नागपुर से गडकरी, करनाल से खट्टर लड़ेंगे चुनाव
नईदिल्ली,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। BJP ने बुधवार को लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी की इस लिस्ट में 72 प्रत्याशियों के नाम हैं. इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 195 प्रत्याशियों के नाम घोषित किए थे.
दूसरी लिस्ट में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक बार फिर नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे. एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर को पार्टी करनाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई उत्तर सीट से तो हिमाचल के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कर्नाटक के हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और धारवाड से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को उम्मीदवार बनाया गया है.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
महाराष्ट्र के 48 सीटों में से 20 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं. मुंबई उत्तर से 2 बार के सांसद गोपाल शेट्टी का टिकट कटा. गोपाल शेट्टी की जगह पीयूष गोयल को मिला टिकट मुम्बई उत्तर पूर्व से सांसद मनोज कोटक का टिकट काटा गया और विधायक मिहिर कोटेचा को टिकट दिया गया.
बीड से पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया इसके पहले प्रीतम मुंडे यहां से सांसद थीं. मौजूदा कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को चंद्रपुर से लोकसभा का टिकट दिया गया.
***************************
Read this also :-