करोड़ों रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार

मोतिहारी 09 Sep. (Rns/FJ)- बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के छतौनी थाना क्षेत्र के शिवम होटल के समीप छापेमारी क करोड़ों रुपये मूल्य के ब्राउन शुगर के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ०कुमार आशीष ने अपने कार्यकाल कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त होटल के समीप एक कारोबारी भारी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर आनेवाला है, जहां से वह छोटे कारोबारियों को उपलब्ध कराने वाला है। इस पर छतौनी पुलिस अपनी सक्रियता दिखाते हुए तत्काल अपनी टीम के साथ उक्त स्थान की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान कारोबारी आया और गिरफ्तार पांचों कारोबारियों को उक्त मादक पदार्थ उपलब्ध करा दिया और अपने वहां से भाग निकला। जैसे ही वह वहां से भागा कि पुलिस वहां पहुंच गयी और पांचों कारोबारियों को दबोच लिया।

डॉ. आशीषा ने बताया कि तलाशी के दौरान उनके पास से करीब एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया जिसका अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब एक करोड़ रुपये है।पुलिस ने इस दौरान एक बाइक एवं चार मोबाइल बरामद किया है। पकडे गए कारोबारियों में पिपरा थाना क्षेत्र के कुंवर पुर निवासी अमन कुमार सिंह एवं जितेन्द्र सिंह, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूबे कटहरिय़ा निवासी ब्रजेश पाण्डेय, पिपरा थाना क्षेत्र के झंखरा गांव निवासी इंदल पासवान एवं शिवहर जिला के श्याम पुर भटहां थाना क्षेत्र के भोरहां गांव निवासी नथुनी राम बताया गया है।

मामले में छतौनी इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के बयान पर उक्त कारोबारियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कांड संख्या 476/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी में थानाध्यक्ष श्री चौधरी के अलावे पुअनि आफरीन गजाला, चंदन कुमार,अंगरक्षक गणेश कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे।

*************************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version