नई दिल्ली ,19 जुलाई (आरएनएस)। यहां न्यू अशोक नगर इलाके में मंगलवार दोपहर एक चार मंजिला इमारत में आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 12 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि दोपहर 3.34 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली। 5 फायर टेंडर को तुरंत सेवा में लगाया गया।
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने आईएएनएस को बताया, हमने अब तक इमारत से 12 लोगों को बचाया है। आग मुख्य रूप से इमारत की पहली मंजिल पर लगी थी।
आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
घटनास्थल से इमारत से धुएं के घने गुब्बार निकलते दिखाई दे रहे हैं।
राहत और बचाव अभियान जारी है।
******************************************