प्रदेश के युवाओं को भड़का रही भाजपा: राहुल गांधी

*प्रयागराज में भारत जोड़ो नया यात्रा में उमड़ी भीड़*

प्रयागराज 18 Feb, (एजेंसी)। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार को प्रयागराज पहुंची। प्रयागराज में आनंद भवन से राहुल गांधी ने अपनी यात्रा शुरू की। खुली जीप में राहुल गांधी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते चल रहे थे।

कटरा में लक्ष्मी टाकिज चौराहे पर राहुल ने नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने पेपर लीक और जाति जनगणना का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा कि संगम की धरती पर अत्याचार हो रहा है। उत्तर प्रदेश के छात्रों को भड़काया जा रहा है‌ अगर आप पढ़ाई का लोन मांगो तो वह जूते मार के भगा देंगे। छात्रसंघ चुनाव बंद कराकर आपकी शक्ति को छीन लिया गया है। उन्होंने मौजूद छात्रों से पूछा अडानी की कौन सी जाती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की किसानों की लिस्ट निकालो यह किसानों का कर्ज कभी माफ नहीं करते। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय, विधायक मोना तिवारी और पूर्व विधायक अनुग्रह सिंह चल रहे थे।

इसके पहले 3:00 बजे राहुल बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां से वह सीधे काफिले के साथ आनंद भवन पहुंचे और वहां यात्रा में शामिल हुए। राहुल प्रयागराज और प्रतापगढ़ के बॉर्डर क्षेत्र मऊआइमा के सकरेमऊ गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। वहां से कल सुबह उनकी यात्रा प्रतापगढ़ क रवाना होगी।

**************************

 

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी…झारखंड के CM ने जाति आधारित सर्वेक्षण को दी हरी झंडी

रांची 18 Feb, (एजेंसी): झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण को हरी झंडी दे दी है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कार्मिक विभाग को एक मसौदा (सर्वेक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करने और इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो लोकसभा चुनाव के बाद कवायद शुरू हो जाएगी। सर्वेक्षण का संकेत देते हुए सोरेन ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। झारखंड तैयार है।”

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे ने बताया, झारखंड में (जाति-आधारित) सर्वेक्षण कराने के लिए कार्मिक विभाग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करेगा। इसे मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि जाति-आधारित सर्वेक्षण पड़ोसी राज्य बिहार की तर्ज पर किया जाएगा, जहां पिछले साल सात जनवरी से दो अक्टूबर के बीच आंकड़ों का संग्रह किया गया था। चौबे ने कहा कि ग्रामीण और समाज कल्याण सहित कई विभागों पर विचार किया गया लेकिन सर्वेक्षण के लिए कार्मिक विभाग को अंतिम रूप से चुना गया।

झारखंड में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)-कांग्रेस-राजद सरकार के विधायक राज्य में जाति आधारित सर्वेक्षण की मांग कर रहे थे। उन्होंने कई बार राज्य विधानसभा में भी मांग उठाई। इस महीने के पहले सप्ताह में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के झारखंड चरण के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने भी जाति आधारित गणना की वकालत की थी। गांधी ने लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की सरकार बनने पर राष्ट्रव्यापी जाति आधारित गणना और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटाने का वादा किया था।

**************************

 

जैन मुनि आचार्य विद्यासागर महाराज ने तीन दिन उपवास के बाद त्यागा शरीर, चंद्रगिरी पर्वत में ली अंतिम सांस

रायपुर 18 Feb, (एजेंसी): छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित चंद्रगिरी पर्वत में जैन मुनि विद्यासागर ने शनिवार की देर रात को देह त्याग दिया। बताया गया है कि जैन मुनि विद्यासागर तीन दिन के उपवास पर थे और मौन धारण किए हुए थे, इसके बाद उन्होंने देह को त्याग दिया। जैन मुनि विद्यासागर के निधन का समाचार मिलते ही जैन समाज के लोग डोंगरगढ़ पहुंचने लगे हैं। विद्यासागर महाराज जैन समाज के प्रमुख संत थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आचार्य विद्यासागर जी महाराज का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है, लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहूमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज जी का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है। लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे। वे जीवनपर्यंत गरीबी उन्मूलन के साथ-साथ समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने में जुटे रहे। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे निरंतर उनका आशीर्वाद मिलता रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ के चंद्रगिरी जैन मंदिर में उनसे हुई भेंट उनके लिए अविस्मरणीय रहेगी। तब आचार्य जी से उन्हें भरपूर स्नेह और आशीष प्राप्त हुआ था। समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।

जैन धर्म के प्रमुख आचार्यों में से एक आचार्य विद्यासागर महाराज पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी में उन्होंने अंतिम सांसें ली। जैन आचार्य श्री विद्यासागर महाराज देवलोक गमन से पहले अन्य संतों से चर्चा करते हुए संघ संबंधी कार्यों से निवृत्ति ले ली थी। इसके साथ ही उन्होंने आचार्य का पद भी त्याग दिया था। महाराज का डोला राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ स्थल पर रविवार को दोपहर एक बजे पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन संत और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

जानिए कौन है आचार्य विद्यासागर महाराज

जैन संत संप्रदाय में सबसे ज्यादा विख्यात संत विद्यासागर महाराज का जन्म 10 अक्टूबर 1946 को विद्याधर के रूप में कर्नाटक के बेलगांव जिले के सदलगा में शरद पूर्णिमा के दिन हुआ था। उनके पिता का नाम मल्लप्पा था, जो बाद में मुनि मल्लिसागर बने। उनकी माता का नाम श्रीमंती था, जो बाद में आर्यिका समयमति बन गई थी। 22 नवम्बर 1972 में ज्ञानसागर को आचार्य का पद दिया गया था। उनके भाई महावीर, अनंतनाथ और शांतिनाथ ने आचार्य विद्यासागर से दीक्षा ग्रहण की और मुनि योग सागर और मुनि समय सागर, मुनि उत्कृष्ट सागर कहलाए।

***********************

 

विद्यासागर महाराज का समाधिपूर्वक निधन सम्पूर्ण जगत काे स्तब्ध करने वाला: शिवराज

भोपाल 18 Feb, (एजेंसी): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का समाधिपूर्वक निधन का समाचार सम्पूर्ण जगत को स्तब्ध और निशब्द करने वाला है।

चौहान ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज का समाधिपूर्वक निधन का समाचार सम्पूर्ण जगत को स्तब्ध और निशब्द करने वाला है। मेरे जीवन में आचार्य का गहरा प्रभाव रहा, उनके जीवन का अधिकतर समय मध्यप्रदेश की भूमि में गुजरा और उनका मुझे भरपूर आशीर्वाद मिला।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य के सामने आते ही हृदय प्रेरणा से भर उठता था। उनका आशीर्वाद असीम शांति और अनंत ऊर्जा प्रदान करता था। उनका जीवन त्याग और प्रेम का उदाहरण है आचार्य जीते जागते परमात्मा थे। उनका भौतिक शरीर हमारे बीच ना हो लेकिन गुरु के रूप में उनकी दिव्य उपस्थिति सदैव आस पास रहेगी। आचार्य शीघ्र ही परमपद सिद्धत्व को प्राप्त हों। गुरुवर के चरणों मे शत शत नमन।

***************************

 

महीनों की संवादहीनता के बाद म्यूनिख में चीनी विदेशमंत्री के साथ जयशंकर की बातचीत

नई दिल्ली 18 Feb, (एजेंसी): विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन से इतर एक संक्षिप्त बातचीत की है।

यह बातचीत शनिवार को तब हुई, जब जयशंकर एक पैनल चर्चा के लिए मंच पर जा रहे थे और वांग मंच से नीचे आ रहे थे।

दोनों देशों के बीच कई महीनों तक कोई संवाद न होने के बाद अचानक यह बातचीत हुई है।

पिछली बार दोनों नेता जुलाई 2023 में आसियान बैठक से इतर इंडोनेशिया में मिले थे।

सुरक्षा सम्मेलन, वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर एक वार्षिक सम्मेलन शुक्रवार को म्यूनिख में शुरू हुआ।

जयशंकर पहले ही सम्मेलन से इतर ब्रिटेन के विदेश सचिव डेविड कैमरन और पेरू के विदेश मंत्री जेवियर गोंजालेज-ओलेचिया से मुलाकात कर चुके हैं।

***************************

 

सेल्वापेरुन्थागई बने टीएनसीसी के अध्यक्ष

न्नई 18 Feb, (एजेंसी): तमिलनाडु में एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम में कांग्रेस आलाकमान ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अपने विधायक दल के नेता के. सेल्वापेरुन्थागई को प्रदेश कांग्रेस समिति (टीएनसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

श्री सेल्वापेरुन्थागई मौजूदा टीएनसीसी प्रमुख के.एस. अलागिरी का स्थान लेंगे। वर्ष 2019 में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभालने वाले श्री अलागिरी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे पार्टी के नए राज्य प्रमुख को पूरा सहयोग देंगे। सीएलपी के उपनेता राजेश कुमार को श्री सेल्वापेरुन्थागई के स्थान पर विधानसभा में विधायक दल का नेता बनाया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की खबरें काफी समय से आ रही थी, लेकिन लेकिन पार्टी इससे इनकार कर रही थी। लोकसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा नजदीक आने के साथ ही श्री सेल्वापेरुन्थागई को इस पद पर नामांकित करके पार्टी ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है।

****************************

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में कोई भी युवा आतंकवाद में शामिल न हो : डीजीपी

श्रीनगर 18 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के डीजीपी आर.आर. स्वैन ने शनिवार को बताया कि पुलिस एक योजना का पालन करेगी, ताकि भविष्य में कोई भी युवा आतंकवाद में शामिल न हो।

डीजीपी ने बारामूला शहर में जन शिकायत निवारण कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ”आने वाले दिनों में आप देखेंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए एक योजना का पालन करेंगे कि जम्मू-कश्मीर में कोई भी युवा आतंकवाद में शामिल न हो। हम अपनी योजना को सफल बनाने के लिए माता-पिता, शिक्षकों, नागरिक समाज और मस्जिद प्रमुखों के संपर्क में हैं।”

डीजीपी ने कहा कि दाढ़ी बढ़ाने की उम्र से भी पहले युवा जब बंदूक उठाते हैं, तो वे शिकार बन जाते हैं। असली अपराधी वह हैं, जो इन युवा लड़कों के हाथों में बंदूक और पैसे थमाते हैं। हम उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं, जो इन युवाओं लुभाते हैं।”

डीजीपी ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से संबंधित मुद्दों को उनके द्वारा जल्दी हल किया जाता है, जबकि जांच और पूछताछ से संबंधित मुद्दों पर थोड़ा अधिक समय लगता है। उन्होने कहा नार्को-आतंकवाद एक चुनौती है, क्योंकि नशे के आदी लोग तस्करों के रूप में काम करते देखे जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, “हम युवाओं को जहर देने वाले ड्रग की आपूर्ति में शामिल मास्टरमाइंड का पीछा कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस सरकार के साथ और अधिक नशा मुक्ति केंद्र बनाने का मुद्दा उठा रही है।”

*****************************

 

भाजपा का मिशन 370: पीएम मोदी आज देशभर से जुटे कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

नई दिल्ली 18 Feb, (एजेंसी): लोकसभा चुनाव में अकेले 370 और एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर 400 से ज्यादा सीटें कैसे जीती जा सकती है, इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशभर से दिल्ली में जुटे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समापन भाषण के साथ इस आयोजन का भी समापन हो जाएगा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने समापन भाषण में हैट्रिक लगाने यानी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने का जो मंत्र देंगे, उसे लेकर सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य, पार्टी के राज्यसभा एवं लोकसभा के सभी सांसद, पार्टी के सभी विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों, पूर्व सांसद, लोकसभा कलस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक एवं लोकसभा विस्तारक से लेकर पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी, नगर निगमों, नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, राज्य स्तरीय बोर्ड एवं निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित देशभर से जुटे ये 11 हजार 500 के लगभग कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे।

रविवार की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कांग्रेस और इंडी गठबंधन के खिलाफ प्रस्ताव भी पेश कर सकते हैं। ‘ कांग्रेस-इंडी गठबंधन की हताशा की राजनीति’ पर अमित शाह द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्ताव में विपक्षी दलों की नकारात्मक और संकीर्ण राजनीति की आलोचना करते हुए दो बार लगातार चुनाव हारने के बावजूद कांग्रेस के रवैये में बदलाव नहीं आने की बात कहते हुए, कांग्रेस को गरीब विरोधी और अस्थिरता की जननी बताते हुए निशाना साधा जाएगा। प्रस्ताव में कांग्रेस और उनके गठबंधन में शामिल सभी दलों पर निशाना साधते हुए इंडी गठबंधन पर भी सवाल खड़ा किया जाएगा।

आज की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी अध्यक्षीय भाषण होगा। भाजपा राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद रविवार को ही भारत मंडपम में भाजपा के मुख्यमंत्री परिषद की भी बैठक हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर बाद 3:30 बजे के लगभग होने वाली इस बैठक में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियों, राज्य सरकारों के कामकाज एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी।

*******************************

 

मुश्किल में चंपई सरकारः कैबिनेट विस्तार के बाद 12 विधायक नाराज, आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करेंगे CM

रांची 18 Feb, (एजेंसी): झारखंड में चंपाई सोरेन कैबिनेट के विस्तार के बाद बगावत पर उतरे कांग्रेस के एक दर्जन विधायकों की मान-मनौवल की कोशिश फिलहाल नाकाम हो गई है। कांग्रेस के 8 विधायक आलाकमान से मिलने राजधानी पहुंच गए हैं, जबकि 4 अन्य विधायक रविवार सुबह रवाना होने वाले हैं।

सीएम चंपाई सोरेन भी दिल्ली गए हैं। उनका कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित पार्टी के अन्य नेताओं से मिलने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि सीएम सोरेन की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के दौरान कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के मुद्दे पर बात हो सकती है। कांग्रेस के नाराज विधायकों की मांग है कि चंपाई सोरेन कैबिनेट में उनकी पार्टी से जिन चार लोगों को मंत्री बनाया गया है, उन्हें हटाकर नए चेहरों को मौका दिया जाए। ये चारों हेमंत सोरेन की सरकार में भी मंत्री थे, लेकिन इनमें से किसी का परफॉर्मेंस ऐसा नहीं है कि इन्हें दोबारा कैबिनेट में जगह दी जानी चाहिए थी।

इन नाराज विधायकों ने शनिवार को रांची के बिरसा चौक स्थित एक होटल में बैठक की। उन्हें मनाने के लिए मंत्री बसंत सोरेन भी वहां पहुंचे। उन्होंने विधायकों से बात की, लेकिन वे अपनी मांग से अड़े रहे। विधायकों ने कह दिया है कि अगर कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों आलमगीर आलम, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता और बादल को नहीं हटाया गया तो वे 23 फरवरी से होने वाले विधानसभा के बजट सत्र का बहिष्कार करेंगे।

अगर ये विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे तो चंपाई सोरेन की सरकार विधानसभा सत्र के दौरान खतरे में पड़ सकती है। बजट मनी बिल होता है और इसपर मतदान के दौरान अल्पमत में रहने से सरकार गिर सकती है। बता दें कि शुक्रवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार के समय विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए खुद को सर्किट हाउस के कमरे में बंद कर लिया था।

***************************

 

मातम में बदली शादी की खुशियांः एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय 18 Feb, (एजेंसी): बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों में पिता, पुत्र और पुत्री शामिल है। घटना की पुष्टि बेगूसराय के पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने की है। मृतकों की पहचान श्रीपुर गांव निवासी उमेश यादव (60), उनके पुत्र राजेश यादव (25) और पुत्री नीलू कुमारी (21) के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार यहां एक पिता अपनी बेटी को ससुराल छोड़ने गया था, साथ में बेटे को भी लेकर गया था। बेटी के ससुराल पहुंचते ही ससुराली भड़क गए और विवाद हो गया। इस दौरान बेटी के ससुर ने तीनों को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पकड़ौआ विवाह के बाद से ससुराली नाराज थे।

गांव के मुखिया सुबोध कुमार यादव ने बताया कि यह पकड़ुौआ शादी (जबरन शादी) का मामला है। इसमें लड़कों को किडनैप कर लिया जाता है और उनकी इच्छा के विरुद्ध उनकी शादी करा दी जाती है। यही वजह है कि नीलू कुमारी के ससुराल वाले शादी के दो साल बाद भी उसे अपने घर नहीं ले जा रहे थे।

**************************

 

किसान आंदोलन: बॉर्डर पर पुलिस, स्थिति सामान्य, नहीं मिला रहा सभी संगठनों का साथ

नोएडा/गाजियाबाद 18 Feb, (एजेंसी): पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर एक तरफ किसानों से घमासान चल रहा है। बातचीत की कोशिश असफल हो रही है, पुलिस को आंसू गैस और बल का प्रयोग करना पड़ रहा है, तो दूसरी तरफ नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस बल तो तैनात है, लेकिन स्थिति सामान्य है। इसकी सबसे बड़ी वजह है कि इस बार किसान आंदोलन को सभी किसान संगठनों का पूर्ण रूप से समर्थन प्राप्त नहीं है। इसीलिए हर बॉर्डर पर वह जोर दिखाई नहीं दे रहा है।

किसान आंदोलन को लेकर नोएडा और गाजियाबाद बॉर्डर पर भले ही पुलिस बल मौजूद हो, लेकिन पहले की तरह सख्ती देखने को नहीं मिल रही है। यातायात भी सामान्य रूप से चल रहा है।
संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने भारत बंद का आह्वा्वान किया था, लेकिन इसका खास असर देखने को नहीं मिला था। एहतियात के तौर पर नोएडा और गाजियाबाद के बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात है। बैरिकेडिंग रखी गई है, पैरामिलिट्री फोर्सेस को तैनात किया गया है, लेकिन टकराव की स्थिति देखने को नहीं मिली है।

भारतीय किसान यूनियन के नेता चौधरी राकेश टिकैत के कई बयान सामने आए, जिनके मुताबिक उन्होंने बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अपने समर्थन देने की बात जरूर कही है, लेकिन उन्हें धैर्य रखने को कहा है और भारतीय किसान यूनियन की भूमिका इस आंदोलन को लेकर सकारात्मक नहीं दिखाई दे रही है।

इस मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि सभी किसान संगठनों की अलग-अलग मांगे हैं, जिनको लेकर वह अपना प्रदर्शन करते रहते हैं। हम एक दूसरे से जुड़े जरूर हैंं, लेकिन कई मुद्दों पर विचारधाराएं अलग हैंं, इसीलिए जब संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन एक साथ मिलकर किसी मुद्दे पर आंदोलन करता है, तो हम अग्रणी भूमिका में रहते हैं।

फिलहाल किसान आंदोलन के चलते आम लोगों को दिक्कतें तो हुईं, लेकिन बीते कई आंदोलन की तरह लोगों को बहुत ज्यादा यातायात संबंधी या अन्य दिक्कतों से जूझना नहीं पड़ा। इस बार पुलिस ने पहले ही कई किसान नेताओं को उनके घर में नजर बंद भी कर दिया था और यह साफ तौर पर संदेश था कि किसी तरीके का उपद्रव और बवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

**************************

 

वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय को मिला ‘अखंड भारत गौरव अवॉर्ड’

18.02.2024  –  मॉडल टाउन, अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में पिछले दिनों ‘मुंबई ग्लोबल’ और ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के संयुक्त तत्वाधान मेंआयोजित भव्य समारोह में वरिष्ठ फिल्म पत्रकार/ अधिवक्ता काली दास पाण्डेय को भारतीय फिल्म जगत के चर्चित गायक पद्मभूषण उदित नारायण और विजय बेनेडिक्ट (डिस्को डांसर फेम) के द्वारा ‘अखंड भारत गौरव अवॉर्ड’ दे कर सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड के चर्चित फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय ने अपना करियर 1981 में स्वतंत्र पत्रकार के रूप में जमशेदपुर (झारखंड) से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ‘उदित वाणी’ से किया था। 80 के दशक से वर्तमान समय तक बतौर फिल्म पत्रकार बॉलीवुड में उनकी सक्रियता जारी है।

हजारीबाग (झारखंड) बार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कर 1992 से वकालत के पेशे में क्रियाशील काली दास पाण्डेय को यह सम्मान फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।

संवाद प्रेषक : अभिषेक कुमार पाण्डेय

******************************

 

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहेगा। ऑफिस में नयी जॉइनिंग करने वाले लोगों का दिन अच्छा रहेगा। आज शाम घर पर अच्छा समय बिताएंगे। अपने बड़ों की बात आज ध्यानपूर्वक सुनें, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होंगी। व्यापारियों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज मनमाफिक लाभ होगा । छात्र आज किसी प्रोजेक्ट को पूरी रुचि से पूरा करेंगे। आज आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो जाने से मन में शांति बनी रहेगी, आप काम में परफेक्शन लाने के लिए नए तरीकों पर विचार करेंगे। इस समय प्रॉपर्टी बेचने का ख्याल अपने दिमाग में ना रखें। नई प्रॉपर्टी लेने के लिए समय अनुकूल है।फिजूलखर्चो से बचें।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 3

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए बदलाव लाने वाला है। आपको अचानक किसी काम से मुनाफा होगा। इस राशि के जिन लोगों का स्टेशनरी का बिजनेस है, उनकी बिक्री में बढ़ोतरी होगी। खेलकूद से जुड़े लोगों को लाभ के कई मौके मिलेंगे। पारिवारिक जीवन में खुशियाँ बरकरार रहेंगी। माता-पिता को बच्चों से किसी काम में सहयोग मिलेगा। आज आपके घर पर कोई रिलेटिव आ सकता है। सेहत के मामले में आपका दिन बेहतर बना रहेगा। जीवनसाथी आज आपको प्रसन्न होने की वजह देंगे। स्टॉक मार्केट से जुड़े लोग निवेश करते समय धैर्य से निर्णय लें। सितारे आपका साथ देंग कुछ मुश्किलों के बाद भी काम समय परहोगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जिनसे आपको कुछ नयी बातें सीखने को मिलेंगी। इस राशि के जो लोग पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें अपने काम के लिये तारीफ मिलेगी। इससे आपका उत्साह भी बढेगा। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल जायेगा। आज सीनियर्स का सपोर्ट मिलने से अपने काम में बहुत हद तक सफल रहेंगे। आज बिजनेसमैन को अच्छा-खासा फायदा होगा। इस राशि के बच्चों की पढ़ाई में रूचि बनी रहेगी। आपका पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा। कारोबार में बढ़ोत्तरी होगी। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए समय शुभ है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 7

कर्क राशि-

आज का दिनआपके अपनों के लिए खुशियां लेकर आया है। आपको अपनी किसी बड़ी परेशानी जिसकी वजह से आप काफी दिनों से परेशान थे इसका आज सॉल्यूशन मिल जायेगा। आज जीवनसाथी आपके लिए कुछ ख़ास करने का प्लान बना सकते हैं। बेरोजगारों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जॉब का ऑफर आयेगा। इस राशि के जो लोग कृषि वर्ग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन ऊर्जा से भरा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में बोलबाला होगा। अगर थोड़ी भी मेहनत की है तो उसका पूरा फल अवश्य मिलेगा। शिक्षकगण प्रसन्न रहेंगे और परीक्षा में सफलता पाने के योग हैं।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज आप दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आपके किसी खास काम में आ रही रूकावट आज समाप्त हो जाएगी। ऑफिस का कोई काम शाम तक पूरा हो जायेगा। आज दोस्तों के साथ कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आज आपको फिजूल की बातों में पडऩे से बचना चाहिए। आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा। तली-भुनी चीजें खाने से आपको बचना चाहिए। इस राशि की महिलाएं ऑनलाइन बिजनेस की शुरुआत करने का प्लान बनाएंगी। सामाजिक क्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। किसी व्यक्ति की मदद करने से आपको फायदा हो सकता है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 6

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों को आज नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी। इस राशि के जो लोग बिजनेस से जुड़े है उनको लम्बी यात्रा करनी पड़ सकती है। आपकी यात्रा मंगलमय रहेगी। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपके आसपास का पॉजिटिव बदलाव आपकी जिंदगी को बेहतर बनाएगा। सामाजिक क्षेत्र में आपका दायरा बढ़ेगा। फैशन डिज़ाइनिंग के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। व्यापार में अचानक धन लाभ होगा। स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन अच्छा रहेगा। आपको कोई नया अनुभव मिल सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। संतान के साथ रिश्ते में मजबूती आयेगी। आज आपका कोई काम जिसे पूरा करने में कठिनाई आ रही थी वो काम आसानी से पूरा हो जायेगा। कॉमर्स फील्ड के छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। नॉलेज में बढ़ोतरी होगी। आप अपने परिवार वालों को नई डिश बनाकर खिला सकते हैं। जिससे आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। घर में नन्हें मेहमान आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। करियर में सफलता के लिए आपके दिमाग में कोई न कोई नया विचार चलता रहेगा। रिश्तों के लिहाज से आपका दिन खास रहेगा।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि-

आज का दिन व्यस्तता से भरा रहने वाला है। मसालेदार खाना खाने से आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। आज आपके बड़े भाई आपसे किसी विषय में चर्चा करेंगे। इस राशि के राजनीति से जुड़े लोगों का आज कोई विरोध कर सकता है। जमीन जायदाद लेने के सिलसिले में आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज लक्ष्य को पाने के लिए आप कड़ी से कड़ी मेहनत करने का संकल्प कर सकते हैं। छात्रों को आज किसी टॉपिक को समझने में शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। किसी नई योजना को लागू करने से आपको लाभ मिल सकता है। किसी जरूरी काम में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त हो सकता है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 5

धनु राशि-

आज आपका आत्मविश्वास बना रहेगा। परिवार के साथ अगर किसी ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जल्द पूरा होगा। आपकी भौतिक सुख सुविधाएं बनी रहेंगी। नए कामों को करने के लिए आपका परिवार पूरा साथ देगा। प्रॉपर्टी लेने से पहले जांच पड़ताल जरुर कर लें। इस राशि के किसानों के लिए ये समय फसल के नजरिये से अनुकूल रहेगा। मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्यरत लोगों को आज प्रमोशन मिलने के योग है। दाम्पत्य जीवन आज बेहतरीन रहने वाला है। मित्रों की सलाह लाभपूर्ण हो सकती है। किसी मित्र से आपको उपहार भी मिल सकता है।

शुभ रंग- ब्राउन

शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज रोजगार को बढ़ाने के लिए नये नये आयडिया मिलेंगे। छात्रों को आज किसी प्रतियोगी परीक्षा का बेहतर परिणाम हासिल होगा। ज्वेलरी का कारोबार कर रहे लोगों का कारोबार आगे बढेगा। आपका परिवारजनों के साथ यादगार समय व्यतीत होगा। आज आपके सराहनीय कामों को देखकर लोग आपसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। होलसेल का व्यापार कर रहे लोगों को अनुकूल लाभ होगा। आज समाज में आपका मान-सम्मान बढेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 7

कुम्भ राशि-

आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है। जो लोग फ्रेशर हैं, उनकी अच्छी जॉब लगेगी। आर्थिक रूप से आ रही कठिनाइयों से आपको निजात मिलेगी। स्वास्थ सम्बन्धी समस्या से आज आपको आराम मिलेगा। किसी करीबी से शुभ समाचार मिलेगा। विद्यार्थियों को स्वयं की मेहनत पर भरोसा रखना चाहिए, सफलता के अच्छे योग बन रहे हैं। दांपत्य जीवन में हो रही छोटी-मोटी नोक झोंक आज ख़त्म होगी। रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

मीन राशि-

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आपका विरोध करने वाले लोग भी आपके काम की सराहना देंगे। मानसिक रूप से शांति महसूस करेंगे। आज सगे सम्बन्धियों से आपको आर्थिक मदद मिलती रहेगी। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने में सफलता मिलेगी। इस राशि के लोग जो लोग घर डेकोरेशन का काम कर रहे हैं, उनको मेहनत का फल आवश्य मिलेगा। आपने मूड को तारो तजा करने के लिए आप किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं। कारोबार में अचानक फायदा होने के योग बन रहे हैं। सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार रहेंगे।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 6

**********************

 

प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा वर्करों को दिया लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र, बोले-हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाएं

नई दिल्ली 17 Feb, (एजेंसी)-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं का शनिवार को आह्वान किया कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को 370 से अधिक सीटें जिताने के लक्ष्य को एक आंकड़ा नहीं, बल्कि डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि समझ कर प्राप्त करें। मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ के पहले पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह भी आह्वान किया कि हर बूथ पर भाजपा के 370 वोट बढ़ाएं।

भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े ने संवाददाताओं को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के बिन्दुओं की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा को 370 और राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 400 पार पहुंचाने का लक्ष्य मात्र एक आंकड़ा नहीं है। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू -कश्मीर को भारत का अटूट एवं अविभाज्य अंग बनाने के लिए बलिदान दिया था।

हर कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आगे आए और इसे एक आंकड़े के रूप में नहीं, बल्कि श्रद्धांजलि के रूप में लें। तावड़े ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भाजपा और राजग जो सीटें लड़नी है, उनके उम्मीदवार की घोषणा कर दी और वह उम्मीदवार है – कमल का फूल। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता कमल को जिताने के लिए कमर कस लें। जिन लोगों को केंद्र या राज्य की सरकारों की योजनाओं का लाभ मिला है, उनसे 100 दिनों में संपर्क करें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर बूथ पर भाजपा के कार्यकर्ता अगले 100 दिन तक पिछली बार प्राप्त वोटों में कम से कम 370 वोटों की वृद्धि करें। उन्होंने कहा कि जो प्रथम बार के वोटर हैं, उन्हें पूरी ताकत से भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करें। महिलाओं को मात्र वोटर नहीं समझें बल्कि माताओं बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करें। तावड़े ने कहा कि केंद्र में 10 साल के शासन के साथ ही स्वयं पीएम मोदी के संवैधानिक शासनाध्यक्ष के रूप में 23 साल पूरे हो गए हैं और पूरे कालखंड में उन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।

यह बात जनता तक पहुंचानी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष तू-तू मैं-मैं की राजनीति करेगा और अनावश्यक आरोपों का कीचड़ उछालेगा। लेकिन हमें गरीब कल्याण के कामों से लेकर विकास की उपलब्धियों के आधार पर जनता का समर्थन हासिल करना है। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि 10 साल के विकास की यात्रा अभूतपूर्व रही है।

सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास सबका विश्वास के आधार पर काम किया गया है। गांव चलो अभियान में 7.5 लाख गांवों में सफलतापूर्वक पहुंचा। दस दशमलव 46 लाख बूथों में से 8.5 लाख बूथ तक पहुंच पाए। एक सौ 61 हारी हुई सीटों पर केन्द्रीय मंत्रियों के 430 प्रवास हुए हैं।

***************************

 

संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संत सेवालाल महाराज 285वीं जयंती के समारोह का समापन

नई दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने संत सेवालाल महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली के सहयोग से, संत सेवालाल महाराज 285वीं जयंती के समारोह का समापन 19 फरवरी 2024 को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, संसद मार्ग, नई दिल्ली में कर रहा है। इस उपलक्ष में श्री ओम बिड़ला, लोकसभा के स्पीकर, श्रीमती मीनाक्षी लेखी, सांस्कृतिक और विदेशी मामलों के राज्य मंत्री, और श्री मंजिंदर सिंह सिरसा, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की महत्वपूर्ण उपस्थिति से होगा।

संत सेवालाल महाराज जी की पाँचवी जयंती है ! संत सेवालाल महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली प्रशंसनीय कार्यों की पहचानते हुए , संस्कृति मंत्रालय ने यह निर्णय लिया है कि ट्रस्ट के महत्वपूर्ण योगदान को स्वीकृत करके बनजारा समुदाय के लिए बंजारा धर्म गुरु संत सेवालाल महाराज जी के जन्मदिन को समर्पित किया जाएगा और इसी कारण यह 2023 में आज़ादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा बना।संत सेवालाल महाराज, जो 15 फरवरी 1739 को कर्नाटक के शिवमोगा जिले के सुरगोंडनकोप्पा में पैदा हुए थे, बंजारा समुदाय के सामाजिक सुधारक और आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाते हैं।

अपने जीवन भर में, संत सेवालाल महाराज ने अपने लडेनिया समूह के साथ सारे देश में फैले वनवासियों और खगोली जनजातियों की सेवा करने के लिए यात्रा की। उनकी आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा में अद्वितीय ज्ञान के साथ, आध्यात्मिक दृष्टिकोण से, उन्होंने जनजाति समुदायों के बीच प्रसार में मिथ्या और अंधविश्वासों को दूर करने में सफलता प्राप्त की। उन्होंने उनके जीवन के दौरान उनके जीवनशैली में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे बंजारा समुदायों को विभिन्न राज्यों में बसने का सुयोग मिला। संत सेवालाल जी का समाधि स्थल महाराष्ट्र के वाशिम जिले के मानोरा तालुका में, पोहरादेवी में स्थित है, जिसे बंजारा काशी भी कहा जाता है।

इस कार्यक्रम को कर्नाटक के गुलबर्गा के सांसद डा उमेश जाधव, महाराष्ट्र के मृदा एण्ड पर्यावरण मंत्री श्री संजय राठोड एवं  ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शंकर पवार द्वारा किया जा रहा है!  बंजारा समुदाय भारत के 22 राज्यों मे करीब 10 से 12 करोड़ की आबादी है और इनकी जयंती को बड़े ही सम्मानपूर्वक एवं गौरवमाय तरीके से मनाया जाता है| इस कार्यक्रम मे देश भर से 2000 से अधिक लोगों की सम्मिलित होने की आशा है |

संत सेवालाल महाराज के योगदान को और उनके समुदाय और राष्ट्र के प्रति समर्पिति को मान्यता देने के लिए समारोह का समापन होगा।

****************************

 

भारत गौरव श्रृंखला में प्रेरणादायक हस्तियों का नाम जोड़ तैयार करेंगे डाटा

*भारत गौरव श्रृंखला की दिल्ली से की गई भव्य शुरुआत*

नई दिल्ली, 17 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया के सभागार में बहुत बड़े समाजसेवी डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने देश के अलग-अलग राज्यों में राष्ट्र सेवा को समर्पित महानुभावों को भारत गौरव सम्मान से “भारत गौरव श्रृंखला” के तहत सम्मानित किया। डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह  ने बताया बीते कई वर्षों से वह लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री में काम करते हुए आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं। उससे देश में ही नहीं विदेश में भी उनकी अपनी एक अलग पहचान है।

वर्तमान में वह देश की जानी-मानी कंपनी एशिया शिपिंग कंपनी के कंट्री हेड हैं साथ ही वह अपने सामाजिक आचरण व सामाजिक कार्यों के कारण देश की कई जानी-मानी संस्थाओं के साथ प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़कर राष्ट्र सेवा में सलग्न हैं। उनके सामाजिक कार्यों व उनके कार्यक्षेत्र में नित् नए आयाम स्थापित करने पर उन्हें कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है।

अपनी सामाजिक कार्यों की जिम्मेदारी को समझते हुए डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जी ने नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल सामाजिक संस्था के साथ मिलकर एक बहुत ही नेक मुहिम की शुरुआत की है। जिसको  “भारत गौरव श्रृंखला”  नाम दिया गया है। इस श्रृंखला के तहत डॉक्टर पुष्पेंद्र प्रताप सिंह  ने बताया कि वह देश की छुपी प्रेरणादायक महान हस्तियों का नाम इस श्रृंखला में जोड़कर उनका एक डाटा तैयार करेंगे। जिसे डिजिटल प्लेटफार्म के द्वारा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जाएगा।

जिसके परिणाम स्वरूप सच्चे मन से राष्ट्र सेवा में लगे हुए महानुभावों को एक नई पहचान मिलेगी। जिससे प्रेरित होकर हमारे राष्ट्र के प्रत्येक युवा और जन समुदाय में राष्ट्र प्रेम के प्रति एक नई ऊर्जा का संचार होगा। सही मायने में उनके मन में राष्ट्र सेवा की भावना जागृत होगी और यही उनकी समाज के प्रति अपनी सेवा होगी।

डॉक्टर पुष्पेंद्र ने बताया कि उनका ये प्रोजेक्ट, देश के अलग अलग राज्यो में ही नही बल्कि विदेशों में भी भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीयों को इस “भारत गौरव श्रृंखला” में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करेगा।

“भारत गौरव श्रृंखला” के तहत इस आयोजन में देश के अलग अलग राज्यो से आये समाजसेवियों में श्री प्रदीप कुमार, मूर्तिकार महावीर भारती, अर्जुन वर्मा, चंद्रहास रजक, मूर्तिकार निर्मला कुल्हारी, स्मिता सिंह ,गीतांजलि सिंह, निधि चंद्राकर, तरुण निहाल, अतरगु उदय कुमार रेड्डी, श्री राजमाता फाउंडेशन, वैध बलभद्र मेहता, सुधांशु कुमार, बुकीति श्रुति, गुगूलोत कुमार, बुकिती प्रीति को सम्मानित किया गया।

*****************************

 

दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय परिषद की अहम बैठक में शामिल हुए रूड़ी

*दिल्ली के भारत मंडपम में दो दिवसीय बैठक शुरू*

नई दिल्ली , 17 फरवरी (एजेंसी) । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शनिवार से राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आरंभ हो गई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के चुनावी अभियान की व्यापक रूपरेखा पेश करेंगे। बैठक में सारण के सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता  राजीव प्रताप रुडी, जिलाध्यक्ष श्री रंजीत सिंह, जिला सह प्रभारी, विस्तारक दिलीप कुमार के साथ अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए। राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य में पार्टी के पदाधिकारी समेत सांसद और विधायकों सहित लगभग 12000 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इस संदर्भ में सांसद  रुडी ने बताया कि  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने आगामी पहले ही लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए 370 और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के लिए 400 से ज्यादा सीट पर जीत की बात कही है। इस बैठक में इस बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को  प्रधानमंत्री लिए प्रेरित करेंगे और साथ ही इसकी रुपरेखा भी प्रस्तुत की जायेगी। उन्होंने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे और अगले दिन प्रधानमंत्री श्री मोदी रविवार को समापन सत्र को संबोधित करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार से आरंभ होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में हिस्सा लेने भारत मंडपम पहुंचे जहां पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। श्री रुडी ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए।

प्रधानमंत्री ने उनका अभिवादन किया और फिर विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित विकसित भारत प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। मालूम हो कि प्रतिनिधियों के लिए बैठक स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के भारत को विकसित देश बनाने के दृष्टिकोण और उनकी सरकार द्वारा लोगों के कल्याण और देश की प्रगति के लिए किए गए कार्यों को दर्शाया गया है।

**************************

 

जगतगुरु रामभद्राचार्य और गीतकार गुलज़ार को मिलेगा ज्ञानपीठ पुरस्कार, चयन समिति ने किया ऐलान

नई दिल्ली 17 Feb, (एजेंसी): ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने वर्ष 2023 के लिए 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा की। इस वर्ष यह पुरस्कार दो भाषाओं संस्कृत के लिए जगतगुरु रामभद्राचार्य और उर्दू के लिए विख्यात गीतकार गुलज़ार को दिए जाने की घोषणा की गई है। भारतीय ज्ञानपीठ के महाप्रबंधक आर. एन. तिवारी ने बताया कि सुप्रसिद्ध कथाकार और ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित प्रतिभा राय की अध्यक्षता के हुई चयन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में चयन समिति के अन्य सदस्य और ज्ञानपीठ के निदेशक मधुसुदन आनन्द शामिल थे।

ज्ञात हो कि सन 1944 में स्थापित भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा वर्ष 1965 से भारतीय साहित्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रतिवर्ष यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। संस्कृत भाषा को दूसरी बार और उर्दू के लिए पांचवीं बार यह पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। देश के सर्वोच्च साहित्य सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार के रूप में विजेताओं को पुरस्कार स्वरुप रुपये 11 लाख रुपए की राशि, वाग्देवी की प्रतिमा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा।

1950 में जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के खांदीखुर्द गांव में जन्मे रामभद्राचार्य चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) में रहने वाले एक प्रख्यात विद्वान, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु हैं। वे रामानन्द सम्प्रदाय के वर्तमान चार जगद्‌गुरु रामानन्दाचार्यों में से एक हैं और इस पद पर 1988 से प्रतिष्ठित हैं। वे चित्रकूट में स्थित संत तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ नामक धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। वे बहुभाषाविद् हैं और 22 भाषाएं बोलते हैं। वे संस्कृत, हिन्दी, अवधी, मैथिली सहित कई भाषाओं में आशुकवि और रचनाकार हैं।

आर. एन. तिवारी ने बताया कि उन्होंने 240 से अधिक पुस्तकों और ग्रंथों की रचना की है, जिनमें चार महाकाव्य (दो संस्कृत और दो हिन्दी में), रामचरितमानस पर हिन्दी टीका, अष्टाध्यायी पर काव्यात्मक संस्कृत टीका और प्रस्थानत्रयी (ब्रह्मसूत्र, भगवद्‌गीता और प्रधान उपनिषदों) पर संस्कृत भाष्य सम्मिलित हैं। उन्हें तुलसीदास पर भारत के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों में गिना जाता है। वे रामचरितमानस की एक प्रामाणिक प्रति के सम्पादक हैं, जिसका प्रकाशन तुलसी पीठ द्वारा किया गया है। 2015 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया है।

वहीं, भारतीय ज्ञानपीठ से सम्मानित होने वाले सम्पूर्ण सिंह कालरा (1934) ‘गुलज़ार’ नाम से प्रसिद्ध हैं व हिन्दी फिल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार हैं। इसके अतिरिक्त वे एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक, नाटककार तथा प्रसिद्ध शायर हैं। उनकी रचनाएं मुख्यत हिन्दी, उर्दू तथा पंजाबी में हैं। गुलज़ार को वर्ष 2002 में सहित्य अकादमी पुरस्कार और वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

वर्ष 2009 में डैनी बॉयल निर्देशित फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में उनके लिखे गीत ‘जय हो’ के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिए उन्हें ग्रैमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अपनी लम्बी फ़िल्मी यात्रा के साथ-साथ गुलज़ार अदब के मैदान में नई-नई मंज़िलें तय करते रहे हैं। नज़्म में इन्होंने एक नई विधा “त्रिवेणी” का आविष्कार किया है, जो तीन पंक्तियों की गैर मुकफ़्फ़ा नज़्म होती है। गुलज़ार ने नज़्म के मैदान में जहां भी हाथ डाला, अपने नयेपन से नया गुल खिलाया। कुछ समय से वो बच्चों की नज़्म-ओ-नस की तरफ़ संजीदगी से मुतवज्जा हुए हैं।

*******************************

 

मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी, ISRO ने श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया INSAT-3DS सैटेलाइट

नई दिल्ली 17 Feb, (एजेंसी): इसरो ने आज इनसैट-3डीएस को लांच कर दिया। इस सैटेलाइट के जरिए भारत के लिए मौसम की सटीक जानकारी जुटाना आसान होगा। इस सैटेलाइट को आज श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लांच किया गया। नसैट-3 डीएस उपग्रह भूस्थैतिक कक्षा में स्थापित किए जाने वाले तीसरी पीढ़ी के मौसम विज्ञान उपग्रह का अनुवर्ती मिशन है, और यह पूरी तरह से पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित है।

गत एक जनवरी को पीएसएलवी-सी58/एक्सपोसैट मिशन के सफल प्रक्षेपण के बाद 2024 में इसरो का यह दूसरा मिशन है। इस उपग्रह का भार 2,274 किलोग्राम है। क्रियान्वित होने के बाद यह पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत विभिन्न विभागों-भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), राष्ट्रीय समुद्र प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईओटी), राष्ट्रीय मध्यम अवधि मौसम पूर्वानुमान केंद्र और भारतीय राष्ट्रीय समुद्र सूचना सेवा केंद्र को सेवा प्रदान करेगा। उपग्रह को ले जाने वाले रॉकेट की लंबाई 51.7 मीटर है।

इसरो ने कहा कि मिशन के प्राथमिक उद्देश्य हैं: पृथ्वी की सतह की निगरानी करना, मौसम संबंधी महत्व के विभिन्न वर्णक्रमीय चैनलों में समुद्री अवलोकन और उसके पर्यावरण को पूरा करना; वायुमंडल के विभिन्न मौसम संबंधी मापदंडों की ऊर्ध्वाधर प्रोफ़ाइल प्रदान करना; डेटा संग्रह प्लेटफार्मों (डीसीपी) से डेटा संग्रह और डेटा प्रसार क्षमताएं प्रदान करना; और उपग्रह सहायता प्राप्त खोज और बचाव सेवाएं प्रदान करना।

यह उपग्रह वर्तमान में कार्यरत इनसैट-3डी और इनसैट-3डीआर उपग्रहों के साथ-साथ मौसम संबंधी सेवाओं को भी बढ़ाएगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत विभिन्न विभाग जैसे भारत मौसम विज्ञान विभाग, राष्ट्रीय मध्यम-सीमा मौसम पूर्वानुमान केंद्र, भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान, राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान, भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र और विभिन्न अन्य एजेंसियां और संस्थान बेहतर मौसम पूर्वानुमान तथा मौसम संबंधी सेवाएं प्रदान करने के लिए इनसैट-3डीएस उपग्रह डेटा का उपयोग करेंगे।

****************************

 

कर्नाटक हाईकोर्ट ने हुबली दंगा मामले में 106 लोगों को जमानत दी

बेंगलुरु 17 Feb, (एजेंसी): कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हुबली दंगा मामले में 106 लोगों को जमानत दे दी।

न्यायमूर्ति श्रीनिवास हरीशकुमार और न्यायमूर्ति वेंकटेश नाइक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने फैसला सुनाया।

16 अप्रैल, 2022 को कर्नाटक के हुबली शहर में एक उत्तेजक व्हाट्सएप पर हिंसा भड़क उठी, जिसमें एक मस्जिद के ऊपर धार्मिक झंडे की फोटोशॉप की गई तस्वीर लगाई गई थी।

पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में 152 लोगों को गिरफ्तार किया था और मामले में 12 मामले दर्ज किए थे।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने भी 35 लोगों को जमानत दे दी थी, जबकि मामले के सिलसिले में हिरासत में लिए गए नाबालिग लड़कों को भी जमानत दे दी गई है।

गुस्साई भीड़ ने लोगों और पुलिस स्टेशन पर हमला किया, 10 पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक पुलिस निरीक्षक और छह पुलिसकर्मियों पर हमला किया।

***************************

इसरो नेे एक बार फिर अशुभ माने जाने वाले 13 के अंक से किया किनारा

चेन्नई 17 Feb, (एजेंसी): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बार फिर अपने जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (जीएसएलवी) रॉकेट को नंबर देते समय ’13’ नंबर को छोड़ दिया है – जिसे आमतौर पर “अशुभ” माना जाता है। राकेट शनिवार शाम को मौसम उपग्रह इन्सैट-3डीएस के साथ उड़ान भरने के लिए तैयार है। जीएसएलवी रॉकेट की आखिरी उड़ान 29 मई, 2023 को थी और रॉकेट का कोडनेम ‘जीएसएलवी-एफ12’ रखा गया था।

तार्किक रूप से, अगले जीएसएलवी रॉकेट का क्रमांकन ‘जीएसएलवी-एफ13’ होना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

शनिवार शाम 2,274 किलोग्राम वजनी इनसैट-3डीएस लेकर उड़ान भरने वाले जीएसएलवी रॉकेट को ‘जीएसएलवी-एफ14’ कोडनेम दिया गया है।

दिलचस्प बात यह है कि इसी नंबरिंग योजना का पालन इसरो ने अपने अन्य रॉकेट पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) के मामले में भी किया था।

रॉकेट पीएसएलवी-सी12 को भेजने के बाद, इसरो ने अपने अगले पीएसएलवी रॉकेट के लिए एक नंबर आगे बढ़ते हुए इसे ‘पीएसएलवी-सी14’ नाम दिया, जिसने ओशनसैट -2 और छह यूरोपीय नैनो उपग्रहों को कक्षा में स्थापित किया।

इसरो के अधिकारी अपने लॉन्च रोस्टर से पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी13 (पीएसएलवी-सी13) नाम के रॉकेट की अनुपस्थिति को स्पष्ट करने में असमर्थ हैं।

एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया था, “इस नंबर के साथ ऐसा कोई रॉकेट नामित नहीं है।” उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या अंतरिक्ष एजेंसी 13 नंबर को अशुभ मानती है।

मजे की बात यह है कि अपोलो-13 के चंद्रमा पर उतरने में विफलता के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने उस नंबर पर किसी अन्य मिशन का नाम नहीं रखा है।

हाल ही में, दो अंतरिक्ष एजेंसियों – भारत के इसरो और अमेरिका के नासा के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से बनाए जा रहे पृथ्वी विज्ञान उपग्रह नासा-इसरो सिंथेटिक एपर्चर रडार (एनआईएसएआर) के विदाई समारोह में अपनी-अपनी परंपराओं का पालन किया।

दक्षिणी कैलिफोर्निया में जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (जेपीएल) के बाहर और एनआईएसएआर उपग्रह के स्केल मॉडल के सामने, नासा के एनआईएसएआर परियोजना प्रबंधक फिल बरेला और इसरो के एनआईएसएआर के परियोजना निदेशक सीवी श्रीकांत ने औपचारिक रूप से नारियल फोड़े।

किसी महत्वपूर्ण कार्यक्रम से पहले नारियल फोड़ना भारत में किसी कार्य के सुचारू रूप से पूरा होने का मार्ग प्रशस्त करने की एक शुभ परंपरा है।

अपनी ओर से, जेपीएल के निदेशक लॉरी लेशिन ने अपने संगठन की परंपरा के अनुसार इसरो प्रतिनिधिमंडल को भाग्यशाली मूंगफली का एक जार भेंट किया, जिसमें अध्यक्ष एस.सोमनाथ भी शामिल थे।

इसरो के एक अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने आईएएनएस को बताया कि जहां तक अंधविश्वासों का सवाल है, तो अधिक दिलचस्प रूसी अंतरिक्ष यात्रियों की परंपरा है, जो प्रक्षेपण केंद्र के रास्ते में अपनी ट्रांसफर बस के दाहिने पिछले पहिये पर पेशाब कर देते हैं।

इसरो भले ही विभिन्न ग्रहों पर रॉकेट और उपग्रह भेज रहा हो, लेकिन वह अंधविश्वासों और मान्यताओं को भी मानता रहा है।

सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा, भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी राहु कालम् पर रॉकेट उड़ान के लिए उलटी गिनती शुरू नहीं करेगी।

राहु कालम्, या राहु ग्रह की साढ़े साती को कोई भी नया काम शुरू करने के लिए “अशुभ” माना जाता है।

उन्होंने कहा, “अंतर-ग्रहीय मिशनों के मामले में, रॉकेट के प्रक्षेपण समय के साथ शुभ समय का मेल संभव नहीं है। बाद का निर्णय उस दिन लक्ष्य ग्रह की स्थिति के आधार पर किया जाता है, जब अंतरिक्ष यान अपनी कक्षा में प्रवेश करने की उम्मीद करता है। इसलिए रॉकेट की उलटी गिनती शुभ समय पर शुरू हुई।”

इसी तरह प्रत्येक रॉकेट मिशन से पहले, इसरो अधिकारी आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में प्रसिद्ध भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में प्रार्थना करते हैं और उड़ान की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगने के लिए भगवान के चरणों में रॉकेट की प्रतिकृति रखते हैं।

पिछले कुछ वर्षों में, श्रीहरिकोटा रॉकेट बंदरगाह के पास कुछ और मंदिरों को सूची में जोड़ा गया है और अधिकारी या उनके कनिष्ठ उन मंदिरों में जाते हैं और मिशन की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं।

इसी तरह, रॉकेट के विभिन्न चरणों का एकीकरण शुरू करने से पहले पूजा या समारोह आयोजित किए जाते हैं।

हालांकि, भारत का 450 करोड़ रुपये का मंगल ऑर्बिटर मिशन मंगलवार को उड़ान भरकर एक तरह से परंपरा को तोड़ने वाला रहा।

इसरो के एक अधिकारी ने बताया, “इसरो के इतिहास में यह पहली बार था कि किसी रॉकेट को मंगलवार को लॉन्च किया गया । मंगलवार को आम तौर पर अशुभ दिन माना जाता है।”

हालांकि, मार्स ऑर्बिटर मिशन में शामिल एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके लिए मंगलवार एक भाग्यशाली दिन है, क्योंकि मिशन सफल रहा।

इसरो के एक सेवानिवृत्त रॉकेट वैज्ञानिक के अनुसार, एक परियोजना निदेशक रॉकेट लॉन्च के दिन नई शर्ट पहनते हैं।

इसरो के एक पूर्व प्रमुख ने बताया, “यह सभी व्यक्तिगत मान्यताएं हैं। कोई भगवान और जहर के साथ जोखिम नहीं ले सकता।”

***************************

 

मणिपुर हथियार लूट मामले में बड़ा एक्शन, 7 पुलिसकर्मी निलंबित; चुराचांदपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

इंफाल 17 Feb, (एजेंसी): इंफाल पूर्वी जिले में 5वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स शिविर से मंगलवार को भीड़ द्वारा हथियार और गोला-बारूद लूटने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के लिए मणिपुर राइफल्स के सात जवानों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने निलंबन आदेश का हवाला देते हुए कहा कि 5वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स शस्त्रागार से हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के बाद सात कर्मियों को “कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही” के कारण निलंबित कर दिया गया।

पुलिस ने कहा कि इस मामले के सिलसिले में छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, और बुधवार रात आरोपियों से चार इंसास राइफलें, एक एके घटक -2, सेल्फ-लोडिंग राइफलों की कुछ मैगजीन और 9 मिमी गोला-बारूद के 16 छोटे बक्से बरामद कर ली गई है।गुरुवार रात लगभग 400 लोगों की भीड़ द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर धावा बोलने की कोशिश के बाद आदिवासी बहुल चुराचांदपुर जिले में शुक्रवार से पांच दिनों के लिए इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।

सुरक्षा बलों ने आंसूगैस के गोले दागकर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को नियंत्रित किया, हालांकि शुक्रवार देर रात तक इलाके में तनाव व्याप्त था। मंगलवार को कुछ ग्रामीण स्वयंसेवकों के साथ एक भीड़ इंफाल पूर्वी जिले के चिंगारेल में 5वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स के शिविर में घुस गई और हथियार और गोला-बारूद लेकर भाग गई।

*************************

 

झारखंड में कैबिनेट विस्तार के साथ कांग्रेस में बवाल, 11 विधायकों ने बजट सत्र के बहिष्कार की दी धमकी

रांची 17 Feb, (एजेंसी): झारखंड में चंपई सोरेन कैबिनेट का विस्तार तो हो गया है, लेकिन इसके साथ ही सरकार में दूसरी सबसे बड़ी साझीदार कांग्रेस का आंतरिक कलह सतह पर आ गया है। सरकार की अगुवाई कर रही झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक वैद्यनाम राम ने भी मंत्रियों की सूची में अपना नाम काटे जाने पर बागी तेवर अपना लिया है। कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से जिन चार लोगों को जगह मिली है, वे पूर्व की हेमंत सोरेन सरकार में भी मंत्री थे। इससे कांग्रेस के 11 विधायक नाराज हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व को दो-टूक कह दिया है कि कैबिनेट से इन चारों को हटाकर नए चेहरों को मंत्री नहीं बनाया गया तो वे विधानसभा के बजट सत्र का बहिष्कार करेंगे।

नाराज विधायकों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को एक पत्र भी सौंपा है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस के नाराज विधायक एक साथ राज्य से बाहर भी जा सकते हैं। इन विधायकों का कहना है कि हेमंत सोरेन की सरकार में शामिल इन चारों मंत्रियों की परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है। उन्होंने चार साल में कभी पार्टी के दूसरे विधायकों की नहीं सुनी। कार्यकर्ताओं से दूरी बनाए रखी। इन्हें हटाने की मांग हेमंत सरकार के ही कार्यकाल से होती रही है, लेकिन अब फिर से बनी कैबिनेट में उन्हें जगह दी गई है, अगर बदलाव नहीं हुआ तो आगामी चुनावों में पार्टी को काफी नुकसान होगा।

नाराज विधायकों ने एकजुटता बनाए रखने के लिए कई दौर की मीटिंग की है। नाराज चल रहे विधायकों में कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, राजेश कच्छप, इरफान अंसारी, उमाशंकर अकेला, रामचन्द्र सिंह, नमन विक्सल कोनगाड़ी, दीपिका पांडेय सिंह, अंबा प्रसाद, सोनाराम सिंकू, शिल्पी नेहा तिर्की, भूषण बाड़ा शामिल हैं। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक बैद्यनाथ राम भी सख्त नाराज हैं। उनका नाम शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची में शामिल किया गया था, लेकिन कांग्रेस की आपत्ति की वजह से शपथ ग्रहण समारोह के करीब एक घंटे पहले उनका नाम काट दिया गया।

दरअसल, झारखंड में कैबिनेट में अधिकतम 12 मंत्री हो सकते हैं। हेमंत सोरेन की सरकार में 11 मंत्री ही थे। 12 वें मंत्री के खाली बर्थ पर कांग्रेस दावा करती रही है। इस बार भी जब शपथ लेने वाले मंत्रियों के नामों की सूची सामने आई तो कांग्रेस ने 12वें मंत्री पद के लिए दबाव बढ़ा दिया और इस वजह से आखिरी क्षणों में बैद्यनाथ राम को ड्रॉप कर 12वां बर्थ खाली रखा गया है।

बैद्यनाथ राम ने कहा है कि यह उनका ही नहीं, दलित समुदाय का अपमान है। कैबिनेट में दलित समुदाय का एक भी मंत्री नहीं है। अगर पार्टी नेतृत्व ने दो दिनों में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो वे कड़ा फैसला लेने को बाध्य हो जाएंगे।

****************************

 

दिल्ली के जखीरा फ्लाईओवर के पास मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतरे

नई दिल्ली ,17 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली में शनिवार को पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना शहर के जखीरा फ्लाईओवर के पास हुई है। ट्रैक के पास कुछ लोगों के हताहत होने की खबर मिल रही थी। रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने ट्रैक पर किसी व्यक्ति के हताहत होने की संभावना से इनकार नहीं किया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

बताया जाता है कि सुबह 11:42 बजे के आसपास फायर ब्रिगेड को मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर लोकल पुलिस, फायर ब्रिगेड के अधिकारी और रेलवे अधिकारी पहुंच गए। मालगाड़ी के 10 डब्बे पलटे हुए हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है।

मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लदे थे। पटरी पर किसी के फंसे होने की संभावना से राहत बचाव में लगे कर्मियों ने पूरी तरह इनकार नहीं किया है। अभी राहत-बचाव कार्य जारी है।

*****************************

 

Exit mobile version