सारण जिले के विकास के लिए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा

राजीव प्रताप रुडी ने आभार व्यक्त किया

“ये घोषणाएं जिले के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम हैं। यह जिले की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी और आर्थिक-सामाजिक विकास को प्रोत्साहन देंगी : रूडी

* विशुनपुरा-डोरीगंज एलिवेटेड पथ का निर्माण: ट्रकों के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगा। राजधानी पटना से छपरा का आवागमन सुगम होगा।

* एन.एच.-19 छपरा सेक्शन का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण: पटना, छपरा, सीवान और गोपालगंज के बीच आवागमन बेहतर होगा।

* खैरा-बिन टोलिया पथ का चौड़ीकरण: आरओबी के लिए हाल ही में दिशा की बैठक में चर्चा हुई थी, यह छपरा शहर के लोगों को रेलवे स्टेशन तक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा।

* सारण तटबंध पर सिंगल लेन पथ को डबल लेन में अपग्रेड करना: इससे लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन के लिए नया मार्ग मिलेगा।

* छपरा शहर में चार नए आर.ओ.बी. का निर्माण: भिखारी ठाकुर ढाला, जगदम कॉलेज ढाला, गड़खा ढाला और राम नगर ढाला पर बनने वाले रेल ओवर ब्रिज से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।

* बाबा हरिहरनाथ मंदिर क्षेत्र का समग्र विकास: एन.एच.-19 फोरलेन से नखास क्षेत्र तक सड़क चौड़ीकरण से श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी।

पटना , 08 जनवरी (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सारण जिले में “प्रगति यात्रा” के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं और विकास योजनाओं के लिए स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व जल संसाधन संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष  राजीव प्रताप रुडी ने मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार प्रकट किया है।

रुडी ने कहा कि “इन सभी योजनाओं पर दिशा समिति की बैठकों में चर्चा और विमर्श किया गया था। इनकी स्वीकृति और क्रियान्वयन से सारण जिले के नागरिकों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इन योजनाओं को प्राथमिकता दी।”

जिले में सड़क और आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए की गई ये घोषणाएं क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ कई बैठकों और विमर्शों के दौरान इन मुद्दों को उठाया था, और आज इन योजनाओं को मूर्त रूप मिलता देखकर उन्हें अत्यंत संतोष हुआ है।

सांसद श्री रुडी ने आशा व्यक्त की कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र होगा, जिससे जिले के विकास में गति आएगी। सांसद श्री रुडी ने कहा, “ये सभी घोषणाएं सारण जिले के विकास के लिए ऐतिहासिक कदम हैं।

ये परियोजनाएं जिले की कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी और आर्थिक-सामाजिक विकास को प्रोत्साहन देंगी। मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने सारणवासियों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी।”

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इन योजनाओं का कार्यान्वयन शीघ्र और प्रभावी रूप से होगा ताकि क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।

*********************

Read this also :-

डाकू महाराज का ट्रेलर हुआ रिलीज

अजय देवगन की आजाद का ट्रेलर जारी

Exit mobile version