पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका: पूर्व विधायक अश्विनी सेखड़ी भाजपा में शामिल, बताई पार्टी छोड़ने की वजह

नई दिल्ली 16 Jully (एजेंसी): पंजाब कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। भाजपा में शामिल होने से पहले रविवार दोपहर उन्होंने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और जयवीर शेरगिल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

अश्वनी सेखड़ी वर्तमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राजा वड़िंग के कामकाज से नाखुश थे। सेखड़ी समर्थकों का कहना है कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा था। कांग्रेस छोड़ने वाली अश्वनी सेखड़ी ने कांग्रेस छोड़ने की वजह बताई।

उन्होंने कहा भाजपा में आने का मुख्य कारण बार्डर एरिया के जिले पठानकोट गुरदापुर, अमृतसर, फिरोज़पुर, तरनतारन, फाज़िल्का पिछड़े हुए हैं। सेखड़ी ने कहा कि पूरा देश तरक्की कर रहा है, तो पंजाब या ये बार्डर एरिया के 6 जिले क्यों पीछे रहें। भाजपा से यही मांग की है कि बार्डर एरिया के जिलों की तरक्की के लिए पैकेज जारी करे।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version