शांतनु व सुकांत ने की ममता सरकार के छह माह में गिरने की भविष्यवाणी

*तृणमूल ने कहा- उनके हसीन सपने कभी नहीं होंगे पूरे*

कोलकाता 16 जुलाई ,(एजेंसी)। बंगाल में चल रही सियासी बयार की हवा पर देश भर की नजर है। कारण पंचायत चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से बंगाल में जिस तरह का माहौल बन गया है, उक्त माहौल को लेकर राजनीतिक बयानबाजी से लेकर भविष्यवाणी का दौर चल रहा है।

ऐसे में अब अपने ही गढ़ में पंचायत चुनाव में भाजपा की लाज नहीं बचा पाने वाले सांसद और केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने सियासी भविष्यवाणी की है कि बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली वर्तमान तृणमूल कांग्रेस सरकार अगले पांच-छह महीने के भीतर गिर सकती है।

केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे तर्क बताए बिना कहा, मैं गारंटी दे सकता हूं कि वर्तमान राज्य सरकार पांच-छह महीने से अधिक नहीं चलेगी। इधर उक्त सांसद के भविष्यवाणी करने के कुछ घंटों बाद, पश्चिम बंगाल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट से पार्टी के लोकसभा सदस्य सुकांत मजूमदार शांतनु ठाकुर की राह पर चलते हुए भविष्यवाणी कर दी।

मजूमदार ने कहा, राज्य सरकार पांच-छह महीने के भीतर किसी भी समय गिर सकती है। राज्य सरकार कैसे काम करती है? यह निर्वाचित विधायकों के समर्थन के कारण है। यह संभव है कि कभी भी विधायकों का एक समूह अपना समर्थन वापस ले ले। उनके अनुसार, एक निर्वाचित राज्य सरकार के गिराए जाने की एक और संभावना है। मजूमदार ने बताया, मान लीजिए कि कोई जन आंदोलन है और दबाव के कारण विधायकों का एक समूह इस्तीफा दे देता है।

यह एक और संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में कोई भी संभावना कभी भी सामने आ सकती है।तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसी तरह के कई अनुमान लगाए थे।

उन्होंने कहा, अब वे समय बताकर भविष्यवाणी कर रहे हैं। उन्हें ऐसी भविष्यवाणियां करने दीजिए। उनके हसीन सपने कभी पूरे नहीं होंगे। भाजपा का पश्चिम बंगाल में कोई जनाधार नहीं है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version