मेजर ध्यानचंद की 118 जयंती (खेल दिवस) के अवसर पर वॉलीबॉल मैच का अयोजन हुआ

रांची  29.08.2023 (FJ) –  झारखंड जगुआर, टेंडरग्राम मुख्यालय, रांची में मेजर ध्यानचंद की 118 जयंती (खेल दिवस) के अवसर पर वॉलीबॉल मैच का अयोजन हुआ। जिसमे जैप 2 के बच्चों ने अपना खेल का प्रदर्शन किया। साथ ही जैप और झारखंड जगुआर के बीच मैच खेला गया।

A volleyball match was organized on the occasion of Major Dhyanchand's 118th birth anniversary (Sports Day).

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक STF श्री इंद्रजीत महथा सर (IPS) ने खिलारिओं का हौसला अफजाई की और बेहतर खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और सभी बच्चों के लिए उन्होंने उज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट ट्रेनिंग श्री चंदन कुमार, श्री ज्ञान रंजन पुलिस उपाधीक्षक परिचरी श्री परसूराम यादव, हवलदार संजय क्षेष्ठ हवलदार श्याम बागदा साथ में वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री जयशंकर, श्री सोनू कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version