First vote for Modi : भाजपा का खास डिजिटल कैंपेन

नई दिल्ली 14 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Bharatiya Janata Party (भाजपा) ने गुरुवार को आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स तक अपनी पहुंच और उनका समर्थन हासिल करने के उद्देश्य से ‘पहला वोट मोदी को’ के तहत एक डिजिटल कैंपेन शुरू किया है।

इसके लिए भाजपा ने एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया है, जिसके जरिए फर्स्ट टाइम वोटर्स अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए अपना समर्थन दे सकते हैं।

युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स को जोड़ने के लिए भाजपा ने इस डिजिटल कैंपेन के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे कई मुद्दों पर वीडियो भी शेयर किए हैं। इस डिजिटल कैंपेन के माध्यम से पार्टी ने फर्स्ट टाइम वोटर्स को जोड़ने की पूरी कोशिश की है।

भाजपा के इस डिजिटल कैंपेन के जरिए मोदी सरकार के दस सालों की उपलब्धियों के बारे में बताया गया है। फिर चाहे वह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा और बेहतर बदलाव लाना हो या 5जी एवं यूपीआई के माध्यम से महानगरों से कनेक्टिविटी बढ़ानी हो।

‘First vote for Modi’ नाम से एक डेडिकेटड वेबसाइट भी बनाई गई है। इस वेबसाइट पर कैंपेन का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दिखाया गया कि कैसे 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता पर काबिज होने के बाद भारत को बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं।

कैसे नए भारत का उदय हो रहा है और 2047 तक विकसित भारत बनाने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस डिजिटल कैंपेन के जरिए यह भी बताया गया है कि आखिर क्यों हम फिर से मोदी सरकार को चुनें?

Video में युवाओं से जुड़े मुद्दे पर फोकस रखा गया है। अगले कुछ दिनों में कई विषयों पर वीडियो शेयर कर युवाओं की राय भी ली जाएगी, जिसमें मुख्य हैं, पिछले 10 साल में भारत सबसे बड़ी पांचवी अर्थव्यवस्था बनी। इसके अलावा 90,000 स्टार्टअप और 107 यूनिकॉर्न, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, वंदे भारत एक्सप्रेस, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सड़क नेटवर्क, 75 नए एयरपोर्ट, 390 नए विश्वविद्यालय, 7 आईआईएम, 7 आईआईटी, और 15 एम्स स्थापित हुए हैं। अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर पर भी युवाओं की प्रतिक्रिया ली जाएगी।

भाजपा के डिजिटल कैंपेन में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना, आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति, मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने पर भी रायशुमारी शामिल है। वहीं, सैन्य शक्ति, ब्रह्मोस मिसाइल, तेजस फाइटर और आईएएनएस विक्रांत को भी दिखाया गया है।

भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए कई मुहिम चलाई है, जिसमें ‘गांव चलो अभियान’, ‘सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, इसलिए सब मोदी को चुनते है’ शामिल है। बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘अबकी बार भाजपा को 370 और एनडीए को 400 पार’ से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

****************************

Read this also :-

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

SC ने अजित पवार को चुनाव चिह्न घड़ी का इस्तेमाल पर लगा दी रोक

म्यूजिक वीडियो ‘मन क्यों बहका जा रहा है’ की शूटिंग मड आइलैंड में संपन्न

14.03.2024  –  शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले शांतनु भामरे द्वारा निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘मन क्यों बहका जा रहा है’ की शूटिंग पिछले दिनों रवि शर्मा के निर्देशन में बीच हाउस, मड आइलैंड (मुंबई) में संपन्न हुई। अंकुर ओझा के गीत व संगीत से सजी इस म्यूजिक वीडियो के लिए संकल्पना पूजा बासनेट, छायांकन रवि शर्मा, स्टिल फोटोग्राफी तपन बेहरा, रूप सज्जा वृषाली तुपे और कोरियोग्राफी चेतना सिंह ने की है।

इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता शांतनु भामरे और विदेशी अदाकारा अन्ना गैवरिचकोवा की केमिस्ट्री बहुत स्वाभाविक दिखेगी, मानो वे एक-दूसरे को बहुत पहले से जानते हों। कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे इस म्यूजिक वीडियो के अलावा बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘शक- द डाउट’, ‘न्यूयॉर्क से हरिद्वार’, ‘ब्रेकिंग न्यूज’, ‘भगवा’ और ‘सॉरी मदर’ में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आयेंगे।

ब्रांस्क (ब्रांस्काया ओब्लास्ट), रूस में जन्मी और मास्को, रूस में पली बढ़ी अदाकारा अन्ना गैवरिचकोवा योगविद्या में निपुण मॉडल और एक्ट्रेस हैं। म्यूजिक वीडियो ‘मन क्यों बहका जा रहा है’ का निर्माण आज की युवा पीढ़ी के बदलते टेस्ट को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, विंक, जियोसावन, यूट्यूब म्यूजिक, एप्पल म्यूजिक, आईट्यून्स, गाना, स्पॉटिफाई, हंगामा म्यूजिक, रेसो, साउंडक्लाउड, टाइडल, डीझर जैसे सभी ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर भी जारी करने के साथ साथ सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए कॉलर ट्यून के रूप में अन्य ऑडियो प्लेटफॉर्म पर जारी किया जाएगा साथ ही संगीतप्रेमियों के लिए इसे विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे हंगामा म्यूजिक, हंगामा प्ले, हंगामा, वनप्लस टीवी, एमआई एलईडी टीवी, टाटा प्ले म्यूजिक, हेफ्टीवर्स, टीसीएल, अमेज़ॅन फायरटीवी स्टिक, एयरटेल डिजिटल टीवी आदि पर भी रिलीज किया जाएगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

Chief Minister ममता बनर्जी के सिर में आई गंभीर चोट

*कोलकाता के अस्पताल में हुईं भर्ती

कोलकाता 14 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : West Bengal की CM ममता बनर्जी को सिर में गंभीर रूप से चोट आई है। तृणमूल कांग्रेस की ओर से तस्वीरें जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। टीएमसी ने बताया कि उनकी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को बड़ी चोट लगी है। तस्वीर में ममता के सिर में गहरी चोट दिखाई दे रही है। उनके सिर से खून भी निकल रहा है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता गुरुवार को कालीघाट आवास परिसर में टहल रही थीं। इस दौरान वह किसी कारणवश गिर गईं। उनके करीबी सूत्रों के मुताबिक, उनके सिर में गंभीर रूप से चोट की वजह से खून बनने लगा। उन्हें तुरंत कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। टीएमसी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी वहां पहुंच गए हैं।

इसी साल जनवरी में वह सड़क हादसे का शिकार हो गई थीं। उस दौरान वह बर्धमान से कोलकाता वापस लौट रही थीं। सूत्रों के मुताबिक बारिश की वजह से ममता बनर्जी कार से वापस लौट रही थीं। इसी दौरान धुंध की वजह से कार के ब्रेक लगाने के दौरान ममता बनर्जी के सिर में हल्की चोट लगी। बताया जा रहा है कि ममता के काफिले में एक अन्य कार के आने से ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लगी थी।

***************************

Read this also :-

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

 

SC ने अजित पवार को चुनाव चिह्न घड़ी का इस्तेमाल पर लगा दी रोक

*नाम व चुनाव चिह्न घड़ी का उपयोग करने पर लगाई रोक

नई दिल्ली/मुंबई 14 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) :  Supreme Court ने गुरुवार को एक बड़ा झटका देते हुए अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को उनके चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) अध्यक्ष शरद पवार के नाम व अविभाजित पार्टी का चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति के.वी. विश्वनाथन की खंडपीठ ने कहा कि चूंकि अजित पवार एनसीपी अब एक स्वतंत्र इकाई है, इसलिए उसे शरद पवार की पहचान और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ का उपयोग नहीं करना चाहिए।

Supreme Court  ने अजित पवार से कहा, ‘जब चुनाव आते हैं तो आपको उनके (शरद पवार) नाम की जरूरत होती है और जब चुनाव नहीं होते, तो आपको उनकी जरूरत नहीं होती। अब, चूंकि आपकी एक स्वतंत्र पहचान है, आपको उसी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। पीठ ने कहा, आप एक अलग राजनीतिक दल हैंं.

उनकी (शरद पवार) तस्वीरों आदि का उपयोग क्यों करें? अब अपनी पहचान के साथ जाएं, आपने उनके साथ नहीं रहने का फैसला किया है। अदालत ने सुझाव दिया कि अजित एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर यह बता सकते हैं कि उनका शरद पवार और एनसीपी-सपा से कोई संबंध नहीं है।

Court ने यह आदेश एनसीपी (सपा) की एक याचिका की सुनवाई करते हुए दिया। याचिका में भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) के 6 फरवरी के फैसले को चुनौती दी गई थी।

चुनाव आयोग  25 साल पहले शरद पवार द्वारा स्थापित मूल पार्टी और उसके ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न को अजित पवार को दे दिया था। बाद में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने भी इसी तरह का फैसला सुनाया था।

ईसीआई और विधानसभा अध्यक्ष दोनों ने अजीत पवार गुट को ‘असली एनसीपी’ घोषित किया, जबकि शरद पवार गुट को एक नया नाम (एनसीपी-सपा) और ‘ट्रम्पेटर’ चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। एनसीपी सत्तारूढ़ महायुति सरकार का हिस्सा है।

इसके प्रमुख मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना) हैं और भारतीय जनता पार्टी के देवेन्द्र फड़णवीस और अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं। सुप्रीम कोर्ट के नवीनतम फैसले का एनसीपी पर बड़ा राजनीतिक असर हो सकता है, जो 2024 का लोकसभा चुनाव ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न पर लड़ने की योजना बना रही थी।

********************************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

Indian Army को 25 ध्रुव हेलिकॉप्टर की खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली 14 March (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Indian Army ने अपनी क्षमता में एक और बड़ा इजाफा किया है। आर्मी एविएशन कोर ने 25 नए एएलएच हेलिकॉप्टरों के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

इसके साथ ही भारतीय सेना 15 मार्च को जोधपुर में अपने नए एएलएच ध्रुव लड़ाकू हेलिकॉप्टर स्क्वाड्रन का गठन भी कर रही है। ये स्क्वाड्रन पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र में अपनी लड़ाकू क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि करेगा।

Ministry of Defence ने भारतीय सेना के लिए 25 नए एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर प्राप्त करने के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

एएलएच ध्रुव एमके III यूटी (यूटिलिटी) हेलीकॉप्टर को खोज और बचाव, सैन्य परिवहन, आंतरिक कार्गो, रेकी/हताहत निकासी के लिए डिजाइन किया गया है।

Ministry of Defence ने भारतीय सेना के लिए 25 और भारतीय तट रक्षक बल के लिए 09 यानी कुल 34 उन्नत हल्के हेलिकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव एमके III के अधिग्रहण के लिए 8073.17 करोड़ रुपये के संयुक्त मूल्य पर दो अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए हैं।

Indian Army का ये सौदा स्वदेशीकरण और रक्षा विनिर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Indian Army की आर्मी एविएशन कोर ने 15 मार्च को जोधपुर में अपाचे लड़ाकू हेलिकॉप्टरों का अपना पहला स्क्वाड्रन भी तैयार किया है। भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा है कि यूनिट के पहले हेलिकॉप्टर की इस साल मई में अमेरिका से आने की उम्मीद है।

भारतीय सेना ने अमेरिका से छह अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय वायु सेना ने इनमें से 22 अमेरिकी लड़ाकू हेलीकॉप्टर पहले ही हासिल कर लिए हैं।

***************************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

रामलला के दरबार में CM ने नवाया शीश

*हनुमानगढ़ी में टेका मत्था

*अधिकारियों से मंदिर परिसर में  व्यवस्था के बारे में CM ने ली जानकारी

अयोध्या 14 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Chief Minister Yogi Adityanath गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। साकेत महाविद्यालय हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे‌ हनुमानगढ़ी पहुंचे।

वहां पहुंचकर हनुमानजी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया। उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।

हनुमानगढ़ी के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन का हाल हाल-चाल जाना। इससे पहले 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा, 23 जनवरी को व्यवस्थाओं का जायजा लेने व 11 फरवरी को कैबिनेट संग दर्शन-पूजन के बाद 14 मार्च को विकास परियोजनाओं की सौगात देने सीएम योगी अयोध्या पहुंचे।

मुख्यमंत्री जी का मार्च माह का पहला दौरा है। हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। वहीं मंदिर परिसर में अधिकारियों से व्यवस्था की जानकारी ली। सीएम योगी ने रामलला के मंदिर में साष्टांग दंडवत होकर प्रभु श्रीराम से प्रदेशवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की।

****************************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

श्रीरामलला के रामनवमी पर 24 घंटे हों दर्शन-पूजन : योगी

*रामनवमी की तैयारियों को लेकर सीएम योगी ने  अयोध्या में अधिकारियों संग की बैठक*

*श्रद्धालुओं के लिए रामनवमी पर  हो बेहतरीन व्यवस्था -मुख्यमंत्री का निर्देश 

*पीने का साफ पानी दर्शनार्थियों को मिले , साफ-सफाई पर हो विशेष ध्यान 

*सभी विभागों में रामनवमी मेला में समन्वय हो 

अयोध्या 14 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। CM YOGI ने गुरुवार को रामनवमी और नवरात्रि की तैयारियों की समीक्षा की। अयोध्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सीएम योगी ने नवरात्रि में अष्टमी, नवमी और दशमी को श्रीरामलला मंदिर में 24 घंटे दर्शन-पूजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्यों से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में मंदिर के कपाट केवल विशेष पूजन अर्चन के दौरान ही बंद किये जाएं।

CM ने रामनवमी के अवसर पर नगर में साफ सफाई, लोगों के पेयजल की व्यवस्था तथा गर्मी को देखते हुये श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम एवं नगर विकास विभाग से समन्वय कर इलेक्ट्रिक बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था किया जाय कि श्रद्धालुओं को ढाई किमी से ज्यादा चलने की आवश्यकता न हों तथा तुलसी उद्यान आदि स्थानों पर उनके जूते चप्पल रखने की भी व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी त्यौहार के समय चुनाव कार्य भी शुरू हो गया होगा, इसलिए इस अवसर पर मुख्य क्षेत्रों जैसे रामलला मंदिर, हनुमानगढ़ी आदि स्थानों पर स्थायी रूप से पुलिस कार्मिकों एवं अन्य सेवा के लोगों को ड्यूटी लगायी जाए और उन्हें इलेक्शन ड्यूटी से मुक्त रखा जाए।

रामनवमी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा सीएम के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया गया। इसमें लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत, सूचना, संस्कृति, सामान्य प्रशासन एवं मेला प्रशासन के प्रमुख कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा और इस साल बेहतर व्यवस्था की गयी है। पुलिस प्रशासन की ओर से पार्किंग एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने सीएम योगी को अवगत कराया।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि रामलला विराजमान मंदिर के शुरू होने के बाद भीड़ लगातार बढ़ रही है। सभी की सुविधाओं को ध्यान में रखकर नगर निगम, विकास प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग को बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने पुलिस व्यवस्था के सम्बंध में बताया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के प्रति पुलिस के व्यवहार को अच्छा रखने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक जोन अमरेन्द्र सिंह सेंगर के अलावा सांसद लल्लू सिंह, मेयर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, रामचन्दर यादव, डॉ अमित सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य पार्टी के पदाधिकारी के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारी, अभियन्ता, मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी नगर/मेलाधिकारी सलिल कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपनिदेशक सूचना, उपनिदेशक पर्यटन, विद्युत सहित अन्य विभागों के अभियन्ता, आरटीओ ऋतु सिंह आदि की मौजूदगी रही।

*****************************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

*Government imposed ban

*Were serving obscene content

नईदिल्ली,14 मार्च
(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सोशल मीडिया अकाउंट, ओटीटी और कई वेबसाइट पर सरकार ने  पर बड़ी कार्रवाई की है। सूचना एवं ब्रॉडकास्ट मंत्रालय ने 18 ओटीटी, 19 वेबसाइट, 10 एप्स और 57 सोशल मीडिया हैंड्ल को ब्लॉक किया है। इन सभी पर अश्लील कंटेंट परोसने का आरोप है।

सरकार की ओर से इन्हें कई बार चेतावनी भी दी गई थी लेकिन इनकी कानों में जूं तक नहीं रेंग रहे थे। जिन सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक किया गया है उनमें 12 फेसबुक के, 17 एक्स के, 16 इंस्टाग्राम और 12 यूट्यूब के अकाउंट शामिल हैं।

इन प्लेटफॉर्म, अकाउंट, एप्स और वेबसाइट पर आईटी अधिनियम, भारतीय दंड संहिता और अशोभनीय प्रतिनिधित्व का उल्लंघन करने वाली सामग्री महिला (निषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। जिन एप्स पर कार्रवाई हुई है उनमें से 7 गूगल प्ले-स्टोर पर थे और 3 एपल के एप स्टोर पर थे। सभी 57 सोशल मीडिया अकाउंट को डिसेबल कर दिया गया है।

***********************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

संदेशखाली में ED ने कई स्थानों पर की छापेमारी

*Ration Distribution Scam Case

कोलकाता, 14 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। ED ने पश्चिम बंगाल में राशन वितरण घोटाला मामले में ईडी ने गुरुवार को संदेशखाली में कई जगहों पर छापेमारी की. सूत्रों ने कहा कि राशन वितरण मामले के अलावा, मछली उत्पादों के निर्यात में शामिल संदेशखाली-स्थित एक इकाई भी केंद्रीय एजेंसी के रडार पर है.

इस यूनिट का मालिक शेख शाहजहां है. इस मामले में ईडी अधिकारी सीएपीएफ अधिकारी की भारी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच संदेशखाली के धमखाली के मछली बाजार में छापेमारी करने पहुंचे.

ED के अधिकारियों की एक छोटी टीम मछली बाजार के स्वामित्व में भागीदार नशीरुद्दीन मोल्ला के आवास पर है. जिस बाजार में छापेमारी और तलाशी अभियान चल रहा है.

वह झींगा के थोक व्यापार के केंद्र के रूप में लोकप्रिय है. नशीरुद्दीन मोल्ला, शेख शाहजहां के मछली निर्यात व्यवसाय में भी सक्रिय सहयोगी है, जो राशन वितरण मामले के साथ-साथ 5 जनवरी को संदेशखली में ईडी और सीएपीएफ कर्मियों पर हमले में भी आरोपी है.

ED की मौजूदा छापेमारी और तलाशी अभियान उनके अधिकारियों द्वारा हासिल किए गए विशेष इनपुट पर आधारित है कि राशन वितरण मामले में अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा शाहजहां के स्वामित्व वाले मछली-व्यापार व्यवसायों में निवेश किया गया था. ईडी और सीएपीएफ अधिकारियों पर हमला करने के मामले में शाहजहां को जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से उसे हिरासत में भेज दिया जाएगा.

**************************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

Indian Navy के बेड़े में शामिल हुए INS अग्रे और INS अक्षय

Navy’s strength increased in the sea

नईदिल्ली,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Indian Navy ने दो नए शिप लॉन्च किए हैं। समुद्र में सेना की ताकत बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना के बेड़े में दो नए जहाज शामिल किए गए हैं। समुद्री अभियानों को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना द्वारा इन दो नए जहाजों को लॉन्च किया गया है।

तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियानों और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों को बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना के लिए बनाए गए दो नए जहाजों को बुधवार को यहां लॉन्च किया गया। इन जहाजों की खास बात ये होगी कि इनके द्वारा तटीय जल में समुद्री अभियानों में तीव्रता लाई जाएगी।

इन जहाजों को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) द्वारा निर्मित किया गया है। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी की पत्नी नीता चौधरी द्वारा लॉन्च किया गया था। एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।

दोनों जहाजों के नाम आईएनएस अग्रे और आईएनएस अक्षय है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि इन जहाजों की प्राथमिक भूमिका तटीय जल में पनडुब्बी रोधी अभियान चलाना है।

इस समारोह के दौरान एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने कहा कि ये गर्व की बात है कि भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है, जिनके पास आधुनिक जहाजों, पनडुब्बियों और एयरक्राफ्ट कैरियर बनाने की क्षमता है।

**********************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की 72 उम्मीदवारों दूसरी सूची

नागपुर से गडकरी, करनाल से खट्टर लड़ेंगे चुनाव

नईदिल्ली,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। BJP ने बुधवार को लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में 72 प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे.

दूसरी लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे. एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर को पार्टी करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर सीट से तो हिमाचल के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कर्नाटक के हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और धारवाड से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

महाराष्ट्र के 48 सीटों में से 20 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं. मुंबई उत्तर से 2 बार के सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट कटा. गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल को मिला टिकट मुम्बई उत्तर पूर्व से सांसद मनोज कोटक का टिकट काटा गया और विधायक मिहिर कोटेचा को टिकट दिया गया.

बीड से पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया इसके पहले प्रीतम मुंडे यहां से सांसद थीं. मौजूदा कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को चंद्रपुर से लोकसभा का टिकट दिया गया.

***************************

Read this also :-

विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने अश्विन

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपके जीवन में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं। कारोबार में कोई शुभ समाचार मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। रिश्तें बेहतर बने रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। आपको अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर बनाए रखना चाहिए। किसी की मदद मिलने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा। जरूरतमंद को वस्त्र दान करें, आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

वृष राशि-

आज आपका दिन खास रहेगा। सोचे हुए सभी काम पूरे हो जाएंगे। बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। विवाहितों के लिए भी आज का दिन बढिय़ा है। काम के लिए आपकी ऊर्जा बनी रहेगी। शिक्षा से जुड़ी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। साथ ही मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को जल्द ही अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स मिलने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा। साथ ही जरूरत पडऩे पर आपको अपने भाई-बहनों से भी मदद मिल सकती है।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि –

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। किसी तरह की नई प्लानिंग को लेकर आप कोई बड़ा फैसला लें सकते हैं। संतान की ओर से भी आपको अच्छी खुशखबरी मिल सकती है। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला सुलझ सकता है। ऑफिस के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको बिजनेस संबंधी नए लोगों से जुडऩे का मौका मिल सकता है।

शुभ रंग- नेवी ब्लू

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज किसी काम के लिए आपके मन में कोई विचार आ सकता है। काम अधिक होने से आपका तनाव भी थोड़ा बढ़ सकता है। शाम को बच्चों के साथ समय बिताने पर आप राहत महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी के लिए आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है। ऑफिस के काम को जल्दबाजी में करने से आपको बचना चाहिए। आपसे कुछ गलतियां होने की संभावना हो सकती हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 7

सिंह राशि-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद हो सकती है। बिजनेस में नई परियोजनाओं को लागू करने से आपको फायदा हो सकता है। ऑफिस में किसी सहकर्मी के साथ बहस करने से आपको बचना चाहिए। आपको पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए। इससे आपको काफी फायदा होगा। माता-पिता का आशीर्वाद लें, सबके साथ संबंध बेहतर होंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 8

कन्या राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कामकाज के मामले में परिस्थिति अच्छी रहेगी। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं, इससे आपके संबंधों की मजबूती बरकरार रहेगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा। बेहतर परिणाम के लिए टीचर्स भी आपके साथ खड़े रहेंगे। व्यापार को बढ़ाने के मामले में आपकी मेहनत सफल रहेगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

तुला राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। किसी से बात करते समय आपको विनम्र स्वभाव का प्रयोग करना चाहिए। इससे लोग आपसे प्रभावित रहेंगे। इस राशि के बिल्डर्स को किसी नए प्रोजेक्ट से लाभ हो सकता है। आप थोड़े सोच-विचार में रह सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आप खुद को थकान से भरा महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की और खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। अपने मस्तक पर चंदन का तिलक लगाएं, आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 5

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। खुद की मेहनत से आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब हो सकते हैं। किसी जरूरी काम में आपको सफलता मिल सकती है। इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी प्रशंसा कर सकते हैं। लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। साथ में बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

धनु राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका बढ़ा हुआ मनोबल आपको किसी जरूरी काम में सफलता दिलाएगा। माता-पिता के सहयोग से कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आज आपको कुछ मनोरंजन का मौका मिल सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में आपको कामयाबी हासिल होगी। आप अपने कार्यों में सफल रहेंगे। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्यस्थल पर आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

मकर राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए। किस्मत का साथ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। अगर आप कुछ सामाजिक मामलों में हाथ बढ़ाएंगे, तो आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। इस राशि के छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पढ़ाई के प्रति आपकी रुचि बढ़ सकती है। कार्यस्थल पर उच्च अधिकारी आपकी तारीफ कर सकते हैं, लेकिन आर्थिक रूप से आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। गाय को रोटी खिलाएं, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही कारोबार में आपको धन लाभ होगा। आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है, जो भविष्य में आपको काफी फायदा दिलाएगा। आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी । आपके रिश्तेदार आपका पूरा सहयोग करेंगे। वैवाहिक जीवन वालों के लिए परिस्थितियां ज्यादा अनुकूल रहेंगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा। धरती मां को छूकर प्रणाम करें, लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। किसी अधूरे काम में हाथ लगाने से वह जल्द ही पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी के लिए आपको नया मौका मिल सकता है। इस राशि के छात्र अगर योजना बनाकर तैयारी करेंगे, तो करियर में उन्नति के नए रास्ते खुल सकते हैं। परिवार वालों के साथ समय बिताने से रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। व्यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है। गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं, आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

शुभ रंग- सिलवर

शुभ अंक- 9

***********************************

 

रॉची यातायात नियमों के पालन कराने हेतू अभियान चलाया गया

Ranchi City Traffic :

रांची, 13.03.2024  –  श्री सुमित कुमार अग्रवाल पुलिस अधीक्षक, यातायात, राँची  के निर्देनुसार रॉची यातायात को सुगम एवं यातायात नियमों के पालन कराने हेतू दिनांक- 13.03. 2024, समय 11:00 से 13:00 बजे तक एवं 15:00-17:00 बजे तक अभियान  चलाया गया.

यह अभियान कोतवाली (चुटिया) अन्तर्गत शहीद चौक से कचहरी चौक एवं शहीद चौक से सुजाता चौक तक गोन्दा थाना अन्तर्गत जाकिर हुसैन पार्क से दुर्गा मंदिर चौक एवं राम मंदिर से सी०एम०पी०डी०आई० तक, जगरनाथपुर थाना अर्न्तगत बिरसा चौक से हिनु चौक एंव हिनु चौक से ए०जी०मोड़ चौक तक लालपुर थाना अर्न्तगत कमरटोली चौक से बरियातु क्षेत्र एंव जेल चौक से लालपुर चौक तक चलाया गया.

इसके अलावे बिना हेलमेट, अनाधिकृत रूप से चार पहिया वाहन के शीशे में ब्लैक फिल्म एवं सूचक पट्ट लगाकर घुमने वालों, ऑटो / ई-रिक्सा, ठेला-खोमचा  द्वारा अवैध रूप पार्किंग किये जाने के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया

जिसके तहत मोटरवाहन अधिनियम के सुसंगत धाराओं / नियमों के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्व विधि-सम्मत कार्रवाई करते हुये 322 लोगो को कुल 245950 /- रूपये का चालान काटा गया।

रेडियम चौक से सुजाता चौक तक नगर निगम की टीम एवं थाना प्रभारी कोतवाली (चुटिया) यातायात के पदाधिकारी / कर्मियों के साथ मिलकर अतिक्रमण का अभियान भी चलाया गया।

****************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

BJP व उसके सहयोगियों में सीट बंटवारा,एनसीपी को मिलीं 4 सीटें

मुंबई,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच लोकसभा सीटों को लेकर जारी गतिरोध टूट गया है।तीनों पार्टियों में सीटों पर सहमति बन गई है, जिसके तहत भाजपा सबसे अधिक 31 सीटों पर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी।

दूसरी तरफ शिवसेना 13 सीटों और एनसीपी 4 सीटों पर अपनी उम्मीदवार उतारेंगी।महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं और ये बेहद अहम राज्य है।

सूत्रों के अनुसार, एनसीपी को जो 4 सीटें दी गई हैं, उनमें बारामती, रायगढ़, शिरूर और परभणी शामिल हैं।बारामती को पवार परिवार का गढ़ माना जाता है, जिसका दशकों से इस सीट पर कब्जा है।

हालांकि, इस बार यहां परिवार में ही आपसी मुकाबला होगा क्योंकि अजित पवार ने बगावत कर एनसीपी को शरद पवार से छीन लिया है।यहां शरद की बेटी सुप्रिया सुले और अजित की पत्नी सुनेत्रा पवार के बीच मुकाबला हो सकता है।

अन्य सीटों की बात करें तो एनसीपी ने रायगढ़ सीट से मौजूदा सांसद और प्रदेश प्रमुख सुनील तटकरे को मैदान में उतारा है। उनका यहां उद्धव ठाकरे की शिवसेना के अनंत गीते से मुकाबला हो सकता है।

शिरूर से एनसीपी प्रदीप कांड और अधलराव पाटिल में से किसी एक को उतार सकती है। पाटिल पूर्व शिवसेना सांसद हैं, वहीं कांड पुणे के एक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हैं। एनसीपी परभणी से राजेश विटेकर को उतार सकती है।

दरअसल, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना राज्य में 18 सीटें मांग रही थी। इन सीटों पर पिछली बार अविभाजित शिवसेना के सांसद जीते थे।इसी तरह एनसीपी 10 सीटों पर अड़ी हुई थी।

पिछली बार अविभाजित एनसीपी कांग्रेस के साथ गठबंधन में लड़ी थी और उसने 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।इन मांगों के विपरीत भाजपा राज्य में अपने ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवार उतारना चाहती थी, ताकि राज्य में उसकी स्थिति और मजबूत हो।

बता दें कि महाराष्ट्र में एनडीए का मुकाबला विपक्षी पार्टियों के इंडिया गठबंधन से है। इसमें कांग्रेस, एनसीपी शरद चंद्र पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) शामिल हैं। इंडिया में भी सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चुका है।

इसके तहत शिवसेना (उद्धव गुट) 20, कांग्रेस 18 और एनसीपी शरद चंद्र पवार 10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी।उद्धव गुट के हिस्से से 2 सीटें वंचित बहुजन आघाडी को दी जाएंगी। स्वतंत्र उम्मीदवार राजू शेट्टी को पवार गुट की सीट मिलेगी।

******************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

सुप्रीम कोर्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने दाखिल किया हलफनामा

22,217 बॉन्ड 2019-24 तक खरीदे गए

नई दिल्ली,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज सुप्रीम कोर्ट में चुनावी बॉन्ड पर हलफनामा दाखिल किया. इस हलफनामा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि चुनाव आयोग को ब्योरा उपलब्ध कराया गया है.

कोर्ट का आदेश का पूरा पालन किया गया है. बार एंड बेंच ने (पूर्व में ट्विटर) एक्स पर जानकारी दी. चुनाव आयोग इस पूरे आंकड़े को 15 मार्च तक अपलोड करेगा. चुनाव आयोग इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीदी को भी सार्वजनिक करेगा, जो अब तक केवल सीलबंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट में जमा किए गए थे.

बता दें कि 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने बैंक को फटकार लगाई थी और 12 मार्च शाम तक यह डिटेल देने का निर्देश दिया था. इसी को देखते हुए  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मंगलवार शाम को चुनाव आयोग को पूरा डेटा उपलब्ध करा दिया था.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएमडी दिनेश खारा ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि एसबीआई ने कोर्ट के आदेश का पूरा पालन किया है. इसमें  इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद और बिक्री, इसके खरीदार के नाम समेत सभी संबंधित जानकारी को लेकर रिपोर्ट तैयार की है और इसे समय रहते आयोग को मुहैया करा दिया गया है.

एसबीआई ने अपने हलफनामे में कहा है कि बैंक ने सीलबंद लिफाफे में एक पेनड्राइव और दो पीडीएफ फाइल के जरिए सामग्री सौंपी है. इसके पासवर्ड भी हैं. जिस इलेक्टोरल बॉन्ड का भुगतान किसी पार्टी को नहीं हो पाया है. उसकी रकम पीएम रिलीफ फंड में जमा कर दी गई है.

इस हलफनामे में बैंक ने आंकड़ों के जरिए बताया है कि पहली अप्रैल 2019 के बाद से 15 फरवरी 2024 तक कुल 22, 217 इलेक्टोरल बॉन्ड बिके हैं. इनमें से 22, 030 भुना लिए गए हैं. इनमे से 187 का भुगतान नहीं किया गया है. ऐसे में इस रकम को पीएम रिलीफ फंड में जमा कर दिए गए हैं.

******************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का PM मोदी ने किया शिलान्यास किया

1.25 लाख करोड़ राष्ट्र को दिया का तोहफा

नईदिल्ली,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। PM MODI ने बुधवार को राष्ट्र को 1.25 लाख करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी गुजरात में आयोजित समारोह- इंडिया टेकएड में वर्चुअल तरीके से जुड़े. इस दौरान पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएगा. पीएम मोदी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभर में इनदिनों तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.
बता दें कि मोदी सरकार देश में देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए इको-सिस्टम मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है

. इसके लिए पहले इकाइयां स्थापित करने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए पीएम मोदी ने 13 मार्च को इंडियाज टेकेड में 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन सेमीकंडक्टर उद्योग पर फोकस करने की नीति से देश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार पैदा होंगे.

PM ने इस दौरान युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं. आज सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपये के तीन बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है. गुजरात के धौलेरा और सारण में सेमीकंडक्टर सुविधा हो, असम के मौरीगांव में सेमीकंडक्टर सुविधा हो. ये भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग का एक बड़ा ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगी.

PM MODI ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम देश के नौजवानों के सपनों का कार्यक्रम है. आज के आयोजन भले ही सेमीकंडक्टर की शुरुआत का हो लेकिन भविष्य के भारत के असली स्टेकहोल्डर्स अगर कोई है तो ये मेरे सामने बैठे हुए मेरे युवा, मेरे नौजवान, मेरे स्टूडेंट्स, यही मेरे भारत की शक्ति हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए ग्लोबल सप्लाई चैन में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है. अपनी इन प्रयासों से उनका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा.

***************************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

विधानसभा में CM नायब सिंह सैनी ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

हरियाणा ,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।मंगलवार को  हरियाणा में बीजेपी सरकार का चेहरा बदल गया. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वह राज्य को 15वें मुख्यमंत्री बन गए. आज हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सदन में विश्वास प्रस्ताव रखा. सीएम सैनी ने दावा किया कि उनके पास स्पष्ट बहुमत है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल को 48 विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी भी सौंपी.

वहीं गठबंधन से बाहर हुई जेजेपी ने फ्लोर टेस्ट से पहले अपने विधायकों को सदन में अनुपस्थित रहने के लिए व्हिप जारी किया. पार्टी के व्हिप के बावजूद जेजेपी के चार विधायक सदन में पहुंचे. हालांकि वे कुछ देर बाद सदन से बाहर चले गए.

बता दें कि हरियाणा विधानसभा के विशेष सत्र में स्पीकर का चुनाव भी हो सकता है. बता दें कि मंगलवार का दिन हरियाणा की राजनीति के लिए उथल-पुथल वाला दिन रहा. मंगलवार सुबह बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया. उसके बाद मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ इस्तीफा दे दिया. सीएम के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई.

जिसमें नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया. उसके बाद मंगलवार शाम को नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और वे राज्य के 15वें मुख्यमंत्री बन गए.

एक तरफ जहां जेजेपी ने व्हिप जारी कर विधायकों को सदन में अनुपस्थित रहने को कहा तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के व्हिप को दरकिनार करते हुए जेजेपी के चार विधायक ईश्वर सिंह, रामकुमार गौतम, देवेन्द्र बबली और जोगीराम सदन में पहुंचे.

हरियाणा सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले जेजेपी ने अपने विधायकों को व्हिप जारी किया. जिसमें कहा गया कि विधायक वोटिंग के वक्त सदन में अनुपस्थित रहें. बावजूद इसके जेजेपी के चार विधायकों के विधानसभा पहुंचने की खबर है.

*******************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज तरक्की के नए रास्ते खुले नजर आएंगे। शाम तक कोई अच्छी खबर मिलने की संभावना बन रही है। आप माता-पिता के साथ धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जाएंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा। आप आसपास के लोगों से सहानुभूति बनाए रखेंगे। सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के लिए दिन खास रहने वाला है। आपके साथ सब कुछ अच्छा होगा। आपको किसी अच्छी खबर का इंतजार रहेगा। आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 2

वृष राशि-

आज करियर के मामले में आपको कोई बड़ी सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में धन लाभ के अवसर मिलेंगे। बिजनेसमैन को काम में बेहतर अपॉर्चुनिटिज मिलेगी। आज आप कुछ ऐसे लोगों के साथ जुड़ेंगे, जो आपकी हर तरह से मदद के लिए तैयार रहेंगे। आपको अपने सगे-संबंधियों से भी पूरा लाभ मिलेगा। परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। साथ ही ऑफिस में भी स्थिति आपके फेवर में रहेगी। दोस्तों के साथ आज कहीं बाहर घुमने जाएंगे जहां आप कुछ हंसी-खुशी के पल बिताएंगे।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि-

आज दांपत्य संबंधों के बीच दूरियां खत्म होंगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। बिजनेस में किसी काम को लेकर परेशान हो सकते हैं। बच्चे आपसे अपनी कोई बात शेयर कर सकते हैं। आज उधार लेन-देन से आपको बचना चाहिए। किसी काम से आपको अधिक भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। साथ ही कामकाज की व्यस्तता में आपको खाना-पीना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए। इससे आपकी सेहत पर असर पड़ सकता है। आपको थोड़ा एक्सरसाइज पर भी ध्यान देने की जरूरत है। माता-पिता आज किसी काम में आपकी मदद कर सकते हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज आपको अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि लाने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए अग्रसर रहेंगे। इससे आज आपका काफी समय खराब हो सकता है। घर में नए मेहमान के आने की संभावना है। एक साथ बैठकर किसी खास मामले पर बातचीत हो सकती है। आज आप किसी तरह की राजनीति में उलझ सकते हैं। फिर वह राजनीति घर में भी हो सकती है और कार्यस्थल पर भी। ऑफिस में काम की अधिकता थोड़ी ज्यादा होगी। मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 1

सिंह राशि-

आज आपको लाभ के कुछ अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग बेरोजगार हैं, उन्हें रोजगार पाने का सुनहरा अवसर मिलेगा। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उसे प्रपोज करना चाहते हैं, तो आज का दिन शुभ है। केमिस्ट्री स्टूडेंट्स के लिए दिन मिला-जुला रहने वाला है। मेहनत के बल पर आपको सफलता मिलेगी। आज कुछ अनुभवी लोगों से बेहतर सलाह मिलेगी। घर पर मेहमानों का आगमन आपको प्रसन्नता देगा। आज आपको कोई खास बात पता चल सकती है।

शुभ रंग- पीच

शुभ अंक- 5

कन्या राशि-

आज आपका दिन कुछ खास लेकर आने वाला है। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। किसी जरूरी काम में थोड़ी सी मेहनत करने से ही सफलता मिल जाएगी। लवमेट के लिए दिन फेवरेबल रहने वाला है। रिश्तों में नयापन आएगा। वेब डिजाईनर्स के लिए दिन उत्तम रहने वाला है। बच्चे पढ़ाई के मामले में अपने दोस्तों से कोई अच्छी प्रेरणा लेंगे। इससे आपको फायदा होगा। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। आपके सुख-साधनों में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

तुला राशि-

आज मन स्थिर न होने की वजह से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन शाम तक आप बेहतर महसूस करेंगे। आज कोई बड़ा फैसला लेने में आपको परेशानी महसूस होगी। दोस्तों के साथ अनबन होने की भी संभावना है। आपको दोस्त से बिना वजह की बात करने से बचना चाहिए। ऑफिस में सहयोगियों के साथ किसी प्रोजेक्ट को लेकर आप एकमत दिखाई नहीं देंगे। दिन की अपेक्षा शाम का समय आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी काम में कोशिश थोड़ी कम होने से काम अधूरे रह सकते हैं। आप किसी सामाजिक आयोजन में जा सकते हैं। वहां अच्छे लोगों से आपकी जान पहचान होगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 9

वृश्चिक राशि-

आज अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आप अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखेंगे। बायोलॉजी स्टूडेंट्स के लिए दिन बेहतरीन रहने वाला है। टीचर्स का आपको पूरा-पूरा सपोर्ट मिलेगा। माता-पिता के साथ संबंध मजबूत होंगे। कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ होने की उम्मीद है। आपका दांपत्य जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आप अपनी बात को साफ ढंग से रखने में सफल होंगे। काम में स्थिरता बनी रहेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

धनु राशि-

आज पैसों से जुड़ा मामला आसानी से सुलझ जाएगा। आज दिनभर उत्साह और कॉन्फिडेंस रहेगा। आपको कुछ नई चीजों से जुड़ाव महसूस होगा। आपके स्वभाव में धीरज बना रहेगा। आप अपनी सभी समस्याओं का हल आराम से ढूंढ निकालेंगे। साथ ही आज के दिन आपके कार्य सफल जरूर होंगे। आप कुछ समय मनोरंजन में भी बिताएंगे। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिसका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। आर्थिक पक्ष भी मजबूत रहेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 7

मकर राशि-

आज आपकी सेहत पहले की अपेक्षा अच्छी रहेगी। आज का दिन खुद में बदलाव लाने के लिए अच्छा है। करियर में आपकी सफलता सुनिश्चित होगी। आज आपको घर के वरिष्ठ लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यवसाय के सिलसिले में विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी, जिससे आपका मन खुश रहेगा। आज आप अपनी कोई बात दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। आपको आगे बढऩे के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ सकती है।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि-

आज आपको उम्मीद से ज्यादा धन प्राप्त होगा। आपके रुके हुए काम आज जरूर पूरे होंगे। ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। कोई काम मन-मुताबिक पूरा होने से आप प्रसन्न रहेंगे। साथ ही आप सेहतमंद भी बने रहेंगे। आप जीवनसाथी के सहयोग से किसी नए काम की शुरुआत के बारे में सोच सकते हैं। आज आपकी सकारात्मक सोच जिंदगी में कोई बड़ा बदलाव ला सकती है। कुल मिलाकर दिन बढिय़ा रहेगा।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

मीन राशि-

आज करियर के मामले में चीजें बेहतर होने के आसार हैं। आप अपना काम अच्छे से पूरा करने की कोशिश करेंगे। लेकिन आज आपको अपने जीवनसाथी की सेहत के प्रति चिंता हो सकती है। उनको अचानक से कोई स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। आपको उनका पूरा ध्यान रखना चाहिए। परिवार में आपका सबका सहयोग मिलता रहेगा। आज आप कोई काम बहुत जल्दबाजी में कर सकते हैं। किसी दोस्त से मदद की उम्मीद रख सकते हैं। आज के दिन पक्षियों को दाना खिलाएं, परिवार में सब कुछ अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

**************************

 

लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कांग्रेस ने जारी की

Lok Sabha Elections 2024

नईदिल्ली,12 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची Congress  ने जारी कर दी है. नई लिस्ट के अनुसार कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से और वैभव गहलोत राजस्थान के जालौर से चुनाव लड़ेंगे. फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस सूची में 43 उम्मीदवारों में से 10 जनरल उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे. नकुलनाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. राहुल कस्वा राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे. वैभव गहलोत जालोर से चुनाव लड़ेंगे.  केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची पहले ही घोषित कर दी है.

हम दूसरी सूची की घोषणा करने जा रहे हैं. कल सीईसी ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान से लगभग 43 नामों की सूची को मंजूरी दे दी.

***********************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

पाकिस्तान के 6 नागरिक पोरबंदर के पास गिरफ्तार

*450 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद

अहमदाबाद,12 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पोरबंदर गुजरात में  मंगलवार को पाकिस्तान के 6 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 450 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं।रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया सूचना पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने इनको एक संयुक्त अभियान में पकड़ा है।

ये सभी एक नाव पर सवार होकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात के तट पर 30 दिन के अंदर मादक पदार्थों की यह दूसरी बड़ी खेप पकड़ी गई है।इससे पहले 28 फरवरी को, गुजरात के तट पर संदिग्ध पाकिस्तानी चालक दल के 5 सदस्यों द्वारा संचालित एक नाव से कम से कम 3,300 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इन दवाओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा थी। यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी।

*****************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

UP की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट – अखिलेश यादव

लखनऊ ,12 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। SP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से चौपट है। भाजपा सरकार में इलाज नहीं मिलने से लोग तड़प-तड़प कर मरने को मजबूर हैं। अस्पतालों में स्टाफ की कमी के चलते मरीजों को न दवा मिल पा रही हैं और न हीं इलाज हो पा रहा है। मौसम परिवर्तन के कारण जनता मलेरिया बुखार, टाईफाइड, डेंगू आदि अनेक बीमारियों से परेशान है।

स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं।सुल्तानपुर में गर्भवती महिला को एम्बूलेंस न मिलने से पिकअप डाले में ले जाना पड़ा, जिससे सीएचसी केन्द्र पहुंचते ही प्रसव हो गया। कभी गवर्नर हाउस के सामने तो कभी अस्पतालों के बाहर गेट पर और गाडिय़ों पर प्रसव हो रहे हैं। महिला अस्पतालों में तो अक्सर डॉक्टर रात में अपनी ड्यूटी पर ही नहीं मिलते है। अब तो हालात इतने बिगड़ गए हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों को भी गैरसरकारी अस्पताल मानने को तैयार नहीं।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत निजी अल्ट्रासाउंड केन्द्र गर्भवती की मुफ्त जांच के लिए राजी नहीं है। लखनऊ शहर में करीब 200 निजी केन्द्रों पर गर्भवती का अल्ट्रासाउंड होता है। 140 केन्द्र सरकार की योजना में शामिल नहीं हुए हैं।जनता के स्वास्थ्य की राज्य सरकार को कितनी परवाह है इससे स्पष्ट है कि डॉ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में चिकित्सा शिक्षकों के 300 पदों पर भर्ती होनी है। पीजीआई में 1803 पदों पर और सुपर स्पेशलिटी कैंसर संस्थान में 93 विशेषज्ञ शिक्षकों की भर्ती होनी है।

भाजपा सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी बना तो दी पर अभी तक उस यूनिवर्सिटी का विस्तार नहीं हो सका है। आज भी अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी डॉ0 राममनोहर लोहिया आयुविर्ज्ञान संस्थान के 9वे मंजिल पर गोमतीनगर लखनऊ में चल रही है।

समाजवादी सरकार में एक रूपये के पर्चे पर गंभीर रोगों हार्ट, किडनी, कैंसर, लीवर आदि का भी मुफ्त इलाज हो जाता था। प्रसूताओं को अस्पताल लाने-ले जाने के लिए 102 और सड़क दुर्घटना में घायलों के लिए 108 डायल एम्बूलेंस सेवा शुरू की गई थी। भाजपा सरकार में इन एम्बूलेंस सेवाओं की हालत खस्ता है। घंटों इंतजार करने के बाद भी मरीजो, घायलों को एम्बूलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती है।

*************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

एसबीआई ने चुनाव आयोग को भेजी इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी

नईदिल्ली,12 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। इलेक्टोरल बॉन्ड्स का पूरा डेटा भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को  चुनाव आयोग को भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को सोमवार को फटकार लगाते हुए चुनावी बॉन्ड संबंधी जानकारी देने के लिए समयसीमा को बढ़ाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया था कि एसबीआई 12 मार्च को कामकाजी घंटे खत्म होने तक इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी जानकारी चुनाव आयोग को दे.

उसी के मुताबिक एसबीआई ने मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक इलेक्टोरल बॉन्ड का पूरा डेटा चुनाव आयोग को भेज दिया है.सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने चुनाव आयोग को भी एसबीआई द्वारा साझा की गई जानकारी 15 मार्च को शाम पांच बजे तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है.

इसलिए अब जब एसबीआई द्वारा डेटा चुनाव आयोग को भेज दिया गया है तो इसे 15 मार्च तक अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करना होगा.सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी शामिल थे.

बेंच ने एसबीआई को नोटिस देते हुए कहा कि यदि बैंक उसके निर्देशों और समयसीमा का पालन करने में विफल रहता है तो कोर्ट अपने 15 फरवरी के फैसले की जानबूझकर अवज्ञा करने के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.बता दें कि पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने 15 फरवरी को एक ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए केंद्र की चुनावी बॉण्ड योजना को रद्द कर दिया था.

साथ ही इसे असंवैधानिक करार देते हुए निर्वाचन आयोग को चंदा देने वालों, चंदे के रूप में दी गई राशि और चंदा प्राप्तकर्ताओं का 13 मार्च तक खुलासा करने का आदेश दिया था. इस फैसले के बाद एसबीआई ने चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए समय-सीमा 30 जून तक बढ़ाए जाने का अनुरोध किया गया था.

हालांकि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई के अनुरोध को दरकिनार कर दिया और मंगलवार शाम कामकाजी घंटे के अंदर चुनाव आयोग को सारा डिटेल देने का आदेश दिया था.

***************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

गऊ भारत भारती पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजय शर्मा ‘अमान’ को मिला ‘स्टार्टअप इंडिया’ अवॉर्ड

13.03.2024  –  सिने स्टार और लाइव न्यूज़ नेटवर्क और ‘अपना पूर्वांचल’ के संयुक्त तत्वाधान में संतोष मिश्रा द्वारा मुंबई के कंट्री क्लब अँधेरी में आयोजित स्टार्टअप इंडिया अवार्ड्स 2024 समारोह में प्रसिद्ध पत्रकार, साहित्यकार संजय शर्मा ‘अमान’ को जाने माने उद्योगपति अनिल काशी मुरारका , अभिजीत राणे ,पद्मश्री शोमा घोष, पूर्वांचल महासंघ के अशोक दुबे ,आदि की मौजूदगी में उनकी नई कम्पनी के गऊ भारत भारती पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड के स्टार्टअप के लिए स्टार्टअप इण्डिया अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि गऊ भारत भारती पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड एक नई सोच और एक नई अवधारणा को स्थापित होने वाली नई कंपनी है जो भारत में ग्रीन ऊर्जा , प्राकृतिक संस्थानों , बायो गैस प्रणाली और गौ आधारित ऊर्जा श्रोतों पर रिसर्च कर के नई ऊर्जा प्रणाली का विकास की दिशा में अग्रसर है। चौरी चौरा जिला गोरखपुर के मूल निवासी संजय शर्मा ‘अमान’ ने मात्र 16 वर्ष उम्र में ही अपना खुद का साप्ताहिक अखबार ‘किंग टाइम्स’ शुरू किया था।

फिलवक्त संजय शर्मा ‘अमान’ महानगर मुम्बई में रह कर साहित्य, कला, सिनेमा और पत्रकारिता में अपनी शक्रिय भूमिका निभाते हुए कलम के माध्यम से देश और समाज की सेवा कर रहे हैं। भारत के सभी प्रमुख दैनिक अख़बारों में संजय शर्मा ‘अमान’ के लेख समय – समय पर प्रकाशित होते रहते हैं।

स्टार्टअप इंडिया सम्मान से सम्मानित किए जाने के बाद आयोजकों के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए ‘गऊ भारत भारती पेट्रोलियम प्राइवेट लिमिटेड’ के प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संजय अमान ने कहा कि आज भारत बड़ी तेजी के साथ नई अर्थव्यवस्था के साथ विश्व पटल पर उभर कर दुनियाँ के सामने आया है।

‘गऊ भारत भारती’ -एक सोच और विचार है ,भारतीय सनातन संस्कृति की मूल धरोहर , भारतीय गौ वंश की पैरोकार कम्पनी – भारत में गौ आधारित अर्धव्यवस्था को नई उड़ान देने के लिए वचनवद्ध है। कंपनी की यह एक नई शुरुआत है, हमारा पहला प्रोडक्ट ‘इंजन ऑयल’ बाजार में टू व्हीलर के लिए आ चूका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

मोटरसाईकिल की चोरी करने वाले दो गिरोहों का पर्दाफाश

Ranchi City Crime :

*कई मोटरसाईकिल बरामद

*चुटिया से चोरी गई मोटरसाईकिल 24 घंटे में बरामद

रांची, 12.03.2024  –  वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची ने वाहन चोरी की घटनाओं को  रोकने एवं उद्भेदन हेतु सभी थाना प्रभारियों को सघन एवं प्रभावी एन्टीक्राईम चेकिंग का निर्देश दिया. तथा अपराधिक कृत्यों  में  शामिल अपराधियों  के गिरोह का पता लगाने के भी निर्देश दिए थे.  इसी क्रम में 11.03.2024 को डेलीमार्केट थाना क्षेत्र में एन्टीक्राईम चेकिंग चलाया जा रहा था.  तभी  तीन संदिग्ध वाहन चालकों से उनके वाहन संबंधित कागजात की माँग किये जाने पर उनके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. पूछ-ताछ में पता चला कि तीनों व्यक्ति बिहार के है. जो रॉची में  मोटरसाईकिल चोरी करते हैं. इन्होने रांची  जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। पकड़े गये तीनों की निशानदेही पर लालपुर, काँके एवं अनगड़ा थाना क्षेत्र से कुल 06 (छ:) मोटरसाईकिल, फर्जी नम्बर प्लेट एवं चोरी में प्रयुक्त होने वाले औजार बरामद किये गये.

इस संबंध में डेलीमार्केट थाना कांड संख्या-07 /2024, दिनांक- 11.03.2024, धारा – 379 / 414 / 465 / 468 / 471 / 473 / 474 भा0द0वि०दर्ज किया गया है। साथ हीं इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं छापामारी की कार्रवाई की जा रही है.  इस कांड में गिरफ्तार  मुख्य सरगना मारवाड़ी कॉलेज का छात्र सूरज कुमार है.उसने बताया कि वह You Tube पर बाईक चोरी का तरीखा सीखा था ।

10 / 11-03-2024 की रात्रि मे विकास कुमार सिंह की यमाहा FZ रजिस्ट्रेशन नं० – JH01DE – 6157 के चोरी होने की शिकायत प्राप्त हुई. चुटिया थाना काण्ड संख्या – 54 / 2024 दिनांक – 11/03/ 2024 धारा-379 भा० द० वि० दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी किये गये मोटरसाइकिल को 1. विटु कुमार उम्र 21 वर्ष पिता देव कुमार शर्मा पता द्वारिकापुरी रोड नं0-03, थाना चुटिया जिला राँची 2, आदित्य शर्मा उम्र 19 वर्ष पिता राज कुमार शर्मा पता खिजुरिया तलाब के सामने द्वरिकापुरी रोड नं0-03 थाना चुटिया जिला राँची के पास से कृष्णापुरी रोड़ नं० – 01ए बरामद किया गया। पूछ-ताछ के क्रम में उक्त दोनो अपराधकर्मियों के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया है। वाहन चोरी के इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं छापमारी की कार्रवाई की जा रही है।

राँची पुलिस, वाहन चोरी गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी की दिशा में  प्रयासरत है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-

(डेलीमार्केट थाना कांड संख्या-07 / 2024)

  1. सूरज कुमार, उम्र – करीब 20 वर्ष, पिता- विजय कुमार गप्ता, पता – भगहर बाराचट्टी, जिला- गया (बिहार),
  2. कौशलेन्द्र कुमार, उम्र- 21 वर्ष, पिता- कारू यादव, पता- ग्राम- छज्जापुर, थाना— तेलहारा, जिला – नालंदा (बिहार).
  3. तौफिक आलम, उम्र- स्व0 मईमुल राय, पता – गेगदा, थाना बासल, जिला – रामगढ़।

( चुटिया थाना काण्ड संख्या – 54 / 2024)

  1. विटु कुमार उम्र 21 वर्ष पिता देव कुमार शर्मा पता द्वारिकापुरी रोड नं0 – 03, थाना चुटिया जिला राँची 2, आदित्य शर्मा उम्र 19 वर्ष पिता राज कुमार शर्मा पता खिजुरिया तलाब के सामने द्वरिकापुरी रोड नं0-03 थाना चुटिया जिला राँची

बरामद समानों की विवरणी

(डेलीमार्केट थाना कांड संख्या-07 / 2024 )

  1. बुलेट – 03 अदद् – रजि0 नं0-JH01 BN 2687, JHO1DF0386, BROZAE6821, 2- होण्डा एस०पी० साईन मोटरसाईकिल – 01 अदद् रजि० नं० – BR24V 5194, 3- डोमिनार मोटरसाईकिल – 01 अदद् रजि० नं० – MH05FL7362,
  2. पल्सर मोटरसाईलि – 01 अदद् रजि० नं०– BR31AC8471

5- लॉक तोड़ने का समान,

  1. फर्जी नम्बर प्लेट – 01 अदद्,

( चुटिया थाना काण्ड संख्या – 54 / 2024)

  1. चोरी की गई यमाहा FZ रजिस्ट्रेशन नं०– JH01DE-6157 2. मोबाइल फोन – 01,

छापामारी दल में शामिल :-

  1. पु०नि० उत्तम कुमार उपाध्याय (थाना प्रभारी डेली मार्केट)
  2.  पु० नि० उमा शंकर (थाना प्रभारी चुटिया)
  3. पु०अ०नि० कैलाश कुमार मंडल
  4. पु०अ०नि० छोटू कुमार
  5.  पु0अ0नि0 नवीन शर्मा
  6. पु0अ0नि0 प्रवीन कुमार
  7. स० अ० नि० रामपति दास
  8. स० अ० नि० शैलू कुमारी मालतो
  9.  दोनो थाना के सशस्त्र बल

*********************************

Read this also :-

CM श्री चम्पाई सोरेन ने दी विद्यार्थियों को बड़ी सौगात

IT ने टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों का पता लगाया

Exit mobile version