भोपाल 01 Oct. (Rns/FJ): मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कोर ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक आज भोपाल के समीप रातापानी वन्यजीव अभयारण्य परिसर में प्रारंभ हुयी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष , प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और कोर ग्रुप के अन्य सदस्य भी शामिल हो रहे हैं। यह बैठक एक निश्चित अंतराल के उपरांत आयोजित की जाती है और इसमें मुख्य रूप से राज्य में पार्टी की सरकार और संगठन के बीच समन्वय के अलावा संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होती है।
सूत्रों ने कहा कि बैठक में हाल ही में संपन्न नगरीय निकायों और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के नतीजों के अलावा अगले वर्ष राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में भी चर्चा हो सकती है। हालाकि इस संबंध में पार्टी की ओर से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गयी है। बैठक देर शाम तक चलने की संभावना है।
********************************