दंगल की छोटी बबीता सुहानी भटनागर का निधन, 19 साल की उम्र में कहा अलविदा

मुंबई ,17 फरवरी (एजेंसी)। मनोरंजन जगत से बुरी खबर सामने आ रही है. आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल मं छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. जूनियर बबीता फोगाट बनने वली एक्ट्रेस का असली नाम सुहानी भटनागर था. जो पिछले कुछ समय से बीमार थीं. इस चलते एम्स में भी उनका इलाज चल रहा था. मगर तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा न सके और 17 फरवरी 2024 को सुहानी भटनागर का निधन हो गया.

सुहानी भटनागर के निधन से उनका परिवार सदमे में हैं.एक्ट्रेस के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुहानी परिवार के साथ फरीदाबाद में ही रहती थीं. शनिवार की सुबह उन्होंने अंतिम सांसें ली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार अजरोंदा स्वर्ग आश्रम में किया जाएगा.

सुहानी भटनागर ने साल 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्हें सिंगिंग और डांसिंग का काफी शौक था. उनकी मां का नाम पूजा भटनागर है. डेब्यू से पहले उन्होंनेकई ऐड्स में भी काम किया था. फिल्म दंगल में भी उनके काम को काफी पसंद किया गया था जिनके डायलॉग पर लोगों ने खूब ठहाके मारे थे. अब छोटी सी उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
दंगल की बात करें तो ये फिल्म नितेश तिवारी ने बनाई थी जो कि साल 2016 में रिलीज हुई थी. आमिर खान ने फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगाट का रोल निभाया था तो साक्षी तंवर ने उनकी पत्नी का. वहीं फातिमा सना शेख बड़ी बेटी गीता फोगाट बनती हैं तो सुहानी फोगाट बड़ी होकर सान्या मल्होत्रा में बदल जाती हैं जिन्होंने यंग बबीता का रोल प्ले किया था.

****************************

 

किसानों के लिए केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, FCI की अधिकृत पूंजी दोगुनी कर 21 हजार करोड़ रुपए की

नई दिल्ली 17 Feb, (एजेंसी): सरकार ने कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की अधिकृत पूंजी को 10 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 21 हजार करोड़ रुपये करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि एफसीआई देश की खाद्य सुरक्षा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खाद्यान्न की खरीद, रणनीतिक खाद्यान्न भंडार का रखरखाव, राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) को वितरण व बाजार में खाद्यान्न की कीमतों का स्थिरीकरण शामिल है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि अधिकृत पूंजी में दो गुना से अधिक की वृद्धि अपने जनादेश को प्रभावी ढंग से पूरा करने में एफसीआई की परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फंड की आवश्यकता के अंतर को पूरा करने के लिए, एफसीआई नकद ऋण, अल्पावधि ऋण, तरीके और साधन अग्रिमों का सहारा लेता है। अधिकृत पूंजी में वृद्धि ब्याज का बोझ कम होगा, आर्थिक लागत कम होगी और अंततः सरकार की सब्सिडी में कमी भी आएगी।

पूंजी के इस प्रवाह के साथ, एफसीआई अपनी भंडारण सुविधाओं का आधुनिकीकरण, परिवहन नेटवर्क में सुधार और उन्नत प्रौद्योगिकियों को अपनाने पर भी काम करेगा। मंत्रालय ने कहा कि ये उपाय न केवल फसल कटाई के बाद के नुकसान को कम करने के लिए, बल्कि उपभोक्ताओं को खाद्यान्न के कुशल वितरण को सुनिश्चित करने के लिए भी आवश्यक हैं।

सरकार कार्यशील पूंजी की आवश्यकता और पूंजीगत संपत्ति के निर्माण के लिए एफसीआई को इक्विटी प्रदान करती है। एफसीआई मौजूदा आंतरिक प्रणालियों (एफएपी, एचआरएमएस) और बाहरी प्रणालियों (राज्य खरीद पोर्टल, सीडब्ल्यूसी/एसडब्ल्यूसी) का लाभ उठाते हुए एक एकीकृत आईटी प्रणाली बनाने के लिए व्यापक पहल कर रहा है। ई-ऑफिस कार्यान्वयन ने पहले ही एफसीआई को कम कागजी संगठन बना दिया है। एफसीआई के लिए मुख्य परिचालन सॉफ्टवेयर के रूप में काम करने वाले एकीकृत आईटी समाधानों की ये पहल, सूचना का एक एकल स्रोत प्रदान करेगी और कार्यों को सुव्यवस्थित करेगी।

अपनी दक्षता बढ़ाने के एक हिस्से के रूप में, एफसीआई सीमेंट सड़कों, छत के रखरखाव, रोशनी और वेटब्रिज अपग्रेड, खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने जैसे कार्यों को निष्पादित कर रहा है। प्रयोगशाला उपकरणों की खरीद और क्यूसी प्रयोगशालाओं के लिए एक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म के विकास का उद्देश्य गुणवत्ता जांच में सुधार करना है। मंत्रालय के बयान के अनुसार, एमएसपी-आधारित खरीद और एफसीआई की परिचालन क्षमताओं में निवेश के लिए सरकार की दोहरी प्रतिबद्धता किसानों को सशक्त बनाने, कृषि क्षेत्र को मजबूत करने और देश के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सहयोगात्मक प्रयास का प्रतीक है।

*************************

 

कांग्रेस में नहीं लग रहा दिग्गजों का दिल, कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ हो सकते हैं BJP में शामिल

भोपाल 17 Feb, (एजेंसी): कांग्रेस को आज बड़ा झटका लग सकता है। झटका यह है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं। कमलनाथ ने आज अपना छिंदवाड़ा दौरा रद्द किया और भोपाल होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके साथ उनके सांसद बेटे नकुलनाथ भी दिल्ली जा रहे हैं। दोनों के दौरे को लेकर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कमल नाथ भाजपा में शामिल होंगे? कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘कल रात मेरी कमल नाथ जी से बातचीत हुई। वह छिंदवाड़ा में हैं। वो वह व्यक्ति हैं, जिन्होंने अपना राजनीतिक करियर नेहरू-गांधी परिवार के साथ शुरू किया था। आप उस व्यक्ति से सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी के परिवारों को छोड़ने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं और आपको उनसे ऐसी उम्मीद भी नहीं करनी चाहिए।’

कमलनाथ के बारे में कहा जाता है कि वो राज्यसभा जाना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया। कांग्रेस ने अशोक सिंह को राज्यसभा का उम्मीदवार बना दिया। कमलनाथ की ‘नाराजगी’ तब भी देखने को मिली जब वो अशोक सिंह के नामांकन में शामिल नहीं हुए थे। हालांकि, जब पार्टी ने अशोक सिंह को उम्मीदवार बनाया था तो कमलनाथ ने अशोक सिंह को शुभकामनाएं दी थीं।

उधर, नकुलनाथ ने अपने एक्स और फेसबुक अकाउंट के बायो से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। इसके अलावा कमलनाथ के खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से कांग्रेस का लोगो हटा दिया है। पहले हाथ के पंजे के चिह्न के साथ उनकी फोटो थी, लेकिन अब किसी भी पार्टी का लोगो नहीं है।

***************************

 

चुनाव चिन्ह छीने जाने पर शरद पवार ने लिया संकल्प, नए सिरे से करेंगे शुरुआत

पुणे 17 Feb, (एजेंसी): राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि देश ने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी कि जिसने पार्टी बनाई, उसे ही पार्टी से निकाल दिया गया हो, लेकिन एनसीपी के साथ ऐसा हुआ। शरद पवार ने अपनी पार्टी के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया। शनिवार सुबह अपने गोविंद बाग स्थित आवास पर बड़ी संख्या में समर्थकों और जनता से मुलाकात करते हुए 83 वर्षीय पवार ने कहा कि अतीत में भारत में कई पार्टी विवाद हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि न केवल पार्टी का नाम बल्कि एनसीपी का प्रतिष्ठित ‘घड़ी’ चिन्ह भी छीन लिया गया, जो कानून के अनुरूप नहीं है। हर कोई जानता है कि एनसीपी की स्थापना किसने की। अब पार्टी ने इस मामले में राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की उम्मीद जताई है। पवार ने कहा, सिंबल खोने को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं अब तक 14 चुनाव लड़ चुका हूं। उनमें से पांच ‘बैलों की जोड़ी’, ‘गाय और बछड़ा’, एक ‘चरखा’, ‘हाथ’ और अंत में, ‘घड़ी’ के चिन्ह पर थे। चुनाव चिन्ह छीनने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया।

उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सार्वजनिक पहुंच बढ़ाने और जनता को पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को समझाने और पार्टी उनके लिए क्या कर सकती है, इसकी आवश्यकता पर जोर दिया। पवार ने कहा, मुझे नहीं लगता कि नए सिरे से शुरुआत करने पर भी ज्यादा दिक्कतें होंगी। हम एक नई उम्मीद के साथ पूरे महाराष्ट्र में घूमेंगे और लोगों से मिलेंगे, उन्हें मनाएंगे, नए चिन्ह के साथ ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी।

दरअसल, एनसीपी विधायकों की अयोग्यता मामले में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने शरद पवार गुट को झटका देते हुए कहा कि, अजित पवार गुट ही असली एनसीपी है। इससे पहले, भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने अजीत पवार गुट को मान्यता दी थी और उन्हें एनसीपी का नाम और ‘घड़ी’ चिन्ह दिया था। अजित पवार के हालिया भाषणों में लोगों से उन्हें और उनके उम्मीदवारों को वोट देने की अपील पर शरद पवार ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि वह जनता की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राज्य की जनता चुनाव के दौरान उचित निर्णय लेगी।

***************************

पद्मश्री से सम्मानित पहले शेफ इम्तियाज कुरैशी का निधन, 93 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली ,16 फरवरी (एजेंसी)।  विश्व विख्यात शैफ इम्तियाज कुरैशी का 93 वर्ष की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। नित नए पकवान बनाना न सिर्फ उनका पेशा, बल्कि शौक भी था, जिसके बलबूते उन्होंने लखनऊ के मशहूर व्यंजन दम पुख्त को विश्व मानचित्र पर स्थान दिलवाया। यही नहीं, उनकी अप्रतिम प्रतिभा को सम्मान देते हुए उन्हें 2016 में पद्मश्री पुरस्कार दिया गया।

निरक्षर कुरैशी ने नौ साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें अपनी लंबी मूँछों और सांता क्लॉज जैसे लुक के लिए भी जाना जाता था। उन्हें अक्सर खालिस उर्दू में रसोई की कहानियाँ साझा करने सुना जा सकता था। वे नए लजीज पकवान इजाद करने के लिए मशहूर थे जिनका आइडिया उन्हें अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ बातचीत में मिलता था।

उन्होंंने अपने व्यंजनों की दीवानी गजल गायिका बेगम अख्तर के लिए लब-ए-महशौख नामक मिठाई इजाद की। दिल्ली के मशहूर फ्रेंच शेफ रोजर मोनकोर्ट से उन्होने सॉस के राज जाने जो फ्रेंच खानों की खासियत हैं। शुरुआत में कुरैशी को पहलवान बनने का खूमार चढ़ा, तो उन्होंने हाजी इश्तियाक और गुलाम रसूल के सानिध्य में रहकर पहलवानी के दांवपेंच सीखे। इसके बाद उन्होंने लखनऊ स्थित एक कंपनी में काम करना शुरू किया।

खास बात यह है कि इस कंपनी ने 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान सैनिकों के लिए खाना बनाने का काम किया था।

कुरैशी को एक दफा पंडित जवाहर लाल नेहरू की सेवा करने का मौका मिला। यही नहीं, मांसहारी व्यंजनों के लिए जाने जाने वाले कुरैशी ने एक बार उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री सी.पी. गुप्ता के लिए स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन बनाकर सभी का दिल जीत लिया।
उन्होंने शाकाहारी भोजन में तुरुश-ए-पनीर, सूखे बेर और संतरे से भरे पनीर के एस्केलोप्स जैसे व्यंजनों का अविष्कार किया, जो बाद में लोगों को खूब भाए।

उनकी प्रसिद्धी जैसे-वैसे फैलती गई, वैसे-वैसे उनकी मांग में भी तेजी देखने को मिली। लखनऊ के तत्कालीन होटल क्लार्क्स अवध ने उन्हें काम पर रखा और फिर समूह के नए होटल के लिए आईटीसी होटल्स के संस्थापक अजीत हक्सर ने उन्हें चुना। उन्होंने जहां कहीं भी काम किया, वहां उनकी खूब प्रशंसा हुई। इम्तियाज़ क़ुरैशी के निधन के साथ भारत ने एक ऐसा शेफ खो दिया है, जिसने न केवल भारतीय बढिय़ा भोजन को एक नया जीवन और अपना व्यक्तित्व दिया, बल्कि निरक्षर होने के बावजूद दुनिया भर में इसके बेहतरीन और सबसे रंगीन प्रवक्ता बन गए।

*****************************

 

प्रदर्शन दौरान किसानों ने एंबुलैंस को दिया राह

उचाना ,16 फरवरी (एजेंसी)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने खटकड़ टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाया तो हाइवे पर पालवां बस स्टैंड से आगे सड़क के बीचों-बीच चारपाई डाल कर, टै्रक्टर खड़े कर रोड को जाम रखा। चार घंटे तक रोड को जाम रखा। धरने को किसान नेताओं द्वारा संबोधित किया गया।

विभिन्न कर्मचारी यूनियनों ने यहां पहुंच कर अपना समर्थन दिया। किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोल को तीन घंटे फ्री करवाया गया तो चार घंटे तक रोड को जाम रखा गया। धरने पर पहुंच कर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया। जिस तरह से पहले एक साल से अधिक समय तक किसानों को धरना देना पड़ा था तब जाकर सरकार मानी थी ऐसे ही इस बार भी सरकार को झुकाने के लिए किसानों को एकजुट होना होगा।

जब तक सरकार पर दबाव नहीं होगा सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी। इस मौके जब नरवाना की तरफ से एंबुलेंस आती दिखाई दी तो तुरंत प्रभाव से किसानों ने सड़क के बीच से उठते हुए एंबुलैंस को जाने के लिए रास्ता दिया।

***************************

 

किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार का बड़ा फैसला, उत्तर प्रदेश में छह महीने हड़ताल पर पाबंदी

लखनऊ ,16 फरवरी (एजेंसी)। योगी सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए उत्तर प्रदेश में छह महीने के लिए हड़ताल पर पाबंदी लगा दी है। हड़ताल पर बैन का नियम राज्य सरकार के अधीन सरकारी विभागों, निगम और प्राधिकरण पर लागू रहेगा। इस फैसले संबंधी अधिसूचना अपर मुख्य सचिव कार्मिश डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने जारी की है।

माना जा रहा है कि देश में चल रहे किसान आंदोलन के चलते सरकार ने यह फैसला लिया है। सरकार इस प्रकार का फैसला पहले भी ले चुकी है। यूपी में सरकार ने साल 2023 मई में छह महीने के लिए हड़ताल पर प्रतिबंध लगाया था। उस दौरान कोरोना संकट जारी था। सीएम योगी ने कोविड की समस्याओं को देखते हुए एम्सा एक्ट लागू करके हड़ताल पर प्रतिबंध लगा दिया था। जो अधिसूचना जारी हुई है उसके अनुसार एस्मा एक्ट लगने के बाद भी अगर कोई कर्मचारी हड़ताल या प्रदर्शन करते पाया जाता है, तो हड़ताल करने वालों को एक्ट उल्लंघन के आरोप में बिना वारंट के गिरफ्तार किया जाएगा।

************************

 

दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है ‘कुछ खट्टा हो जाए’

17.02.2024  –  16 फरवरी को रिलीज हुई गुरु रंधावा एवं सई मांजरेकर की फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ दिल को छू लेने वाली पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। इस कॉमेडी फिल्म का निर्माण मच फिल्म्स, लवीना भाटिया और अमित भाटिया ने किया है। जी. अशोक द्वारा निर्देशित इस पैन इंडिया फिल्म में गुरु रंधावा एवं सई मांजरेकर के अलावा अनुपम खेर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव, परितोष त्रिपाठी, परेश गणात्रा एवं साऊथ के स्टार कॉमेडी एक्टर ब्रम्हानंद ने अभिनय किया है। इसे राज सलूजा, निकेत पांडे, विजय पाल सिंह एवं शोभित सिन्हा ने मिलकर लिखा है।

कुछ खट्टा हो जाए” की कहानी आई ए एस की तैयारी कर रही इरा मिश्रा (सई मांजरेकर) और उसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हीर अरोरा (गुरु रंधावा) पर बेस्ड है। हीर और इरा अच्छे दोस्त हैँ जबकि हीर इरा को रिझाने की कोशिश करता रहता है। लेकिन इरा है कि उसका एक ही फोकस रहता है उसे आईएएस क्लियर करना है। इसी के चलते हीर की तमाम कोशिशें नाकाम रहती है। बावजूद इसके दोनों अच्छे दोस्त हैं। इधर इरा के घर में छोटी बहन है जो जल्दी से शादी करना चाहती है लेकिन चुंकि बड़ी बहन इरा अपने सपने पूरे करने के लक्ष्य के चलते शादी के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती। जबकि उधर हीर के दादाजी (अनुपम खेर) जल्द ही अपने पोते की शादी कर देना चाहते हैँ ताकि उनके घर में वर्षों बाद नन्हा मेहमान आ सके।

वे लगातार हीर पर दबाव बनाते हैं कि या तो उनकी बताई लड़की से शादी करे या कोई लड़की खुद बताये जिससे हम तुम्हारी शादी करवा सकें। बस शादी कर ले। इसी बीच इरा के घर वाले बताते हैं कि उसकी बहन 2 महीने की प्रेग्नेंट है और अगर उसकी जल्दी से शादी नहीं की गयी तो बहुत बदनामी होगी तथा हीर के दादा जी का बढ़ती उम्र के चलते तबियत बिगड़ने लगता है और वे जल्दी से नन्हे मेहमान को देखना चाहते हैं। हीर और इरा कॉलेज में मिलते हैं और एक दूसरे को अपनी प्रॉब्लम बताते हैं और आपस में बात करते हैं कि जब दोनों की प्रॉब्लम एक सी है तो क्यों न एक दूसरे से शादी कर लें।

हालांकि प्रॉब्लम ज्यादा इरा की है फिर भी हीर इस बात के लिए राजी हो जाता है कि जब तक इरा का आईएएस नहीं हो जाता तब तक दोनों बच्चा पैदा नहीं करेंगे। दोनों घर में शादी के लिए हाँ कहते हुए अपनी – अपनी पसंद के बारे में बताते हैं जिस पर घर वाले हाँ करते हुए दोनो की शादी करवा देते हैं। उसके बाद शुरु होती है असली परेशानी। चूँकि दादाजी एवं परिवार के अन्य सदस्यों को नये मेहमान का इंतज़ार है इसलिए इन पर नज़र बनाये हुए हैं जबकि इरा का ध्यान पढ़ाई पर है।

इरा पहली ही रात से हीर को दूर रहने के लिए कहती है, जिसे वह स्वीकार कर लेता है। अब आगे की कहानी फिल्म में देखेंगे तो ज्यादा मजा आएगा। फिल्म “कुछ खट्टा हो जाए” का म्यूजिक ठीक है सारे गाने पंजाबी मिक्स हैं। कुल मिलाकर फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ परिवारिक फिल्म देखने वालों को बहुत पसंद आएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहेगा। आज आपका पूरा समय परिवार वालों के साथ बीतेगा। घर के कामों में आज जीवनसाथी का सहयोग करेंगे। साथ ही बच्चों के करियर के लिए उनके गुरु से परामर्श लेंगे। इस राशि के जो लोग धर्म-कर्म के काम से जुडे हैं, उन्हें आज किसी बड़े समारोह में जाने का मौका मिल सकता है। वहां लोग आपका सम्मान करेंगे। आज आपको संभलकर अपनी बात जीवनसाथी के सामने रखने की जरूरत है। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

वृष राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। इस समय बेहतर यही होगा कि आप जिनके साथ रहते हैं उनके साथ विवादों में पडऩे की बजाय विवादों से दूर ही रहें। इस राशि के बिजनेस करने वाले आज एक ऐसी परियोजना के भागीदार बन सकते है, जिससे आपके करियर की दिशा बदलेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ आज आप कहीं घूमने जायेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहेगा। आज आपको पिछले कुछ समय से अपने करियर और निजी जीवन संबंधी किए गए प्रयासों का फल मिलने का समय है। आज आपको कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। हो सकता है कि घर पर छोटी-सी पार्टी भी करें। इस राशि के जो लोग आर्किटेक्ट के क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उन्हें अचानक धन लाभ होगा7 लवमेट के साथ मूवी देखने जा सकते है। ऑफिस के काम से किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपका झुकाव कुछ हद तक अध्यात्म की ओर रहेगा। आज आपका मन साहित्यिक चीज़ों को पढऩे में लगेगा, जिससे आपको अपने जीवन में आगे बढऩे के लिये कुछ नये विचार आ सकते हैं। इस राशि के स्टूडेंट्स आज अपनी पढ़ाई की योजना में बदलाव कर सकते है। आज अपने जीवनसाथी के लिए सरप्राईज पार्टी प्लान कर सकते है। जिससे आपके रिश्ते में और मधुरता आएगी। छात्र आज किसी विषय पर शोध करेंगे, जिसमे शिक्षकों का भी सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपके लिये परिवार और करियर के बीच संतुलन बनाना काफी आसान होगा। साथ ही आज घर पर आप किसी की असमंजस की भावना को दूर करेंगे। इस राशि के जो लोग एक नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है उनके लिए आज का दिन शुभ है। आपके द्वारा बढ़ाया गया एक कदम आपके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बन सकता है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 5

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। आज आप जो काम भी हाथ में लेंगे उसे पूरे मन से करेंगे। जिससे आपको सफलता हासिल होगी। साथ ही निराशा की भावनाजो कुछ दिनों से आपके अंदर भरी हुई थी, आज वो गायब हो जाएगी। इस राशि के जो लोग स्टील के बर्तन का बिजनेस करते है, आज उन्हें धनलाभ होने के आसार है, जिससे आपका पूरा दिन खुशनुमा रहेगा। इस राशि केनवविवाहित आज कुछ समय के लिए बाहर जाएं। साथ ही अपने जीवनसाथी की बातों को समझने की कोशिश करेंगे। इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज आपके मन में नए-नए विचार आऐंगे। अगर आप किसी काम की तैयारी बहुत पहले से सोच कर बैठे है, तो आज उस योजना की शुरुवात कर सकते हैं। साथ ही परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा है। पढ़ाई में मन लगेगा, साथ ही टाईम टेबल में बदलाव कर सकते हैं। आज आप अपने व्यवहार में बदलाव लाएंगे, जिससे जीवनसाथी बहुत प्रसन्न होंगे। आज ऑफिस में आपके ड्रेस की तारीफ होगी। सहकर्मियों से ताल-मेल बना कर रखे कार्यों को पूरा करने में आसानी रहेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। आज बिजनेस पार्टनर के साथ जरुरी मीटिंग करने के बाद रात को डिनर के लिए किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जा सकते है, इससे आपके बिजनेस को फायदा होगा। किसी पुरानी बात को लेकर आज आप उलझन में रहने वाले है। आज किसी महत्वपूर्ण काम में अपने किसी मित्र का सहारा ले सकते है। ऑफिस के कामों में आज आपके सामने कई चुनौतियां भी आएगी। जीवनसाथी आज आपको किसी धार्मिक स्थल पर लेकर जायेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

धनु राशि-

आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। इस राशि के सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को आज जॉब के कुछ अच्छे ऑफर मिल सकते हैं। जहां जरुरत लगे, वहां समझौता करने के लिए तैयार रहें। घर के कार्यों को निपटाने के लिहाज से दिन अच्छा है। पारिवारिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। साथ ही पारिवारिक परेशानियां आज खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी। छात्रों का मन आज पढ़ाई से हट सकता है। अच्छा होगा आलस्य छोड़कर पढ़ाई में मन लगाएं।

शुभ रंग- सुनहरा

शुभ अंक- 1

मकर राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आज सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आज आपके अच्छे व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। साथ ही आज आप किसी अपनों की मदद कर सकते है। आज आपको अपनी पिछली किसी बड़ी गलती का अहसास होगा साथ ही इससे सबक लेकर आप आज इन गलतियों को करने से बचेंगे। आज किसी अजनबी पर भरोसा न करें। इस राशि वाले छात्रों को आज अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। अगर आज किसी इंटरव्यू में जाने वाले है तो उसमें सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 2

कुम्भ राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज परिवार के किसी सदस्य को बड़ी सफलता प्राप्त होगी। घर पर पार्टी भी करेंगे। इस राशि के लोगों को आज ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नति मिलेगी। आज आप फिजूल खर्च से बचें। आज आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति करेंगे। इस राशि के लोगों को आज व्यापार में अच्छा लाभ होगा। लवमेट्स एक दूसरे का सम्मान करेंगे, रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। छात्र आज अपने प्रोजेक्ट को पूरा करने में लगे रहेंगे।

शुभ रंग- मरून

शुभ अंक- 6

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय परिवारजनों के साथ बिताएंगे, साथ ही आप सभी के साथ कहीं पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि वाले लोगों को आज उनकी मेहनत का अच्छा फल मिलने वाला है। आज आपका दिन ऑफिस कार्यों के प्रति अनुकूल रहेगा, साथ ही सीनियर्स आपकी बात को गंभीरता से लेंगे। ऑफिस में प्रमोशन भी हो सकता है। आज आपके जीवन में कई दिनों चली आ रही पैसों की दिक्कतें खत्म होने वाली है। धन की प्राप्ति के नये मार्ग खुलेगें।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 8

**************************

 

देश में फैल रही नफरत के पीछे डर और डर का कारण अन्याय : राहुल गांधी

सासाराम ,16 फरवरी (एजेंसी)।  कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि आज देश में नफरत फैलाया जा रहा है। फैल रही नफरत के पीछे का कारण डर है और इस डर का कारण अन्याय है। आज देश के हर हिस्से में सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर अन्याय हो रहा है।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्राÓ के क्रम में मोहनिया में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आज तक किसानों का एक रुपया भी माफ नहीं किया है, जबकि कांग्रेस सरकार ने किसानों के 70 हजार करोड़ रुपए माफ कर दिए। उन्होंने एमएसपी की लीगल गारंटी देने की बात कही।

उन्होंने कहा कि हम किसानों को कानूनी गारंटी देंगे ताकि किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिल सके। यह एक ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम है। आज देश में हर तरफ अन्याय हो रहा है। यह सरकार अग्निवीरों को शहीद का दर्जा नहीं दे रही।

उन्होंने देश में जाति गणना कराने की बात करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो पूरे देश में जाति जनगणना कराएंगे। इससे पता लग सकेगा कितने लोगों के पास धन है।

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्राÓ में शुक्रवार को बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ रहे। यह यात्रा शुक्रवार की शाम उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गई।

****************************

 

कांग्रेस ने बैंक खातों के फ्रीज होने के मामले में बीजेपी पर बेबुनियाद आरोप लगाए : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली ,16 फरवरी (एजेंसी)। बैंक खातों के फ्रीज के मामले में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा भाजपा पर लगाया गया यह आरोप कि उनका अकाउंट भाजपा के दबाव में फ्रीज किया गया है, वह पूरी तरह से बेबुनियाद है।

प्रसाद ने कांग्रेस के आरोप की कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने लिए पैसे की अच्छी व्यवस्था करती है, भ्रष्टाचार भी करती है, लेकिन हिसाब-किताब नहीं करती है।

उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ की गई कार्रवाई को आयकर विभाग की रूटीन प्रक्रिया बताते हुए कहा कि इस प्रक्रिया के तहत 105 करोड़ रुपये के टैक्स की मांग की गई, कांग्रेस ने इसके खिलाफ अपील की, जिसमें 20 प्रतिशत राशि जमा करनी पड़ती है, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ 78 लाख जमा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपील में भी नियमों और प्रक्रिया का पालन नहीं किया।

प्रसाद ने इस पूरे मामले में भाजपा की भूमिका होने के आरोप को स्पष्ट तौर पर खारिज करते हुए बताया कि यह इनकम टैक्स का सीधा मामला है और इसका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए प्रसाद ने कहा कि जब जनता ने ही उन्हें वोट नहीं देने का मन बना लिया है तो भाजपा क्या करे। राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं, लेकिन उनका गठबंधन ही टूट रहा है।

************************

 

कांग्रेस को राहत, फ्रीज खातों से रोक हटी

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी) – कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हट गई है। यह रोक इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने हटाई है। कुछ देर पहले ही कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपए की रिकवरी मांगी है।

पार्टी के नेता विवेक तन्खा ने बताया है कि इनकम टैक्स अपालेट ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस को अंतरिम राहत देते हुए उसे खातों को चलाने की छूट दी है। ट्रिब्यूनल इस मामले में अंतरिम राहत के लिए बुधवार को सुनवाई करेगा। वहीं, केंद्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा डरो मत मोदी जी, कांग्रेस धन की ताकत का नहीं, जन की ताकत का नाम है। हम तानाशाही के सामने न कभी झुके हैं, न झुकेंगे।

PM मोदी ने राजस्थान में 17 हजार करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- तेजी से काम कर रही डबल इंजन सरकार

जयपुर 16 Feb, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राजस्थान में करीब 17,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम द्वारा वर्चुअली लॉन्च की गई परियोजनाओं में रेलवे, सड़क और ऊर्जा क्षेत्र, पेयजल, पेट्रोलियम और अन्य विभागों के विकास कार्य शामिल हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, ”राजस्थान की डबल इंजन सरकार ने तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को राजस्थान के विकास के लिए 17 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है। इन योजनाओं से राजस्थान के हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। मैं इस उपलब्धि के लिए राजस्थान के लोगों को बधाई देता हूं।”

शिलान्यास के बाद पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना ‘पीएम सूर्य घर’ शुरू की है। इसके तहत सरकार हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में देशभर में एक करोड़ परिवारों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए केंद्र हर परिवार को छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सीधे उनके बैंक खाते में मदद भेजेगा। इस प्रोजेक्ट पर 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।

इस परियोजना से मध्यम और निम्न मध्यम वर्ग के लोगों को लाभ होगा। राजस्थान सरकार ने भी पांच लाख लोगों को ये कनेक्शन देने की योजना बनाई है। विकसित भारत बनाने के लिए हम देश के चार वर्गों को मजबूत बनाने में जुटे हैं। ये वर्ग युवा, महिला, किसान और गरीब हैं। हमारे लिए यही चार सबसे बड़ी जातियां हैं। मुझे खुशी है कि इन वर्गों के सशक्तिकरण के लिए मोदी ने जो गारंटी दी थीं, उन्हें डबल इंजन सरकार पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने युवाओं के लिए 70 हजार भर्तियां निकाली हैं। आपने ‘मोदी की गारंटी’ पर भरोसा किया और डबल इंजन सरकार बनाने में मदद की और राजस्थान का डबल इंजन तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।

पीएम ने याद दिलाया, ”मैंने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि ये समय भारत का है। आजादी के बाद आज भारत स्वर्णिम दौर में प्रवेश कर चुका है। भारत को वह मौका मिल गया है जब वह 10 साल पहले के दौर की निराशा को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने लगा है।”

पीएम ने कहा, ”2014 से पहले देश में क्या चल रहा था? घोटालों और बम धमाकों की चर्चा हमेशा होती रहती थी। लोग सोचते थे कि हमारा और देश का क्या होगा। कांग्रेस के शासनकाल में यही माहौल था। आज हम बात कर रहे हैं विकसित भारत-विकसित राजस्थान की। आज हम बड़े सपने देख रहे हैं और बड़े संकल्प ले रहे हैं।”

पीएम ने हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की जयपुर यात्रा की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कहा, ”कुछ दिन पहले जयपुर में आपने फ्रांस के राष्ट्रपति का जो स्वागत किया, उसकी गूंज आज भी पूरे फ्रांस में हो रही है। यही तो राजस्थान के लोगों की खासियत है। राजस्थान के हमारे भाई-बहन लोगों पर अपना प्यार और स्नेह बरसाने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ते।”

विदेशों के नेता जब भारत के विकास की गति देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं। विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान जरूरी है। विकास के लिए रेल, सड़क, बिजली और पानी जरूरी है।

जब हमें ये सुविधाएं मिलेंगी तो किसानों को फायदा होगा, पशुपालकों को फायदा होगा, उद्योगों को फायदा होगा, फैक्ट्रियां लगेंगी, पर्यटन को फायदा होगा, निवेश आएगा और नौकरियां आएंगी।

जब सड़कें बनती हैं, रेलवे पटरियां बिछाई जाती हैं, जब घर बनते हैं तो रोजगार के अवसर पैदा होते हैं। इसलिए इस साल के केंद्रीय बजट में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए 11 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। यह कांग्रेस सरकार से छह गुना ज्यादा है।

जब यह राशि खर्च की जाएगी तो राजस्थान के पत्थर, सिरेमिक, सीमेंट आदि उद्योगों को फायदा होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में खातीपुरा स्टेशन पर लंबित कोच केयर कॉम्प्लेक्स और जयपुर तथा आगरा मंडल के लिए सबसे महत्वपूर्ण बांदीकुई-आगरा ट्रैक दोहरीकरण परियोजना शामिल थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण का अंत राजस्थान की जनता को नई परियोजनाओं के लिए बधाई देकर किया।

*************************

 

भारतीय नाैसेना को मिलेगी और मजबूती, 29 हजार करोड़ रुपये के रक्षा साैदे को मिली मंजूरी

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी)- भारतीय नौसेना की और मजबूती के लिए रक्षा मंत्रालय ने आज बड़े साैदे को मंजूरी दी है। मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब नौ मेरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट और भारतीय तटरक्षक बल के लिए छह पेट्रोल एयरक्राफ्ट खरीदे जाएंगे। सौदे के तहत 15 मेरीटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत देश में ही बनाए जाएंगे।

इसके अलावा सी-295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी बनाए जाएंगे। यह सौदा कुल 29 हजार करोड़ रुपये का होगा। रक्षा सूत्र की माने तो 15 समुद्री गश्ती विमान मेड इन इंडिया सी-295 परिवहन विमान पर बनाए जाएंगे। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बेड़े में इन नए परिवर्धन से निगरानी, टोही और गश्ती क्षमताओं में वृद्धि होने की उम्मीद है।

************************

 

चुनाव आयोग के फैसले से शरद पवार नाखुश, खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वो शरद पवार की याचिका को सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा। दरअसल, पवार ने हाल ही में चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। बता दें कि बीते दिनों आयोग ने डिप्टी सीएम अजीत पवार के गुट वाले एनसीपी को असली एनसीपी बताया था और उन्हें पार्टी का चुनाव चिन्ह घड़ी आवंटित किया था। इस पर शरद पवार ने आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

शरद पवार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ से मांग की है कि वो इस मामले को सूचीबद्ध करें। सिंघवी ने कहा कि अगर इस सप्ताह के अंत में शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शरद पवार गुट को पार्टी व्हिप के अधीन किया गया तो एक अजीब स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने कहा, हमारी स्थिति उद्धव ठाकरे से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाएगी, क्योंकि अभी तक हमें कोई चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं किया गया है।

अजित पवार को प्रतिवादी बनाने की याचिका शरद पवार ने 12 फरवरी को वकील अभिषेक जेबराज के माध्यम से दायर की थी। बता दें कि अजित पवार गुट पहले से ही इस मामले में कैविएट याचिका दाखिल कर चुका है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत कोई भी फैसला करने से पहले इसे सुने। इसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचे।

गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपने फैसले मे अजित पवार को असली शिवसेना बताया था। सनद रहे कि 2023 में शिवसेना में हुए विभाजन के बाद पैदा हुए सियासी बवाल पर अजित और शरद गुट की ओर से याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर बीते दिनों चुनाव आयोग ने अपना फैसला सुनाया था, लेकिन अब शरद पवार ने इस पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है।

गौरतलब है कि गत जुलाई में अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया था, इसके बाद उन्होंने एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली सरकार के खेमे में शामिल हो गए, जहां उन्हें डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी मिली। इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से पार्टी और चुनाव चिन्ह पर दावा किया गया।

***********************

 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा से पहले प्रियंका गांधी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी): कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत अचानक खराब हो होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ऐसे में प्रियंका गांधी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शुक्रवार को शामिल नहीं होंगी। जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी कुछ दिन में सही होने के बाद ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचेंगी।

उन्होंने एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं बड़े चाव से उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पहुंचने का इंतजार कर रही थी, लेकिन बीमारी की वजह से मुझे आज ही अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। थोड़ा बेहतर होते ही मैं यात्रा में जुड़ूंगी। तब तक के लिए चंदौली-बनारस पहुंच रहे सभी यात्रियों, पूरी मेहनत से यात्रा की तैयारी में लगे उत्तर प्रदेश के मेरे सहयोगियों और प्यारे भाई को शुभकामनाएं देती हूं।

गुरुवार को यह यात्रा सासाराम में थी। इसके बाद राहुल गांधी की यात्रा मोहनिया होते हुए चंदौली में प्रवेश करेगी। प्रियंका गांधी को चंदौली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होना है। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने स्पष्ट किया है कि उत्तर प्रदेश में यात्रा की अवधि में कटौती नहीं की गई है। यह यात्रा यूपी में 8 दिनों तक रहने वाली है।

***************************

 

चंपई सरकार में शामिल हुए आठ नए मंत्री, हेमंत के भाई बसंत ने भी ली शपथ, कई पुराने चेहरे, कांग्रेस के कई विधायक नाराज

रांची 16 Feb, (एजेंसी): झारखंड में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली नई सरकार के कैबिनेट का विस्तार किया गया है। शपथ लेने वालों में हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन और चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ को छोड़ सभी पुराने चेहरे हैं। शुक्रवार को शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई।

इसके साथ ही चंपई सोरेन सरकार में मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है। शपथ लेने वालों में कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता एवं बादल और झामुमो के मिथिलेश ठाकुर, बसंत सोरेन, दीपक बिरुआ, मो. हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं। इसके पहले 3 फरवरी को सीएम चंपई सोरेन के साथ कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ली थी। पूर्व के हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में शामिल रहीं जोबा मांझी को इस बार जगह नहीं मिल पाई है।

इस बार कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के चेहरे में बदलाव की चर्चा थी, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने पुराने चेहरों को ही रिपीट किया है। इससे पार्टी के बाकी विधायकों की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। शुक्रवार को कांग्रेस के दस नाराज विधायकों ने सर्किट हाउस में बैठक कर अपनी नाराजगी का इजहार किया। वे पार्टी के तीनों पुराने मंत्रियों को हटाने की मांग कर रहे थे।

उन्होंने मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने उन्हें मनाकर समारोह में आने को राजी कराया। उन्हें कहा गया है कि उनकी मुलाकात कांग्रेस आलाकमान से कराई जाएगी। नाराज विधायकों में अंबा प्रसाद, इरफान अंसारी, रामेश्वर उरांव, रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, अनूप सिंह समेत अन्य शामिल हैं। झारखंड में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। शुक्रवार के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की संख्या 11 हो गई है। यानी 12वें मंत्री का बर्थ खाली रखा गया है। हेमंत सोरेन की सरकार में भी 11 मंत्री ही थे।

***************************

 

भारतमाला एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसाः तेज रफ्तार कार ट्रक के नीचे दबी, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

कानेर 16 Feb, (एजेंसी): राजस्थान के भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार और ट्रक की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद कार के परखचे उड़ गए। मौके पर पुलिस पहुंची है। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक लड़की गुजरात के बताए जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि हादसे में टवेरा में सवार दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई है। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। पांचों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि टवेरा पूरी तरह से ट्रक के नीचे दब गई।

***************************

 

SKM का ग्रामीण भारत बंदः पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, हरियाणा में 3 घंटे सभी टोल करेंगे FREE

जालंधर 16 Feb, (एजेंसी): संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें पंजाब के किसानों के साथ-साथ देश की सभी किसान यूनियन शामिल हो रही हैं। संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।

इस दौरान देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सुरक्षा के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। किसान संगठन रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इसके अलावा बस सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। वहीं, प्रदेश में गैस एजेंसियों से लेकर पेट्रोल पंप भी बंद गए हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, ग्रामीण भारत बंद के बीच दिल्ली के लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी, जिस कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। किसानों के समर्थन में अब हरियाणा में भी प्रदर्शन की तैयारी है। BKU (चढ़ूनी) के कार्यकर्ता आज हरियाणा के सभी टोल दोपहर 12 से 3 बजे तक फ्री करेंगे।

बता दें कि किसानों के इस ग्रामीण भारत बंद के दौरान परिवहन सेवाएं, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में रोडवेज बसों और हाइवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद रखा जा सकता है।

******************************

 

महिला की गोली मारकर हत्या , पति घायल

गया 16 Feb, (एजेंसी): बिहार में गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी तथा पति को घायल कर दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने शुक्रवार को यहां बताया कि गुरूवार की देर रात करीब 10 की संख्या में अपराधियों ने सेवता गांव निवासी सुरेंद्र यादव के घर में गोलीबारी की।

इस घटना में सुरेन्द्र यादव की पत्नी कुलम देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सुरेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारती ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूमि विवाद बताया जा रहा है।मामले की छानबीन की जा रही है।जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

****************************

 

ऐसे लोगों को नेता होने का अधिकार नहीं है, जो हमारी संस्कृति को ललकारें : यादव

सिकंदराबाद (तेलंगाना) 16 Feb, (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बिना किसी का नाम लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं को सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाना हजम नहीं हुआ और ऐसे लोगों को नेता होने का अधिकार नहीं, जो हमारी संस्कृति को ललकारें।

डाॅ यादव कल रात सिकंदराबाद के बूथ कार्यकर्ताओं के विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे अतीत, गौरवशाली विरासत, सनातन संस्कृति पर आज जो गर्व और गौरव है, वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से प्राप्त हुआ है। पाकिस्तान के भी पूर्व और वर्तमान प्रधानमंत्री तारीफ करते हैं कि काश श्री मोदी जैसा नेता हमारे पास भी हो।

उन्होंने कहा कि कोई कल्पना कर सकता है कि धारा 370 लगाकर देश के समानांतर कोई व्यवस्था बनाई जा सकती है। काल के प्रवाह में कांग्रेस कभी इस कलंक से बाहर नहीं आ सकती, जिन्होंने धारा 370 लगा कर कश्मीर को अलग राज्य के रूप में बना कर रखा, जिसके कारण 40 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों की हत्या हुई, तो वो एकमात्र पार्टी कांग्रेस के हाथों हुई, उस कलंक से कोई बाहर नहीं आ सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम अगर किसी ने किया है तो कांग्रेस ने किया। भारतीय जनता पार्टी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करती, छोटे से छोटे कार्यकर्ताओं को लोकतंत्र में आगे लाने की हिम्मत अगर कोई पार्टी रखती है तो वो एकमात्र भाजपा है, जो चाय वाले को चाय की दुकान से उठाकर देश का प्रधानमंत्री तक बना सकती है। ये दूसरी पार्टियों के लिए भी सबक है।

उन्होंने कहा कि एक परिवार विशेष के लोगों ने सारी ताकत लगा कर देश को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन भाजपा जनता की ताकत जनता तक पहुंचाना जानती है, इसीलिए अयोध्या से अरब में भी जय जय श्रीराम हो रहा है।

डा. यादव ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यहां के एक नेता हैदराबाद से लोकसभा में चुनकर जाते हैं, उनको आज तक ये हजम नहीं हुआ कि सुप्रीम कोर्ट ने फैसला राम मंदिर के पक्ष में क्यों दिया। ऐसे लोगों को आम जनता देखे और सबक सिखाए, जो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नहीं मानते। ऐसे लोगों को नेता होने का अधिकार नहीं, जो हमारी संस्कृति को ललकारते हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार के संदर्भ में कहा कि पहली बार हमने सरकार बनाई, वो सशक्त भारत की सरकार थी, दूसरी बार सरकार बनाई वो आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने वाली सरकार थी, अब तीसरी बार सरकार बनेगी तो भारत को विकसित देशों की पंक्ति में लाने के लिए बनेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व तेलंगाना के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी, मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव समेत तेलंगाना भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।

****************************

 

सीएम सिद्धारमैया आज बजट करेंगे पेश

बेंगलुरु 16 Feb, (एजेंसी): कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शुक्रवार को विधानसभा में राज्य का बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

यह उनकी 15वीं और मुख्यमंत्री के रूप में आठवीं बजट प्रस्तुति होगी, जो राज्य में किसी भी मुख्यमंत्री द्वारा सबसे ज्यादा है।

सभी की निगाहें पांच गारंटी योजनाओं के लिए राजस्व सृजन तंत्र पर हैं, जिनसे सरकार को सालाना 50,000 करोड़ रुपये से 60,000 करोड़ रुपये की लागत आने की उम्मीद है।

विपक्षी भाजपा और जद (एस) दावा कर रहे हैं कि गारंटी योजनाओं ने राज्य के खजाने को खत्म कर दिया है और सरकार कोई भी विकास कार्य करने में असमर्थ है।

सीएम सिद्धारमैया ने 2023-24 में कुल 3.27 लाख करोड़ का बजट पेश किया था। सूत्रों के मुताबिक, सीएम 3.80 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ बजट पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उम्मीद है कि क्रेडिट 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर जाएगा।

मुख्यमंत्री मौजूदा बेलगावी और तुमकुरु जिलों से नए जिले बनाने की भी घोषणा कर सकते हैं।

बजट पेश होने से पहले सीएम बजट को मंजूरी दिलाने के लिए विशेष कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट से कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि राज्य का बजट झूठ और कर्ज का पुलिंदा होगा।

*******************************

 

कर्नाटक सरकार ने आवासीय स्कूलों व कॉलेजों में धार्मिक त्योहारों पर प्रतिबंध का आदेश किया रद्द

बेंगलुरु 16 Feb, (एजेंसी): विरोध का सामना करने के बाद, कर्नाटक सरकार ने  सरकारी आवासीय स्कूलों और कॉलेजों में धार्मिक त्योहारों के उत्सव को प्रतिबंधित करने के अपने आदेश को रद्द कर दिया।

कर्नाटक आवासीय शैक्षणिक संस्थान सोसायटी (केआरईआईएस) ने पहले दिन में, समाज कल्याण विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले आवासीय स्कूलों और कॉलेजों के परिसरों में धार्मिक त्योहारों के उत्सव पर प्रतिबंध लगाने वाला एक सर्कुलर जारी किया।

राज्य सरकार के आदेश की विपक्ष समेत विभिन्न वर्गों ने आलोचना की।

केआरईआईएस ने बाद में शाम को उस सर्कुलर को वापस ले लिया, जिसमें कहा गया था कि आवासीय सुविधाओं में केवल राष्ट्रीय और क्षेत्रीय त्योहार और महान हस्तियों की वर्षगांठ मनाई जा सकती है।

सर्कुलर में केवल गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, महात्मा गांधी जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव, बी.आर. अंबेडकर जयंती, वाल्मिकी जयंती, कनकदास जयंती, बसव जयंती, संविधान दिवस और योग दिवस मनाने की अनुमति दी गई।

*******************************

 

मणिपुर के घाटी जिलों में आज से तीन दिनों तक बंद रहेंगे पेट्रोल पंप

इंफाल 16 Feb, (एजेंसी): मणिपुर के घाटी के जिलों में संचालित पेट्रोल पंपों ने शुक्रवार से तीन दिनों के लिए कारोबार बंद रखने का फैसला किया है। तेल डिपो एक प्रबंधक ने कहा कि तेल पंप रविवार तक बंद रहेंगे, क्योंकि प्रबंधन मुश्किल हो गया है। बंद किए गए डिपो में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एस्सार और नायरा एनर्जी लिमिटेड के रिटेल आउटलेट डीलर शामिल हैं।

राज्य में तेल परिवहन कठिन है, क्योंकि कोई भी मेइतेई राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा नहीं कर सकता है। इसलिए, ट्रांसपोर्टरों ने दूसरे राज्यों से ड्राइवरों को काम पर रखा। गौरतलब है कि राज्य में पिछले साल मई में राज्य में संकट शुरू होने के बाद बिक्री भी कम हो गई है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं और प्रबंधन लागत भी बढ़ गई है, लेकिन 2017 से, पेट्रोल पर 03 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 02 रुपये प्रति लीटर का कमीशन बरकरार है। इसमें कहा गया है कि परिवहन शुल्क बढ़ गया है और कई तेल पंप वित्तीय दायित्वों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं।

***********************

 

Exit mobile version