गुरुग्राम में ई-सिगरेट बेचने के आरोप में छह गिरफ्तार

गुरुग्राम ,28 दिसंबर(एजेंसी)।  गुरुग्राम में बुधवार को कथित तौर पर ई-सिगरेट और दस्तावेजों के बिना प्रतिबंधित विदेशी सिगरेट बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इनकी कीमत 7-8 लाख रुपये बतायी जाती है। ये गिरफ्तारियां सेक्टर-56, सेक्टर-15 पार्ट-2 और सेक्टर-4/7 स्थित छह दुकानों पर हरियाणा मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान हुई हैं।

छह लोगों की पहचान परमेश, त्रिभुवन चौरसिया, देवेंद्र सिंह, मोतीलाल भुसाल, राघवेंद्र सिंह और अनूप कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अपराधियों के कब्जे से बड़ी संख्या में विभिन्न ब्रांडों की ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट बरामद की है।

फ्लाइंग स्क्वायड के एक अधिकारी हरीश ने कहा, बिना अनुमति के ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट की अवैध बिक्री के बारे में हमारे विश्वसनीय स्रोतों के माध्यम से जानकारी के बाद, हमने मौके पर छापा मारा और अपराधियों को प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (कोटपा) अधिनियम और इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

******************************

 

प्रधानमंत्री मोदी, माँ हीरा बा के इलाज से संतुष्ट, मोदी अस्पताल से रवाना

अहमदाबाद ,28 दिसंबर(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में चल रहे मां हीरा बा के इलाज से संतुष्ट दिखाई दिए। डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री मोदी को सभी कॉम्पलीकेशंस के बारे में बताया। एमआरआई सही आई है। कफ की प्रॉब्लम है जिसका इलाज जारी है। पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल से रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी माँ की तबियत पूछने के लिए बुधवार दोपहर बाद यूएन अस्पताल आए थे। वे तीन घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे। मां से मिले, रिश्तेदारों से बातचीत की। इसके बाद वे इलाज कर रहे डॉक्टरों से लंबी बातचीत की।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की बुधवार सुबह अचानक तबीयत बिगड़ थी। उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता कॉर्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । अब उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद हैं।

इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है। उन्होंने कहा मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं, आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं। वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी लिखा कि प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।

अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में बताया कि उन्हें कफ की प्रॉब्लम के साथ ब्लड प्रेशर भी सही नहीं था। उनकी एमआरआई की गई है। अब तबीयत में सुधार होना बताया जा रहा है। पीएम मोदी की माता की उम्र 100 साल हैं। पिछले गुजरात चुनावों में वे खुद वोट डालने गईं थीं। अस्पताल के मेडिकल बुलेटिन में उनकी सेहत में सुधार की बात कही गई है। अन्य जांचें की जा रही है। परिवार के लोग उनकी सेवा में अस्पताल में ही मौजूद हैं।

आपको बता दें कि पीएम मोदी गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अपनी मां से मिलने गए थे। उन्हें अपनी मां से विशेष लगाव है। वे जब भी गुजरात जाते हैं, मां से मिलने और आशीर्वाद लेने जरूर जाते हैं।

***************************

 

कर्नाटक में लड़की को देवदासी प्रथा में धकेला, माता-पिता व परिजन गिरफ्तार

कोप्पल ,28 दिसंबर(एजेंसी)। कर्नाटक पुलिस ने एक लड़की को देवदासी प्रथा में धकेलने के मामले में उसके माता-पिता, बहन और उसके पति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें, देवदासी प्रथा के तहत कुंवारी लड़कियों को ईश्वर के साथ उन्हें मंदिरों को दान कर दिया जाता था। यह अब कानूनी रुप से अवैध है।

पुलिस के मुताबिक, घटना कोप्पल के पास हुलीगी में हुलीगम्मा मंदिर की है, जहां आरोपियों ने अपनी बेटी को भगवान की सेवा में समर्पित करने की देवदासी प्रथा निभाई।

मामला मई का बताया जा रहा है, लेकिन घटना अब सामने आई है, जिसके बाद आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई थी।

इस संबंध में शिकायत दर्ज कराने वाली मुनीराबाद थाना पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। देवदासी पुनर्वास परियोजना अधिकारी पूर्णिमा की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई की गई।

देवदासी को पहले एक महिला कलाकार के रूप में जाना जाता था, जो भगवान और कला की सेवा के लिए समर्पित थी। लेकिन यह महिलाओं के शोषण का एक उपकरण बन गई और समाज ने उन्हें वेश्याओं के रूप में इस्तेमाल किया।

कर्नाटक में, देवदासी प्रथा 10 सदियों से प्रचलित थी। देवदासी प्रथा के खिलाफ आंदोलन देश में 1882 की शुरूआत में शुरू हुआ था। देवदासी प्रथा को गैरकानूनी घोषित करने की पहली कानूनी पहल 1934 के बॉम्बे देवदासी संरक्षण अधिनियम और 1947 में मद्रास देवदासी (समर्पण की रोकथाम) अधिनियम से हुई थी।

देवदासी प्रथा को औपचारिक रूप से 1988 में पूरे भारत में गैरकानूनी घोषित कर दिया गया था।

जागरूकता कार्यक्रमों और समर्पित परियोजनाओं के बावजूद रस्मों-रिवाज की आड़ में देवदासी प्रथा अभी भी कर्नाटक के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में मौजूद है।

**************************************

 

भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में घुसकर दो स्टूडेंट की पिटाई, 7 बदमाशों ने जमकर पीटा

भरतपुर ,28 दिसंबर(एजेंसी)। जिले के एमएसजे कॉलेज में करीब 7 बदमाशों ने कॉलेज के अंदर घुस कर दो स्टूडेंट की पिटाई कर दी। दोनों स्टूडेंट के सिर पर चोट आई है। दोनों घायल स्टूडेंट को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। बदमाश दोनों स्टूडेंट को पीटकर फरार हो गए।

वहीं घायल स्टूडेंट प्रिंस ने बताया कि, वह चिकसाना थाना इलाके के सूती गांव का रहने वाला है। वह क्च्र फाइनल ईयर में पढ़ता है। आज सुबह उसके साथी सुरजीत का सागर नाम के स्टूडेंट का झगड़ा हो गया था। जिसके बाद सागर कॉलेज से चला गया।

कॉलेज खत्म होने के बाद प्रिंस, सुरजीत और जसवंत कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी 8 बदमाश बाइक पर सवार होकर हाथों में लाठी डंडे से लैस कॉलेज आये, जिन्हें देख सुरजीत भाग गया। बदमाशों ने प्रिंस और जसवंत को पकड़ लिया, और उनकी लाठी, डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

जब कॉलेज के बाकी स्टूडेंट को झगड़े का पता लगा तो वह भागकर मौके पर पहुंचे, उन्हें देख बदमाश भाग गए। जिसके बाद दोनों घायल स्टूडेंट प्रिंस और जसवंत को आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।

********************************

 

लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेगी हिमाचल सरकार – सीएम सुक्खू

शिमला ,28 दिसंबर(एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज कहा कि लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए राज्य सरकार और कांग्रेस बेहतर तालमेल के साथ काम करेगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस के मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए सुक्खू ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी से उनका जुड़ाव 40 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में उनका चयन वास्तव में पार्टी के हर जमीनी कार्यकर्ता के लिए एक सम्मान है, उनकी सरकार राज्य के सर्वागीण और संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

सुक्खू ने कहा, राज्य सरकार हर कांग्रेस कार्यकर्ता को उचित सम्मान देगी। हिमाचल में लगभग सभी कांग्रेस विधायकों की मजबूत पार्टी बैकग्राउंड है और सभी जमीनी कार्यकर्ता हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन उनकी विचारधारा अलग नहीं हो सकती। राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त और उत्तरदायी प्रशासन मिले, उनकी सरकार यहां व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए है, न कि सत्ता का आनंद लेने के लिए।

हमीरपुर में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक घोटाले का खुलासा होने के बाद सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने आयोग के कामकाज को निलंबित करने का फैसला किया है। यह युवाओं के विश्वास को जगाने के लिए किया गया, जो पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान लोगों का विश्वास खो चुकी थी।

सांसद और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने भी इस अवसर पर बात की और हमीरपुर में राज्य कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित करने के सरकार के फैसले की सराहना की।

************************************

 

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख साल भर बाद जेल से बाहर आए

मुंबई ,28 दिसंबर(एजेंसी)। महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देखमुख एक साल बाद मुंबई के ऑर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं। समर्थकों ने जेल के बाहर उनका स्वागत किया। इससे पहले मंगलवार को मुंबई हाईकोर्ट ने सीबीआई की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें सीबीआई ने देशमुख की जमानत याचिका पर स्टे को आगे बढ़ाने की मांग की थी।

जेल से रिहा होने के बाद देशमुख ने कहा- मेरे ऊपर लगाए आरोप बेबुनियाद हैं। परमबीर सिंह ने शपथ पत्र में लिखकर दिया कि उन्होंने मुझ पर सुनी सुनाई बातों पर आरोप लगाया था जिसका उनके पास कोई सबूत नहीं है। ऐसा परमबीर सिंह ने कोर्ट में लिखकर दिया था। कथित तौर पर उन पर 100 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार के मामले में अनिल देशमुख को जेल भेजा गया था।

यह था मामला : महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं और वो इस मामले में जेल में बंद थे। मामले की जांच सीबीआई कर रही है। बॉम्बे हाईकोर्ट में जस्टिस एमएस कार्णिक की सिंगल बेंच ने 12 दिसंबर को इस मामले में ज़मानत दे दी थी। इसमें कहा था कि यह आदेश 10 दिनों के बाद प्रभावी होगा, क्योंकि सीबीआई ने इसे शीर्ष अदालत में चुनौती देने के लिए समय मांगा था।

********************************

 

पंजाब पुलिस ने 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन जब्त

चंडीगढ़ ,28 दिसंबर(एजेंसी)।  पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बुधवार को यहां बताया कि पंजाब पुलिस ने सीमा पार तस्करी के खिलाफ एक और सफलता हासिल करते हुए दो ड्रग तस्करों को उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुरदासपुर के थामन गांव के हर्षदीप सिंह और गुरदासपुर के शाहूर कलां गांव के सरवन सिंह उर्फ सब्बा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो .30 बोर की विदेशी पिस्तौल, चार मैगजीन और 180 कारतूस भी बरामद किए हैं।

तीन दिन पहले पुलिस ने दो सरगनाओं की गिरफ्तारी के साथ एक सीमा पार ड्रग तस्करी कार्टेल का भंडाफोड़ किया था और उनके कब्जे से 10 किलो हेरोइन और एक अत्याधुनिक ड्रोन बरामद किया।

डीजीपी ने कहा कि इनपुट्स के बाद काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पठानकोट की पुलिस टीमों ने थमन गांव के पास एक विशेष अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जब वे पाकिस्तान स्थित तस्करों द्वारा धकेले गए ड्रग्स और हथियारों की खेप को गुरदासपुर में सीमा चौकी (बीओपी) चौतरा पर पाइप की मदद से वापस अपने घर ले जा रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्कर रहमत मियां के संपर्क में थे।

एआईजी पठानकोट अमरजीत सिंह बाजवा ने कहा कि आरोपी सरवन एक कुख्यात ड्रग तस्कर है और 2018 में जमानत से पहले सात साल की कैद भी काट चुका है।

********************************

 

सीबीआई ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को दी क्लीन चिट

*यौन उत्पीडऩ मामला*

तिरुवनंतपुरम,28 दिसंबर (एजेंसी)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल कर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को यौन उत्पीडऩ के एक मामले में क्लीन चिट दे दी है। उन पर सौर ऊर्जा घोटाले की मुख्य आरोपी ने यह आरोप लगाया था। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने मंगलवार को यहां अदालत में रिपोर्ट दाखिल की।

सीबीआई ने पिछले साल चांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री के सी वेणुगोपाल और अन्य राजनीतिक नेताओं के खिलाफ आरोपी महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीडऩ के आरोप से जुड़े मामलों की तफ्तीश अपने हाथ में ली थी। यूडीएफ सरकार के दौरान हुए कई करोड़ रुपये के सौर ऊर्जा पैनल घोटाले की मुख्य आरोपी महिला ने शिकायत देकर इल्ज़ाम लगाया था कि 2012 में चांडी और अन्य ने उसका यौन उत्पीडऩ किया था । इसके बाद चांडी और छह अन्य के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में मामले दर्ज किए गए थे जिनकी छानबीन केरल पुलिस की अपराध शाखा ने की। केरल की मौजूदा माकपा नीत एलडीएफ सरकार ने 2021 के शुरू में इन मामलों की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।

विपक्षी कांग्रेस ने इस कदम को ‘राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा था कि एलडीएफ सरकार उसकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कुछ पता नहीं लगा सकी जिसके बाद उसने मामलों को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की जांच में पाया गया है कि चांडी के खिलाफ महिला के आरोप का कोई आधार नहीं है और इस बात के भी कोई प्रमाण नहीं हैं कि वह उस दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास गई थी।

सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने यह भी पाया है कि मामला गढ़ा गया है। पुलिस आयुक्त को 19 जुलाई 2013 को लिखे पत्र में महिला ने चांडी, उनके कुछ मंत्री और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित कांग्रेस और यूडीएफ के कई नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीडऩ और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

**************************

कांग्रेस ने मनाया 138वां स्थापना दिवस

*पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने किया ध्वजारोहण*

नईदिल्ली,28 दिसंबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने बुधवार को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाया और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के अवसर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। खडग़े ने ट्वीट किया, ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हमेशा भारत के लोगों की भलाई और प्रगति के लिए काम किया। हम संविधान में निहित राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक अधिकारों से जुड़ी, अवसर की समानता में विश्वास करते हैं। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर मेरी शुभकामनायें।’ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘मुझे गर्व है, मैं ऐसे संगठन का हिस्सा हूं जिसने हर परिस्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष का रास्ता चुना और हर कदम हमेशा लोकहित में उठाया।’ खडग़े आज ही मुंबई में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जहां 1885 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी। कांग्रेस के एक नेता के अनुसार, 1985 के बाद कांग्रेस के कोई अध्यक्ष 28 दिसंबर को पहली बार मुंबई के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने बुधवार को आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार में भारत की मूल भावना पर लगातार प्रहार हो रहा है और नफरत की खाई खोदी जा रही है। उन्होंने पार्टी के 138वें स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण के बाद यह भी कहा कि महँगाई, बेरोजग़ारी और नफऱत के ख़िलाफ़ लडऩे के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा । खडग़े ने कहा, ‘भारत की आज़ादी के आसपास कई दूसरे देश भी आज़ाद हुए थे। लेकिन बहुत से देशों में सत्ता की बागडोर तानाशाही ने ले ली।

भारत न सिफऱ् सफल और मज़बूत लोकतंत्र बना, बल्कि कुछ ही दशकों में हम आर्थिक, परमाणु, मिसाइल, सामरिक क्षेत्र में महाशक्ति बन गये। कृषि, शिक्षा, मेडिकल, सूचना प्रौद्योगिकी और सेवा क्षेत्र में भारत, दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल हो गया।’ खडग़े ने कहा, ‘हमें कांग्रेस पार्टी को समावेशी बनाने के लिए युवाओं और महिलाओं को, वंचित तबकों को, बुद्धिजीवियों को जोडऩा होगा एवं महंगाई, बेरोजग़ारी और नफऱत के ख़िलाफ़ लडऩे के लिए सबको अपने साथ लेकर चलना होगा।’ उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का उल्लेख करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में इसकी शुरुआत हो चुकी है। देश भर में फैले हमारे करोड़ों कार्यकर्ताओं को एक बार फिर से संजीवनी मिली है। यात्रा ने दिखा दिया है कि कांग्रेस की विचारधारा को देश में जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और इससे आज हमारे विरोधियों में घबराहट है।’

***************************************

 

हावड़ा में राजमार्ग पर लुटेरों ने झारखंड की अभिनेत्री की गोली मारकर की हत्या

हावड़ा (पश्चिम बंगाल),28 दिसंबर (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार को तड़के राजमार्ग पर लुटेरों ने झारखंड की अभिनेत्री की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार रिया कुमारी अपने पति प्रकाश कुमार, जो खुद को फिल्म प्रोड्यूसर बताते हैं, अपनी 2 साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग-16 से होकर रांची से कोलकाता जा रही थीं।

पुलिस ने बताया कि प्रकाश कुमार बागनान थाना क्षेत्र में महिषरेखा के पास शौच के लिए रुके। जल्द ही, तीन लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया और उनका सामान लूटने लगे। जब रिया ने अपने पति को बचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी और वहां से फरार हो गए। प्रकाश कुमार रिया को कार तक ले गया और मदद की तलाश में लगभग 3 किलोमीटर तक इधर-उधर भटकता रहा।

कुलगछिया-पिरताला में राजमार्ग के किनारे उसने कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई। पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने प्रकाश की, उसकी पत्नी रिया को उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल ले जाने में मदद की, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है और रिया के पति प्रकाश से भी इस सिलसिले में पूछताछ कर रही है।

******************************

 

विधवा को स्त्रीधन से वंचित करना घरेलू हिंसा के समान : कलकत्ता हाईकोर्ट

कोलकाता ,27 दिसंबर(एजेंसी)। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कहा कि विधवाओं को स्त्रीधन या संबंधित वित्तीय संपत्ति के अधिकार से वंचित करना उनके खिलाफ घरेलू हिंसा के बराबर है। कानून के अनुसार, स्त्रीधन सभी चल, अचल संपत्ति, उपहार आदि महिला को शादी से पहले, शादी के समय, बच्चे के जन्म के दौरान और विधवापन के दौरान प्राप्त होता है। स्त्रीधन से संबंधित एक मामले में फैसला सुनाते हुए, न्यायमूर्ति सुभेंदु सामंत की एकल-न्यायाधीश पीठ ने फैसला सुनाया कि स्त्रीधन सहित किसी भी वित्तीय संपत्ति के अधिकारों से विधवा को वंचित करना घरेलू हिंसा के बराबर है।

उन्होंने कहा- इस मामले में यह स्पष्ट है कि याचिकाकर्ता को प्रतिवादी द्वारा लंबे समय तक स्त्रीधन के अपने अधिकारों से वंचित रखा गया है। सुनवाई एक विधवा द्वारा अपने ससुराल वालों के खिलाफ याचिका पर थी, जिन्होंने कथित तौर पर 2010 में उसके पति की मृत्यु के दो दिन बाद उसे घर से बाहर निकाल दिया था। याचिकाकर्ता ने हावड़ा जिले में निचली अदालत का रुख किया और आरोप लगाया कि जब उसे उसके ससुराल से बाहर कर दिया गया था, तो उसे स्त्रीधन सहित किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता से वंचित कर दिया गया।

हालांकि, हावड़ा की निचली अदालत ने उसकी याचिका को खारिज कर दिया और यह भी कहा कि उसके ससुर और सास को उसे किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता देने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद महिला ने फैसले को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मामले में लंबी सुनवाई के बाद जस्टिस सामंत की बेंच ने निचली अदालत के आदेश को खारिज करते हुए उनके पक्ष में फैसला सुनाया।

*************************

 

चुनाव प्रचार के लिए सात जनवरी को मेघालय, त्रिपुरा का दौरा करेंगी ममता

अगरतला ,27 दिसंबर(एजेंसी)। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सात जनवरी को मेघालय और त्रिपुरा का दौरा करेंगी और चुनाव प्रचार से जुड़े कई राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी, पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तृणमूल के त्रिपुरा प्रदेश अध्यक्ष पीयूष कांति विश्वास ने कहा कि मेघालय और त्रिपुरा दोनों में, बनर्जी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी और कुछ राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगी। बनर्जी ने इससे पहले अपने भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और अन्य नेताओं के साथ 12-13 दिसंबर को मेघालय का दौरा किया था और पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी का कायाकल्प करने के लिए कई कार्यक्रमों में भाग लिया।

विश्वास ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए चुनावी गठबंधन बनाने के लिए समान विचारधारा वाले दलों के साथ चर्चा चल रही है। समान विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर किया जाएगा और गठबंधन लंबे समय तक चलेगा। हमारा एकमात्र उद्देश्य किसी भी तरह भाजपा को हराना है। साथ ही उन्होंने मीडिया को बताया कि आगामी चुनावों के लिए उनके उम्मीदवारों की सूची तैयार है।

माकपा, भाजपा और टीआईपीआरए के कुछ नेता और कार्यकर्ता मंगलवार को तृणमूल में शामिल हो गए। पार्टी सूत्रों ने कहा कि पार्टी 60 आदिवासी आरक्षित सीटों में से 20 में राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के लिए पूर्व शाही वंशज प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देब बर्मन की अध्यक्षता वाली आदिवासी-आधारित पार्टी तिपराहा स्वदेशी प्रगतिशील क्षेत्रीय गठबंधन (टीआईपीआरए) के साथ बातचीत कर रही है।
फरवरी 2023 में मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।

*****************************

 

मोतियाबिंद के असफल ऑपरेशन पर गुजरात को एनएचआरसी का नोटिस

गांधीनगर ,27 दिसंबर(एजेंसी)। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने गुजरात के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है कि अमरेली जिले में मोतियाबिंद के असफल ऑपरेशन के मामले में राज्य ने क्या कार्रवाई की है। दिसंबर के पहले सप्ताह में, अमरेली शहर के शांताबा जनरल अस्पताल में कई वरिष्ठ नागरिकों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था, तब 25 लोगों ने जलन, धुंधलापन या पूरी तरह ²ष्टिहीन होने की शिकायत की थी। उनमें से कुछ को राजकोट, भावनगर और अहमदाबाद के सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन दूसरे ऑपरेशन के बाद भी उनकी रोशनी वापस नहीं आई।

राज्य सरकार ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसे अपने निष्कर्षों की एक रिपोर्ट सरकार को सौंपनी थी। एक मरीज ने कहा, रिपोर्ट का क्या हुआ, कोई नहीं जानता। पीडि़त के परिवार के सदस्यों में से एक कांतिलाल परमार ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के साथ मामला उठाया, ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जिसमें कहा गया कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद 25 रोगियों की ²ष्टि चली गई है।

शिकायत में, उन्होंने आयोग का ध्यान संविधान के अनुच्छेद 21 की ओर आकर्षित किया, जो नागरिकों को जीवन के मौलिक अधिकार, जीवन की सुरक्षा और सम्मान के साथ जीवन सुनिश्चित करता है, उन्होंने कहा कि डॉक्टरों या चिकित्सा कर्मचारियों की लापरवाही के कारण, वह अपनी ²ष्टि खो चुके हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य को प्रत्येक व्यक्ति को 50 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

**************************************

 

ओडिशा में रूसी सांसद, उनके दोस्त की रहस्यमय मौत की जांच शुरू

भुवनेश्वर ,27 दिसंबर(एजेंसी)। ओडिशा पुलिस ने ओडिशा के रायगडा जिले में पावेल एंटोव नामक एक सांसद सहित दो रूसी पर्यटकों की रहस्यमय मौत की उच्च स्तरीय जांच शुरू की है।

ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने सीआईडी-अपराध शाखा को रायगढ़ जिले में दो रूसी नागरिकों की अप्राकृतिक मौत से जुड़े मामलों की जांच अपने हाथ में लेने का आदेश दिया है।

पुलिस ने कहा, एंटोव के करीबी दोस्त व्लादिमीर बिडेनोव 22 दिसंबर को अपने होटल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिले थे। जब उन्हें रायगड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भारत में रूसी सत्ता की मंजूरी के बाद बिडेनोव के पार्थिव शरीर का रायगड़ा में अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस ने कहा कि एंटोव, जिसे व्लादिमीर पुतिन के शासन की विधान सभा का सदस्य बताया जाता है, 24 दिसंबर को उसी होटल के बाहर खून से लथपथ पाया गया था।

पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि एंटोव गलती से होटल की छत से गिर गया या उसने आत्महत्या की। पुलिस दोनों मामलों के दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।

एक ही स्थान पर कम समय के भीतर हुई इन दो मौतों ने ओडिशा पुलिस को सकते में डाल दिया है।

डीजीपी बंसल ने कहा कि चूंकि भारत में पर्यटन का मौसम चल रहा है, रूस से चार लोग रायगढ़ आए थे, जिनमें से एक व्यक्ति (व्लादिमीर बिडेनोव) की मौत दिल से संबंधित समस्या के कारण हुई थी।

उन्होंने कहा, अब तक हमें मामले में कोई साजिश नहीं मिली है।

बंसल ने कहा कि बिडेनोव की मृत्यु के दो दिन बाद, उनके दोस्त (एंटोव) की संदिग्ध आत्मघाती मामले में मृत्यु हो गई।

डीजीपी ने जानकारी देते हुए कहा, हमने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम किया गया है।

कोलकाता में रूसी प्राधिकरण हमारे संपर्क में है। हम इस मामले में उन्हें जो भी समर्थन देना चाहते हैं, दे रहे हैं।

इस बीच, जांच के तहत कोरापुट के डीआईजी पंडित राजेश उत्तमराव रायगड़ा के एसपी विवेकानंद शर्मा के साथ होटल पहुंचे।

पंडित ने कहा, हमारी वैज्ञानिक जांच चल रही है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट में डॉक्टरों की राय के अनुसार, हम आगे की जांच करेंगे।

रिपोर्टों के अनुसार, चार रूसी नागरिकों ने अपने गाइड जितेंद्र सिंह के साथ पहले दारिंगबाड़ी और फिर कंधमाल जिले की यात्रा की थी। बाद में, वे रायगढ़ गए और शहर के साईं इंटरनेशनल होटल में रुके।

उन्होंने कहा कि होटल के मालिक कौशिक ठाकुर ने कहा कि चार रूसी नागरिकों ने 21 दिसंबर को होटल में चेक इन किया था। उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि एक रूसी जोड़े ने मंगलवार को चेक आउट किया। बिडेनोव की मौत के बाद एंटोव परेशान थे।

कई मीडिया रिपोटरें के अनुसार एंटोव वाल्दिमिर पुतिन की सत्तारूढ़ पार्टी से संबंधित थे और उन्होंने हाल ही में यूक्रेन में रूसी हमलों की आलोचना करते हुए एक संदेश भेजा था, लेकिन बाद में बयान वापस ले लिया था।

******************************

 

पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को दी मौत

मेरठ ,27 दिसंबर(एजेंसी)। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव किनानगर निवासी अनिल पुत्र करण सिंह कि उसी की पत्नी पूनम व प्रेमी भांजे राहुल पुत्र मनोज गांव अमहेडा निवासी ने सोमवार की रात गला घोट कर हत्या कर दी जिसके बाद अगले रोज शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
वहीं अंतिम संस्कार के बाद जब परिजनों ने राहुल से मृतक अनिल की मौत के कारण के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते अनिल की हत्या करना कबूल किया। सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राहुल व मृतक की पत्नी पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

हालांकि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं इस संबंध में सीओ सदर देहात ने बताया तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

***************************

 

बुखार ने ली एक हफ्ते मे दो बहनो की जान

कुशीनगर 27 दिसम्बर (एजेंसी)। जनपद के मोतीचक विकास खंड के मुहम्मदा जमीन सिकटिया गांव के घोसीपुर टोला में एक सप्ताह के भीतर दो बहने बुखार के चपेट मे आकर असमय ही काल के गाल मे शमा गई। बताया जाता है कि तीसरी बहन भी पीडि़त है और उसका मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज चल रहा है।

काबिलेगौर है कि मोतीचक विकास खण्ड के सिकटिया गांव के निवासी योगेंद्र की नौ वर्षीय पुत्री सालू को एक सप्ताह पहले तेज बुखार के साथ शरीर में ऐंठन होने लगी तो घरवाले उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। योगेंद्र की दूसरी पुत्री दो वर्षीय अमृता को भी बुखार एवं शरीर में ऐंठन शुरू हुई तो शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ले जाया गया।

वहां के चिकित्सक ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार की शाम उपचार के दौरान अमृता की भी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज की ओर से अमृता के मृत्यु प्रमाणपत्र में रोग का नाम सेप्सिस शाक एंड रेस्पायरेटरी फेलोर बताया गया है। योगेंद्र की तीसरी पुत्री एक वर्षीय प्रीति भी इसी रोग से पीडि़त है। उसका भी उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। रोग को लेकर गांव वाले भयभीत हैं, उन्हें डर सता रहा कि रोग महामारी का रूप न ले ले।

इस मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के टीबी एवं चेस्ट विभाग के अध्यक्ष डॉ. अश्वनी मिश्रा ने कहा कि यह कोई नई बीमारी नहीं है। संक्रमण पूरे शरीर में फैल जाने से दिल और फेफड़ा काम करना बंद कर देता है। जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। जब भी बुखार हो या फिर अन्य कोई तकलीफ तत्काल इलाज कराना जरूरी होता है।

******************************

 

अनुब्रत मंडल की पुलिस हिरासत सात दिन और बढ़ाने की याचिका खारिज

कोलकाता ,27 दिसंबर(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले की निचली अदालत ने हत्या के प्रयास के मामले में तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल की पुलिस हिरासत सात दिन के लिए और बढ़ाने की राज्य पुलिस की याचिका को मंगलवार को खारिज कर दिया। अदालत ने न केवल याचिका खारिज कर दी, बल्कि 2,000 रुपये के जमानत मुचलके के खिलाफ मंडल की जमानत अर्जी भी मंजूर कर ली। हालांकि, जमानत मिलने के बाद भी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जांच की जा रही करोड़ों रुपये के मवेशी तस्करी घोटाले में कथित संलिप्तता के सिलसिले में मंडल को न्यायिक हिरासत के तहत आसनसोल विशेष सुधार गृह वापस जाना होगा।

मंडल को हत्या के प्रयास के मामले में 10 जनवरी को फिर से अदालत में पेश होना होगा। अदालत के निर्देशानुसार मंगलवार को राज्य पुलिस ने हत्या के प्रयास के नए मामले से संबंधित दस्तावेज और केस डायरी भी ईडी को सौंप दी। इसके साथ ही पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ के लिए मंडल को दिल्ली ले जाने की ईडी की पहल पर फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं।

ताजा मामला 19 दिसंबर को शिकायत दर्ज करने के बाद शुरू हुआ, दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा ईडी को मंडल को राष्ट्रीय राजधानी ले जाने की अनुमति देने के प्रोडक्शन वारंट को मंजूरी देने के कुछ ही घंटों बाद नया मामला दर्ज किया गया। शिकायत में, बीरभूम जिले के पूर्व तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य ने मंडल पर 2021 में विधानसभा चुनाव से पहले उनका गला दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। प्राथमिकी के आधार पर, निचली अदालत ने मंडल को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था, इस फैसले ने ईडी को दिल्ली ले जाने की पहल को झटका दिया था।

घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए सीपीआई-एम नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि शुरू से ही यह स्पष्ट था कि ताजा मामला राज्य पुलिस और तृणमूल कांग्रेस की संयुक्त साजिश थी ताकि ईडी को मंडल को दिल्ली ले जाने से रोका जा सके। उन्होंने कहा, लेकिन पुलिस हिरासत बढ़ाने से इनकार करने वाले अदालत के आदेश ने प्रक्रिया को लंबा करने के प्रयासों को विफल कर दिया है।

तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने यह कहते हुए इस पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि यह अनिवार्य रूप से एक अदालती मामला है और इस पर कोई टिप्पणी करना अनुचित होगा।

*****************************

 

लोन फ्रॉड मामले-सीबीआई ने धूत, कोचर परिवार से की एक साथ पूछताछ

नई दिल्ली ,27 दिसंबर(एजेंसी)।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वी.एन. धूत, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति व व्यवसायी दीपक कोचर से लोन फ्रॉड मामले में एक साथ पूछताछ की। तीनों वर्तमान में तीन दिनों के लिए सीबीआई की हिरासत में हैं, और मामले में नए खुलासे के लिए उनसे एक साथ पूछताछ की गई।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि तीनों से एक ही तरह के सवाल पूछे गए। जिनमें से कुछ सवालों पर वे टालमटोल कर रहे थे। उन्होंने पूछताछ की कार्रवाई में सहयोग नहीं किया।

26 अगस्त, 2009 को, चंदा कोचर की अध्यक्षता वाली तत्कालीन आईसीआईसीआई बैंक स्वीकृति समिति ने बैंक के नियमों और नीतियों का उल्लंघन करते हुए वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (वीआईईएल) को 300 करोड़ रुपये का टर्म लोन मंजूर किया, जिसमें सह-आरोपी व्यक्तियों के साथ बेईमानी से लोक सेवक के रूप में उसकी आधिकारिक स्थिति का दुरुपयोग करके आपराधिक साजिश रची गई।

लोन 7 सितंबर, 2009 को वितरित किया गया था और अगली तारीख 8 सितंबर, 2009 को, धूत ने अपनी कंपनी सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड (एसईपीएल) के माध्यम से वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड से दीपक कोचर द्वारा प्रबंधित एनआरएल को 64 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए।

सीबीआई को पता चला है कि चंदा कोचर वीडियोकॉन ग्रुप के लोन प्रस्ताव की अवधि के दौरान एक फ्लैट में रह रही थी, जबकि फ्लैट वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड और दीपक कोचर के बीच कब्जे के लिए मुकदमेबाजी के तहत था। इसके बाद, फ्लैट (1996 में 5.25 करोड़ रुपये की कीमत) को 2016 में 11 लाख रुपये की मामूली राशि पर दीपक कोचर के पारिवारिक ट्रस्ट क्वालिटी एडवाइजर को हस्तांतरित कर दिया गया।

********************************

 

इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश करना खतरनाक घटना : स्टालिन

चेन्नई ,27 दिसंबर (एजेंसी)।  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने कहा कि इतिहास को विकृत करना खतरनाक था, और लोगों को इतिहास के रूप में कुछ व्यक्तियों द्वारा बनाई गई कुछ काल्पनिक कहानियों में नहीं पडऩा चाहिए। मुख्यमंत्री मंगलवार को भारतीय इतिहास कांग्रेस के 81वें वार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग काल्पनिक कहानियों को इतिहास बता रहे हैं, लोगों को इन कहानियों पर विश्वास करके मूर्ख नहीं बनना चाहिए।

स्टालिन ने कहा कि खुद को जानने के लिए इतिहास का अध्ययन करना चाहिए और जिन्होंने अतीत का अध्ययन किया है वही वर्तमान में इतिहास रच सकते हैं और भविष्य की भविष्यवाणी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इतिहास को वैज्ञानिक तथ्यों द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए, वर्तमान समय में देश पर जो खतरा मंडरा रहा है, वह इतिहास का विरूपण है। उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास को सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रतिबिंबित करना चाहिए, न कि केवल राजाओं और उनकी वीरता और जीवन शैली को।

स्टालिन ने कहा- शिक्षा, भाषा, संस्कृति, अधिकार, अर्थव्यवस्था और प्रशासन में संविधान की गरिमा की रक्षा की जानी चाहिए। भारतीय परि²श्य एक समय में पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष था और कुछ लोगों द्वारा बाद के चरण में मतभेद पैदा किए गए थे। तमिलनाडु के लोग वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर ऐतिहासिक विशिष्टताओं पर गर्व से बात करते थे, साथ ही राज्य के कीलाड़ी और अन्य स्थानों पर हो रही पुरातत्व खुदाई का भी जिक्र किया।

स्टालिन ने यह भी कहा कि कीलाडी से पुरातात्विक खुदाई से पता चला है कि शहरीकरण और साक्षरता तमिल भूमि में 6वीं शताब्दी ईसा पूर्व में प्रचलित थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 2021 में डीएमके सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य भर में सात स्थानों पर पुरातत्व अध्ययन किया जा रहा है।

********************************

 

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 में ग्लोबल जियोपॉलिटिक्स पर होगी चर्चा

जयपुर ,27 दिसंबर(आरएनएस)। अपने 16वें संस्करण में, आइकोनिक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल19 से 23 जनवरी को होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में,वैश्विक साहित्य को मंच पर प्रस्तुत करेगा7 फेस्टिवल के प्रोग्राम का स्तर हमेशा की तरह इस बार भी शानदार रहने वाला है, धरती के

‘महानतम’ साहित्य शो में वर्तमान समय के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी, जिनमें जिओपॉलिटिक्स प्रमुख है ।

बेहतरीन वक्ताओं की सूची के साथ, फेस्टिवल में एक सत्र भारत-चीन के सम्बन्धों पर आधारित रहेगा, भारत-चीन के आपसी रिश्तों ने बहुत से उतार-चढ़ाव देखे हैं, इस विषय पर बातचीत करने के लिए मौजूद रहेंगे, पत्रकार और कमेंटेटर, मनोज जोशी; भूतपूर्व विदेश सचिव व चीन के राजदूत विजय गोखले; और भूतपूर्व विदेश सचिव श्याम सरन, इनके साथ संवाद करेंगी पत्रकर और विदेश नीति की एक्सपर्ट सुहासिनी हैदर, सत्र के दौरान, जोशी एलएसी से जुड़े अनसुलझे तनाव पर बात करेंगे,

एक अन्य सत्र में, सरन यूएन रेजिडेंट कोआर्डिनेटर फॉर इंडिया शोम्बी शार्प; लेखक त्शेरिंग ताशी; भारत और भूटान में यूरोपियन यूनियन के एम्बेसडर उगो अस्तुतो; भूतपूर्व आईएफएस ऑफिसर और एम्बेसडर लक्ष्मी पुरी; और लेखक अवय शुक्ल से जलवायु संकट पर बात करेंगे, सत्र के दौरान, एक्सपर्ट पैनल के बादके हालात और सस्टेनेबल विकास, क्लाइमेट प्रोग्रेस, क्लाइमेट जस्टिस और भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा करेंगे,

फेस्टिवल में, सरन भूतपूर्व आईएफएस ऑफिसर और एम्बेसडर लक्ष्मी पुरी; अकादमिक और पर्यावरणविद जैसन स्कोर्स; और भूतपूर्व राजनयिक नवदीप सूरी से संवाद करेंगे, एक सत्र ‘गवर्निंग द डेप्थ: द पॉलिटिक्स ऑफ़ द ओसियन’, में जिओपॉलिटिकल एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप मौजूदा समुद्रीय शासन व्यवस्था, चुनौतियों, संसाधन और सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करेगा,

चीन और भारत सदियों तक दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्तिबनने की संभावनाएं दिखाते रहे हैं, और 21वीं सदी में उनकी संयुक्त शक्ति से यह सम्भावना वास्तविकता बन सकती है, लेकिन अपने इतिहास और सभ्यता के चलते वर्तमान में ये एक-दूसरे के लिए अजनबी हैं, और उनके रिश्ते को ग़लतफ़हमी और सैन्य तनाव से खासी क्षति पहुंची है,

चीन पर बारीकी से नजऱ रखने वाले भारत के तीन प्रतिष्ठित विशेषज्ञ अकादमिक तानसेन सेन; अरुणाचल प्रदेश के भूतपूर्व गवर्नर जेजे सिंह और भारत के भूतपूर्व विदेश सचिव श्याम सरनअतीत में गहरे उतरकर भविष्य की संभावनाओं पर विचार करेंगे, सत्र संचालन करेंगे इतिहासकार और फेस्टिवल डायरेक्टर विलियम डेलरिम्पल,एक सत्र ‘द ग्रेट गेम ऑफ़ टेक मोरालिटी’, में अकादमिक और लेखक टोबी वाल्श और टेक उद्यमी व लेखक अनिरुद्ध सूरी, संग संवाद करेंगे पत्रकार प्रवीण स्वामी सत्र में वक्ता सूरी की नई किताब, द ग्रेट टेक गेम शेपिंग जिओपॉलिटिक्स एंड द डेस्टिनी ऑफ़ नेशंस, पर चर्चा करते हुए, डिजिटल युग और हमारे आदर्शों में तकनीक के योगदान पर प्रकाश डालेंगे

एक अन्य सत्र में, स्वामी पत्रकार और कमेंटेटर मनोज जोशी; पत्रकार निष्ठा गौतम; और अकादमिक, पत्रकार और विदेश नीति विशेषज्ञ सी. राजा मोहनसे भारत में विषम परिस्थितियों में राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति पर चर्चा करेंगे वे भारत में कोविड महामारी के बाद उपजे संकट और वर्तमान में दुनिया पर छाए आर्थिक संकट पर चर्चा करेंगे

***********************************

 

 

उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में कोहरे और शीत लहर का प्रकोप, 50 मीटर तक देखना भी मुश्किल

नई दिल्ली 27 Dec, (एजेंसी): देश में पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी के कारण आज भी उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर में कोहरे और शीत लहर का प्रकोप जारी रहा। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह घना कोहरा देखा गया है। घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर पर पहुंच गई थी। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन धीमी गति से चल रहे है। अधिकांश वाहन अपने वाहनों की लाईट जलाकर चलते देखे गए है।

मौसम विभाग के अनुसार सुबह दिल्ली राजधानी दिल्ली न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में अगले 48 घंटे घने कोहरे का, वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का और कुछ क्षेत्रों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में काफी गिरावट आई है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण बीते कुछ दिनों से पहाड़ों पर तेज हुई बर्फबारी के कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है और पहलगाम में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पहलगाम के सड़कें बर्फ की सफेद चादर से ढ़की हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में आगामी तीन दिनों तक शीतलहर चल सकती है। पंजाब के बठिंडा में सुबह 5.30 बजे दृश्यता का स्तर सबसे कम शून्य दर्ज किया है। वहीं अमृतसर और पटियाला में यह 50 मीटर रहर है। हरियाणा के हिसार, चंडीगढ़ और अंबाला जैसे शहरों में भी दृश्यता के स्तर 25 मीटर दर्ज किया गया है।

****************************

 

बहन की हत्या कर शव घर में दफना दिया

लखनऊ 27 Dec, (एजेंसी): झूठी शान की खातिर एक युवक ने अपनी बहन की हत्या कर शव को घर के अंदर दफना दिया। पुलिस ने आरोपी हिमांशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक आरोपी और उसकी 22 वर्षीय बहन शिवानी सिंह अकेले रहते थे। उनके माता-पिता की पांच साल पहले मौत हो गई थी।

गांव के ही एक व्यक्ति के साथ शिवानी के संबंध को लेकर हिमांशु और शिवानी के बीच विवाद हुआ।

पुलिस के मुताबिक हिमांशु ने दुपट्टे से अपनी बहन का गला घोंटा और उसके शव को घर के अंदर दफना दिया।

एक दिन बाद स्थानीय लोगों ने घर से लड़की के लापता होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

लखनऊ उत्तर के पुलिस उपायुक्त कासिम आब्दी के अनुसार, पुलिस ने देखा कि घर के दो कमरों में से एक का फर्श खोदा गया था।

अधिकारी ने कहा, शुरुआत में हिमांशु ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने सब कुछ बता दिया।

शव को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने खुद अपराध का संज्ञान लिया और प्राथमिकी दर्ज की।

******************************

 

रेत माफिया ने की डंपर से एसडीपीओ को कुचलने की कोशिश

रांची 27 Dec, (एजेंसी): झारखंड के गुमला जिले में एक रेत माफिया ने कथित तौर पर एक डंपर ट्रक द्वारा एसडीपीओ की कार को कुचलने की कोशिश की। इसमें एक अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और उनकी टीम के कुछ सदस्य घायल हो गए। रविवार की रात एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल व उनकी टीम घटना के समय रेत के अवैध परिवहन की जांच कर रही थी।

डंपर के साथ एक कार भी थी, जिसे जब्त कर लिया गया और वसीम मीर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के बाद पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। हाल ही में राज्य में पुलिस पार्टी पर हमले की ऐसी ही दो घटनाएं सामने आई थीं।

*****************************

 

शख्स को पीटने का वीडियो वायरल होने पर अस्पताल कराया बंद

लखनऊ 27 Dec, (एजेंसी): सोशल मीडिया पर एक शख्स की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद यूपी के स्वास्थ्य विभाग ने फैजुल्लागंज के एक निजी अस्पताल को बंद कर दिया है और कर्मचारियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहां भर्ती तीन मरीजों को सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।

जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. ए.पी. सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

वीडियो 15 दिन पुराना है। इसमें एक युवक पाइप और बेल्ट से पीटता नजर आ रहा है और पीड़ित मदद की गुहार भी लगा रहा है। एक महिला युवक को रस्सी से बांधकर सबक सिखाने की धमकी देती भी नजर आ रही है।

डॉ सिंह ने कहा, “हमने पाया है कि वीडियो अस्पताल के अंदर शूट किया गया था, इसलिए जांच पूरी होने और दोषियों की पहचान होने तक इसका काम बंद कर दिया गया है। अस्पताल के कर्मचारियों ने कहा है कि वह युवक चोर था।”

उन्होंने कहा, “अगर वह चोर था तो उसको पुलिस को सौंप देना चाहिए था, यह सब गलत था।”

********************************

 

Exit mobile version