सोनभद्र 29 Aug. (Rns/FJ) उत्तरप्रदेश के सोनभद्र जिलें के पिपरखाड़ गांव के समीप अंबिकापुर-रेणुकूट मार्ग पर रविवार को बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस में सवार 24 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी बभनी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर ने सात घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे पिपरखाड़ गांव के पास अंबिकापुर से रेणुकूट की ओर जा रही निजी बस विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई। आमने-सामने की भिड़ंत में बस में सवार 24 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को सीएचसी बभनी पहुंचाया।
घायलों में कुंडी के विनय कुमार, सुनील कुमार व वीरेंद्र कुमार, मिर्जापुर के अंशु व रेखा शर्मा, प्रतापपुर के ओंकार तिवारी, आश्रम के विजय कुमार, नधिरा निवासी सुरेश कुमार, वाड्रफनगर की लक्ष्मी, अंशी व नागेश्वर, पशुपतिपुर के गोविंदा व आकाश पटेल, बीडर निवासी चंपा, रेनूसागर की अंजू यादव गोबरा के अरमान, सलवाही के कलावती व महेंद्र, भिंड निवासी अभिषेक कुमार, आरा की शेफाली और छत्तीसगढ़ के शाहिद रहे।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजन सिंह ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से सात घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। शेष सभी खतरे से बाहर हैं, उनका उपचार चल रहा है। उधर घटना की जानकारी होने पर घायलों के परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंच गए। एसओ का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
***********************************