अजय देवगन की आजाद का ट्रेलर जारी

वफादार घोड़े की कहानी देखने के लिए बेताब हुए दर्शक

08.01.2025 – अभिनेता अजय देवगन को पिछली बार फिल्म नाम में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ तो हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।आने वाले समय में अजय कई फिल्मों में नजर आएंगे। इन्हीं में से एक फिल्म आजाद है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर साझा किया था, जिसमें अजय समेत तमाम सितारों की झलक दिखी।

आखिरकार अब आजाद का ट्रेलर रिलीज हो गया है।आजाद की कहानी की बात करें तो इस फिल्म में अजय एक कुशल घुड़सवार की भूमिका में नजर आएंगे, जिसका अपने घोड़े से गहरा संबंध है।कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है, जब अजय का सामना अंग्रेजी सेनाओं से होता है और अराजकता के दौरान उनका प्रिय घोड़ा गायब हो जाता है।

इसके बाद खोए हुए घोड़े को खोजने की जिम्मेदारी अमन देवगन के किरदार पर आती है। ट्रेलर में अजय की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है।अजय की फिल्म आजाद 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म इमरजेंसी से होगा।

आजाद में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं।इस फिल्म के निर्देशन की कमान चंडीगढ़ करे आशिकी और काई पो चे के निर्देशक अभिषेक कपूर ने संभाली है। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं।फिल्म आजाद कई मायनों में खास है।

इस फिल्म के जरिए दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।फिल्म में राशा की जोड़ी अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। अमन के करियर की भी यह पहली फिल्म है।राशा, अजय और अमन की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।

फिल्म के कई गाने और पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुके हैं।आजाद के बाद अजय कई फिल्मों के सीक्वल में नजर आएंगे। इन दिनों वह रेड 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं।इसके अलावा अजय के पास दे दे प्यार दे का सीक्वल भी है। यह 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।सन ऑफ सरदार 2 में भी अजय मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को पर्दे पर आएगी।

***************************

 

Exit mobile version