ईडी ने टीएमसी सांसद देव को 21 फरवरी को दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए कहा

कोलकाता 16 Feb, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस सांसद और टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देव नाम से विख्यात दीपक अधिकारी को 21 फरवरी को अपने नयी दिल्ली कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया है। सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी ने ईडी के समन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भाजपा की प्रतिशोध की राजनीति करार दिया है, जिससे घाटल सांसद द्वारा 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के तुरंत बाद ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी के खिलाफ संघीय एजेंसी को सक्रिय होने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इस बीच, अभिनेता और राजनेता ने कहा कि वह केंद्रीय जांच एजेंसी के हर समन को मानने और जांच में सहयोग करने की इच्छा रखते हैं। देव को एक ईमेल भेजा गया और उन्हें 21 फरवरी को सुबह 11 बजे दिल्ली के ईडी कार्यालय में तलब किया गया। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि चुनावी लड़ाई में हार के बाद भाजपा ईडी और सीबीआई का उपयोग पार्टी के लोगों को परेशान करने के लिए बदले की राजनीति कर रही है।

ईडी पशु तस्करी घोटाले के धनशोधन मामले की जांच कर रहा है जिसमें टीएमसी के बीरभूम अध्यक्ष अनुब्रत मंडल उर्फ केस्टो को गिरफ्तार किया गया है। देव से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गाय तस्करी मामले में पूछताछ की थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अल्केमिस्ट मामले के पोंजी घोटाले के सिलसिले में ईडी ने राजनेता मुकुल रॉय को भी तलब किया है।

उन्हें लगभग 1,900 करोड़ रुपये के चिटफंड मामले में ईडी के दिल्ली कार्यालय में तलब किया गया था, जिसमें अलकेमिस्ट बॉस केडी सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया था। मुकुल रॉय के बेटे शुर्वांशु रॉय ने कहा कि उनके पिता ईडी के साथ सहयोग करेंगे अगर एजेंसी के अधिकारी उनके घर आएंदे और उनसे पूछताछ करेंगे क्योंकि वह बीमार हैं और घर में ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय चल नहीं सकते हैं और भूलने की बीमारी से पीड़ित हैं।

***************************

 

बुकिंग के बाद भी Airport पर नहीं मिली व्हीलचेयर, बुजुर्ग की मौत

मुंबई 16 Feb, (एजेंसी): देश के सबसे व्यस्त और मुंबई हवाई अड्‌डे पर बुकिंग के बाद भी बुजुर्ग को व्हीलचेयर नहीं मिली, जिसके चलते बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद हवाई अड्‌डे पर हड़कंप मच गया है। घटना में सामने आया है कि मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर सहायक की कमी थी। इसके चलते बुजुर्ग दंपति को सिर्फ एक सहायक दिया गया। ऐसे में विमान से लेकर बुजुर्ग पति को इमिग्रेशन काउंटर तक पैदल चलकर आना पड़ा। काउंटर तक गिरने से बुजुर्ग के हार्ट अटैक से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार 80 साल के बुजर्ग ने न्यूयॉक से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। दंपती ने अपने लिए व्हीलचेयर की बुकिंग की थी। मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट जब लैंड हुई तो दंपती को सिर्फ एक व्हीलचेयर मिली। ऐसे में पति ने उसपर अपनी बुजुर्ग पत्नी को बैठाया और खुद उसके पीछे चलना लगा। विमान से लेकर 1.5 किलोमीटर की दूरी पर टर्मिनल में बने इमिग्रेशन काउंटर तक बुजुर्ग को पैदल जाना पड़ा।

काउंटर पर पहुंचने के बाद बुजुर्ग को चक्कर आया और हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना के बाद बुजुर्ग को नानावती अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन इससे पहले मौत हो गई। एयर इंडिया ने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ बताते हुए कहा कि वह ‘शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ लगातार संपर्क में है और आवश्यक सहायता प्रदान कर रही है।’

***********************

 

श्रीनगर में एमएलए हॉस्टल में आग, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

श्रीनगर 16 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आग लगने से विधान सभा के सदस्यों एमएलए) के हॉस्टल में आवासीय क्वार्टर की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने कहा कि मौलाना आज़ाद रोड पर एमएलए हॉस्टल में दो मंजिला आवासीय क्वार्टर की ऊपरी मंजिल में शुक्रवार को पूर्वाह्न लगभग 09 बजे आग लग गई, जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ।

आग की घटना में एक चिनार का पेड़ और एक लकड़ी का ढांचा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आग पर काबू पाने के लिए पास के अग्निशमन केंद्रों से दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

****************************

 

कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज, अजय माकन ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप

नई दिल्ली 16 Feb, (एजेंसी): कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। वरिष्ठ नेता अजय माकन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस के सभी तरह के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई टैक्स से संबंधित 2018-2019 के नोटिस को लेकर हुई है।

कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें कल (15 फरवरी) जानकारी मिली कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के अकाउंट भी सीज कर दिए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि इनकम टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की रिकवरी मांगी है। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के अकाउंट फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा- अभी हमारे पास बिजली का बिल भरने के लिए और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं। अकाउंट फ्रीज होने के कारण न केवल भारत जोड़ों न्याय यात्रा बल्कि पार्टी की सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।

***************************

 

प्राइम वीडियो ने किया ओरिजिनल क्राइम सीरीज़ ‘पोचर’ का ट्रेलर रिलीज

16.02.2024  –  शांताक्रुज (ईस्ट), मुंबई स्थित ग्रैंड हयात्त होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड की चर्चित अदाकारा आलिया भट्ट की उपस्थिति में प्राइम वीडियो ने बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल सीरीज़ ‘पोचर’ का प्रभावशाली ट्रेलर रिलीज़ किया। ट्रेलर हाथियों समेत अन्य वन्य प्राणियों की निर्मम हत्या की दिल दहला देने वाली हकीकत की एक झलक प्रदान करता है।

यह वन्यजीव संरक्षकों के एक विविध समूह का अनुसरण करता है जिसमें वन अपराध सेनानी, पुलिस कर्मी और अच्छे परोपकारी लोग शामिल हैं, जो भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने की अपनी निरंतर खोज में लगे हैं। लेकिन क्या इन आपराधिक कृत्यों के मूक पीड़ितों – असहाय हाथियों – को वह न्याय मिलेगा जिसके वे वास्तव में हकदार हैं ?

यह प्रश्न इस विचारोत्तेजक क्राइम सीरीज़ के मूल में गहराई से गूंजता है। सच्ची घटनाओं के आधार पर ‘पोचर’ कुशलता से व्यक्तिगत लाभ और लालच से प्रेरित मानव कार्यों के परिणामों पर प्रकाश डालती है और इससे होने वाले संभावित जोखिमों और जंगल में विचरण करने वाले पशु पक्षियों को सही तरीके से संरक्षण देने के लिए मानव जाति को सही दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करती है।

एमी-पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता रिची मेहता द्वारा निर्मित, लिखित और निर्देशित इस सीरीज़ में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य मुख्य भूमिकाओं में शामिल हैं। ‘पोचर’ अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी ।

‘पोचर’ का निर्माण ऑस्कर विजेता प्रोडक्शन और फाइनेंस कंपनी क्यूसी एंटरटेनमेंट ने किया है, जिसने जॉर्डन पील की ‘गेट आउट’ और स्पाइक ली की ‘ब्लैकक्लांसमैन’ जैसी हिट फिल्में दी है। अदाकारा आलिया भट्ट इस सीरीज़ की एग्ज़िक्युटिव प्रोड्यूसर हैं। सच्ची घटनाओं पर आधारित क्राइम ड्रामा ‘पोचर’ भारतीय इतिहास के सबसे बड़े हाथी दांत का अवैध शिकार करने वाले गिरोह का खुलासा करता है ।

प्राइम मेंबरशिप की नवीनतम प्रस्तुति क्राइम सीरीज़ ‘पोचर’ आठ भागों में मुख्य रूप से मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में है और 23 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में 35 से ज्यादा भाषाओं में उपशीर्षक के साथ विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर इसका प्रीमियर किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

आज अयोध्या दुनिया का बड़ा सांस्कृतिक केंद्र: भजन लाल शर्मा

जयपुर 15 फरवरी (एजेंसी)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने गुरूवार को ओटीएस स्थित मुख्यमंत्री निवास से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा जयपुर सहित सात संभागों से अयोध्या जाने वाली रोडवेज बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर राज्य सरकार ने यह घोषणा की थी कि अयोध्या के लिए हवाई सेवा तथा राज्य के सात संभागों से बस सेवा प्रारंभ की जाएगी।

इसी क्रम में अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू किए जाने के बाद आज जयपुर सहित सात संभागों से अयोध्या के लिए बस सेवा भी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम हमारे रोम-रोम में बसते हैं तथा वे करोड़ों भारतीयों की आस्था के केंद्र हैं। आज अयोध्या दुनिया का बड़ा सांस्कृतिक केंद्र बन चुका है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश से अयोध्याधाम जाने वाले सभी यात्रियों का पंजीकरण किया जाए तथा यात्रियों के लिए सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में भी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारी नियुक्त करें, जिससे दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की समस्या ना हो। शर्मा ने विधिवत मंत्रोच्चार और पूजन के बाद अयोध्याधाम जाने वाली बसों को रवाना किया।

उन्होंने सभी यात्रियों को गंगाजल, सुंदरकांड, रामरक्षा स्रोत सहित खाद्य सामग्री के किट वितरित किए और तिलक लगाकर यात्रियों को मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सांसद सी.पी. जोशी, विधायक कालीचरण सराफ, बालमुकुन्दाचार्य, जितेन्द्र गोठवाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन श्रेया गुहा, प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम नथमल डिडेल सहित विभागीय अधिकारीगण तथा आमजन उपस्थित थे।

**************************

 

अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, इस वजह से जीत नहीं पाया शरद पवार खेमा

मुंबई 15 फरवरी (एजेंसी)।  महाराष्ट्र की सियासत के लिए अहम खबर सामने आई है। खबर यह है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आदेश सुनाते हुए कहा कि अजित पवार गुट ही ‘असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीÓ है। निर्णय विधायी बहुमत पर आधारित था।

ऐसे में अजित गुट को अयोग्य नहीं ठहरा सकते। नार्वेकर ने पवार गुट की तरफ से दाखिल की गई याचिकाएं रद्द करते हुए संख्याबल के हिसाब से अजित पवार के पक्ष में फैसला सुनाया। नार्वेकर ने कहा कि 29 जून तक शरद पवार के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं था। उन्होंंने कहा कि पार्टी 30 जून 2023 विभाजित हुई थी। नार्वेकर ने कहा कि अजित गुट के सभी विधायक योग्य हैं। कोई भी विधायक अयोग्य नहीं है।

महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि दोनों ही गुट दावा कर रहे हैं कि वे ही असली एनसीपी हैं। नार्वेकर ने कहा, ‘आर्टिकल 21 के मुताबिक, पार्टी की वर्किंग कमिटी में 21 सदस्य होते हैं। अजित पवार गुट ने 30 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया और उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अजित पवार को 41 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। अजित पवार के गुट को विधायक दल का समर्थन प्राप्त है, इसलिए अजित पवार गुट ही असली हृष्टक्क है।

******************************

 

कल भारत बंद, जानें क्या रहेगा खुला और कौन-सी सेवाएं हो सकती हैं प्रभावित

नई दिल्ली ,15 फरवरी (एजेंसी)। अगर आपने कल के लिए कोई आवश्यक प्लान बनाया है तो उस प्लान से पहले भारत बंद के आह्वान पर एक नजर दौड़ा लें। दरअसल देशभर के किसान संगठन 3-4 दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डटे हुए हैं और 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के साथ मिलकर केंद्र सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रखने के लिए 16 फरवरी को ग्रामीण भारत बंद (देशव्यापी हड़ताल) का आह्वान किया है।

यह देशव्यापी हड़ताल 16 फरवरी को सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगी। भारत बंद के अलावा, आंदोलनकारी किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक मुख्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर चक्का जाम में भी शामिल होंगे। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण परिवहन, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहने के आसार हैं।

कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि भारत बंद के दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस, अखबार वितरण, विवाह, मेडिकल स्टोर्स, बोर्ड परीक्षा के लिए जाने वाले छात्र -छात्राओं आदि को प्रभावित होने की संभावना नहीं है। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के साथ ही ऑटो चालक, कैंटर और ट्रक व टैक्सी ड्राइवर भी हिट एंड रन कानून के खिलाफ चक्का जाम में शामिल होंगे।

सीटू से संबद्ध द ट्रांसपोर्ट वर्कर्स यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान शरबत पूनिया व महासचिव सतीश सेठी ने दावा किया कि शुक्रवार को सभी रोडवेज बसों का चक्का जाम रहेगा। रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने रोडवेज बसों का चक्का जाम करने की घोषणा की है। इस दौरान फल-सब्जियों और दूध की सप्लाई भी प्रभावित रहने के आसार हैं।

*******************************

 

महुआ मोइत्रा को ईडी का बुलावा, 19 को पूछताछ के लिए बुलाया

नई दिल्ली ,15 फरवरी (एजेंसी)। सांसदी गंवा चुकीं तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा की मुश्किलें पहले से अधिक बढ़ गई हैं। प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने महुआ को 19 फरवरी को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया है। ईडी ने विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में महुआ को पूछताछ के लिए बुलाया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा सदस्य महुआ मोइत्रा को फेमा कानून के कथित उल्लंघन के एक मामले में समन जारी कर अगले सप्ताह पेश होने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दरअसल महुआ मोइत्रा पर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के कहने पर संसद में सवाल पूछने का आरोप था। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस मामले को लेकर शिकायत की। उन्होंने कहा कि वकील जय अनंत देहादराई ने उन्हें इस मामले में कुछ सबूत भी दिए हैं। इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी।

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण काम पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिए बनाई योजनाओं पर भी आज कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आज आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। परिवार के किसी काम के लिए यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 9

वृष राशि-

आज का दिन व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके मिल सकते हैं। नए विचार आपके सामने आते रहेंगे। आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है। आज आप पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम जोश से पूरा करने की कोशिश करें। आपकी कोशिशें जल्द ही रंग ला सकती हैं। अगर आज किसी को प्रपोज करना चाह रहे हैं तो कर सकते हैं। आज आपकी किस्मत आपका सर्पोट करेगी। बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है। आज आप खुले मन से बात करेंगे। साथ ही दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि-

आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आज आपका मन नए काम करने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आज अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। पार्टनर से प्यार और सहयो मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का समय ठीक रहेगा। आज कोई नया इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीद सकते हैं। आज बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 2

कर्क राशि-

आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है। आज अपनी सोच को सकारात्मक रखें। आज आप जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन मिल सकते हैं। आज ऑफिस में पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगे। आज रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट दे सकते हैं। कोई भी फैसला सोच-समझकर लें। किसी काम में जल्दवाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। इलायची खा कर घर से बाहर निकलें, दिन अच्छा गुजरेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

सिंह राशि-

आज का दिन अच्छा रहेगा। आज जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। वर्क प्लेस पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही वह सॉल्व भी हो जाएगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा, ड्राई फूड खाएं। बच्चों के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। आज दांप्तय जीवन में पहले से चल रहे विवाद से राहत मिलेगी। अपने खर्चों को कंट्रोल करें, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है। सूर्य भगवान को जल अर्पित करें, काम आसानी से होंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

कन्या राशि-

आज आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकाल कर प्रकृति का आनंद लें। आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीजों के मोलभाव पर लाभ होगा। अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भी आज का दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। आपका आत्मबल आपके लिए सफलता की कुंजी साबित होगा। सरकार से संबंधित काम करवाने के लिए आपको थोड़े धैर्य से काम लेना होगा। यदि छात्र किसी नए पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो आज का दिन अनुकूल है। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा, इसके लिए मसूर की दाल दान करें।

शुभ रंग- आसमानी नीला

शुभ अंक- 8

तुला राशि-

आज आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आज आप कुछ ज्यादा ही जोश में रहेंगे। आपके बनाए प्लान में कोई बदलाव हो सकता है। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाए दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। आज ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। आज परिवार वालों के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में जा सकते हैं। संगीत से जुड़े लोगों को आज जॉब के अच्छे ऑफर आ सकते हैं।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा। बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। धन लाभ का योग बन रहा है। समाज कल्याण की तरफ भी आपका रुझान होगा। शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे। नौकरी करने वाले लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए श्रोत मिलेंगे। आज अचानक से आपके किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है। जरूरतमंद को भोजन कराने से आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

धनु राशि-

आज आपका रुझान अध्यात्मक की तरफ ज्यादा रहेगा। आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा है। माता के साथ संबंध मधुर रहेंगे। बिजनेस में पिता को सहयोग करेंगे। खानपान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। लवमेट वालों का आज रिश्ता तय होने का योग बन रहा है। गरीबों को जरूरत की चीजों का दान दें।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 8

मकर राशि-

आज कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है, जिससे आपका आज का दिन अच्छा रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। छात्रों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आज आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने अटके हुए काम पूरे कर सकते हैं। मंदिर में धर्म का काम करें, आपके काम अपने आप बनते चले जाएंगे।

शुभ रंग- लेमन पीला

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आज आपकी मुलाकात अपने बेस्ट फ्रेंड से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वार्तालाप हो सकती है। आज के दिन दूर की यात्रा करने से बचें, अपने स्वास्थ्य को राहत देने के लिए ये डिसीजन ठीक होगा। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा। आज कोई भी शुभ कार्य करेंगे और साथ ही मांगलिक कार्य भी करेंगे। संतान के करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेंगी। दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते हैं। पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं। हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें। आज नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा। आज कोई भी नया काम शुरु करते समय माता-पिता के पैर छू कर ही करें।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 1

**********************************

 

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन अपने पैत्रिक गांव जिलिंगगोड़ा में लोगों की सुनी परेशानी

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन सरायकेला-खरसावां के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैत्रिक गांव जिलिंगगोड़ा में लोगों की सुनी परेशानी, त्वरित और यथोचित निराकरण का दिया भरोसा

*जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता*

*जनता के सुख- दुःख में सरकार उनके साथ है*

*राज्य के विकास के लिए जन भागीदारी जरूरी – श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड*

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2024/02/Untitled-video-Made-with-Clipchamp-3.mp3?_=1

जिलिंगगोड़ा, गम्हरिया, सरायकेला खरसावां,15.02.2024 – जन समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता है। हमारी सरकार का हमेशा से प्रयास रहा है कि जनता की परेशानियों का निदान कर सकें। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने सरायकेला-खरसांवा जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैत्रिक गांव जिलिंगगोड़ा में मुलाकात करने आए लोगों से यह कहा।

इस मौके पर लोगों ने अपनी समस्याओं और परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का त्वरित और यथोचित निराकरण होगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि उनके सुख- दुःख में सरकार उनके साथ हमेशा खड़ी है ।

यही वजह है कि “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत अधिकारियों का दल आपके दरवाजे पर पहुंचा और आपकी समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनकर उसका समाधान किया। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि यह आपकी सरकार है। हम सभी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से काम कर रहे हैं, क्योंकि आपकी भागीदारी से ही राज्य का विकास संभव है।

****************************

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही कैबिनेट के साथ जाएंगे अयोध्या

देहरादून 15 Feb, (एजेंसी)-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने मंत्रिमंडल के साथ जल्द ही अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पहले 2 फरवरी को अयोध्या जाने का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन, भारी भीड़ के कारण कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था।

इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा है कि बद्रीनाथ के कपाट खोले जाने की तारीख का ऐलान हो चुका है। ऐसे में चारों धामों में व्यवस्थाओं को लेकर इस बार सरकार कई पहलुओं पर काम कर रही है। चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त सुविधाएं दी जाएंगी।

************************

 

TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा, पार्टी की कारगुजारी को लेकर नाराजगी

कोलकाता 15 Feb, (एजेंसी)-जादवपुर से तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वे पार्टी स्थानीय नेताओं के साथ मतभेद के चलते यह फैसला ले रही हैं। हालांकि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। मिमी चक्रवर्ती राज्य की जादवपुर सीट से जीतकर सांसद चुनी गई थीं। मिमी चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी को भेजा है। चक्रवर्ती के इस्तीफे के पीछे उनकी नाराजगी बताई जा रही है।

मिमी चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने जादवपुर के लिए एक सपना देखा था, लेकिन मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ा, जब कोई व्यक्ति फिल्मी पृष्ठभूमि से आता है तो उसे यह कहकर बदनाम करना बहुत आसान होता है कि वह काम नहीं करता है।” उन्होंने कहा, “मैं राजनीति की बारीकियों को नहीं समझती, जब मैं लोगों के पास पहुंची, तो मुझे लगा कि यह बहुत से लोगों को पसंद नहीं आया होगा या हो सकता है कि उनमें से कुछ लोगों को यह पसंद आया हो।”

***************************

 

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडी का फारुख अब्दुल्ला का झटका, NDA में जाने के संकेत

श्रीनगर 15 Feb, (एजेंसी)- लोकसभा चुनाव से पहले हर रोज सियासी समीकरण बदलते जा रहे हैं। ताजा समीकरण जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता फारुख अब्दुल्ला के हवाले से सामने आया है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि उनकी पार्टी अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स उन संकेतों का भी दावा किया जा रहा है कि फारुख अब्दुल्ला इंडिया अलायंस छोड़कर एनडीए गठबंधन में शामिल हो सकते हैं।

फारूख ने श्रीनगर में कहा, “मैं समझता हूं कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे, जहां तक सीट शेयरिंग के फॉर्मूले की बात हैं तो बता दूं कि नेशनल कॉन्फ्रेंस अकेले चुनाव लड़ेगी और इस बारे में कोई शक नहीं है।”

अब्दुल्ला ने कहा है कि मुझे देश बनाने के लिए जो करना पड़ेगा, वो करूंगा, वहीं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मुलाकात के सवाल पर कहा कि जब वो बुलाएंगे तो कौन बात नहीं करना चाहेगा। इंडिया ब्लॉक और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच दरारें पिछले महीने से ही दिखने लगी थी। जनवरी में, पूर्व सीएम ने कहा था कि अगर सीट-बंटवारे का फॉर्मूला जल्द तय नहीं किया गया तो कुछ विपक्षी दल एक अलग गठबंधन बना सकते हैं।

*************************

 

रायबरेली की जनता को सोनिया गांधी की भावुक चिट्ठी, लिखा-आपके बिना मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा

नई दिल्ली 15 Feb, (एजेंसी) –कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने आज राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है और अब वह उच्च सदन की सदस्य होंगी। इस नामांकन के साथ ही कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से काैन चुनाव लड़ेगा इसकी अटकलें शुरू हो गई हैं। इसी बीच सोनिया गांधी ने रायबरेली की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है।

इसके जरिए उन्होंने यह संकेत भी दे दिया है कि उनके बाद गांधी-नेहरू परिवार का ही कोई सदस्य ही चुनाव लड़ेगा। सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा, “मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर आप लोगों में मिलकर पूरा होता है। यह नेह – नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है।

रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तें की जड़ें बहुत गहरी हैं। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फीरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा। उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी को आपने अपना बना लिया। तब से अब तक यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।

” सोनिया ने आगे लिखा कि अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा, लेकिन यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही सँभाल लेंगे जैसे अब तक सँभालते आये हैं।

****************************

 

जेपी नड्डा ने राज्यसभा प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन

अहमदाबाद 15 Feb, (एजेंसी)-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, वहीं, डॉ. जशवंतसिंह सलामसिंह परमार और मयंकभाई ढोलकिया ने भी गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

***************************

 

जानें काैन-सी पार्टी को मिला कितना राजनीतिक चंदा, डोनेशन देने वालों पर इंकम टैक्स की टेढ़ी नजर

नई दिल्ली 15 Feb, (एजेंसी) – सुप्रीम कोर्ट ने वीरवार को देश में राजनीतिक दलों के चंदे लिए 2018 बनाई गई चुनावी बांड योजना को गुरुवार को सर्वसम्मति से रद्द कर दिया। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की संविधान पीठ ने ये फैसला दिया।

आगामी लोकसभा और दूसरे चुनावों पर भी इस फैसले का असर पड़ सकता है क्योंकि राजनीतिक दलों की भविष्य की फंडिंग भी इस फैसले से प्रभावित होगी। राजनीतिक दलों को चंदे की बात करें तो वित्त वर्ष 2017 से लेकर 2021 के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए करीब 9 हजार 188 करोड़ रूपये का चंदा राजनीतिक दलों को मिला।

ये चंदा 7 राष्ट्रीय पार्टी और 24 क्षेत्रीय दलों के हिस्से आया। पांच सालों में चुनावी बॉन्ड से बीजेपी को 5 हजार 272 करोड़, कांग्रेस को 952 करोड़ रूपये और बाकी के बचे लगभग 3 हजार करोड़ रूपये में 29 राजनीतिक दलों को चंदा मिला। पांच बरस में इलेक्टोरल बॉन्ड के कुल चंदे का बीजेपी को जहां 57 फीसदी तो कांग्रेस को केवल 10 फीसदी मिला।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बाद इस सूची में तीसरे नंबर पर तृणमूल कांग्रेस रही। इस बीच छोटे राजनीतिक दलों को चंदे के नाम पर टैक्स चोरी करने वालों पर भी इनकम टैक्स विभाग की नजर है। विभाग ने कई टैक्सपेयर्स को नोटिस थमाया है। विभाग को शक है कि इन लोगों ने इनकम टैक्स बचाने के लिए बोगस राजनीतिक दलों को चंदा दिया है।

ये ऐसे राजनीतिक दल हैं जो रजिस्टर्ड तो हैं लेकिन चुनाव आयोग ने उन्हें मान्यता नहीं दी है। एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अब तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से करीब 5 हजार नोटिस भेजे जा चुके हैं। आने वाले दिनों में अभी और नोटिस भेजे जाएंगे।

***************************

 

कर्नाटक: स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले दो भाजपा विधायकों पर एफआईआर

बेंगलुरु 15 Feb, (एजेंसी): कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के एक निजी स्कूल में “हिंदू देवताओं के अपमान” की कथित घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन करने वाले मंगलुरु शहर के दो भाजपा विधायकों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। भाजपा गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को उठा सकती है। मंगलुरु शहर की पांडेश्वरा पुलिस ने मंगलुरु शहर दक्षिण के विधायक डी. वेदव्यास कामथ और मंगलुरु शहर उत्तर के विधायक वाई. भारत शेट्टी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले में विहिप नेता शरण पंपवेल, हिंदू कार्यकर्ता संदीप गरोड़ी और भारत कुमार पर भी मामला दर्ज किया है।

भाजपा विधायकों, हिंदू कार्यकर्ताओं और अभिभावकों के विरोध के बाद अनिल गेराल्ड लोबो नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक वेद व्यास कामथ ने किया। उन्होंने कथित तौर पर हिंदू देवताओं और पीएम मोदी को अपमानित करने के लिए स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षक की खिंचाई की थी। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को बर्खास्त कर दिया था।

घटना के बाद पूर्व मंत्री रामनाथ राय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्कूल का दौरा किया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भाजपा विधायकों ने ऐसे बयान जारी किए हैं जो हिंदुओं और ईसाइयों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करेंगे। इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए भाजपा विधायक भारत शेट्टी ने कहा कि यह एक झूठी एफआईआर थी। हमने हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर लोक शिक्षण उपनिदेशक को जांच के लिए शिकायत दी थी। मैंने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया था।

उन्होंने कहा, ”विधायक वेदव्यास कामथ ने भी विरोध प्रदर्शन के दौरान कोई सांप्रदायिक या भड़काऊ बयान जारी नहीं किया था। यह घटनाक्रम राजनीति से प्रेरित है और इस मामले को विधानसभा में शून्यकाल में उठाया जाएगा।” शेट्टी ने कहा, ”अगर पुलिस विभाग विधायकों के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करता है तो आम आदमी की दुर्दशा का क्या होगी, व्यवस्थित रूप से हिंदू धर्म के लिए उठने वाली आवाजें दबा दी जाती हैं। कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के स्कूल जाने के बाद शिकायत दर्ज की गई थी।”

उन्‍होंने कहा, “हम जमानत के लिए आवेदन नहीं करेंगे। पुलिस को गिरफ्तारियां करने दीजिए।” यह घटना हाल ही में मंगलुरु में जेप्पू के पास सेंट गेरोसा इंग्लिश हायर प्राइमरी स्कूल में हुई। एक शिक्षिका सिस्टर प्रभा ने मोरल साइंस सत्र के दौरान कथित तौर पर हिंदू देवताओं और पीएम मोदी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह घटना तब सामने आई थी जब एक अभिभावक द्वारा वीएचपी नेता को संबोधित एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

***************************

 

केंद्रीय मंत्री रेल अश्विनी ने ओडिशा से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन किया दाखिल

भुवनेश्वर 15 Feb, (एजेंसी) : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को ओडिशा से राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया।श्री वैष्णव राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 1105 बजे ओडिशा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल सामल और 13 पार्टी विधायकों के साथ राज्य विधानसभा पहुंचे और भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह ओडिशा में राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल करने वाले तीसरे उम्मीदवार हैं।

इससे पहले मंगलवार को बीजू जनता दल(बीजद) के पूर्व विधायक देबाशीष सामंतराय और बीजू युवा जनता दल के उपाध्यक्ष सुभाशीष खुंटिया ने राज्यसभा सीटों के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने हालांकि श्री वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन किया है , लेकिन जब उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया तो बीजद का कोई भी विधायक या नेता विधानसभा में मौजूद नहीं था।बीजद सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी रेलवे और दूरसंचार क्षेत्रों में राज्य के विकास के व्यापक हित में श्री वैष्णव की उम्मीदवारी का समर्थन करेगी।

बीजद ने 1999 में भी प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए उनका समर्थन किया था।ओडिशा से राज्यसभा के लिए चुने गये मौजूदा सदस्य वैष्णव, प्रशांत नंदा और अमर पटनायक का कार्यकाल आगामी अप्रैल में समाप्त हो जाएगा। राज्य विधानसभा में सत्तारूढ़ बीजद की ताकत को देखते हुए, यह तय है कि सभी तीन उम्मीदवार उच्च सदन के लिए चुने जायेंगे।गौरतलब है कि 147 सदस्यीय ओडिशा विधानसभा में बीजद के 114 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के 22 , कांग्रेस के 9 तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय (एक-एक) सदस्य हैं।

**************************

 

‘आखिर पलायन कब तक’ का स्पेशल स्क्रीनिंग सम्पन्न

* 16 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म…..!

15.02.2024  –  माँ चूनकी देवी प्रोडक्शंस की नवीनतम प्रस्तुति ‘आखिर पलायन कब तक’ का स्पेशल स्क्रीनिंग पिछले दिनों अंधेरी (पश्चिम), मुंबई स्थित ‘सिने पोलिस’ प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। सोहनी कुमारी और अलका चौधरी द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक व निर्देशक मुकुल विक्रम हैं।

एक सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘आखिर पलायन कब तक’ की कहानी दो समुदाय के बीच धार्मिक उन्माद की वजह से हो रही हत्याओं, थाने में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर, एक लापता परिवार और उसके चार सदस्यों और कई अन्य रोमांचक स्थितियों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म असल में कश्मीरी पंडितों के मुस्लिम ‘मोहल्ले’ में रहने के घातक और भयानक अनुभवों को उजागर करती है। किस तरह से अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय एक दूसरे के प्रति नफरत और द्वेष रखते हैं।

किस तरह से एक दूसरे को दबाने, डर का माहौल पैदा कर एक दूसरे को बेइज्जत करने के लिए अलग-अलग हथकंडे इस्तेमाल करते हैं। यही इस फिल्म में बताने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पटियाल, गौरव शर्मा, चितरंजन गिरी, धीरेंद्र द्विवेदी और सोहनी कुमारी की मुख्य भूमिका है। ‘आखिर पलायन कब तक’ उन सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए ट्रीट होगी, जो यथार्थवादी सिनेमा देखना पसंद करते हैं। यह फिल्म जीवन और समाज की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह फिल्म 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर लगाई रोक, कहा- चंदे की जानकारी न देना असंवैधानिक, ये RTI का भी उल्लंघन

नई दिल्ली 15 Feb, (एजेंसी) : चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुना दिया है। अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे असंवैधानिक बताया और सरकार को किसी अन्य विकल्प पर विचार करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड योजना की आलोचना करते हुए कहा कि राजनीतिक पार्टियों को हो रही फंडिंग की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है। इलेक्टोरल बॉन्ड सूचना के अधिकार का उल्लंघन है।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ ने मामले पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया। हालांकि पीठ में दो अलग विचार रहे, लेकिन पीठ ने सर्वसम्मति से चुनावी बॉन्ड पर रोक लगाने का फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एसबीआई बैंक को 2019 से अब तक चुनावी बॉन्ड की पूरी जानकारी देने का आदेश दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने पिछले साल दो नवंबर को मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज सुनाया गया।

चुनावी बॉन्ड योजना के अनुसार, चुनावी बॉन्ड भारत के किसी भी नागरिक या देश में स्थापित ईकाई द्वारा खरीदा जा सकता है। कोई भी व्यक्ति अकेले या अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर चुनावी बॉन्ड खरीद सकता है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 (ए) के तहत पंजीकृत राजनीतिक दल और लोकसभा या विधानसभा के पिछले चुनावों में कम से कम एक प्रतिशत वोट पाने वाले दल चुनावी बॉन्ड प्राप्त कर सकते हैं। बॉन्ड को किसी पात्र राजनीतिक दल द्वारा अधिकृत बैंक के खाते के माध्यम से भुनाया जा सकता है।

कोर्ट ने मामले में 31 अक्तूबर से नियमित सुनवाई शुरू की थी। मामले की सुनवाई प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-सदस्यीय संविधान पीठ ने की। इसमें न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बीआर गवई, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे। इस दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से दलीलें दी गईं। कोर्ट ने सभी पक्षों को गंभीरता से सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया।

इस योजना को सरकार ने दो जनवरी 2018 को अधिसूचित किया गया था। इसके मुताबिक, चुनावी बॉण्ड को भारत के किसी भी नागरिक या देश में स्थापित इकाई की ओर से खरीदा जा सकता है। कोई भी व्यक्ति अकेले या अन्य व्यक्तियों के साथ संयुक्त रूप से चुनावी बॉण्ड खरीद सकता है। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत पंजीकृत ऐसे राजनीतिक दल चुनावी बॉण्ड के पात्र हैं। शर्त बस यही है कि उन्हें लोकसभा या विधानसभा के पिछले चुनाव में कम से कम एक प्रतिशत वोट मिले हों। चुनावी बॉण्ड को किसी पात्र राजनीतिक दल द्वारा केवल अधिकृत बैंक के खाते के माध्यम से भुनाया जाएगा।

************************

 

पीएम मोदी झूठे सपने दिखाकर कर रहे हैं ठगी का व्यापार : राहुल गांधी

नई दिल्ली 15 Feb, (एजेंसी) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि वह झूठ बोलते हैं और देशवासियों को झूठे सपने दिखाकर वोट के लिए ठगी का व्यापार कर रहे हैं। गांधी ने कहा कि मोदी आज देश की जनता को गुमराह करने के लिए गारंटी की बात करते हैं लेकिन सच यह है कि उन्होंने पहले जिन गारंटियों की बात की थी वह सब झूठ साबित हुई और उनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।

उन्होंने कहा ‘मोदी जी ‘नई गारंटियों’ से पहले ‘पुरानी गारंटियों’ का हिसाब करो। दस सालों से झूठे सपनों का बाइस्कोप लेकर घूम रहे प्रधानमंत्री देश में ठगी का व्यापार कर रहे हैं। भाजपा सरकार मतलब झूठ और अन्याय की गारंटी, देश के सपनों के साथ न्याय कांग्रेस करेगी।’कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जो भी गारंटी दी वह झूठ साबित हुई है।

इसका विवरण देते हुए गांधी ने कहा ‘दो करोड़ नौकरी हर साल की गारंटी-झूठ, किसान की आय दोगुनी करने की गारंटी-झूठ, काला धन वापस लाने की गारंटी – झूठ, महंगाई कम करने की गारंटी-झूठ, हर खाते में 15 लाख रुपए की गारंटी-झूठ, महिला सुरक्षा और सम्मान की गारंटी – झूठ, 100 स्मार्ट सिटी बनाने की गारंटी-झूठ, रुपए को मज़बूत करने की गारंटी-झूठ, चीन को लाल आंख दिखाने की गारंटी – झूठ, न खाऊंगा, न खाने दूंगा की गारंटी-झूठ’।

*************************

 

चाइनीज मांझा से कटा गला, सहारनपुर में एक शख्स की मौत

सहारनपुर 15 Feb, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में चीनी मांझा (पतंग की डोरी) से गला कटने के बाद 38 साल के एक शख्स की जान चली गई। चीनी मांझा पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले धागे में लगाया जाता है। इसमें कांच की कोटिंग का इस्तेमाल होता है, जो कई बार इंसानों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 2017 में कांच की परत वाली पतंगों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। मृतक की पहचान अतुल शर्मा के रूप में हुई है। शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गुरुवार को बताया कि बुधवार शाम को कुतुबशेर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के बारे में कॉल आई थी, जो शारदा नगर फ्लाईओवर पर एक तार से घायल हो गया था।

एएसपी ने कहा, ‘घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा अतुल शर्मा घर से अपनी मोटरसाइकिल से सामना लेने बाजार जा रहा था और जब वह शारदा नगर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो एक तार उसके गले में फंस गया।

पुलिस ने कहा कि जिले में चाइनीज मांझे की छापामारी की जा रही। अब तक पुलिस ने छह दुकानदारों अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 52 बंडलों के जब्त किया गया है।

*****************************

 

मणिपुर में वैष्णव वसंत पंचमी पर शांति के लिए की गई दैवीय हस्तक्षेप की याचना

इंफाल 15 Feb, (एजेंसी): मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के बीच वैष्णव, विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा के अभ्यर्थी अपने परिवारों के साथ बुधवार को वसंत पंचमी पर हियांगथांग लीरेम्बी मंदिर में एकत्र हुए और जातीय शांति और सामान्य स्थिति की जल्द से जल्द बहाली के लिए प्रार्थना की।

यह त्यौहार, जिसे स्थानीय तौर पर ‘फ़ैरेन-गी मंगा-नी’ के नाम से जाना जाता है, विद्या की देवी सरस्वती को समर्पित है और वसंत के आगमन का प्रतीक है। लंगथाबल में हियांगथांग लीरेम्बी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, खासकर 12वीं कक्षा के छात्र शैक्षणिक सफलता के लिए आशीर्वाद मांग रहे थे। मंदिर के पास एक विक्रेता, इबेयिमा ने इस विशेष दिन पर प्रसाद की बढ़ती मांग पर ध्यान दिया।

इबेयिमा ने कहा, “मंदिर केवल विशिष्ट दिनों पर खुलता है, जैसे पूर्णिमा, अमावस्या और बोर पूजा, दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा, या फेयरेंगी मंगानी जैसे उत्सव के अवसरों पर। हम विशेष रूप से इन विशेष दिनों में पूजा के लिए सामान पेश करते हैं।” हालांकि, शैक्षणिक आकांक्षाओं से परे कई भक्तों ने इस आध्यात्मिक सभा का उपयोग चल रहे जातीय संघर्ष के शीघ्र समाधान के लिए प्रार्थना करने के लिए किया, जिसने पिछले साल मई से शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा मणिपुर में जीवन को बाधित कर दिया है।

इबेयाइमा ने समुदाय की भावना को दर्शाते हुए लोगों के जीवन पर इसके प्रभाव को स्वीकार करते हुए संघर्ष के अंत की आशा व्यक्त की। इबेयाइमा ने कहा, “हम सभी इस संघर्ष के कारण पीड़ित हैं। मैं चाहता हूं कि यह संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो।” अपनी बेटी कैरोलिन चानू की प्रतीक्षा कर रहे माता-पिता सारंथेम मेधा ने चल रहे जातीय संघर्ष के त्वरित समाधान की उम्मीद जताई।

उन्होंने शैक्षणिक माहौल पर संघर्ष के प्रभाव और इसके कारण होने वाले समग्र व्यवधानों के बारे में भी अपनी चिंता प्रकट की। मेधा ने कहा, “मैं यहां अपनी बेटी के लिए हूं, जो 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रही है। वह प्रार्थना करने के लिए मंदिर के अंदर गई हैं। मौजूदा स्थिति हमारे जीवन, विशेषकर छात्रों के शैक्षणिक माहौल को अस्त-व्यस्त कर रही है। मैं प्रार्थना करती हूं कि अशांति जल्द खत्म हो।”

*************************

 

Exit mobile version