17.10.2022 – कंचन देवी फिल्मस के बैनर तले धनराज आई डी और हिरेन संगर द्वारा निर्मित भारतीय सभ्यता व संस्कृति के प्रति युवावर्ग को जागरूक करती फिल्म ‘है इश्क वजह’ का ट्रेलर ओशिवारा, मुम्बई स्थित व्यंजन प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार मोंटी शर्मा (फेम-ब्लैक) की उपस्थिति में जारी किया गया।
विवेक अयादि व हिरेन संगर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कथा, पठकथा लेखक व गीतकार धनराज आई डी, प्रचारक समरजीत, संगीतकार कुमार जीत आर जे म्यूजिक, एडिटर कन्नू प्रजापति व दिनेश मंगड़े और डीओपी दुर्गेश गौर हैं।
इस फिल्म के मुख्य कलाकार कृष्णा हरियाणवी, आरती मित्तल, प्रवीण गुंदेचा, तरुण शर्मा, रेशमा नक़वी, भुराभाई अहीर, अनंता पाठक, कमलेश सीजू, कादिर खलीफ़ा, अजय गौर, राहुल, रहीम खलीफ़ा, यश जोगी, श्याम जोगी, ईश्वर कोचरा, कोमल गोश्वामी, महा मुनिजी, अनुराग अयादि, हर्षक जोगी, हिमांशु गौर और बाल कलाकार नंदनी गौर, वंशिका अयादि और काव्या जोगी आदि हैं। यह फिल्म 4 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
*******************************