गुरुग्राम : इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने को चलती बीएमडब्लू कार की डिक्की में की आतिशबाजी

*वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार*

गुरुग्राम ,28 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। हरियाणा के गुरुग्राम में दिवाली की रात चलती बीएमडब्लू कार की डिक्की में आतिशबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज करने के बाद तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान नकुल (26), जतिन (27) और कृष्ण (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बीएमडब्लू कार और वर्ना कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों द्वारा पटाखे जलाने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किया गया था।

एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें काले रंग की बीएमडब्लू कार की डिक्की में स्काई शॉट रखकर चलाए जा रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार शंकर चौक से साइबर सिटी से गुजरते हुए गोल्फ कोर्स रोड की तरफ जा रही थी।

पुलिस इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत कार के नंबर के आधार पर कार की पहचान कर उसके मालिक तक पहुंची और उसके बाद लापरवाही बरतने और दूसरों की जान जोखिम में डालने की धाराओं में डीएलएफ फेज-तीन थाने में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने को चलाए थे पटाखे

एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि आरोपी युवक गाडिय़ां खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के लिए चलती कार में पटाखे जलाएं थे, ताकि उनके फॉलोअर्स बढ़ें और ज्यादा से ज्यादा लोग उनके वीडियो को देखें।

उन्होंने बताया कि जतिन ने अपना मोबाइल फोन बीएमडब्लू में सवार अपने दोस्त कृष्ण को देकर वीडियो बनाने के लिए दिया था। कृष्ण द्वारा बनाई गई वीडियो जतिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

**********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version