महाराष्ट्र में महायुति की लहर, झारखंड में हेमंत सोरेन की बड़ी जीत

नईदिल्ली,23 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र और झारखंड का सियासी भविष्य आज सामने आ जाएगा. नतीजे सामने आने के बाद तय होगा कि महराष्ट्र में किसकी सरकार होगी.रुझानों में महायुति की महाराष्ट्र में दोबारा सरकार बन रही है. दूसरी ओर झारखंड में झामुमो गठबंधन बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. महराष्ट्र में अकेले भाजपा 131 सीट पर आगे हैं। वहीं कुल 221 सीटें पर महायुति आगे है। झारखंड की बात की जाए यहां पर झामुमो गठबंधन आगे चल रहा है। इस समय वह 49 सीटों पर आगे है।

महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी होगी या महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी. पूरा देश की निगाहें आज दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव पर बनी हुई हैं. इस दौरान बिहार, राजस्थान, पंजाब, केरल सहित अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनाव के परीणाम भी सामने आएंगे. केरल की वायनाड लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट है. यहां से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में हैं. सभी सीटों पर गिनती की प्रक्रिया सुबह आठ 8 बजे से आरंभ.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. सत्ताधारी महायुति में भाजपा ने 149 सीट, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 81 सीट और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा 59 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी. वहीं दूसरी ओर एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 101, शिवसेना ने 95 और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 86 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए.

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों पर मदतान होगा. पहले चरण में 13 नवंबर  को था. इसमें 43 सीटों पर 66.65त्न मतदान हुआ. वहीं दूसरे चरण में 20 नवंबर को था. इस दौरान 38 सीटों पर 68.45त्न वोटिंग हुई. राज्य में एनडीए (भाजपा-एजेएसयू) और इंडिया ब्लॉक (झामुमो-कांग्रेस) के बीच महामुकाबला देखने को मिल रहा है.

जैसा कि महायुति राज्य में सरकार बनाने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे कहते हैं, मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं को धन्यवाद देता हूं।  यह एक शानदार जीत है। मैंने पहले ही कहा था कि महायुति को प्रचंड जीत मिलेगी।  मैं सभी को धन्यवाद देता हूं.

***************************

Read this also :-

25 नवंबर को रिलीज होगा बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का

जूनियर एनटीआर की देवरा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

उत्तर भारत में शुरू हुई कंपकंपा देने वाली ठंड

कश्मीर में शून्य से नीचे गिरा तापमान

नईदिल्ली,23 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में तेजी से गिरावट के चलते कंपकंपा देने वाली ठंड पडऩा शुरू हो गई है।कश्मीर की घाटी में तापमान शून्य से नीचे माइनस में दर्ज किया जा रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस साल पिछले साल की तुलना में भीषण ठंड पड़ेगी।दूसरी तरफ दक्षिण भारत के केरल में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है।

पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के मौसम पर भी असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को श्रीनगर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात गुजरी, जबकि कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

श्रीनगर में तापमान माइनस 1.2 डिग्री दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर ने अगले 2 दिन में ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश या बर्फबारी की संभावना है।हिमाचल प्रदेश में आज ऊंची चोटियों पर एक-दो स्थानों पर हिमपात की संभावना है।

दिल्ली में आज सुबह स्मॉग के साथ मध्यम कोहरा रहा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रह सकता है।24 और 25 नवंबर को अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है।

राजस्थान के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 9-15 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जबकि उत्तर प्रदेश में आज कोहरे से राहत रहेगी। बिहार में आने वाले सप्ताह से कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

*************************

Read this also :-

25 नवंबर को रिलीज होगा बेबी जॉन का गाना नैन मटक्का

जूनियर एनटीआर की देवरा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

 

जूनियर एनटीआर की देवरा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दी दस्तक

23.11.2024 -(एजेंसी) – जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा को 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई।इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह 403.83 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।

अब देवरा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।देवरा को अब आप घर बैठ नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। यह फिल्म हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध है।

नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, सभी ज्वार-भाटे प्रशंसा के लायक नहीं होते, कुछ से डरना भी पड़ता है। देखिए देवरा अब हिंदी में केवल नेटफ्लिक्स पर। तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी उपलब्ध है।इस फिल्म एनटीआर के साथ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी अभिनय किया था।

**********************

 

खेत में पराली जलाने वाले किसानों पर भजनलाल सरकार लगाएगी भारी जुर्माना

श्रीगंगानगर 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । खेतों में पराली जलाने वाले किसानों पर राजस्थान की भजन लाल शर्मा सरकार भारी जुर्माना लगाने जा रही है। इसके लिए हाल ही केंद्र की भाजपा सरकार ने जुर्माना राशि में काफी बढ़ोत्तरी की है।

जिला कलेक्टर डॉ. मंजू ने बताया कि भारत सरकार के राजपत्र के अनुसार फसल अवशेष जलाने की घटनाओं के संदर्भ में दोषी किसानों से जुर्माना वसूलने की नई दरें निर्धारित की गई है।

जिले में किसानों द्वारा फलस कटाई के उपरांत खेत में शेष रहे फसल के अवशेषों, धान की पराली को जलाने की रोकथाम व नियंत्रित करने के लिए वांछित समन्वय, निगरानी व मॉनिटरिंग हेतु एसडीएम की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तर पर कमेटी का गठन कर उप पुलिस अधीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार को सदस्य व सहायक निदेशक कृषि को संयोजक मनोनीत किया गया था।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय राजधानी और निकटवर्ती क्षेत्र में पराली जलाने पर पर्यावरणीय प्रतिकर का अधिरोपण, संग्रह और उपयोग नियम 2023 में संशोधन करने हेतु 6 नवम्बर 2024 को गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार खेत के क्षेत्रफल के अनुसार 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसान को प्रतिघटना अधिरोपित किये जाने वाले जुर्माने की राशि 5 हजार रूपये, दो एकड़ या उससे अधिक किन्तु 5 एकड़ से कम भूमि वाले किसान को 10 हजार तथा 5 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसान को 30 हजार रूपये जुर्माना निर्धारित किया गया है।

**************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

CANADA सरकार ने अतिरिक्त सुरक्षा जांच का फैसला वापस लिया

भारतीय यात्रियों पर लगाई अतिरिक्त जांच हटाई

अटलांटा 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : कनाडा ने भारत जाने वाले यात्रियों के लिए लगाई गई अतिरिक्त सुरक्षा जांच को वापस ले लिया है। कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद ने इस बात की पुष्टि की है। यह फैसला पिछले सप्ताह लागू किए गए नए नियमों को वापस लेने के रूप में देखा जा रहा है।

हालांकि, सरकार ने इस निर्णय के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है। कनाडा की एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी (CATSA) ने भारत जाने वाले यात्रियों और उनके सामान की हवाई अड्डों पर विशेष रूप से जांच करने के आदेश जारी किए थे। इन जांचों में प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करने से पहले यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच शामिल थी।

हाल ही में नई दिल्ली से शिकागो जा रही एयर इंडिया की एक उड़ान में बम की धमकी मिलने के बाद कनाडा ने ये अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए थे। विमान को कनाडा के इकालुइट की ओर मोड़ दिया गया था, लेकिन गहन जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला था।

इन अतिरिक्त जांचों के कारण भारत जाने वाली उड़ानों में देरी हो रही थी और हवाई अड्डों पर लंबी-लंबी कतारें लग रही थीं। एयर कनाडा ने भी भारत जाने वाले यात्रियों को एक नोटिस जारी कर सूचित किया था कि सुरक्षा कारणों से उनकी उड़ानें देरी से चल सकती हैं।

हालांकि, अब कनाडा सरकार ने अचानक ही ये अतिरिक्त जांचें हटा ली हैं। सरकार ने इस निर्णय के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं किया है, जिससे कई सवाल उठ रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि कनाडा सरकार ने शायद राजनीतिक दबाव में यह फैसला लिया होगा। भारत और कनाडा के बीच संबंधों में कुछ तनाव चल रहा है और हो सकता है कि इन अतिरिक्त जांचों से दोनों देशों के बीच संबंधों पर असर पड़ रहा हो।

*************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

 

विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक

नई दिल्ली 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने राज्य में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नोटिफिकेशन जारी किया।
कांग्रेस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और डॉ. जी परमेश्वर को महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों पर नजर बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।

वहीं, पार्टी ने तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरु को झारखंड का पर्यवेक्षक बनाया है।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी लेटर में लिखा है, ”कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है, जो तत्काल प्रभाव से चुनाव के बाद की स्थिति पर नजर रखने के लिए महाराष्ट्र और झारखंड जाएंगे।”

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरण में वोट डाले गए थे। पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीट पर और 20 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण में 38 सीटों पर वोटिंग हुई थी। वहीं, महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान हुए थे। दोनों राज्य के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

झारखंड में एनडीए और ‘इंडी’ गठबंधन के बीच मुकाबला है। एनडीए में भारतीय जनता पार्टी, आजसू, जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) शामिल हैं। वहीं, ‘इंडी’ गठबंधन में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) शामिल हैं।

महाराष्ट्र की बात करें तो यहां मुकाबला महायुति और एमवीए गठबंधन के बीच है। महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की एनसीपी शामिल है। जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) हैं।

************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

मीरापुर उपचुनाव – पुलिस पर पथराव करने को लेकर 28 नामजद

 करीब 120 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव संपन्न हो गए। मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिस पर पथराव हुआ था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान पुलिसकर्मियों पर हुए पथराव में थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। अब इस मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश पर पुलिस ने 28 नामजद और करीब 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा समेत करीब 15 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मतदान वाले दिन मीरापुर के ककरौली गांव में समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम पार्टी के समर्थकों में झड़प हो गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। ककरौली थाना अध्यक्ष राजीव शर्मा और पुलिस कर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया तो गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा का भीड़ को शांत कराने उद्देश्य से पिस्टल दिखाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस भी इस वीडियो को ‘एक्स’ पोस्ट करते हुए प्रशासन पर मतदाताओं को पिस्टल दिखाकर डरा और धमकाकर वोट देने से रोकने का आरोप लगाया। वहीं, स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया, जिसके कारण विवाद हुआ। इसके बाद पुलिस पर पथराव किया गया।

रविशंकर मिश्रा ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही थी, तभी मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरौली बस अड्डे पर दो गुटों में अपने पक्ष में वोट कराने को लेकर झगड़ा किए जाने की सूचना प्राप्त हुई। अधिक संख्या में पुलिस बल पहुंची और भीड़ को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोगों ने पथराव और रोड पर जाम लगाने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को वहां से खदेड़ दिया और कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात के विरुद्ध में भारतीय न्याय संहिता के सुसंगत प्रावधानों में धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 190, 191, 223, 351 और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

*****************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र

इस मुद्दे को लेकर उठाए सवाल

नई दिल्ली 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लिखे गए पत्र पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की। नड्डा ने खड़गे को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि मणिपुर संकट पर कांग्रेस राजनीति कर रही है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को नमस्कार करते हुए लिखा कि इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर में हिंसा के मुद्दे पर बात कर रहे थे, तब आपने और आपकी पार्टी ने जिस तरीके से सदन से बाहर निकलकर इस गंभीर मुद्दे को अनदेखा किया, वह मेरे लिए हैरान करने वाला था।

अब जब आपने मणिपुर पर राष्ट्रपति को पत्र लिखा है, तो यह देखकर अच्छा लगा कि आपकी पार्टी ने भारतीय संविधान के सर्वोच्च पद और उस पर आसीन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

नड्डा ने कांग्रेस पर मणिपुर और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में कांग्रेस सरकारों की विफलताओं की याद दिलाई, खासकर 1990 के दशक और यूपीए शासनकाल के दौरान। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों की विफलताओं का परिणाम मणिपुर में आज भी देखा जा रहा है। पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र ने हर क्षेत्र में पूरी तरह से बदलाव देखा है। चाहे वह आर्थिक विकास हो, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा या विकास के अवसरों की पहुंच। मणिपुर सहित पूरे उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में शांति, समृद्धि और प्रगति का अनुभव हो रहा है, जो स्वतंत्रता के बाद पहली बार हो रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पर मणिपुर की समस्याओं का राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने मणिपुर में 90 के दशक में हिंसा और अस्थिरता के दौर को जन्म दिया था। 2011 में मणिपुर में 120 दिनों तक पूरी तरह से आंतरिक नाकेबंदी थी। पेट्रोल और एलपीजी की कीमतें देश के बाकी हिस्सों से चार गुना अधिक थीं और हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा था। उस समय कांग्रेस सरकार ने केंद्र में इस मुद्दे को उठाने की भी कोशिश नहीं की, जबकि राज्य प्रशासन हजारों फर्जी मुठभेड़ों में शामिल था। इसके विपरीत, बीजेपी सरकार ने मणिपुर में हिंसा की पहली घटना के बाद स्थिति को संभालने के लिए त्वरित कदम उठाए। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारों ने मिलकर हिंसा की स्थिति को तुरंत नियंत्रित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का कार्य किया।

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर मणिपुर में विदेशी उग्रवादियों की अवैध आप्रवासन को वैध बनाने और उनके साथ समझौतों पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार ने भारतीय सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया और विदेशी उग्रवादियों के साथ समझौते किए। यही कारण है कि मणिपुर और अन्य क्षेत्रों में हिंसक उग्रवादी संगठन शांति को भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।

नड्डा ने अपने पत्र के अंत में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह विदेशी ताकतों के साथ मिलकर भारत के प्रगति को रोकने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह रणनीति देश की प्रगति को रोकने की एक गहरी साजिश का हिस्सा हो सकती है और हमें यह जानने का अधिकार है कि यह क्यों और कैसे हो रहा है।

********************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

दिल्ली में ठंड बढ़ी, 10 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है न्यूनतम तापमान

नई दिल्ली 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को हल्का कोहरा रहने का अनुमान जताया। आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ रही है। तापमान में भी लगातार गिरावट जारी है। गुरुवार को 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, बुधवार रात का तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार रात न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम का अब तक का दूसरा और तीसरा सबसे कम तापमान रहा।

आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि के दौरान साल 2023 में तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस और 2022 में 11.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था। कोहरे की चादर में लिपटे और सर्द हवा से परेशान शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के वक्त आर्द्रता का स्तर 80 से 64 प्रतिशत के बीच रहा।

दिल्ली भारत का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है, जिसका औसत पीएम 2.5 स्तर 243.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है और सप्ताह-दर-सप्ताह प्रदूषण में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

‘रेस्पायर लिविंग साइंसेज’ की एयर क्वालिटी एनालिसिस रिपोर्ट के अनुसार, वायु गुणवत्ता के मामले में शहरों की सूची में दिल्ली 281वें स्थान पर सबसे नीचे है। ‘रेस्पायर लिविंग साइंसेज’ की ओर से 3 से 16 नवंबर तक 281 शहरों में पीएम 2.5 के स्तर का विश्लेषण किया।

मुख्य प्रदूषक पीएम 2.5 था। ये 2.5 माइक्रोमीटर या उससे कम व्यास वाले सूक्ष्म कण होते हैं। यह मोटे तौर पर एक मानव बाल की चौड़ाई के बराबर होते हैं।

दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली/एनसीआर में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है।

बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 24 से 27 डिग्री सेल्सियस और 8 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच है। अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा और क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा।

बुलेटिन में आगे कहा गया कि बुधवार को दिन के समय मुख्य रूप से हल्के कोहरा/धुंध की स्थिति रही, जिसमें उत्तर-पश्चिम दिशा से 6 से 10 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल रही थीं और रात के समय हवा शांत थी।

आईएमडी के मुताबिक 21 नवंबर की सुबह सफदरजंग हवाई अड्डे पर हल्का कोहरा छाया रहा। सफदरजंग हवाई अड्डे पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 600 मीटर की सबसे कम दृश्यता दर्ज की गई, जो उसके बाद सुधरकर साढ़े नौ बजे 700 मीटर हो गई। दोपहर में मुख्य रूप से दक्षिण-पश्चिम दिशा से 8 किमी प्रति घंटे से कम गति से हवाएं चल रही थीं।

***************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

मुलायम की जयंती पर रामगोपाल ने दी श्रद्धांजलि

बोले दो सीटों पर जनता ने नहीं, पुलिस ने डाला वोट

इटावा  22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दो सीटों पर जनता ने नहीं, पुलिस ने वोट डाला है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि देने उनकी समाधि स्थल पहुंचे। इस मौके बदायूं के सांसद आदित्य यादव भी मौजूद रहे। रामगोपाल यादव ने 20 नवंबर को हुए उपचुनाव को लेकर कहा कि दो सीटों पर चुनाव हुआ ही नहीं है, वहां जनता ने नहीं, पुलिस ने वोट डाला है। इलेक्शन कमीशन को कुंदरकी में, मीरापुर में स्वतः देखना चाहिए। 70 प्रतिशत बूथों पर असली मतदाता वोट देने पहुंचा ही नहीं है। वहां उन्‍हें रोककर पुलिस ने वोट डाला है।

उन्होंने मुलायम स‍िंंह यादव की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया। दुनिया में न रहने पर उनकी कमी को बताते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी की कमी हमेशा खलेगी, उन्होंने गरीबों को और असहाय लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का 22 नवंबर को जन्म हुआ था। वह समाजवादी पार्टी के संस्थापक थे और तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

****************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

भारतीय सेना ने मनाया 77वां पुंछ लिंक अप दिवस

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुंछ 22 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : भारतीय सेना ने शुक्रवार को 77वां पुंछ लिंक अप दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर भारतीय सेना की पुंछ ब्रिगेड के कमांडर मुदित महाजन, 25 इन्फैंट्री डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी, एसएसपी पुंछ शफीकत बट्ट और डीसी पुंछ विकास कुंडल ने नमन स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुष्प चक्र चढ़ाए। इसके बाद जीओसी ने पूर्व सैनिकों से भी मुलाकात की।

पुंछ लिंक अप दिवस हर साल 22 नवम्बर को मनाया जाता है। भारतीय सेना के लिए यह एक ऐतिहासिक दिन है, यह दिन उस समय की याद दिलाता है, जब 22 नवम्बर 1948 को पुंछ क्षेत्र को पाकिस्तानी सेना और कबाइलियों के कब्जे से मुक्त कराया गया था। भारतीय सेना के बहादुर जवानों ने 15 महीने तक चले कठिन संघर्ष में अपने प्राणों का बलिदान दिया था, जिससे पुंछ क्षेत्र आजाद हुआ। इस दिन का खास महत्व इसलिए भी है क्योंकि भारत ने 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता हासिल की थी, लेकिन पुंछ को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त करने के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा था।

आईएएनएस से बात करते हुए रिटायर्ड ऑनरेरी कैप्टन और अशोक चक्र विजेता मोहम्मद सादिक ने कहा कि यह वह दिन है, जब 15 अगस्त 1947 को हिंदुस्तान के अंग्रेजों से आजाद होने के बाद 22 नवंबर 1948 को पुंछ को आजादी मिली थी। हम इसे 1947 में देश को मिली आजादी से भी ज्यादा अहमियत देते हैं। हम चाहते हैं कि लोग पुंछ की कहानी को याद रखें, क्योंकि पुंछ अंग्रेजों के समय में भी कभी गुलाम नहीं रहा। हम जब तक जिंदा रहेंगे शान से रहेंगे, गुलामी हमें किसी की भी मंजूर नहीं।

पाकिस्तान की ओर से की जा रही नापाक हरकतों पर सवाल किए जाने पर उन्होंने पाकिस्तान को बच्चा बताते हुए कहा कि वह बच्चे की तरह हरकतें करता है। वह एक छोटे बच्चे की तरह कहता है कि हम ये करेंगे, वो करेंगे। वह अब छोटी-मोटी हरकतें करने से बाज नहीं आएगा। अब उसके पास कुछ नहीं बचा है, उसके यहां आटा नहीं, दाने खत्म हो चुके हैं। वह अब हाथ-पैर मारकर चाहता है कि किसी से कुछ मिल जाए।

*****************************

Read this also :-

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

तमन्ना भाटिया की सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर जारी

29 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

22.11.2024 – तमन्ना भाटिया, अविनाश तिवारी और जिमी शेरगिल स्टारर मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का मुकद्दर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ. इस फिल्म में हाई प्रोफाइल हीरों की लूट की दिलचस्प और थ्रिलिंग कहानी बताई गई है. फिल्म में जिम्मी शेरगिल खतरनाक पुलिस वाले की भूमिका में हैं जो तमन्ना और अविनाश तिवारी के पीछे पड़े हुए हैं.

फिल्म 29 नवंबर, 2024 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी.सिकंदर का मुकद्दर का 2 मिनट, 28 सेकंड का ट्रेलर एक फोन कॉल के साथ शुरू होता है जो एक हाई-प्रोफाइल हीरे की प्रदर्शनी में डकैती की जानकारी देता है, जिसमें बंदूकों से लैस लुटेरे हैं. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ती है, मुख्य पुलिस अधिकारी जिम्मी शेरगिल का शक तीन लोगों पर जाता है.

पहला मंगेश देसाई (राजीव मेहता), कामिनी सिंह (तमन्ना भाटिया) और सिकंदर शर्मा (अविनाश तिवारी). सिकंदर इस आरोप से मुकर जाता है और कामिनी के साथ कहीं दूर भागने का प्लान बनाता है. फिर भी, उसका अतीत उसे परेशान करता रहता है, इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह (जिमी शेरगिल) आखिरी तक उसका पीछा नहीं छोड़ता.सिकंदर जसविंदर से भिड़ जाता है, उसे मुंबई से बाहर निकालने और पिछले 15 सालों से उसके जीवन को उलट-पुलट करने के लिए जिम्मेदार ठहराता है. ट्रेलर जसविंदर के डायलॉग के साथ खत्म होता है. जिसमें वह कहता है, आपकी बायोपिक का टाइटल सिकंदर का मुकद्दर है और मैं इसका निर्देशक हूं.

अब आगे पुलिस चोर को पकडऩे में कामयाब होती है कि नहीं और वे अपना जुर्म कुबुल करते है या नहीं ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.सिकंदर का मुकद्दर एक सस्पेंस थ्रिलर है, जो एक अनसुलझे हीरे की चोरी के बाद चोर को पड़कने के मिशन की कहानी है. जिसमें एक पुलिस अधिकारी को तीन लोगों पर शक होता है और वो उन तीन लोगों के पीछे पड़ जाता है.

शीतल भाटिया द्वारा निर्मित यह फिल्म फ्राइडे स्टोरीटेलर्स बैनर के तहत बनी है. तमन्ना भाटिया को हाल ही में स्त्री 2 में देखा गया था. वहीं अविनाश तिवारी लैला मजनू से लोकप्रिय हुए और उन्हें आखिरी बार मडगांव एक्सप्रेस में देखा गया था.

***************************

 

गांधीनगर में 100 से ज्यादा लड़कियां बनीं साइबर फ्रॉड की शिकार

जांच में जुटी पुलिस

गांधीनगर ,21 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । गुजरात के गांधीनगर से साइबर फ्रॉड का अजीब मामला सामने आया है। जहां पढऩे वाली लड़कियों का व्हाट्सएप हैक कर दोस्तों-रिश्तेदारों से फीस भरने के लिए आर्थिक मदद मांगने का फर्जीवाड़ा पकड़ में आया है। शुरुआती जांच में 100 से ज्यादा लड़कियां साइबर फ्रॉड का शिकार बनी हैं।

स्टेट साइबर क्राइम में एक लड़की द्वारा हेल्पलाइन 1930 नंबर पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव से एक युवक को पकड़ा गया है। दरअसल इस धोखेबाज ने पढऩे वाली लड़की का व्हाट्सएप हैक कर उसके रिश्तेदारों से फीस के लिए मदद के नाम पर पैसा मांगा।

इस तरह 100 से ज्यादा लड़कियों को ठगे जाने की प्रारंभिक जानकारी सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने प्रभात कुमार छोटेलाल गुप्ता नाम के आरोपी को मध्य प्रदेश के अनुपपुर जिले के बदरा गांव से गिरफ्तार किया है।

जांच के दौरान एक मोबाइल नंबर और एसबीआई का एक बैंक खाता नंबर मिला, जिसमें फीस के नाम पर फर्जी तरीके से ऐंठा गया पैसा ट्रांसफर किया गया था। राज्य साइबर सेल की टीम अब आरोपी को स्कूल और कॉलेजों में पढऩे वाली लड़कियों और युवतियों के नंबर कहां से मिले और वह व्हाट्सएप को कैसे हैक करता था, इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

गांधीनगर सीआईडी साइबर सेल के अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी अपराध करने के लिए आपकी सोशल मीडिया जानकारी का उपयोग करते हैं।

हाल ही में एक लड़की का व्हाट्सएप हैक किया गया था और उसके दोस्तों-रिश्तेदारों से पैसे की मांग की गई। आरोपी ने पैसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर लिए। आरोपी को हमने गिरफ्तार कर लिया है। हमने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

***************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

78 लग्जरी कारें बेच करोड़ों का धोखाधड़ी करने वाला शख्स गिरफ्तार

गुरुग्राम ,21 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । गुरुग्राम में एक शातिर शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसने एक जानी-मानी कार फाइनेंशियल कंपनी को धोखे में रखकर 78 लग्जरी कारें खरीद ली थीं और उन्हें बिना कागजात के बेचकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी।

इन कारों में से अधिकांश बैंगलोर की सड़कों पर दौड़ रही हैं। पुलिस ने इस मामले में आरोपी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कंपनी के अन्य निदेशक, नारायणप्पा समेत अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

2022 में, टेक्नो जस्ट कार्स 365 लिमिटेड के निदेशकों राघवेंद्र और नारायणप्पा ने कार्स-24 फाइनेंशियल प्राइवेट लिमिटेड से 78 गाडिय़ां खरीदीं। इन निदेशकों ने कारों की खरीद के दौरान यह वादा किया कि वे कारें बेचने के बाद धीरे-धीरे भुगतान करेंगे।

कार्स-24 कंपनी ने इस शर्त पर उन्हें कारें दे दीं, लेकिन राघवेंद्र और नारायणप्पा ने एक भी कार की पेमेंट नहीं की। इसके बाद वे 78 कारें बेचकर फरार हो गए।

कार्स-24 कंपनी ने धोखाधड़ी की शिकायत गुरुग्राम पुलिस में दी, जिसके बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और राघवेंद्र को बैंगलोर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बाकी फरार आरोपियों को पकड़कर कंपनी से पैसे की रिकवरी भी करेंगे।

यह धोखाधड़ी कार्स-24 कंपनी को लगभग तीन करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा चुकी है। पुलिस और कंपनी के एडवोकेट सचिन सैनी और रित अरोड़ा ने मामले में पैरवी की है और आरोपी को सजा दिलवाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है।

****************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

गुजरात और उत्तर प्रदेश में भी साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री

मुंबई ,21 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हिंदी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को गुजरात और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है।

फिल्म में गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई और तथ्यों को उजागर करने का दावा किया गया है। इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिला है। इससे पहले इसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में टैक्स-फ्री किया गया था। हाल ही में, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गुजरात में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया, ताकि इस फिल्म को व्यापक दर्शक मिल सकें।

‘साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। बता दें कि यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। फिल्म में अभिनेता ने एक हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है क्योंकि वह चाहता है कि रिपोर्ट में सच्चाई को शामिल किया जाए।

इससे पहले फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के सीएम के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी।

गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ फिल्म की स्क्रीनिंंग देखी और फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं द साबरमती रिपोर्ट की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है।

योगी ने कहा कि सभी को पता है कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाद जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को झुठलाने का प्रयास हो रहा था। वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई को बहुत से लोग आज भी झुठलाते हैं। उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।

द साबरमती रिपोर्ट में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी हैं। इसका निर्देशन धीरज सरना ने किया है।

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिवीजन बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित, ए विकर फिल्म्स प्रोडक्शन, द साबरमती रिपोर्ट जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज की गई है।

*******************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में घर का सपना हो सकेगा पूरा

ग्रुप हाउसिंग के 4 प्लॉटों की आएगी स्कीम

ग्रेटर नोएडा ,21 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के अंतर्गत देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप में से एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में रहने का सपना जल्द पूरा हो सकेगा।

आईआईटीजीएनएल की ग्रुप हाउसिंग भूखंड योजना जल्द लॉन्च हो सकेगी। आईआईटीजीएनएल की सोमवार को संपन्न बोर्ड बैठक में 2024-25 की भू आवंटन की दरें तय हो चुकी हैं। अब स्कीम लॉन्च करने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, आईटीजीएनएल की तरफ से बिल्डर भूखंडों की स्कीम लॉन्च करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन ई-ऑक्शन के लिए रिजर्व प्राइस तय न होने के कारण रुकी थी। आईटीजीएनएल की बोर्ड बैठक सोमवार को संपन्न हुई, जिसमें रेट पर मुहर लग गई।

इस टाउनशिप में 44,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर रिजर्व प्राइस तय किया गया है। इसके साथ ही अब यह स्कीम भी शीघ्र लॉन्च होने जा रही है। देश की सबसे स्मार्ट टाउनशिप होने के चलते यहां पर पहले से ही एनसीआर एवं देश के कई बड़े बिल्डर ग्रुप हाउसिंग में निवेश करने की इच्छा जता चुके हैं। ऐसे में आईआईटीजीएनएल में ग्रुप हाउसिंग के ऑक्शन की स्कीम में बड़ी संख्या के बिल्डरों के भाग लेने की संभावना है।

आईआईटीजीएनएल की निदेशक प्रेरणा सिंह ने बताया कि 4 ग्रुप हाउसिंग भूखंडों में से एक भूखंड 34,500 वर्ग मीटर, दूसरा भूखंड 54,400 वर्ग मीटर, तीसरा भूखंड 70,000 वर्ग मीटर और चौथा भूखंड 94,000 वर्ग मीटर एरिया का है। रिजर्व प्राइस के आधार पर चारों भूखंडों की कुल कीमत लगभग 1,123 करोड़ रुपए निर्धारित की गई है।

अगर चारों भूखंड रिजर्व प्राइस पर भी बिकते हैं तो आईआईटीजीएनएल को 1,123 करोड रुपए प्राप्त होंगे। साथ ही लोगों का

आईआईटीजीएनल की स्मार्ट टाउनशिप में रहने का सपना भी पूरा हो सकेगा। इन भूखंडों का आवंटन ऑनलाइन ऑक्शन के जरिए होगा, जो आवेदक सबसे अधिक बोली लगाएगा, उसे ही भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

स्कीम में पंजीकरण, आवेदन, फीस डिपॉजिट और ई-ऑक्शन की सुविधा ऑनलाइन ही होगी। इसके साथ ही आईआईटीजीएनएल बोर्ड ने 2024-25 के लिए उद्योगों, वाणिज्यिक संपत्तियों की दरें भी तय कर दी हैं।

औद्योगिक भूखंडों की दर 23,900 रुपए प्रति वर्ग मीटर और वाणिज्यिक भूखंडों की दर 75,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर होगी। इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप को डीएमआईसी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) द्वारा करीब 750 एकड़ में विकसित किया जा रहा है।

इस टाउनशिप में एक दर्जन बड़ी कंपनियां अपना प्लांट लगा रही हैं। हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कंपनियां भी इसी टाउनशिप में चल रही हैं।

**************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

गौतम अडानी फिर सुर्खियों में, अमेरिका में लगा बड़ा आरोप

265 मिलियन डॉलर को लेकर किया गया ये दावा

नई दिल्ली ,21 नवंबर (एजेंसी) ।  भारतीय अरबपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं। ये आरोप उनकी कंपनी के निवेशकों को धोखा देने के हैं। उन पर अमेरिका में अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर या करीब 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत देने और इसे छिपाने का आरोप लगाया गया है। यह पूरा मामला अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है।

अमेरिका में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने बुधवार को इस मामले में गौतम अडानी के भतीजे सागर अडानी, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारियों समेत एक अन्य फर्म एज्योर पावर ग्लोबल लिमिटेड के कार्यकारी सिरिल काबेनेस के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर के साथ ही 7 सात अन्य प्रतिवादियों ने अपनी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने और भारत की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना विकसित करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को लगभग 265 मिलियन डॉलर की रिश्वत देने पर सहमति जताई थी।

ऐसा दावा किया गया कि ये पूरा मामला अरबों डॉलर के मुनाफे से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभियोजकों ने आरोप लगाया है कि इस कॉन्ट्रेक्ट के जरिए अडानी ग्रुप को 20 सालों में करीब 2 अरब डॉलर से ज्यादा का मुनाफा होने की उम्मीद थी।

***************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

20.4 करोड़ घरेलू राशन कार्डों का हुआ डिजिटलीकरण: केंद्र

नई दिल्ली 21 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी दी कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 80.6 करोड़ लाभार्थियों को कवर करने वाले सभी 20.4 करोड़ परिवारों के राशन कार्ड डिजिटल कर दिए गए हैं।

इसमें 99.8 प्रतिशत राशन कार्ड और 98.7 प्रतिशत व्यक्तिगत लाभार्थियों को आधार से जोड़ा गया है, ताकि डिलिवरी सिस्टम में मौजूद खामियों को दूर किया जा सके।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि वन नेशन वन राशन कार्ड पहल के तहत राशन कार्ड की राष्ट्रीय पोर्टेबिलिटी ने देश के किसी भी हिस्से में मौजूद सभी लाभार्थियों को उसी मौजूदा राशन कार्ड के जरिए मुफ्त खाद्यान्न की नियमित उपलब्धता और पहुंच सुनिश्चित की है।

देश में लगभग सभी उचित मूल्य की दुकानों को कवर करते हुए 5.33 लाख ई-पीओएस डिवाइस के जरिए खाद्यान्न वितरण हो रहा है।

ये ई-पीओएस डिवाइस वितरण प्रक्रिया के दौरान लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण को सक्षम करते हैं।

आज आधार प्रमाणीकरण का उपयोग कुल खाद्यान्न के लगभग 98 प्रतिशत को वितरित करने, अयोग्य लाभार्थियों को हटाने और चोरी के किसी भी जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) संगठन के सभी स्तरों पर एंड-टू-एंड ऑपरेशन और सर्विस, सेंट्रल फूड प्रोक्योरमेंट पोर्टल के विकास, मिलों को डिपो के साथ टैग करने के लिए वेयरहाउस इन्वेंट्री नेटवर्क और गवर्निंग सिस्टम एप्लिकेशन का कार्यान्वयन, एफसीआई में स्टैक स्पेस का आवंटन, खाद्य खेप की ऑनलाइन रियल-टाइम ट्रैकिंग के लिए व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम का रेलवे के साथ इंटीग्रेशन और सभी एफसीआई गोदामों का वेयरहाउसिंग डेवलपमेंट एंड रेगुलेटरी अथॉरिटी रजिस्ट्रेशन के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम को भी अपनाया और इंटीग्रेट किया गया है।

सरकार ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया के माध्यम से सही लक्ष्य सुनिश्चित करने के लिए भी व्यापक कदम उठाए हैं, जो लाभार्थियों की पहचान उनके आधार और राशन कार्ड विवरण के साथ सत्यापित होता है जिससे अपात्र लाभार्थी बाहर हो जाते हैं।

सभी सार्वजनिक वितरण प्रणाली लाभार्थियों में से 64 प्रतिशत का ईकेवाईसी किया गया है जबकि शेष लाभार्थियों के ईकेवाईसी पूरा करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। लाभार्थियों की सुविधा के लिए विभाग ने देश भर में किसी भी उचित मूल्य की दुकान (राशन की दुकान) पर लाभार्थी के ईकेवाईसी की सुविधा प्रदान की है।

डिजिटलीकरण और आधार सीडिंग के कारण राशन कार्डों की डुप्लीकेशन खत्म हो गई है और लगभग 5.8 करोड़ राशन कार्ड पीडीएस सिस्टम से हटा दिए गए हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि केवल पात्र व्यक्ति ही पीएमजीकेएवाई/एनएफएसए में शामिल हों।

बयान में कहा गया है, “डिजिटलीकरण, सही लक्ष्य निर्धारण और आपूर्ति श्रृंखला के नवीन उपायों द्वारा भारत सरकार ने राज्य प्रायोजित खाद्य सुरक्षा पहल के लिए वैश्विक मानदंड स्थापित किए है। भारत सरकार के ये उपाय खाद्यान्न हेरा-फेरी रोकने और प्रणाली के कुशल संचालन प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हैं ।”

************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

शिवपाल यादव का भाजपा पर तंज, कहा- उपचुनाव में 5 से 6 सीटें जीतेगी सपा

बरेली 21 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने गुरुवार को बरेली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जनता से किए गए वादे पूरे नहीं करने आरोप लगाया।

शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा ने हर साल युवाओं को नौकरी देना का वादा किया था। लेकिन अब उन्हें नौकरी कौन सी दे रहे हैं, आउटसोर्सिंग। आउटसोर्सिंग में उन्हें साढ़े सात हजार से आठ हजार रुपये महीने के मिलते हैं और एक लाख रुपये पहले ही रिश्वत के ले लेते हैं। उन्होंने पूछा कि वर्तमान समय में साढ़े सात या आठ हजार रुपये में किसी का घर चलेगा?

भाजपा सरकार ना तो नौकरी दे रही है और ना ही अपने वादे पूरे कर रही है। ऐसे सरकार को जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है। इसके बाद भी भाजपा ने उपचुनाव में जिस तरह का चरित्र दिखाया है, उसकी आवश्यकता नहीं थी। शिवपाल यादव ने कहा है कि उन्हें भरोसा है कि भाजपा की धांधली के बाद भी समाजवादी पार्टी नौ सीटों में से पांच से छह सीटों पर जीत हासिल करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के वोटरों को पोलिंग बूथों पर पहुंचने नहीं दिया गया। हमारे मतदाताओं को आधार कार्ड छीनकर भगाया गया था। फिर भी उपचुनाव में 5 से 6 सीट सपा के खाते में आएंगी। जब जब समय आता है तो जनता फैसला करती है। 2027 में फैसला हो जाएगा। सभी तैयारी हो चुकी है। समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को हराकर भेजेगी।

*************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

पीएम मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया

बोले, यह सम्मान 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित

1New Delhi 21 Nov,  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । डोमिनिका ने कोविड-19 महामारी के दौरान केरेबियाई राष्ट्र को दी गई मदद में भारत के योगदान और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी बढ़ाने के उनके समर्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च पुरस्कार ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया। डोमिनिका की राष्ट्रपति सिलवेनी बर्टन ने प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मान को भारत के लोगों को समर्पित किया। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “डोमिनिका द्वारा सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इसे भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करता हूं।”

डोमिनिका के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, “मैं डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन, प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट और डोमिनिका के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं।

यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का, उनके संस्कार और उनकी परंपरा का है। भारत और डोमिनिका दो लोकतंत्र हैं। हम दोनों पूरी दुनिया के लिए महिला सशक्तिकरण के रोल मॉडल हैं। दोनों ही देशों में महिला राष्ट्रपति हैं।”

उन्होंने कहा कि भारत के लिए यह गहरे संतोष का विषय रहा है कि हम कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के समय डोमिनिका के लोगों की मदद कर सके।

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और कोविड-19 महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है।”

**************************

Read this also :-

सत्यदेव स्टारर फिल्म ज़ेबरा 22 नवंबर को रिलीज़ होगी

द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

दिल्ली मुख्यमंत्री आवास को लेकर नया खुलासा

 वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल से पूछा, गोल्ड प्लेटेड वॉश बेसिन के लिए पैसा कहां से आया?

नई दिल्ली ,20 नवंबर (एजेंसी)। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को शीश महल को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि बेईमान जमानती अरविंद केजरीवाल से शीश महल के बारे में पूछते हैं। इस पर ना तो वो बोलते है और ना ही मुख्यमंत्री आतिशी बोलती हैं।

उन्होंने 14 नवंबर 2024 का एक पत्र दिखाते हुए कहा कि 6 दिन पहले पीडब्ल्यूडी ने अपने चीफ इंजीनियर को ये पत्र लिखा था। जिसमें लिखा गया है कि हमनें इनको अलग से कोई सामान नहीं दिया है।

जब केजरीवाल ने घर खाली किया और पीडब्ल्यूडी सामान लेने जाती है तो उसकी लिस्ट 8 पेज की बनती है। पीडब्ल्यूडी कह रही है 2022 के बाद उसने न तो कोई सामान दिया है और ना ही वहां पर कोई नया कंस्ट्रक्शन किया है।

आखिर फिर ये सामान आया कहां से आया। केजरीवाल बताइए शीशमहल में ये अय्याशी का सामान आया कहां से? पंजाब की सरकार से आया है तो बताएं, शराब के घोटाले से आया है तो बताएं।

केजरीवाल के शीशमहल से वॉश बेसिन और गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट समेत ऐसी 12 सीटें गायब है, यह है केजरीवाल का चरित्र। दिल्ली की गाड़ी कमाई को खा जाने वाला, यह है दिल्ली का लाल।

उन्होंने आगे कहा कि ये दिल्ली की जनता से गद्दारी करके कमाया गया पैसा है। जिसे आपने अपनी सुख-सुविधाओं पर खर्च किया किया। ये राजनीति में परिवर्तन करने आए थे। दिल्ली की जनता इसका हिसाब मांग रही है।

कल सुबह भाजपा केजरीवाल के आवास का घेराव करेगी। भाजपा के कार्यकर्ता इस कालेधन का हिसाब मांगेंगे।

****************************

Read this also :-

प्यार और नफरत की कहानी ठुकरा के मेरा प्यार

कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट

राजस्थान में भी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट टैक्स फ्री

सीएम भजनलाल ने की घोषणा

जयपुर ,20 नवंबर (एजेंसी) । मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया गया है। इसकी जानकारी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए दी। उन्होंने कहा कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक और झूठे नैरेटिव का भी खंडन करती है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, हमारी सरकार ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया।

उन्होंने आगे लिखा, यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की वास्तविकता को प्रभावशाली रूप से उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए भ्रामक एवं मिथ्या नैरेटिव का भी खंडन करती है। इस दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक घटना को फिल्म में अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, यह फिल्म इसलिए भी अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन एवं विवेचनात्मक अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान कर सकता है।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अभिनेता विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की। इस दौरान एक्टर मैसी ने राज्य में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

बता दें कि द साबरमती रिपोर्ट साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की घटना पर बनी है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जिसमें झुलस कर 59 लोगों की मौत हो गई थी।

फिल्म में अभिनेत्री राशि खन्ना, विक्रांत मैसी और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं और तीनों ही पत्रकार की भूमिका में हैं। बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, द साबरमती रिपोर्ट शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है। फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

*************************

Read this also :-

प्यार और नफरत की कहानी ठुकरा के मेरा प्यार

कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट

चेन्नई में हिट एंड रन का मामला, विडियो जर्नलिस्ट की मौत

तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू की टक्कर से उछलकर 100 मीटर दूर गिरा वीडियो जर्नलिस्ट, हादसे में हुई मौत

चेन्नई ,20 नवंबर (एजेंसी) । चेन्नई में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से तेलुगू चैनल के वीडियो जर्नलिस्ट की मौत हो गई।

यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि वीडियो जर्नलिस्ट हवा में उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरा। यह हादसा एलिवेटेड हाईवे पर हुआ। वीडियो जर्नलिस्ट की पहचान प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।

तेलुगू न्यूज चैनल में कैमरापर्सन थे। इसके साथ ही वे पार्ट टाइम रैपिडो बाइकर के तौर पर भी काम करते थे।

*************************

Read this also :-

प्यार और नफरत की कहानी ठुकरा के मेरा प्यार

कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्री अमित शाह से की मुलाकात

रायपुर 20 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) /- मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज नॉर्थ ब्लॉक नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह से मुलाकात की। बैठक में राज्य के विकास, सुरक्षा एवं अन्य प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे अभियानों और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की प्रगति की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है।

गृह मंत्री ने इन प्रयासों की सराहना की और केंद्र की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नक्सल उन्मूलन की रणनीतियों पर भी चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि गृहमंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया केंद्र सरकार राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार को नक्सलवाद के खिलाफ हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

***************************

Read this also :-

प्यार और नफरत की कहानी ठुकरा के मेरा प्यार

कांतारा: चैप्टर 1 की रिलीज डेट आउट

Exit mobile version