प्रदर्शन दौरान किसानों ने एंबुलैंस को दिया राह

उचाना ,16 फरवरी (एजेंसी)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक किसानों ने खटकड़ टोल को वाहनों के लिए फ्री करवाया तो हाइवे पर पालवां बस स्टैंड से आगे सड़क के बीचों-बीच चारपाई डाल कर, टै्रक्टर खड़े कर रोड को जाम रखा। चार घंटे तक रोड को जाम रखा। धरने को किसान नेताओं द्वारा संबोधित किया गया।

विभिन्न कर्मचारी यूनियनों ने यहां पहुंच कर अपना समर्थन दिया। किसान नेता आजाद पालवां ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर टोल को तीन घंटे फ्री करवाया गया तो चार घंटे तक रोड को जाम रखा गया। धरने पर पहुंच कर विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया। जिस तरह से पहले एक साल से अधिक समय तक किसानों को धरना देना पड़ा था तब जाकर सरकार मानी थी ऐसे ही इस बार भी सरकार को झुकाने के लिए किसानों को एकजुट होना होगा।

जब तक सरकार पर दबाव नहीं होगा सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानेगी। इस मौके जब नरवाना की तरफ से एंबुलेंस आती दिखाई दी तो तुरंत प्रभाव से किसानों ने सड़क के बीच से उठते हुए एंबुलैंस को जाने के लिए रास्ता दिया।

***************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version