आधी आबादी का अपमान करोगे तो राजनीति लायक नहीं बचोगेः योगी

नई दिल्ली 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – yogi-attacks-on-surjewala… कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में अब सियासत तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के नेता मंच से इसको लेकर लगातार सुरजेवाला पर हमला बोल रहे है। भाजपा, कांग्रेस को महिला विरोधी भी बता रही है। सुरजेवाला के बयान पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया है।

उन्होंने कहा कि यह राधे रानी की भूमि है, अगर आधी आबादी का अपमान करोगे तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे। दरअसल, हेमा मालिनी पर रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान से पहले हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर भी कांग्रेस नेताओं ने अमर्यादित टिप्पणी की थी।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन की अदालत में लोकतंत्र के इस पवित्र पर्व में हर राजनीतिक दल का प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए यहां पर आएगा।

सबसे विचित्र बात यह है कि तीसरी बार जब हेमा मालिनी यहां से प्रत्याशी बनी हैं, तो किसी अन्य दल को प्रत्याशी ढूंढकर भी नहीं मिल रहा है, उधार में प्रत्याशी ला रहे हैं, इतना ही नहीं इनको उधार में भी प्रत्याशी नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के नेता अपना आपा खो चुके हैं।

उन्होंने आगे जिक्र किया, “अब भारत के मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं। लेकिन, कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोगों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि यह राधे-रानी की भूमि है, यमुना मैया की कृपा इस भूमि पर है।

अगर आधी आबादी का अपमान करोगे, तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष इनको ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे।”

वहीं, विवाद बढ़ने के बाद अब कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूरे मामले में अपनी सफाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”भाजपा की आईटी सेल को काट-छांट, तोड़-मरोड़, फर्जी-झूठी बातें फैलाने की आदत बन गई है.

ताकि वो हर रोज मोदी सरकार की युवा विरोधी, किसान विरोधी, गरीब विरोधी नीतियों-विफलताओं व भारत के संविधान को खत्म करने की साजिश से देश का ध्यान भटका सके। पूरा वीडियो सुनिए – मैंने कहा “हम तो हेमा मालिनी का भी बहुत सम्मान करते हैं, क्योंकि, वो धर्मेंद्र से ब्याह रखी हैं, बहू हैं हमारी।”

सुरजेवाला ने आगे लिखा, ”मेरा बयान केवल इतना था कि सार्वजनिक जीवन में सभी की जनता के प्रति जवाबदेही तय होनी चाहिए, चाहे वो नायब सैनी हों, या खट्टर या मैं ख़ुद। सब अपने काम के दम पर बनते-बिगड़ते हैं, जनता सर्वोपरि है, और चुनाव में उसे अपने विवेक का इस्तेमाल करके चुनाव करना होता है।

न तो मेरी मंशा हेमा मालिनी के अपमान की थी और न ही किसी को आहत करने की। इसीलिए मैंने साफ कहा कि हम हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं और वो हमारी बहू हैं। भाजपा खुद महिला-विरोधी है, इसीलिए वो हर कुछ महिला-विरोध के चश्मे से देखती-समझती है, और अपनी सहूलियत के अनुसार झूठ फैलाती है!”

***********************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

सोनिया गांधी ने गुरुवार को बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ली

नई दिल्ली 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)   –  Congress संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को बतौर राज्यसभा सांसद शपथ ली। सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुनी गई हैं।

 सोनिया गांधी लगातार लोकसभा चुनाव लड़कर संसद पहुंचती रही हैं। 

यह पहला अवसर है, जब वह राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में नजर आएंगी।

गुरुवार को सोनिया गांधी के अलावा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व 14 अन्य व्यक्तियों ने राज्यसभा सांसद की शपथ ली। अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा से राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ ली, कर्नाटक से कांग्रेस के अजय माकन, उत्तर प्रदेश से भाजपा के आरपीएन सिंह व पश्चिम बंगाल से समिक भट्टाचार्य शपथ लेने वाले सांसदों में शामिल रहे।

गुरुवार को हुए राज्यसभा सांसदों के शपथ ग्रहण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सभी नेताओं को शपथ दिलाई।

सोनिया गांधी राज्यसभा के लिए राजस्थान से निर्विरोध चुनी गई हैं। वह 1999 से लगातार लोकसभा चुनाव जीतती आ रही थीं। सोनिया गांधी 1999 में उत्तर प्रदेश के अमेठी संसदीय क्षेत्र से जीतकर लोकसभा पहुंचीं थीं।

इसके बाद सोनिया ने अपनी सास और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के चुनावी क्षेत्र रह चुके रायबरेली सीट को अपने संसदीय क्षेत्र के रूप में चुना। वह यहां से 2004, 2009, 2014 और 2019 में चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंची थी।

अब लगभग 57 साल बाद यह पहला अवसर है, जब नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य राज्यसभा जा रहा है। सोनिया गांधी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व उमा नेहरू राज्यसभा पहुंची थीं।

एक ओर जहां सोनिया गांधी की राज्यसभा में एंट्री हो रही है, वहीं दूसरी और कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 3 अप्रैल को राज्यसभा से रिटायर हो गए। दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे 91 वर्षीय मनमोहन सिंह के लिए बतौर सांसद यह आखिरी पारी थी।

मनमोहन सिंह लगभग 33 वर्ष तक राज्यसभा के सांसद रहे। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में नई वित्तीय व प्रशासनिक सुधारों की शुरुआत की। वर्ष 1991 में वह पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने थे।

उसी साल वह 1991 से 1996 तक तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री और 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे।

************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

श्रीरामनवमी पर अयोध्या में रामलला के 24 घंटे दर्शन मुश्किल

जानिए वजह

अयोध्या 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – Ayodhya Ramlala… अयोध्या प्रशासन ने श्री रामनवमी के दिन 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक 24 घंटे मंदिर को खुला रखने का आदेश दिया था। कोशिश थी कि अधिक से अधिक श्रद्धालु सुगमतापूर्वक राम लला के दर्शन कर सकें और क्राउड को कंट्रोल किया जा सके। लेकिन, अब इस पर विवाद शुरू हो गया है।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम लला को कितना जगाया जा सकता है। उसके बाद अब मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने साफ साफ कह दिया कि मंदिर 24 घंटे नहीं खुल सकता, उसे बंद तो करना ही पड़ेगा।

रामलला का अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में यह पहला जन्मदिन है, लिहाजा भक्तों का उत्साह चरम पर है। हर कोई इस अवसर पर अयोध्या में मौजूद रहना चाहता है और इस खास पल का भागीदार बनना चाहता है। इसको देखते हुए सप्तमी, अष्टमी और राम नवमी को श्री राम मंदिर 24 घंटे दर्शन के लिए खोले जाने का ऐलान हुआ था। यहां तक कि आरती और भोग के समय भी मंदिर में भक्त दर्शन कर सकें, ऐसा निर्णय हुआ था।

इसके पीछे अयोध्या प्रशासन की सोच यह थी कि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस खास अवसर पर अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। वहीं, अयोध्या के डीएम नितीश कुमार ने कहा कि हम 10 से 15 लाख लोगों का अनुमान लगा रहे हैं। सही गणना तो रामनवमी के बाद ही पता चल पाएगी। हम लोग यह प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पाएं।

इसके लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा, आरती के समय भी मंदिर खुला रहेगा। इसके बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने साफ-साफ कह दिया था कि यह भी सोचो कि 5 वर्ष के बालक को कितना जगाओगे, अपने घर में 5 वर्ष का बालक है हमारा ठाकुर। इसी के बाद यह साफ हो गया कि प्रशासन के श्री राम मंदिर के 24 घंटे दर्शन के लिए खोले जाने को लेकर अब और सवाल उठेंगे।

Ayodhya Ramlala…  चंपत राय भी रामनवमी के दिन 22 घंटे मंदिर खोले जाने को लेकर लोगों द्वारा सुझाव देने की बात कर रहे हैं। यानि साफ है कि राम नवमी के दिन मंदिर बंद होगा जरूर, चाहे वह कुछ समय के लिए ही हो और उस समय में राम लला को विश्राम भी कराया जाएगा और उन्हे पुनः उठाकर श्रृंगार भी।

चंपत राय ने कहा कि होली के अगले दिन भी दर्शनार्थियों की संख्या का दबाव देखते हुए भगवान की शयन आरती 1 घंटे बाद हुई थी। अगर समाज की यही इच्छा है, तो होगा। हमने इस बारे में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से समझने की कोशिश की तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि प्रशासन के कहने से नहीं होगा, सबकी मर्यादा होती है।

कोई भी मंदिर 24 घंटे नहीं खुला रहता। प्रशासन यह तय कर ले कि बीच में सुबह मंदिर बंद होगा या रात में, लेकिन मंदिर तो बंद होगा ही। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के ट्रस्टी और प्रशासन इस बारे में तय कर इस बारे में पहले से श्रद्धालुओं को जानकारी दे दें, जिससे उनको कोई असुविधा न हो।

****************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की लद्दाख में इमरजेंसी लैंडिंग

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

लेह 04 April (एजेंसी) – भारतीय वायु सेना के अपाचे हेलीकॉप्टर को वीरवार को लद्दाख में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। इस दौरान उतार-चढ़ाव वाले इलाके और अधिक ऊंचाई के कारण हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है।

हालांकि इसमें सवार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना ने अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के सटीक कारण की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।

इंडिया एयर फोर्स (IAF) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, ‘आईएएफ के अपाचे हेलीकॉप्टर ने 3 अप्रैल को लद्दाख में एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान एहतियाती लैंडिंग की गई।

इस लैंडिंग की प्रक्रिया के दौरान उतार-चढ़ाव वाले इलाके और हाई एल्‍टीट्यूड( ऊंचाई) के कारण उसे नुकसान हुआ है।

*********************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

परिवारवाद को लेकर तेजस्वी का एनडीए पर हमला

पटना 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Prime Minister Narendra Modi गुरुवार को लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए बिहार के जमुई आ रहे हैं। उनके आगमन से पहले राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने परिवारवाद को लेकर एनडीए को घेरा है।

यादव ने कहा कि पहले चरण में बिहार की जिन चार सीटों पर चुनाव होने हैं, वहां एनडीए के प्रत्याशी विशुद्ध रूप से परिवारवादी उम्मीदवार हैं।

पूर्व उप मुख्यमंत्री यादव ने एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार में प्रथम चरण की चार सीटों पर प्रचार करने आएंगे। चारों सीटों पर विशुद्ध 100 प्रतिशत परिवारवादी उम्मीदवार हैं।

इनमें से दो कथित क्षेत्रीय परिवारवादी पार्टियों के तथा दो उम्मीदवार देश की सबसे बड़ी परिवारवादी एवं वंशवादी नेताओं से भरी पड़ी भाजपा के है।”

उन्होंने आगे लिखा कि जमुई से प्रत्याशी अरुण भारती पूर्व एमएलसी ज्योति पासवान के पुत्र, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान के दामाद एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बहनोई हैं।

इसी तरह औरंगाबाद के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह पूर्व सांसद राम नरेश सिंह के बेटे हैं जबकि गया के प्रत्याशी जीतनराम माँझी बिहार के मंत्री और एमएलसी संतोष सुमन के पिता हैं।

यादव ने आगे लिखा कि नवादा के प्रत्याशी विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी. ठाकुर के बेटे हैं। उन्होंने अन्य सीटों का जिक्र करते हुए आगे लिखा है कि इसके अलावा अभी तक घोषित उम्मीदवारों में भी विशुद्ध परिवारवादी उम्मीदवार है।

उन्होंने आशा जताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में इस परिवारवाद के बारे में भी जिक्र करेंगे।

*****************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

 

नौसेना ने नौ समुद्री लुटेरों को मुंबई पुलिस के हवाले किया

नई दिल्ली 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  :  Indian Navy ने सोमालिया के पूर्व में समुद्र में एक अभियान के दौरान पकड़े गये नौ समुद्री लुटेरों को गुरुवार को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया।

इन समुद्री लुटेरों ने 23 पाकिस्तानी चालक दल वाली एक मछली पकड़ने वाली नौका का अपहरण कर लिया था जिसके बाद नौसेना ने नौका को बचाने के लिए एक अभियान चलाया था।

नौसेना ने कहा, “आईएनएस त्रिशूल 03 अप्रैल 24 को मुंबई पहुंचा और सभी नौ समुद्री लुटेरों को भारतीय कानूनों, विशेष रूप से समुद्री डकैती रोधी अधिनियम 2022 के अनुसार, आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।”

अधिकारियों ने कहा, “29 मार्च 2024 को सोमालिया के पूर्व में समुद्री डकैती विरोधी अभियानों के दौरान भारतीय नौसेना के जहाजों आईएनएस त्रिशूल और आईएनएस सुमेधा की मजबूत कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप एफवी (मछली पकड़ने वाली नौका) अल कंबार और 23 पाकिस्तानी नागरिकों के चालक दल को सफलतापूर्वक बचाया गया था। समुद्री डकैती में शामिल सभी नौ समुद्री लुटेरे भारत में आगे पारगमन के लिए पकड़े गए थे।”

नौसेना के अनुसार, उसने नौ सशस्त्र समुद्री लुटेरों को विशेषज्ञ टीमों के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया। मछली पकड़ने की गतिविधियां जारी रखने के लिए नौका को मंजूरी देने से पहले 23 पाकिस्तानी नागरिकों वाले चालक दल की गहन चिकित्सा जांच की गई।

नौसेना ने बताया कि 28 मार्च की देर शाम ईरानी मछली पकड़ने वाली नौका ‘अल-कंबर’ पर संभावित समुद्री डकैती की घटना के इनपुट के आधार पर समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए अरब सागर में तैनात दो भारतीय नौसेनिक जहाजों को अपहृत नौका को रोकने के लिए भेजा गया था। घटना के समय मछली पकड़ने वाला जहाज सोकोट्रा से लगभग 90 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में था। बताया गया था कि उस पर नौ सशस्त्र समुद्री डाकू सवार थे।

**************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

कांग्रेस से निकाले जाने के बाद वरिष्ठ नेता संजय का पलटवार

कहा- इस्तीफे के बाद निष्कासन की कार्रवाई हुई

मुंबई 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  :  संजय निरुपम ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी से इस्तीफा सौंपने के तुरंत बाद उन्हें निष्कासित कर दिया गया। उन्होंने अपना संक्षिप्त त्यागपत्र सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर कटाक्ष किया गया है।

निरुपम ने पार्टी अध्यक्ष को भेजे पत्र में लिखा है, “मैंने आखिरकार आपकी बहुप्रतीक्षित इच्छा पूरी करने का फैसला किया है और मैं घोषणा करता हूं कि मैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “इस संचार को मेरा त्याग पत्र माना जाए।”

एक्स पर आज पत्र की कॉपी साझा करते हुए निरुपम ने अपने पोस्ट में लिखा, “ऐसा लगता है कि पार्टी को कल रात मेरा इस्तीफा मिलने के तुरंत बाद उन्होंने मुझे निष्कसित करने का फैसला किया। इतनी तत्परता देखकर अच्छा लगा।

” मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाये जाने से नाराज पत्रकार से नेता बने निरुपम बागी हो गए थे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे।

पिछले सप्ताह महा विकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टी शिव सेना (यूबीटी) ने इस सीट से अमोल जी कीर्तिकर को उम्मीदवार बनाने की घोषणा के बाद निरुपम ने सार्वजनिक रूप से अपना गुस्सा जाहिर किया था।

उन्होंने शिव सेना (यूबीटी) और कांग्रेस सीट-बंटवारे पर वार्ताकारों को कड़ी फटकार लगाई थी।

निरुपम ने कथित तौर पर शिव सेना (यूबीटी) के सामने घुटने टेकने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्य प्रमुख पटोले और मुंबई प्रमुख वर्षा गायकवाड़ पर बिना नाम लिए एक घृणित परोक्ष हमला भी किया था।

संयोग से, निरुपम (अविभाजित) शिवसेना से दो बार के पूर्व राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के पूर्व मुंबई उत्तर लोकसभा सांसद हैं। उनके विद्रोह को भांपते हुए राज्य कांग्रेस ने भी उन्हें बुधवार को लोकसभा चुनाव के पार्टी के स्टार प्रचारकों की राज्य सूची से हटा दिया।

********************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Congress को लोकसभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। तर्रार राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गौरव ने इस्तीफा देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक लंबी चौड़ी चिट्ठी भी लिखी है।

उन्होंने कहा कि जब मैंने पार्टी ज्वाइन की थी तब की कांग्रेस और अब की कांग्रेस में जमीन आसमान का अंतर आ गया है। गौरव वल्लभ ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी अपनी राह भटक गई है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से मैं पार्टी में कोई सही स्टैंड नहीं ले पा रहा हूं। पार्टी में बौद्धिक और नए आइडिया वाले युवाओं की कद्र नहीं हो रही है। पार्टी ग्राउंड लेवल पर किसी से कनेक्ट नहीं कर पा रही है।

Gaurav Vallabh ने इसी के साथ कांग्रेस पार्टी के सत्ता से दूर रहने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी मजबूत विपक्ष तक की भूमिका सही से नहीं निभा पा रही है, जिससे आम कार्यकर्ता नाराज है। उन्होंने कहा कि बड़े नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओं में दूरी बड़ गई है, जिससे पार्टी को नुकसान होता जा रहा है और वो सत्ता से दूर रह रही है।

गौरव वल्लभ ने चिट्ठी में आगे लिखा कि वो अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में न जाने के कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से भी काफी खफा थे। उन्होंने कहा कि वो जन्म से हिंदू और शिक्षक हैं, राम का अपमान नहीं सह सकते। उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेता सनातन के विरोध में बोलते हैं और पार्टी का उसपर चुप रहना उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है।

गौरव ने कहा कि पार्टी अब दिशाहीन हो गई है, मैं सुबह शाम सनातन का विरोध और देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली देते हुए नहीं सुन सकता हूं।

****************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

स्मृति ईरानी का वायनाड में रोड शो, उमड़ी भीड़

वायनाड (केरल) 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) ।  स्मृति ईरानी ने गुरुवार को केरल के वायनाड लोकसक्षा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार के. सुरेंद्रन के समर्थन में मेगा रोड शो किया। इससे एक दिन पहले राहुल गांधी ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया था।

2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी लोकसभा सीट से हराया था।

कोझिकोड एयरपोर्ट पर पहुंचकर रोड शो के लिए स्मृति ईरानी हेलीकॉप्टर से वायनाड पहुंचीं।

उन्होंने विशाल सभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपनी पारंपरिक सीट अमेठी के लिए काम नहीं करने के लिए गांधी परिवार की आलोचना की।

उन्होंने कहा कि भाजपा के आने से अमेठी में विकास शुरू हुआ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बहुत कुछ कर रही है।

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और सीपीआई की भी आलोचना की, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सहयोगी हैं, लेकिन वायनाड में एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह लोगों के साथ धोखा है।

”जिस तरह राहुल को अमेठी से बाहर किया गया, इस बार वायनाड में भी वैसा ही होगा।”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सीपीआई उम्मीदवार एनी राजा ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया।

2019 के चुनाव में, राहुल गांधी ने राज्य में 4.31 लाख वोटों के अंतर के साथ भारी जीत हासिल की, जबकि तत्कालीन भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे और मात्र 78,000 वोट हासिल करने में सफल रहे।

केरल में सभी 20 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।

***************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

मथुरा से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने भरा पर्चा

मथुरा 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) ।  दो बार से भाजपा की सांसद हेमा मालिनी ने गुरुवार को मथुरा लोक सभा सीट से अपना नामांकन किया। उनके साथ यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे।

भाजपा ने तीसरी बार हेमा मालिनी पर दांव लगाया है।

जिलाधिकारी ने उनका नामांकन करवाया है। यहां 26 अप्रैल को मतदान होना है और नामांकन भरने की अंतिम तिथि आज यानि गुरुवार है।

यहां सीएम योगी आदित्यनाथ भी आने वाले हैं। वो मथुरा पहुंच एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वह दूसरी बार भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में चुनावी जनसभा करने आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने 27 मार्च को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन कर अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत की थी।

वहीं, कांग्रेस ने मथुरा लोकसभा सीट पर मुकेश धनगर को उम्मीदवार घोषित किया है।

*****************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

गिरिडीह में यात्री बस से 1.09 करोड़ रुपए जब्त

रांची 04 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)   :  गिरिडीह जिले में जीटी रोड पर बुधवार देर रात वाहनों की चेकिंग के दौरान एक यात्री बस से एक करोड़ नौ लाख रुपए जब्त किए गए।

गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। आशंका है कि इस रकम का इस्तेमाल चुनाव कार्य को प्रभावित करने के लिए किया जाना था।

जिस बस से रकम की बरामदगी हुई, वह बिहार के गया से कोलकाता जा रही थी। एसपी के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि यात्री बस में बड़ी रकम ले जाई जा रही है। इस आधार पर फ्लाइंड स्क्वॉड टीम को अलर्ट किया गया।

बगोदर थाना क्षेत्र के औरा नामक स्थान पर चेकिंग के दौरान महारानी नामक यात्री बस से एक करोड़ नौ लाख रुपए जब्त किए गए। इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है।

झारखंड में पिछले 10 दिन के दौरान अलग-अलग जिलों में पुलिस ने कुल मिलाकर करीब दो करोड़ की रकम जब्त की है।

लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है और इस दौरान 50 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी लेकर चलने पर रोक है।

*************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

फैशन डिजाइनर रोजलिन मिडलटन की ईस्टर सेलिब्रेशन की पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार हुए शामिल

04.04.2024  –  सिनेमा और फैशन जगत की जानी मानी फैशन डिजाइनर रोजलिन मिडलटन द्वारा पिछले दिनों आयोजित ईस्टर सेलिब्रेशन की पार्टी में कई बॉलीवुड स्टार शामिल होकर इस कार्यक्रम का लुप्त उठाया।

रोजलिन मिडलटन बॉलीवुड जगत में उन हस्तियों में शामिल हैं जिनकी पहचान पर्दे और स्टेज के पीछे की है।

रोजलिन इनदिनो अपनी आने वाली कई शोज को लेकर बेहद व्यस्त हैं।उनकी आगामी कार्यक्रमों के बारे में पूछे जाने पर वो बताती हैं इसकी जानकारी आपको जल्द ही दे दिए जाएगी और ‘ईस्टर’ को लेकर वह बताती हैं कि इसका महत्व यीशु मसीह की मृत्यु पर विजय है। उनके पुनः जीवित होने का अर्थ है अनंत जीवन जो उन सभी को दिया जाता है जो उन पर विश्वास करते हैं।

‘ईस्टर’ का उद्देश्य यीशु द्वारा अपने तीन साल के सत्संग के दौरान सिखाई गई और प्रचारित की गई सभी बातों की पूर्ण पुष्टि भी हुई है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

सैनिक स्कूल कपूरथला के तीन छात्र रैंकिंग में शीर्ष पर

एनडीए की मेरिट सूची में

कपूरथला ,03 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Sainik School Kapurthala के तीन सैन्य छात्रों ने एनडीए के लिए हुई संघीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ (टॉप) स्थान प्राप्त किया है। इन तीनों छात्रों के नाम कैडेट मनन शर्मा, कैडेट अरमान बाथ एवं कैडेट दिव्यम जोशी है जो एनडीए के लिए 152 वीं कोर्स के लिए चयनित हुए हैं।

कैडेट मनन शर्मा सैनिक स्कूल कपूरथला में सत्र- 2022 -2023 में स्कूल एडजुडेंट (स्कूल उप कप्तान) थे । उल्लेखनीय है कि यूपीएससी की जारी मेरिट सूची में उक्त तीनों छात्रों ने शीर्ष रैंकिंग में जगह प्राप्त की है।

Sainik School Kapurthala की प्रधानाचार्या ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने छात्रों की इन शानदार सफलता पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने सफल छात्रों के सहयोगी माता-पिता, स्कूल में तैनात अधिकारियों के टीम और समर्पित शिक्षकों को इसके लिए बधाई दी है। और कहा है कि इन सभी की सराहनीय प्रतिबद्धता ने इन छात्रों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

स्कूल के गौरवशाली इतिहास तथा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता हेतु ग्रुप कैप्टन मधु सेंगर ने निरंतर समर्पण और कड़ी मेहनत के महत्व पर जोर दिया है। प्राप्त सूचना के अनुसार प्रधानाचार्या ने अपने सहयोगी टीम और स्कूल छात्रों से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून में अपनी उपलब्धियों की सूची को और भी अधिक ऊंचाइयों के लिए प्रयास करने का आग्रह किया है।

स्कूल के छात्रों का मार्गदर्शन तथा उन्हें प्रशिक्षित करने में जिन लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनमें पूर्व छात्र ग्रुप कैप्टन बलजीत सिंह सगू (सेवानिवृत्ति ), ग्रुप कैप्टन आर लाल (सेवानिवृत्ति), पूर्व एस एस बी- जीटीओ, विंग कमांडर तिवारी (सेवानिवृत्ति), कुछ पूर्व एस एस बी मनोवैज्ञानिक के साथ स्कूल में तैनात अधिकारियों एवं स्कूल एनडीए सेल के सदस्य शामिल हैं। स्कूल की प्रधानाचार्या ने बताया कि सैनिक स्कूल कपूरथला नेतृत्व का सृजन करने, उनमें साहस और ईमानदारी की उत्कृष्टता के मूल्यों को स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।

*****************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

फुटबॉल टीम के कोच के किरदार में दमदार लगे अजय देवगन

04.04.2024  –  अजय देवगन पिछले काफी समय से अपनी बायोपिक फिल्म मैदान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।इस फिल्म की रिलीज काफी समय अटकी हुई थी तो अब यह जल्द दर्शकों के बीच आने के लिए तैयार है। इसी बीच अब अपने जन्मदिन पर अभिनेता ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर प्रशंसकों को तोहफा दिया है।

ट्रेलर में भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम के किरदार में अभिनेता जच रहे हैं।अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म के ट्रेलर में दिखाया है कि किसी को भी यकीन नहीं है कि भारत कभी फुटबॉल में जीत हासिल कर सकता है, लेकिन सैयद अपनी कोशिशों में जुटे हुए हैं।

वह देश के कोने-कोने में जाकर खिलाड़ी ढूंढकर अपनी टीम बनाते हैं। इस दौरान उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है, लेकिन वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते चले जाते हैं।फिल्म सैयद की निजी जिंदगी पर भी प्रकाश डालेगी।मैदान के ट्रेलर में अजय, सैयद के किरदार में दमदार लग रहे हैं तो उनकी पत्नी बनीं प्रियामणि का प्रशर्दन भी शानदार है।

इसके अलावा गजराज राव भी कमाल के लगते हैं और अजय के साथ उनकी साझेदारी बढिय़ा है।अजय की फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के 1952 से 1962 के सफर को दिखाएगी, जिस दौर को भारत का स्वर्ण युग कहा जाता था।

इस दौरान सैयद टीम के कोच थे, जिन्होंने अपनी जीत के लिए खूब संघर्ष किया था।मैदान काफी पहले बनकर तैयार हो चुकी थी, लेकिन इसकी रिलीज तारीख में कई बार फेरबदल किया गया है।पहले कोरोना वायरस के चलते इसमें देरी हुई तो बाद में कई अन्य कारणों के चलते यह टल गई।अब फिल्म ईद के मौके पर 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी, जिस दिन अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी रिलीज होगी।

ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।अजय ने शैतान की रिलीज के साथ इस साल बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की तो अब उनकी कई सारी फिल्में कतार में हैं।

अभिनेता मैदान के बाद 26 अप्रैल को फिल्म औरों में कहां दम था में दिखाई देंगे, जिसमें तब्बू भी शामिल हैं और निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।वह 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म सिंघम अगेन का भी हिस्सा हैं तो उनकी रेड 2 और दे दे प्यार दे 2 भी कतार में है।

*************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को मिली रिलीज तारीख

1 मई नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी वेब सीरीज

04.04.2024  –  भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली वेब सीरीज हीरामंडी: द डायमंड बाजार के जरिए ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। यह सीरीज पिछले लंबे समय से चर्चा में है।हीरामंडी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने को तैयार है।

अब निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।हाल ही में एक कार्यक्रम ने निर्माताओं ने खुलासा किया कि हीरामंडी का प्रीमियर 1 मई, 2024 से होगा।हीरामंडी मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल जैसी दिग्गज अभिनेत्रियों से सजी है।इस सीरीज की कहानी संजय ने मिताक्षरा कुमार, विभु पुरी, स्नेहिल दीक्षित मेहरा, मोईन बेग और दिव्य निधि शर्मा के साथ मिलकर लिखी है।

हीरामंडी प्यार, ताकत और आजादी की जंग के बीच जूझने वाली हीरामंडी की तवायफों की कहानी है।इससे पहले भंसाली देवदास और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों के जरिए तवायफों के जीवन को दिखा चुके हैं।हीरामंडी के अलावा भंसाली मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म लव एंड वॉर को लेकर चर्चा में हैं।

इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आएगी। विक्की कौशल भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होंगे।यह फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी। भंसाली की यह फिल्म युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित एक दिलचस्प प्रेम कहानी होगी।इस साल नवंबर से भंसाली इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

****************************

Read this also :-

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट का ट्रेलर रिलीज

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जिसकी बातों से आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स कल आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। ऑफिस में आपका अच्छा काम देखकर कलीग आपसे कुछ नया सीखेंगे। आप लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे इससे आपको गर्व महसूस होगा। किसी गरीब की सहायता करने से मन को सुकून मिलेगा। काम करने के नए तरीको पर अपने मित्रों के साथ विचार करेंगे आपको नए नए आइडीयाज मिलेंगे। पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना चाहिए। किसी को उधार पैसा देने में सोच-विचार करना बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 8

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज व्यापार में अच्छा लाभ होने से आप अपनी नयी ब्रांच ओपन करने का विचार अपने घर के साथ करेंगे। आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलने से कोई बड़ी समस्या का समाधान कर लेंगे। आज प्रैक्टिकल सोच रखेंगे तो आपके संतुलित रवैया से फायदा मिलेगा। इस राशि के जो लोग संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है। आज आप किसी से बेवजह बहस से बचें यही आपके लिए बेहतर रहेगा। आपके मन में किसी बात को लेकर उत्साह रह सकता है। कार्यक्षेत्र में अचानक काम का दबाव बढ़ सकता है। काम पूरा करने के लिए शायद आपको पर्याप्त समय न मिल पाएं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आप किसी अपने के साथ बहस करने से बचे, जिससे आपका समय बचेगा। ऑफिस में आज आपके ड्रेसिंग सेंस के बारे में तारीफ करेंगे। लवमेट में चल रही अनबन आज समाप्त होगी लोग एक दूसरे की भावनाओं को समझेंगे। समाज में आपके अच्छे कामों की वजह से आपका सम्मान बढ़ेगा। बिजनेस को लेकर दूसरे लोगों से संपर्क बनाना बेहतर रहेगा। व्यापार में आपको आज ज्यादा लाभ होने के योग बन रहे हैं। अपनी आय और व्यय के लिए एक बजट बनाकर चलें, तभी आप भविष्य के लिए कुछ धन संचय करने पर विचार कर सकते हैं।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप जिस काम को काफी दिनों से करने की सोच रहे थे उस काम की शुरुआत आज से कर सकते हैं। दान धर्म के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। भाई व बहनों से चल रही अनबन बातचीत के जरिए समाप्त होगी। जल्द ही आपको काम के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। जो लोग आपके विरोधी थे वो लोग भी आज आपसे दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं। स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई में कुछ बदलाव कर सकते हैं आप अपनी मेहनत जारी रखें आपको जल्द ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आपकी सभी परेशानियों का हल निकलेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 6

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। ज्यादा व्यस्त रहने के कारण आप अपने आसपास ध्यान नहीं दे पाएंगे। अपनों के प्रति प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। सभी क्षेत्रों में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आप परिवार के सदस्य की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे, क्योंकि आप उनसे किए हुए वादों को पूरा करेंगे। रचनात्मक कार्य में आप सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके अधिकांश प्रयास सफल होंगे। आपके कुछ जरूरी कामकाज पूरे हो सकते हैं। कोई करीबी व्यक्ति आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 2

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है।आज किसी भी कानूनी मामलों में जल्दबाजी न दिखाएं। अपने खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखेंगे तो भविष्य में आने वाली परेशानियों से भी बच जायेंगे। आज अपने काम को सामान्य गति से पूरा करेंगे। किसी नए काम की शुरुआत करना चाह रहे हैं तो दिन शुभ है आप कर सकते हैं आपको काम में सफलता मिलने के अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। आज आपके जीवनसाथी को करियर में सफलता मिल सकती है। अपनी आय और व्यय में संतुलन बना कर चलें।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 5

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त करेंगे। शासन व प्रशासन के मामले में सावधानी बरतें। आज निवेश संबंधी मामलों को गति मिलेगी। आज किसी अजनबी पर सोच समझकर भरोसा करें। विद्यार्थियों को मानसिक बोझ से छुटकारा मिल सकता है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में आप आगे बढ़ेंगे। आज आपके दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ेगी। आज आपका खर्च बढ़ सकता है। आपको अपनी आदतों में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते हैं।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। आज आपके बढ़ते खर्चे परेशानी का कारण बन सकते हैं इसीलिए बजट बनाकर चलने का प्रयास करें। किसी संपत्ति का सौदा जल्दबाजी में ना करें। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को बड़े नेताओं से मिलने का अवसर मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति का मार्ग प्रसस्त होगा। आज किसी पुरानी समस्या को दूर करने के लिए योजनाएं बनाएंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपकी योजनाओं को गति मिलेगी। आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। अपने जरूरी कामों की सूची बनाएंगे जिससे काफी हद तक करने में सफल रहेंगे। आज आपको बड़ों का साथ व सहयोग भरपूर मात्रा में मिलेगा। आज आपकी शिक्षा में आ रही परेशानी से छुटकारा मिलेगा, आपको ख़ुशी होगी। आज आपकिसी मांगलिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। धार्मिक कार्यों के प्रति आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 1

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज किसी नए काम को शुरू करने से पहले पूरी योजना बनाएंगे और साथ ही माता-पिता से सलाह लेंगे। आज सरकारी कामों में नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देंगे तो आपको काम करने में आसानी होगी। आज आपको आर्थिक मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। आप की वाणी की सरलता आपको मान-सम्मान दिलाएगी। आज समय से सारी जिम्मेदारियां पूरी करेंगे। अनजान लोगों से से दूरी बनाकर रखें। लंबे अंतराल बाद किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 8

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपका मन धार्मिक कार्यों की तरफ रहेगा। लोगों के बीच आपके काम की तारीफ होगी। आज आर्थिक लाभ पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। माता-पिता अपने बच्चों को मनोरंजन के लिए बाहर घूमाने ले जा सकते हैं। महिलाएं अपने किसी काम की प्लानिंग करेंगी। वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की जरुरत है। साथ ही किसी मामले पर बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम बरतना चाहिए।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 4

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। किसी काम के लिए की गई आपकी मेहनत रंग लायेगी। करियर के लिए आज का दिन फेवरेबल रहेगा। किसी काम के पूरे होने पर आपको प्रसन्नता होगी। आज कार्यस्थल पर हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। आपको काम में सीनियर्स का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। आपको व्यापार में अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। सेहत के मामलों में आप खुद को ताजगी से भरा हुआ महसूस करेंगे। आपको कई तरह के नए और अच्छे अनुभव प्राप्त होंगे। आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 6

****************************

 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने लोगों के जीवन को बदल दिया

नई दिल्ली ,03 अप्रैल । पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना न केवल असम में बिजली की कमी को पूरा करने में मदद कर रही है, बल्कि लोगों को कई लाभ भी प्रदान कर रही है। राज्य में इस योजना के पहले लाभार्थी सेलेन काकोती ने मंगलवार को यह बयान दिया।

गुवाहाटी में काहिलीपारा के जनकपुर निवासी सेलेन काकोती ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली’ योजना के तहत अपने घर में 3 किलोवाट का सोलर-रूफटॉप स्थापित किया। काकोती ने बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की कि वह 1 करोड़ घरों में सौर पैनल सिस्टम प्रदान करेंगे। इसके तहत मैंने आवेदन किया था। इसके बाद सोलर पैनल सिस्टम स्थापित कर चालू कर दिया गया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 29 फरवरी को 75,021 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ अनुमोदित केंद्रीय योजना का लक्ष्य देश में एक करोड़ घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। परिवारों को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिल सकेगी।

काकोती ने कहा कि उनका बिल अभी तक नहीं आया है। इस प्रणाली में जो भी विद्युत उत्पादित होता है, वह ग्रिड में जाता है। मौसम खराब होने पर भी 10 यूनिट बिजली मिलती है। जब मौसम ठीक होता है, तो 16 या 17 यूनिट उपलब्ध होती हैं।

महत्वाकांक्षी योजना के तहत, सौर पैनल वाला प्रत्येक घर बिजली बिल बचाने के साथ-साथ डिस्कॉम को शेष बिजली की बिक्री के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित करने में सक्षम होगा।

काकोती ने कहा कि 30 दिनों में 450 किलोवाट बिजली 10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी। इस हिसाब से 4,000-5,000 रुपये जेनरेट हो जाएंगे। मेरा बिल इसी से एडजस्ट हो जायेगा।

आगे कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें कोई साझाकरण प्रणाली नहीं है। इसका उपयोग सिर्फ मैं करूंगा, बाकी सरप्लस ग्रिड में जाएगा और सरकार मुझे कुछ पैसे देगी। यह एक बहुत अच्छी योजना है।

3 किलोवाट सिस्टम की लागत लगभग 2 लाख रुपये होगी। काकोती ने कहा, इसमें से 70 हजार रुपये केंद्र सरकार वहन करेगी और राज्य सरकार भी योगदान देगी। मैं पीएम मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं।

इस व्यवस्था से देश में बदलाव लाया जा सकता है। इससे असम में बिजली की कमी पूरी होगी और जो इसके लिए आवेदन करेगा, उसे कई लाभ मिलेंगे।

*******************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

Farooq Abdullah स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे

श्रीनगर 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । Jammu & Kashmir के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। फारूक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के रावतपोरा इलाके में पार्टी ब्लॉक सम्मेलन में कहा, “उनके पिता (फारूक अब्दुल्ला) स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।”

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अभी तक श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जबकि पार्टी ने अनंतनाग-राजौरी सीट के लिए वरिष्ठ गुज्जर/बकरवाल नेता मियां अल्ताफ अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

******************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

फिल्मों से लेकर टीवी शो तक, भक्ति राठौड़ कर रही है बैक टू बैक शूट ..!

03.04.2023  –  अपने समर्पण और बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाने वाली प्रतिभाशाली अभिनेत्री भक्ति राठौड़ वर्तमान में अपनी अविश्वसनीय कार्य नीति के लिए सुर्खियों में हैं। फिल्म उद्योग की मांग भरी प्रकृति के बावजूद, भक्ति बिना कोई ब्रेक लिए एक साथ तीन अलग-अलग प्रोजेक्ट क्रमशः ‘जर्नी’, ‘आंख मिचोली’ और ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ की शूटिंग कर रही हैं।

यह उपलब्धि अभिनय के प्रति उनके जुनून और अपनी कला में उत्कृष्टता हासिल करने के उनके अटूट दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। व्यस्त शेड्यूल के बारे में बताते हुए, भक्ति ने कहा, “टेलीविजन और फिल्मों के बीच तालमेल निश्चित रूप से मेरे कार्यक्रम को अविश्वसनीय रूप से व्यस्त रखता है, लेकिन यह एक चुनौती है जिसे मैं पूरे दिल से स्वीकार करती हूं। दोनों माध्यम, अपनी अनूठी मांगों और रचनात्मक अवसरों के साथ, मेरे जीवन में इतनी खुशी और पूर्णता लाते हैं।

टेलीविजन का दर्शकों के साथ तात्कालिक, घनिष्ठ संबंध होता है, जबकि फिल्में एक चरित्र की यात्रा में गहराई से उतरने का मौका देती हैं। मुझे यह पसंद है कि कैसे प्रत्येक दिन एक नया रोमांच, बताने के लिए एक नई कहानी लेकर आता है और मैं इस व्यस्त, संतुष्टिदायक जीवन को किसी और चीज के लिए नहीं बदलूंगी।

इन सभी प्रोजेक्ट्स के लिए शूटिंग करने का भक्ति राठौड़ का निर्णय उनके अद्वितीय दृढ़ संकल्प और कार्य नैतिकता को दर्शाता है। कठिन शेड्यूल और एक के बाद एक शूटिंग के शारीरिक और भावनात्मक बोझ के बावजूद, भक्ति राठौड़ प्रत्येक फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी कला के प्रति उनका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है और उन्हें फिल्म उद्योग में अभिनय के प्रति समर्पित कलाकार के रूप में स्थापित करता है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

अर्जुन मुंडा सहित 27 भाजपा नेताओं को राहत

HC ने पीड़क कार्रवाई पर लगाई रोक

रांची 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Ranchi में 11 अप्रैल, 2023 को भाजपा के सचिवालय मार्च के दौरान पुलिस से हुई झड़प को लेकर दर्ज एफआईआर में नामजद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा विधायक बाबूलाल मरांडी, सांसद संजय सेठ, दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह, ढुल्लू महतो सहित भाजपा के 27 नेताओं को झारखंड हाईकोर्ट से राहत मिली है।

इन सभी ने रांची के धुर्वा थाने में दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के लिए याचिका दायर की थी, जिसपर बुधवार को सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने इन पर अगले आदेश तक किसी भी तरह पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है।

तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं के खिलाफ भाजपा ने सचिवालय घेराव का आह्वान किया था। पुलिस ने सचिवालय और आसपास के इलाके में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी थी।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन, आंसू गैस का इस्तेमाल किया था। उन पर लाठी चार्ज भी हुआ था। पुलिस की ओर से कराई गई एफआईआर में भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर बोतल एवं पत्थर फेंकने और निषेधाज्ञा तोड़ने का आरोप लगाया गया था।

****************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

गोगी-कपिल मान गैंग के दो वांटेड शार्पशूटर गिरफ्तार

2 अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद

नई दिल्ली 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : Delhi Police की स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि जितेंद्र गोगी-कपिल मान गिरोह के दो वांछित शार्पशूटरों को उस समय गिरफ्तार किया गया.

जब वे गिरोह के सदस्यों के खिलाफ एक मामले में गवाहों को मारने की योजना बना रहे थे। उनके पास से आठ गोलियों वाली .32 बोर की दो अर्ध-स्वचालित अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद की गईं।

आरोपियों की पहचान हिमांशु (23) और अभिमन्यु उर्फ ​​अभि (22) के रूप में हुई है। दोनों हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी हैं। पुलिस उपायुक्त (विशेष शाखा) मनोज सी. ने कहा कि 30-31 मार्च की रात जहांगीरपुरी और रोहिणी के आसपास के इलाकों में हिमांशु और अभिमन्यु की गतिविधि के बारे में विशेष जानकारी प्राप्त हुई थी।

डीसीपी ने कहा, सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, कैलाश फार्म रोड, श्मशान घाट मोड़, अलीपुर के पास एक जाल बिछाया गया। दोनों बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर सवार थे. उन्हें रोका गया और उन्हें सफलतापूर्वक काबू कर लिया गया।

पूछताछ में पता चला कि हिमांशु ने अपने दोस्तों सुमित, हर्ष और सागर के साथ मिलकर 2021 में अपने गांव असौधा में दो लोगों की हत्या की थी।

डीसीपी ने कहा, नतीजतन, उनके खिलाफ हरियाणा के रोहतक में एफआईआर दर्ज की गई। फिर, वह एक सामान्य संपर्क के माध्यम से गोगी गिरोह के मुख्य सदस्यों में से एक और वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद कपिल मान उर्फ ​​कल्लू के संपर्क में आया।

मान ने अपने मामले में एक गवाह को मारने के लिए अपने स्रोतों के माध्यम से अवैध हथियारों की व्यवस्था की। डीसीपी ने कहा, मान द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करने के बाद, हिमांशु अपने ससुर को मारने की भी योजना बना रहा था।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

तेजस्वी की मौजूदगी में बीमा भारती ने दाखिल किया नामांकन

पप्पू यादव बोले- गुरुवार को नामांकन..

पूर्णिया 03 april, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Bihar  की सबसे चर्चित लोकसभा सीट पूर्णिया से बुधवार को पूर्व मंत्री बीमा भारती ने बतौर राजद प्रत्याशी नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया। दूसरी तरफ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को नामांकन भरने की बात कही है।

JDU से हाल में ही राजद में शामिल हुईं बीमा भारती ने नामांकन का पर्चा भरने के बाद कहा कि पूर्णिया की जनता की सेवा को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी हैं। यहां कई समस्याएं हैं, जिनका वह निराकरण करेंगी।

नामांकन के बाद बीमा भारती सीधे रंगभूमि मैदान पहुंची, जहां महागठबंधन द्वारा आयोजित एक सभा में सम्मिलित हुईं। इस जनसभा को राजद के नेता तेजस्वी यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी भी संबोधित करेंगे।

इस चुनाव में कांग्रेस, राजद और वामपंथी दल एक गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, पूर्णिया की तस्वीर बदली हुई है। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भी इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहे हैं।

पप्पू यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा प्रणाम पूर्णिया सलाम पूर्णिया जोहार पूर्णिया कल जन नामांकन है। सब आशीष देने आएं। पूर्णिया के सम्मान में, आपके आशीर्वाद से पप्पू यादव मैदान में।

प्रणाम पूर्णिया से कुछ लोग इतना चिढ़े हैं, उसका अपमान करने के लिए कुछ भी करेंगे। मेरी मां पूर्णिया 26 अप्रैल को उनका जमानत ज़ब्त कर जवाब देगी।

************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

Maharashtra Congress ने पार्टी नेता संजय निरूपम को झटका दिया

मुंबई ,03 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Maharashtra Congress ने पार्टी नेता संजय निरूपम को झटका दिया है। पार्टी ने निरुपम को पार्टी से निष्कासित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है। प्रस्ताव दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान को भेज दिया गया है और पार्टी की अनुशासन समिति इस पर अंतिम फैसला लेगी।

ये प्रस्ताव मुंबई में राज्य कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक के दौरान पारित किए गए, जिसमें चुनाव से पहले पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची से निरुपम का नाम हटाने का भी फैसला किया गया। दरअसल उद्धव ठाकरे के एकतरफा उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नेता संजय निरुपम नाराज हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद संजय निरुपम ने हाल ही में अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर तीखा हमला बोला था। निरुपम ने कांग्रेस पर महाविकास अघाड़ी के सामने घुटने टेकने का आरोप लगाया था।

************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली मारे गए हैं

बीजापुर 03 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच जमकर मुठभेड़ हुआ। कल से जवानों और नक्सलियों के बीच हो रही इस मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सली मारे गए हैं। अधिकारियों ने इसकी सूचना बुधवार को दी।

यह मुठभेड़ सुबह लगभग 6 बजे शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम लेंडा गांव के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी। नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच यह मुठभेड़ आठ घंटे से अधिक समय तक चली।

**************************

Read this also :-

बॉक्स ऑफिस पर आडू जीवितम: द गोट लाइफ का दबदबा

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल का धांसू पोस्टर जारी

Exit mobile version