आप अमेठी के मालिक नहीं, आधे घंटे में कब्‍जा खाली करवाइए..स्‍मृति ईरानी ने ग्रामीण को दिलाया ऑन द स्‍पॉट न्‍याय

नई दिल्ली 19 Feb, (एजेंसी): एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अमेठी पहुंची है। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में चार दिन के दौरे पर हैं। जहां वह जनसंवाद यात्रा कर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं। इस दौरान एक शख्स ने स्मृति ईरानी को अपनी समस्या से अवगत कराया। शख्स ने बताया कि वह जमीन को नक्शे के हिसाब से लेना चाहता है, लेकिन लेखपाल ने उनकी जमीन पर किसी और का कब्जा करवा रहे हैं।

इतना ही नहीं शख्स ने बताया कि मेरे विरोध जताने पर कहते हैं कि जाओ, जहां मन करे वहां शिकायत करो। केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीण को ऑन द स्पाट न्याय दिलाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शख्स की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए लेखपाल को सबके सामने कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने लेखपाल को आधे घंटे में जमीन कब्जा खाली करवाने का निर्देश दिया। अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, आप लेखपाल हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं। बाकी बची जमीन भी हड़प लोगे, आंधे घंटे में जमीन करवा दो, वरना मैं वहां आकर बैठ जाऊंगी।

उन्होंने कहा, आप सिर्फ लेखपाल हो और मैं सिर्फ सांसद हूं, ठेकेदार नहीं हूं। हम जनता के नौकर हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं। इससे पहले सोमवार को अमेठी के टीकरमाफी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया गया।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारी मात दी थी। गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाला अमेठी को भाजपा ने अपने कब्जे में कर लिया। उधर, राहुल गांधी भी न्याय यात्रा अमेठी में है, जहां वह रोड शो करेंगे, साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

****************************

 

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन हजारीबाग में अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में हुए शामिल

*हमारी सरकार हर व्यक्ति, परिवार और समुदाय को दे रही सम्मान  – श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री, झारखंड*

विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर, हज़ारीबाग़,19.02.2024  –   रोटी, कपड़ा और मकान हर किसी की बुनियादी जरूरत है। राज्य का कोई भी व्यक्ति इससे वंचित नहीं रहेगा, इसके लिए सरकार संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज हजारीबाग में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हर बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग को पेंशन मिल रहा है। 20 लाख से ज्यादा लाभुकों को हरा राशन कार्ड के जरिए मुफ्त अनाज दे रहे हैं। गरीबों को वर्ष में दो बार धोती, साड़ी और लूंगी दिया जा रहा है। अबुआ आवास योजना के तहत 20 लाख आवासविहीन, गरीब और जरूरतमंद को तीन कमरों का सुसज्जित पक्का मकान उपलब्ध कराने की दिशा में हमारी सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। वर्ष 2027 तक इस राज्य में कोई भी व्यक्ति टूटे -फूटे और जर्जर घर में रहने को मजबूर नहीं होगा। सभी का अपना पक्का मकान होगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी के कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में हमारी सरकार को पांच वर्षों के लिए जनादेश मिला था। श्री हेमन्त सोरेन जी ने मुख्यमंत्री का दायित्व संभाला। पिछले 4 वर्षों से वे अपने कुशल नेतृत्व में राज्य के विकास को नई दिशा देने का काम कर रहे थे। उन्होंने पिछले 4 वर्षों में जनता के हित में जो नीतियां और योजनाएं बनाई, उसे ही हम आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं । हमारा प्रयास है कि श्री हेमन्त सोरेन की सोच और विजन के अनुरूप झारखंड को एक नई दिशा दे सकें।

हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ आश्वासन नहीं देती है। हम जो कहते हैं उसे निश्चित तौर पर पूरा करते हैं। पिछले 4 वर्षों में सरकार की ओर से जो भी योजनाएं बनी है , वह जनता की आकांक्षाओं और उम्मीदों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आदिवासी- मूलवासी, दलित, पिछड़ा, गरीब, जरूरतमंद, किसान, मजदूर, विद्यार्थी, महिला, हर किसी के लिए योजनाएं हैं। आप इन योजनाओं से जुड़े और अपने को सशक्त बनाएं।

खनिज -संपदा से भरपूर फिर भी यहां के लोग पिछड़ते गए

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड जल- जंगल -जमीन और खनिज संपदा से संपन्न राज्य है । यहां के खनिजों से देश- दुनिया जगमग कर रहा है। लेकिन, अफसोस की बात है कि यहां के आदिवासी -मूलवासी लगातार पिछड़ते गए। यहां के लोगों की किसी ने सुध नहीं ली। ना तो उनकी रोजगार की किसी को चिंता रही और ना ही स्वाभिमान की। उनकी गरीबी को दूर करने की दिशा में कोई सार्थक प्रयास नहीं हुआ। लेकिन, हेमन्त सोरेन जी ने जब सत्ता संभाला तो यहां के आदिवासियों- मूलवासियों को उनका हक -अधिकार देने का काम शुरू हुआ। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने का सिलसिला शुरू हुआ और आगे भी लगातार जारी रहेगा।

आपके दरवाजे पर सीधे पहुंच रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज सरकार आपके दरवाजे पर सीधे पहुंच रही है। “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के जरिए आपकी समस्याओं का समाधान और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आपको अपने घर पर देने का काम हमारी सरकार ने किया। हम जनता के साथ सीधे जुड़े हैं और सरकार की योजनाओं में किसी भी प्रकार की बिचौलियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया गया है। अबुआ आवास योजना में अगर किसी भी प्रकार की विसंगति पाई जाएगी तो संबंधित व्यक्तियों और अधिकारियों तथा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

खेतों में पहुंचा रहे पानी, उद्योगों को दे रहे बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सशक्त बनने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। आज भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने का काम तीव्र गति से चल रहा है। हमारा प्रयास है कि हर खेत में सिंचाई की सुविधा हो ताकि किसान सालों भर खेती कर सकें। वहीं, उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में
भी सरकार प्रयासरत है। राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्र में बिजली- पानी -सड़क जैसी आधारभूत संरचनाएं मजबूत की जा रही है । युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हो रही है । निजी क्षेत्र की संस्थानों में 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीयों को देने का भी कानून सरकार ने बनाया है।

हर व्यक्ति, परिवार और समुदाय को दे रहे सम्मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार व्यक्ति, परिवार और समाज को सम्मान दे रही है । लोगों को पूरे मान सम्मान के साथ उनका हक- अधिकार दिया जा रहा है। सभी के साथ न्याय हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी के सहयोग से राज्य की तकदीर और तस्वीर बदलेंगे। इसके लिए यहां की आर्थिक, सामाजिक शैक्षणिक और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत कर रहे हैं, क्योंकि राज्य तभी आगे बढ़ेगा जब यहां के लोग आगे बढ़ेंगे।

पढ़ाई में पैसे की तंगी नहीं बनेगी बाधा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गरीबों का बच्चा भी इंजीनियर डॉक्टर और अधिकारी बनेगा । बच्चों की पढ़ाई में अब पैसे की तंगी बाधा नहीं बनेगी। शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं । निजी विद्यालयों की तर्ज पर गरीब बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले गए हैं । स्कॉलरशिप की राशि में तीन गुना इजाफा किया गया है । सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजनाओं का लाभ अब तक 9 लाख छात्राओं को मिल चुका है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी से लेकर मेडिकल- इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज करने के लिए सरकार आर्थिक मदद कर रही है। विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जा रहा है। विदेश में उच्च शिक्षा के लिए सरकार शत- प्रतिशत स्कॉलरशिप दे रही है।

28 हज़ार 2 सौ 95 लाभुकों को आवास का मिला स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कुल 28 हज़ार 295 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करने के साथ उनके बैंक खाते में पहली किस्त के रूप में डीबीटी के माध्यम से 84 करोड़ 88 लाख 50 हजार रुपए हस्तांतरित किए। इनमें हजारीबाग के 11648 रामगढ़ के 4236 चतरा के 7820 और कोडरमा के 4591 लाभार्थी शामिल हैं।

इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता और श्री बादल, श्री फागू बेसरा (राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त) , विधायक श्री विनोद कुमार सिंह एवं श्री अमित कुमार यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।

**************************

 

पीएम नरेंद्र मोदी कल जाएंगे जम्मू, खोलेंगे सौगातों का पिटारा

नई दिल्ली,19 फरवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर होंगे। इस दौरान वह जम्मू के लोगों को कई सौगात देंगे। वह यहां 30,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी 20 फरवरी को लगभग 11:30 बजे जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में एक सार्वजनिक समारोह में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के करीब 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।

प्रधानमंत्री विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत करेंगे। देश भर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में प्रधान मंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।

राष्ट्र को समर्पित परियोजनाओं में आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरुपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल है। भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) – उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान – कानपुर में स्थित है और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर – देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में।

प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का उद्घाटन करेंगे। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर में पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला भी रखेंगे। ये नवनिर्मित केवी और एनवी भवन देशभर के छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के लोगों बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाले एक कदम के रूप में प्रधान मंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), विजयपुर (सांबा), जम्मू का उद्घाटन करेंगे। यह वही संस्थान है, जिसका शिलान्यास भी प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में किया था। 1660 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाला और 227 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला यह अस्पताल 720 बिस्तरों, 125 सीटों के साथ मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों के साथ नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक, संकाय के लिए आवासीय सुविधाओं से सुसज्जित है।
प्रधानमंत्री जम्मू हवाई अड्डे पर एक नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। 40,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला नया टर्मिनल भवन पीक आवर्स के दौरान लगभग 2000 यात्रियों को सेवा प्रदान करने वाली आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा।

प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में बनिहाल-खारी-सुम्बर-संगलदान (48 किलोमीटर) और नव विद्युतीकृत बारामूला-श्रींगर-बनिहाल-संगलदान खंड (185.66 किलोमीटर) के बीच नई रेल लाइन सहित विभिन्न रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

वहीं प्रधानमंत्री जम्मू को कटरा से जोडऩे वाले दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे के दो पैकेज (44.22 किलोमीटर) सहित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। श्रीनगर रिंग रोड को चार लेन का बनाने के लिए चरण दो, एनएच-01 के 161 किमी लंबे श्रीनगर-बारामूला-उरी खंड के उन्नयन के लिए पांच पैकेज और एनएच-444 पर कुलगाम बाईपास और पुलवामा बाईपास का निर्माण शामिल है।
प्रधानमंत्री जम्मू में सीयूएफ (कॉमन यूजर फैसिलिटी) पेट्रोलियम डिपो विकसित करने की परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में नागरिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सार्वजनिक सुविधाओं के बेहतर बनाने के लिए 3150 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

****************************

 

सीबीआई ने रेलवे के 4 अधिकारियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

नईदिल्ली,19 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के 2 अलग-अलग मामलों में 4 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, पहला मामला दक्षिण मध्य रेलवे, तिरूपति से जुड़ा है। यहां एक वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (एसएसई) और सहायक मंडल विद्युत अभियंता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।दूसरा मामला मध्य रेलवे के सानपाड़ा से जुड़ा है, जिसमें एक एसएसई और एक बिचौलिये को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पूछताछ जारी है।

शिकायतकर्ता एक निजी कंपनी का निदेशक है, जिनको तिरुपति में हेड ऑन जेनरेशन कोचों के रखरखाव के लिए बिजली आपूर्ति प्रणाली स्थापित करने के लिए 2.56 करोड़ रुपये का टेंडर मिला था।निदेशक को 1.99 लाख रुपये के 2 बिलों का भुगतान हुआ। इसके बाद उसे रिश्वत के लिए परेशान किया गया और अनुबंध के बगैर अतिरिक्त काम कराया गया।शिकायतकर्ता से 2.70 लाख मांगे गए, बाद में 40,000 में समझौता हुआ। शिकायत पर सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा।

दूसरे मामले में रेलवे अधिकारी ने बिल पास कराने के लिए शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता दिल्ली में एक फर्म चलाता है और मध्य रेलवे को सामग्री आपूर्ति करता है।आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से पेटीएम के माध्यम से एक बिचौलिए को ट्रांसफर करने के लिए रिश्वत के रूप में 3 प्रतिशत कमीशन मांगा था। सीबीआई ने पहले बिचौलिए को पकड़ा और उसके बाद एसएसई को गिरफ्तार किया।

***************************

 

लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने आज पटना पहुंचेगी चुनाव आयोग की टीम

पटना,19 फरवरी (एजेंसी)। लोकसभा चुनाव की अब आहट सुनाई देने लगी है। चुनाव की तैयारियों का जायजा और समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम सोमवार को पटना पहुंच रही है। इस टीम में शामिल अधिकारी यहां के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे।

इस टीम का नेतृत्व देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार करेंगे। उनके साथ दोनों निर्वाचन आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल सहित कई अधिकारी रहेंगे।

यह टीम क्षेत्रवार लोकसभा क्षेत्रों की तैयारियों की समीक्षा करेगी। टीम के शाम को पटना पहुंचने की उम्मीद है। बताया जाता है कि शाम को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, पुलिस के नोडल अधिकारी और केंद्रीय पुलिस फोर्स के नोडल अधिकारी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मंगलवार को भी बैठकों का दौर जारी रहेगा।

इस दौरान वे सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शाम को जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बुधवार को टीम के अधिकारी प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

***************************

 

इंडिया गठबंधन परिवारवाद का, जबकि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक : गिरिराज

पटना,19 फरवरी (एजेंसी)। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन परिवारवाद का, जबकि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं।

सिंह ने पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहले दिन ही लोकतंत्र के मंदिर की सीढ़ी को प्रणाम किया था। उनको क्या है। वो संत आदमी हैं। उनके अकाउंट में पैसा नहीं है। उनके पास कोई जमीन नहीं। कोई मकान नहीं है। वे सिर्फ राष्ट्र के लिए जीते हैं और राष्ट्र के लिए ही मरते हैं। दूसरे राजनीति दल, सिर्फ अपने वंश को बढ़ाने में लगे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाने में लगे हैं, मुलायम सिंह बेटे को सीएम बना दिए। ममता बनर्जी अपने भतीजे को, स्टालिन अपने बेटे में लगे हैं। ये जो पूरा गठबंधन है, यह परिवारवाद का है और प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद के प्रतीक हैं, तो कहां से मेल खायेगा।
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कोई राष्ट्र के लिए मरेगा और कोई परिवार के लिए मरेगा, तो जनता किसके साथ होगी।

राष्ट्र के साथ होगी। पिछली सरकार में राजद के कई मंत्रियों के विभाग के कार्यों की समीक्षा करने के आदेश पर उन्होंने कहा कि कुछ गड़बडिय़ां हुई हैं, मुख्यमंत्री को पता चला होगा। फाइलों में हुई गड़बडिय़ों से ही बाहर की गड़बडिय़ों का पता चलेगा।

*************************

 

भूस्खलन से श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग अवरुद्ध, यातायात रुका

श्रीनगर,19 फरवरी (एजेंसी)। लगातार बारिश के कारण सोमवार को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के बनिहाल इलाके में भूस्खलन के बाद सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

राजमार्ग सुबह यातायात के लिए खुला था, लेकिन राजमार्ग के बनिहाल क्षेत्र में चामलवास में भूस्खलन के बाद इसे बंद कर दिया गया।
यातायात विभाग के अधिकारियों ने कहा, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे श्रीनगर या जम्मू में नियंत्रण कक्ष से संपर्क किए बिना यात्रा न करें।

पिछले 24 घंटे के दौरान हुई भारी बर्फबारी के कारण सोमवार को जम्मू-कश्मीर में घाटी से बाहर जाने वाले सभी राजमार्ग बंद हो गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग के अलावा, मुगल रोड, बांदीपोरा-गुरेज़ रोड, सिंथन-किश्तवाड़ रोड और केरन/करना सीमावर्ती कस्बों की ओर जाने वाली सड़कें भी बंद हैं।

जहां कश्मीर में बारिश हुई, वहीं जोजिला दर्रा, बालटाल, सोनमर्ग, पहलगाम, दूधपथरी, गुरेज आदि ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान भारी बर्फबारी हुई।

गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट से मिली रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां सुबह भारी बर्फबारी जारी है।

मौसम विभाग ने 21 फरवरी तक बारिश/बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, और कहा है कि इसके बाद मौसम में सुधार की बात कही गई हैं।
इस बीच, कश्मीर विश्वविद्यालय ने सोमवार-मंगलवार के लिए निर्धारित सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है और घोषणा की है कि नई तारीखों की घोषणा बाद में दी जाएगी।

*******************************

 

ईडी के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल

*आबकारी नीति घोटाला*
नई दिल्ली,19 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सोमवार को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय समक्ष पेश नहीं हुए।

ईडी ने केजरीवाल को छठी बार समन भेजा है, लेकिन वह एक बार भी उपस्थित नहीं हुए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने समन को असंवैधानिक करार दिया है, जबकि फिलहाल ईडी के सामने पेश होने की वैधता की अदालत जांच कर रही है।

आप के सूत्रों ने कहा, दिलचस्प बात यह है कि ईडी ने इस मामले को खुद अदालत में लाने की पहल की है। लगातार समन जारी करने की बजाय ईडी को अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए, जिससे उचित कानूनी प्रक्रिया शुरू हो सके।

इससे पहले, ईडी ने 31 जनवरी को केजरीवाल को समन जारी किया था और उन्हें 2 फरवरी को उसके सामने पेश होने के लिए कहा था। यह आप संयोजक को जारी किया गया पांचवां समन था।

वित्तीय जांच एजेंसी की शिकायत में आरोप लगाया गया कि केजरीवाल जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते हैं और इसके लिए उल्टे-सीधे बहाने बनाते हैं।

एजेंसी ने कहा था, अगर उनके जैसे उच्च पदस्थ सार्वजनिक पदाधिकारी ने कानून की अवज्ञा की, तो यह आम लोगों के लिए एक गलत उदाहरण स्थापित करेगा।

ईडी द्वारा 17 फरवरी को समन का पालन न करने के खिलाफ दिल्ली की अदालत में जाने के बाद केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा के समक्ष पेश हुए और अदालत को बताया कि चालू बजट सत्र के कारण वह अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से पेश नहीं हो सकते।

केजरीवाल द्वारा व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट के लिए आवेदन दायर करने के बाद अदालत ने मामले की सुनवाई 16 मार्च के लिए स्थगित कर दी।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 फरवरी को शिकायत पर संज्ञान लिया था।

*************************

 

‘अखंड भारत गौरव अवॉर्ड’ 2024 समारोह संपन्न

19.02.2024  मुम्बई की बहुचर्चित व सर्वाधिक लोकप्रिय ‘मुंबई ग्लोबल’ साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक व प्रकाशक राजकुमार तिवारी और ‘मयूरी मीडिया वर्क’ के पुनीत खरे के द्वारा पिछले दिनों अंधेरी (मुम्बई) स्थित ‘मुक्ति कल्चरल हब’ के प्रेक्षागृह में आयोजित अखंड भारत गौरव अवॉर्ड (चतुर्थ सीजन)2024 समारोह बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर पद्मभूषण उदित नारायण और डॉक्टर अजय सहाय व अन्य अतिथियों के अलावा ‘मुंबई ग्लोबल’ के संपादक राजकुमार तिवारी की माता श्रीमती सरस्वती देवी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस आयोजन के सह-आयोजक राम प्रसाद शर्मा थे।

इस अवॉर्ड समारोह के आयोजक पुनीत खरे 80 के दशक से क्रियाशील रहते हुए बतौर फिल्म प्रचारक (पीआरओ) एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं। फिलवक्त इवेंट मैनेजमेंट की दुनिया में काफी एक्टिव हैं। अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिंगर पद्मभूषण उदित नारायण और डॉक्टर अजय सहाय को भी ‘इंडियन स्टार्स अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड समारोह में फिल्म विधा से जुड़े अन्य प्रतिभाओं को भी अवॉर्ड दे कर सम्मानित किया गया।

जिनमें डिस्को डांसर फेम सिंगर विजय बेनेडिक्ट, अमन त्रिखा, मोहम्मद अयाज, रिद्धिमा तिवारी (टीवी व फिल्म एक्ट्रेस), मन कौर (सिंगर), मनोज अग्रवाल (निर्देशक), मोसेस फर्नांडिस (एक्शन डायरेक्टर), चाहत पाण्डेय (एक्ट्रेस), चंद्रशेखर दत्ता(केरला स्टोरी फेम ), अमोल प्रकाश बवदंकर (एक्टर/प्रोड्यूसर), काव्या प्रकाश जाधव (एक्ट्रेस /मॉडल), डोल्मा ठाकुर (एक्ट्रेस /मॉडल), तरल पटेल (मॉडल एक्ट्रेस, ब्लॉगर, सोशल एक्टिविस्ट), अनिता सोनी (लिरिक्स राइटर), वैशाली भाऊर्जर (एक्ट्रेस /मॉडल),यतींद्र रावत(राइटर/डायरेक्टर), मोहित त्यागी (स्पेशल इफेक्ट सुपरवाइजर ), जश्न अग्निहोत्री (ओटीटी क्वीन), अखिलेश चौधरी (नेशनल प्रेसिडेंट,मानव सेवा संस्थान), शीबा शेख (एक्ट्रेस), पीयू चौहान (इंडियन शकीरा), कुमार सिद्धार्थ (जूम मंत्रा ), मधुलग्ना दास (साउथ एक्ट्रेस), अमरजीत सिंह (बिजनेस मैनेजर), अशोक शेखर (प्रोड्यूसर), मनीषा पुनीत खरे (प्रेसिडेंट आरटीआई सेल), काली दास पाण्डेय (फिल्म पत्रकार), राकेश कपूर(सिंगर), मुनमुन चक्रवर्ती (फैशन डिजाइनर ), हंसिका भवारे (एक्ट्रेस), राजू टांक(इवेंट ऑर्गनाइजर), सुचिता सिंह(ब्रांड एंबेसडर,अखंड भारत गौरव अवॉर्ड विथ क्राउन,सास, सर्टिफिकेट ट्रॉफी), अनुराधा विश्वनाथन (मिस एशिया वर्ल्ड 2023),सी ए रमेश नागर (सोशल सर्विस), इसरार अहमद (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), डॉक्टर जयश्री नैयर(इंटरनेशनल पीस एंबेसडर), चंद्रप्रकाश माझी (इंटरनेशनल फोटोग्राफर), श्रद्धा रानी शर्मा(पॉपुलर रियलिटी शो फेस), काजल कुशवाहा(एक्ट्रेस), पार्थ कोटक (एडिटर-के एस न्यूज), शिल्पी जायसवाल (सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट), डॉक्टर विजय चांडक (नेचरस्लम को.), रमेश गुजराल (पारा कमांडो), मीरा जोशी(एक्ट्रेस /मॉडल), डॉक्टर एम. सैय्यद नजीर (ग्रीन एक्टिविस्ट, एनवायरोमेंटललिस्ट, सोशल वर्क), योगेश लखानी (ब्राइट मीडिया), किशोर डी कोटागिरे (बिजनेसमैन), मीरा काजी (एक्ट्रेस), कौशिक शाह(सीएमडी,वंदु मसाला), आशुतोष पांडेय (बिजनेसमैन), अमित चोपड़ा (बिजनेसमैन), विजय अहीर (डायरेक्टर,प्लानिंग), लवकुश कुमार सिंह (एक्सीलेंट वर्सेटाइल हिंदी पोएट,लिरिक्स राइटर), विनोद बनकर (एक्सीलेंट हेयर,ब्यूटी एक्सपर्ट), जितेंद्र सालवी बाला(नेचुरल हेयर), शैलेश बी तिवारी (सीएमडी पी क्लब एजुकेशन) और श्रेया देशमुख(एक्ट्रेस /मॉडल) के नाम उल्लेखनीय हैं।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन वैभव शर्मा ने किया। विदित होकि ‘मुम्बई ग्लोबल ग्रुप’ ने अपनी उल्लेखनीय सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से न सिर्फ पूरे देश में बल्कि पड़ोसी देशों में भी कम समय में अपनी पहचान कायम की है। झारखंड की धरती से जुड़े जुझारू व कर्मठ समाजसेवी राजकुमार तिवारी के द्वारा पिछले18 वर्षो से मुंबई ग्लोबल अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया जाता रहा है।

आयोजक राजकुमार तिवारी का कहना है कि इस तरह के अवार्ड शो करने का उनका खास उद्देश्य है कि जो व्यक्ति अपने अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको यह अवार्ड प्रदान कर प्रोत्साहित करना और उनके लिए बेहतर प्लेटफॉर्म मुहैया कराने में सहायता करना है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुनवाई शुरू

*शीर्ष कोर्ट पहुंचे रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह*

नईदिल्ली,19 फरवरी (एजेंसी)। चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हो रही है. वायरल वीडियो में नजर आए रिटर्निंग ऑफिसर अनिल मसीह सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. बता दें कि अनिल महीस पर आरोप है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों के वोट जानबूझकर निरस्त किए. जिससे मेयर चुनाव में उनका उम्मीदवार हार गया. इसके बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. जिसकी आज सुनवाई हो रही है.

बता दें कि चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में आप और कांग्रेस ने धांधली का आरोप तब लगाया, जब चुनाव अधिकारी अनिल मसीह का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह बैलेट पेपर पर पैन से निशान बनाते हुए देखे गए. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इस वीडियो को सबूत के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था. जिसके बाद  सीजेआई डीवाई चंद्रबूड़ चुनाव अधिकारी पर भड़क गए थे.

सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव मामले की सुनवाई से पहले ही मेयर मनोज सोनकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. ऐसे में अगर अब चंडीगढ़ में मेयर चुनाव होगा तो बीजेपी की जीन निश्चित मानी जा रही है.

*****************************

 

केंद्र के प्रस्ताव के बाद 21 फरवरी तक रुका किसानों का दिल्ली चलो मार्च, विचार के लिए मांगा समय

नईदिल्ली,19 फरवरी (एजेंसी)। किसान नेताओं और सरकार के साथ हुई रविवार की बैठक के बाद किसानों ने दिल्ली चलो मार्च को 21 फरवरी तक के लिए रोक दिया है. चौथे दौर की बीतचीत में केंद्र ने सरकार के सामने चार फसलों पर पांच साल तक एमएसपी देना का प्रस्ताव रखा है. इस प्रस्ताव पर विचार करने के लिए किसानों ने समय मांगा है. जिसके चलते किसानों का दिल्ली चलो मार्च रोक दिया गया है. हालांकि, अभी भी किसान हरियाणा और पंजाब के बॉर्डर पर जमे हुए हैं. किसान नेताओं का कहा है कि वे एमएसपी पर सरकार के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे और 21 फरवरी को फिर से शांतिपूर्वक मार्च शुरू करेंगे.

किसानों का कहना कि सरकार की ओर से रखे गए प्रस्ताव पर पहले वह अपने सभी सहयोगियों, कुछ कृषि विशेषज्ञों और अन्य कानूनी विशेषज्ञों के साथ समीक्षा करेंगे. इसके बाद किसान तय करेंगे कि सरकार के प्रस्ताव पर क्या किया जाए. वहीं दिल्ली जाने के फैसले के सवाल पर किसानों ने कहा कि दिल्ली चलो मार्च अभी स्टैंडबाय पर है. सोमवार को पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि, 21 तारीख को सुबह 11 बजे हम शांति से आगे बढ़ेंगे.

बता दें कि रविवार को हुई चौथे दौर की वार्ता से पहले ही किसान अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं. विरोध प्रदर्शन रोकने के बाद भी विरोध प्रदर्शन बड़ी संख्या में किसानों के ट्रैक्टर, ट्रॉलियां और ट्रक सीमा पर खड़े हुए हैं. सरकार ने आंदोलनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए शंभू बॉर्डर और गाज़ीपुर बॉर्डर दोनों पर मल्टी-लेयर बैरिकेडिंग के साथ भारी सुरक्षा बढ़ा दी है. बता दें कि 12 फरवरी को दिल्ली आने की कोशिश कर रहे किसानों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़प में कई किसान, पत्रकार और पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इससे पहले, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बहुत सकारात्मक और व्यापक चर्चा हुई. उन्होंने कहा, नए विचारों और विचारों के साथ, हमने भारतीय किसान मजदूर संघ और अन्य किसान नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा की. हमने पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी द्वारा किए गए कार्यों को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा की. बता दें कि केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की इससे पहले 8, 12 और 15 फरवरी को बातचीत हुई थी, लेकिन इन तीनों बातचीतों से कोई हल नहीं निकला था.

**************************

 

कल्कि धाम भारतीय आस्था के विराट केंद्र के रूप में उभरेगा

*संभल में बोले पीएम मोदी*

संभल,19 फरवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह के दौरान पूजा की. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद हैं. पीएम मोदी ने कहा कि  संभल में कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती से भक्ति और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास को सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है तो दूसरी ओर शहरों में हाई टेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. आज अगर मंदिर बन रहे हैं तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं… यह परिवर्तन इस बात का प्रमाण है कि समय का चक्र घूम चुका है, एक नया दौर आज हमारे दरवाजे पर दस्तक दे रहा है… इसलिए मैंने लाल किले से कहा था यही समय है, सही समय है.
मोदी ने कहा कि आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है. आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की नींव रखी जा रही है. अभी आप सभी की उपस्थिति में मुझे भव्य कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य मिला है. मुझे विश्वास है कि कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभरकर सामने आएगा. कई ऐसे अच्छे काम हैं, जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़ कर चले गए हैं. आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी  संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म-जयंती भी है. ये दिन इसलिए और भी पवित्र और प्रेरणादायक हो जाता है. आज हम देश में जो सांस्कृतिक पुनरोदय देख रहे हैं, अपनी पहचान पर गर्व कर रहे हैं, ये प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है. मैं इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं. कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान  के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा. 10 अवतारों के माध्यम से हमारे शास्त्रों में केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्वरूपों में ईश्वरीय अवतार को प्रस्तुत किया गया है. यानी हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किये हैं. पिछले महीने ही, देश ने अयोध्या में 500 साल के इंतज़ार को पूरा होते देखा है. रामलला के विराजमान होने का वो अलौकिक अनुभव, वो दिव्य अनुभूति अब भी हमें भावुक कर जाती है. इसी बीच हम देश से सैकड़ों किमी दूर अरब की धरती पर, अबू धाबी में पहले विराट मंदिर के लोकार्पण के साक्षी भी बने हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि इसी कालखंड में हमने विश्वनाथ धाम को निखरते देखा है. इसी कालखंड में हम काशी का कायाकल्प देख रहे हैं. इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा हमने देखी है. हमने सोमनाथ का विकास देखा है, केदार घाटी का पुनर्निर्माण देखा है. हम विकास भी, विरासत भी के मंत्र को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं. आज एक ओर हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है, तो दूसरी ओर शहरों में हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो रहा है. आज अगर मंदिर बन रहे हैं, तो देश भर में नए मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं. आज विदेशों से हमारी प्राचीन मूर्तियां भी वापस लाई जा रही हैं और रिकॉर्ड संख्या में विदेशी निवेश भी आ रहा है.

******************************

 

संदेशखाली पर संसद की विशेषाधिकार समिति की कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

*लोकसभा सचिवालय को नोटिस जारी*

नईदिल्ली,19 फरवरी (एजेंसी)। संदेशखाली घटना से संबंधित संसदीय आचार समिति की याचिका के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। सुप्रीम कोर्ट ने विशेषाधिकार कमेटी की कार्रवाई पर रोक लगा दी। साथ ही उन्होंने लोकसभा सचिवालय को नोटिस भेजा है।

रिपोर्ट के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पश्चिम बंगाल में संदेशखाली घटना से संबंधित संसदीय आचार समिति के नोटिस के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की याचिका का सुप्रीम कोर्ट में जिक्र किया। याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि राजनीतिक गतिविधियां विशेषाधिकार का हिस्सा नहीं हो सकती हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने बंगाल सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी समेत कई अधिकारियों के खिलाफ लोकसभा विशेषाधिकार समिति की कार्रवाई पर रोक लगा दी। इस मामले में अगली सुनवई 4 हफ्ते बाद होगी।

बता दें कि संसद की आचार समिति ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव समेत वरिष्ठ अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार की शिकायत पर विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी हुआ था। संदेशखाली जाने से रोकने के मामले में मजूमदार ने शिकायत की थी।

*****************************

 

पीएम मोदी ने संभल में रखी कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला, सीएम योगी भी रहे मौजूद

संभल,19 फरवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. सबसे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी समाजवादी पार्टी के गढ़ संभल में श्री कल्कि धाम पहुंचे. जहां उन्होंने पूजा-पाठ किया. साथ ही पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास भी किया. संभल के बाद पीएम मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ जाएंगे. जहां वह यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के चौथे ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह का उद्घाटन करेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक लागत की 14000 परियोजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. बता दें कि संभल बीते चुनावों में सपा का गढ़ रहा है.

रविवार को जारी एक सरकारी बयान में कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे उत्तर प्रदेश के संभल जिले में श्री कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर के मॉडल का अनावरण करने के बाद एक सभा को भी संबोधित करेंगे. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संबोधन करते नजर आएंगे. बता दें कि फिलहाल इस लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के शफीकुर्रहमान बर्क सांसद हैं.

बता दें कि संभल में श्री कल्कि धाम मंदिर का निर्माण श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है. आचार्य प्रमोद कृष्णम इसके अध्यक्ष हैं. पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णण ने खुद पीएम मोदी को ये इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण देने पहुंचे थे. इस दौरान उनके कई बयान सुर्खियों में आए. उसके बाद कांग्रेस पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. सोमवार को हुए कल्कि धाम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में सैकड़ों संत, धार्मिक नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम में पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी की राजधानी लखनऊ से राज्य को 10 लाख करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा भी देंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर लगभग 1.45 बजे ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों के चौथे शिलान्यास समारोह शामिल होंगे. जहां से वह पूरे उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की 1,4000 परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

********************************

 

PM मोदी और अमित शाह ने जताया विश्वास, जेपी नड्डा बने रहेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

नई दिल्ली 18 Feb (एजेंसी): भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया। वे जून 2024 तक पार्टी की कमान संभालेंगे। अधिवेशन में 63 साल के नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव नड्डा के नेतृत्व में ही लड़ेगी। जून 2019 में नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। जनवरी 2020 में उन्हेंन भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। सितम्बर 2022 में जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल बढ़ाकर 2024 तक कर दिया गया।

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जेपी नड्डा जी का जन्म बिहार की राजधानी पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ था। 1978 में एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति शुरू की। 2010 में वे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बनाए गए। 2012 में वे राज्यसभा सदस्य बने। 2014-2019 तक भारत सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की कमान संभाली। जेपी नड्डा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के अध्यक्ष थे। बतौर अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी आगामी लोकसभा चुनाव जितवाने की होगी। पिछले कुछ सालों में नड्डा के कार्यकाल के दौरान कई विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत भी दर्ज की है।

जनवरी में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नड्डा के कार्यकाल के विस्तार की घोषणा करते हुए अमित शाह ने टिप्पणी की थी कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में, बिहार में हमारा स्ट्राइक रेट सबसे अधिक था। एनडीए ने महाराष्ट्र में बहुमत हासिल किया, उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की, और हमारी पश्चिम बंगाल में संख्या बढ़ी। हमने गुजरात में भी शानदार जीत दर्ज की।

***************************

 

समाजवादी पार्टी को एक और झटका, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब राष्ट्रीय महासचिव सलीम शेरवानी ने भी दिया इस्तीफा

लखनऊ 18 Feb, (एजेंसी): इस वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) को एक और झटका देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद सलीम शेरवानी ने पार्टी में मुसलमानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए रविवार को पद से इस्तीफा दे दिया। शेरवानी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भेजे अपने इस्तीफे में कहा, मैं पिछले कुछ समय से लगातार आपसे मुसलमानों की स्थिति पर चर्चा कर रहा हूं और मैंने हमेशा आपको यह बताने की कोशिश की है कि मुसलमान खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और लगातार पार्टी में अपना विश्वास खो रहे हैं। उन्होंने दावा किया है कि मुसलमानों और पार्टी के बीच दूरियां लगातार बढ़ती जा रही हैं और वे एक सच्चे ‘रहनुमा’ (नेता) की तलाश में हैं।

उन्हेांने कहा, मैंने पहले भी आपको यह भी बताने की कोशिश की कि पार्टी को उनके समर्थन को कम नहीं आंकना चाहिए। मुसलमानों के बीच यह भावना बढ़ रही है कि धर्मनिरपेक्ष मोर्चे में कोई भी उनके वैध मुद्दों को उठाने के लिए तैयार नहीं है। पार्टी की परंपरा के मुताबिक, मैंने आपसे बार-बार मुस्लिम समुदाय के लिए राज्यसभा सीट के लिए अनुरोध किया था (भले ही आप मेरे नाम पर विचार न करें) लेकिन उम्मीदवारों में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं था । जिस तरह से आपने राज्यसभा के टिकट बांटे हैं उससे पता चलता है कि आप खुद पिछड़े ,दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) को कोई महत्व नहीं देते हैं। जिससे सवाल उठता है कि आप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से कैसे अलग हैं?

उन्होंने कहा है कि मजबूत विपक्षी गठबंधन बनाने की कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं और कोई भी इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है। ऐसा लगता है कि विपक्ष को सत्तारूढ़ दल की गलत नीतियों से लड़ने के बजाय एक-दूसरे से लड़ने में अधिक दिलचस्पी है। धर्मनिरपेक्षता दिखावटी बन गई है। शेरवानी ने कहा कि भारत में, खासकर उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने समानता, सम्मान और सुरक्षा के साथ जीवन जीने के अपने अधिकार के अलावा कभी कुछ नहीं मांगा, लेकिन पार्टी को यह मांग बहुत बड़ी लगती है।

उन्होंने कहा, “पार्टी के पास हमारी मांग का कोई जवाब नहीं है, इसलिए मुझे लगता है कि सपा में अपनी मौजूदा स्थिति से मैं अपने समुदाय की स्थिति में कोई बदलाव नहीं ला सकता। ऐसी स्थिति में, मैं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से अपना इस्तीफा दे रहा हूं। मैं अगले कुछ सप्ताह में अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में फैसला करूंगा।” गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद एक सप्ताह से भी कम समय में पार्टी पद से इस्तीफा देने वाले शेरवानी दूसरे बड़े नेता है।अपने इस्तीफे में मौर्य ने भेदभाव का आरोप लगाया, लेकिन कहा था कि वह पार्टी को मजबूत करना जारी रखेंगे।

*****************************

 

गार्डन की घास काटने वाली स्मार्ट मशीन से भी आपके डिवाइस तक पहुँच सकते हैं साइबर अपराधी, शोध में खुलासा

नई दिल्ली 18 Feb, (एजेंसी): गार्डन में घास काटने वाली स्मार्ट मशीन के जरिये भी आपकी साइबर सिक्योरिटी में सेंध लगा सकती है। एक शोध में यह निष्कर्ष सामने आया है। वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर जेनशील्ड के अनुसार, स्मार्ट उपकरणों को शक्ति देने वाले लॉनमूवर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आपके डिवाइस को हैक किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने कहा, आपके गार्डन में घास काटने वाली स्मार्ट मशीन इंटरनेट से जुड़े उपकरण, इंटरनेट ऑफ थिंग्स का एक हिस्सा बन जाते हैं। ये सुविधा प्रदान करने वाले उपकरण संवेदनशील उपकरणों में घुसपैठ के रास्‍ते भी खोल देते हैं।

एक हालिया अध्ययन में बगीचे की घास काटने वाली मशीनों सहित स्मार्ट उपकरणों वाले घरों में साप्ताहिक रूप से लगभग 12 हजार हैकिंग प्रयासों का पता चला है। जेनशील्ड के प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ स्टीफन ब्लैक ने कहा, यह एक अजीब दुनिया है जहां लॉन में घास काटने वाला आपका यंत्र रैंसमवेयर हमले के लिए प्रवेश बिंदु बन सकता है। शोध में एक नकली स्मार्ट होम बनाया गया, जिसमें कई तरह के स्‍मार्ट उपकरण थे, जो इंटरनेट से जुड़ेे हुए थे। हैकर्स ने प्रति घंटे 14 बार डिवाइसों में सेंध लगाने का प्रयास किया।

ब्लैक ने कहा, ये अपराधी वास्तव में आपकी घास काटने की मशीन के साथ खिलवाड़ करने में रुचि नहीं रखते हैं। वे आपके घरेलू नेटवर्क में कमजोर बिंदुओं को खोजने में बहुत रुचि रखते हैं जिनका वे फायदा उठा सकते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइस कई कारणों से साइबर अपराधियों में लोकप्रिय हैं, जिससे वह आसानी से सेंध लगा सकते है। आपके इंटरनेट ऑफ थिंग्स उपकरणों को सुरक्षित करने के लिए शोधकर्ताओं ने डिफॉल्ट सेटिंग्स बदलने, नियमित सॉफ़्टवेयर अपडेट जैसे कई कदम सुझाए हैं।

******************************

 

पंजाब के सात जिलों के 20 थाना क्षेत्रों में बंद रहेगा इंटरनेट, सीएम मान ने जताई आपत्ती…

चंडीगढ़ 18 Feb, (एजेंसी) । गृह मंत्रालय (MHA) ने इंटरनेट निलंबन को पहले तीन जिलों के 11 थानों से बढ़ाकर सात जिलों के 20 थाना क्षेत्रों तक बढ़ा दिया है। नये आदेश 24 फरवरी की आधी रात तक लागू रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र से इंटरनेट निलंबन के आदेश जारी करने पर आपत्ति जताई थी।

सीएम ने कहा था कि उन्होंने इस मामले को उठाया है और निलंबन रद्द करने की मांग की है। 15 फरवरी को किसान यूनियनों के भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने पंजाब के शुतराना, खनौरी और फतेहगढ़ साहिब में टेलीकॉम सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था।

***********************

 

सुपरस्टार विजय की नई राजनीतिक पार्टी सोमवार को पदाधिकारियों की बैठक करेगी आयोजित

चेन्नई 18 Feb, (एजेंसी) । तमिल सुपर स्टार विजय ने 2 फरवरी 2024 को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेत्री कजगम (टीवीके) लॉन्च की थी। विजय का कहना है कि उनका लक्ष्य 2026 का विधानसभा चुनाव है। आगामी आम चुनाव में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

विजय के दफ्तर से एक प्रेस बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि टीवीके 19 फरवरी 2024 (सोमवार) को सुबह 9 बजे पनियूर में पार्टी मुख्यालय में अपने पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करेगी।

बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में 2024 के आम चुनाव को लेकर फैसलों की घोषणा की जाएगी।  विजय आम चुनाव में भाजपा की ओर मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं। हालांकि, विजय और उनके पदाधिकारी चुनावों में भाजपा को दिए जाने वाले संभावित समर्थन से सहमत नहीं हैं।

तमिलनाडु में दो पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और जे. जयललिता तमिल दुनिया के सुपरस्टार थे। डीएमके नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि तमिल फिल्म उद्योग के अग्रणी स्क्रिप्ट राइटरों में से एक थे।

इससे पता चलता है कि तमिल फिल्म उद्योग और राज्य की द्रविड़ राजनीति आपस में जुड़ी हुई है।

**************************

 

कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच चंपई सोरेन ने की खड़गे से मुलाकात…

नई दिल्ली  18 Feb, (एजेंसी) | झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। बता दें कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद चंपई सोरेन मुख्यमंत्री बने हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार में कांग्रेस एक मुख्य सहयोगी दल है। जमीन घोटाले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और चंपई सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया गया।

दरअसल, झारखंड की नई सरकार में मंत्री पदों के आवंटन को लेकर कांग्रेस विधायक नाराज बताए जा रहे हैं। अब स्थिति यह है कि जहां झारखंड के नए मुख्यमंत्री कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं, वहीं दूसरी तरफ सरकार को समर्थन दे रहे कांग्रेस विधायक भी अपनी नाराजगी जताने व मंत्रिमंडल में अधिक स्थान पाने की मांग को लेकर दिल्ली पहुंच चुके हैं।

रविवार दोपहर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष से हमारी शिष्टाचार मुलाकात हुई। सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के बाद वह पहली बार दिल्ली आए हैं, इसीलिए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की है।

मंत्रिमंडल में सीट शेयरिंग को लेकर सोरेन ने कहा कि इसको लेकर अभी बात की जानी है और यह चर्चा अगली मुलाकात में की जाएगी। कांग्रेस विधायकों की नाराजगी और उनके दिल्ली में मौजूद होने पर झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायकों को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई है। मुख्यमंत्री का कहना था कि यह कांग्रेस का अंदरुनी मामला है और कांग्रेस विधायक व कांग्रेस नेतृत्व आपस में यह चर्चा करेगा।

बता दें कि झारखंड कांग्रेस के विधायक कांग्रेस आलाकमान से बात करने के लिए दिल्ली आए हुए हैं। कांग्रेस के यह विधायक झारखंड सरकार में अपना बेहतर प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना चाहते हैं। अपनी इसी मांग के साथ कांग्रेस विधायक आज पार्टी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर सकते हैं।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। आज आप पिता का कोई जरूरी काम पूरा करने में सफल होंगे, पिता को आप पर गर्व होगा। छात्रों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप किसी नए कोर्स के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। बड़े भाई-बहनों से आपको पूरा सहयोग मिलेगा। नौकरी कर रहे लोगों को आज काम से राहत मिलेगी। होटल या रेस्टोरेंट का बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। आज आपको आय के नए रास्ते मिलेंगे। आप भी इसका लाभ उठाएंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 4

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा। आज आपके ऊपर नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं। घर वालों के सहयोग से आप हर काम को अच्छे से संभाल लेंगे। आप घर में किसी कार्यक्रम की तैयार करवा सकते हैं। आस-पड़ोस के लोग आपको देखकर खुश होंगे। कोई व्यक्ति आपसे अपने बच्चों के करियर के लिए सलाह ले सकता है, आप उन्हें निराश नहीं करेंगे। स्वास्थ्य की दृष्टि से आप ऊर्जावान बने रहेंगे, आपका दिन अच्छा रहेगा। अपने जीवनसाथी को पूरा समय देंगे। अविवाहित लोगों के विवाह की बात फाइनल होने के योग हैं। आज घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

शुभ रंग-

आसमानी नीला

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। आप किसी धार्मिक कार्य में रुचि लेंगे। ऑफिस का कोई व्यक्ति आपके घर पर आ सकता है, उनके साथ आप कुछ अच्छी बातें शेयर कर सकते हैं। बच्चे किसी काम में आपकी मदद ले सकते हैं, आप बच्चों का पूरा सहयोग करेंगे। बूटिक का काम कर रही महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहेगा। किसी कस्टमर से आपके पारिवारिक रिश्ते जुड़ सकते हैं। छात्रों के लिए आज का दिन बढिय़ा रहने वाला है। कंप्यूटर से जुड़ा कारोबार करने वालों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। अचानक धन लाभ होगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 7

कर्क राशि-

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहेगा। आपको अपनी कार्य कुशलता में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। आज आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं। आपको अपनी आमदनी को ध्यान में रखकर खर्चा करना चाहिए। करियर को लेकर आज आप कुछ प्लान बना सकते हैं। नए कोर्स में एडमिशन के लिए आपको ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी। आज आपका दांपत्य जीवन अच्छा रहने वाला है। बच्चें पढऩे में ज्यादा समय बिताएंगे। ऑफिस में आज अपने कार्यों को लेकर थोडा व्यस्त रह सकते है। सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे। आज कोई नई बात आपको सीखने को मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए समान्य रहेगा। आज बच्चों के किसी काम में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं। काम के मामले में आपको अनुभवी लोगों से संपर्क बढ़ाने की जरूरत है। आपको पूरी मेहनत के साथ आगे बढऩा चाहिए, इससे आपको काम में सफलता मिलेगी। किसी की कही-सुनी बातों पर विश्वास करने से आज आपको बचना चाहिए। सेहत के मामले में आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए। दांप्तय जीवन में प्यार बना रहेगा। इस राशि के साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। करियर में नए आयाम स्थापित करेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। अगर आप किसी से अपने दिल की बात कहना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। आप अपने काम में सफल जरूर होंगे। जो लोग शादी-शुदा हैं, वो आज कहीं घूमने जा सकते हैं, आपका समय बहुत अच्छा बीतेगा। फर्नीचर का काम करने वाले लोगों को फायदा होगा। आपको कोई बड़ा काम मिलेगा। पार्ट टाइम जॉब कर रहे छात्रों की नौकरी पक्की हो सकती है। आप किसी कंपनी में फुल टाइम नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं, जहां आपको अच्छा परिणाम मिलेगा। कारोबार में तरक्की के योग बन रहे है। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सराहना होगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 9

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहेगा। आज के दिन आपको काम में बड़ी ही सतर्कता बरतनी होगी। इस राशि की जो महिलाएं बिजनेस से जुड़ी हैं उनके लिए आज ज्यादा लाभ के योग बन रहे हैं। अगर आप किसी से जरूरी मीटिंग के लिए जा रहे हैं, तो आपको अपने पहनावे पर ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही अच्छी सेहत के लिए आपको रूटीन एक्ससाइज करनी चाहिए। लवमेट्स आज कहीं घूमने की प्लानिंग बनाएंगे। आज घर का कोई काम पूरा करने के लिए बच्चों का सहयोग प्राप्त होगा। करियर में आगे बढऩे के नए अवसर सामने आएंगे। रोजमर्रा के कामों में फायदा होगा। आपके बातों से लोग प्रभावित होंगे।

शुभ रंग- बैगनी

शुभ अंक- 3

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज जीवनासाथी से बिजनेस की कोई बात शेयर करने से काम को लेकर आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी। केटरिंग का काम कर रहे लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। बच्चे आज किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में भाग ले सकते हैं। रोजगार की तलाश कर रहें लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकते हैं। आज आपके परिवार का माहौल अच्छा रहेगा। घर के सभी सदस्य एक दूसरे से मिल-जुल कर रहेंगे। कुछ दिनों से आंख की समस्या से परेशान चल रहे हैं, तो आज आपको काफी राहत मिलेगी।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 5

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशहाल रहेगा। आज आप कोई नया बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं। आपको घर के बड़ों से पूरा सपोर्ट मिलेगा, आर्थिक रूप से पिता आपकी मदद करेंगे। परिवार में लोगों के बीच अच्छा ताल-मेल बना रहेगा। शाम को आप परिवार के साथ किसी फंक्शन में जा सकते हैं। अगर आपकी संतान विवाह लायक है, तो उनके लिए कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। सेहत के लिहाज से आप फिट रहेंगे। ऑफिस में अपना काम अच्छे से पूरा करेंगे। लोग आपके कार्यों से प्रभावित होंगे। लंबे समय से रुके हुए काम आज पूरे हो जाएंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहेगा। आज सरकारी संस्थान से जुड़े लोगों का दिन अच्छा रहेगा, जबकि प्राइवेट काम करने वाले लोगों का दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज आपको ऑफिस में एक्सट्रा काम करना पड़ सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। करीबी लोगों की राय मानना आपके लिए फायदेमंद होगा। आज आपको कमर संबंधी की समस्या से राहत मिलेगी। दांपत्य जीवन में सौहार्द बना रहेगा। विद्यार्थिओं के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। आज आप पर काम का बोझ थोड़ा ज्यादा रहेगा। फिलहाल नए काम शुरू करने से आपको बचना चाहिए। परिवार के मामले में कोई बड़ा फैसला लेने से पहले सबकी बात आपको जरूर सुनना चाहिए।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके लिए उमंग से भरा रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप किसी ट्रिप की प्लानिंग कर सकते हैं। आप उन्हें कोई गिफ्ट दे सकते हैं, आपके दिन में ताजगी बनी रहेगी। आप कुछ अच्छे काम में अपना सहयोग दे सकते हैं, इससे समाज में आपका नाम होगा। आज में किसी नए काम के लिए आपको अपॉइन्ट किया जा सकता है। माता आपसे किसी काम को लेकर सलाह ले सकती हैं, आपकी हेल्थ अच्छी रहेगी। बिजनेस कर रहे लोगों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी। निवेश के मामले में आपको कोई नई सलाह मिलेगी। व्यापार को बढ़ानें का कुछ नए मौके मिलेगें।

शुभ रंग- पिंक

शुभ अंक- 6

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा है। आज किसी प्रॉपर्टी डीलर से आपकी मुलाकात हो सकती है। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं। दोस्त की मदद से आपको किसी अच्छी कंपनी में नौकरी मिलने के योग हैं। आप लवमेट के साथ मूवी देखने का प्लान करेंगे। आप घर की सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी कर सकते हैं, आपको घरवालों से पूरा सहयोग मिलेगा। एजुकेशन के मामले में दिन अच्छा रहेगा। करियर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। आपके घर में मेहमानों का आगमन होगा। आपको रोजगार के अवसर मिलेंगे। व्यापार के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पढ़ेगी। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- समुद्री हरा

शुभ अंक- 4

*****************************

 

बिहार की जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पटना से आरा तक मचा हड़कंप

पटना 18 Feb, (एजेंसी): बिहार के कई जेलों में छापेमारी हुई है।स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कई जेलों में छापेमारी की है,जिसके बाद संबंधित जेल में हड़कंप मचा गया है। मिली जानकारी के अनुसार पटना जिले के बाढ़ उपकारा में छापेमारी हुई है।एसडीम शुभम कुमार पुलिस अधिकारियों के साथ मंडल उपकारा में अचानक छापेमारी की।इस दौरान सभी वार्डो की सघन तलाशी ली गई लेकिन किसी भी प्रकार की कोई आपत्तिजनक समान वार्ड से बरामद नहीं हुआ है। अचानक तलाशी से जेल के अंदर हड़कंप मच गया।छापेमारी के दौरान स्थानीय थानेदार प्रदीप कुमार के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। वहीं सारण के छपरा कारागार में भी छापेमारी की सूचना है।जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने जेल के विभिन्न वार्डों की सघन तलाशी ली है।वहीं सासाराम जेल में भी डीएम और एसपी ने छापेमारी की है।

छापेमारी आरा मंडल कारा में भी हुई। अहले सुबह हुई छापेमारी से कैदियो के बीच हड़कंप मच गया , मॉडल कारा में कैदी अभी नींद के आगोश में ही थे अचानक भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम जेल के अंदर पहुंच गई और छापेमारी शुरू कर दी उनके साथ पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक सदर अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई थानों की पुलिस बल मौजूद थी इस दौरान जेल के एक-एक वार्डों की सघन तलाशी ली गई इस दौरान जेल में अफ़रा तफरी मच गई और कैदी कुछ समझ पाते तब तक प्रशासन ने वार्ड की तलाशी शुरू कर दी जेल में अचानक हुई छापेमारी से सनसनी फैल गई जेल में की गई छापेमारी मैं काफी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद थे अधिकारियों ने सभी वार्डो का एक-एक कर सघन तलाशी ली इस संदर्भ में भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार ने बताया कि यह रूटीन के तहत छापेमारी की गई है 2 घंटे चली छापेमारी में कुछ आपत्तिजनक सामान जेल से बरामद नहीं हुआ है वहीं हर वार्ड और बैरक की चेकिंग की गई जेल के हॉस्पिटल का भी जांच किया गया सब कुछ सामान्य है कहीं से कुछ बरामद नहीं किया गया है

सासाराम मंडल कारा में डीएम नवीन कुमार तथा एसपी विनीत कुमार ने सुबह साढ़े पांच बजे पहुंचकर छापामारी किया।करीब 3 घंटे मंडल कारा सासाराम में चली छापामारी में आपत्तिजनक सामान अंदर से बरामद नहीं हुआ।मंडल कारा सासाराम के एक एक वार्ड बैरक हॉस्पिटल में गहन छापामारी किया गया।छापामारी में डीएम तथा एसपी के अलावा एसडीएम आशुतोष रंजन तथा एसडीपीओ दिलीप भी मौजूद रहे।कड़ी चौकसी के बीच इस छापामारी से बंदियों में हड़कंप मचा रहा।डीएम नवीन कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए तथा रूटीन जांच किया गया।

जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि मंडल कारा सासाराम में स्थित अस्पताल बैरक एक-एक वार्ड की जांच के साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी जांच किया गया‌। उन्होंने कहा कि इस छापामारी में आपत्तिजनक सामान नहीं मिले हैं लेकिन तंबाकू मिलने पर कई तरह के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मंडल कारा के गाइडलाइन के अनुसार अन्य व्यवस्था का भी जांच के साथ आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

********************************

 

फिर एक बार मोदी सरकार’, भाजपा का थीम सॉन्ग रिलीज

नई दिल्ली 18 Feb, (एजेंसी): आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को अपने 10 सालों के कामकाज को लेकर थीम सॉन्ग जारी किया है। इसका टाइटल है ”फिर एक बार मोदी सरकार”। भाजपा ने थीम सॉन्ग जारी करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”बढ़ना हर उम्मीद के पार, नई भारत की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार…”।

खास बात यह है कि 6 मिनट के इस सॉन्ग में उत्तर से लेकर दक्षिण के साथ-साथ लगभग हर राज्य की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। गाने की शुरुआत में पीएम मोदी जनता के बीच जाते हुए दिख रहे हैं और वह उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा थीम सॉन्ग में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज, पीएम उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, पीएम किसान योजना, रोहतांग टनल को दर्शाया गया है। इसके साथ ही सॉन्ग में नारी शक्ति का भी जिक्र किया गया है।

थीम सॉन्ग में यह भी दिखाया गया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अब तक महिलाओं के लिए क्या-क्या कार्य किए हैं। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस, कोविड काल से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदम, एक शहर को दूसरे जोड़ने के लिए हाईवे के निर्माण के बारे में भी बताया गया है। थीम सॉन्ग के अंत में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण और जी-20 समिट की सफल मेजबानी का जिक्र किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 जनवरी को भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना थीम सॉन्ग रिलीज किया था। इसके बोल थे, ”सपने नहीं, हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं।” इसमें चंद्रयान-3, जी 20 समिट और अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को दिखाया गया था।

********************************

 

BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने अपने आवास पर लगाया प्रभु श्रीराम का झंडा, MP में सियासी पारा गरमाया

नई दिल्ली 18 Feb, (एजेंसी): बीते दिनों से मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। दोनों नेता दिल्ली में मौजूद हैं। माना यह भी जाना रहा है कि उनके साथ कांग्रेस के कई नेता भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसी बीच कमलनाथ ने दिल्ली स्थित अपने आवास पर श्रीराम का झंडा लगा दिया है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि वह कांग्रेस का साथ छोड भाजपा के साथ जा सकते हैं।

हालांकि कमलनाथ और नकुलनाथ ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं उनके घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कमलनाथ खेमे के नेता माने जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने भी सोशल मीडिया एक्स पर भगवान राम के साथ पोस्टर साझा किया है। पोस्टर में लिखा है, तेरे राम मेरे राम, तुझमें भी राम, मुझमें भी राम, जय श्रीराम।

उधर दिल्ली भाजपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, बहुत से मित्रों के फ़ोन आ रहे है और वो कमलनाथ के बारे में पूछ रहे हैं। मैंने उनसे फ़ोन पर भी कहा है और यहां भी कह रहा हूं कि सिखों के हत्यारे और हिन्द दी चादर गुरु तेग बहादुर जी के गुरुद्वारे रकाबगंज साहिब को जलाने वाले कमलनाथ के लिए भाजपा के दरवाज़े न खुले थे न खुले हैं । प्रधानमंत्री मोदी के होते हुए कभी ऐसा संभव नहीं हो पाएगा, ऐसा मैं आप सबको भरोसा दिलाता हूं।

*************************

 

Exit mobile version