आमजन को शीतलहर से बचाने में जुटी , योगी सरकार

जनपदों को आवंटित किए 20 करोड़

लखनऊ ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ठंड को देखते हुए प्रदेशवासियों को शीतलहर से बचाने के लिए कंबल और अलाव के लिए विभिन्न जिलों को पहली किस्त जारी कर दी है।

योगी सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को राहत देने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को वितरित किए जाने वाले कंबलों की गुणवत्ता उच्च क्वालिटी की होनी चाहिए। साथ ही सभी जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निराश्रित व्यक्तियों, शरणार्थियों और प्रभावितों के अस्थायी आवास, भोजन, वस्त्र एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

राहत विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को धनराशि आवंटित कर दी है। जिलाधिकारियों द्वारा कंबल और अलाव के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।

राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के हर कमजोर वर्ग के साथ हमेशा खड़े रहते हैं। योगी सरकार की ओर से कई कल्याणकारी योजनाएं भी चलायी जा रही हैं।

सरकार कमजोर, असहाय वर्ग के लोगों को आपदा से बचाने के लिए प्रतिबद्ध है। ठंड की शुरुआत के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शीतलहरी से निपटने के लिए 351 तहसील को कंबल के लिए पहली किस्त के रूप में 17.55 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं अलाव के लिए एक करोड़ 75 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किए गए।

विभाग ने पहली किस्त के रूप में उन्नीस करोड़ तीस लाख पचास हजार रुपये आवंटित किए हैं। इसमें 38 लाख 50 हजार रुपये की सर्वाधिक धनराशि गाजीपुर, बुलंदशहर, गोरखपुर, सीतापुर और लखीमपुर खीरी के लिए आवंटित की गई है। सभी मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारियों को ठंड से निपटने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शीतलहरी से निपटने के लिए जिलाधिकारियों, मुख्य विकास अधिकारियों, अपर जिलाधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर निराश्रित, असहाय एवं कमजोर वर्ग के लोगों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। शीतलहरी से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है।

सभी नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम एवं ग्रामीण इलाकों के सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने को कहा गया है।

इसके अलावा हर शहर की सीमा के तहत मुख्य मार्गों एवं विशेषकर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सफेद थर्मोप्लास्टिक पेंट द्वारा पट्टियों को दर्शाने, रिफलेक्टर, सोलरकैट साईन एवं डेलिवेटर लगाने का काम समय से पूरा करने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण दुर्घटना न हो।

इसके अलावा अभियान चलाकर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि कार्यों में उपयोग में आने वाली ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेडियम की पीली पट्टी लगवाने को कहा गया है, जिससे कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके।

शासन ने निर्देश दिया है कि सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत में समय रहते रैन बसेरे एवं शेल्टर होम आदि की स्थापना कर ली जाए। रैन बसेरों-शेल्टर होम पर व्यवस्थापक का नाम और मोबाइल नंबर अवश्य दर्शाया जाए। जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रात में औचक निरीक्षण भी किया जाए

****************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

बद्रीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए आज होंगे बंद

भोलेनाथ के भक्तों के लिए बड़ी खबर

बद्रीनाथ 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पवित्र बद्रीनाथ मंदिर (Badrinath Temple) के कपाट (Doors) रविवार रात 9:07 बजे शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। इसके लिए विधि विधान मंत्र उच्चारण के साथ कपाट बंद करने की प्रक्रिया हुई शुरू हो गई है।

शनिवार को 10,000 से अधिक भक्तों ने भगवान बद्री विशाल (Lord Badri Vishal) के दर्शन किए। इस दौरान कई प्रमुख अनुष्ठान हुए और सत्र के समापन के लिए सैकड़ों किलो प्रसाद तैयार किया गया।

15 नवंबर को मंदिर के कपाट बंद करने की प्रक्रिया के तीसरे दिन, वैदिक मंत्रोच्चारण (वेद ऋचाओं) को विराम दिया गया। यह कदम मंदिर के शीतकालीन चरण में प्रवेश का संकेत था। इसके बाद वेद उपनिषदों को मंदिर के रावल (प्रधान पुजारी) और धर्माधिकारी को औपचारिक रूप से सौंपा गया।

मंदिर बंद करने की एक सप्ताह लंबी प्रक्रिया 13 नवंबर से शुरू हुई, जब श्री गणेश मंदिर के कपाट बंद किए गए। इसके बाद आदि केदारेश्वर और आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद हुए।

यह प्रक्रियाएं पंच पूजा का हिस्सा होती हैं, जिसमें पूरे मंदिर परिसर को लंबे शीतकाल के लिए तैयार किया जाता है। शुक्रवार को पंच पूजा के तहत महत्वपूर्ण ‘खताग पूजा’ पूरी हुई। इसके बाद माता लक्ष्मी के मंदिर में कढ़ाई भोग का प्रसाद चढ़ाकर भगवान बद्रीनाथ के गर्भगृह में सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना की गई।

उत्तराखंड के चारधाम – गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ – सभी शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। यह 2024 की तीर्थयात्रा का समापन है। गंगोत्री मां गंगा को समर्पित है, सबसे पहले 2 नवंबर को बंद हुआ। इसके बाद यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट 3 नवंबर को भाई दूज के दिन बंद किए गए।

अन्य प्रमुख मंदिर के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। रुद्रनाथ 17 अक्टूबर को और तुंगनाथ 4 नवंबर को बंद किया गया और मध्यमहेश्वर 20 नवंबर को बंद होगा। केदारनाथ के रक्षक देवता भकुंटा भैरवनाथ के कपाट 29 अक्टूबर को बंद कर दिए गए।

यह बंद होने की प्रक्रिया दशहरा के आसपास होती है और शीतकाल के दौरान मंदिरों और उनके आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है। यह मंदिर अगले साल अप्रैल या मई में खुलेंगे और 2025 की तीर्थयात्रा के लिए तैयार होंगे।

******************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

 

भारत (India) ने डिफेंस सेक्टर में फिर दिखाया दम

हाइपरसोनिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

नई दिल्ली 17 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): भारत (India) ने डिफेंस सेक्टर (Defense Sector) में अपना दम दिखाया है। भारत (India) ने पहली बार लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल (Hypersonic Missile) का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण (Successfully Tested) किया है। यह देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि हासिल है। यह परीक्षण (Tested) ओडिशा (Odisha) के तट से दूर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने यह जानकारी दी। यह भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि ने हमारे देश को ऐसे चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस सैन्य तकनीकों की क्षमता है। रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने डीआरडीओ (DRDO) और सशस्त्र बलों (Armed Forces) को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।

1500 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) (DRDO) ने ओडिशा के तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (Dr. APJ Abdul Kalam Island) से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया। डीआरडीओ की तरफ से टेस्ट की गई हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी. उन्होंने कहा, भारत ने ओडिशा के तट से दूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने हमारे देश को उन देशों के साथ खड़ा कर दिया है जिनके पास ऐसी महत्वपूर्ण और एडवांस सैन्य टेक्नोलॉजी है।

मिसाइल को क्यों किया गया है डिजाइन
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस उपलब्धि को ऐतिहासिक बताया है। इस हाइपरसोनिक मिसाइल को भारतीय सशस्त्र बलों की सभी सेवाओं के लिए 1500 किमी से अधिक दूरी तक विभिन्न पेलोड ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

*******************************

Read this also :-

कुबेर की पहली झलक आई सामने, धनुष-नागार्जुन की जोड़ी ने मचाया धमाल

केजीएफ के मेकर्स की नई फिल्म महावतार नरसिम्हा का एलान

अमित शाह ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला

दुमका ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर सीधा हमला बोला।

उन्होंने दुमका में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने घुसपैठियों की पहचान करने, मतदाता सूची से उनके नाम काटने का आदेश दिया है। अगर हेमंत सोरेन के मन में जरा भी राम बसे हैं, तो वह घोषणा करें कि वह हाईकोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।

शाह ने कहा कि हेमंत सोरेन तो हाईकोर्ट के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। वे झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। घुसपैठियों में उन्हें अपना वोट बैंक दिखता है। गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन इस मामले में हमसे सवाल पूछते हैं, पर क्या उन्होंने कभी बांग्लादेश की बॉर्डर देखी है?

इस बॉर्डर के लंबे इलाके में जंगल और नदियां हैं, जहां बाड़ नहीं लग पाए। घुसपैठिए इन्ही रास्तों के जरिए गांव में आते हैं। सवाल यह है कि जब घुसपैठिए आते हैं, तो आपके पटवारी और थानेदार को कैसे पता नहीं चलता है?

इनके राशन कार्ड कौन बनाता है? इनके नाम मतदाता सूची में कौन जुड़वाता है? वे झारखंड की बेटियों से शादी कैसे कर लेते हैं। यह सब झारखंड की सरकार के दिशा निर्देश पर होता है।

शाह ने हेमंत सोरेन की सरकार पर केंद्र से विकास के लिए भेजी गई राशि लूटने का आरोप लगाया। झारखंड के युवाओं, दलितों, पिछड़़ों के लिए भेजा गया पैसा लूटने वाले समझते हैं कि उन्हें कुछ नहीं होगा। ऐसे लोग 23 नवंबर तक खैर मना लें। झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही एक-एक पैसा वसूल कर झारखंड की तिजोरी में डाला जाएगा।

लूटने वालों की जगह इसके बाद जेल में होगी। उन्होंने कहा कि झारखंड में झारखंड के कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिले। रुपये गिनने के लिए लाई गईं 27 मशीनें थक गईं। आलमगीर आलम यहां की सरकार में मंत्री थे। उनके पीए के घर से 30 करोड़ रुपये पकड़े गए। हेमंत जी और कांग्रेस ने इस पर कुछ भी नहीं कहा।

गृह मंत्री ने पूछा कि यह किसका पैसा था? फिर उन्होंने कहा कि यह झारखंड के युवाओं का पैसा था, जो कांग्रेसी और उनके साथी खा गए। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हेमंत सोरेन हमसे हिसाब मांगते हैं कि हमने झारखंड के लिए क्या किया? हम उनसे पूछते हैं कि केंद्र में 2004 से 2014 तक दस साल यूपीए की सरकार रही।

सोनिया-गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार ने झारखंड के लिए क्या दिया? उन्होंने झारखंड को दस साल में केवल 84 हजार करोड़ रुपया दिया था। मोदी जी की सरकार ने 2014 से 20124 तक इस राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये दिए। हम झारखंड के लिए अपना पूरा हिसाब लेकर आए हैं।

हमने किसान सम्मान निधि के 30 लाख किसानों को सहायता दी, 4 लाख 68 हजार लखपति दीदी बनाए, दो लाख शौचालयों का निर्माण कराया, 2 करोड़ 65 लाख परिवारों को पांच किलो मुफ्त चावल दिया, 18 लाख घर बनाए, देवघर में एयरपोर्ट और एम्स बनाया, रांची में आईआईआईटी का निर्माण कराया।

शाह ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप झारखंड में भाजपा की सरकार बनाएं, मोदी जी उनके खाते में 2100 रुपये भेजेंगे। हम 500 में गैस सिलेंडर देंगे।

हेमंत ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, पर नहीं दिया। आप भाजपा की सरकार बनाओ, राज्य में दो लाख 85 हजार सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) की चर्चा करते हुए कहा कि इसे लेकर आदिवासियों को किसी तरह की चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासी इसके दायरे से बाहर रखे जाएंगे।

शाह ने जनसभा में दुमका से भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोरेन और जामा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू को विजयी बनाने की अपील की।

*******************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

आगरा, कानपुर, लखनऊ में वारदात करने वाला ठकठक गैंग गिरफ्तार

आठ लाख के मोबाइल और कार बरामद

आगरा ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ठकठक गैंग के तीन सदस्यों को कमला नगर पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम ने आठ लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त की जाने वाली कार बरामद की है।

ये गैंग कार के शीशे खटखटाकर मोबाइल और कीमती सामान की चुराकर ले जाता था। ये गैंग बेहद पेशेवर तरीके से शहर में वारदातों को अंजाम दे रहा था। 16 नवंबर को कमला नगर पुलिस को गैंग के बारे में जानकारी मिली।

टीम ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 3 अभियुक्तों को वाटर वर्क्स चौराहे सर्विस रोड पर यमुना नदी पुल के नीचे जाने वाले कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से आठ लाख रुपये कीमत के करीब 11 मोबाइल फोन, एल्युमिनियम पेपर फोइल, कार (घटना में प्रयुक्त) बरामद का है।

पुलिस पूछताछ में बताए गैंग के राज:

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि वह तीनों बरामद कार से आगरा, कानपुर, लखनऊ समेत अन्य शहरों में घूमते हैं। गाडिय़ों का शीशा खटखटाकर चालकों को भ्रमित करते हैं। वाहनों में रखे महंगे मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी करते हैं। बरामद हुए सभी मोबाइल उन्होंने इसी तरह अलग-अलग जगहों से चोरी किए गए है।

********************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

बीजेपी-कांग्रेस की शिकायतों पर चुनाव आयोग सख्त

पत्र लिखकर जेपी नड्डा और खडग़े से मांगा जवाब

नई दिल्ली ,16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इन आरोपों के बीच चुनाव आयोग ने शनिवार, 16 नवंबर को दोनों प्रमुख दलों के अध्यक्षों को पत्र लिखकर उनके द्वारा की गई शिकायतों पर टिप्पणी करने को कहा है।

चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े को अलग-अलग पत्र भेजे। आयोग ने दोनों नेताओं से यह सवाल किया कि उनके दलों के बीच हुई शिकायतों पर उनका क्या कहना है। चुनाव आयोग ने इन शिकायतों के संदर्भ में औपचारिक जवाब मांगा है, जो 18 नवंबर, सोमवार को दोपहर 1:00 बजे तक प्रस्तुत किया जाना है।

चुनाव आयोग ने दोनों दलों को यह भी याद दिलाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान 22 मई 2024 को आयोग ने स्टार प्रचारकों और नेताओं के बयान पर नियंत्रण रखने का निर्देश दिया था। आयोग का कहना है कि यह कदम सार्वजनिक शिष्टाचार का उल्लंघन रोकने और आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था। इस बीच, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोपों का दौर तीव्र हो गया है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर निंदनीय बयानों और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा रही हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने 14 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। कांग्रेस का आरोप था कि मोदी और शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान झूठे, विभाजनकारी और दुर्भावनापूर्ण बयान दिए, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं। विपक्षी दल ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि इन नेताओं को महाराष्ट्र और झारखंड में आगामी चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित किया जाए।

वहीं, 11 नवंबर को बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने राज्यों के बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश की और यह झूठ फैलाया कि भाजपा संविधान को नष्ट करने वाली है। बीजेपी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया कि राहुल गांधी के बयान पर तुरंत रोक लगाई जाए। इस तरह, दोनों प्रमुख दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की इस बढ़ती हुई घटना के बीच चुनाव आयोग ने स्थिति को नियंत्रित करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

******************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने मनाया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

नई दिल्ली, 16 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ने प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के साथ मिलकर राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2024 का आयोजन किया, जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले उत्कृष्ट पत्रकारों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में शनिवार को आयोजित किया गया।

जिसमें सत्य, निष्ठा और समर्पण के मूल्यों को कायम रखने के लिए पत्रकारों की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। मंच का संचालन एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे हुई, जिसमें मीडिया पेशेवरों, पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों का एक विशिष्ट समूह शामिल हुआ। पूर्व सांसद और डीपीसीसी अध्यक्ष श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई और एक जागरूक समाज के निर्माण में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।

उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, मैं सभी पत्रकारों को बधाई देता हूँ। स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता हमारे लोकतंत्र की बुनियाद है। सत्य को निर्भीकता से जनता तक पहुँचाना ही पत्रकारों का धर्म है। समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के उनके प्रयासों का मैं सम्मान करता हूँ।” उन्होंने विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पत्रकारिता के मूल्यों- सत्य, सेवा और जिम्मेदारी को उजागार करते हुए इसके शक्ति के दुरुपयोग के खिलाफ चेतावनी दी, साथ ही युवा नेताओं से अपने कार्य में ईमानदारी और समर्पण बनाए रखने की अपील की।

उद्घाटन प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिड़ी द्वारा किया गया, जिन्होंने स्वतंत्र और जिम्मेदार प्रेस की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने पत्रकारिता की एकता की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, ” पत्रकारिता को विभाजित नहीं किया जाना चाहिए। इसे संवाद के रूप में बढ़ावा दिया जाना चाहिए। आज पत्रकारिता का दिन है—आइए हम इसकी अखंडता और भलाई के लिए मिलकर काम करें।” उन्होंने प्रेस क्लब को “पत्रकारों का दूसरा घर” बताते हुए इसकी प्रेस काउंसिल में प्रतिनिधित्व को “एक बड़ी उपलब्धि” बताया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण  रमाकांत गोस्वामी, पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र सरकार द्वारा विशेष स्मारिका का विमोचन था।

इस दौरान रमाकांत गोस्वामी ने पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर प्रकाश डालते हुए कहा, “पत्रकारिता, मीडिया और निष्ठा सभी बदल रहे हैं। इसलिए स्पष्टता और संकल्प के साथ स्थायी चुनौतियों का समाधान करने की आवश्यकता है। यह प्रकाशन उन पत्रकारों की उपलब्धियों और समर्पण को याद करता है, जिन्होंने पत्रकार उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं और राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारिता उत्कृष्टता को मान्यता देने की परंपरा को आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर  राजकुमार (अतिरिक्त महानिदेशक, पीआईबी),  प्रकाश वैद्य (नेहरू युवा केंद्र संगठन के निदेशक),  नीरज ठाकुर (प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के महासचिव) और  एस.के. भंडारी (सेवानिवृत्त आईएएस एवं पूर्व सचिव, भारत सरकार) ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी ने प्रेस क्लब की पत्रकारों के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा, “क्लब हमेशा लोगों के साथ खड़ा रहा है और पत्रकारों के लाभ के लिए काम कर रहा है। चाहे सरकार हो या कोई भी चुनौती, हम पत्रकारों की समस्याओं का समाधान करते रहेंगे।

यह क्लब केवल एक क्लब नहीं, बल्कि इससे कहीं बड़ा उद्देश्य पूरा करता है।” उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए मुफ्त मेट्रो यात्रा की सरकार से अपील कीएक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन महासचिव श्री काउडले चन्नप्पा ने एसोसिएशन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था पत्रकारों के कल्याण और कार्य स्थितियों में सुधार लाने के लिए काम कर रही है। प्रमुख मांगों में रेलवे छूट की बहाली, निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, नियमित सरकारी विज्ञापन सहायता और 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकारों के लिए पेंशन योजना शामिल हैं।

पीआर गुरु के डायरेक्टर मनोज शर्मा ने कहा, “राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर, मैं समर्पित पत्रकारों को प्रणाम करता हूँ, जो निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज को जागरूक बनाने में जुटे हैं। मीडिया की स्वतंत्रता लोकतंत्र की आत्मा है और इसके संरक्षण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है। निष्पक्ष पत्रकारिता से ही सशक्त समाज का निर्माण होता है।

सम्मानित होने वाले पत्रकारों में  अरुण जोशी,  सुनील नेगी, श्री दिनेश शर्मा,  अनिल शर्मा (संपादक, भारत टीवी),  विजय शर्मा (संपादक, वीर अर्जुन),  शिवेंद्र (पत्रकार, आज समाज),  नवीन गौतम,  प्रदीप चतुर्वेदी,  राजीव गुप्ता (फोटो पत्रकार),  संदीप शर्मा (संपादक, एमकेएम),  जूलिया गंगवानी (संपादक, ब्लूमून), और  बनपानी पांडा (मुख्य संपादक, बारादस्ता, ओडिशा) जैसे पत्रकार शामिल रहे। जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

इन पुरस्कार विजेताओं ने न केवल समाचार रिपोर्टिंग की है, बल्कि अपने कार्यों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव और जन-जागरूकता को भी प्रभावित किया है।कार्यक्रम का समापन एक्रीडेटेड जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय शंकर चतुर्वेदी के संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने लोकतांत्रिक समाज को सुदृढ़ बनाने में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकारा और पत्रकारों को सत्य की खोज में निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

***************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

आज एक उम्मीद और सोच है, यह इंडिया की सेंचुरी होगी : पीएम मोदी

नई दिल्ली  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पिछले 10 साल से देश में आए परिवर्तनों ने भारत के नागरिकों में जोखिम लेने की कल्चर को नई ऊर्जा दी है। जनता का आत्मविश्वास बढ़ा है। सरकार ने जनता पर अपना खर्च बढ़ाया है और जनता की बचत भी कराई है।

पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टाइम्स की लीडरशिप समिट में शनिवार को ‘प्रोग्रेस ऑफ द पीपल’ (लोगों की तरक्की) का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने विकसित भारत बनाने के विराट लक्ष्य के लिए हमें अपने विश्वास की पूंजी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जमाने में गलत खबरों का भी प्रसार हुआ है। इस दौर में भी भारत के नागरिकों का विश्वास हम पर है। जब जनता का आत्मविश्वास बढ़ता है तो इसका अलग ही प्रभाव देश के विकास पर दिखता है। पुरानी सभ्यता से लेकर आज के विकसित देशों में जोखिम लेने का कल्चर कॉमन रहा है। बीते 10 सालों में देश में जो परिवर्तन आए हैं, उन्होंने भारत के नागरिकों में जोखिम लेने की कल्चर को फिर नई ऊर्जा दे दी है।

पीएम मोदी ने बताया कि सरकार ने पिछले 10 साल में गैस की किल्लत को खत्म कर दिया है। ऐसे ही मोबाइल फोन, रुपे कार्ड का उदाहरण है। पहले डेबिड, क्रेडिट कार्ड रखना लोगों को गर्व महसूस कराता है। आज गरीब की जेब में भी रुपे का क्रेडिट और डेबिट कार्ड मौजूद है। आज गरीब से गरीब इंसान ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता है। वह यूपीआई का इस्तेमाल करता है। यह भी इन्वेस्टमेंट से एंप्लॉयमेंट और डेवलपमेंट से डिग्निटी का उदाहरण है।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जिस ग्रोथ ट्रेजेक्टरी पर है, उसे समझने के लिए हमारी सरकार की एक और अप्रोच पर गौर करना जरूरी है। ये अप्रोच है- ‘स्पेंड बिग फॉर पीपल’, ‘सेव बिग फॉर पीपल’ यानी जनता पर ज्यादा खर्च और जनता के लिए ज्यादा बचत।

पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज का हमारा कैपिटल एक्सपेंडिचर 11 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का है। यह रकम नए अस्पताल, सड़क, रेल, रिसर्च सुविधाओं पर खर्च की जा रही है। जनता पर खर्च बढ़ाने के साथ ही हम जनता का पैसा भी बचा रहे हैं।

जैसे डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर से देश के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये बचे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज के चलते गरीबों के एक लाख करोड़ रुपये बचे हैं। जन औषधि केंद्र पर मिल रही सस्ती दवाओं से नागरिकों के 30,000 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। उजाला स्कीम से लोगों के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये की बचत हुई है।

उन्होंने कहा, “12 करोड़ लोगों के घर पहली बार हर घर नल से जल के तहत साफ पानी मिलने से ऐसे परिवारों को हर साल 10 हजार रुपये से ज्यादा की बचत हुई है। 10 साल पहले किसी ने भारत में इतने बड़े बदलाव के बारे में नहीं सोचा था।

आज एक उम्मीद और सोच है कि यह सेंचुरी इंडिया की सेंचुरी होगी। इसके लिए हमें कई और प्रयास करने होंगे और हम इस दिशा में काम भी कर रहे हैं। हमें ऐसे विश्व स्तर के उत्पाद बनाने होंगे, ऐसे ही विश्व स्तर की आधारभूत संरचना, शिक्षा, फिल्में आदि बनाई जाएं।”

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “हम प्रोग्रेस ऑफ द पीपल, प्रोग्रेस बाई द पीपल, प्रोग्रेस फॉर द पीपल के मंत्र को लेकर चल रहे हैं। 10 साल पहले, किसी ने नहीं सोचा था कि भारत में इतना बड़ा बदलाव होगा। भारत की सफलता ने हमें और बड़ा सपना देखने और उसे पूरा करने की प्रेरणा दी है। आज एक उम्मीद है, एक सोच है कि ये सेंचुरी इंडिया की सेंचुरी है।”

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

झांसी अस्पताल हादसा:CMS ने बताया,NICU वॉर्ड में लगी आग

ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे

झांसी  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के झांसी से दिल को दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि, 47 के करीब नवजात को बचा लिया गया है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए झांसी सीएमएस सचिन मेहर ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू वॉर्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक से आग लग गई, जिसे बुझाने की कोशिश की गई। लेकिन, ज्यादातर बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और आग तेजी से फैल गई। घटना शाम 5.30 बजे की है।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां अभी भी घटनास्थल पर है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में लगे आग पर काबू पा लिया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक 40 से ज्यादा बच्चों का रेस्क्यू किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

इस घटना को लेकर एक्स पोस्ट में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की दुर्घटना में कई शिशुओं के निधन की सूचना अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है हादसे में घायल शिशुओं को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें और दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति:।”

घटना का जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

ब्रजेश पाठक ने एक्स पोस्ट में लिखा, “आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।

जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। मैं स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना के समय वार्ड में 54-55 बच्चे भर्ती थे। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

झांसी मंडल के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक, छाया घना कोहरा

AQI गंभीर श्रेणी में बरकरार

नई दिल्ली 16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में शनिवार को मौसम ने करवट ले ली है। पारा गिरने से ठंड बढ़ने लगी है। तो दूसरी ओर दमघोंटू हवा ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। वायु गुणवत्ता अब भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है।

‘भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान’ (आईआईटीएम) ने अगले छह दिनों के लिए ‘बहुत खराब’ वायु गुणवत्ता का अनुमान लगाया है।

दिल्ली के एक शख्स ने आईएएनएस को बताया कि ठंड का पहला दिन है और बहुत घना कोहरा है। सुबह 5 बजे इतनी ज्यादा धुंध थी कि कुछ भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था। 9 बजे तक भी काफी कोहरा दिखा, जिससे ट्रैफिक धीमी रही। गाड़ी डिपर चलाकर बहुत ज्यादा धीरे-धीरे चलाना पड़ रहा है।

दफ्तर जा रहे शख्स ने बताया कि सर्दियों के शुरू होते ही बहुत अधिक धुंध देखने को मिल रही है। अच्छी बात है कि ठंड शुरू होने के साथ गर्मी चली जाएगी, जिससे कुछ राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सुबह के समय पर पूरे हाईवे पर कोहरा ही कोहरा देखने को मिल रहा है। लोगों को गाड़ियां चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के सुबह 7 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 400 से 500 के बीच में दर्ज की गई। इसमें शादीपुर – 454, नरेला – 449, जहांगीरपुरी – 445, वजीरपुर – 441, बवाना – 438, विवेक विहार – 436, नॉर्थ कैंपस, डीयू – 436, आनंद विहार – 436, पंजाबी बाग – 425, पटपड़गंज – 427, रोहिणी – 426, नेहरू नगर – 424, मुंडका – 423 और सोनिया विहार में 420 एक्यूआई दर्ज किया गया।

इनके अलावा द्वारका सेक्टर 8 – 415, लोधी रोड (आईआईटीएम) – 414, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम – 413, मंदिर मार्ग – 411, दिलशाद गार्डन – 408, आरके पुरम – 401, पूसा – 399, आया नगर – 398, आईजीआई एयरपोर्ट 395, सिरीफोर्ट – 390, ओखला फेज-2 – 387, डीटीयू- 383, डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज – 380, एनएसआईटी द्वारका – 367, चांदनी चौक – 372, नजफगढ़ – 357 और लोधी रोड – 351 एक्यू आई दर्ज किया गया।

***************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

तमिलनाडु में भारी बारिश, 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

चेन्नई  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने शनिवार (16 नवंबर) और रविवार (17 नवंबर) के लिए तमिलनाडु के 18 जिलों को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आरएमसी के एक बयान के अनुसार, सप्ताहांत में कन्याकुमारी थूथुकुडी तिरुनेलवेली, रामनाथपुरम, तेनकासी, विरुधुनगर, मदुरै, थेनी, डिंडीगुल, शिवगंगा, पुदुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में भारी बारिश की आशंका है।

भारी बारिश का कारण दक्षिण तमिलनाडु और उसके आसपास के इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।

आने वाले दिनों में राज्य के बाकी हिस्सों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

चेन्नई में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, शाम और रात के समय कुछ इलाकों में मध्यम बारिश का अनुमान है।

आरएमसी ने 22 नवंबर से चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम सहित उत्तरी तटीय जिलों में भी भारी बारिश की आशंका जताई है।

इन जिलों में 22 से 28 नवंबर तक सामान्य से अधिक बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि इसी अवधि में राज्य के बाकी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।

पूर्वोत्तर मानसून के दौरान अब तक 1 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच तमिलनाडु में 276 मिमी बारिश हुई। कोयंबटूर में सबसे अधिक 418 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य स्तर से 67 प्रतिशत अधिक है।

चेन्नई सहित 17 जिलों में अधिक बारिश हुई।

मानसून की शुरुआत के बाद से ही कई जिलों में बिजली की खपत में भी उल्लेखनीय कमी आई है।

तमिलनाडु उत्पादन एवं वितरण कंपनी (टैंगेडको) ने बताया कि राज्य में दैनिक बिजली की खपत घटकर 302 मिलियन यूनिट रह गई, जबकि 1 अक्टूबर को बारिश कम होने के कारण यह 380 मिलियन यूनिट थी।

सितंबर में बिजली की खपत 400 मिलियन यूनिट प्रतिदिन से अधिक हो गई थी।

टैंगेडको के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण एयर कंडीशनिंग की आवश्यकता कम हो गई है, जिससे आवासीय और कृषि दोनों क्षेत्रों में बिजली की खपत में उल्लेखनीय गिरावट आई है।

इस बीच राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने वायरल रोगों के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। चेन्नई और कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लूर जैसे आस-पास के जिलों में बुखार, इन्फ्लूएंजा और अन्य वायरल बीमारियों में वृद्धि की सूचना मिली है।

इसके अलावा, राज्य के विभिन्न हिस्सों से मलेरिया और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले सामने आए हैं। तमिलनाडु के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से विशेष रूप से बच्चों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

विभाग ने लोगों को तेज बुखार, ठंड लगना, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द और सिरदर्द जैसे लक्षणों पर नजर रखने और इन लक्षणों के दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेने की सलाह दी है।

चेन्नई के एक निजी अस्पताल में एंटोमोलॉजिस्ट डॉ. रजनी ने बताया कि पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत के बाद से ही बच्चों और बुजुर्गों में बुखार, सिरदर्द और गले के संक्रमण में वृद्धि देखी गई है।

रजनी ने कहा, “बच्चों में सूखी खांसी अक्सर दो सप्ताह से अधिक समय तक रहती है, जो संक्रामक रोगों का स्पष्ट संकेत है।”

उन्होंने कहा कि बुखार कम होने के बाद भी गले का संक्रमण कुछ दिनों तक बना रह सकता है। उन्होंने श्वसन, किडनी या लीवर की बीमारी वाले व्यक्तियों को इस मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी, क्योंकि इस मौसम में संक्रामक रोगों का खतरा अधिक होता है।

****************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

दिल्ली में गोकुलपुरी के एक पेट्रोल पंप पर अंधाधुंध फायरिंग

कर्मचारी घायल

नई दिल्ली 16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । दिल्ली के गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। पेट्रोल पंप के ऑफिस में करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिससे वहां काम कर रहे पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात करीब 10:38 बजे हुई, जब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस केबिन के बाहर से गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से फरार हो गए।

गोलीबारी में घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वो कांच के टुकड़ों से घायल हो गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि अंशुल राठी छह साल से पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था।

बताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी ने पुलिस को बताया कि यह घटना संभवत: पुरानी रंजिश के कारण हुई हो सकती है।

हरीश चौधरी गोकुलपुरी इलाके का निवासी है और उस पर कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं। हालांकि, पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी के परिवार और जानकारों से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं था।

एक शख्स ने बताया, “बदमाशों का टार्गेट हरीश चौधरी थे। उन्होंने 20-22 राउंड गोलियां चलाई। ऑफिस के अंदर और बाहर दोनों जगह गोलियों के निशान ही नजर आ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस का खौफ बदमाशों के अंदर से निकल गया है। दिल्ली अब क्राइम सिटी बन चुकी है। हमारे पेट्रोल पंप का कर्मचारी घायल हुआ है। वह अस्पताल में भर्ती है।”

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक “गोकुलपुरी के मुकुल डीजल पंप पर 20-22 राउंड गोलियां चली हैं। देर रात करीब 10-11 बजे के बीच की वारदात थी।”

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

झांसी हादसा : अखिलेश ने साधा यूपी सरकार पर निशाना

मायावती ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

लखनऊ  16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के झांसी में हादसे में हुई 10 बच्चों की मौत पर सपा मुखिया अखिलेश ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। वहीं, बसपा ने दोषियों के खिलाफ सजा की मांग उठाई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मृत्यु एवं कई बच्चों के घायल होने का समाचार बेहद दुखद एवं चिंताजनक है। सबके प्रति संवेदनात्मक श्रद्धांजलि।

आग का कारण ‘ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर’ में आग लगना बताया जा रहा है। ये सीधे-सीधे चिकित्सा प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही का मामला है या फिर खराब क्वालिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का। इस मामले में सभी जिम्मेदार लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।

उन्होंने आगे कहा, मुख्यमंत्री जी चुनावी प्रचार छोड़कर, ‘सब ठीक होने के झूठे दावे’ छोड़कर स्वास्थ्य और चिकित्सा की बदहाली पर ध्यान देना चाहिए। जिन्होंने अपने बच्चे गंवाएं हैं, वो परिवार वाले ही इसका दुख-दर्द समझ सकते हैं।

ये सरकारी ही नहीं, नैतिक जिम्मेदारी भी है। आशा है चुनावी राजनीति करनेवाले पारिवारिक विपदा की इस घड़ी में इसकी सच्ची जाँच करवाएंगे और अपने तथाकथित स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्रालय में ऊपर-से-नीचे तक आमूलचूल परिवर्तन करेंगे।

अखिलेश यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को कटघरे में खड़ा करते हुए आगे लिखा, उप्र के ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ की तो उनसे कुछ नहीं कहना है क्योंकि उन्हीं के कारण आज उप्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था की इतनी बदहाली हुई है।

संकीर्ण-साम्प्रदायिक राजनीति की निम्न स्तरीय टिप्पणियां करने में उलझे मंत्री को तो शायद ये भी याद नहीं होगा कि वो ‘स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री’ हैं। न तो उनके पास कोई शक्ति है न ही इच्छा शक्ति, बस उनके नाम की तख्ती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “सबसे पहले उप्र भाजपा सरकार समस्त झुलसे बच्चों के लिए विश्वस्तरीय चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराए व जिन्होंने अपने बच्चों को खोया है, उन समस्त शोक संतप्त परिवारों को 1-1 करोड़ संवेदना राशि दे। गोरखपुर न दोहराया जाए।”

बता दें कि उत्तर प्रदेश के झांसी में हुई 10 बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक नवजातों के परिजनों को पांच पांच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास पचास हज़ार रुपये तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, बसपा मुखिया मायावती ने कहा कि यूपी, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक है। ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख्त कानूनी सजा जरूरी है। ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे।

**************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी भीषण आग, 10 बच्चों की मौत, कई घायल

झांसी 16 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात हुए हादसे में जलने से 10 बच्चों की मौत हो गई।

जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि कॉलेज के एनआईसीयू (शिशु वार्ड) में अंदर की यूनिट में रात 10.30 से 10.45 के बीच आग लगी थी। अंदर की यूनिट में ज्यादा गंभीर रूप से बीमार बच्चे थे जबकि बाहर की यूनिट में कम गंभीर रूप से बीमार बच्चे थे।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, 10 बच्चों की मौत हो गई है। उस समय वार्ड में मौजूद कर्मचारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाहर की यूनिट के सभी बच्चों को बचा लिया गया है। अंदर की यूनिट के भी कुछ बच्चों को बचाया गया है।

अब तक 40 बच्चों को बचाने की सूचना है।

झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ने बताया कि घटना के समय वार्ड में 54-55 बच्चे भर्ती थे। घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

झांसी मंडल के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।

मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और पुलिस की टीम मौजूद है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

उन्होंने कमिश्नर और डीआईजी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट तलब की है।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

ब्रजेश पाठक ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है।

जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं। मैं स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”

*************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा और राधिका मदान का गाना साहिबा जारी

कंगुवा की आंधी में उड़ीं लियो और वेट्टैयन समेत ये फिल्में

84 गंगा घाटों पर 25 लाख दीयों से जगमगाई काशी

CM योगी ने एक सांस में 3 मिनट किया शंखनाद

वाराणसी 15 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – दीपावली मनाने के लिए काशी में पर्यटकों का रेला लगा है। देश-दुनिया के सभी लोगों की नजर काशी की देव दीपावली पर टिकी हुई है। सभी घाट दीपों से जगमग हो गए हैं। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का लोकार्पण किया। इस दौरान हर- हर महादेव का जयकारा लोग लगाते रहे।

काशी में मां गंगा किनारे 84 घाटों और 700 मंदिरों में 25 लाख दीये जगमगा रहे हैं। आतिशबाजी से आसमान रंगा नजर आया।आरती स्थल दशाश्वमेध और अस्सी घाट पर टूरिस्ट की भीड़ है। देव दीपावली देखने इंडोनेशिया, वियतनाम और फ्रांस समेत 40 देशों के मेहमान आए हैं।

अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर से 15 लाख लोग काशी पहुंचे हैं। मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट पर पहला दीया जलाया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने भी दीप जलाए।

रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग हई काशी
देव दीपावली के अवसर पर वाराणसी के घाटों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। काशी के 84 गंगा घाटों पर दीप जलाए गए हैं। इस दौरान देव दीपावली का भव्य आयोजन देखने के लिए देश भर से लोग काशी पहुंचे हैं।

*******************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

झारखंड में पीएम मोदी के विमान में आई तकनीकी खराबी

देवघर एयरपोर्ट पर रोका गया

रांची ,15 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। झारखंड से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां चुनावी रैली के लिए पहुंचे पीएम मोदी के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिस कारण विमान को देवघर हवाई अड्डे पर ही रोकना पड़ा।

हालांकि इससे पहले पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज वो है, जिसने राजकुमार राम को भगवान राम बनाया। आदिवासी समाज वो है, जिसने देश की संस्कृति और आजादी की रक्षा के लिए सैकड़ों साल की लड़ाई को नेतृत्व दिया।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद के दशकों में आदिवासी इतिहास के अनमोल योगदान को मिटाने की कोशिशें की गईं। इसके पीछे भी स्वार्थ से भरी सियासत थी।

सियासत ये थी कि देश की आजादी के लिए सिर्फ एक ही दल को श्रेय दिया जाए। मगर, अगर एक ही दल, एक ही परिवार ने आजादी दिलाई है तो भगवान बिरसा मुंडा का उलगुलान आंदोलन क्यों हुआ था? संथाल क्रांति क्या थी? कोल क्रांति क्या थी?

प्रधानमंत्री ने कहा, संस्कृति हो या फिर सामाजिक न्याय, एनडीए सरकार का मानक अलग है। मैं इसे भारतीय जनता पार्टी ही नहीं बल्कि एनडीए का सौभाग्य मानता हूं कि हमें द्रौपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाने का मौका मिला।

वो देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति हैं। आज जिस पीएम जनमन योजना में अनेक काम शुरू हुए हैं, उसका श्रेय भी राष्ट्रपति मुर्मू को ही जाता है।

***************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

गुजरात में एटीएस और एनसीबी का बड़ा ऑपरेशन

पोरबंदर के समंदर में 700 करोड़ से अधिक की ड्रग्स जब्त

पोरबंदर ,15 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने शुक्रवार को गुजरात के पोरबंदर तट से करीब 500 किलो ड्रग्स की जब्ती की है। इस ड्रग्स की कीमत 700 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है।

यह कार्रवाई गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को विशेष ऑपरेशन के तहत की गई, जिसमें दिल्ली एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) की खुफिया जानकारी की मदद ली गई।

जांच एजेंसियों के अनुसार, दिल्ली एनसीबी को इस ड्रग्स के बारे में पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसके बाद गुजरात एनसीबी, कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने मिलकर इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया।

सूत्रों ने बताया कि ड्रग्स से भरी बोट को पोरबंदर तट पर लाया जा रहा है, और जल्द ही इस मामले की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की जाएगी।

इस कार्रवाई को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में हलचल मच गई है, क्योंकि यह ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेपों में से एक मानी जा रही है। इस ऑपरेशन के बाद, ड्रग्स के स्रोत और तस्करी नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है।

जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह ड्रग्स कहां से लाए गए थे और इनका असली लक्ष्य क्या था। हालांकि, बोट को पोरबंदर लाए जाने के बाद अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन के बारे में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

**************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

अब छात्र 2 साल में ही कर सकेंगे ग्रेजुएशन

डिग्री के बीच भी ले सकेंगे ब्रेक

नई दिल्ली ,15 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने छात्रों को सुविधा प्रदान की है। यूजीसी ने ग्रेजुएशन प्रोग्राम को और आसान बना दिया है। जिस कारण छात्र दो या ढ़ाई साल में ग्रेजुएशन कर सकते है।

यूजीसी चेयरमैन एम.जगदीश कुमार ने कहा कि कोई भी स्टूडेंट अपने सिलेबस का टाइम ड्यूरेशन अब घटा-बढ़ा सकता है। ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम जो 3 से 4 साल का होता है, उसे स्टूडेंट्स घटाकर दो-ढाई साल का भी कर सकते हैं। इसके साथ ही कमजोर स्टूडेंट्स अपने ग्रेजुएशन प्रोग्राम का समय बढ़ाकर 5 साल तक कर सकते हैं।

यूजीसी चेयरमैन नेशनल एजुकेशन पॉलिसी पर ऑटोनॉमस कॉलेजों के लिए साउथ जोन समिट के मौके पर आईआईटी-मद्रास पहुंचे थे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी कामाकोटी ने एक नई स्कीम का सुझाव दिया था और इसे यूजीसी ने मंजूरी दे दी है।

इससे पहले कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि ऑटोनॉमस कॉलेज और इंस्टीट्यूट कम्युनिकेशन के लिए इंग्लिश का इस्तेमाल करते हुए पढ़ाई का माध्यम मातृभाषा रखें। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्टूडेंट्स को मदद मिलेगी और सीखने का बेहतर मौका मिलेगा।

डिग्री के बीच भी ले सकते हैं ब्रेक

डिग्री के बीच ब्रेक भी ले सकते हैं स्टूडेंट्स इससे पहले राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत यूजीसी डिग्री के बीच में ब्रेक लेने का ऑप्शन भी स्टूडेंट्स के लिए ला चुका है।

अगर कोई स्टूडेंट चाहे तो वह कोर्स से ब्रेक ले सकता है और बाद में वापस आकर इसे पूरा कर सकता है। इसके साथ ही जगदीश कुमार ने कहा कि 12-13 नवंबर को दिल्ली में हायर एजुकेशन की बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीप 2020 की प्रोग्रेस को रिव्यू किया है और इसे लागू करने की बात कही है।

****************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली में बदला गया सभी सरकारी दफ्तरों का समय

जानें कब खुलेंगे और कब होंगे बंद

नई दिल्ली ,15 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया है। जिसके चलते नगर निगम, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के ऑफिसों में अलग-अलग समय पर कामकाज होगा।

इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स पर दी। आतिशी ने ट्वीट करते हुए बताया कि, ‘सड़कों पर ट्रैफिक जाम और उससे जुड़े प्रदूषण को कम करने के लिए अब दिल्ली के सरकारी कार्यालय अलग-अलग समय पर खुलेंगे।’

इसके बाद उन्होंने अलग-अलग विभागों के कार्यालयों के समय में किए गए बदलाव को भी बताया।

*दिल्ली नगर निगम: सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक

* केंद्र सरकार: सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक

* दिल्ली सरकार: सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक।

नई व्यवस्था के तहत दिल्ली नगर निगम के ऑफिस सुबह साढ़े आठ बजे से शाम पांच बजे तक खुलेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार के दफ्तर का समय सुबह नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा। वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालयों का वक्त सुबह दस बजे से शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा।

बता दें कि शुक्रवार को शहर की वायु गुणवत्ता 411 के एक्यूआई के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में थी। बता दें कि इससे एक दिन पहले दिल्ली सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पांचवीं तक के स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का फैसला किया था और सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्देश दिया था।

इस बात की जानकारी भी मुख्यमंत्री आतिशी ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर दी थी।

उन्होंने कहा कि ‘बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, अगले निर्देश तक दिल्ली के सभी प्राथमिक विद्यालय ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करेंगे।Ó दिल्ली की वायु गुणवत्ता काफी खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली का एक्यूआई लेवल बीते कई दिनों से 400 के ऊपर पहुंच रहा है। जिसके बाद प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 15 नवंबर से ग्रैप स्टेज-3 की पाबंदियां भी लागू करने का फैसला किया।

जो कि शुक्रवार से प्रभाव में आ गईं। इससे निर्माण से संबंधित कामों को प्रदूषण नियंत्रण में आने तक बंद रहेगा। इमारतों में तोडफ़ोड़, खनन से जुड़ी सभी प्रकार की गतिविधियां ठप रहेंगी।

इसके साथ ही ग्रैप 3 के दौरान निर्माण और तोडफ़ोड़ रोक दी जाएगी, सभी गैर-जरूरी खनन गतिविधियां निलंबित कर दी जाएंगी। इसके अलावा गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-6 डीजल अंतरराज्यीय बसों के शहर में आने पर प्रतिबंध रहेगा।

*************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

झारखंड में राजनाथ सिंह बोले : JMM का मतलब है जमकर मलाई मारो

गोड्डा ,15 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत महगामा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद पर जोरदार जुबानी हमला किया।

उन्होंने कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और राजद- तीनों के नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। अब तो जेएमएम का मतलब ही हो गया है- जमकर मलाई मारो।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि वह जिस भी राज्य में दूसरे दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ती है, उस दल का वहां बंटाधार हो जाता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने सत्ता के लालच में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद से हटाया, ताकि जमकर भ्रष्टाचार कर सकें।

प्रदेश की हालत ये है कि यहां मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए भी पैसा लिया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने हर घर नल और नल से जल पहुंचाने का अभियान चलाया, लेकिन हेमंत सरकार ने नल का भी पैसा लेना शुरू कर दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि झारखंड की जनता ने 13 बार मुख्यमंत्रियों को बनते देखा है, इनमें से तीन मुख्यमंत्रियों को जेल की हवा खानी पड़ी है। भाजपा के तीन मुख्यमंत्री रहे हैं, जिन पर कभी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि, ऐसी सरकार बनाएं, जिसके दामन पर भ्रष्टाचार के दाग न हो और न ही लगने पाए।

रक्षा मंत्री ने हेमंत ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव से पहले युवाओं को जो बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, कहां है वो? कांग्रेस कहती है कि हमारी सरकार बनते ही जातिगत जनगणना करवाई जाएगी और उसी आधार पर आरक्षण देंगे। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए की जानी चाहिए।

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज गुरु पर्व, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड प्रदेश का स्थापना दिवस है। आज ये बताने की जरूरत नहीं है कि भाजपा और हमारे नेताओं का आदिवासी समाज के लिए कितना सम्मान रहा है। भगवान बिरसा मुंडा का संघर्ष देश के युवाओं को हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

आजाद भारत के इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को देश भर में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव के बाद ही यह साफ हो गया है कि प्रदेश में भाजपा-एनडीए की सरकार बनने जा रही है।

**************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली 15 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को गुरु नानक जयंती पर बधाई दी है।

हर साल कार्तिक पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनायी जाती है। इसको गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस बार गुरु नानक देव की 555वीं जयंती मनाई जा रही है। तमाम बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के माध्यम से देशवासियों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी।

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘एक्स’ पर लिखा, “गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतीयों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं। गुरु नानक देव जी ने हमें परिश्रम पर आधारित अध्यात्म का मार्ग दिखाया है। उन्होंने सत, संतोष, दया, निमरता और प्यार पर आधारित समाज बनाने की सीख दी है।”

उन्होंने आगे लिखा, “गुरु नानक देव जी ने सामाजिक जीवन में सांझी-वालता पर जोर दिया है जो कि सामाजिक समरसता का मार्ग है। गुरु नानक जी हमारे लिए प्रकाश स्तंभ हैं। यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उनके आदर्शों को अपनाकर, सौहार्दपूर्ण और समतामूलक समाज का निर्माण करें।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती पर देशवासियों को बधाई देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “गुरु नानक देव जी की जयंती पर बधाई। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। यह हमें समाज की सेवा करने और अपनी धरती को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करता है।”

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को ‘एक्स’ के माध्यम से गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “सभी देशवासियों को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। गुरु नानक देव जी सत्य, करुणा और समानता के अद्वितीय उदाहरण हैं। उनकी शिक्षाएं संपूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक रही हैं। गुरु नानक जी का जीवन शांति, मानवता और समरसता के पथ पर दिशा दिखाता रहेगा।”

उन्होंने आगे लिखा, “गुरु नानक देव जी की जयंती पर सभी देशवासियों को बधाई। गुरु नानक देव जी सत्य, दया और समानता का एक अविश्वसनीय उदाहरण हैं। उनकी शिक्षाएं सम्पूर्ण मानवता के लिए मार्गदर्शक रही हैं। गुरु नानक देव जी का जीवन शांति, मानवता और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।”

वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी देशवासियों को ‘एक्स’ के माध्यम से इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा, “मैं गुरु नानक देव जी की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं।

उनकी शाश्वत शिक्षाएं हमें लोगों की सेवा करने और हमारे समाज में भेदभाव के खिलाफ लड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करती हैं। उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

****************************

Read this also :-

प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म अग्नि का धांसू टीजर आउट

रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने तोड़ा रिकॉर्ड

यूपी में अब एक ही दिन में होगी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा

प्रयागराज 14 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को प्रयागराज में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन का संज्ञान लेने के एक दिन बाद आयोग का यह निर्णय आया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराएगा। इसके अलावा, आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति को सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब पुराने पैटर्न के आधार पर ही होगी।

उल्लेखनीय है कि आम तौर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो चरणों में होती है। पहला प्रीलिम्स और दूसरा मेंस। पहले यह परीक्षा चार शिफ्ट में 7 और 8 दिसंबर को होने थे। लेकिन, अब यही परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में होगी।

छात्र कई शिफ्ट में परीक्षा कराने का विरोध कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग परीक्षाएं कराई जाएंगी। छात्रों ने आशंका जाहिर की थी कि किसी शिफ्ट में आसान प्रश्न आ सकते हैं, तो किसी में मुश्किल भी। ऐसी स्थिति में अगर एक दिवसीय परीक्षा की व्यवस्था रहे, तो यह ज्यादा बेहतर रहेगा। छात्रों ने कहा था कि इससे उनके बीच किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति पैदा नहीं होगी।

इसके अलावा, छात्रों ने नॉर्मलाइजेशन पर भी आपत्ति जताई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आशंका जाहिर की थी कि नॉर्मलाइजेशन से उन्हें व्यापक स्तर पर नुकसान होगा। इससे जिस शिफ्ट में ज्यादा छात्र होंगे, उन्हें परीक्षा में ज्यादा अंक मिलने की संभावना प्रबल हो जाएगी और जिसमें कम होगी, उसमें उन्हें कम अंक मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्र एक दिन में परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे।

******************************

Read this also :-

रवि तेजा की 75वीं फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

विक्की कौशल की नई फिल्म महाअवतार का ऐलान

संविधान खोखला नहीं इसमें हिन्दुस्तान की आत्मा है : राहुल गांधी

नंदुरबार ,14 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी गुरुवार को महाराष्ट्र के नंदुरबार में थे। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।

यहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा है कि दो विचारधाराओं और दो सोच की टक्कर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं जनता के बीच जो संविधान दिखाता हूं वह खाली है।

मैं उनसे कहना चाहता हूं कि संविधान उनके लिए खाली है क्योंकि उन्हें पता नहीं है कि संविधान के अंदर क्या लिखा है। राहुल गांधी ने कहा, मुझे लाल रंग से फर्क नहीं पड़ता है। संविधान के अंदर जो लिखा है इसके लिए मैं जान देने के लिए तैयार हैं।

इंडी एलायंस संविधान की रक्षा कर रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि संविधान खोखला नहीं है। इसमें बिरसा मुंडा, भगवान बुद्ध, गांधी, फुले की सोच है। इस संविधान में हिंदुस्तान का ज्ञान है, देश की आत्मा है। जब पीएम नरेंद्र मोदी संविधान को खोखला कहते हैं, तो वे बिरसा मुंडा जी, भगवान बुद्ध, गांधी जी, फुले जी, अंबेडकर जी का अपमान करते हैं।

संविधान में आपको आदिवासी नाम दिया गया है। लेकिन भाजपा-आरएसएस के लोग आपको वनवासी कहते हैं। आदिवासी और वनवासी में बहुत बड़ा फर्क है। आदिवासी का मतलब- हिंदुस्तान के पहले मालिक।

वनवासी का मतलब- जल, जंगल, जमीन पर आपका कोई अधिकार नहीं है। आपके इसी अधिकार को बचाने के लिए बिरसा मुंडा जी अंग्रेजों से लड़े थे। आज यही सोच लेकर नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग घूम रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि महाराष्ट्र की सरकार यहां के प्रोजेक्ट्स को दूसरे प्रदेश में भेजती है, इस कारण यहां के लोगों को नौकरी करने दूसरे राज्य में जाना पड़ता है।

महाराष्ट्र सरकार ने करीब 5 लाख रोजगार छीन लिए। यही कारण है कि यहां के युवा बेरोजगार हैं। लेकिन हमारी सरकार ऐसा नहीं होने देगी। जो प्रोजेक्ट गुजरात का है, वो उनका रहेगा और जो महाराष्ट्र का है, वो यहां से कहीं और नहीं जाएगा।

****************************

Read this also :-

रवि तेजा की 75वीं फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

विक्की कौशल की नई फिल्म महाअवतार का ऐलान

झारखंड को लव और लैंड जिहाद का अड्डा बना दिया है – योगी आदित्यनाथ

धनबाद ,14 नवंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को झारखंड में तीसरे दिन चुनावी रण में पहुंचे। उन्होंने 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की पावन जयंती और झारखंड के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के साथ ही कांग्रेस, राजद और वामपंथी उनके निशाने पर रहे।

सीएम योगी ने कहा कि पहले चरण के मतदान का रुझान बता रहा कि झारखंड को लूटने वाले झामुमो, कांग्रेस और राजद सत्ता से बेदखल होने जा रहे हैं और भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस, कम्युनिस्ट, झामुमो व राजद वाले यहां दिखावा करते हैं और रांची में एक ही थाली में खाकर लूट-खसोट करते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को निरसा विधानसभा से प्रत्याशी अपर्णा सेनगुप्ता, सिंदरी से तारा देवी, बोकारो से बिरंची नारायण, चंदनक्यारी से अमर कुमार बाउरी और बेरमो से रविंद्र कुमार पांडेय, गोमिया से लंबोदर महतो के लिए जनसभा कर जिताने की अपील की।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड का निर्माण किया था। उनका सपना था कि झारखंड विकास करेगा तो भारत भी विकास करेगा, लेकिन झारखंड को और भी बदतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

जब झारखंड का निर्माण हो रहा था, तब कांग्रेस और राजद विरोध कर रही थी। झामुमो की गोद में बैठकर दोनों पार्टियां झारखंड को गुमराह कर रही हैं। एक तरफ यह लूट रहे हैं तो दूसरी तरफ लुटेरों के सरदार वामपंथियों को सिर पर उठाकर झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाने की तरफ उतारू हैं। इन्हें पनपने नहीं देना है।

उन्होंने कहा कि धनबाद कोयले की राजधानी भी कही जाती है। यहां का कोयला मजदूर वामपंथियों की ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रहा है। वामपंथी संघर्ष का नारा लगवाएंगे, हड़ताल करवाते हैं, फिर ब्लैकमेल करके माल कमाते हैं।

मजदूर वहीं का वहीं रह जाता है और लाल सलाम वाले मालामाल बन जाते हैं। कोई बैरियर बनता है तो यह लोग उसकी निर्मम हत्या भी करते हैं। सभी जानते हैं कि भाजपा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के पति के साथ क्या हुआ था। लाल सलाम वालों को धक्का देकर बाहर करना है।

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राशन भेजते हैं, लेकिन यहां झामुमो, कांग्रेसी, राजद और कम्युनिस्ट खा जाते हैं। जब केंद्र में कांग्रेस सरकार थी तो झारखंड का जवान रोज शहीद होता था।

यह लोग जवानों से कहते थे कि जब दुश्मन गोली चलाएगा, तब गोली चलाना। लेकिन, नया भारत घुसपैठ करने वाले आतंकियों का काम तमाम कर उसकी जहन्नुम की यात्रा निकाल देता है। आतंकियों का हाल देख आका पाकिस्तान भी कांप जाता है।

उन्होंने कहा कि झारखंड को लव और लैंड जिहाद का अड्डा बना दिया है। दूसरी, तीसरी, चौथी शादी कराकर जनजाति बेटियों को बहकाकर जमीन पर कब्जा कर लिया जाता है। झामुमो, राजद और कांग्रेस वाले रोटी, माटी व बेटी की सुरक्षा में सेंध लगाने आए हैं।

लव जिहाद व लैंड जिहाद के माध्यम से बांग्लादेशी घुसपैठियों व रोहिंग्या मुसलमानों को घुसाकर यहां के अस्तित्व से खिलवाड़ करना चाहते हैं। यह बेटी की इज्जत से खिलवाड़ करेंगे, रोजगार पर डाका डालकर रोटी की समस्या खड़ी करेंगे। इसे केवल भाजपा ही रोकेगी।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी कह रहे थे कि सरकार आएगी तो सिलेंडर देंगे। जब तुम्हारी सरकार थी तो क्या कर रहे थे। वे लोग हिंदुओं-जनजातियों का अधिकार घुसपैठियों को भी देंगे। भाजपा कहती है कि योजना का लाभ जनजातीय और झारखंडवासियों को मिलेगा, घुसपैठियों को नहीं।

झामुमो, कांग्रेस व राजद ने लूटखसोट के अलावा क्या किया है। कांग्रेस के एक सांसद के घर 350 करोड़ रुपये तो झामुमो सरकार के मंत्री के घर में 35 करोड़ रुपये मिले। यह झारखंड का पैसा है, जो चंद लोग लूटकर घर को भरने का कार्य कर रहे हैं। भ्रष्टाचारियों के लिए राजनीति में कोई जगह नहीं है। इसे रोकने के लिए भाजपा आवश्यक है।

सीएम योगी ने कहा कि चंदनक्यारी में दुर्गा मूर्ति के जुलूस पर हमला कर दिया गया। मूर्ति खंडित कर दी गई, पूजा नहीं करने दिया गया। इन गुंडों व अराजक तत्वों का उपचार केवल भाजपा है। 2017 के पहले यूपी में भी ऐसा ही था पर अब वहां सब चंगा है।

कांग्रेस, झामुमो व राजद जाति के नाम पर मुंडा को संथाल, पासवान को मुसहर से लड़ाएगी। हम बंटे थे तो पाकिस्तान व बांग्लादेश बन गया। आप बंटेगे तो यह लोग मुस्लिम तुष्टिकरण, जुलूस पर हमला, पर्व-त्योहार कोअशांत कराएंगे। इसलिए एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।

**************************

Read this also :-

रवि तेजा की 75वीं फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा

विक्की कौशल की नई फिल्म महाअवतार का ऐलान

Exit mobile version