मीडिया कप फुटबॉल आयोजन समिति 2023 ने सभी का आभार प्रकट किया

18.09.2023 (FJ)  –  मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी 106 खिलाड़ी व उनके परिजन, सभी गण्यमान अतिथितिगण, संसाधन उपलब्ध करानेवाले समस्त वेंडर-संस्थाएं, सभी रेफरी-लाइंसमेन, सफाई में जुटे सभी साथी, सुरक्षा प्रहरी, बिरसा मुंडा स्टेडियम के मैनेजर व अन्य सभी स्टाफ, झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) के अधिकारी व कर्मचारीगण और प्रतियोगिता के प्रायोजक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) परिवार का हृदय से आभार।

आप सभी की मेहनत व सहयोग के बगैर ये आयोजन संभव नहीं था।

पुनःश्च आप सभी का आभार।

अगले वर्ष नई कमिटी नई ऊर्जा के साथ इससे बेहतर आयोजन करे, इसी विश्वास व शुभकामना के साथ

सादर
मीडिया कप फुटबॉल आयोजन समिति 2023

**************************

Leave a Reply

Exit mobile version