BJP ने Odisha Assembly के लिए जारी की 112 उम्मीदवारों की लिस्ट

नई दिल्ली 02 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : Bharatiya Janata Party (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के साथ होने वाले ओडिशा विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने 112 उम्मीदवारों की सूची जारी की।

पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां राज्य विधानसभा की कुल 147 सीटों में से 112 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। भाजपा ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में 23 सीटें जीतीं थीं जिनमें से 20 सीटें इस सूची में शामिल हैं।

पार्टी ने तीन सीटों पर अपने नये चेहरे उतारें हैं। वर्ष 2020 में बालासोर से निर्वाचित मदनमोहन दत्ता का निधन हो जाने के बाद उपचुनाव में यहां से बीजू जनता दल ने जीत हासिल की थी। भाजपा ने इस बार यहां से दिवंंगत दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को पुन: टिकट दिया है।

इसी प्रकार से धामनगर (सु.) से विष्णुचरण सेठी की जगह सूर्यबंशी सूरज को, ब्रह्मगिरी से ललितेन्दु विद्याधर महापात्र की जगह उपासना महापात्र को तथा मल्कानगिरी (सु.) से नरसिंह मड़कामी की जगह आदित्य माढ़ी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

भाजपा ने अपनी तीन सीटों रायरंगपुर, नीलगिरी एवं बंग्रीपोसी के लिए नाम घोषित नहीं किये हैं जबकि 17 सीटों पर पुराने नामों को ही पुन: मौका दिया गया है। इस सूची में आठ महिलाएं हैं। भाजपा को 35 सीटों के लिए उम्मीदवार तय करना बाकी रह गया है।

***************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

विजय देवरकोंडा स्टारर फैमिली स्टार की एडवांस बुकिंग शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version