1200 ट्रैक्टरों के साथ 14 हजार किसानों का दिल्ली कूच आज, शंभू और खनौरी बार्डर पर High Alert

पटियाला 21 Feb, (एजेंसी): एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसानों की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ शंभू बॉर्डर पर पिछले सात दिनों से धरना दिया जा रहा है। केंद्र सरकार के साथ चार बार की बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद आज फिर किसान दिल्ली की तरफ कूच करने की तैयारी में हैं। शंभू बॉर्डर पर सरगर्मियां भी तेज हो गई है। सुबह सात बजे तक बॉर्डर पर शांति थी, लेकिन धीरे-धीरे हलचल बढ़ गई है और बड़ी संख्या में युवा शंभू बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं।

किसान आंदोलन में शामिल 14 हजार किसान अपने 1200 ट्रैक्टरों के साथ आज फिर दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे। बार्डर पर सुरक्षा के मद्देनजर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी है। पंजाब के DGP ने सभी रेंज के ADG, IGP और DIG को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी भी हालत में भारी वाहन जैसे, पोकलेन, जेसीबी, टिपर और हाइड्रा को पंजाब-हरियाणा की खनौरी और शंभू बॉर्डर की तरफ आगे न बढ़ने दें।

वहीं, दूसरी तरफ किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार से किसानों को शांतिपूर्वक दिल्ली जाने देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों को अपना बचाव खुद करने के लिए भी कहा।

****************************

 

रेड ऑफ शोल्डर गाउन में जाह्नवी कपूर का दिखा किलर लुक, खूबसूरती के मुरीद हुए फैंस

21.02.2024 (एजेंसी)  –  जाह्नवी कपूर बी टाउन की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने ही दम पर एक खास पहचान हासिल कर चुकी हैं. उन्होंने अपनी अदाकारी के साथ-साथ बोल्डनेस और स्टाइलिश लुक्स से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है. आज दुनियाभर के चाहने वाले उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं. वहीं एक्ट्रेस भी अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करना भूलती नहीं हैं.

जाह्नवी कपूर ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है. उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से एक बार फिर इंटरनेट का पारा हाई कर दिया है. लेटेस्ट फोटोशूट के लिए जाह्नवी ने रेड डीपनेक गाउन पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस बोल्ड लुक को ओपन हेयर और रेड लिप कलर के साथ पूरा किया है. जाह्नवी इस लुक में बेहद हॉट दिख रही हैं. चाहने वाले उनकी उन पर प्यार लुटाते हुए खूब कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस से लेकर कई मशहूर हस्तियों ने भी जाह्नवी को हॉट बताते हुए तारीफ की है.

वहीं, कुछ ही देर में उनकी फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं, जो हर मिनट तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं.

जल्द ही उन्हें मिस्टर एंड मिसेज माही टाइटल से बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है. इसके अलावा वह देवरा और उलझ फिल्मों में भी नजर आने वाली हैं. जाह्नवी के चाहने वाले उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

***************************

 

देशभक्ति-ड्रामा फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन का ट्रेलर रिलीज, 1 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

21.02.2024 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और वरुण तेज अपनी आगामी फिल्म ऑपरेशन वैलेंटाइन को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंताजर है। ऐसे में आज मंगलवार, 20 फरवरी को मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही शानदार है। ऑपरेशन वैलेंटाइन का ट्रेलर देशभक्ति की भावना से भरपूर है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है।

मानुषी छिल्लर और वरुण तेज स्टारर ऑपरेशन वैलेंटाइन पुलवामा हमले पर आधारित हैं। फिल्म का ट्रेलर 14 फरवरी 2019 की घटना की याद दिलाता है, जब देश ने अपने 40 जवान आतंकी हमले में खो दिए थे। इसके बाद अपने शहीद जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय एयरफोर्स ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की थी। ट्रेलर में पुलवामा हमला दिखाया गया है। इसके बाद इस हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन वैलेंटाइन की शुरुआत की जाती है।

फिल्म का ट्रेलर सलमान खान ने लॉन्च किया है। सलमान खान ने एक्स पर फिल्म का पोस्टर साझा कर ट्रेलर का लिंक साझा किया है। उन्होंने पोस्टर साझा कर लिखा, जो होगा देखा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने वरुण तेज और फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दी हैं।

ऑपरेशन वैलेंटाइन के ट्रेलर में वरुण तेज ने एयरफोर्स पायलट अर्जुन देव के किरदार में दर्शकों का दिल जीत लिया है। वहीं, मानुषी छिल्लर भी शानदार अंदाज में नजर आ रही हैं। यह फिल्म को तेलुगु और हिंदी दो भाषा में रिलीज की जाएगी। ऑपरेशन वैलेंटाइन को शक्ति प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। यह एक देशभक्तिपूर्ण और बेहतरीन मनोरंजक फिल्म है।

*************************

 

अगले 3 महीने में 9 लाख परिवारों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ – श्री चम्पाई सोरेन, मुख्यमंत्री

गिरिडीह स्टेडियम, गिरिडीह, 20.02.2024 – मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि आज हमारी सरकार गिरिडीह की धरती पर ‘अबुआ आवास योजना’ का लाभ जरूरतमंद परिवारों को देने पहुंची है। आज तीन जिला बोकारो, धनबाद और गिरिडीह के 35 हजार से ज्यादा आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है। यह झारखंड वासियों के लिए विडंबना है कि यहां का कोयला देश को रोशन कर रहा है लेकिन इन जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी कच्चे मकान अथवा झुग्गी-झोपड़ी में रहने के लिए मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित सभी वर्ग-समुदाय के बीच जाकर उनकी स्थिति और रहन-सहन को समझने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के सोच और किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए इन सभी वर्ग-समुदायों के आर्थिक, शैक्षणिक, सामाजिक व्यवस्था को हमारी सरकार मजबूत करने का पूरा प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड की इस पावन भूमि पर कोयला, सोना, यूरेनियम, तांबा, लोहा, पत्थर सहित कई महत्वपूर्ण खनिज-संपदा प्रचुर मात्रा में मौजूद है परंतु इन खनिज संपदाओं का लाभ यहां की बुनियादी व्यवस्थाओं को नहीं मिल पाया। आज हमारी सरकार सभी मूलभूत सुविधाओं और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ और मजबूत करने का कार्य कर रही है। उक्त बातें मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने आज गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित “अबुआ आवास योजना” के अंतर्गत स्वीकृत पत्र वितरण समारोह में अपने सम्बोधन में कहीं।

अगले 3 महीने में 9 लाख परिवारों को देंगे अबुआ आवास योजना का लाभ

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने अगले तीन महीना में 9 लाख जरूरतमंद आवासविहीन परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले 3 महीने के भीतर 9 लाख गरीब परिवारों को एक साथ अबुआ आवास योजना का लाभ देंगे, इसकी पूरी तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन यापन करने वाले लोगों के दु:ख दर्द को नजदीक से समझने का कार्य किया है। हम विकास की राह में खड़े अंतिम पायदान के व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचने का कार्य करेंगे। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रखंड एवं जिला मुख्यालय के पदाधिकारी ने ग्राम-पंचायत तथा घर-घर पहुंचकर लोगों के समस्याओं का निराकरण करने का कार्य किया है। हमारी सरकार का प्रयास है कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत की जाए।

शिक्षा का अलख जगाने का हुआ कार्य

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर बेहतर कार्य किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बदलाव लाने का कार्य कर दिखाया है। हमारी सरकार ने झारखंड के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में तीन गुना तक वृद्धि की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राज्य में संचालित 5 हजार प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का काम किया था। हम लोगों की सोच है कि यहां के गरीब, मजदूर, किसान के बच्चे भी बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें इस हेतु उन्हें हर संभव मदद की जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के सरकारी स्कूलों को स्कूल आफ एक्सीलेंस के रूप में अपग्रेड करने का काम किया है। आने वाले समय में भी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारे बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए पैसा बाधा नहीं बनेगी, यहां के बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल, डिप्लोमा इत्यादि की डिग्री हासिल करें इस निमित्त गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना संचालित की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब, किसान, मजदूरों के घर पर शिक्षा का ‘दीप’ जलाने का कार्य कर रही है। हम शिक्षा का ऐसा ‘दीप’ जलाने का काम करेंगे जो कोई बुझा नहीं पाएगा।

हर खेत में पानी पहुंचाना लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य के साथ कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। संताल प्रमंडल, कोल्हान प्रमंडल तथा पलामू प्रमंडल के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से किसान भाइयों के खेत तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए हमारी सरकार हर संभव प्रयासरत है। कई विभिन्न डेमों एवं बराजों के माध्यम से सिंचाई हेतु पाइपलाइन बिछाकर किसान भाइयों के खेतों तक पानी पहुंचाने का कार्य प्रगति पर है।

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर हो रहा कार्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी बढ़ने पर निरंतर कार्य हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के भीतर और रोड का जाल बिछाने का कार्य किया है। हमारी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी को जोड़ने के लिए 15000 किलोमीटर सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं निर्माण का कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में अच्छी सड़कों का होना बहुत जरूरी है। हमारी सरकार सड़क निर्माण का कार्य निरंतर कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

सर्वजन पेंशन योजना लाभकारी साबित हुआ

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड में सर्वजन पेंशन योजना लागू की। इस योजना के लागू होने से पात्र महिला-पुरुष, विधवा माताएं-बहने तथा दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा से आच्छादित किया जा सका है। वर्तमान समय में लगभग सभी पात्र लोगों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। सर्वजन पेंशन योजना झारखंड वासियों के लिए लाभकारी योजना बना। अब हमारी सरकार पेंशन की महत्ता को देखते हुए एसटी, एससी समुदाय के महिलाओं सहित सभी वर्ग समुदाय की महिलाओं को 50 वर्ष के उम्र से ही पेंशन का लाभ देगी। वहीं एसटी, एससी समुदाय के पुरुषों को भी 50 वर्ष के उम्र से ही पेंशन योजना से जोड़ेंगे। जल्द ही हमारी सरकार 50 वर्ष पूर्ण कर चुके पात्र लाभुकों से पेंशन योजना से जोड़ने हेतु आवेदन लेगी।

कई क्षेत्रों में हुए बेहतर कार्य

मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कई कार्यो का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार कोरोना संक्रमण के दिनों से ही अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था को सुधारने का कार्य किया है। कोरोना संक्रमण के समय झारखंड ने बेहतर मैनेजमेंट का उदाहरण पेश किया है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के प्रवासी मजदूरों को हवाई जहाज से लाने का कार्य कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड वासियों को 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का कार्य किया है। बड़ी संख्या में 100 यूनिट तक फ्री बिजली का लाभ लोगों ने लिया है। अब हमारी सरकार योजना लेकर आ रही है कि झारखंड वासियों को 100 यूनिट ही नहीं बल्कि 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी।

हमारी सरकार ने गरीबों को रोटी, कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का कार्य किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार प्रारंभ के दिनों से ही झारखंड के आदिवासी, मूलवासी, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक सभी वर्गों को रोटी कपड़ा और मकान उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के कई नीतिगत निर्णय का लाभ यहां के गरीब, मजदूर, किसान सहित सभी वर्ग को मिल रहा है।

इस अवसर पर मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, मंत्री श्रीमती बेबी देवी, विधायक श्री विनोद सिंह, विधायक श्री सुदिव्य कुमार, विधायक डॉ० लंबोदर महतो, पूर्व विधायक डॉ० सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री चंद्रशेखर सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन आपकी माता-पिता की सेवा में व्यतीत होगा। किसी शुभ समाचार के मिलने का योग नजर आ रहा हैं। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा। राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई नया पद मिलेगा जिससे उनकी छवि बनेगी। दूसरो की समस्याओं से आप विचलित हो सकते हैं, इसलिए आप उनकी समस्या का निवारण करेंगे। आज आप नई जमीन से संबंधित कोई लेन-देन करने जा रहे हैं तो पहले उसकी अच्छे से जांच-पड़ताल जरूर कर लें। जो युवा आज जॉब की तलाश में है, उनको आज किसी अच्छी जगह पर जॉब मिलेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

वृष राशि-

आज आपका दिन शानदार रहेगा। फुटबॉल खेल रही महिलाओं को आज शानदार जीत मिलेगी, जिससे उनको अवार्ड दिया जाएगा। आमदनी में आज इजाफा होने से अपने आपको कुछ बेहतर महसूस करेंगे,परिवार का वातावरण शांत बना रहेगा। अपना टाइम आज बच्चों को पढ़ाने में स्पेंड करेंगे, बच्चे खुश नजर आएंगे। मित्र को उसके जीवन में चल रही समस्याओं से बचने के लिए आप उसको सलाह देंगे जिससे उसका कॉन्फिडेंस हाई रहेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

मिथुन राशि-

आज आपका दिन अनुपम रहेगा। आज सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकता है। व्यायाम और खान-पान पर ध्यान दें। आपकी भूमि पर चल रहे झगड़ों से आज छुटकारा मिलेगा, जिससे आपकी भूमि वापिस मिल जाएगी। ज्वेलरी शॉप वालो की आज अधिक सेल होगी और अधिक लाभ होगा। माता जी आपके काम में हेल्प करेंगी, आपको काफी आराम रहेगा। कुछ लोग आज आपसे ज्यादा हेल्प की उम्मीद रखेंगे, आप हेल्प करके उम्मीद को कायम करेंगे।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 9

कर्क राशि-

आज आपका दिन कार्यक्षेत्र में तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपके सारे बिगड़े हुए काम आज पूरे हो सकते हैं। आज आपके लिए विवाह का प्रपोजल भी आ सकता है, जिससे घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। आज आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। लवमेट के लिए आज रिश्तों में मिठास भरने का दिन है। साथी को चॉकलेट गिफ्ट करने से उन्हें खुशी मिलेगी।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 1

सिंह राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। काम के प्रति डेडिकेशन होने से आप जल्दी ही सफलता की ओर अग्रसर होंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आज वह मैथ्स के टॉपिक को अच्छे से क्लियर करेंगे। आपका फ्रेंड आपसे कोई जरुरी सामान की डिमांड कर सकता है, जिसे आप वह सामान दिलाएंगे। जीवन साथी के साथ मूवी देखने की प्लानिंग करेंगे, आपसी रिश्ता अच्छा बनेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां ज्यादा बढ़ेंगी।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 5

कन्या राशि-

आज आपका मन उत्साहित रहेगा। जॉब कर रहे लोगों के लिए अच्छे ऑफर्स आने के योग बन रहे हैं, उनकी सैलरी में इजाफा होगा। मार्केटिंग के बिजनेस से जुड़े लोगों को आज अच्छा ऑफर्स मिलेगा और अधिक से अधिक लाभ होगा। इस राशि की महिलाओं को आज बिजनेस में अच्छा लाभ मिलेगा और वह आज अपने बिजनेस को काफी विस्तृत करेंगी। किसी बड़े बुजुर्ग की मदद करने से आप राहत फील करेंगे। काम के क्षेत्र में तमाम कठिनाईयां होने के बावजूद भी आप उनसे सामना करने में सफल होंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 8

तुला राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। किसी पुराने मित्र का सहयोग मिलेगा जिससे आप काफी खुश रहेंगे। किसी बात को लेकर भाई-बहन में अनबन हो सकती है, बहस करने से बचें। आप नए काम पर सोच विचार कर सकते हैं, जिससे आपको खूब तरक्की मिलेगी। जीवन साथी आपसे प्रभावित होंगे जिससे आपसी रिश्ता मजबूत होगा। अपने दोस्तों के साथ मिलकर आप को सोशल सर्विस का फाउंडेशन चलाएंगे जिससे बहुत से लोगों की मदद व सेवा होगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

वृश्चिक राशि-

आज आपको नया अनुभव मिलने वाला है। आज थोड़ी-सी मेहनत से आपको बड़ा मुनाफा होगा। दोस्तों के साथ देवी मां के दर्शन के लिए मंदिर जाएंगे। स्पोर्ट्स के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज उनके कोच द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी जिसका लाभ उनको खेल के मैदान में मिलेगा। बुजुर्गों की सेवा करें जिनका आशीर्वाद आपको मिलेगा, आप जल्द ही सफल होंगे। संतान पक्ष से आपको ज्यादा लाभ मिलेगा। किसी नए रोचक पर्सन से मुलाकात होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। समाज सेवा कर रहे लोगों को आज स्थानीय लोगों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिससे उनका हौसला बढ़ेगा। भाई बहन के रिश्तों में आज ज्यादा प्यार बढ़ेगा, मिलकर काम करेंगे। बिजनेस के क्षेत्र में चल रहे प्रयास आपके सफल होंगे, बिजनेस काफी तरक्की करेगा। पौष्टिक भोजन को करें जिससे आपकी सेहत में सुधार होगा। घुटनों की बीमारी का आज सफल इलाज होगा, दर्द से राहत मिलेगी।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 5

मकर राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। कामकाज से जुड़ी चुनौती आज आपके सामने आएगी ,साथ ही आप इसमें सफल भी होंगे। आपको अपनी किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा, अचानक धन लाभ के अवसर मिलेंगे। अपना आत्मबल जगाने की कोशिश करना जारी रखना होगा जिससे विपरीत स्थितियों का आप सामना कर सकेंगे। किसी मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे ,घर में सुख शांति स्थापित होगी। आपका स्वास्थ्य आज अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- समुद्री हरा

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज आपका दिन काफी बेहतरीन रहने वाला है। बुक सेलर्स के लिए आज का दिन बेहद ही लाभकारी रहेगा, बुक्स की सेल ज्यादा ही बढ़ेगी। बिजनेस पार्टनर के साथ आपके संबंध ज्यादा बेहतर रहेंगे। सेहत के हिसाब से आज आप खुद को फ्रेश फील करेंगे। नव विवाहित दंपत्ति आज मंदिर भगवान के दर्शन के लिए जाएंगे, भगवान से अपने रिश्ते के लिए प्रार्थना करेंगे। परिवार वालों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का अवसर मिलेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

मीन राशि-

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। ऑफिस के काम में आप बिजी रहेंगे जिससे आपके बॉस आपसे खुश रहेंगे। सोसाइटी में किसी मुद्दे को लेकर आप अपनी बात दूसरों के सामने रखेंगे, जिसका इम्प्रैशन लोगों पर साफ दिखेगा। आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी जिसके सुधार के लिए आपको मेहनत से लगने की जरुरत है। आपको फालतू के खर्चों को कम करना चाहिए जिससे परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी। दादा- दादी का समय बच्चों को कहानियां सुनकर स्पेंड होगा।

शुभ रंग- सिलवर

शुभ अंक- 2

******************************

 

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे पलटे, आप प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया

नईदिल्ली,20 फरवरी (एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुलदीप कुमार को विजेता घोषित कर दिया।मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर को विजेता घोषित करने के फैसले को रद्द कर दिया।मसीह के कुलदीप के पक्ष में डाले गए 8 वोटों को विकृत करके अमान्य घोषित करने के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।

30 जनवरी को चंडीगढ़ मेयर का चुनाव हुआ था। इसमें 20 वोट होने के बावजूद भी आप -कांग्रेस का गठबंधन हार गया, वहीं 16 वोट होने पर भी भाजपा जीत गई थी।ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने आप -कांग्रेस गठबंधन के 8 वोट अमान्य करार दे दिए थे। इसके बाद आप ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।अब कोर्ट ने मेयर चुनाव के परिणाम को रद्द करते हुए आप उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया।

सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यह स्पष्ट है कि अमान्य घोषित किए 8 मतों को याचिकाकर्ता (कुलदीप) के पक्ष में डाला गया था और पीठासीन अधिकारी मसीह ने मतों को अमान्य और विकृत करने के उद्देश्य से उन पर निशान लगा दिए, ताकि 8वें प्रतिवादी (भाजपा प्रत्याशी) को विजेता घोषित किया जा सके।उन्होंने कहा कि इसके अलावा मसीह ने कोर्ट में झूठ बोला कि मतपत्र पहले से विकृत थे, जबकि ऐसा नहीं था।

सीजेआई ने कहा कि पीठासीन अधिकारी मसीह का आचरण 2 स्तरों पर निंदनीय है। पहला, उन्होंने गैरकानूनी तरीके से मेयर चुनाव के नतीजे पलटे। दूसरा, 19 फरवरी को कोर्ट के सामने बयान देते हुए उन्होंने झूठ बोला, जिसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि इन कारणों को देखते हुए कोर्ट इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि पीठासीन अधिकारी द्वारा घोषित नतीजे गैरकानूनी थे और इन्हें रद्द किया जाता है।

पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द करने के भाजपा प्रत्याशी मनोज सोनकर के सुझाव को खारिज करते हुए सीजेआई ने फैसले में कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द करना अनुचित होगा क्योंकि केवल मतगणना खामियां पाई गई हैं।उन्होंने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया को रद्द करना लोकतांत्रिक सिद्धांतों का विध्वंस करना होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट यह सुनिश्चित करने के लिए बाध्य है कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया इस तरह के हथकंडों से नष्ट न हो।

सीजेआई ने कहा, “नतीजों से साफ है कि याचिकाकर्ता (आप प्रत्याशी कुलदीप) को 12 वोट मान्य वोट मिले और उसके 8 वोटों को गलत तरीके से अमान्य घोषित किया गया। अगर इन्हें जोड़ दिया जाए तो उन्हें कुल 20 वोट मिले। दूसरी तरफ 8वें प्रतिवादी (भाजपा प्रत्याशी) को 16 वोट मिले। इसलिए याचिकाकर्ता को चंडीगढ़ नगर निगम का विजेता घोषित किया जाता है।”उन्होंने मसीह के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 340 के तहत कार्रवाई शुरू करने का निर्देश भी दिया।

सुनवाई के दौरान सीजेआई चंद्रचूड़ ने मसीह से तीखे सवाल-जवाब किए। उन्होंने कहा, “आपने हमें कहा था कि आपने मतपत्रों के नीचे लाइनें बनाई क्योंकि वे पहले से विकृत थे। आप हम बताएंगे मतपत्र कहां से विकृत थे।”इस पर मसीह के वकील ने कहा कि एक मतपत्र पर छोटी-सी बिंदी जैसा निशान है और कुछ ऊपर से मुड़े हुए हैं, जिसे देखते हुए उन्हें अमान्य करार दिया गया।वकील ने कहा कि मसीह चोर नहीं हैं।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने पूछा कि मसीह कैमरे की ओर क्यों देख रहे थे और उन्हें वीडियो में कैमरे की तरफ देखते हुए साफ देखा जा सकता है।इस पर मसीह के वकील ने कहा कि सदन में गहमागहमी थी और वो चेक कर रहे थे कि कैमरा काम कर रहा है या नहीं।उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस के पार्षदों ने मतपत्रों को छीनने और फाडऩे की कोशिश की थी।सुनवाई में चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग भी चलाई गई।

****************************

 

मराठा आरक्षण बिल महाराष्ट्र विधानसभा में सर्वसम्मति से पास, सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मिलेगा 10 फीसदी आरक्षण

मुंबई 20 Feb, (एजेंसी): मराठा आरक्षण विधेयक एकमत से महाराष्ट्र विधानसभा से पास हो गया। इसमें मराठा समुदाय के लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 फीसदी का आरक्षण मिलेगा। विधानसभा के विशेष सत्र में यह विधेयक सर्वसम्मति से पास हो गया। महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को एक दिन के लिए विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किया था जिसमें ‘मराठा आरक्षण’ प्रमुख एजेंडा था। इस मांग को लेकर लंबे समय से महाराष्ट्र में आंदोलन जारी था।

पिछले हफ्ते सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया था कि उनकी सरकार अन्य समुदायों के आरक्षण में किसी भी तरह का बदलाव किए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण देगी। जारंगे पाटिल के नेतृत्व में मराठा समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग कर रहा था।

मराठा आरक्षण विधेयक सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़ा वर्ग अधिनियम की तरह ही है। जिसे तत्कालीन सीएम देवेंद्र फड़नवीस द्वारा पेश किया गया था। महाराष्ट्र में पहले से ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10% कोटा है जिसका मराठा भी काफी फायदा उठाते रहे हैं।

*******************************

 

 

पीएम मोदी ने 32000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

*घाटी को मिली पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन*

जम्मू,20 फरवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जम्मू से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसी के साथ पीएम मोदी ने घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा का भी तोहफा दिया. जम्मू के एमए स्टेडियम पहुंचने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी को माता वैष्णोदेवी की तस्वीर भेंटकर स्वागत किया. इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पीएम मोदी के कार्यकाल में घाटी में हुए विकास के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आज घाटी में आतंकवाद की घटनाओं में 75 प्रतिशत की कमी आई है. जबकि पथराव की घटनाएं अब इतिहास हो गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने संकल्प लिया है. विकसित जम्मू-कश्मीर का, मुझे आप पर विश्वास है हम जम्मू-कश्मीर को विकसित बनाकर ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि 70-70 के अधूरे आपके सपने आने वाले कुछ ही वर्षों में मोदी पूरे करके देगा. पीएम मोदी ने कहा कि एक वो दिन भी थे जब जम्मू-कश्मीर में से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं.

पीएम मोदी ने कहा कि अनेक शैक्षणिक संस्थानों से हमारे साथ लाखों लोग जुड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि, यह हमारे लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है कि आप इतनी दूर से यहां आए हैं. मुझे बताया गया है कि 285 ब्लॉकों में लगी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग इस कार्यक्रम को सुन रहे हैं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम से जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत स्थानीय भाषा से की. पीएम मोदी को स्थानीय भाषा में बोलता देख वहां मौजूद हजारों लोगों भी भीड़ उत्साह से चिल्लाने लगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी की. इस दौरान सभी लाभार्थियों ने पीएम मोदी के योगदान की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने जम्मू दौरे के दौरान घाटी में सरकारी नौकरियों के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र भी बांटे. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र शासित राज्य के करीब 1500 नई सरकारी भर्तियों को नियुक्ति आदेश वितरित किए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू से आज घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन सेवा दी. पीएम नरेंद्र मोदी ने संगलदान स्टेशन और बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई. जम्मू-कश्मीर की ये पहली ट्रेन है जिसका संचालन इलेक्ट्रिक यानी बिजली इंजनों से किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू के एमए स्टेडियम में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों का विकास होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में मंगलवार को जिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, उनमें सबसे ज्यादा आईआईटी, आईआईएम और एम्स शामिल हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद गुलाम अली खटाना, सांसद जुगल किशोर शर्मा भी मंच पर मौजूद रहे.

******************************

 

सरकार के प्रस्ताव पर नहीं माने किसान, 21 फरवरी को दिल्ली कूच की तैयारी

नईदिल्ली,20 फरवरी (एजेंसी)। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत कई मांगों को लेकर 13 फरवरी से आंदोलन कर रहे किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. अब किसान कल यानी 21 फरवरी को एक बार फिर से दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. सरकार ने किसानों के सामने दाल, मक्का और कपास की खरीद पर अगले पांच साल के लिए एमएसपी देने का प्रस्ताव रखा था, जिसे किसानों ने स्वीकार नहीं किया.

सरकार के प्रस्ताव को खारिज करने के कुछ घंटों बाद, किसान नेता सरवन सिंह पंढ़ेर ने केंद्र को चेतावनी दी कि अब जो भी होगा उसके लिए वह जिम्मेदार होगी. इससे पहले सोमवार को शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ किसान नेता सरवन सिंह ने मीटिंग की. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के एमएसपी को लेकर रखे गए प्रस्ताव को किसान स्वीकार नहीं करेंगे.

किसानों और सरकार के बीच तीन दौर की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद केंद्र ने रविवार शाम को एक बार फिर से चंडीगढ़ में चौथी बार किसान नेताओं के साथ बैठक की. देर रात तक चली इस मीटिंग में तीन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा और नित्यानंद राय ने सरकार की ओर से किसानों के सामने प्रस्ताव रखा. जिसे अब किसानों ने खारिज कर दिया. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर में मंगलवार सुबह कहा कि सरकार ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वह उन्हें दिल्ली में घुसने नहीं देगी.

किसान नेता सरवर सिंह पंढ़ेर ने कहा कि, सरकार की मंशा बिल्कुल साफ थी कि वे हमें किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दें. उन्होंने कहा कि अगर आप किसानों के साथ बातचीत से समाधान नहीं निकालना चाहते हैं तो हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्थिति कश्मीर जैसी है. पंढ़ेर ने आगे कहा कि जब हम दिल्ली की ओर बढ़े तो आंसू गैस को गोले छोड़े गए. ट्रैक्टरों के टायरों पर गोलियां चलाई गईं.

उन्होंने कहा कि डीजीपी हरियाणा ने कहा है कि वे किसानों पर आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए हम सजा की मांग करते हैं. पंढ़ेर ने कहा कि किसान 21 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें एक प्रस्ताव दिया है जिससे हम अपनी मूल मांगों से पीछे हट जाएं. उन्होंने कहा कि अब जो भी होगा उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

***************************

 

राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को असम पुलिस ने भेजा समन, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

गुवाहाटी ,20 फरवरी (एजेंसी)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को असम पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने समन जारी किया है। उन पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान गुवाहाटी में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।इस मामले में असम सीआईडी ने कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन सिकदर और गुवाहाटी शहर इकाई के महासचिव रमन कुमार शर्मा को भी समन जारी किया है।उन्हें 23 फरवरी सुबह 11:00 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, असम में 23 जनवरी को न्याय यात्रा के दौरान राहुल और अन्य नेताओं की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी में पुलिस बैरिकेड तोड़ दिए थे।इस दौरान पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और झड़प में कई पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता घायल हो गए।इसके बाद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के निर्देश पर राहुल समेत कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस बैरिकेड टूटने के बाद भी पार्टी कार्यकर्ता गुवाहाटी शहर में दाखिल नहीं हुए क्योंकि पुलिस प्रशासन ने यात्रा को यहां से निकलने की अनुमति नहीं दी थी।घटना के बाद राहुल ने कहा था कि वह बैरिकेड तोड़ सकते हैं, लेकिन कानून नहीं तोड़ेंगे। इसके बाद यात्रा गुवाहाटी के राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर स्वीकृत मार्ग से आगे बढ़ी।इस पूरे प्रकरण को मुख्यमंत्री सरमा ने नक्सली शैली की संज्ञा दी और मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था।

मुख्यमंत्री सरमा के पास गृह विभाग की जिम्मेदारी है।उन्होंने दावा किया था कि असम के लोगों को भड़काने के आरोप में राहुल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि वह चुनाव से पहले इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहते।उन्होंने कहा था कि इस घटना की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा और इसके बाद मामला सीआईडी को सौंप दिया गया।

असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच अभी जारी और सीआईडी ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के तहत सभी को नोटिस जारी किए हैं और मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।पुलिस स्नढ्ढक्र में राहुल के अलावा केसी वेणुगोपाल, जितेंद्र सिंह, जयराम रमेश, श्रीनिवास बीवी, कन्हैया कुमार, गौरव गोगोई, भूपेन कुमार बोरा, देबब्रत सैकिया समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

21 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश से लगे सीमावर्ती इलाके से होकर न्याय यात्रा असम के लखीमपुर पहुंची थी। तब मुख्यमंत्री सरमा ने कहा था कि यात्रा के दौरान अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में हिंसा भड़क सकती है।इसके बाद पुलिस प्रशासन ने यात्रा को मुख्य मार्गों से जाने की अनुमति नहीं दी।बता दें कि राहुल के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याया यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई है और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी।

***************************

 

दिल्ली से श्रीनगर जा रहा इंडिगो का विमान खराब मौसम में डगमगाया, यात्रियों की सांसें अटकी

नईदिल्ली,20 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण हवा में 2 झटके झेलने पड़े। इस दौरान यात्रियों की सांसें अटक गई।इंडिगो की उड़ान 6ई6125 ने सोमवार को शाम 5:25 बजे दिल्ली हवाई अड्डे से श्रीनगर के लिए उड़ान भरी थी।

इस दौरान मौसम खराब होने से विमान हवा में डगमगाने लगा।इस परिस्थिति में यात्री काफी घबरा और सहम गए। हालांकि, कुछ देर बाद झटके बंद होने पर सबने राहत की सांस ली।

विमान में सवार कश्मीर सेवा संघ के प्रमुख बाबा फिरदौस ने बताया कि कुछ समय के लिए ऐसा लगा, जैसे जीवन का अंतिम समय आ गया।उन्होंने बताया कि जब विमान हिल रहा था तो लोगों ने दुआ करना शुरू कर दिया।

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें यात्री झटके लगने के दौरान विमान में सहमे दिख रहे हैं।बता दें कि जम्मू-कश्मीर में मौसम काफी खराब है। यहां बर्फबारी और बारिश हो रही है।

*********************************

 

दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, रात से ही हो रही झमाझम बारिश

*फिर बढ़ गई ठंड*

नईदिल्ली, 20 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर में बीती रात मौसम अचानक बदल गया. कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है. इससे आने वाले कुछ दिन लोगों को फिर ठिठुरन से परेशान होना पड़ सकता है. दिल्ली के अलावा आसपास के राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में बारिश हुई है. इसके साथ ही देश के पहाड़ी राज्यो में भारी बर्फबारी हो रही है. हिमाचल से कश्मीर तक पहाड़ बर्फ से सफेद दिखाई दे रहे है.

दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है. स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली के आसपास के इलाकों में 22 फरवरी तक गरज के साथ बारिश पडऩे की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री ऊपर है. पिछले हफ्ते तक तापमान 7 डिग्री के आसपास था और न्यूनतम तापमान 7-8 डिग्री के आसपास था.

राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आगामी दिनों में कई इलाकों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं. साथ ही भरतपुर में एक-दो जगह ओलावृष्टि का पूर्वानुमान भी जताया गया है. मौसम केंद्र (जयपुर) ने बताया कि 20 फरवरी को जोधपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है और इस दौरान भरतपुर संभाग में एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं. शेष अधिकांश भागों में मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रहेगा.

इसी तरह 21 फरवरी को राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने और केवल भरतपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है. उसके बाद आगामी तीन-चार दिन मौसम सामान्य तौर पर शुष्क रह सकता है. बीते चौबीस घंटे में अलवर में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री, करौली में 9.5 डिग्री व ऐरन रोड में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बाकी अधिकांश जगह न्यूनतम तापमान बढऩे लगा है और 12 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक दर्ज किया गया.

*****************************

 

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 की तीव्रता से कांपी धरती

श्रीनगर, 20 फरवरी (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बार किश्तवाड़ में भूकंप के तेज झटके आए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार सुबह आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गई. भूकंप आने से लोग बुरी तरह से सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

भूकंप विज्ञान के लिए राष्ट्रीय केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मंगलवार सुबह 6.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस ने एक बयान में कहा कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई. ये भूकंप 20 फरवरी की सुबह 06:36 बजे आया. भूकंप की गहराई जमीन के भीतर 5 किमी नीचे थी.

बता दें कि इससे पहले कल यानी सोमवार 19 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप सोमवार शाम कारगिल के लद्दाख क्षेत्र में आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्टकेल पर 5.2 मापी गई थी. सोमवार रात करीब 9:35 बजे आए इस भूकंप से भी किसी भी प्रकार के जान या माल का नुकसान नहीं हुआ था.

****************************

 

संदेह- द डाउट’ का ट्रेलर जारी…..1 मार्च को रिलीज होगी फिल्म…!

अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान अभिनेता अनिल धवन, फिल्मकार राजेश मित्तल, अरुण बख्शी, राजू श्रेष्ठ, कल्याणजी जाना, और बॉलीवुड के कई नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव की हिंदी फिल्म ‘संदेह द डाउट’ का ट्रेलर जारी किया गया.

फिल्म में शामिल गानों की स्क्रीनिंग भी की गई। इस अवसर पर अनिल धवन, राजू श्रेष्ठ, कल्याणजी जाना, अरुण बख्शी सहित कई अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इम्पल्स सिने एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के संजय राय द्वारा प्रस्तुत की जा रही इस फिल्म को, पिछले 50 वर्षों से सिनेजगत में क्रियाशील लगभग

150 फिल्मों का निर्माण व वितरण कर चुके फिल्मकार राजेश मित्तल द्वारा संचालित मुम्बई की चर्चित फिल्म वितरण संस्था ‘मित्तल एडवरटाइजिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन द्वारा 1 मार्च को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

सस्पेन्स थ्रिल मर्डर मिस्ट्री एक्शन से भरपूर इस फिल्म राइटर श्वेता श्रीवास्तव व सह निर्माता सोनी राय हैं। बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अयाज खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार रिया कपूर, पुलकित रायजादा, पवन विक्रम, नीतीश भलुनी, गौरव कुमार, प्रदीप श्रीवास्तव, रितिका गुप्ता, सोनम सैनी, दुष्यंत सिंह, शिवानी सौम्या, लोकेश मोहन खट्टर और संजय रायजादा आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

एक बार फिर फाइटर ने भरी ऊंची उड़ान, करोड़ों में की कमाई

20.02.2024 (एजेंसी)  –  ऋतिक रोशन की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चौथे हफ्ते में भी जमी हुई है. य़े फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था और थिएटर्स में दस्तक देने के बाद इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से भी काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. हालांकि कमाई के मामले में फिल्म पीछे रह गई और कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई है.

चलिए यहां जानते हैं फाइटर’ ने रिलीज के चौथे संडे यानी 25वें दिन कितने करोड़ की कमाई की है.फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने पहली बार स्क्रीन शेयर की है. देशभक्ति से भरी इस फिल्म में होश उड़ा देने वाले एरियल एक्शन की भी खूब भरमार है. ऐसे में फाइटर’ का फैंस को काफी बेसब्री से इतजार था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने क बाद इस फिल्म ने 22.5 करोड़ से अच्छी ओपनिंग की. फिल्म का पहले हफ्ते का कलेक्शन 146.5 करोड़ रहा. लेकिन इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लडख़ड़ा गई और इसकी कमाई का ग्राफ भी गिरता चला गया.

फाइटर’ ने दूसरे हफ्ते 41 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे हफ्ते फिल्म की कमाई 14.2 करोड़ रुपये रही. वहीं अब ये फिल्म रिलीज के चौथे हफ्ते में है जहां चौथे फ्राइडे फिल्म ने 0.85 करोड़ की कमाई की तो चौथे शनिवार फाइटर’ का कलेक्शन 1.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 25वें दिन यानी चौथे संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक फाइटर’ ने रिलीज के चौथे संडे यानी 25वें दिन 2.10 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फाइटर’ की 25 दिनों की कमाई अब 206.30 करोड़ रुपये हो गई है.फाइटर’ को बॉक्स ऑफिस पर शाहिद की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के अलावा किसी और फिल्म से मुकाबला नहीं करना पड़ रहा है. ऐसे में लग रहा है कि फिल्म इस हफ्ते और बॉक्स ऑफिस पर जमी रहेगी और इसके चलते कुछ और कमाई कर लेगी.

अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म चौथे हफ्ते में कितना कलेक्शन कर पाती है?सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फाइटर’ में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय और संजीदा शेख ने अहम रोल प्ले किया है.

***************************

 

यश की झोली में रामायण के बाद आई जय हनुमान, रावण के बाद बनेंगे भगवान हनुमान

20.02.2024 (एजेंसी)  –  प्रशांत वर्मा की फिल्म हनुमान ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया तो इसने हिंदी पट्टी में खूब नोट छापे थे।राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के खास मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने इसके सीक्वल जय हनुमान का ऐलान किया था।अब खबरें हैं कि नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण के बाद यश इस फिल्म में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले हैं।

पहले जहां राम चरण के भगवान राम की भूमिका निभाने की खबरें आईं तो अब यश से संपर्क किया गया है।रिपोर्ट के अनुसार, यश भगवान हनुमान का किरदार निभाने के लिए निर्माताओं की पहली पसंद हैं।

सूत्र ने कहा कि बजरंगबली हनुमान की कास्टिंग को लेकर कुछ भ्रम है। तेजा सज्जा ने पहले भाग में हनुमंत की भूमिका निभाई और वह अगली किस्त में यही भूमिका निभाएंगे। भगवान हनुमान की भूमिका के लिए यश सबसे मजबूत दावेदार हैं।

सूत्र ने बताया कि जय हनुमान के लिए यश को लेकर बात चल रही है तो पहली फिल्म के लिए उनके नाम पर कभी भी विचार नहीं किया गया था।उन्होंने इसे झूठी कहानी बताया और कहा कि अब सीक्वल में अभिनेता के भगवान हनुमान का किरदार निभाने की पूरी संभावना है।

सूत्र ने यह बात भी साफ की कि सज्जा इसमें भगवान हनुमान के भक्त हनुमंत की ही भूमिका में होंगे और यश के साथ उन्हें देखना दिलचस्प रहेगा।भगवान हनुमान से पहले यश फिल्म रामायण में रावण के किरदार में नजर आएंगे और भगवान राम बने रणबीर कपूर से उनका सामना होगा।फिल्म में साई पल्लवी माता सीता तो अमिताभ बच्चन राजा दशरथ की भूमिका में होंगे, वहीं विजय सेतुपति से विभीषण की भूमिका के लिए बातचीत चल रही है।इसके अलावा लारा दत्ता, रकुल प्रीत सिंह और सनी देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे तो इसका पहला भाग 2025 में रिलीज होगी।फिल्म हनुमान की कहानी भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव के एक सीधे-साधे लड़के हनुमंत (सज्जा) की है।

हनुमंत को बचपन से ही मीनाक्षी (अमृता अय्यर) से प्यार होता है और हर पल उसकी मदद के लिए मौजूद रहता है।एक दिन मीनाक्षी पर लुटेरे हमला कर देते हैं, जिसके बाद हनुमंत उसे बचाने के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करता।इस दौरान उसे एक ऐसी शक्ति मिलती, जिससे वह अजेय बन जाता है।वर्मा की 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म हनुमान 12 जनवरी को रिलीज हुई थी।

फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 195.94 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही है। इसने अकेले हिंदी भाषा में ही 50.76 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं।

***************************

 

हुमा कुरैशी हुईं एनिमल की मुरीद, बोलीं- पसंद आई रणबीर कपूर की मर्दानगी

20.02.2024 (एजेंसी)  –  एनिमल एक ऐसी फिल्म रही जिसने बेशक बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की हो, लेकिन इसने पूरी इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है।दर्शकों सहित जहां कुछ कलाकार एनिमल में दिखाई गई चीजों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है।रणबीर कपूर की एनिमल के पक्ष में आए सितारों की लिस्ट में हुमा कुरैशी का नाम भी शामिल हो गया है।

अभिनेत्री ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।हुमा ने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल पर खुलकर अपने विचार रखे।वह बोलीं, मुझे फिल्म बहुत पसंद आई और मैंने इसका भरपूर लुत्फ उठाया। मुझे इसकी मर्दानगी, एक्शन और संगीत बहुत पसंद आया। यह बहुत ही कलात्मक फिल्म है और मुझे लगता है कि हर तरह की फिल्में बननी चाहिए।

एक दर्शक के रूप में यह आपकी पसंद है कि आप उस फिल्म को देखना चाहते हैं या नहीं।हुमा ने एनिमल जैसी फिल्म करने में अपनी रुचि व्यक्त की।उन्होंने कहा, मैं ऐसी फिल्म करना पसंद करूंगी, जिसमें मैं मशीन गन पकड़ सकूं और हजारों लोगों को मार सकूं। मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में किसी इतनी विनाशकारी चीज का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है।

अभिनेत्री ने कहा कि जब वह वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट फिल्में देखती हैं तो उन्हें लगता है एक कलाकार के रूप में ऐसा किरदार निभाना बहुत रोमांचक है।द वुल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट 2013 में रिलीज हुई एक हॉलीवुड क्राइम फिल्म है। इस फिल्म में लियोनार्डो डीकैप्रियो और मार्गोट रौबी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कारोबार किया था और यह फिल्म सुपरहिट रही थी।

हुमा ने कहा कि लोगों को यह बहस करनी चाहिए कि फिल्में किस तरह से प्रभाव डालती हैं।वह बोलीं, अगर फिल्मों ने समाज पर इतना प्रभाव डाला है तो मुझे लगता है कि हम बेहतरीन फिल्में बना रहे हैं इसलिए समाज में सुधार हो जाना चाहिए था। अगर अब तक नहीं सुधरे तो बिगड़ेंगे भी नहीं। मैं कह रही हूं कि एनिमल भी बनाओ और महारानी भी बनाओ, जब तक लोगों को पसंद है, तब तक वे इसे देखेंगे।रणबीर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे कलाकारों से सजी एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार किया।

एनिमल ने दुनियाभर में 900 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं।काम की बात करें तो हुमा आखिरी बार तरला दलाल के जीवन पर आधारित फिल्म तरला में नजर आई थीं। वह अगली बार पूजा मेरी जान में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में हैं।

इसके साथ ही अभिनेत्री के जल्द ही अपने पॉलीटिकल ड्रामा सीरीज महारानी के तीसरे सीजन में भी नजर आएंगी। वह सोनी लिव की सीरीज में रानी भारती की अपनी भूमिका दोहराती नजर आएंगी।

**************************

 

लेटेस्ट लुक से वाणी कपूर ने ढाया कहर, अदाएं देख मदहोश हुए लोग

20.02.2024 (एजेंसी)  –  वाणी कपूर अपनी एक्टिंग के साथ-साथ स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार के लिए जानी जाती हैं. इंटरनेट पर वाणी का ग्लैमरस लुक अक्सर वायरल रहता है. एक बार फिर वाणी कपूर का ग्लैमरस लुक धमाल मचा रहा है. एक्ट्रेस ने जींस के साथ ब्रालेट पहन फोटोशूट कराया है. इंटरनेट पर उनका ये अवतार तहलका मचा रहा है. वाणी कपूर के लेटस्ट लुक की बात करें तो वाणी कपूर ने जींस के साथ ब्रालेट बना हुआ है. ब्रालेट पहन वाणी कपूर अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं.

इंटरनेट पर वाणी कपूर का ग्लैमरस अवतार धमाल मचा रहा है. वाणी कपूर ने लाइट मेकअप कैरी किया हुआ है. लाइट मेकअप में एक्ट्रेस बेहद स्टनिंग लग रही हैं. वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम उनकी बोल्ड और फोटो वीडियो से भरा हुआ हैं. वाणी कपूर अक्सर इंस्टाग्राम लाइव के द्वारा अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं.

इसके अलावा वह अपने सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी फैंस को जानकारी देती हैं. वाणी कपूर का जन्म 23 अगस्त 1988 को दिल्ली में हुआ था. उनके पिता का दिल्ली में फर्नीचर एक्सपोर्ट का बिजनेस है. वहीं उनकी मां मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के रूप में काम करती हैं. वाणी कपूर की पढ़ाई दिल्ली से ही हुई है.

*************************

आज का राशिफल

मेष राशि-

आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है, आज आप जो भी काम शुरु करेंगे उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। कार्यों में सीनियर्स का सहयोग मिलेगा। साथ ही लंबे समय से प्रमोशन में आ रही रुकावटें आज दूर हो सकती हैं। जिनकी जॉब अभी नई-नई शुरू हुई है, उनको ऑफिस में साथियों का सहयोग मिलेगा। घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे छात्रों को ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है। भविष्य में मेहनत का लाभ आपको जरूर मिलेगा। दांप्तय जीवन अच्छा रहने वाला है। कुल मिलकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 5

वृष राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। खासकर कि आपके प्रति बड़ों का प्यार बना रहेगा। साथ ही बच्चे आपसे खुश रहेंगे। आज आप किसी नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार कर सकते। आज तरक्की के किसी भी अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें, कोई भी छोटा चांस आपको मालामाल बना सकता है। आज कम मेहनत में ज्यादा फल पाने वाला दिन हैं, इसे आप अपने परिश्रम से और भी अच्छा बना सकते हैं। जीवनसाथी आपके विचारों से प्रभावित होंगे। घर से बाहर रहकर जॉब कर रहे लोगों को आज अपने परिवार वालों से मिलाने का मौका मिलेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को थोड़ी और मेहनत करने की जरूरत है। एक निर्धारित टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें, इससे आपकी सफलता के चांस बढ़ेंगे। जिन लोगों की नई-नई शादी हुई है, उनके लिए दिन उत्तम रहने वाला है। साथ में कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे। आपको जीवनसाथी का प्यार और सहयोग मिलेगा, कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं। लवमेट्स आज एक दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। जॉब की तलाश कर रहे लोगो को आज किसी दोस्त की मदद से अच्छी जॉब मिलेगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

कर्क राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। जो छात्र कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वो जल्द ही अपनी तैयारीयां पूरी कर लेंगे। आज शिक्षकों का पूरा सहयोग आपको मिलेगा। लेकिन जो छात्र विदेश में उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। आज कोई भी काम करते समय आपको बुजुर्गों का आशीर्वाद जरुर लेना चाहिए। इससे आपको अपने काम में मदद मिलेगी। साथियों के साथ आपका दिन अच्छा गुजरेगा। घरेलू कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। लंच करने का प्लान बनाएंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 7

सिंह राशि-

आज का दिन मिली-जुली प्रतिक्रिया देने वाला रहेगा। कोई भी बड़ा काम शुरू करने से पहले उस क्षेत्र से जुड़े लोगों की राय जरुर ले लें। जिन लोगों का लोहे का बिजनेस है, उनके काम में सामान्य रूप से गति बनी रहेगी। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरुरत है। बदलते मौसम का आपको ध्यान रखना होगा। ऑफिस में आपको काम में किसी का सहयोग मिल सकता है। कई दिनों से रुका हुआ काम दुबारा शुरू करने का मन बनाएंगे। पूरे विश्वास के साथ काम करेंगे तो कार्य अवश्य पूरा होगा। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई में लगेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 9

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज आप कोई ऐसी चीज हासिल करेंगे, जिसकी आपको बहुत कम उम्मीद थी। जिससे पूरे दिन आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपके मन में नए-नए क्रिएटिव आइडिया आएंगे, जिनका आप बखूबी इस्तेमाल भी करेंगे। ऑफिस में हर कोई आपके काम से खुश रहेगा। आपके जूनियर भी आपसे काम सीखने आएंगे। आज किसी मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है। उनसे आप करियर को लेकर कुछ जरुरी बात करेंगे। सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। किसी पर तुरंत भरोसा ना करें, ये आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। बिजनेस में लेन-देन का ख्याल रखें, कोई भी बड़ी डील करने से पहले सब कुछ अच्छे से जांच परख कर लें। जो महिलाए उद्योग शुरु करना चाहती हैं, उनको परिवार से पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही सफलता मिलने के भी योग बने हुए हैं। आज माता के स्वास्थ्य के प्रति आपको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए । प्राइवेट जॉब वालों के लिए दिन ठीक रहेगा। वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी अनुभवी वकील से मिलने का मौका मिलेगा, कुछ अच्छे टिप्स भी मिलेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 4

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। बस आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। आज आपके घर पर कोई रिश्तेदार आ सकता है। आपको उनसे अच्छा व्यवहार बनाकर रखना चाहिए। जो लोग घर शिफ्ट करना चाह रहे हैं, वो लोग आज शिफ्टिंग का कार्य शुरू करवा सकते हैं। अगर मन में कोई बात आपको परेशान कर रही है, तो अपने दोस्तों से इस बारे में बात करें, आपको अच्छा लगेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की सहायता करेंगे। आज आप सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। किसी सामाजिक समारोह में आपको अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 2

धनु राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। धार्मिक कार्यो में आपकी रुचि बढ़ेगी। आज आप किसी विशेष पूजा का हिस्सा बन सकते हैं। लंबे समय से फंसा हुआ धन आज आपको वापस मिल सकता है। आज आपकी आर्थिक स्थिति और मजबूत बनेगी। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आपको मनचाही जगह पर ट्रांसफर का ऑफर मिल सकता है। आई.आई.टी या किसी भी टैक्नीकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को आज गुरुजनों का विशेष सहयोग मिलेगा। करियर को बेहतर बनाने के बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेंगे। आप किसी अच्छे संस्थान में दाखिला भी प्राप्त कर सकते हैं।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 8

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहेगा । आपको कुछ काम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आज आपके दिनचर्या में कुछ बदलाव आ सकते हैं। जो लोग होटल या रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिए दिन पहले से थोड़ा बेहतर रहेगा। जो लोग अपने बिजनेस को शिफ्ट करना चाहते हैं, या कोई दूसरी ब्रांच खोलना चाहते हैं, वो आज इसकी प्लॉनिंग कर सकते हैं। आज आपको जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर पिता का सहयोग मिलेगा। पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि-

आज आपका दिन पहले से ज्यादा लाभ दिलाएगा। लंबे समय से चल रही कोई योजना आज पूरी हो जाएगी। कोई नया काम शुरू करने के बारे में भी सोच सकते हैं, दिन आपके लिए लाभकारी होगा। वाहन का प्रयोग करते समय आपको जरूरी कागजात अपने साथ रखने चाहिए, आपको जरुरत पड़ सकती है। जो लोग कला या संगीत के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए आज का दिन उत्तम रहने वाला है। आपको कोई बड़ा प्लैटफॉर्म या बड़े सिंगर का सहयोग मिल सकता है। आपके प्रयास सफल होंगे। जीवनसाथी के साथ घर का जरुरी सामान खरीदने आज आप मार्केट जाएंगे। साथ ही बच्चों के लिए कुछ खिलौने भी खरीदेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके सब कुछ हासिल कर सकते हैं, आज हर कोई आपकी प्रशंसा करेगा। लेकिन ध्यान रहे किसी पर भी अनावश्यक शक ना करें, इससे आपके रिश्तों पर असर पड़ सकता है। आप जीवनसाथी के साथ डिनर पर जाने का प्लॉन बना सकते हैं। साथ ही आपको जीवनसाथी से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है। छात्र किसी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं। आपका सारा ध्यान उसी तरफ हेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

******************************

 

चर्चाओं के बीच एक बार फिर आ गई ‘खुदाई’

20.02.2024  –  भारतीय फिल्म जगत के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना की फिल्म ‘खुदाई’ 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका चिखिलिया और माधवी ने भी काम किया था। मानवीय संवेदनाओं को परिभाषित करती इस फिल्म को सिनेदर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया था। इस फिल्म के बाद अभिनेत्री दीपिका चिखिलिया का नाम तेजी से उभर कर सामने आया और बाद में रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता बन कर सिनेफलक पर छा गई।

अब 21वीं सदी के दौर में ए जे फिल्म्स क्रिएशन बैनर तले निर्मित फिल्म ‘खुदाई’ एक बार फिर सिने दर्शकों तक पहुंच चुकी है और फिलवक्त बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म असत्य पर सत्य की जीत की कहानी है। एक जांबाज पुलिस ऑफीसर महेश पंडित शिव भक्त है। सत्य की राह पर चलते हुए न्याय के लिए समाज के जालिमों लड़ता है। महाकाल की कृपा से वह अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होता है। महाकाल अपने भक्त की कैसे मदद करते हैं, यही ‘खुदाई’ है।

यह एक्शन प्रधान फिल्म है। एक्शन डायरेक्टर रॉबर्ट जॉन फोंसेका ने जबरदस्त मारधाड़ के दृश्य फिल्माए हैं। एक्शन के साथ इस फिल्म में इमोशंस, ड्रामा और रोमांस भी है। अब्दुल जब्बार अंसारी, स्नेहा, अनिल धवन, रमेश गोयल, अली खान, जावेद हैदर, अखिलेश गौड़, अरुण सिंह, श्री राज, आर के शुक्ला आदि ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डॉ. अब्दुल जब्बार अंसारी की इस फिल्म में महाकाल की महिमा व शिव की शक्ति का बहुत खूबसूरती से फिल्मांकन किया गया है।

यूसुफ अली खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म के संपादक स्वदेश मिश्रा हैं। सह निर्माता उमेरा अंसारी और कार्यकारी निर्माता शोएब अंसारी हैं। गीतकार जमील अहमद के गीतोंं को संगीतकार राजा अली और सलीम सेन ने रितु पाठक, शाहिद माल्या और मनीष शर्मा के मधुर स्वर में संगीतबद्ध किया है। सभी गानों को महेश जैन ने कोरियोग्राफ किया है। फिल्म के लेखक सलीम अहमद और छायाकार मनोज राजभर हैं।

प्रस्तुति : काली दास पांडेय

********************************

 

संत सेवालाल जी ने कुरीतियों को समाप्त और मानव कल्याण के कार्य किया : ओम बिरला

*संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संत सेवालाल महाराज 285वीं जयंती मनाई गई*

*बंजारा समुदाय अपने सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित किया : मीनाक्षी लेखी*

*गुलबर्गा के सांसद डा उमेश जाधव ने सेवालाल महाराज की  जयंती समारोह का आयोजन करवाया*

नई दिल्ली , 19 फरवरी (एजेंसी) । संत सेवालाल महाराज की 285वीं जयंती एवं श्री रूप सिंह महाराज स्मृति दिवस के अवसर पर संत सेवाला महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट, नई दिल्ली द्वारा दिल्ली मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार के साथ किया गया था। यह कार्यक्रम दिल्ली के एन डी एम सी कन्वेन्शन सेंटर मे हुआ।

इस समारोह को सम्मानित करने के लिए  ओम बिड़ला, लोकसभा के मान्यवर अध्यक्ष,  मीनाक्षी लेखी, सांस्कृतिक और विदेश के क्षेत्र में राज्यमंत्री,  संजय राठौड़, भूमि और पर्यावरण के मंत्री,  मंजिंदर सिंह सिरसा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, और  सतीश उपाध्याय, एनडीएमसी  उपाध्यक्ष ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का आरंभ संत सेवालाल महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डॉ. उमेश जाधव ने स्वागत नोट दिया और लोकसभा के अध्यक्ष से दिल्ली में बंजारा भवन की निर्माण के लिए 5 एकड़ ज़मीन की मंजूरी में सहायक होने का अनुरोध किया, उन्होंने 8 वीं संविधान अनुसूची में गोरबोली को शामिल करने का भी अनुरोध किया।

मुख्य अतिथि  ओम बिड़ला ने अपने भाषण में कहा कि “बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल जी महाराज की 285वीं जयंती पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। संत सेवालाल जी ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कुरीतियों को समाप्त करने तथा लोकसेवा और मानव कल्याण की दिशा में जो कार्य किए वे सदैव प्रेरणा के समृद्ध स्रोत रहेंगे। संत सेवालाल जी, रूप सिंह , लक्खी शाह बंजारा जी जैसी महान विभूतियों के संदेश को आत्मसात कर बंजारा समाज देश की सेवा में अद्वितीय कार्य कर रहा है। समाजबंधुओं से युवाओं विशेषकर बेटियों को शिक्षित, संस्कारित और राष्ट्र भक्ति से परिपूर्ण करने का आह्वान किया।

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि “बंजारा समुदाय वह समुदाय है जिसने अपने सांस्कृतिक धरोहर को इस आधुनिक युग में भी संरक्षित किया है। संजय राठौड़ ने कहा कि “महाराष्ट्र सरकार हमेशा बंजारा समुदाय के कल्याण के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पहाड़गढ़ को अंतरराष्ट्रीय मानक और 600 करोड़ से अधिक खर्च करके एक पवित्र स्थल और तीर्थस्थल के रूप में विकसित कर रही है। इस मौके पर  ओम बिड़ला  ने  शंकर पवार, अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जीवनी का पुस्तक “बाज वडारों ” का विमोचन किया, और कहा की शंकर पवार जी का जीवन उन लोगों को समर्पित है जो कुछ करने की चाहत रखते है और कर के दिखते है  और समाज के प्रति उनका लगाव अदितवीय है |

जिस तरह उन्होंने अपने जीवन मे गरीबी से संघर्ष कर आज जिस मुकाम पर पहुंचे है अतुलनीय है और सराहनीय है। कार्यक्रम को  शंकर पवार ने धन्यवाद संबोधन से समाप्त किया। कर्नाटक, तेलंगाना, और महाराष्ट्र से आए विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने 4 घंटे से भी अधिक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूरे देश से 1500 से अधिक प्रतिष्ठान के व्यक्तियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

*****************************

 

ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में जंगलराज : लॉकेट चटर्जी

नई दिल्ली , 19 फरवरी (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी की सांसद श्रीमति लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं के जिम्मेदार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी की सरकार में पश्चिम बंगाल में जंगलराज है। सीएम ममता बनर्जी की सरकार में महिलाओं का शोषण करने वाले शेख शाहजहां समेत अन्य माफियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पिछले कुछ दिनों से उठ रही महिलाओं की चीखें महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुनाई नहीं दे रही है, जो ममता सरकार के ऊपर एक कलंक है। ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में मुगलों जैसा क्रूर और अन्याय का शासन स्थापित की हुई हैं। कोलकाता से महज 30 किलोमीटर दूर संदेशखाली में शेख शाहजहां, उत्तर सरदार और शिबू हाजरा का माफियाराज कायम है। ये माफियाराज आज से नहीं, बल्कि वाम फ्रंट के शासन के समय से ही स्थापित है।

संदेशखाली के लोगों ने शेख शाहजहां की गिरफ्तारी और सजा देने के लिए आवाज उठाई, लेकिन 34 वर्षों के शासन में वाम फ्रंट ने भी कभी कोई कार्रवाई नहीं की और उसके बाद तृणमूल सरकार के शासन में शेख शाहजहां और अन्य माफियों को संरक्षण मिलने लगा। सीएम ममता बनर्जी की सरकार ने तो शेख शाहजहां को वहां का सभापति भी बना दिया गया।  चटर्जी ने बताया कि शेख शाहजहां और उसके पाले हुए गुंडे वर्षों से महिलाओं पर अत्याचार कर रहे हैं। अत्याचार की सारी हदें पार कर दी थीं, ये गुंडे रात 11 -12 बजे फोन करके महिलाओं को काम के बहाने बुलाते थे और महिलायें जब रात में जाने के लिए मना करती थीं, तब टीएमसी गुंडों द्वारा उन्हें, उनके पति और बच्चों की हत्या करने की धमकी दी जाती थी।

परिवार को बचाने के लिए मजबूरन महिलाओं को उनके पास जाना पड़ता था। महिलाओं के साथ ये माफिया और अत्याचारी क्या क्या करते थे, ये आज मीडिया रिपोर्ट्स में बखूबी सामने आ रहे हैं। महिलाएं खुद बता रही हैं कि दो-तीन दिन तक, शेख शाहजहां और उसके संरक्षित गुंडे उनके साथ कुकृत्य को अंजाम देते थे। महिलाओं को इस कदर लाचार कर दिया जाता था कि उनके मना करने पर ये गुंडे उनकी जमीन हड़प लेते थे और खेतों में नमक का पानी भर देते थे, जिससे जमीन बंजर हो जाती थी। लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पीड़िताओं के आधार कार्ड और जॉब कार्ड भी शेख शाहजहां और उसके साथी अपने पास रख लेते थे।

ममता सरकार की पुलिस भी शेख शाहजहां का समर्थन करती रही और अगर कोई महिला उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने जाती थी, तो पुलिस उस महिला से शेख शाहजहां की मंजूरी मांगती थी। कल ममता बनर्जी कह रही थीं कि शेख शाहजहां के खिलाफ एक भी एफआईआर दर्ज नहीं है, लेकिन वास्तविकता यह है कि सीएम ममता बनर्जी की पुलिस भी इन गुंडों से मिली हुई है। पश्चिम बंगाल का पूरा प्रशासन आज तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी के इशारों पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शेख शाहजहां को ममता सरकार के संरक्षण में भगाया गया है। कल शिबू सरदार को गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी शेख शाहजहां अब भी फरार है। शेख शाहजहां के परिवार के सदस्य उससे बातचीत करते हैं, लेकिन पुलिस उस माफिया को अब तक नहीं ढूंढ पाई है।

इसका मुख्य कारण है कि सीएम ममता बनर्जी की सरकार शेख शाहजहां को संरक्षण दे रही है। आगामी लोकसभा में मात्र 30 प्रतिशत मतों के लिए ममता बनर्जी हिंदू महिलाओं की इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहीं हैं। ममता बनर्जी महिलाओं को 500 रुपए प्रति महीने देने का ढिंढोरा पीटती हैं, लेकिन ममता सरकार में इन 500 रुपए के बदले में पश्चिम बंगाल में हिंदू महिलाओं की अस्मिता और इज्जत लूटी जा रही है। बजट में ममता सरकार ने इस राशि को 500 रुपए से 1000 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी को हिंदू महिलाओं की सम्मान की कोई चिंता नहीं है। हाल ही में, संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं जब अपना मुंह ढंक कर मीडियाकर्मियों को अपनी आपबीती बता रही थीं, तो वे अपने ऊपर हमला होने की आशंका जताते हुए अपनी पहचान दिखाने से इनकार रही थीं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में पहुंचकर मीडिया से बात करने वाली पीड़ित महिलाओं के घरों को लूट रहे हैं। जिस तरह का अत्याचार पाकिस्तान, इरान और इराक में महिलाओं पर किए जाते हैं, ठीक उसी प्रकार के हालात पश्चिम बंगाल में बनी हुई है। एक महिला सीएम होकर भी  ममता बनर्जी इस मामले पर चुप्पी साधे बैठी हैं और वे लोगों को गुमराह करने के लिए इस मामले को आरएसएस की साजिश बता रही हैं।

ममता बनर्जी को महिलाएं ही चुन कर शासन में लाई थीं, क्योंकि पश्चिम बंगाल में वाम दलों के 34 वर्षों के शासन में महिलाएं अत्यंत असुरक्षित थीं, लेकिन आज देश की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री के राज में महिलाएं सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। इन अत्याचारियों पर कार्रवाई करने की बजाय सीएम ममता बनर्जी कह रही हैं कि ये महिलाएं बाहरी हैं.

लेकिन ये महिलाएं अपना आधार कार्ड दिखा कर कह रही हैं कि “ममता दीदी हम संदेशखाली की ही रहने वाली महिलाएं हैं और हमने ही आपको चुन कर मुख्यमंत्री बनाया है।” महिलाओं पर अत्याचार करने वाले शाहजहां शेख पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है।

****************************

 

झारखंड सरकार ने अपनी हरियाली और इको टूरिज्म की संभावना को दुनिया के सामने प्रदर्शित करेगी

*ग्रेटर नोएडा में  22 से 24 फरवरी तक SATTE 2024 का आयोजन किया जाएगा* 

नई दिल्ली, 19 फरवरी (एजेंसी)। झारखंड सरकार 22 से 24 फरवरी तक इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में SATTE 2024 में देश और दुनिया के सामने अपनी हरियाली और इको टूरिज्म की संभावनाओं का प्रदर्शन करेगी। दक्षिण एशिया के ट्रैवल शो- SATTE 2024 में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की भागीदारी, झारखंड को एक पसंदीदा पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने, पर्यटकों के आगमन को बढ़ाने और क्षेत्र में पर्यटन से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है।

पर्यटन विभाग, झारखण्ड सरकार के अधिकारियों ने कहा, “हमारी प्रदर्शनी स्टाल डिजाइन झारखंड की हरियाली और इसकी इको टूरिज्म संभावना को देश और दुनिया के सामने प्रदर्शित करने की अवधारणा से जुड़ी है।”SATTE – 2024 यात्रा और पर्यटन उद्योग के पेशेवरों के लिए दुनिया भर के संभावित खरीदारों और ग्राहकों की एक विस्तृत श्रृंखला के सामने अपने उत्पादों और सेवाओं को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट अवसर है।

यह आयोजन भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय और कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन बोर्डों और यात्रा संघों द्वारा समर्थित है, जो इसे नेटवर्किंग, ज्ञान साझा करने और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनाता है।अपनी प्राचीन प्राकृतिक सुंदरता और समृद्ध जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध झारखंड, इकोटूरिज्म के प्रति उत्साही लोगों के लिए आदर्श प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करता है।

हरे-भरे जंगलों, राजसी झरनों और विविध वन्यजीव अभयारण्यों के विशाल विस्तार के साथ, यह प्रकृति की शांति में एक गहन अनुभव प्रदान करता है। सतत विकास और संरक्षण प्रयासों के प्रति क्षेत्र की प्रतिबद्धता इसके पारिस्थितिक खजाने का संरक्षण सुनिश्चित करती है।

आगंतुक एवं पर्यटक झारखंड के सुंदर  एवं मनोरम पर्यटक स्थलों को जान सकते हैं एवं जानकारी ले सकते हैं, जिम्मेदार वन्यजीवों को देखने में संलग्न हो सकते हैं और झारखंड के अछूते परिदृश्यों की शांति में डूब सकते हैं, जिससे यह इकोटूरिज्म रोमांच के लिए एक प्रमुख गंतव्य बन सकता है।

***************************

 

वायु सेना के हेलीकॉप्टर में सवार जवानों को कैबिनेट मंत्री ने तुरंत प्रशासनिक सहायता प्रदान की

सुनाम ऊधम सिंह वाला 19 Feb, (एजेंसी) / : पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने आज सुनाम ऊधम सिंह वाला के गांव ढडरियां में तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतरे भारतीय वायु सेना के चिनकुक हेलीकॉप्टर में सवार सैनिकों से तुरंत संपर्क किया और आवश्यक प्रशासनिक सहायता प्रदान की। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि आज जब वह विधानसभा क्षेत्र के गांवों के दौरे पर थे तो उन्होंने वायुसेना के इस हेलीकॉप्टर को उतरते देखा।

उन्होंने कहा कि उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को दी और वे स्वयं हेलीकॉप्टर के पास मौके पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस चिनकुक ट्रांसपोर्टर हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग के बाद भारतीय वायुसेना के दूसरे हेलीकॉप्टर के जरिए 2 तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हेलीकॉप्टर की मरम्मत का काम शुरू किया। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि दूसरा हेलीकॉप्टर इन दोनों इंजीनियरों को उतारकर वापस लौट गया।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सेना के जवानों से बात की और तकनीकी खराबी के बारे में बुनियादी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर सेना के जवानों के लिए मेडिकल टीम, भोजन आदि मंगवाए और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना की।

***************************

 

Exit mobile version