*मृत्यु का कारण बनी मर्सिडीज कार में इस चीज की कमी*
नई दिल्ली 05 Sep. (Rns/FJ): उद्योगपति साइरस मिस्त्री की मौत के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मर्सिडीज बेंज की जिस एसयूवी में उद्योगपति दोस्तों के साथ सफर कर रहे थे वह तमाम सुरक्षा खूबियों से लैस थी.
लेकिन पिछली सीट के लिए एयरबैग नहीं होना, उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।
बात दें कि मिस्त्री का कल सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। टाटा संस के पूर्व चेयरमैन मिस्त्री की मर्सिडीज बेंज जीएलसी 220डी एसयूवी महाराष्ट्र के पालघर में सड़क के बीच में बने डिवाइडर से टकरा गई थी।
इस हादसे में एसयूवी की पिछली सीट पर बैठे हुए मिस्त्री और उनके एक दोस्त की मृत्यु हो गई।
वहीं कार की अगली दोनों सीटों पर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीँ, इस हादसे के बाद एक बार फिर वाहनों में मौजूद सुरक्षा संबंधी खूबियों की तरफ लोगों का ध्यान जाने लगा।
आमतौर पर महंगी कारों में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े तमाम फीचर होते हैं लेकिन इसके बावजूद मिस्त्री और उनके दोस्त की जान नहीं बच पाई।
**************************