बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू को वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया

10.07.2023  –  एक ही दिन में अट्ठाईस गाने रिकॉर्ड करने वाले विश्व रिकॉर्ड धारक बने प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर कुमार शानू को मुंबई में पिछले दिनों ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया’ के अध्यक्ष पवन सोलंकी द्वारा सम्मानित किया गया। अब तक यह उपलब्धि किसी अन्य कलाकार से अछूता रहा है।

निर्धारित रिकॉर्डिंग कार्य को एक ही दिन में पूरा करने के लिए उन्होंने 28 बॉलीवुड फिल्मों के गाने रिकॉर्ड किए थे। कुमार सानू ने 1993 से सबसे अधिक गाने रिकॉर्ड करने का कृतिमान स्थापित किया है। कुमार सानू ने हिंदी, असमिया, मराठी, भोजपुरी, नेपाली, मणिपुरी, मलयालम, तमिल, पंजाबी, तेलुगु, अंग्रेजी, उड़िया और उनकी मातृभाषा बंगाली सहित कई अन्य भाषाओं में लगभग 21 हजार गाने गाए हैं।

सम्मानित किए जाने के बाद कुमार सानू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया की मैनेजमेंट टीम के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्ल्ड रिकॉर्ड्स इंडिया द्वारा दिया गया पुरस्कार और मान्यता मेरे लिए बहुत प्रेरणादायक है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version