कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को मिली नई रिलीज तारीख

नया पोस्टर भी आया सामने

22.11.2024 (एजेंसी)  –  कंगना रनौत स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा विवादित फिल्म इमरजेंसी को एक बार फिर रिलीज डेट मिल गई है. कई बार पोस्टपोन होने के बाद इमरजेंसी अब साल 2025 में रिलीज होने जा रही है. कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर आकर फिल्म इमरजेंसी की नई रिलीज डेट का एलान किया है. इमरजेंसी लंबे समय से चर्चा और विवादों में हैं.

सीबीएफएसी यानि सेंबर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद कई दिनों बाद कंगना रनौत ने अपनी फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का एलान कर दिया है. इमरजेंसी 17 जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही हैकंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट में फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट का एलान किया है. कंगना ने अपने पोस्ट में लिखा है, 17 जनवरी 2025, भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की बड़ी कहानी जिसने भारत की मंजिल को बदला, इमरजेंसी सिनेमाघरों में आ रही है.

वहीं, फिल्म की रिलीज डेट के एलान के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है.बता दें, बीती 14 अगस्त 2024 को फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हुआ था. वहीं, इमरजेंसी का ट्रेलर देखने के बाद सिख कम्यूनिटी खुद को आंतकवादी की छवि में देख, भड़क उठे और फिल्म को रिलीज करने पर कंगना रनौत और सेंसर बोर्ड को धमकी देने लगे.

धीरे-धीरे मामला गर्म होता गया और फिर जैसे ही विवाद की चिंगारी कम हुई सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन कट करने के बाद फिल्म को हरी झंडी दे दी.इमरजेंसी पहले 14 जून 2024 और फिर 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन सिख कम्यूनिटी के भारी विरोध के चलते फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.

फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी का रोल करने जा रही हैं. फिल्म में कई अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतिश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी समेत कई स्टार्स अहम रोल में नजर आने वाले हैं.

************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version