30.06.2022 – अक्षय कुमार की पीरियड ड्रामा फिल्म सम्राट पृथ्वीराज की नाकामयाबी ने कई सवाल खड़े किए। कुछ लोगों ने फिल्म के लीड कलाकार अक्षय की कास्टिंग को गलत बताया। वहीं, कुछ समीक्षकों ने निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी को फिल्म की असफलता के लिए दोषी बताया। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आई थी। अब मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
यह फिल्म 1 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ओटीटी रिलीज डेट शेयर की है। अमेजन प्राइम ने अपने ट्वीट में लिखा, एक निडर शासक की वीर गाथा सम्राट पृथ्वीराज 1 जुलाई को अमेजन प्राइम पर प्रसारित होगी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है, इसलिए थिएट्रिकिल रिलीज के एक महीने के अंदर इसे ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। उम्मीद है कि ओटीटी पर फिल्म को दर्शक सराहेंगे।
फिल्म की डिजिटल रिलीज को लेकर अक्षय काफी रोमांचित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा, तीन दशक के अपने करियर में मैंने इतनी बड़ी भूमिका कभी नहीं निभाई। मैं इस बात के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मैं स्क्रीन पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभा पाया। अब मैं 1 जुलाई से अमेजन प्राइम वीडियो के साथ इस गाथा को हर घर में लाने के लिए उत्साहित हूं। सम्राट पृथ्वीराज को कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पटखनी दी है। कमल हासन की फिल्म विक्रम कमाई की रेस में इस फिल्म से आगे निकल गई।
अदिवी शेष की फिल्म मेजर से भी सम्राट पृथ्वीराज को क्लैश का सामना करना पड़ा। 20 मई को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इस फिल्म ने भी अक्षय की फिल्म को टक्कर दी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 260 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिपोर्ट की मानें तो सम्राट पृथ्वीराज 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म ने भारत में 67.80 करोड़ रुपये बटोरे हैं। इस फिल्म के जरिए पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। इसमें उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया है। दर्शकों ने अक्षय और मानुषी की जुगलबंदी को नकार दिया है। अक्षय ने इसमें पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाई है।
संजय दत्त और सोनू सूद भी फिल्म का हिस्सा हैं। कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ भी 1 जुलाई को ओटीटी पर आएगी। जी5 ने इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स हासिल किए हैं। सम्राट पृथ्वीराज की तरह धाकड़ भी सिनेमाघरों में फ्लॉप हो गई। 20 मई को यह फिल्म बड़े पर्दे पर आई थी। (एजेंसी)
******************************************