अपने बच्चों को समय जरुर दे, उनको मोटिवेट करें, उनका हमेशा हौसला अफजाई करे – इंद्रजीत महथा, डीआईजी

08.07.2023, रांची (FJ)  – आज सुबह 8 बजे आदरणीय श्री इंद्रजीत महथा सर (आईपीएस) समादेस्टा जैप 2 से एसटीएफ के डीआईजी के पदोन्नति के शुभ अवसर पर जैप 2 टाटीसिलवाय में सर के लिए सम्मान समारोह का अयोजन झारखंड पुलिस खेल परिवार की ओर से आयोजित किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि को शाल और बुके देकर उनका स्वागत राजेश कुमार सिंह (वॉलीबॉल प्रशिक्षक) के द्वारा किया गया। साथ में परिचारी एसटीएफ श्री परशुराम यादव जी और जी पी प्रभारी जैप 2 श्री चंदर सर के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। श्री दिनेश, श्री कुंदन श्री जयशंकर, श्री शोनु जी के द्वारा शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

Give time to your children, motivate them, always encourage them - Indrajit Mahtha, DIG

इस अवसर पर बच्चों का वॉलीबॉल मैच बालक एवम बालिका का अयोजन हुआ। जिसमे लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। जैप 2 में वॉलीबॉल का अभ्यास पूरे वर्ष वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्री दिनेश जी के नेतृत्व में होता है और साथ में उनके सहयोग के लिए श्री जयशंकर जी और शोनू जी रहते हैं। उद्घाटन विचार श्री उपेंदर मिश्रा (बॉस्केट बॉल प्रशिक्षक)के द्वारा दिया गया । पल्लवी रंजन और दिव्या मिंज को सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम प्रतिनिधित्व करने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। अभी हाल में आईसीएससी स्कूल प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता होने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत महथा सर ने वहां मौजूद सभी बच्चों और उनके अविभावक से कहा कि  अपने बच्चों को समय जरुर दे। वो जिस कार्य में इक्षुक है उनको मोटिवेट करें। उनका हमेशा हौसला अफजाई करे। बच्चों के लिए उन्होंने कहा कि खेल हो या पढाई,मन लगा कर मेहनत करे । उन्होंने अपनी हार्दिक इच्छा जताई कि भविष्य में ये बच्चे बड़े होकर इतना नाम कमाए कि किसी कार्यक्रम में वो (बच्चों) मुख्य अतिथि बने मैं उनको जाकर बधाई दूं। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अंतर राष्ट्रीय रेफरी श्री संजय कुमार, खेलों इंडिया के रेफरी श्री उपेंदर गुप्ता जी, सुपर 50 के निदेशक श्री लव आनंद जी , जैप 2 के गोपनीय प्रवाचक श्री विशाल ठाकुर जी, श्री अजीत श्रीवास्तव जी, श्री श्रीनारायण सर, और जैप 2 कार्यलय के बहुत सारे पुलिस अधिकारी एवम कर्मी मौजूद रहे।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version