बेंगलुरु 16 Jully (एजेंसी): कर्नाटक के मैसूर जिले के मीनाक्षीपुरा में कावेरी नदी के बैकवॉटर में तैरते समय तीन युवक डूब गए। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए कहा कि बचाव दल ने एक युवक का शव बाहर निकाल लिया है और बाकी दो की तलाश जारी है।
पुुुलिस ने बताया कि शनिवार को पांच छात्र बैकवाटर में तैरने गए थे, लेकिन तेज पानी के बहाव के कारण 20 वर्षीय भरत प्रवीण और वरुण डूब गए, जबकि दो छात्र सुरक्षित तैरने में कामयाब रहे। डूबे तीन छात्रों में से भरत का शव निकाल लिया गया है। बाकी की तलाश के लिए अभियान जारी है।
**************************