SKM का ग्रामीण भारत बंदः पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, हरियाणा में 3 घंटे सभी टोल करेंगे FREE

जालंधर 16 Feb, (एजेंसी): संयुक्त किसान मोर्चा ने आज ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है। इसमें पंजाब के किसानों के साथ-साथ देश की सभी किसान यूनियन शामिल हो रही हैं। संयुक्त किसान मोर्चा का भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक जारी रहेगी।

इस दौरान देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सुरक्षा के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी तक हाईअलर्ट जारी किया गया है। पंजाब में भारत बंद का असर दिखना शुरू हो गया है। किसान संगठन रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। इसके अलावा बस सेवाएं भी प्रभावित हो रही है। वहीं, प्रदेश में गैस एजेंसियों से लेकर पेट्रोल पंप भी बंद गए हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं, ग्रामीण भारत बंद के बीच दिल्ली के लोगों से मेट्रो का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। आज ग्रेटर नोएडा तथा गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग की जाएगी, जिस कारण दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ सकता है। किसानों के समर्थन में अब हरियाणा में भी प्रदर्शन की तैयारी है। BKU (चढ़ूनी) के कार्यकर्ता आज हरियाणा के सभी टोल दोपहर 12 से 3 बजे तक फ्री करेंगे।

बता दें कि किसानों के इस ग्रामीण भारत बंद के दौरान परिवहन सेवाएं, कृषि गतिविधियां, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) ग्रामीण कार्य, निजी कार्यालय, गांव की दुकानें और ग्रामीण औद्योगिक और सर्विस सेक्टर के संस्थान बंद रहेंगे। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में रोडवेज बसों और हाइवे को भी कुछ घंटों के लिए बंद रखा जा सकता है।

******************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version