Jammu & Kashmir: कठुआ में गोलीबारी में गैंगस्टर की मौत

पुलिस अधिकारी घायल

जम्मू 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Jammu & Kashmirर के कठुआ में रात हुई गोलीबारी में एक कथित गैंगस्टर मारा गया और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कठुआ में सरकारी मेडिकल कॉलेज परिसर में गोलीबारी में एक गैंगस्टर मारा गया और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया।

रात करीब 10.30 बजे गोलीबारी हुई। घायल पुलिस सब-इंस्पेक्टर दीपक शर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

*************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

संजय सिंह बिना सूचना दिल्ली छोड़कर नहीं जाएंगे

शराब घोटाले पर बात नहीं करेंगे…,

इन शर्तों पर संजय सिंह को मिली जमानत

नई दिल्ली 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : Supreme Court ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम अदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को जमानत दी।

आज कोर्ट ने उनकी जमानत की शर्तें तय कर दी हैं। इसके बाद संजय सिंह को सशर्त जमानत दी गई है। कोर्ट ने जमानत की पांच शर्तें तय की हैं।

Sanjay Singh के वकीलों ने उनकी जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बारे में राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया। वकील ने बताया कि संजय सिंह का जमानत बॉन्ड भरने के लिए जमानतदार उनकी पत्नी हैं।

वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल सांसद हैं। उनके भागने का खतरा नहीं है। मामले पर ईडी ने कहा कि हम केवल इतना बताना चाहते हैं कि शर्त ये है कि वह (संजय सिंह) दिल्ली शराब घोटाले मामले में अपनी भूमिका के बारे में प्रेस में चर्चा नहीं कर सकते। कुछ शर्तों के आधार पर संजय सिंह को जमानत दी गई है।

Sanjay Singh की जमानत की शर्तें तय करते हुए अदालत ने कहा है कि वह दिल्ली-एनसीआर छोड़कर नहीं जाएंगे। अगर किसी स्थिति में दिल्ली-एनसीआर छोड़कर जाना पड़े तो इसकी अग्रिम सूचना प्रशासन को देनी होगी।

अगर वह एनसीआर छोड़ते हैं तो वह अपनी यात्रा के कार्यक्रम को आईओ के साथ साझा करेंगे। इसके साथ ही वह अपनी लोकेशन शेयरिंग भी ऑन रखेगें और उसे आईओ के साथ साझा करेंगे।

एक शर्त ये भी है कि वह दिल्ली शराब घोटाले मामले और इसमें अपनी भूमिका को लेकर मीडिया में या फिर सार्वजनिक तौर पर किसी तरह की टिप्पणी या चर्चा नहीं करेंगे।

कोर्ट ने Sanjay Singh को अपना पासपोर्ट भी जमा करने को कहा है। पासपोर्ट को कोर्ट के समक्ष जमा करना भी एक जरूरी शर्त रखी गई है। संजय सिंह को जांच में सहयोग करने को कहा है।

इसके लिए कोर्ट ने कहा है कि वह जांच अधिकारी को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराएंगे। कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह सबूतों के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

राउज एवेन्यू कोर्ट में संजय सिंह के वकील ने कहा कि हमें संजय के लिए जमानत पत्र भरना होगा। इस पर कोर्ट ने पूछा- आपके पास जमानत का आदेश है? वकील ने हामी भरी। संजय सिंह की टीम ने ट्रायल कोर्ट को उनका जमानत आदेश दिया। संजय के वकील का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ एक ही शर्त लगाई है।

वकील का कहना था कि बाकी इस अदालत को तय करना है। वो संसद सदस्य हैं। संजय सिंह पत्नी जमानतदार के तौर पर खड़ी हैं। इस पर कोर्ट ने कहा था कि मुझे सुनने दीजिए कि ईडी को क्या कहना है।

संजय सिंह के वकील ने कहा था कि मैंने खुद कहा कि मैं संसद सदस्य हूं। कोई जोखिम नहीं है। हिरासत के दौरान उन्हें संसद सदस्य के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है और इस अदालत ने इसकी अनुमति दी थी।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

मनमोहन सिंह ने राज्यसभा को कहा अलविदा,33 साल तक रहे सांसद

नई दिल्ली 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Manmohan Singh बुधवार को राज्यसभा से रिटायर हो गए। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे 91 वर्षीय मनमोहन सिंह के लिए बतौर सांसद यह आखिरी पारी थी। मनमोहन सिंह के अलावा वर्तमान सरकार के दो वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों का कार्यकाल भी बुधवार को राज्यसभा में समाप्त हो गया। राज्यसभा सांसद व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो गया।

Manmohan Singh लगभग 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद रहे। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय व प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत की। वर्ष 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे। उसी साल वह 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री और 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

दो केंद्रीय मंत्री भी राज्यसभा से रिटायर्ड हो गए, इनके साथ ही मंगलवार को पांच अन्य केंद्रीय मंत्री राज्यसभा से रिटायर्ड हुए थे। यानि दो दिनों में सात केंद्रीय मंत्री राज्यसभा से सेवानिवृत्त हुए हैं। इनमें शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री पुरषोत्तम रूपाला, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजीव चंद्रशेखर, विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री एल. मुरुगन हैं।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुरुगन को छोड़कर बाकी सभी केंद्रीय मंत्री लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। राज्यसभा से रिटायर्ड होने वाले सांसदों में समाजवादी पार्टी की जया बच्चन भी शामिल हैं। हालांकि जया बच्चन को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा भेजा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रसिद्ध अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का भी राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो गया। लेकिन उन्हें फिलहाल राज्यसभा में दोबारा एंट्री नहीं मिली है। अभिषेक मनु सिंघवी ने हिमाचल से राज्यसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन यहां क्रॉस वोटिंग के कारण उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी राज्यसभा से रिटायर्ड हो गए हैं। वह उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो गए हैं। पार्टी ने उन्हे दोबारा राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं किया है।

मनमोहन सिंह की रिटायरमेंट से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक भावुक पत्र लिखा था। अपने इस पत्र में खड़गे ने कहा कि मनमोहन सिंह ने बहुत समर्पण और निष्ठा से देश सेवा की और गरीबों के लिए काम किया।उन्होंने लिखा कि मनमोहन सिंह ऐसे शख्स रहे हैं जिनकी सलाह को वह महत्व देते हैं।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

नामांकन दाखिल करने से पहले राहुल गांधी का वायनाड में रोड शो

वायनाड 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Rahul Gandhi बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करने के लिए वायनाड पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हैं।

कन्नूर हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद, समर्थकों की भीड़ के बीच दोनों ने एक हेलीकॉप्टर से वायनाड के लिए उड़ान भरी।

वायनाड पहुंच कर दोनों ने कलेक्टरेट तक एक रोड शो किया, जहां उनको नामांकन दाखिल करना है।

राहुल गांधी इस निर्वाचन क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। उनके खिलाफ सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन मैदान में हैं।

2019 के आम चुनाव में राहुल गांधी ने राज्य में 4.31 लाख वोटों से भारी जीत हासिल की थी।

केरल की 20 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

*************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है। व्यवस्थित दिनचर्या रहने से मानसिक और शारीरिक रूप से आप तनावमुक्त महसूस करेंगे। कोई पारिवारिक समस्या का समाधान मिलेगा जिससे आप अपनी अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दे पाएंगे। सामाजिक गतिविधियों में भी अपना योगदान अवश्य दें। आज आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। खुद पर तनाव हावी न होने दें। आपको अपने व्यवहार पर कंट्रोल करना पड़ेगा। कोई दोस्त या परिचित अपने काम से आपको काफी समय तक बिजी रख सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 9

वृष राशि :

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहने वाल है। आज आपका दिन दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा। आपको कोई बड़ा काम निपटाने की जिम्मेदारी मिल सकती है जिसे पूरा करने के लिए आपको खुशी होगी। आज अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखना, आपके व्यक्तित्व और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक रहेगा। बच्चों के भविष्य को लेकर चल रही प्लानिंग को साकार करने का अवसर मिलेगा। आय के साधनों में भी मजबूती आएगी। आज कामकाज ज्यादा रहेगा जिसकी वजह से आपको खुद के लिए समय निकल पाना मुश्किल होगा लेकिन काम समय से पूरा होने से आपको खुशी भी होगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि :

आज का दिन आपके लिए व्यस्ताता से भरा हो सकता हैं। गृहस्थ जीवन की जिम्मेदारियों को निभाने का पूरा प्रयास करेंगे। आज कारोबारी व्यवस्था बेहतर बनी रहेगी और किसी वरिष्ठ सदस्य के मार्गदर्शन में कोईमहत्वपूर्ण कार्य पूरा होगा। नौकरी में अपना प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से पूरा करने से अधिकारियों के बीच सराहना होगी। परिवार में धार्मिक आयोजन के योग बन रहे हैं, आज आज जबरदस्ती किसी पर अपने काम या विचार थोपने की कोशिश न करें। आज किसी के साथ बहस में न फंसे।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 2

कर्क राशि :

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निपटाने में आप बहुत हद तक सफल रहेंगे। किसी भी काम में फोकस रहना बहुत जरूरी है। आज जल्दबाजी और लापरवाही में लिए गए निर्णय गलत हो सकते हैं। आज आप मानसम्मान को लेकर ज्यादा सजग रहेंगे। आज संकोच में अतिरिक्त कार्यभार अपने ऊपर न लें। धैर्य और विनम्रता बनाये रखें। आज आपको नए इनकम सोर्स मिल सकते हैं। आज आपका बिजनेस अच्छा रहेगा।। क्रिएटिव वर्क में आपकी रूचि बढ़ेगी। आपके रिश्तों में नई चेतना का संचार होगा। नये लक्ष्य को निर्धारित करने के लिए आज का दिन शुभ है।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 1

सिंह राशि :

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आपको कुछ ऐसा मिलेगा जिसकी आपको बहुत दिनों से ख्वाहिश थी। आज किसी इम्पोर्टेन्ट विषय में अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढऩे की कोशिश करें। मेहनत, धैर्य और समझदारी से काम निपटा लेंगे। आज आप खुद को लेकर कुछ नियम बनाएंगे और आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य योजना के मुताबिक पूरा हो जाएगा। इससे आपको सुकून मिलेगा। आज आपको करियर में मेहनत के अनुसार सफलता मिलेगी। आज आप घरेलू जरूरत की चीजों की खरीददारी कर सकते हैं।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 8

कन्या राशि :

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। कारोबार में अपनी मेहनत से आगे बढ़ेंगे। आज कोई अच्छी खबर आपको मिलेगी। आज बच्चों के साथ समय बिताएंगे, उनके मन की बातों को समझेंगे। आज बाहर के खाने को जहां तक हो सके अवॉयड करें। आज बिना किसी मदद के भी आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे, बस आपको खुद पर विश्वास करने की जरूरत है7 दोस्तों के साथ आज मूवी देखने का प्लान कर सकते हैं। बुजुर्गों को अपनी सेहत में बदलाव नजर आएंगे, आज आपको बेहतर महसूस होगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 5

तुला राशि :

आज आपका दिन अनुकूल रहने वाला है। बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। छात्रों की आज पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। साथ ही किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। आज किसी को दिए रुपए आपको वापस मिलेंगे। अपने रुके कार्य को पूरी मेहनत से आज पूरा कर लेंगे। आपके दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द्र बढ़ेगा, साथ ही बच्चों के साथ पिकनिक का प्रोग्राम बना सकते हैं। बॉस आपकी मेहनत से खुश होंगे। नियमित योग करने से आपका स्वास्थ्य फिट रहेगा। किस्मत का पूरापूरा सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि :

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आज व्यक्तिगत जीवन की जिम्मेदारियों का निर्वाहन करेंगे। इस राशि के राजनीतिज्ञ को लोगों का समर्थन मिलेगा। लोग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। अपने बिजी दिन में कुछ समय अपने लिए निकालेंगे, उस समय में अपने पसंदीदा कार्य करेंगे। आज आप अपने बच्चों को लेकर शॉपिंग मॉल भी जाएंगे, जहां काफी खुश नजर आएंगे। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आयेगी। आपके दांपत्य जीवन में सुख सौहार्द्र की वृद्धि होगी। आज आपका स्वास्थ्य चुस्तदुरुस्त रहेगा। मानसिक रूप से फिट रहेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 5

धनु राशि :

आज आपका दिन ख़ुशी से भरा रहेगा। अपनी क्षमताओं को पहचाने क्योंकि आपके अंदर ताकत की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की कमी है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के प्रमोशन के अच्छे चांस मिलेंगे। आज बेटी के परिक्षा के अच्छे रिजल्ट से पारिवारिक माहौल खुशनुमा बनेगा। आज आपकी टेंशन कम होंगी। आपको किसी रिश्तेदार को दिया धन वापस मिल जायेगा। साथ ही अधूरी कार्य योजनाओं को पूरा करने में बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिसके आपको भविष्य में फायदा हो सकता है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 7

मकर राशि :

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज कोई शुभ समाचार आपको मिलेगा। जिससे पूरा दिन आप ख़ुश रहेंगे। आज धन लाभ के अवसर आपको मिलेंगे। आप उनका फायदा जरुर उठाएंगे। आज आपकी कोशिशें कामयाब होंगी। आप पिता की जिम्मेदारियां निभाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। संतान पक्ष से आपको सुख मिलेगा। आज व्यापार में स्थिति अनुकूल बनी रहेगी। इस राशि के डिप्लोमा के छात्रों को सफलता तक पहुंचने में कामयाबी मिलेगी। आपके द्वारा सामाजिक विकास में बेहतरी आएगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 9

कुंभ राशि:

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आपकी वाणी में कठोरता आ सकती है, दूसरों के प्रति स्नेह भाव बनाएं रखें। पेट की समस्या से परेशान लोगों को ऑयली खाने से बचना चाहिए। आज संतान पक्ष से सुखदअनुभूति होगी। आज आपको आय के नवीन स्रोत मिलेंगे। आज बड़ों की सलाह मिलेगी, साथ ही आपका अच्छा संपर्क जुड़ेगा। आपको हर कदम पर दोस्तों का सहयोग मिलेगा। ऑफिस में किसी काम को लेकर थोड़ा विचारविमर्श करना पड़ सकता है। इस राशि के छात्रों का दोस्तों के साथ मेलजोल बढ़ सकता है।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

मीन राशि :

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। अगर आज कोई विशेष निर्णय लेने जा रहे हैं तो उससे संबंधित पूरी जानकारी अवश्य हासिल कर लें, इससे आपको सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से समाज में मान-सम्मान मिलेगा। किसी भी काम में बहुत अधिक सोचविचार करने और उसमें समय लगाने से आपकी कार्य क्षमता कम हो सकती है। आज जरूरी काम के संबंध के बारे में विचार करेगे और योजना बनाएंगे। आपकी योजनाएं सफल होने के योग हैं। परिवार से जुड़ी कोई परेशानी भी खत्म होने के योग हैं। आज दूसरों की जरूरतों और भावनाओं को लेकर आप सेंसिटिव हो सकते हैं।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

******************************

 

BJP ने Odisha Assembly के लिए जारी की 112 उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली 02 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : Bharatiya Janata Party (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने 112 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां राज्य विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 112 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। भाजपा ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में 23 सीटें जीतीं थीं जिनमें से 20 सीटें इस सूची में शामिल हैं।

पार्टी ने तीन सीटों पर अपने नये चेहरे उतारें हैं। वर्ष 2020 में बालासोर से निर्वाचित मदनमोहन दत्ता का निधन हो जाने के बाद उपचुनाव में यहां से बीजू जनता दल ने जीत हासिल की थी। भाजपा ने इस बार यहां से दिवंंगत दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को पुन: टिकट दिया है।

इसी प्रकार से धामनगर (सु.) से विष्णुचरण सेठी की जगह सूर्यबंशी सूरज को, ब्रह्मगिरी से ललितेन्दु विद्याधर महापात्र की जगह उपासना महापात्र को तथा मल्कानगिरी (सु.) से नरसिंह मड़कामी की जगह आदित्य माढ़ी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

भाजपा ने अपनी तीन सीटों रायरंगपुर, नीलगिरी एवं बंग्रीपोसी के लिए नाम घोषित नहीं किये हैं जबकि 17 सीटों पर पुराने नामों को ही पुन: मौका दिया गया है। इस सूची में आठ महिलाएं हैं। भाजपा को 35 सीटों के लिए उम्मीदवार तय करना बाकी रह गया है।

***************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

BJP छोड़कर पांच साल बाद फिर राजद में लौटे गिरिनाथ सिंह

चतरा से हो सकते हैं उम्मीदवार

रांची 02 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)   : Jharkhand के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक और बिहार-झारखंड की सरकार में मंत्री रहे गिरिनाथ सिंह ठीक पांच साल बाद भाजपा छोड़कर फिर से राजद में लौट आए हैं।

उन्होंने पटना स्थित राजद कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उनका स्वागत किया।

माना जा रहा है कि चतरा संसदीय सीट से पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है।

गिरिनाथ सिंह लंबे समय तक झारखंड प्रदेश राजद के अघ्यक्ष रहे हैं। वह 2019 में संसदीय चुनाव के पहले राजद छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे।

वह उस वक्त चतरा सीट से भाजपा की ओर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन पार्टी ने सुनील सिंह को वहां दोबारा प्रत्याशी बनाया था। इस बार भी वह टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे, लेकिन निराशा हाथ लगी।

गिरिनाथ सिंह ने 30 मार्च को राजद सुप्रीमो लालू यादव से पटना में मुलाकात की थी। इसके बाद से चर्चा थी कि वो आरजेडी में वापसी करेंगे।

राजद में शामिल होने के बाद गिरिनाथ सिंह ने कहा कि वह सामाजिक न्याय की लड़ाई के लिए प्रतिबद्ध पार्टी में लौट आए हैं। यह उनके लिए घर वापसी है। राजद ने झारखंड में पलामू और चतरा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी की है।

आरजेडी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने गिरिनाथ सिंह की पार्टी में वापसी करने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने उनका पार्टी में स्वागत किया है।

संजय यादव ने कहा कि गिरिनाथ सिंह की वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

*******************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

सुकेश चन्द्रशेखर का दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को नया पत्र

करेंगे आप नेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

नई दिल्ली ,02 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  –   Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर  सुकेश चंद्रशेखर ने तीन पेज का लेटर जारी किया है।

सुकेश ने आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ द्वारा किए गए दावे का खंडन किया और जेल प्रशासन में कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाए।

सुकेश ने कहा, प्रिय केजरीवाल जी, दो दिन पहले जब मैंने आपके प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ द्वारा की गई अपमानजनक और अशोभनीय टिप्पणी के बारे में सुना, तो मैं अचंभित हो गया कि आप ऐसे कार्टूनों को कहां से खोज लाते हैं, जिन्हें कोई जानकारी नहीं होती, वो सिर्फ एक लिखी लिखाई पटकथा सामने लाकर पढ़ती हैं।

वहीं, अब सुकेश ने प्रियंका कक्कड़ के बयान को लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी बात कही है।

बयान में कहा गया है, प्रियंका जी, मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा कानूनी नोटिस मिल गया है, लेकिन यह केवल शुरुआत है, कानूनी रूप से और भी बहुत कुछ आपके रास्ते पर है।

चन्द्रशेखर ने अपने पास मौजूद कथित सबूतों का भी उल्लेख किया, जिसमें व्हाट्सएप चैट और अन्य रिकॉर्डिंग शामिल हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि इससे गहलोत और जैन द्वारा इस्तेमाल किए गए भ्रष्टाचार और दबाव की रणनीति का पर्दाफाश हो जाएगा।

चंद्रशेखर ने आगे कहा, जो भी हो, प्रियंका जी, मैंने 50 करोड़ रुपये तत्कालीन जेल मंत्री सत्येन्द्र जैन को दिया था और उनके निर्देश पर तत्कालीन डीजी जेल संदीप गोयल को भी पैसे दिए गए थे।

बयान में दिल्ली सरकार से जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की गई है, जेलों के प्रबंधन और उसके अधिकारियों द्वारा सत्ता के कथित दुरुपयोग की आलोचना की गई है।

सुकेश ने आगे कहा, तो प्रियंका जी, आज आप सभी बार-बार चिल्लाते रहते हैं कि मैं कुख्यात ठग हूं, लेकिन कृपया अपने केजरीवाल जी और जैन साहब से पूछें कि वे 2015 से मेरी सेवाओं और मुख्य रूप से मेरे पैसे का खुशी से उपयोग क्यों कर रहे थे, कुछ तो शर्म करो।

भारत और मुख्य रूप से दिल्ली के लोगों को मूर्ख मत बनाओ, सभी जानते हैं कि असली ओजी कॉनमैन कौन हैं।

सुकेश ने भविष्य में अपने दावों का समर्थन करने के लिए सबूत प्रकट देने का वादा किया।

प्रियंका कक्कड़ ने हाल ही में कहा था, बीजेपी की प्रतिशोधात्मक राजनीति अब इस निचले स्तर पर पहुंच गई है कि एक कुख्यात ठग की बात पर विश्वास किया जाता है और उस व्यक्ति का कुछ नहीं जिसने दुनिया को दिल्ली की प्रसिद्ध मोहल्ला क्लिनिक अवधारणा दी।

चन्द्रशेखर 200 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी है।

******************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

टिकट कटने से नाराज सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल

भाजपा पर लगाया छल करने का आरोप

नई दिल्ली 02 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : Lok Sabha Elections के दौरान टिकट कटने की नाराजगी के चलते एक पार्टी का दामन छोड़कर दूसरे पार्टी का दामन थामने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने मंगलवार को नई दिल्ली में बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया।

अजय निषाद ने मुजफ्फरपुर से टिकट कटने पर बीजेपी पर छल करने का आरोप लगाया है।

दरअसल, अजय निषाद ने पहले ही पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे। उन्होंने एक्स हैंडल से अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ भी हटा दिया था। कांग्रेस में शामिल होने से पहले अजय निषाद ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से मुलाकात की थी।

मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पवन खेड़ा ने मजाकिया अंदाज में अजय निषाद को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति का जन्म ही दो अक्टूबर को हुआ हो, वो अब तक बीजेपी में क्या कर रहे थे, पता नहीं।

बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद रहे अजय निषाद और उनके पिता की उपलब्धि का जिक्र किया। बता दें कि इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर से अजय निषाद का टिकट काट दिया।

यही वजह है कि वह नाराज चल रहे थे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि कांग्रेस के टिकट पर वह मुजफ्फरपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

***************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

लालू, राबड़ी का आशीर्वाद लेकर रोहिणी निकली चुनाव प्रचार पर

पटना 02 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य का सारण लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। मंगलवार को रोहिणी अपने पिता लालू प्रसाद और मां राबड़ी देवी से आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार के लिए सारण के लिए निकल पड़ीं।

चुनाव अभियान पर निकलने के पहले उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी सार्वजनिक की।

उन्होंने एक्स पर लिखा, “ले कर अपने भगवान का आशीर्वाद, चले हम अब जनता जनार्दन के द्वार।”

इस पोस्ट के साथ उन्होंने लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पैर छूते और मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर भी शेयर की हैं।

एक दिन पहले रोहिणी अपने माता-पिता के साथ सोनपुर पहुंची थी और हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

बताया जाता है कि रोहिणी मंगलवार को सारण लोकसभा क्षेत्र के खरिका गांव से अपना जनसंम्पर्क अभियान शुरू करेंगी। इसके बाद वे नयागांव बाजार, हासिलपुर, कस्तूरीचक सहित कई इलाकों में पहुंचेंगी। कई इलाकों में उनका रोड शो करने का भी कार्यक्रम है।

रोहिणी का सारण से चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी है, हालांकि अभी आधिकारिक रूप से पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।

भाजपा ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का बेहद प्रभाव माना जाता है।

************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

काशी विश्वनाथ एक दिन में 6 लाख से भी अधिक पहुंचे श्रद्धालु

एक दिन में पहुंचे श्रद्धालु,नया रिकॉर्ड

वाराणसी 02 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) :  6 लाख से भी अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। इस आंकड़े ने नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। खास बात यह है कि गैर-त्योहार के मौके पर पहली बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे।

इससे पहले, मार्च में 95 लाख से अधिक श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे।

काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विद्या भूषण मिश्रा ने कहा, “31 मार्च को 6,36,975 लाख श्रद्धालु काशी विश्वनाथ दर्शन करने पहुंचे। किसी गैर-त्योहार के मौके पर पहुंचने वाले क्षद्धालुओं की यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।”

उनके मुताबिक, इस साल मार्च महीने की तुलना में पिछले साल मार्च में करीब 37,11,060 श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए थे।

सीईओ ने कहा, “अगर हम त्योहार के लिहाज से देखें तो इससे पहले अगस्त महीने में 95,62,206 श्रद्धालु काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे। पूरे मार्च में 95,63,432 श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने पहुंचे।”

उन्होंने कहा, “24 घंटे के दरम्यान 18 मार्च को काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 5,03,024 लाख से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे। 31 जनवरी के बाद सामान्य दिनों के दौरान औसत फुटफॉल प्रति दिन 1.5 लाख से ऊपर हो गया है।”

मंदिर पदाधिकारियों के मुताबिक, पुनर्निर्मित काशी विश्वनाथ धाम के खुलने से पहले मंदिर में प्रति दिन औसतन 20,000 लोग आते थे और महा शिवरात्रि जैसे विशेष अवसरों पर यहां 2.5 लाख से अधिक भक्त आते थे।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

 

छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव नतीजों पर महाग्रंथ

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी शामिल

प्रथम आम चुनाव से लेकर वर्ष 2018 तक हुए चुनावों के आँकड़े और कई रोचक तथ्य इसमें शामिल 

* लेखक जी. आर. राना ने साढ़े तीन साल की मेहनत से  तैयार किया यहविशाल ग्रंथ  

रायपुर 2 अप्रैल 2024 –  इस चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन-जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष जी. आर. राना द्वारा रचित  लगभग 602  (छह सौ दो) पृष्ठों का महाग्रंथ एक ऐतिहासिक दस्तावेज़ के रूप में सामने आया है। इस महाग्रंथ में छत्तीसगढ़ के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के वर्ष 1952 से लेकर वर्ष 2018 तक के यानी 66 वर्षों में हुए चुनावों के  रिजल्ट  और उससे संबंधित प्रामाणिक आँकड़े  और रोचक तथा कई प्रामाणिक तथ्य विस्तारपूर्वक संकलित हैं।

इस महाग्रंथ को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड  में भी शामिल किया गया है। महाग्रंथ के महत्व को देखते हुए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने इस महाग्रंथ को ‘श्रेष्ठता का प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस) भी प्रदान किया है। श्री राना द्वारा अपने व्यक्तिगत प्रयासों से परिश्रम पूर्वक रचित   यह महाग्रंथ ‘निर्वाचन सार -छत्तीसगढ़’ शीर्षक से सर्वप्रिय प्रकाशन दिल्ली द्वारा प्रकाशित किया गया है।

महाग्रंथ के लेखक  श्री राना ने आज यहाँ समाचार एजेंसी राष्ट्रीय न्यूज सर्विस (आर. एन. एस. ) को बताया कि  इस विशाल ग्रंथ में  आज़ादी के पाँच  वर्ष बाद वर्ष 1952 में देश में हुए प्रथम आम चुनाव से लेकर वर्ष 2018 तक हुए विधानसभा चुनावों के सभी आँकड़े  शामिल हैं ,जो सभी राजनीतिक दलों के साथ -साथ चुनावों में प्रत्याशी बनने वाले नागरिकों के लिए तो उपयोगी है ही, साथ ही यह पुस्तक चुनावों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों ,राजनीतिक विश्लेषकों के लिए भी उपयोगी हो सकती है।

लोकसेवा आयोग आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं का   सामान्य ज्ञान बढ़ाने  की दृष्टि से भी  यह महाग्रंथ काफी उपयोगी होगा।  इस विशाल पुस्तक में आँकड़ों को विधानसभा क्षेत्र वार तालिकाओं में प्रस्तुत किया गया है।

लेखक श्री जी. आर. राना ने बताया कि इस महाग्रंथ के लिए प्रामाणिक आँकड़ों और प्रामाणिक तथ्यों के संकलन और उसके बाद पुस्तक के रूप में इसे तैयार करने में उन्हें लगभग साढ़े तीन साल का समय लगा। उन्होंने बड़ी मेहनत से इसे तैयार किया है।उन्होंने बताया कि अपने इस महाग्रंथ में उन्होंने वर्ष 1952 से 2018 तक अर्थात पंद्रह बार चुनावों में जनमत किस दिशा में गया,उसमें जनप्रतिनिधियों की क्या भूमिका थी ,तत्कालीन समय में वर्ष 1952 और 1957 में  कुछ  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो में दो -दोविधायकों की व्यवस्था की भी जानकारी दी है।

इसके अलावा वर्ष 1952 से 2018 तक हुए चुनावों में महिला प्रत्याशियों की सूची और उन्हें प्राप्त मतों के आँकड़े भी इसमें दिए गए हैं। जनता के मन में चुनावों में प्रतिनिधित्व के लिए बढ़ते रूझान का भी उल्लेख उन्होंने महाग्रंथ में किया है।इतना ही नहीं ,बल्कि तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश के समय छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के गठन और कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के विलोपन का ब्यौरा भी इसमें दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 128 निर्वाचन क्षेत्रों में से 38 का विलोपन हो चुका है। इस प्रकार राज्य में फिलहाल 90 विधानसभा सीटें हैं। श्री राना ने बताया कि उनका अगला प्रयास ये है कि इस महाग्रंथ को विस्तार देने के लिए वह इसमें वर्ष 2023 में हुए आम चुनाव के आँकड़ों को भी शामिल करेंगे।

महाग्रंथ के रचयिता  श्री राना छत्तीसगढ़ के बालोद  जिले के अंतर्गत ग्राम कोचवाही के मूल निवासी हैं ,जहाँ 12 अप्रैल 1947 को उनका जन्म हुआ था। वर्तमान में वह धमतरी के पंचवटी कॉलोनी में रहते हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में राजस्व विभाग के विभिन्न पदों पर भी वर्षों तक अपनी सेवाएँ दी हैं।

श्री राना ने  अपने कैरियर की शुरुआत वर्ष 1965 में वन विभाग से की थी।कुछ समय वहाँ नौकरी करने के बाद वह वर्ष 1965 से 1973 तक शिक्षा विभाग की सेवा में रहे और बाद में उनका चयन राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए हुआ। इसके अंतर्गत श्री राना नायब तहसीलदार ,फिर तहसीलदार और डिप्टी कलेक्टर तथा संयुक्त कलेक्टर के पद पर कार्यरत रहे।

इस दौरान वह मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के प्रांताध्यक्ष भी रहे। वर्ष 2008 से 2023 तक उन्होंने अखिल भारतीय हल्बा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व संभाला। छत्तीसगढ़ सरकार ने  उन्हें वर्ष 2016 में छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन -जाति आयोग का अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने तीन वर्ष का अपना कार्यकाल वर्ष 2019 में पूरा किया।

 उनके  महाग्रंथ’निर्वाचन सार-छत्तीसगढ़’ का मूल्य प्रकाशक द्वारा 700 रुपए  निर्धारित किया गया है।

इसे  प्राप्त करने के इच्छुक नागरिक

सर्वप्रिय प्रकाशन

,1569 ,प्रथम तल ,चर्च -रोड ,

कश्मीरी गेट ,नई दिल्ली

से

अथवा

रायपुर (छत्तीसगढ़)में 

चंगोराभाठा रोड ,

एमराल्ड होटल के पीछे,

पी.एस. सिटी ,

स्थित उनके कार्यालय

से सम्पर्क कर सकते हैं।

*********************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

वल्र्डवाइड 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

02.04.2024  –  आडू जीवितम: द गोट लाइफ थिएटर्स में छा गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है और ह र रोज करोड़ों नोट कमा रही है. पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर ये फिल्म 28 मार्च को पर्दे पर रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही दर्शकों को पसंद आ रही है.

यही वजह है कि महज चार दिनों की कमाई के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का कलेक्शन 30 करोड़ के पार पहुंच गया है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक आडू जीवितम: द गोट लाइफ ने 7.6 करोड़ के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.75 करोड़ रुपए रहा.

वहीं अब चौथे दिन आडू जीवितम: द गोट लाइफ ने संडे को बंपर कमाई करते हुए 8.50 करोड़ रुपए कमाए है.रिपोर्ट्स की मानें तो आडू जीवितम: द गोट लाइफ का बजट 80 करोड़ रुपए है. ऐसे में फिल्म अपनी लागत निकालने के बेहद करीब नजर आ रही है.

ब्लेसी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी नाम के नॉवेल पर बेस्ड है जिसे बेनी बेन्यामिन ने लिखा है.आडू जीवितम: द गोट लाइफ की स्टारकास्ट की बात करें तो पृथ्वाराज सुकुमारन फिल्म में लीड रोल में हैं. इसके अलावा अमला पॉल, विनीत श्रीनिवासन, जिमी जीन और लेना भी फिल्म का हिस्सा हैं.

************************

Read this also :-

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

देश में अप्रैल से लेकर जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आप का उत्साह बढ़ेगा। आप अपने आपको भाग्यशाली अनुभव करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको नए मौके मिलेंगे। जीवनसाथी से आपको प्यार और सम्मान मिलेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। आप के सामने कुछ भावनात्मक चुनौतियां आएंगी। आप अपने भाई बहनों का सहयोग करेंगे। आज आप नया व्यापार शुरू करने का सोच सकते हैं। मीडिया संचार के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अच्छे अवसर मिलेंगे। आप किसी खुबसूरत जगह की यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा के दौरान आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आजअपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 9

वृष राशि:

आपके लिए आज का दिन खुशहाल रहेगा। आपके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा। छात्रों की रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। करियर में नए अवसर मिलेंगे। लंबी यात्राओं के योग हैं। जिससे आपके व्यापार में लाभ होगा। आर्थिक रूप से मजबूती आयेगी। पारिवारिक जीवन से समस्याएं दूर होगी। आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आप कुछ नई योजनाओं पर काम करेंगे, जिससे अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आप परिवार की खुशियों का पूरा ध्यान रखने की कोशिश करेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

मिथुन राशि:

आपके लिए सकारात्मक बदलाव लाने वाला दिन है। प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले लोगों को कोई अच्छा प्रोजेक्ट मिल सकता है। जिसमें आप अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इससे आपको लाभ होगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों को ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है। विभिन्न स्रोतों से आमदनी बढ़ेगी। विशेष कार्य पर खर्चे भी हो सकते हैं। आप घर के रेनोवेशन के बारे में सोच सकते हैं। आपको किसी फंक्शन में जाने का मौका मिलेगा। वहां आपकी अन्य रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 1

कर्क राशि:

आपके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। आपको किसी बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आपको आध्यात्मिक कार्यों में आनंद आएगा। किसी कोर्ट केस का नतीजा आपके पक्ष में आने की संभावना है। आपके विरोधी कुछ परेशानियां खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं। आपके परिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। आप परिवार के साथ छोटी मोटी यात्राओं पर जा सकते हैं।जिससे जीवन में खुशियां आएगी। कार्य क्षेत्र में आने वाली किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटेंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

सिंह राशि:

आपके लिए सफलता दिलाने वाला दिन है। आपके सभी काम बनेंगे। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जिसमें आपको अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा। कुछ कार्यों को लेकर आज भागदौड़ हो सकती है। आज पॉजिटिव सोच रखें। आपके वैवाहिक रिश्ते में अच्छी बॉन्डिंग बनेगी। परिवार का पूरा सपोर्ट मिलेगा। बिजनेस करने के लिए दिन अच्छा है, पूरी टीम में उत्साह दिखाई देगा। अच्छे लाभ की संभावना है। बिजनेस संबंधी कोई यात्रा हो सकती है। संतान की ओर से कोई गुड न्यूज़ मिल सकती है। जिससे आपको प्रसन्नता होगी।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 1

कन्या राशि:

आपके लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। नौकरी में बॉस का सहयोग मिलेगा। जिससे आपको काफी लाभ होने की संभावना है। साझेदारी के व्यापार में तालमेल अच्छा बना रहेगा। आपको किसी के माध्यम से धन लाभ हो सकता है। आपके परिवार में आनंद का वातावरण बना रहेगा। आपका सोशल सर्कल बढ़ेगा। बिजनेस रिलेटेड आपकी कोई यात्रा हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें खान-पान की आदतों में सुधार करें। आपके व्यवसाय में परिवर्तन होने की संभावना है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 7

तुला राशि:

आपके लिए बदलाव लाने वाला दिन रहेगा। आज आपकी किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। जिससे आपको अच्छा सहयोग मिलेगा। आपके व्यापार में लाभ होगा। किसी पारिवारिक आयोजन पर धन खर्च हो सकता है। ऐसा करना आपके पारिवारिक रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे। अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के योग बन रहे हैं। आप किसी सामाजिक कार्य में भी सहयोग करेंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक तथा हार्डवेयर से जुड़े लोगों के लिए लाभ की संभावनाएं हैं। विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि:

आपके लिए आज का दिन फायदेमंद रहेगा। पारिवारिक सुख शांति बनी रहेगी। कार्य क्षेत्र में आपको आज ज्यादा काम मिल सकता है। आपको आपके कलीग्स से पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार करने को लाभ के योग हैं। पहले किए गए निवेश से फायदा होगा। प्राइवेट सेक्टर में काम करने को आर्थिक लाभ के संकेत हैं। आज आप अधिक उत्तेजित होने से बचें। पॉजिटिविटी लाने का प्रयास करें। छात्र कोई विदेशी भाषा सीखने का कोर्स कर सकते हैं। समय का सदुपयोग करें। दांपत्य जीवन में नई-नई खुशियां आएंगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखे। छात्रों को शिक्षा में पूर्ण सफलता प्राप्त होगी।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 7

धनु राशि:

आज के दिन आपकी पॉजिटिविटी बनी रहेगी। आज कार्य क्षेत्र में काम का दबाव रहेगा। आप समय पर कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। आज आपके आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपके करियर में प्रगति के योग हैं। खुद का व्यवसाय करने को अपने विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को विदेश में पढऩे के अवसर मिलेंगे। अचानक खर्च बढ़ सकता है। किसी यात्रा पर जाने के योग हैं। पारिवारिक स्थिति अच्छी रहेगी। किसी संपत्ति को लेकर भाग दौड़ हो सकता है। शांति और विनम्रता से मुद्दों को हल करने की कोशिश करें।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

मकर राशि:

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको नई नौकरी के लिए कोई ऑफर आ सकता है। पारिवारजनों के आपसी तालमेल बनाकर रखें। व्यापार करने के लिए अच्छे लाभ की प्रबल संभावना है। कहीं किए गए निवेश का अच्छा रिटर्न मिलेगा। विद्यार्थियों की रूचि खेलकूद में बढ़ेगी। आपको अच्छे धन लाभ के योग हैं। आज आपको परिवार और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें रूटीन चेकअप कराते रहें। घरेलू जीवन के लिए यह समय काफी अच्छा रह सकता है। आपके स्वभाव में धर्म के प्रति रुचि जाग्रत होगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

कुंभ राशि:

आपका दिन अच्छा बीतेगा। आप अच्छी रणनीति के साथ कार्यक्षेत्र का काम करेंगे। सहकर्मियों के साथ आपके तालमेल अच्छे रहेंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। पारिवारिक खर्च बढ़ेंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि रहेगी। आप परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। व्यापारी वर्ग को अपने विरोधियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी योजनाएं दूसरों से साझा ना करें। रिसर्च कर रहे लोगों को विदेश जाने का मौका मिलेगा। अचानक कहीं से धन लाभ के योग हैं। स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखें। समय पर भोजन करें। नियमित योग और व्यायाम की आदत डालें।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 9

मीन राशि:

आज आपका दिन लकी रहेगा। किसी सिलसिले में विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है। आपका मन अध्यात्म में लगेगा। कार्य क्षेत्र में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं। आप अपनी समझदारी से आगे बढ़ेंगे, आपको लाभ होगा। आज आप अपने व्यापार को और बढ़ाने के लिए नया प्लान बनायेंगे, योजनाएं सफल होंगी। आज आपको किसी से बात करते समय अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें। आज आप किसी भी मामले को बातचीत से हल करने का प्रयास करें। वैवाहिक जीवन में मधुरता रहेगी। बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपने खानपान का ध्यान दें। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

******************************

 

देश में अप्रैल से लेकर जून तक पड़ेगी भीषण गर्मी

लंबी रहेंगी गर्मी की लहरें

नईदिल्ली,01 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मौसम विभाग ने इस साल गर्मियों में अधिक दिनों के लिए गर्मी की लहर चलने का अनुमान लगाया है। मध्य, उत्तरी मैदान और दक्षिणी भारत के हिस्से इस लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशख मृत्युंजय मोहपात्र ने कहा कि अप्रैल से लेकर जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा।

आईएमडी ने प्रशासन और राज्य सरकारों से अत्यधिक गर्मी की लंबी अवधि से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा है।आईएमडी ने कहा कि अप्रैल से जून के दौरान मध्य भारत, उत्तरी मैदानों और दक्षिण भारत में 2 से 8 दिन की गर्मी की लहर चलने का अनुमान है।

गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तरी कर्नाटक, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश की पहचान ऐसे इलाकों के तौर पर हुई है, जो सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।

इसके अलावा पश्चिमी प्रायद्वीपीय भारत में भी सामान्य से ऊपर तापमान बने रहने की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने कहा कि देश में पडऩे वाली भीषण गर्मी का सबसे ज्यादा कहर गरीबों पर पड़ेगा।

गर्मी की लहर के दौरान अधिक समय तक अत्यधिक तापमान के कारण कई स्वास्थ्य खतरे हो सकते हैं, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और पहले से बीमार लोगों को।

आईएमडी ने कहा कि इस गर्मी से निपटने के लिए प्रशासन को सक्रिय होकर कदम उठाने होंगे। उसने बताया कि गर्मी की लहर से निपटने के लिए 23 राज्य कार्य-योजना तैयार कर चुके हैं।

***********************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

Bharat का डिफेंस एक्सपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

इतिहास में पहली बार 21 हजार करोड़ के पार

नई दिल्ली 01 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Bharat ने रक्षा क्षेत्र में रिकॉर्ड सफलता हासिल की है। भारत का एक्सपोर्ट इस क्षेत्र में रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।

राजनाथ सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि सभी भारतवासियों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारतीय रक्षा निर्यात अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंच गया है और स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार 21,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारत का रक्षा निर्यात बढ़कर 21,083 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 32.5 प्रतिशत की शानदार वृद्धि हुई है।

रक्षा मंत्री ने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में रक्षा मंत्रालय ने भारत के डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। ऐसे में निजी क्षेत्र और डीपीएसयू सहित हमारे रक्षा उद्योगों ने बीते कुछ वर्षों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

रक्षा मंत्री ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए डिफेंस एक्सपोर्ट क्षेत्र के सभी हिस्सेदारों को शुभकामना भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार गठन के बाद से ही सभी क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता हासिल करने पर जोर दिया था।

इसके साथ ही रक्षा के क्षेत्र पर पीएम मोदी का हमेशा से खास फोकस रहा है। ऐसे में रक्षा क्षेत्र की इस उपलब्धि को उनके आत्मनिर्भर भारत के विजन से जोड़कर देखा जा रहा है।

*********************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

बिहार का श्रवण हनुमान की वेशभूषा में पहुंचा

बोला- PM की हर रैली में जाता हूं

मेरठ 01 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। मेरठ में पीएम मोदी की रैली में बिहार के बेगूसराय का रहना वाला श्रवण हनुमान की वेशभूषा में पहुंचा। रैली स्थल पर पहुंचते ही लोग उसे अपने कैमरे में कैद करने लगे। जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे।

श्रवण कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि वह प्रधानमंत्री की 125वीं रैली में इस रूप में शामिल हुआ है। जहां-जहां प्रधानमंत्री की रैली होती है। वहीं पर वह जाता है, मोदी जी देश की गरीब जनता को ऊपर उठाने का काम कर रहे हैं। मोदी राम है तो मैं हनुमान हूं।

मोदी, योगी को सुनने के लिए आधा किमी पैदल चले कार्यकर्ता

चुनावी रैली केंद्रीय आलू अनुंसधान संस्थान मोदीपुरम के मैदान में आयोजित की गई। रैली में अपने नेता को सुनने के लिए बस से आए कार्यकर्ता पैदल ही हाथों में झंडा लेकर आधा किमी चलकर पैदल पहुंचे।

मोदीपुरम पावली रोड पर मेरठ से आने वाली बसों की पार्किग थी जो करीब रैली स्थल से करीब आधा किमी दूर थी। ऐसे ही दौराला की ओर से आने वाली बसों को कृषि विवि के पास रोका, जिस कारण से कार्यकर्ताओं को पैदल चलना पड़ा।

नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के अंत में जनता को भावुक करने वाली अपील की है। मोदी का भाषण जब अंतिम समय पर चल रहा था। तब मोदी ने हाथ उठाकर कहा कि तुम्हें मेरा व्यक्तिगत एक काम करना है।

मोदी के बोलते ही जनता ने मोदी-मोदी कहते हुए हाथ उठा दिए, फिर मोदी बोले करोगे ना मेरा काम। फिर जनता ने मोदी-मोदी का नारा लगा दिया। मोदी कुछ देर बाद बोले कि घर-घर जाना और उनसे जाकर कहना मोदी आए थे, उन्होंने तुम्हें प्रणाम बोला है। मोदी के इतना कहते ही पूरा पंडाल नारों से गूंज उठा।

हाईवे पर जाम में फंसे जयंत, दूसरे रास्ते से रैली स्थल पर पहुंचे

कार से रैली स्थल पर आ रहे राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी जटौली पर लगे जाम में फंस गए। जयंत चौधरी के साथ में रालोद प्रदेश संयोजक सुनील रोहटा भी थे।

वह उन्हें जटौली से अंसल टाऊन कॉलोनी से होते हुए पुष्प विहार कॉलोनी में पावली रोड से कृषि विवि की ओर जा रही रोड से रोम्बस स्कूल पर पहुंचे। वहां पर पहले ही फोर्स लगी थी, जयंत चौधरी को गाड़ी में देखकर फोर्स ने रैली के लिए जयंत चौधरी को भेजा।

सुनील रोहटा ने बताया कि करीब जटौली फाटक से रैली स्थल तक पहुंचने के लिए करीब 40 से 50 मिनट तक जाम में लग गए।

वीआईपी गेट से नहीं होने दी एंट्री

मोदी की रैली में प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। वीआईपी पास वालों की अलग से एंट्री की गई थी। वीआईपी गेट पर भाजपा और रालोद के पदाधिकारी भी आ रहे थे, लेकिन पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें आने नहीं दिया और उन्हें दूसरे गेट से एंट्री करने के लिए कहा। कई बार पुलिस सुरक्षाकर्मियों से नोकझोंक भी हुई, लेकिन पुलिस ने एक न सुनी।

भाषण देने मंच के पीछे से पहुंचे योगी

जब मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाषण देने के लिए बुलाया गया तो उनके दायीं और माइक लगा था, जबकि वह उठकर बायीं ओर से मंच के पीछे की ओर से माइक पर पहुंचे। मोदी के आगे से योगी आदित्यनाथ नहीं निकले। इस बात पर भी कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाई।

हाईवे किनारे खड़ी हुई गाड़ियां, व्यवस्था बिगड़ी

मोदी की रैली के दौरान कार सवारों की पार्किंग जब फुल हो गई थी तब कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने हाईवे किनारे और कॉलोनियों के बाहर सर्विस रोड पर अपनी कारें खड़ी कर दी। जिस कारण से हाईवे पर ट्रैफिक की व्यवस्था बिगड़ गई। गाड़ी हटने के बाद ही हाईवे पर ट्रैफिक में सुधार हुआ।

****************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

BJP ने चुनाव आयोग से की राहुल गांधी की शिकायत

कठोर कार्रवाई की मांग भी की

नई दिल्ली 01 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों की शिकायत की है।

भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा लगातार और बार-बार इस तरह के बयान देने का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से नोटिस देने की बजाय कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा ने आयोग से राहुल गांधी के भाषण पर रोक लगाने की भी मांग की है।

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग के सामने कई बातें रखी है।

रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में विपक्षी गठबंधन की रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव एक फिक्स्ड मैच की तरह है, केंद्र सरकार ने चुनाव आयोग में अपने व्यक्ति बैठा दिए हैं।

राहुल गांधी ने ईवीएम के मिसयूज़ को लेकर भी बातें कही, जबकि, चुनाव आयोग कई बार यह कह चुका है कि ईवीएम को टेम्पर नहीं किया जा सकता है।

पुरी ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना जारी रखते हुए आगे कहा कि उन्होंने भाजपा पर संविधान और लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों को छिनने का गलत आरोप लगाया। राहुल गांधी ने देश के टुकड़े-टुकड़े होने और देश में आग लगने की बात भी कही, जो आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हताशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं। पुरी ने आगे बताया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार के रवैए की भी चुनाव आयोग से शिकायत की है।

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार लगातार संवैधानिक संस्थाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ असंसदीय बयान दे रहे हैं।

वह इस तरह के बयान पचासों बार दे चुके हैं इसलिए चुनाव आयोग को उनके भाषण देने पर रोक लगा देनी चाहिए।

******************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

Supreme Court: व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

नई दिल्ली 01 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  – शीर्ष अदालत ने सोमवार को कहा कि व्यास जी तहखाने में पूजा जारी रहेगी। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने व्यास तहखाने में पूजा करने के वाराणसी कोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने तहखाने में पूजा के खिलाफ मस्जिद पक्ष की याचिका पर निचली अदालत के याचिकाकर्ता शैलेंद्र व्यास को नोटिस जारी किया।

ज्ञानवापी परिसर में व्यास तहखाने में पूजा के खिलाफ लगाई गई याचिका पर अब जुलाई के तीसरे सप्ताह में सुनवाई होगी। हिंदू पक्ष का दावा है कि उससे पहले तहखाने में शृंगार गौरी की पूजा होती थी, मगर 1991 में जब पूजास्थल अधिनियम बना, तो राज्य सरकार ने उसे बंद करा दिया।

दरअसल हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मंदिर तोड़ कर हुआ है, इसलिए उस पर उसे स्वामित्व दिलाया जाए। यह मामला लंबा खिंचता गया। व्यास तहखाना भगवान नंदी के ठीक सामने स्थित है।

यह व्यास परिवार का तहखाना है। मस्जिद के ग्राउंड फ्लोर में साल 1993 तक यहां पूजा होती थी लेकिन नवंबर 1993 में सरकार द्वारा यहां पूजा बंद करा दी गई और पुजारियों को हटा दिया गया।

*******************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

मुस्लिम पक्ष की याचिका पर 1 अप्रैल को SC करेगा सुनवाई

ज्ञानवापी केस: इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को दी गई है चुनौती

नई दिल्ली 01 April, (Rns): ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन समिति की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 1 अप्रैल को सुनवाई करेगा जिसमें मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में हिन्दुओं को पूजा की अनुमति देने वाले निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।

प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ हाईकोर्ट के 26 फरवरी के फैसले को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की याचिका पर सुनवाई करेगी। यह कमेटी वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के मामलों का प्रबंधन करती है।

हाईकोर्ट ने कमेटी की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उसने जिला अदालत के 31 जनवरी के आदेश को चुनौती दी थी। जिला अदालत ने अपने आदेश में हिन्दुओं को तहखाने में पूजा करने की अनुमति दी थी।

हाईकोर्ट ने 26 फरवरी को मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में स्थित “व्यास तहखाना” के अंदर पूजा पाठ रोकने का उत्तर प्रदेश सरकार का 1993 का निर्णय “अवैध” था।

उसने कहा था कि पूजा-पाठ को “बिना किसी लिखित आदेश के राज्य की अवैध कार्रवाई” द्वारा रोक दिया गया था और मस्जिद प्रबंधन कमेटी द्वारा दायर दो अपील खारिज कर दी थीं।

कमेटी ने अपनी एक अपील में वाराणसी जिला न्यायाधीश के 17 जनवरी के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें जिला मजिस्ट्रेट को “व्यास तहखाने” का ‘रिसीवर’ नियुक्त किया गया था जबकि कमेटी ने दूसरी याचिका में 31 जनवरी के आदेश को चुनौती दी थी जिसके द्वारा न्यायाधीश ने वहां ‘पूजा’ करने की अनुमति दी थी।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि मस्जिद के “व्यास तहखाना” में पूजा जारी रहेगी, जो काशी विश्वनाथ मंदिर के निकट स्थित है।
अदालत के आदेश पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई थी कि ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण मुगल सम्राट औरंगजेब के शासनकाल के दौरान एक हिंदू मंदिर के अवशेषों पर किया गया था।

जिला अदालत ने 31 जनवरी को फैसला सुनाया था कि एक हिंदू पुजारी मस्जिद के दक्षिणी तहखाने में मूर्तियों की पूजा कर सकता है। अब पूजा-अर्चना काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा नामित एक हिंदू पुजारी और याचिकाकर्ता शैलेन्द्र कुमार पाठक द्वारा की जा रही है।

पाठक का दावा है कि उनके नाना सोमनाथ व्यास, जो एक पुजारी भी थे, ने दिसंबर 1993 तक तहखाने में पूजा-अर्चना की थी। उन्होंने कहा था कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद उत्तरप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के कार्यकाल में पूजा रोक दी गई थी।

निचली अदालत में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने याचिकाकर्ता की बात का विरोध किया था। उसने कहा था कि तहखाने में कोई मूर्ति मौजूद नहीं थी और इसलिए, 1993 तक वहां पूजा करने का कोई सवाल ही नहीं था।

मुस्लिम पक्ष ने याचिकाकर्ता के इस दावे का भी खंडन किया था कि तहखाना उनके नाना के नियंत्रण में था। याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि ब्रिटिश शासन के दौरान भी तहखाने पर उनके परिवार का नियंत्रण था।

**************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

शराब घोटाला मामला : ED ने नहीं मांगी रिमांड

नई दिल्ली 01 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पेशी के लिए कोर्ट में जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए अच्छा नहीं है।

केजरीवाल की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत आज यानि 1 अप्रैल को खत्म हुई। इसके बाद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा की कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने आज अरविंद केजरीवाल की रिमांड नहीं मांगी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए कहा।

ED ने मांग की कि अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा जाए, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। ED ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिए।

केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं, ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं पता।

इससे पहले कोर्ट ने गुरुवार यानी 28 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री की रिमांड चार दिनों के लिए बढ़ा दी थी। उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट में मौजूद हैं। आज केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक तिहाड़ जेल में पिछले दो दिनों से हाईलेवल मीटिंग हो रही है। आज भी जेल में अहम मीटिंग है। ऐसे में माना जा रहा है कि मीटिंग में केजरीवाल को लेकर बातचीत की जाएगी।

मीटिंग में अरविंद केजरीवाल अगर तिहाड़ जेल न्यायिक हिरासत में आते हैं तो उन्हें किस नंबर जेल में रखना है। उनकी सुरक्षी व्यवस्था की तैयारी के साथ ही तमाम तैयारियों पर बातचीत होगी। बताया जा रहा है कि जेल नम्बर 5 को सेनिटाइज किया गया है।

*********************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

राहुल गांधी ने बीजेपी पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया

नई दिल्ली ,31 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।दिल्ली के रामलीला मैदान में Rahul Gandhi ने  India Alliance की लोकतंत्र बचाओ रैली में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया।

Rahul Gandhi ने कहा कि भाजपा क्रिकेट की तरह फिक्सिंग रणनीति का सहारा ले रही है, जहां अंपायरों को चुना जाता है, खिलाडिय़ों को खरीदा जाता है और कप्तानों को धमकी दी जाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रूप में अपने अंपायर को चुना है, और हाल ही में प्रमुख विपक्षी हस्तियों की गिरफ्तारी हुई है।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस सुनियोजित रणनीति का हिस्सा हैं।

क्रिकेट के मैच फिक्सिंग घोटालों की तुलना करते हुए, गांधी ने कहा: आज आईपीएल मैच चल रहे हैं। जब अंपायर दबाव में आते हैं, खिलाडिय़ों को बरगलाया जाता है, और जीत सुनिश्चित करने के लिए कप्तानों को मजबूर किया जाता है, तो इसे मैच फिक्सिंग करार दिया जाता है। इसी तरह, जैसे-जैसे हम लोकसभा चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं, खेल को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी हेराफेरी कर रही है।

कांग्रेस नेता ने विपक्ष के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी रौशनी डाली और कहा ईवीएम के दुरुपयोग, सुनियोजित मैच फिक्सिंग, सोशल मीडिया में हेरफेर और प्रेस पर दबाव डाले बिना भाजपा 180 से अधिक सीटें हासिल नहीं कर सकती।

रैली का आह्वान आम आदमी पार्टी (आप) ने किया था, जो कि India Alliance का हिस्सा है।

रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शरद पवार, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, कांग्रेस प्रमुख मल्लियार्जुन खडग़े, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, कल्पना सोरेन (हेमंत सोरेन की पत्नी), समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव, और गोपाल राय सहित आप नेता शामिल हुए।

रैली के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आपने निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया है, जिसकी न केवल भारत के भीतर बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना हो रही है।

सीपीआई-एम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि आजादी की पुकार अब गूंज रही है। हमारे संविधान और गणतंत्र की रक्षा करना हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक है। हम यह आजादी हासिल करेंगे।

**********************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

एजेंसियां तृणमूल नेताओं को निशाना बना रही हैं – ममता बनर्जी

कोलकाता ,31 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Chief Minister Mamata Banerjee ने रविवार को कहा कि एनआईए, सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को चुन-चुन कर निशाना बना रही हैं, जबकि वे कांग्रेस या सीपीआई-एम नेताओं की जांच नहीं करती।

मुख्यमंत्री ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के समर्थन में नादिया जिले के कृष्णानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि एनआईए ने हावड़ा में हमारे 15 समर्थकों को गिरफ्तार किया,

जबकि ईडी और सीबीआई रोजाना हमारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का पीछा कर रहे हैं। लेकिन केंद्रीय एजेंसीयां कांग्रेस या सीपीआई (एम) के एक भी नेता की जांच नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और सीपीआई (एम) पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ एक साथ हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने विपक्षी इंडिया गठबंधन के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मेरे सुझाव के मुताबिक ही था। लेकिन पश्चिम बंगाल में सीपीआई-एम और कांग्रेस का हमारे खिलाफ बीजेपी के साथ समझौता है। सीपीआई-एम को वोट देने का मतलब बीजेपी को वोट देना है।

कैश फॉर क्वेरी के आरोप में संसद से निष्कासित महुआ मोइत्रा के समर्थन में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया और लोकसभा से निष्कासित किया गया। वह संसद के पटल पर अपनी बात मजबूती से रख रही थीं।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में महुआ मोइत्रा से जुड़े विभिन्न स्थानों पर सीबीआई की छापेमारी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पिता के आवास पर भी छापेमारी की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके माता-पिता का महुआ मोइत्रा की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें परेशान किया गया। उनका एकमात्र लक्ष्य किसी भी कीमत पर महुआ मोइत्रा को परेशान करना था। लेकिन मुझे विश्वास है कि वह यह चुनाव जीतकर उचित जवाब देंगी।

इस महीने की शुरुआत में माथे की चोट से उबरने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की यह पहली सार्वजनिक रैली थी।

*****************************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

शैतान का थिएटर के बाद अब ओटीटी पर खौफ

3 मई को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ?

01.04.2024  –  हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है, फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब सराहना मिल रही है. यह फिल्म 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था,तबसे लेकर अब तक यह इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनी हुई है.

थिएटर में खौफ फैलाने के बाद फिल्म शैतान अब ओटीटी पर खौफ फैलाने की पूरी तरह तैयार है. आइए जानते हैं शैतान कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. आपको बता दें, फिल्म शैतान गुजराती फिल्म वाश का हिंदी रीमेक है, जिसका डायरेक्शन कृष्णदेव याग्निक ने किया था, वहीं हिंदी में इसका डायरेक्शन प्रदीप कृष्णमूर्ति ने किया है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके किरदारों को भी काफी सराहना मिली है.

जानकारी के मुताबिक,अजय देवगन, माधवन स्टारर फिल्म शैतान 3 मई को ओटीटी नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. नेटफ्लिक्स ने पहले ही इसके राइट्स खरीद लिए हैं. गौरतलब है कि शैतान करीब एक महीने से सिनेमाघरों में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म भारत समेत दुनिया भर में अच्छा कलेक्शन कर रही है.

रिपोर्ट्स की मानें तो शैतान जल्द ही दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लेगी. फिलहाल शैतान साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. दर्शकों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स से फिल्म को काफी फायदा हुआ, जिसका असर फिल्म की कमाई में साफ नजर आ रहा है.

********************

Read this also :-

बड़े मियां छोटे मियां से खूंखार विलेन पृथ्वीराज सुकुमारन का लुक हुआ रिवील

आत्मनिर्भर भारत मिशन बढ़ा रहा सेना की ताकत

Exit mobile version