भरतपुर के एमएसजे कॉलेज में घुसकर दो स्टूडेंट की पिटाई, 7 बदमाशों ने जमकर पीटा

भरतपुर ,28 दिसंबर(एजेंसी)। जिले के एमएसजे कॉलेज में करीब 7 बदमाशों ने कॉलेज के अंदर घुस कर दो स्टूडेंट की पिटाई कर दी। दोनों स्टूडेंट के सिर पर चोट आई है। दोनों घायल स्टूडेंट को आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है। बदमाश दोनों स्टूडेंट को पीटकर फरार हो गए।

वहीं घायल स्टूडेंट प्रिंस ने बताया कि, वह चिकसाना थाना इलाके के सूती गांव का रहने वाला है। वह क्च्र फाइनल ईयर में पढ़ता है। आज सुबह उसके साथी सुरजीत का सागर नाम के स्टूडेंट का झगड़ा हो गया था। जिसके बाद सागर कॉलेज से चला गया।

कॉलेज खत्म होने के बाद प्रिंस, सुरजीत और जसवंत कॉलेज के ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहे थे। तभी 8 बदमाश बाइक पर सवार होकर हाथों में लाठी डंडे से लैस कॉलेज आये, जिन्हें देख सुरजीत भाग गया। बदमाशों ने प्रिंस और जसवंत को पकड़ लिया, और उनकी लाठी, डंडों से जमकर पिटाई कर दी।

जब कॉलेज के बाकी स्टूडेंट को झगड़े का पता लगा तो वह भागकर मौके पर पहुंचे, उन्हें देख बदमाश भाग गए। जिसके बाद दोनों घायल स्टूडेंट प्रिंस और जसवंत को आरबीएम अस्पताल लेकर जाया गया। जहां दोनों का इलाज जारी है।

********************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version