जनता दर्शन में सीएम ने सुनी लोगों की पीड़ा, दिए निर्देश

गोरखपुर ,14 अक्टूबर (आरएनएस/FJ)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया। दूर- दराज से आए करीब 350 लोगों की मुख्यमंत्री ने एक- एक कर समस्या सुनी और उसपर जल्द निस्तारण का भरोसा दिलाया।

हालांकि इस दौरान एक बार फिर मुख्यमंत्री के सामने पुलिस और राजस्व से जुड़ी शिकायतें पहुंची। पुलिस से जुड़ी 25 से अधिक शिकायतें रही। जबकि बाकी अन्य जिलों की थी। सीएम योगी के सामने फरियाद लेकर पहुंचे कई ऐसे पीडि़त भी थे, जो पहले भी यहां अपनी फरियाद कर चुके हैं, बावजूद इसके उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ।

अधिकांश लोगों की शिकायत थी कि पुलिस उनका केस नहीं दर्ज कर रही है, और जिन मामलों में केस दर्ज हो गए, उनमें आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही। इसपर सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई कराने के निर्देश दिए।

सहजनवा के पनीका गांव की प्रधान पूजा पांडेय के पति विनोद कुमार पांडेय ने सीएम योगी से मुलाकात की। उनकी शिकायत थी कि 14 अगस्त, 2022 की शाम उनके भाई डुमरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ सहजनवा थाने में केस भी दर्ज है, लेकिन इस मामले के करीब दो महीने बीत जाने के बाद भी अब तक इनमें से एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

बदमाश आए दिन परिवार पर सुलह करने का दबाव डालकर धमकी दे रहे हैं। सीएम ने वहां मौजूद पुलिस कप्तान को तत्काल गिरफ्तारी कराने के निर्देश दिए।

हरपुर ,बुदहट इलाके के ओम सत्य सिंह ने भी जनता दरबार में आकर सीएम योगी को अपनी पीड़ा सुनाई। उनका कहना था कि उनका 14 साल का बेटा धन्नजय सिंह अपने ननिहाल घघसरा में रहकर पढ़ाई करता था। 20 मई, 2022 को इसी गांव के सत्यम वर्मा और रघुवीर सोनी के साथ बेटे की किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई।

जब मुझे इसकी सूचना मिली तो मैं पहुंचा और अपने बेटे को तलाशने में जुट गया। शाम 4 बजे घघसरा ग्राम प्रधान ने फोन कर सूचना दी कि मेरे बेटे की लाश सिंघोरवा गांव के पास बाग में पड़ी है। लेकिन इस मामले में तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अब तक केस नहीं दर्ज किया। ओम सत्य सिंह ने सीएम से केस दर्ज कराने की गुहार लगाई है।

दशहरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान शाहपुर इलाके के असुरन पर दवा व्यापारी विकास तिवारी उर्फ गोलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विकास की पत्नी गरीमा तिवारी ने आज सीएम योगी से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को बताया, उनके पति विकास को पंकज त्रिपाठी, अखिलेश त्रिपाठी दो सगे भाईयों समेत शिव निषाद उर्फ लकी ने फोन कर मिलने को बुलाया और उनकी हत्या कर दी।

लेकिन इस मामले में पुलिस अखिलेश त्रिपाठी को अब तक गिरफ्तार नहीं की है। उनकी गुहार थी कि अखिलेश के बाहर रहने से वह गवाहों पर दबाव डाल सकता है। उन्होंने सीएम को यह भी बताया कि इससे पहले उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से मिलकर भी गुहार लगाई, लेकिन किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की।

जनता दर्शन के दौरान एडीजी अखिल कुमार, कमिश्नर रवि कुमार एनजी, एसएसपी गौरव ग्रोवर, डीएम कृष्णा करुणेश, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौजूद रहे।वहीं, सीएम योगी ने सुबह सबसे गुरु गोरक्षनाथ का पूजन- अर्चन किया। साथ ही अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक उनका आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री मंदिर भ्रमण करते हुए गोरखनाथ मंदिर स्थित महायोगी गोरखनाथ गो सेवा केंद्र पहुंचे।

यहां उन्होंने करीब 30 मिनट का वक्त गायों संग गुजारा। उन्होंने अपने हाथों से एक- एक कर गायों को चना और गुड़ खिलाया और वहां मौजूद केयर- टेकर को गायों के रख- रखाव के जरूरी निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अपने दोनों स्वॉन कालू और गुल्लू को भी दुलारा।

जनता दर्शन में पुलिस और प्रशासन की लापरवाहियों को देख जहां सीएम योगी गुस्से में नजर आ रहे थे, तो वहीं, अपनी मां के साथ पहुंची एक छोटी बच्ची को देख उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।

बच्ची को देखते ही सीएम रुक गए। उन्होंने उसे प्यार और दुलार किया और उसे अपने हाथों से चाकलेट भी दिया।

******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version