कोलकाता 24 Sep. (Rns/FJ)- मोबाइल गेम एप ई-नगेट के जरिये हजारों करोड़ रुपये ठगने के आरोपी फरार जालसाज आमिर खान को कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में धर दबोचा है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कोलकाता पुलिस के साइबर सेल ने 25 वर्षीय फरार जालसाज को शुक्रवार को गाजियाबाद के एक ठिकाने से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर शहर ला रही है। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने दस सितम्बर को आरोपी के डॉक क्षेत्र में स्थित गार्डन रीच समेत छह ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था और गार्डन रीच हाउस में एक कमरे के बिस्तर के नीचे रखी 17.32 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की थी। ईडी ने कहा कि मोबाइल गेम एप के जरिये ठगी के मामले में दस सितम्बर को आरोपी के छह ठिकानों पर मनी लांड्रिंग अधिनियम 2002 के तहत तलाशी अभियान चलाया गया था।
************************************