मेरठ ,27 दिसंबर(एजेंसी)। भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव किनानगर निवासी अनिल पुत्र करण सिंह कि उसी की पत्नी पूनम व प्रेमी भांजे राहुल पुत्र मनोज गांव अमहेडा निवासी ने सोमवार की रात गला घोट कर हत्या कर दी जिसके बाद अगले रोज शव का अंतिम संस्कार कर दिया था।
वहीं अंतिम संस्कार के बाद जब परिजनों ने राहुल से मृतक अनिल की मौत के कारण के बारे में सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध के चलते अनिल की हत्या करना कबूल किया। सूचना पर भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी राहुल व मृतक की पत्नी पूनम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
हालांकि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं इस संबंध में सीओ सदर देहात ने बताया तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
***************************