प्रयागराज 14 Nov, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग स्वीकार करते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 एक ही दिन में आयोजित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को प्रयागराज में छात्रों के विरोध-प्रदर्शन का संज्ञान लेने के एक दिन बाद आयोग का यह निर्णय आया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अब यूपी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा एक दिन में कराएगा। इसके अलावा, आरओ/एआरओ (प्री.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग द्वारा एक समिति गठित की गई है। समिति को सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच रिपोर्ट जल्द तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब पुराने पैटर्न के आधार पर ही होगी।
उल्लेखनीय है कि आम तौर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो चरणों में होती है। पहला प्रीलिम्स और दूसरा मेंस। पहले यह परीक्षा चार शिफ्ट में 7 और 8 दिसंबर को होने थे। लेकिन, अब यही परीक्षा एक ही दिन में दो शिफ्ट में होगी।
छात्र कई शिफ्ट में परीक्षा कराने का विरोध कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने कहा कि अलग-अलग शिफ्ट में अलग-अलग परीक्षाएं कराई जाएंगी। छात्रों ने आशंका जाहिर की थी कि किसी शिफ्ट में आसान प्रश्न आ सकते हैं, तो किसी में मुश्किल भी। ऐसी स्थिति में अगर एक दिवसीय परीक्षा की व्यवस्था रहे, तो यह ज्यादा बेहतर रहेगा। छात्रों ने कहा था कि इससे उनके बीच किसी भी प्रकार की दुविधा की स्थिति पैदा नहीं होगी।
इसके अलावा, छात्रों ने नॉर्मलाइजेशन पर भी आपत्ति जताई थी। प्रदर्शनकारी छात्रों ने आशंका जाहिर की थी कि नॉर्मलाइजेशन से उन्हें व्यापक स्तर पर नुकसान होगा। इससे जिस शिफ्ट में ज्यादा छात्र होंगे, उन्हें परीक्षा में ज्यादा अंक मिलने की संभावना प्रबल हो जाएगी और जिसमें कम होगी, उसमें उन्हें कम अंक मिलेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए छात्र एक दिन में परीक्षा आयोजित कराने की मांग कर रहे थे।
******************************
Read this also :-