तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का PM मोदी ने किया शिलान्यास किया

1.25 लाख करोड़ राष्ट्र को दिया का तोहफा

नईदिल्ली,13 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। PM MODI ने बुधवार को राष्ट्र को 1.25 लाख करोड़ रुपये की सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं के शिलान्यास के लिए पीएम मोदी गुजरात में आयोजित समारोह- इंडिया टेकएड में वर्चुअल तरीके से जुड़े. इस दौरान पीएम मोदी ने तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में भारत पूरी दुनिया में सबसे बड़ी ताकत बनकर सामने आएगा. पीएम मोदी देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देशभर में इनदिनों तमाम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.
बता दें कि मोदी सरकार देश में देश में सेमीकंडक्टर उत्पादन के लिए इको-सिस्टम मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है

. इसके लिए पहले इकाइयां स्थापित करने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए पीएम मोदी ने 13 मार्च को इंडियाज टेकेड में 1.25 लाख करोड़ रुपये की लागत वाली तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन सेमीकंडक्टर उद्योग पर फोकस करने की नीति से देश के हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में भी रोजगार पैदा होंगे.

PM ने इस दौरान युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है, आज हम इतिहास भी रच रहे हैं और उज्जवल भविष्य की तरफ एक बहुत बड़ा मजबूत कदम भी उठा रहे हैं. आज सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग से जुड़े करीब सवा लाख करोड़ रुपये के तीन बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास हुआ है. गुजरात के धौलेरा और सारण में सेमीकंडक्टर सुविधा हो, असम के मौरीगांव में सेमीकंडक्टर सुविधा हो. ये भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफेक्चरिंग का एक बड़ा ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगी.

PM MODI ने कहा कि आज का ये कार्यक्रम देश के नौजवानों के सपनों का कार्यक्रम है. आज के आयोजन भले ही सेमीकंडक्टर की शुरुआत का हो लेकिन भविष्य के भारत के असली स्टेकहोल्डर्स अगर कोई है तो ये मेरे सामने बैठे हुए मेरे युवा, मेरे नौजवान, मेरे स्टूडेंट्स, यही मेरे भारत की शक्ति हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत किस तरह प्रगति के लिए, आत्मनिर्भरता के लिए ग्लोबल सप्लाई चैन में अपनी मजबूत उपस्थिति के लिए चौतरफा काम कर रहा है. अपनी इन प्रयासों से उनका भी आत्मविश्वास बढ़ेगा.

***************************************

Read this also :-

अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न व अविभाज्य हिस्सा

मच अवेटेड फिल्म द गोट लाइफ फिल्म का ट्रेलर रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version