चीन में अपने खिताब का बचाव करने के लिए उत्सुक हूं : हार्दिक सिंह

नई दिल्ली ,02 मार्च । एशियाई हॉकी महासंघ ने 28 फरवरी को घोषणा की कि पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 आठ से 17 सितंबर 2024 तक हुलुनबुइर शहर, इनर मंगोलिया,चीन में होगी। जो टीमें इस संस्करण के लिए योग्य हैं उनमें चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान और मौजूदा चैंपियन भारत शामिल हैं।

टूर्नामेंट के महत्व पर बोलते हुए, भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने कहा, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है जहां टीमें एशिया की सर्वश्रेष्ठ हॉकी टीम होने का दावा करने के लिए संघर्ष करती हैं। हमारा लक्ष्य दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना है, और उस यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम ट्रॉफी को बरकरार रखना और एशिया में सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करना होगा।

भारत 3 से 12 अगस्त तक चेन्नई में आयोजित एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 के पिछले संस्करण में विजयी हुआ। वे 4 जीत और 1 ड्रा के साथ पूल में शीर्ष पर रहे, जापान के खिलाफ ड्रा था। सेमीफाइनल में, उनका फिर से जापान से सामना हुआ और 5-0 से जीत दर्ज की। फाइनल में, भारत हाफ टाइम तक 3-1 से पिछड़ रहा था, लेकिन दूसरे हाफ में कप्तान हरमनप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह और आकाशदीप सिंह के गोल ने सुनिश्चित किया कि भारत एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 का चैंपियन बने।

टीम के प्रदर्शन पर विचार करते हुए हार्दिक ने कहा, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी चेन्नई 2023 एक शानदार टूर्नामेंट था। एक टीम के रूप में, हम अभी भी मुख्य कोच क्रेग फल्टन के तहत खेल की नई शैली को अपना रहे थे, और स्वर्ण पदक जीतना उस प्रगति का प्रमाण था जो टीम ने उनके तहत की थी। रास्ते में हमारी मदद करने के लिए हमारे साथ मेंटल ट्रेनर पैडी अप्टन भी थे, और जब हम फाइनल में मलेशिया से पिछड़ रहे थे, तब टीम ने उनके बारे में अपनी बुद्धिमत्ता बनाए रखने और चीजों को बदलने के लिए जबरदस्त चरित्र दिखाया।

मिडफील्डर ने अंत में कहा, टूर्नामेंट जीतने के लिए पिछडऩे के बाद वापिस आना एक विशेष एहसास था, और पीछे मुड़कर देखने पर, मुझे लगता है कि टीम ने उस मैच को अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए स्प्रिंगबोर्ड के रूप में इस्तेमाल किया। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में खेलने और अपने खिताब का बचाव करने के लिए उत्सुक हैं।

****************************

 

मल्टी डे महिला टूर्नामेंट का बीसीसीआई करेगा आयोजन : रिपोर्ट

नई दिल्ली ,02 मार्च । भारत में क्रिकेट खेल नहीं, जुनून है। यहां फैंस को फर्क नहीं पड़ता कि क्रिकेट के कौन से फॉर्मेट का मैच खेला जा रहा है। हालांकि, ये जुनून महिला क्रिकेट के मामले में थोड़ा ठंडा पड़ जाता है, लेकिन बीते कुछ साल में महिला क्रिकेटरों ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यही वजह है कि बीसीसीआई महिला प्रीमयिर लीग के बढ़ते क्रेज के बीच अब महिल रेड-बॉल टूर्नामेंट आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है।

पिछले कुछ सालों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जितनी तरक्की की है उसका कोई जवाब नहीं। डब्ल्यूपीएल 2024 के बीच खबर आ रही है कि बीसीसीआई ने एक बहु-दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित कर देश में महिला रेड-बॉल क्रिकेट शुरू करने की योजना तैयार की है। अगर ऐसा होता है तो भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है। बताया जा रहा है कि यह टूर्नामेंट मौजूदा महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2024) के तुरंत बाद आयोजित होने वाला है, जो 17 मार्च को समाप्त होगा।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मल्टी डे महिला टूर्नामेंट का आयोजन करने का फैसला किया है। यह तीन दिन का होगा। टूर्नामेंट 29 मार्च से पुणे में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों को क्षेत्रों के आधार पर बांटा गया है। इसमें पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और नॉर्थ ईस्ट की टीम इसमें शामिल होंगी। ये टीमें पांच मैचों की सीरीज में हिस्सी लेंगी।

टूर्नामेंट 29, 30 और 31 मार्च को एक साथ होने वाले दो क्वार्टर फाइनल के साथ शुरू होगा। इस चरण के बाद चैंपियनशिप दो सेमीफाइनल तक पहुंच जाएगी, जो 5, 6 और 7 अप्रैल को आयोजित होने की उम्मीद है। टूर्नामेंट का फाइनल 9, 10 और 11 अप्रैल को निर्धारित है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सीधे वरीयता प्राप्त दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। हालांकि, अभी उनके नाम का खुलासा नहीं हुआ है।

*****************************

 

कैमरन ग्रीन और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

वेलिंग्टन ,02 मार्च । कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी कर इतिहास रच दिया। ग्रीन-हेजलवुड की जोड़ी ने वेलिंगटन टेस्ट  के दूसरे दिन 10वें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।

कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने 2004 में ब्रिस्बेवन में न्यूूजीलैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए जेसन गिलेस्पीक और ग्ले6न मैक्ग्रा  द्वारा की गई 114 रन की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह स्टैंड टेस्ट क्रिकेट में 10वें विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया का छठा 100 रन या उससे अधिक साझेदारी थी। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के डिफेंडिंग चैंपियन की शुरुआत इस मैच में ज्यादा अच्छी नहीं रही लेकिन टीम ने अपनी पहली पारी में कुल 383 रन का स्कोर खड़ा किया।

यह ग्रीन की 174 रनों की नाबाद पारी थी जिसने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत टोटल तक पहुंचाया। युवा ऑलराउंडर ने दिन के अंतिम ओवर में अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा करते हुए धैर्यपूर्ण पारी खेली। फिर, शुक्रवार को हेज़लवुड के साथ उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया। टेस्ट क्रिकेट में ग्रीन का यह दूसरा शतक था। इससे पहले पिछले साल अहमदाबाद में भारत के खिलाफ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 114 रन की पारी खेली थी।

**************************

 

महिला प्रीमियर लीग सीजन 2 : स्मृति मंधाना के 74 रन बेकार, दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रन से हराया

बेंगलुरू ,02 मार्च । यहां के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2024 के 7वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 74 रनों की पारी खेली, लेकिन जेस जोनासेन (35*, 3-21) के बेहतरीन हरफनमौला प्रदर्शन और शैफाली वर्मा और एलिस कैप्सी की अच्छी बल्लेबाजी ने दिल्ली कैपिटल्स को 25 रन से जीत दिलाने में मदद की।

स्मृति ने 43 गेंदों में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 74 रन बनाए और सोफी डिवाइन (17 गेंदों पर 23) के साथ पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़कर रॉयल चैलेंजर्स को मुकाबले में बनाए रखा।

हालांकि, मध्य और निचले क्रम का पतन हुआ, जिसमें उनकी पांच बल्लेबाज – जॉर्जिया वेयरहैम (0), नादिन डी क्लार्क (1), सिमरन बहादुर (2), सोफी मोलिनक्स (1) और आशा शोभना (0) आउट हो गईं। सिंगल-डिजिट स्कोर के लिए रॉयल चैलेंजर्स को 20 ओवरों में 169/9 तक सीमित रखा गया, 20 ओवरों में दिल्ली कैपिटल के 194/5 के स्कोर का पीछा करते हुए शैफाली वर्मा (50) और कैप्सी (46) के बीच 82 रन की साझेदारी हुई।

जेस जोनासेन ने अपने 3-21 के स्कोर में मोलिनक्स, सिमरन बहादुर और शोभना के विकेट लिए, जबकि मारिजैन कप्प (2-35) और अरुंधति रेड्डी (2-38) ने एक-एक विकेट लिया, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को 25 रनों से हरा दिया।

इससे पहले, शैफाली वर्मा ने अपना लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया, उनकी सटीक 50 (31बी, 3म4, 4म6) की पारी और एलिस कैप्सी की जुझारू 46 (33बी, 4म4, 2म6) की पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान मेग लैनिंग की शुरुआती हार से उबरने में मदद की। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/5 का शानदार स्कोर रखा।

शैफाली ने श्रेयंका पाटिल द्वारा छोड़े गए कैच का जल्दी ही फायदा उठाया और आरसीबी के खिलाफ मोर्चा संभालते हुए रेणुका सिंह और सोफी डिवाइन पर चौका और छक्का लगाया।

डिवाइन ने पांचवें ओवर में लैनिंग को 11 (4म3) रन पर वापस भेज दिया, लेकिन शैफाली को एलिस कैप्सी के रूप में एक इच्छुक साथी मिली, जिनके साथ उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई।

शैफाली ने सोफी मोलिनेक्स को लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाने के लिए कदम बढ़ाया, जबकि कैप्सी ने आशा शोभना की गेंदों पर कुछ चौके लगाकर पहले ओवर में 11 रन बनाए। दोनों ने आक्रमण जारी रखा और आधे समय तक दिल्ली का स्कोर एक विकेट पर 84 रन रखा।
शैफाली ने 12वें ओवर में श्रेयांका की गेंद पर अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर जॉर्जिया वेयरहैम के हाथों कैच आउट हो गईं, क्योंकि वह श्रेयांका पाटिल की गेंद पर लॉन्ग होप लगाने में नाकाम रहीं।

एक ने आरसीबी के लिए दो लाए, जिन्होंने चीजों को वापस खींच लिया जब नादिन डी क्लर्क ने जेमिमा रोड्रिग्स को चार गेंद पर शून्य पर आउट किया और कैप्सी को आउट करके उन्हें अर्धशतक से वंचित कर दिया।

मारिजैन कैप्पी ने 16 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि जेस जोनासेन ने 16 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने में मदद की। सोफी डिवाइन (2-23) और नादिन डी क्लार्क (2-35) ने दो-दो विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर :

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 194/5 (शैफाली वर्मा 50, एलिस कैप्सी 46, जेस जोनासेन 35 नाबाद, मारिजैन कैप्पी 32, सोफी डिवाइन 2-23, नादिन डी क्लार्क 2-35) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 ओवर में 169/9 (स्मृति मंधाना 74; जेस जोनासेन 3-21, मारिजैन कैप्प0 2-35, अरुंधति रेड्डी 2-38) 25 रन से हराया।

**************************

 

संतोष ट्रॉफी 2024 – मणिपुर, दिल्ली, रेलवे ने क्वार्टर फाइनल में बर्थ पक्की की

इटानगर ,02 मार्च । यहां के गोल्डन जुबली स्टेडियम में गुरुवार को मणिपुर, दिल्ली और रेलवे ने संतोष ट्रॉफी 2024 के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। छह टीमें क्वार्टर फाइनल में दो स्थानों के लिए दौड़ में हैं।

नीचे की तीन टीमों – मिजोरम, महाराष्ट्र और कर्नाटक को 2 मार्च को ग्रुप के अपने-अपने आखिरी मैचों में अंतिम स्थान के लिए लडऩा होगा।
मणिपुर ने मिजोरम के खिलाफ 4-1 की बड़ी जीत के साथ ग्रुप बी तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त बनाए रखी; वे अब 10 अंकों के साथ समूह में शीर्ष पर हैं। इस बीच, दिल्ली और रेलवे दोनों अब सात-सात अंक पर हैं और इस तरह उन्होंने अंतिम आठ में अपना स्थान पक्का कर लिया है।ग्रुप ए में चार क्वार्टर फाइनलिस्ट पहले ही तय हो चुके हैं, केवल एक नॉकआउट स्थान बचा है, जो ग्रुप बी में मिजोरम (चार अंक), महाराष्ट्र (तीन अंक) और कर्नाटक (दो अंक) के बीच खेला जाएगा।

रेलवे कर्नाटक से आगे निकल गया है।रेलवे ने गत चैंपियन कर्नाटक को 1-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी योग्यता की पुष्टि की।सुब्रत मुर्मू (53′) ने खेल का एकमात्र गोल दूसरे हाफ में किया, जिससे कर्नाटक को हार का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी क्वार्टर फाइनल की संभावनाएं गंभीर खतरे में पड़ गईं, क्योंकि वे चार मैचों में केवल दो अंक ही जुटा पाए हैं।रेलवे ने क्वार्टर फाइनल का टिकट सुरक्षित कर लिया है, लेकिन ग्रुप में बेहतर स्थिति के लिए वह मिजोरम के खिलाफ अपने आखिरी गेम में अधिकतम अंक हासिल करना चाहेगा।गत विजेता हताश थे, उन्हें तीन अंकों की जरूरत थी और उन्होंने मैच भी उसी तरह खेला।

रवि बाबू राजू द्वारा प्रशिक्षित, जिन्होंने उन्हें रियाद में पिछले सीजन में खिताब दिलाया था, उन्होंने रेलवे की रक्षा पर लगातार हमलों के साथ मैच की शुरुआत की।फारवर्ड निखिल राज मुरुगेश कुमार क्वार्टर-घंटे के बाद उन्हें बढ़त दिलाने के बहुत करीब आ गए, जब उन्होंने रेलवे की रक्षा के भीतर कुछ भ्रम का फायदा उठाते हुए एक खाली गोल पर अपना शॉट लगाया, लेकिन उनका प्रयास पोस्ट से बाहर हो गया।

विनिथ वेंकटेश ने रिबाउंड पर छलांग लगाई, लेकिन रेलवे के गोलकीपर अनुपम सिन्हा ने उसे रोक लिया और एक पॉइंट-ब्लैंक बचा लिया।रेलवे डिफेंस ने स्कोर बराबर बनाए रखने के लिए अपना संघर्ष जारी रखा, और आधे घंटे के निशान के थोड़ी देर बाद, डिफेंडर मोनिश मजूमदार ने बैक-टू-बैक ब्लॉक बनाने के लिए बहुत जागरूकता दिखाई, पहले सिक्स के अंदर से निखिल राज द्वारा बैक-फ्लिक पर यार्ड बॉक्स, और फिर विशाल आर द्वारा रिबाउंड के प्रयास से।गोलकीपर सिन्हा ने एक लंबी छलांग लगाई, जिसे सिरों के झुंड ने गिरा दिया, क्योंकि सुब्रत मुर्मू गेंद की ओर दौड़े, उन्होंने कर्नाटक के सेंटर-बैक प्रबीन तिग्गा को छकाया और फिर फ्लिक करने से पहले उसे बाहर और फिर अंदर घुमाने के लिए आगे बढ़े। गेंद उसके बूट के बाहरी हिस्से से गोल में गई।अंतिम मिनटों में कप्तान गौतम कुजूर को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा, क्योंकि वह टैकल में खराब स्थिति में थे, लेकिन गोलकीपर सिन्हा ने चोट के समय में बचाव करते हुए टीम के लिए एक रन लिया।कर्नाटक के स्थानापन्न डी. शेल्टोहन पॉल ने लंबी दूरी से एक प्रहार किया, क्योंकि सिन्हा पीछे हट गए और गेंद को क्रॉसबार पर मारकर बाहर कर दिया।

हालांकि, इस प्रक्रिया में सिन्हा स्वयं पोस्ट से टकरा गए।मणिपुर ने क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कीमणिपुर ने गोल्डन जुबली स्टेडियम में मिजोरम के खिलाफ 4-1 से जीत के साथ संतोष ट्रॉफी 2023-24 क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।मणिपुर के लिए फिलम सनाथोई मीतेई ने दो दो (35′, 90′) हासिल किए, जबकि लीमाजाम संगकर सिंह (8′) और स्थानापन्न पेबम रेनेडी सिंह (56′) ने एक-एक स्कोर किया। मैच के अंत में माल्सावमज़ुआला त्लांगटे (84′) ने मिजोरम के लिए एक गोल किया, लेकिन मणिपुर ने पहले ही मैच पर मजबूत पकड़ बना ली थी।इस प्रकार, मणिपुर चार मैचों में 10 अंकों के साथ ग्रुप बी में शीर्ष पर बना हुआ है और उसकी स्टैंडिंग में शीर्ष चार में जगह पक्की है। अपने आखिरी ग्रुप बी मैच में दिल्ली के खिलाफ ड्रॉ उनके लिए शीर्ष स्थान सुरक्षित करने के लिए पर्याप्त होगा।आखिरी मिनट में स्ट्राइक ने दिल्ली की जगह पक्की कर दी। दिल्ली ने गुस्से में आकर आखिरकार गोल्डन जुबली स्टेडियम में उतार-चढ़ाव वाले खेल में महाराष्ट्र को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

**********************

 

धर्मशाला टेस्ट से केएल राहुल बाहर, बमुराह की टीम में वापसी

नई दिल्ली ,02 मार्च । धर्मशाला टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है जिसमें जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वहीं केएल राहुल को अंतिम और पांचवे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। भारत-इंग्लैंड के बीच धर्मशाला टेस्ट 7 मार्च से शुरू होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ केएल राहुल ने सीरीज का पहला और एकमात्र टेस्ट खेला। इसके बाद वो दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत के कारण टीम से बाहर रहे हैं।

नए अपडेट में बताया गया है कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है और उनकी समस्या के आगे के प्रबंधन के लिए लंदन में विशेषज्ञों के साथ बातचीत चल रही है।

बोर्ड ने आगे कहा कि रांची में चौथे टेस्ट के लिए टीम से रिलीज किए गए शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला में टीम के साथ जुड़ेंगे।

इस बीच, वाशिंगटन सुंदर को मुंबई के खिलाफ 2 से 6 मार्च तक नागपुर में होने वाले रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच के लिए तमिलनाडु टीम में शामिल होने के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है।

पांचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

***************************

 

न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन ने खेली 174* रन की शानदार पारी, बना दिए कई रिकॉर्ड्स

नईदिल्ली,01 मार्च (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 174* रन की शानदार पारी खेली।उन्होंने आखिरी विकेट के लिए जोश हेजलवुड के साथ 116 रन जोड़े। इसी के कारण कंगारू टीम ने पहली पारी में 383 रन बनाने में सफल रही।ग्रीन के अलावा कोई और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 45 रन भी नहीं बना पाया। ऐसे में आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े थे। इसके बाद टीम के 4 बल्लेबाज सिर्फ 89 रन तक पवेलियन लौट गए।ग्रीन जो नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे उन्होंने मिचेल मार्श (40) के साथ 67 रन की साझेदारी निभाई।मार्श के आउट होने के बाद भी कंगारू टीम का यह ऑलराउंडर अच्छी बल्लेबाजी करता रहा और टीम को 250 के पार पहुंचाया। पहला दिन समाप्त होने के समय वह 103 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन जल्द से जल्द कंगारू टीम की पारी खत्म करना चाहती थी।हालांकि, उन्होंने जैसे सोचा था वैसा हुआ नहीं और हेजलवुड के साथ ग्रीन ने 116 रन की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई। ग्रीन ने 275 गेंद का सामना किया और नाबाद 174 रन बनाए। उनके बल्ले से 23 चौके और 5 छक्के निकले।हेजलवुड ने 22 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10वें विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। ग्रीन और हेजलवुड ने ग्लेन मैकग्रा और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा है।दोनों ने साल 2004 के ब्रिसबेन टेस्ट मैच में 114 रन जोड़े थे। ग्रीन और हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वें विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी निभाई।दोनों कंगारू टीम की छठी जोड़ी हैं, जिन्होंने 10वें विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े हैं।

ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली है। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर नाबाद रहते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली है।उनके आगे अब सिर्फ ग्रैग चैपल हैं, जिन्होंने साल 1974 के वेलिंगटन टेस्ट मैच में नाबाद 247 रन बनाए थे।ग्रीन ने इस मैच के अलावा एकमात्र शतक भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद में पिछले साल लगाया था। उन्होंने 114 रन की पारी खेली थी।

ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 27 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 40 पारियों में उन्होंने 5 बार नाबाद रहते हुए 1,313 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक के अलावा 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।वह 5 बार नाबाद भी रहे हैं। ग्रीन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 174 रन है। ग्रीन ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन भारत के खिलाफ बनाए हैं।उन्होंने 7 मैच की 11 पारियों में 36.54 की औसत से 402 रन बनाए हैं।

**************************

 

महिला प्रीमियर लीग 2024 : क्लिनिकल गेंदबाजी ने आरसीबी को गुजरात जायंट्स पर आसान जीत दिलाई

बेंगलुरु ,29 फरवरी (एजेंसी) । महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) सीजन 2 के 5वें मैच में स्पिनर सोफी मोलिनक्स (3-25) और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (2-14) की अगुवाई में शानदार गेंदबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुजरात जायंट्स को 45 गेंदें बाकी रहते 107/7 पर रोक दिया और आठ विकेट से बड़ी जीत हासिल कर ली।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्हें जल्द ही सफलता मिली, जब यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रेणुका सिंह ने बोर्ड पर सिर्फ 11 रन बनाकर गुजरात जायंट्स की कप्तान बेथ मूनी को आठ रन पर आउट कर दिया। रेणुका ने लेंथ डिलीवरी को थोड़ा आगे बढ़ाया, जिससे अंदरूनी किनारे से बचने और स्टंप्स बिखेरने में मदद मिली।

डब्ल्यूपीएल नीलामी में सबसे ज्यादा फायदा पाने वाली फोएबे लीचफील्ड ने रेणुका को 5 रन पर ऋचा घोष के हाथों आउट कर दिया और मोलिनक्स ने वेदा कृष्णमूर्ति को 5 रन पर वापस भेज दिया, गुजरात जाइंट्स 45/3 पर संकट में थे। उनकी मुश्किलें तब और बढ़ गईं, जब हरलीन देयोल, जो 31 में से 22 रन बनाकर अच्छी दिख रही थीं, एक गैरजरूरी सिंगल के लिए रन आउट हो गईं। उस समय गुजरात जायंट्स का स्कोर 50/4 था। दयालन हेमलता ने 25 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया, हालांकि आरसीबी के गेंदबाजों ने गुजरात की पारी को मजबूती से बांधे रखा।

108 रनों का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स को कप्तान स्मृति मंधाना ने सहारा दिया। उन्होंने 27 गेंदों में 43 रन बनाए। साथी सलामी बल्लेबाज सोफी डिवाइन छह रन बनाकर आउट हो गईं, जिन्हें एशले गार्डनर की गेंद पर मेघना सिंह ने कैच किया, मंधाना को सब्बिनेनी मेघना के रूप में एक अच्छा साथी मिला, जिससे उन्होंने स्कोर आगे बढ़ाया।

72 रन पर कप्तान ने तनुजा कंवर को कैच देकर पवेलियन लौटने की पेशकश की। मेघना, जिन्होंने नाबाद 36 रन (28 गेंद, 5म4, 1म6) बनाए, विकेट पर टिकी रहीं और एलिसे पेरी की मदद से, जिन्होंने 14 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 23 रन बनाए, जिससे आरसीबी 110/2 पर पहुंच गई। 12.3 ओवर में बड़ी जीत पक्की हो गई।

संक्षिप्त स्कोर : गुजरात जायंट्स 20 ओवर में 107/7 (दयालन हेमलता 31 नाबाद, हरलीन देयोल 22; सोफी मोलिनक्स 3-25, रेनुका सिंह 2-14) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 12.3 ओवर में 110/2 से हार (स्मृति मंधाना 43, सब्बिनेनी मेघना 36) नाबाद; एशले गार्डनर 1-16) आठ विकेट से।

******************************

 

पहली यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप : गुड़गाँव के 8 साल के विराज ने सिल्वर जीत देश और प्रदेश का नाम किया रोशन

*8 खिलाड़ियों ने जीते इस चैंपियनशिप में मेडल*

* दीपिका धीमन ने सीनियर वर्ग में जीता गोल्ड*

* भारतीय टीम ने अपने नाम किए 24 मेडल*

नई दिल्ली  , 27 फरवरी (एजेंसी)। यूएई के फुजैराह में आयोजित पहली यूएई इंटरनेशनल कराटे ओपन चैंपियनशिप में गुड़गाँव के 8 साल के विराज कात्यायन ने सिल्वर मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की है। 16 से 18 फरवरी 2024 के बीच आयोजित इस चैंपियनशिप में  भारत ने 4 गोल्ड, 6 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में कामयाबी प्राप्त की है। विराज के कोच करण खतुरिया ने उसे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि विराज में इतनी छोटी उम्र में बहुत ज्यादा काबिलियत है वह आगे देश के लिए जरूर गोल्ड मेडल जीतेगा। भारतीय टीम ने मेंटॉर भरत शर्मा, केआईओ अध्यक्ष विजय तिवारी और महासचिव संजीव कुमार जांगडा की अगुवाई में इस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। विराज  कात्यायन ने इंडीविजुअल कुमाते के 8 साल के 31 किलो भारवर्ग में हिस्सा लेते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। 8 खिलाड़ियों ने इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की। गुड़गाँव की ओर से विराज

इसके अलावा सीनियर वर्ग में दीपिका धीमन ने इंडीविजुअल कुमाते के 61 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल, कैडेट वर्ग में मयंक ने इंडीविजुअल कुमाते के 57 किलो भार वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया। और सीनियर इंडीविजुअल कुमाते के 75 किलो में प्रणय शर्मा और 68 किलो में रितिका, जूनियर इंडीविजुअल कुमाते 61 किलो में हर्षित शर्मा, अंडर-14 इंडीविजुअल कुमाते 52 किलो में तौषी शर्मा, 12 वर्ष इंडीविजुअल कुमाते 40 किलो में मनीषा ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया।उत्तराखंड के सुशील सिंह, उत्तरप्रदेश के अरहम खान और तमिलनाडु के धेव ए किशन ने गोल्ड जीता।  छतीसगढ़ की स्नेहा बनजारे, तमिलनाडु के दानुष्का प्रताप काता-कुमाते दोनों में और महाराष्ट्र की अश्वी मोहोता ने सिल्वर मेडल जीता। जबकि महाराष्ट्र के चैतन्य सेठ,  अश्वी मोहोता और इमेनुअल फीलिप ने, हरियाणा के दीप वशिष्ठ, सान्वी मेमन और वृंदा मेमन ने, मध्यप्रदेश के अमिताभ सिंह बघेल और मीनाक्षी कश्यप और उत्तर प्रदेश के विशी विजय ने  ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

******************************

भारत को बराबरी हासिल करने के लिए बल्ले से दिखाना होगा दम

विशाखापत्तनम 02 Feb (एजेंसी) । हैदराबाद में इंग्लैंड से 28 रन की करारी हार के बाद भारत खुद को दोराहे पर खड़ा पाता है, जिससे विशाखापत्तनम में 2 फरवरी से शुरू होने वाले महत्वपूर्ण दूसरे टेस्ट के लिए मंच तैयार हो रहा है। बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम आक्रामक खेल का प्रदर्शन कर रही है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 190 रनों से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए एक उल्लेखनीय जीत हासिल की, जो 12 वर्षों में 47 घरेलू टेस्ट मैचों में भारत की चौथी हार थी।

ओली पोप के लचीले शतक और गेंद के साथ टॉम हार्टले के दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन ने पलड़ा इंग्लैंड के पक्ष में झुका दिया। भारत द्वारा पोप को महंगे ड्रॉप करने से श्रृंखला के शुरूआती मैच में उनका संघर्ष और बढ़ गया। देर से चुनौती देने के बावजूद, मेजबान टीम 231 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य से चूक गई, जिससे कप्तान रोहित शर्मा को आत्मनिरीक्षण करना पड़ा।

रोहित ने निराशा व्यक्त करते हुए टीम से गलतियों से जल्दी सीखकर आगे बढ़ने का आग्रह किया। उन्होंने बहादुरी दिखाने और बल्ले से मौके लेने में टीम की विफलता को स्वीकार किया और इन अनुभवों से सीखने के महत्व पर जोर दिया। इसके विपरीत बेन स्टोक्स ने इस जीत को अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत मानते हुए अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। स्टोक्स ने शेष चार टेस्ट मैचों के लिए अपनी टीम की क्षमताओं पर भरोसा जताया और विफलता के डर के बिना टीम के सदस्यों को प्रोत्साहित करने के महत्व पर जोर दिया।

चार दिन के ब्रेक के बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए तैयारी कर रही हैं, ऐसे में भारत अपनी कमियों को सुधारकर सीरीज बराबर करना चाहता है। हालाँकि, उन्हें चोटों के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि रवींद्र जड़ेजा और के.एल. राहुल बाहर हो गए हैं। सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

टीम प्रबंधन का शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को संभालने का तरीका जांच के दायरे में आ गया है। गिल, भारत का नंबर 3 बनने का विकल्प चुनने के बावजूद, हाल की पारियों में संघर्ष कर रहे हैं, जबकि अय्यर की स्पिन-हिट क्षमता बड़े स्कोर में तब्दील नहीं हुई है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने पचास से अधिक स्कोर के लिए माने जाने वाले रजत पाटीदार को उनकी पहली टेस्ट कैप सौंपी जा सकती है, जो भारतीय लाइनअप में नई गतिशीलता जोड़ेगी।

बुधवार की शाम को नेट्स पर गेंदबाजी करते नजर आए कुलदीप यादव को रवींद्र जडेजा की जगह मैच मिल सकता है। कुलदीप ने अपना आखिरी टेस्ट 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेला था जिसमें उन्होंने पांच विकेट और कुल मिलाकर आठ विकेट लिए थे।

पाटीदार और वाशिंगटन दोनों को एकादश में शामिल करने के साथ भारत एकल तेज गेंदबाज गेंदबाजी विकल्प के साथ जा सकता है। सिराज ने 166.4 में से केवल 11 ओवर फेंके, जो टर्निंग ट्रैक के साथ सिराज पर रोहित के विश्वास को दर्शाता है, सुंदर अपने बल्लेबाजी कौशल के साथ उनकी जगह चौथा गेंदबाजी विकल्प बन सकते हैं और अंग्रेजी ऑफ स्पिनरों से निपटने के लिए बाएं हाथ के बल्लेबाज बन सकते हैं।

घुटने की चोट के कारण जैक लीच का बाहर होना इंग्लैंड के लिए करारा झटका है. वीज़ा में देरी के कारण शुरूआती टेस्ट में चूकने वाले शोएब बशीर पदार्पण की दौड़ में हैं।

रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट इतिहास में 500 विकेट लेने वाला नौवां गेंदबाज बनने के लिए चार विकेट की जरूरत है।

अगर सरफराज खान को शुक्रवार को डेब्यू कैप मिलती है, तो भारत के केवल पांच अन्य बल्लेबाजों का प्रथम श्रेणी औसत सरफराज खान के 69.85 से अधिक होगा। इंग्लैंड के लिए पदार्पण करने वाले अंतिम तीन फ्रंटलाइन स्पिनर – विल जैक, रेहान अहमद और टॉम हार्टले – सभी ने अपने पहले टेस्ट में पांच-विकेट का दावा किया।

संभावित XI:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज/वाशिंगटन सुंदर

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन

***************************

 

झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता सम्पन्न

रांची  (FJ)  – तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन, खेलकूद, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के माननीय मंत्री मोहम्मद हफीजुल हसन अंसारी जी थे।

आगंतुकों का स्वागत उपनिदेशक खेलकूद निदेशालय मनीष कुमार,अवर सचिव खेलकूद निदेशालय राजेश तिवारी,जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, धनबाद दिलीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, हजारीबाग उपवन वाड़ा एवं जिला खेल पदाधिकारी चाईबासा ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानन्द जयंती पर विभागीय मंत्री ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।

जबकि मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा एवं विश्वजीत पात्रा ने संयुक्त रूप से किया।

अन्त में धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक, साझा राज किशोर खाखा ने किया।

इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार, प्रशिक्षक शाहिद अंसारी, गोपाल तिर्की, अंगद कुमार हंसराज, प्रेमचंद पूर्ति, सुनील महली, काली चरण महतो, रेमण्ड मिंज, बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार,राजू साहु,तपन राऊत एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह विभागीय मंत्री मोहम्मद हफीजुल हसन अंसारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि,पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात पूरे राज्य के प्रतिभावान ग्यारह खिलाड़ियों को खिलाड़ी सम्मान राशि योजना के तहत नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया , पांच खिलाड़ियों को खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता राशि देकर सम्मानित किया गया एवं सात प्रशिक्षक/खिलाड़ी को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को विभिन्न कोर्स करने हेतु सहायता राशि दिया गया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रांची जिला ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान पर पूर्वी सिंहभूम जिला एवं चतुर्थ स्थान पर रांची जिला उपविजेता टीम रही।

पुरुष वर्ग के फाइनल में धनबाद जिला ने रांची जिला को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में 1-0 से हराकर विजेता बना।

तृतीय स्थान पर पाकुड़ जिला एवं चतुर्थ स्थान पर लोहरदगा जिला की टीम रही।

पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार धनबाद जिला के मनीष मूर्मू एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार रांची जिला के विक्की कुमार को दिया गया जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रांची जिला के पूनम कुमारी एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला के लक्ष्मी मूर्मू को दिया गया।

**************************

 

मोदी की प्रेरणा से बना खेलों का माहौल : योगी

गोरखपुर, 13 Jan, (एजेंसी) : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से खेलो इंडिया, फिट इंडिया और सांसद खेल महाकुंभ के आयोजनों से देश में खेलों का बेहतरीन माहौल बना है जिसे शानदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश गांव-गांव में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रही है। खिलाडिय़ों को सभी संसाधन और सुविधा देने के साथ खेल की उनकी उपलब्धियों को भारी पुरस्कार राशि और सरकारी नौकरियों से जोड़ रही है।

जंगल कौडिय़ा स्थित महंत अवेद्यनाथ स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल एवं लोक कला महाकुंभ के समापन समारोह को संबोधित करते हुये योगी ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में करीब सात साल पहले तक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की कल्पना तक नहीं की जा सकती थी। पर, आज हर गांव में खेल के मैदान व ओपन जिम बन रहे हैं।

हर गांव में खेलों को लेकर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हो रही है। गांवों में 80 हजार युवक मंगल दलों व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट वितरित किए जा चुके हैं। गांवों में पंचायत सचिवालयों को ऑप्टिकल फाइबर से जोडक़र युवाओं को सभी सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो बातें कल्पना से दूर थीं आज वह हकीकत हैं।

आज जंगल कौडिय़ा में कॉलेज के साथ खेल प्रतिभाओं के लिए ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के नाम से सभी सुविधाओं से युक्त स्टेडियम और स्थानीय कलाकारों के लिए आडिटोरियम बन चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश खेल नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। इस नीति के तहत सरकार ने ओलंपिक, एशियाड, कॉमनवेल्थ, विश्व चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों के लिए सरकारी नौकरी का प्रावधान किया है।

****************************

 

झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

*10-12 जनवरी तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा आयोजन*

रांची, (एजेंसी)- पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार के तत्वाधान में आज दिनांक 10 से 12 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। पर्यटन सचिव श्री मनोज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के चार जोन, धनबाद दुमका,चाईबासा एवं रांची जोन के पुरुष -महिला विजेता एवं उपविजेता टीमें भाग ले रहीं है।

आज का परिणाम इस प्रकार हैं:-

पुरुष वर्ग में-

उद्घाटन मैच यानि पहले मैच में रांची विजेता ने संघर्ष पूर्ण मुकाबले में सरायकेला-खरसावां को 3-2 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

दूसरे मैच में पाकुड़ विजेता बनाम धनबाद विजेता के बीच मैच ड्रा रहा। दोनों टीमें एक -एक गोल से बराबरी पर रही।

तीसरा मैच में रांची विजेता ने धनबाद उपविजेता को 2-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

चौथे मैच में रांची उपविजेता ने सरायकेला खरसावां विजेता के बीच मैच शून्य -शून्य ड्रा रहा ।

महिला वर्ग में-

पहले मैच में रांची विजेता टीम ने पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

दूसरे मैच में पाकुड़ ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

तीसरे मैच में रांची विजेता ने बोकारो को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

चौथे मैच में धनबाद ने साहिबगंज को 3-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

*******************************

 

पहलवानों के अखाड़े पहुंचे राहुल गांधी, WFI विवाद के बीच दीपक पुनिया व बजरंग पुनिया से मिले

नई दिल्ली 27 Dec, (एजेंसी) : पहलवानों और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बीच लगातार खींचतान जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलवानों से मिलने हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंचे हैं। बता दें कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान लगातार एक्शन की मांग कर रहे हैं। पहलवानों का कहना कि यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण सिंह के खिलाफ सरकार सख्त एक्शन लें।

Rahul Gandhi met Deepak Punia and Bajrang Punia : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के चुनाव में जब बृजभूषण के करीबी संजय सिंह को अध्यक्ष चुना गया तो विरोध में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया, जबकि बजरंग पुनिया ने अपना पद्म श्री पीएम आवास के सामने फुटपाथ पर छोड़ दिया। इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को ही सस्पेंड कर दिया। इस बीच विनेश फोगाट ने भी अपना अर्जुन आवार्ड और मेजर ध्याचंद खेल रत्न छोड़ने की घोषणा कर दी। वहीं, आज राहुल गांधी पहलवानों से मिलने वीरेंद्र अखाड़ा पहुंचे हैं।

राहुल गांधी ने झज्जर जिले के छारा गांव में पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में वहां मौजूद पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान बजरंग पूनिया भी मौके पर मौजूद दिखे। जानकारी दे दें कि छारा गांव के वीरेंद्र अखाड़े से ही दीपक व बजरंग पूनिया ने अपनी कुश्ती की शुरूआत की थी। छारा गांव दीपक पुनिया का गांव है। इसको लेकर बजरंग पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी हमारे रेसलिंग रूटीन देखने आए थे। उन्होंने यहां रेसलिंग भी की। राहुल गांधी यहां दिन-ब-दिन की एक रेसलर की एक्टिविटी देखने आए थे।

************************

 

डब्ल्यूएफआई के निलंबन के बाद आईओए ने किया तीन सदस्यीय एडहॉक समिति का गठन, भूपिंदर सिंह बाजवा करेंगे समिति का नेतृत्व

नई दिल्ली ,27 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबन के बाद तीन सदस्यीय एड हॉक समिति का गठन किया है। भारतीय वुशु संघ के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह बाजवा पैनल के अध्यक्ष होंगे जबकि पूर्व हॉकी ओलंपियन एमएम सोमाया और पूर्व अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी मंजुषा कंवर इसके दो अन्य सदस्य हैं।

खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएआई को निलंबित कर दिया था जिसके तीन दिन पहले नए पदाधिकारी चुने गए थे, पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विश्वासपात्र संजय सिंह को चुनावों में अध्यक्ष चुना गया था। खेल मंत्रालय ने इसके बाद डब्ल्यूएफआई के दैनिक कार्यों के संचालन के लिए आईओए को तदर्थ समिति (एडहॉक समिति) का गठन करने को कहा था।

आईओए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए मनमाने फैसले किए हैं और सुशासन के सिद्धांतों का भी उल्लंघन किया है। आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने विज्ञप्ति में कहा, आईओए को हाल ही में पता चला है कि नए अध्यक्ष और डब्ल्यूएफआई के अधिकारियों ने अपने स्वयं के संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए और आईओसी द्वारा समर्थित सुशासन के सिद्धांतों के खिलाफ मनमाने फैसले किए हैं, इसके अलावा उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना आईओए द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति (एडहॉक समिति) के फैसलों को पलट दिया है।

उन्होंने कहा, आईओए निष्पक्षता, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने और आईओसी के अनुसार खिलाडिय़ों के हितों की रक्षा करने और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शासन मानदंडों के पालन को महत्वपूर्ण मानता है, इसलिए एक तदर्थ समिति नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

तदर्थ समिति (एडहॉक समिति) को डब्ल्यूएफआई का संचालन करने का काम सौंपा गया है जिसमें खिलाडिय़ों का चयन, अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों की प्रविष्टियां जमा करना, खेल गतिविधियों का आयोजन करना, बैंक खातों का संचालन, वेबसाइट का प्रबंधन और अन्य संबंधित जिम्मेदारियां शामिल हैं।

बाजवा डब्ल्यूएफआई के मामलों को चलाने और इसके चुनाव कराने के लिए अप्रैल में आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के सदस्यों में भी शामिल थे, अदालत में चल रहे मामलों के कारण बार-बार देरी के बाद अंतत: 21 दिसंबर को चुनाव हुए और बृजभूषण के करीबी सहयोगी संजय ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीता।

***************************

 

अभी जारी है कुश्ती वाला विवाद … अब विनेश फोगाट ने किया अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न वापस करने का ऐलान

नई दिल्ली ,26 दिसंबर (एजेंसी)। साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया के बाद विनेश फोगाट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिखते हुए अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न को वापस करने का ऐलान कर दिया है।

विनेश फोगाट ने पत्र में लिखा, ‘साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। देश के लिए ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को यह सब करने के लिए किस लिए मजबूर होना पड़ा यह सब सारे देश को पता है और आप तो देश के मुखिया हैं तो आप तक भी यह मामला पहुंचा होगा।

प्रधानमंत्री जी मैं आपके घर की बेटी विनेश फोगाट हूं और पिछले 1 साल से जिस हाल में हूं यह बताने के लिए आपको पत्र लिख रही हूं।’ सोशल मीडिया में अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड वापस कर रही हूं। इस हालत में पहुंचाने के लिए ताकतवर का बहुत बहुत धन्यवाद।

इसके साथ ही उन्होंने उस खत की तस्वीर भी शेयर की है, जो उन्होंने पीएम मोदी को लिखा है। विनेश से पहले बजरंग पूनिया ने इसी तरह अपना पद्म श्री पुरस्कार वापस लौटाया था।

*****************************

 

6 वर्षीय अनमोल ने सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियन का खिताब जीता

गुवाहाटी ,25 दिसंबर (एजेंसी)। 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 का फाइनल में युवा उभरती महिला एकल शटलर अनमोल खरब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एकल में पंजाब की तन्वी शर्मा को 15-21, 21-17, 16-8 से हराकर राष्ट्रीय खिताब जीता।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट चार साल बाद असम में आयोजित किया गया था।

महिला एकल के खिताबी मुकाबले में, जो लगभग एक घंटे तक चला, तन्वी पहले गेम के बाद हरियाणा की शटलर से एक गेम आगे थी। हालाँकि, इससे -19 और -17 क्च्रढ्ढ रैंकिंग में भारत के नंबर 1 होने पर कोई फ़र्क नहीं पड़ा, अनमोल का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ क्योंकि उसने कोर्ट पर कोणों का बहुत अच्छा उपयोग किया, साथ ही अपने उत्कृष्ट कोर्ट कवरेज के साथ अगले दो गेम में अपनी छाप छोड़ी।

निर्णायक मुकाबले में पहले से ही 8-16 से पीछे चल रही तन्वी ने मैच अधिकारियों से चोट की शिकायत की क्योंकि अंतत: अनमोल को विजेता घोषित किया गया।

इस बीच पुरुष एकल का खिताबी मुकाबला उलटफेर वाला रहा क्योंकि गैरवरीयता प्राप्त चिराग सेन ने तेलंगाना के चौथे वरीय थारुन एम को 21-14, 13-21, 21-9 से हराकर राष्ट्रीय खिताब हासिल किया।

बीएआई रैंकिंग में भारत के नंबर दो खिलाड़ी थारून ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में मैच का रुख अपने पक्ष में कर लिया। लेकिन निर्णायक मुकाबले में चिराग ने शानदार वापसी की और सही समय पर चतुर स्ट्रोक लगाकर अपना दबदबा कायम कर लिया।
मिश्रित युगल के शिखर मुकाबले में हाल ही में ओडिशा मास्टर्स 2023 के चैंपियन बने ध्रुव कपिला-तनिषा क्रैस्टो ने शुरू से ही मैच पर दबदबा बनाए रखा। उन्होंने अपने पहले राष्ट्रीय खिताब की ओर दौडऩे के लिए नितिन कुमार-नवधा मंगलम की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 25 मिनट में 21-13, 21-8 से आसानी से हरा दिया।

जबकि प्रिया देवी कोन्जेंगबाम-श्रुति मिश्रा ने एक घंटे और 11 मिनट तक चले फाइनल में महाराष्ट्र की रितिका ठाकर-सिमरन सिंघी को 11-21, 21-14, 21-18 से हराकर महिला युगल खिताब जीता।

फाइनल में प्रबल दावेदार के रूप में आते हुए रितिका-सिमरन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन प्रिया और श्रुति ने एक समय निर्णायक गेम में 10-15 से पिछडऩे के बाद भी अपना धैर्य बनाए रखा और अगले दो गेम में पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी से बेहतर प्रदर्शन किया।

*************************

 

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने रोमांचक मुकाबले में चीन को 2-1 से हराया

रांची, 31 अक्टूबर (एजेंसी)।  दीपिका और सलीमा टेटे के एक-एक गोल की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी रांची 2023 के अपने तीसरे मैच में 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की।

दीपिका ने 15वें मिनट में गोल किया, जबकि सलीमा टेटे ने 26वें मिनट में भारत की बढ़त दोगुनी कर दी। चीन का एकमात्र गोल जियाकी झोंग ने 41वें मिनट में किया।

भारत ने शुरुआती क्वार्टर में चीन पर अपना दबदबा कायम करते हुए तेजी से पासिंग टेम्पो स्थापित किया। उन्होंने कब्जे में शेर की हिस्सेदारी का आदेश दिया, लगातार सर्कल प्रविष्टियां कीं और चीन की रक्षा को कठोर परीक्षणों की एक श्रृंखला के अधीन किया।
भारतीय टीम की आक्रामक ताकत पूरे प्रदर्शन पर थी क्योंकि वे पहले क्वार्टर के अंतिम क्षणों में पेनल्टी कॉर्नर हासिल करने में सफल रहे। हालांकि, वे इसका फायदा नहीं उठा सके।

इसके तुरंत बाद वे आगे बढ़े, जब घरेलू टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक अर्जित किया, जिसे दीपिका ने निचले कोने में एक सटीक शॉट के साथ कुशलतापूर्वक परिवर्तित कर दिया, जिससे भारत को 1-0 की अच्छी बढ़त मिल गई।

चीन ने दूसरे क्वार्टर की आक्रामक शुरुआत की और स्कोर बराबर करने के काफी करीब पहुंच गया। हालांकि, भारतीय कप्तान सविता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक उल्लेखनीय बचाव किया और भारत की बढ़त बरकरार रखी।

इसके साथ ही, भारत ने चीन पर दबाव बनाए रखने के लिए अपने आक्रामक हमले को तेज कर दिया, एक रणनीति जिसका फायदा तब मिला, जब सलीमा टेटे (26) ने बिना किसी सुरक्षा के सर्कल के किनारे से एक अच्छी तरह से और जोरदार शॉट लगाया, जिससे भारत का दूसरा गोल हो गया।

दूसरे क्वार्टर के अंतिम क्षणों में, चीन ने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित किया, लेकिन भारत की दृढ़ रक्षा मजबूत रही, जिससे उन्होंने 2-0 की बढ़त के साथ हाफटाइम में प्रवेश सुनिश्चित किया।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत भारत ने अपने आक्रामक प्रयासों को फिर से शुरू करते हुए की, शुरुआती पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, जिसे चीन की रक्षा ने सफलतापूर्वक विफल कर दिया, जिससे मेजबान टीम को अपनी बढ़त बढ़ाने का मौका नहीं मिला।

भारत ने चीन को रक्षात्मक स्थिति में रखते हुए अपना अनवरत आक्रमण जारी रखा। इस बीच, चीन ने कब्जे और जवाबी हमलों को प्राथमिकता देकर अपनी रणनीति को समायोजित किया, एक रणनीति जिसका फायदा तब मिला जब जियाकी झोंग (41) ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया, अंतर को कम किया और उनकी उम्मीदों को फिर से जगाया।

हालांकि, अंतिम क्वार्टर में कोई और गोल नहीं हुआ क्योंकि अंत में स्कोर 2-1 से भारत के पक्ष में रहा।

मामूली बढ़त के बाद भी भारत अंतिम क्वार्टर में अपनी आक्रामक शैली के प्रति प्रतिबद्ध रहा। दूसरी ओर, चीन ने चतुराईपूर्वक कब्जे पर नियंत्रण का प्रदर्शन किया और कुछ पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए, हालांकि वे इन अवसरों का फायदा नहीं उठा सके।

जैसे-जैसे घड़ी आगे बढ़ती गई, चीन ने बराबरी की तलाश में अपने आक्रामक प्रयास बढ़ा दिए, लेकिन भारत की रक्षा अपनी बढ़त बनाए रखने और मैच में 2-1 से जीत हासिल करने के लिए दृढ़ रही। भारत टूर्नामेंट के अपने चौथे मैच में 31 अक्टूबर को जापान से भिड़ेगा।

*****************************

 

भारत का शानदार प्रदर्शन जारी, पैरा एथलीट रमन शर्मा ने जीता गोल्ड; तोड़ा रिकॉर्ड

नई दिल्ली ,27 अक्टूबर (एजेंसी)।  एशियन पैरा गेम्स में भारतीय पैरा एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है। इसी बीच भारत के एक और पैरा एथलीट ने कमाल करते हुए देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है। पैरा एथलीट रमन शर्मा ने चीन के हांगझू में चल रहे एशियन पैरा गेम्स के 1500 मीटर टी38 इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने इस मेडल के साथ ही एशियाई और खेल रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
एशियन पैरा गेम्स में रमन शर्मा ने 4.20.80 मिनट में दौड़ पूरी कर फाइनल जीता। इस उपलब्धि के साथ ही टूर्नामेंट में भारत ने अपना 20वां गोल्ड मेडल भी जीत लिया है। इससे पहले आज, तीरंदाज शीतल देवी ने फाइनल में सिंगापुर की अलीम नूर सयाहिदा को 144-142 से हराकर महिलाओं की व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय पैरा-एथलीटों ने गुरुवार को इतिहास रचते हुए एक बड़ा कारनामा कर दिया।

भारत ने एशियन पैरा गेम्स के इतिहास में अब तक के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपने सबसे ज्यादा मेडल जीतने का कीर्तिमान हालिस किया है, इससे पहले भारत ने साल 2018 में कुल 72 पदकों के साथ अपने सीजन को खत्म किया था। लेकिन भारत ने इस साल खेले जा रहे एशियन पैरा गेम्स में अब तक 80 से अधिक पदक जीते हैं और चीन के हांगझू में शोपीस इवेंट में मजबूत स्थिति में है।

भारतीय एशलीटों के इस रिकॉर्ड-तोड़ उपलब्धि के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि एशियाई पैरा खेलों में एक बड़ी उपलब्धि, जिसमें भारत ने अभूतपूर्व 73 पदक जीते और अभी भी मजबूत स्थिति में है, जकार्ता 2018 एशियाई पैरा खेलों से 72 पदकों के हमारे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया! यह महत्वपूर्ण अवसर हमारे एथलीटों के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। जोरदार स्वागत हमारे असाधारण पैरा-एथलीटों के लिए जिन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज किया है, हर भारतीय के दिल को अपार खुशी से भर दिया है। उनकी प्रतिबद्धता, दृढ़ता और उत्कृष्टता हासिल करने की अटूट इच्छा वास्तव में प्रेरणादायक है! यह ऐतिहासिक उपलब्धि एक मार्गदर्शक प्रकाश के रूप में काम करेगी, जो आने वाली पीढिय़ों को प्रेरित करेगी।

*********************

 

वर्ल्डकप लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, 30.3 ओवर में ही 192 रनों का लक्ष्य किया पार

अहमदाबाद ,14 अक्टूबर (एजेंसी) । वर्ल्डकप के लीग मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने पाकिस्तान को एक तरफा मैच में 7 विकेट से हरा दिया। 30.3 ओवर में ही भारत ने 192 रन के लक्ष्य को पार कर लिया। पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और रिजवान की साझेदारी के अलावा कुछ भी नहीं चला। इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 40 ओवर में पाकिस्तान की टीम 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

पाकिस्तान के 192 लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की अच्छी शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह से ज्यादा छक्के लगाए। शाहीन आफरिदी की एक बॉल पर वे आसान का कैच दे बैठे। शुभमन गिल ने रोहित के साथ शुरूआत की थी, दो तीन अच्छे शॉट खेलने के बाद वे पाइंट पर कैच आउट हो गए। 23 रन पर भारत का पहला विकेट गिरा।

इसके बाद विराट कोहली भी 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। श्रेयस अय्यर ने कप्तान रोहित के साथ अच्छी साझेदारी की। दोनों किसी भी कमजोर बॉल को नहीं बख्शा। जरूरत पडऩे पर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद केएल राहुल आए। कुछ देर मैच स्लो हुआ, लेकिन बाद में बल्लेबाजों ने मैच पर फिर पकड़ कर ली।

भारत की तरफ से पांच गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके।
क्या कमाल का प्रदर्शन रहा है यहां पर भारतीय टीम का। एक तरह से लगा कि अभी तक यह लड़ाई बाबर (50) -रिजवान (49) बनाम भारत के बीच की थी। दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी साझेदारी की और उस समय लग रहा था कि पाकिस्तान बड़े स्कोर तक पहुंच सकता है लेकिन उसके बाद तेज गेंदबाजों ने भारत की शानदार वापसी कराई।

खासकर बुमराह जिन्होंने दो बेहतरीन गेंद डालकर पाकिस्तान का दिल तोड़कर रख दिया। दूसरी ओर कुलदीप यादव जिन्होंने भी दो विकेट लेकर पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ा दी थी। जडेजा ने आखिरी दो विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी समेट दी।

पाकिस्तान की टीम एक समय दो विकेट पर 155 रन बनाकर अच्छे स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन इसी स्कोर पर बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी का पतन हो गया और उसने आखिरी आठ विकेट मात्र 36 रन जोड़कर गंवा दिए।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बहु प्रतीक्षित विश्व कप मुकाबले में शनिवार को टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था ।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बड़े क्राउड के सामने खेलने के बारे में उत्साहित हैं। उनका मानना है कि ओस का असर हो सकता है और पिच बहुत अच्छी है। वह बेहतर मैच की उम्मीद रखते हैंभारतीय टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है इशान किशन की जगह पर।दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी कहा कि वह भी टॉस जीतते तो पहले गेंदबाज़ी करते।

टीमें : 

पाकिस्तान : इमाम-उल-हक़, अब्दुल्लाह शफ़ीक़, बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान (कीपर), सऊद शकील, इफ़्ितख़ार अहमद, शादाब ख़ान, मोहम्मद नवाज़, हसन अली, शाहीन शाह आफऱीदी, हारिस रउफ़

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या , रवींद जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

******************************

 

 

देश का कोई भी खेल बिना झारखंड के खिलाड़ियों के पूरा न हो यही उद्देश्य – श्री हेमन्त सोरेन, मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री द्वारा इस समारोह में 19 खेलों के लिए 222 खिलाड़ियों एवं 52 प्रशिक्षकों से अधिक के बीच लगभग 5 करोड़ रुपए की सम्मान राशि पुरस्कार स्वरूप वितरण की गई।*

*पंचायत स्तर पर “सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब” की होगी शुरुआत*

*हमारी सरकार कर रही खिलाड़ियों के भविष्य की चिंता*

*खिलाड़ियों के प्रयास को यूं ही जाया नहीं होने देंगे*

मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची 12.10.2023 (FJ)   –   मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज जिस प्रकार से यह स्टेडियम सजा है, जिस तरह से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद हैं, जिस उद्देश्य के लिए यह परिसर और स्टेडियम बना है, आज का यह समारोह इस परिसर और स्टेडियम का वास्तविक शोभा बढ़ा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी परिकल्पना है कि इस तरह का आयोजन यहां लगातार होता रहे, ताकि इसका संदेश सिर्फ झारखंड ही नहीं पूरी दुनिया में गूंजे। हमारी सरकार इसी परिकल्पना के साथ आगे बढ़ रही है कि आने वाले दिनों में देश का कोई भी खेल बिना झारखंड के खिलाड़ियों के पूरा न हो। हर खेल में हमारे झारखंड के युवा खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया में देश और राज्य का नाम रोशन करें। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज हरिवंश राय टाना भगत इंडोर स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, खेलगांव, रांची में आयोजित “खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सम्मान राशि वितरण समारोह” को संबोधित करते हुए कहीं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर पुरस्कार पाने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

खिलाड़ियों के प्रयास को हम यूं ही जाया नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि आज झारखंड के खिलाड़ी उत्साहित होकर खेल के प्रति अपने आप को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। आप सभी खिलाड़ियों के इस प्रयास को हम यूं ही जाया नहीं होने देंगे।आपके हुनर को तराशने और एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की हर कोशिश हमारी सरकार करेगी। मैं स्वयं खेल के प्रति अपनी पैनी नजर बनाए रखता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में जो जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नहीं हो पाया, जो गाड़ी बिल्कुल थम सी गई थी। हमारे खिलाड़ियों को समझ में नहीं आता था कि खेलते हुए हमारा भविष्य क्या होगा? खिलाड़ियों की ऐसी सभी चिन्ताओं को हमारी सरकार ने दूर करने का ईमानदार प्रयास किया है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि आप चिंता न करें, आप खेल की दिशा में आगे बढ़े। आपके भविष्य की चिन्ता हमारी सरकार करेगी। आपका पूरा जीवन कैसे सुरक्षित हो, इसकी पूरी गारंटी के साथ आपको आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं उनके प्रशिक्षकों को भी आगे बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार करेगी।

अब खिलाड़ियों को सम्मान राशि के रूप में कम से कम 50 हजार रुपए प्रदान किए जाने का प्रावधान

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों को सिर्फ मेडल जीतने के लिए तैयार नहीं करेंगे, बल्कि झारखंड में खेल का एक वट वृक्ष तैयार करने के उद्देश्य से कार्य करेंगे। आने वाले समय में इस राज्य में खिलाड़ियों की नर्सरी वास्तविक रूप से सार्थक करने का प्रयास किया जाएगा। हमारी सरकार इस कार्य की ओर अग्रसर भी है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए खेल विभाग ने पंचायत, प्रखंड, जिला, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कोशिश शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 खिलाड़ियों को सरकार ने सीधी नियुक्ति दी है, बात यहीं खत्म नहीं होगा। खिलाड़ियों की आगे भी नियुक्तियां होती रहेंगी। झारखंड के खिलाड़ियों ने जो हुनर दिखाया उसका लोहा मानना होगा। उन्होंने अपने ताकत के बल पर अपना स्थान बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में बहुत ही कम राशि खिलाड़ियों को बतौर सम्मान राशि वितरित की जाती थी ,जो न्याय संगत नहीं था। कोई भी नकद पुरस्कार 50 हजार से कम न हो, यह हमारी सरकार ने तय किया है। अब कोई भी पुरस्कार 50 हजार से कम का नहीं है और इसकी अधिकतम सीमा पांच करोड़ रुपए तक सरकार ने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो शारीरिक रूप से ठीक नहीं है और खेल के प्रति जिनका रुझान है उनके लिए भी खेल प्रतिस्पर्धा हेतु अलग व्यवस्था बनाएंगे।

पंचायत स्तर पर “सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब” की होगी शुरुआत

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि पंचायत स्तर पर खेल संस्कृति को और मजबूत करने के लिए “सिदो-कान्हो युवा खेल क्लब” शुरू किया जा रहा है। प्रत्येक क्लब को प्रतिवर्ष 25,000/- (पच्चीस हजार रुपए) की अनुदान राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे क्षेत्र जो नक्सल प्रभावित हैं, वहाँ भी युवाओं को खेल से जोड़ कर सकारात्मक जीवन की ओर प्रेरित करने के उदेश्य से सहाय योजना की शुरुआत हमारी सरकार ने की है। पिछले वर्ष लगभग 75 हजार खिलाड़ियों ने सहाय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस वर्ष हम इसका दायरा 5 जिला से बढ़ा कर 7 जिला करने वाले हैं।

27 अक्टूबर से 05 नवंबर तक झारखंड करेगा “एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी-2023” की मेजबानी

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए देश के अंदर बेहतर कोचिंग दिलाने का कार्य राज्य सरकार करेगी। देश में पहली बार हॉकी इण्डिया एवं राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी – 2023″ का आयोजन 27 अक्टूबर से 05 नवम्बर 2023 के बीच किया जा रहा है। इसमें एशिया के 06 देशों की टीमें भाग लेंगी। झारखण्ड की बेटियाँ भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। यह पहला मौका है जब इतने बड़े प्रतियोगिता का आयोजन झारखण्ड में किया जा रहा है

जोहार पोर्टल से करेंगे खिलाड़ियों को मदद

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि खेल विभाग ने जोहार खिलाड़ी पोर्टल की शुरुआत भी की है, यह पोर्टल देश का पहला ऐसा पोर्टल है जहां खेल और खिलाड़ियों का डेटा एकत्रित कर उन्हें हर सम्भव मदद किया जाएगा। इस पोर्टल में खिलाड़ी और प्रशिक्षकों
का पूर्ण विवरण होगा।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल विभाग प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है

इस अवसर पर पर्यटन, कला-संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री श्री हफीजुल हसन ने कहा कि राज्य में नई खेल नीति बनने के बाद पहली बार खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के बीच सम्मान राशि का वितरण किया जा रहा है। आज 222 खिलाड़ी तथा 52 से अधिक प्रशिक्षकों के बीच लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि पुरस्कार स्वरूप उन्हें प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य के खिलाड़ियों को एक बेहतर दिशा की ओर आगे बढ़ाया जा रहा है। आने वाले समय में भी खेल विभाग मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहतर कार्य योजना बनाते हुए खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों के हित में प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी।

इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्रीमती वंदना दादेल, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, विभागीय सचिव श्री मनोज कुमार, नगर आयुक्त श्री अमित कुमार, खेल निदेशक श्री सुशांत गौरव सहित कई पूर्व ओलंपियन खिलाड़ी, सम्मानित हुए खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

****************************

 

उदयपुर की नन्हीं शातिर कियारा वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप के लिए जाएंगी इजिप्ट

उदयपुर ,07 अक्टूबर (एजेंसी)। इजिप्ट शतरंज महासंघ व वर्ल्ड चेस फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में होने वाली वर्ल्ड कैडेट शतरंज चैंपियनशिप में राजस्थान चेस इन लेकसिटी की नन्ही शातिर कियाना परिहार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

लेकसिटी के मुख्य संरक्षक तुषार मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विश्व के 80 देश से अधिक शतरंज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। कियाना अंडर 8 बालिका वर्ग में हिस्सा लेगी। अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कियाना से सभी खिलाडिय़ों व पदाधिकारी सदस्यों को पदक की उम्मीद है।

वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी। शतरंज प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि कियाना ने पिछले 2 वर्षों में कई राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थानों पर कब्जा जमाया है। साथ ही विभिन्न अंतरराष्ट्रीय रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में भी अपना कमाल दिखाते हुए विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त किए हैं।

*************************

 

12वें दिन भारत को 19वां गोल्ड, तीरंदाजी में महिला कंपाउंड टीम ने बढ़ाया देश का मान

नई दिल्ली ,05 अक्टूबर (एजेंसी)। चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स 2023 में भारतीय प्लेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। एशियन गेम्स के 12वें दिन आज भारत की कंपाउंड महिला तीरंदाजी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।

ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर फाइनल में सोने पर निशाना साधा। अब भारत के अभी तक कुल 82 मेडल हो चुके हैं, जिसमें 19 गोल्ड मेडल शामिल हैं। आज एशियन गेम्स के 12वें दिन बैडमिंटन, स्क्वाश और रेसलिंग में मेडल आने की उम्मीद है।

**************************

 

मीडिया कप फुटबॉल आयोजन समिति 2023 ने सभी का आभार प्रकट किया

18.09.2023 (FJ)  –  मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी 106 खिलाड़ी व उनके परिजन, सभी गण्यमान अतिथितिगण, संसाधन उपलब्ध करानेवाले समस्त वेंडर-संस्थाएं, सभी रेफरी-लाइंसमेन, सफाई में जुटे सभी साथी, सुरक्षा प्रहरी, बिरसा मुंडा स्टेडियम के मैनेजर व अन्य सभी स्टाफ, झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) के अधिकारी व कर्मचारीगण और प्रतियोगिता के प्रायोजक सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) परिवार का हृदय से आभार।

आप सभी की मेहनत व सहयोग के बगैर ये आयोजन संभव नहीं था।

पुनःश्च आप सभी का आभार।

अगले वर्ष नई कमिटी नई ऊर्जा के साथ इससे बेहतर आयोजन करे, इसी विश्वास व शुभकामना के साथ

सादर
मीडिया कप फुटबॉल आयोजन समिति 2023

**************************

Exit mobile version