लखनऊ में डेंगू के 41 नए मामले सामने आए

लखनऊ 21 Oct. (Rns/FJ) : लखनऊ में 41 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 687 हो गई है। चार नए मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका लोकबंधु अस्पताल में इलाज चल रहा है।

लोकबंधु अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने कहा, “भर्ती किए गए चार लोगों की प्लेटलेट संख्या कम है। हम उनकी स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं।”

मामलों में सबसे अधिक 10 मामले चंदर नगर से, उसके बाद सरोजिनी नगर (5), जबकि चार मामले इंदिरा नगर, एन.के. रोड, और तुरियागंज क्षेत्र से सामने आए हैं।

बाकी मामले ऐशबाग, मोहनलालगंज सहित अन्य क्षेत्रों से सामने आए।

सीएमओ के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने कहा, “जिन इलाकों से मामले सामने आए थे, वहां लार्वा रोधी छिड़काव किया गया है। हम सभी रोगियों की स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। विभिन्न इलाकों में 2,098 घरों को स्कैन करने के बाद 28 स्थलों पर लार्वा पाया गया है।”

संभागायुक्त रोशन जैकब ने बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ संभाग के सीएमओ को डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में नियमित रूप से लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, “डॉक्टरों को क्षेत्र में सक्रिय होकर घर-घर जाकर सर्वे करना चाहिए, जिससे लोगों को इस बीमारी और इसकी रोकथाम के बारे में जागरूक किया जा सके।”

***********************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

Leave a Reply

Exit mobile version