बिहार में दो बड़े बालू कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी

*ED की बड़ी कार्रवाई 

आरा 16 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Enforcement Directorate (ED) ने शनिवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के बड़े बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर छापामारी शुरू की है।

कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहां गांव स्थित आवास पर सुबह छह बजे से छापामारी चल रही है। बालू से जुड़े कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई मानी जा रही है।

पुंज सिंह का कारोबार बिहार के अलावा झारखंड के धनबाद तक फैला हुआ है। बिहार में एक हफ्ते के अंदर ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

आरा शहर के आनंद नगर मोहल्ला स्थित एक दूसरे बड़े कारोबारी कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर भी सुबह से छापेमारी चलने की सूचना मिल रही है। विधि व्यवस्था को लेकर केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों को लगाया गया है।

कोईलवर के धनडीहा गांव स्थित कारोबारी के आवास में दस जवानों समेत चार अफसरों की टीम छापेमारी कर रही है। आरा के आनंद नगर स्थित आलीशान मकान में भी छह सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है।

***********************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

हवा में तैनात होंगे टैंक Indian Army ने बॉर्डर पर बढ़ाई क्षमता

*पाकिस्‍तान के नापाक मंसूबे होंगे नाकाम

नई दिल्‍ली 16 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Bharat लगातार अपनी रक्षा क्षमताओं को बढ़ा रहा है। पश्चिम में पाकिस्‍तान और उत्‍तर-पूर्व में चीन की नापाक मंसूबों का दम निकालने के लिए सीमावर्ती इलाकों में डिफेंस सिस्‍टम को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है।

अरुणाचल प्रदेश में दो सुरंगों को ऑपरेशनल किया गया, जिसके जरिये चीन सीमा से लगते तवांग समेत अन्‍य इलाकों में किसी भी मौसम में पहुंचना आसान हो गया है। वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्‍तान सीमा पर भी व्‍यवस्‍थाएं दुरुस्‍त की जा रही हैं। देश के पश्चिमी सीमा पर ‘हवा में टैंक’ तैनात करने की तैयारी चल रही है।

उम्‍मीद है कि इस बार गर्मी के मौसम में इसे पूरा कर लिया जाएगा। भारत की बढ़ती रक्षा क्षमता से पड़ोसी देश पाकिस्‍तान में खलबली मचना तय है।

पाकिस्‍तान से लगती सीमा पर जल्‍द ही हेवी ड्यूटी कॉम्‍बैट हेलीकॉप्‍टर अपाचे की तैनाती की जाएगी। इससे पहले इंडियन आर्मी ने पश्चिमी कमान में स्थित महत्‍वपूर्ण सैन्‍य पोस्‍ट जोधपुर में अपनी क्षमताओं का विस्‍तार किया है। भारतीय सेना ने हेवी ड्यूटी और अत्‍याधुनिक क्षमताओं से लैस हेलीकॉप्‍टर के स्‍क्‍वाड्रन को बढ़ाया है।

स्‍क्‍वाड्रन के अस्तित्‍व में आने से सेना का पश्चिमी कमान और ज्‍यादा मजबूत होगा और उसकी युद्धक क्षमता भी बढ़ेगी। बता दें कि आर्मी के वेस्‍टर्न कमान में अपाचे हेलीकॉप्‍टर को तैनात करने की तैयारी चल रही है। अमेरिका से इसकी पहली खेप फरवरी 2024 में मिलनी थी, लेकिन उसमें देरी हुई है। अब अपाचे हेलीकॉप्‍टर की पहली खेप मई में मिलने की संभावना है।

Indian Army ने अमेरिकी कंपनी बोइंग के साथ अपाचे हेलीकॉप्‍टर खरीद को लेकर समझौता किया है। तकरीबन 5,691 करोड़ रुपये की इस डील के तहत बोइंग सेना को 6 हेलीकॉप्‍टर देगा। फरवरी 2020 में रक्षा खरीद पर सहमति बनी थी। आर्मी के एविएशन डायरेक्‍टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अजय सूरी ने बताया कि अपाचे हेलीकॉप्‍टर की आपूर्ति फरवरी में ही शुरू होनी थी

लेकिन किन्‍हीं वजहों से इसमें कुछ देरी हुई है। भारतीय वायुसेना (IAF) को 22 अपाचे हेलीकॉप्‍टर की आपूर्ति की जा चुकी है। वायुसेना ने सितंबर 2015 में अमेरिकी कंपनी के साथ 13, 952 करोड़ रुपये का करार किया था।

**************************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

CAA के तहत आवदेन करने के लिए मोबाइल एप शुरू,ऐसे मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली 16 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Union Home Ministry launched a mobile app, जो CAA के तहत आवेदन करने की सुविधा प्रदान करेगा। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, एप को गूगल प्ले स्टोर या केंद्र सरकार की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

Citizenship Amendment Act- 2019 के तहत आवेदन करने के लिए सीएए-2019 मोबाइल एप शुरू किया गया है। इससे पहले गृह मंत्रालय ने सीएए के तहत भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए पात्र लोगों के लिए पोर्टल शुरू किया था।

CAA लागू करने के नियम सोमवार को अधिसूचित

सीएए को लागू करने के नियमों को सोमवार को अधिसूचित किया गया था, जिससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आने वाले गैर-मुस्लिम लोगों को नागरिकता देने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

*****************************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

Lok Sabha Election की तारीखों का आज होगा ऐलान

*7 फेज में वोटिंग संभव

नई दिल्ली 16 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : काउंट डाउन Lok Sabha Elections का शुरू हो गया है.  आज दोपहर तीन बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में मुख्य चुनाव आयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और चुनाव की तारीखों की घोषणा करेंगे।

Lok Sabha Elections के साथ ही चार राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखों की भी आज घोषणा की जाएगी।

2019 की तरह लोकसभा की 543 सीटों पर 7 फेज में वोटिंग हो सकती है। पहले फेज के लिए 15 से 18 अप्रैल के बीच और आखिरी फेज में 19 मई को मतदान हो सकता है। वहीं, 23 मई को रिजल्ट संभव है।

Election Commission ने लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के लिए 3.4 लाख केंद्रीय बलों की मांग की है। आयोग 97 करोड़ मतदाताओं के लिए देशभर में करीब 12.5 लाख मतदान केंद्र बना सकता है।

******************************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

कविता की रिमांड मांगेगी एजेंसी, ED कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई

नई दिल्ली 16 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : Bharat Rashtra Samithi (BRS) की एमएलसी के. कविता को उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार कर दिल्ली लाए जाने के एक दिन बाद शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हमने इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।”

जांच एजेंसी राउज़ एवेन्यू कोर्ट से कविता की रिमांड की मांग करेगी।

बीआरएस नेता का आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ सदस्यों, जैसे संजय सिंह और मनीष सिसौदिया से आमना-सामना कराया जा सकता है, जो इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

शराब नीति से संबंधित कथित रिश्वत योजना के बारे में ED के सामने अपराध कबूल करने वाले अमित अरोड़ा से भी कविता का आमना-सामना कराया जा सकता है।

के.कविता बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी है,  शुक्रवार को हैदराबाद में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले से संबंधित मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।

*************************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

आर्टिकल 370 ने पार किया 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा

16.03.2024  –  आर्टिकल 370 यामी गौतम की फिल्म  में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के दौरान आईं चुनौतियों को दिखाया गया है।यह फिल्म पिछले तीन सप्ताह से बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर राज कर रही हैं।20 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है।

आर्टिकल 370 ने नया कीर्तिमान हासिल किया है। दरअसल, फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है।जियो स्टूडियो ने इस खबर की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, ऐतिहासिक फैसले के पीछे की कहानी देखकर देश गर्व से चमक रहा है।निर्माताओं ने नया पोस्टर साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लिखा, लोगों की शक्ति। एक वादे की ताकत। प्रेम की ताकत।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की बात करें बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, आर्टिकल 370 ने रिलीज के 21वें दिन 80 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 69 करोड़ रुपये हो गया है।बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 का सामना किरण राव की फिल्म लापता लेडीज से हो रहा है।

अजय देवगन की फिल्म शैतान भी दर्शकों का मनोरंजन कर रही है।इनके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और अदा शर्मा की बस्तर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

****************************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

State Bank of India चुनावी बॉन्ड नंबर का खुलासा भी करे

पटना शुक्ला में वकील बनकर इंसाफ दिलाएंगी रवीना टंडन

16.03.2024  – ओटीटी पर रवीना टंडन एक बार फिर  धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी नई फिल्म पटना शुक्ला का ट्रेलर जारी किया गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर दस्तक देगी. फिल्म में रवीना एक वकील तन्वी शुक्ला की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर शनादार है. ट्रेलर में एक ऐसे वकील की कहानी दिखाई गई है, जो अभी तक खुद को साबित नहीं कर पाई है.

ट्रेलर में देखने को मिलता है कि तन्वी किचन में अपने पति और उनके दोस्तों के लिए पकौड़े तल रही है. तभी उनका पति अपने दोस्तों के साथ तन्वी का मजाक उड़ाते हुए कहता है कि छोटे मोटे केस इसे मिल जाते हैं, लेकिन मेरी पत्नी एफिडेबिट अच्छा बनाती है. तन्वी को अपने पति की ये बात चुभ जाती है. फिर तन्वी के पास एक लड़की अपना केस लेकर आती है, जो रोल नंबर स्कैम से जुड़ा होता है.

तन्वी इस केस को लडऩे के लिए राजी हो जाती है. लेकिन ये केस तन्वी के लिए कई सारी मुसीबतें खड़ी कर देता है. मीडिया पर ये केस बहुत हाइलाइट हो जाता है. तन्वी को धमकियां मिलनी शुरू हो जाती है. उसके पति की नौकरी भी चली जाती है. लेकिन तन्वी हार नहीं मानती है और डटी रहती है. इस केस को जीतने में अपनी पूरा जी-जान लगा देती है.

रवीना के अलावा इस फिल्म में अनुष्का कौशिक, जतिन गोस्वामी, चंदन रॉय सान्याल और मानव विज भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वहीं दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी इस मूवी में नजर आ रहे हैं. बता दें कि ये फिल्म 29 मार्च को हॉटस्टार पर रिलीज होगी. सलमान खान ने भी इस फिल्म का ट्रेलर मजेदार अंदाज में शेयर किया है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि कभी लिंकिंग रोड, कभी कैडल रोड, कभी पेडर रोड, कभी ऑर्थर रोड… ढूंढता तुम्हें हर जगह… हमें बीना बताए रवीना कुछ नया लेकर आई है. वहीं सलमान के इस पोस्ट पर रवीना ने कमेंट करते हुए लिखा कि ना कार्टर रोड ना टनर रोड.. अब मिलूंगी सीधा पटना. बन गई हूं तन्वी शुक्ला. मेरा स्वागत नहीं करोगे.

***************************

Read this also :-

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

State Bank of India चुनावी बॉन्ड नंबर का खुलासा भी करे

 

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन शानदार रहेगा। छात्रों को आज कुछ नया सिखने को मिल सकता है। आज परिवार वालों के साथ समय बीतेगा। कुछ दिनों से परिवार में चल रही किसी समस्या का सोल्यूशन आज मिल सकता है जिन चीजों के लिए आप लम्बे समय से कोशिश कर रहे हैं, आज पूरे होने वाली हैं। आज आपका स्वास्थ्य भी पहले से बेहतर रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

वृष राशि-

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आज किसी कार्य की योजना बनाने में सफल होंगे और मेहनत का पूरा फायदा भी मिलेगा। सोचे हुए सारे काम पूरे होंगे। आज व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। जीवनसाथी आपसे खुश होगा। आज आपको किसी अच्छी कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आ सकता है। रोजगार के भी कई अवसर मिलेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि-

आज मन स्थिर न होने की वजह से आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, लेकिन अपनों की मदद से राहत महसूस करेंगे। ऑफिस में आज आपका काम काफी बढ़ सकता है। जरुरत से ज्यादा काम होने से थकान महसूस हो सकती है। किसी से अनबन भी हो सकती है। जिन कोशिशों को आप अपनी ओर से व्यर्थ मान चुके थे, वे आज सफल होंगे7 आज किसी सामाजिक कार्यक्रम में जाना पड़ सकता है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 4

कर्क राशि-

आज आप सोच-विचार में डूबे रहेंगे। इस राशि के जो लोग कम्प्यूटर के क्षेत्र से जुड़े है, आज उन्हें कार्यक्षेत्र को बढ़ाने में रूकावट महसूस हो सकती है। बेहतर होगा कि अपनी सफलता की राह में दूसरों को बीच में न आने दें। आर्थिक मामलों को लेकर किसी व्यक्ति से आज रोचक बात हो सकती हैं। आज आपके स्वास्थ्य में थोडा उतार-चढ़ाव बना रहेगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज कोई बड़ा ऑफर मिलने से धन लाभ हो सकता है। आपके लिए कोई व्यक्ति मददगार हो सकता है। इस राशि के साहित्य के क्षेत्र से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आप जिससे मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी। इस राशि के विवाहित आज जीवनसाथी को ट्रिप या डिनर पर ले जाने के लिए सरप्राइज दे सकते हैं।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

कन्या राशि-

आज किस्मत आपका साथ देगी। कोई रूका हुआ काम आज आसानी से पूरा हो जायेगा। ऑफिस में आज सीनियर से बातचीत करने से सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कार्यक्षेत्र में आगें बढने को कई नये अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। पारिवारिक माहौल भी आज खुशनुमा बना रहेगा। आज आपको कई खुशखबरी भी सुनने को मिल सकती है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

तुला राशि-

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज उन परिस्थितियों में पडऩे से बचें, जिनमें आप असुविधा महसूस करते हैं। आज अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें और फीजूल की बातों में पडऩे से बचें। अगर आप किसी नये काम की शुरुआत कर रहे हैं, तो आज पूरा दिन व्यस्त रह सकते हैं। आज कोई कदम उठाने में जल्दबाजी न करें। आज के दिन किसी से नोक झोक के असार भी नजर आ रहे है। इसलिए अच्छा रहेगा की आज आप सोच समझ कर बोले।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि-

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। आज जीवनसाथी से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। आज घर में किसी कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं यादोस्तों के साथ बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के छात्र अगर आज किसी इंटरव्यू के लिये जा रहे हैं, तो उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। आपको सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी।

शुभ रंग- मजेंटा

शुभ अंक- 8

धनु राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। इस राशि के जो लोग सूचना प्रसारण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, आज उन्हें किसी बड़ी संस्था में काम करने का अवसर मिलेगा। आज आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। आज आचानक धन लाभ भी हो सकता हैं। आज अपने करियर को लेकर थोडा चिंतित हो सकते है। आज परिवार के सहयोग से आपके सारे काम बन जायेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

मकर राशि-

आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। जिस अवसर के लिए पिछले कई दिनों से आपको तलाश थी, वो आज किसी करीबी की मदद से मिल सकता है। बॉस आज आपके काम से खुश हो सकते है। आज अपने खास काम निपटाने के लिहाज से दिन बहुत अच्छा है। इस राशि के लवमेट आज कहीं घूमने के लिये जा सकते हैं।

शुभ रंग- पर्पल

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आगर आज आप कुछ ख़ास काम करना चाहते है, तो जरूर करें वह जरूर सफल होगा। आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप बखूबी निभाएंगे। आज अचानक धन लाभ हो सकता है। आज हर काम को ध्यान से करेंगे, तो अच्छा रहेगा। इस राशि के कलाकारों के लिए आज का दिन विशेष रूप से अच्छा है7 इन्हे आज समाज में अपना नाम बनाने के कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते है। आज मनोरंजन का मौका मिल सकता है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपका खर्च बढ़ सकता है। आज कामकाज के मामले में थोड़े सुस्त रहेंगे। आज पुराने लेन देन को अनदेखा न करें। आज घर में किसी मेहमान के आने की संभावना है, जिससे आपका मन खुश रहेगा। आज जीवनसाथी के बीच सामंजस्य बना रहेगा। आज आप पैसो को लेकर थोडें चिंतीत भी रह सकते है। वकीलों के लिए आज का दिन राहतपूर्ण रहेगा, किसी पूराने केस पर जीत हासिल हो सकती है।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 8

*****************************

 

Electoral Bond : काले धन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी- अखिलेश

लखनऊ 15 March,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉण्ड काले धन को सफेद करने की भाजपाई गारंटी है। इलेक्टोरल बॉण्ड  मतलब पैसा बाहर ले जाकर वापस लाने के शुद्धीकरण की भाजपाई गारंटी है।

भाजपा अब सरकारी एजेंसियों का दुरूपयोग विपक्षी नेताओं को डराने, धमकाने और बदनाम करने के लिए कर रही है और इनके माध्यम से पूँजी घरानों से वसूली भी कर रही है।

Samajwadi Party के राज्य मुख्यालय लखनऊ में आज अखिलेश यादव ने आज मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि तमाम कम्पनियों से चंदा के नाम पर जो वसूली की गई है वह न होती तो कम्पनी के तमाम कर्मचारियों की तनख्वा बढ़ती। उन्हें बोनस मिलता, नई नौकरियां मिलती लेकिन भाजपा तो पीडीए का हक मारने के लिए आरक्षण खत्म कर रही है।

प्राईवेट वालों का सारा प्राफिट भाजपा इलेक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से हजम करने जा रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा खाऊ पार्टी है। भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी बढ़ी है।

इसीलिए भाजपा हटाओं, नौकरी पाओ का नारा हर नौजवान को रट गया है। भाजपा ने जनता की जेबो में डांका डाल कर अपना खजाना भरा है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है और असीमित भण्डारण से महंगाई बढ़ायी है।

कहा कि वैक्सीन के लिए कम्पनी से 500 करोड़ रूपये लिए गए इसलिए जबर्दस्ती हमें आपको वैक्सीन लगवाई जा रही थी। चुनाव से पहले ये बातें आई हैं तो जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेकेगी।

**************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

राज्य के सभी धार्मिक स्थलों का हो रहा सौंदर्यीकरण – मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने प्रकृति उपासना का महापर्व ‘बाहा पर्व’ के अवसर पर सरना पूजा स्थल जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की।

जिलिंगगोड़ा/कुल्लुडीह, सरायकेला-खरसावां,15.03.204 – Chief Minister Shri Champai Soren आज सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड स्थित अपने पैतृक गाँव जिलिंगगोड़ा पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने प्रकृति उपासना का महापर्व ‘बाहा पर्व’ के अवसर पर सरायकेला-खरसावां जिला के जिलिंगगोड़ा स्थित सरना पूजा स्थल जाहेरथान में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ने सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कुल्लुडीह जाहेरथान का विधिवत उद्घाटन भी किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी पूजा स्थलों का संरक्षण, जीर्णोद्धार एवं विकास का कार्य उनकी सरकार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में मौजूद अनेकों सरना स्थल, जाहेरथान के सौंदर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है। आज कुल्लुडीह जाहेरथान बनकर तैयार है।

जनजातीय संस्कृति से जुड़े रीति-रिवाजों को अक्षुण्ण रखा जा सके एवं इन स्थलों को जनजातीय संस्कृति के रूप में विकसित किया जा सके इस निमित्त उनकी सरकार निरंतर कार्य कर रही है।

**************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

अमिताभ बच्चन की 81 साल की उम्र में हुई एंजियोप्लासटी

मुंबई 15 March,  बिग बी यानि अमिताभ बच्चन  की एंजियोप्लास्टी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 81 साल के अभिनेता को कंधे में तकलीफ की वजह से शुक्रवार सुबह 6 बजे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया था।

हालांकि अभी तक अमिताभ बच्चन या उनकी टीम से इस विषय में कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अभिनेता की हालत स्थिर है।

सिक्योरिटी के बीच बिग बी अस्पताल पहुंचे थे, वहीं, दोपहर में उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट किया “हमेशा ग्रेटिट्यूडय”।

अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि एक्टर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते साल अमिताभ बच्चन एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर गणपत में नजर आए थे। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

गौर करें उनकी अपकमिंग मूवी की तरफ तो उसका नाम प्रोजेक्ट के, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे

****************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

कन्नड़ फीचर फिल्म ‘पाउडर’ की शूटिंग संपन्न

15.03.2024  –  द वायरल फीवर बैनर सिनेफलक पर उभरता हुआ एक ऐसा नाम है जो शानदार कंटेंट दर्शकों के सामने पेश करने के लिए जाना जाता है। ‘द वायरल फीवर’ एक इंडियन कंटेंट प्लेयर है जिसके ‘आईएमडीबी’ की टॉप 250 लिस्ट में 7 शोज शामिल हैं, जबकि टोटल इंडिया की ओर से इस लिस्ट में 10 वेब सीरीज शामिल हैं।

‘द वायरल फीवर’ प्रोडक्शन हाउस के पास साल 2024 में कुल 16 शोज का आकर्षक व दिलचस्प लाइनअप है। खास करके सबसे चर्चित शोज ‘पंचायत’, ‘गुल्लक’ और ‘कोटा फैक्ट्री’ के अगले सीजन के साथ ‘द वायरल फीवर’ इस वर्ष धमाल मचाने के लिए तैयार है।

अब ‘द वायरल फीवर’ अपनी नवीनतम प्रस्तुति कन्नड़ फीचर फिल्म ‘पाउडर’ के साथ अपने पंख फैला कर अपनी नई उड़ान को भरने के लिए तैयार है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*******************************

 

राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे : योगी

बलरामपुर 15 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath ने कहा कि वह सत्ता में इस संकल्प के साथ आये हैं कि राजनीति का अपराधीकरण किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे। कोइलरा स्थित मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के भूमिपूजन समारोह के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा “ जिस बलरामपुर में एक विश्वविद्यालय की बात कभी कल्पना थी, हम आज उसे साकार करने जा रहे हैं।

मां पाटेश्वरी की कृपा, भगवान श्रीराम के पुत्र लव की राजधानी, बुद्ध की तपोभूमि और महाराजा सुहेलदेव के शौर्य और पराक्रम की भूमि के सौंदर्य को चंद माफिया और आपराधिक तत्वों ने कुंद करने का कार्य किया था। हम सब इसी संकल्प के साथ सत्ता में आए हैं कि राजनीति का अपराधीकरण हर्गिज नहीं होने देंगे, जो भी हमारे नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करेगा उसको उसकी कीमत चुकानी पड़गी।

” इस अवसर पर उन्होंने बलरामपुर की 1488.89 करोड़ की 466 विकास परियोजनाओं और श्रावस्ती की 260.37 रुपये करोड़ की 31 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

CM ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा और मार्गदर्शन से आकांक्षात्मक जनपदों को विकसित जनपदों की श्रेणी लाने का प्रयास हो रहा है। बलरामपुर और श्रावस्ती का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां मां पाटेश्वरी की कृपा पूरे क्षेत्र में बरसती है।

भारत और नेपाल के श्रद्धालु हर साल बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने आते हैं। श्रावस्ती को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के पुत्र लव ने अपनी राजधानी बनाया था।

यही नहीं श्रावस्ती में भगवान बुद्ध ने चातुर्मास व्यतीत किया था। दसवीं ग्यारहवीं सदी में अपने शौर्य और पराक्रम से भारत की स्वाधीनता और स्वाभिमान को बनाए रखने वाले महाराज सुहेलदेव यहीं के राजा थे, जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं को रौंदने का कार्य किया था।

जिस श्रीराम जन्मभूमि पर भगवान राम के विराजमान होने के गौरवमयी क्षण के हम हाल ही में साक्षी बने हैं, उसके लिए 1949 से रामजन्म भूमि आंदोलन की शुरुआत इसी बलरामपुर की धरती से हुई थी। यहां लिया गया हर संकल्प अवश्य पूरा होता है। यहां राष्ट्रऋषि नाना जी देशमुख ने अपनी साधना से एक पहचान पाई थी।

इसी धरती से अटल जी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। ये धरती पहले से ही प्रकृति और परमात्मा की कृपा की धरती रही है, लेकिन चंद माफिया और आपराधिक तत्वों ने इस धरती के सौंदर्य को कुंद करने का कार्य किया था। राजनीति का अपराधीकरण इस पूरी व्यवस्था में सबसे बड़ी बाधा थी।

CM ने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि देवी पाटन मंडल में कभी मेडिकल कॉलेज होंगे, विश्वविद्यालय और एयरपोर्ट होंगे। उन्होंने बताया कि आज यहां 350 बेड वाले अस्पताल का उद्घाटन किया गया है। अगले वर्ष तक बलरामपुर जिले को मेडिकल कॉलेज भी हम देने जा रहे हैं।

श्रावस्ती को एयरपोर्ट मिल चुका है। बलरामपुर में विश्वविद्यालय कभी कल्पना थी, अब वो भी साकार हो रही है। इस कमिश्नरी के चार जनपदों में तीन मेडिकल कॉलेज हैं, दो बन चुके और तीसरे का उद्घाटन आज हो रहा है।

एक एयरपोर्ट और एक विश्वविद्यालय भी यहां हैं। साथ ही सरयू नगर राष्ट्रीय परियोजना जो चार दशकों से लटकी हुई थी उसका भी प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण कर दिया है।

पहले सबसे खराब सड़कें इसी देवीपाटन मंडल की हुआ करती थीं। तब गोंडा से देवीपाटन मंदिर पहुंचने में 4 घंटे लगते थे आज ये दूरी 45 मिनट में पूरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब सरकार की नियत साफ होती है तो विकास स्पीड पकड़ने लगती है और बिना भेदभाव के गरीबों को शासन की सुविधाओं का लाभ मिलता है। सीएम ने बताया कि 2017 में यहां बाढ़ आई थी। उस वक्त जिला मुख्यालय श्रावस्ती और बलरामपुर बाढ़ के पानी से भरा हुआ था।

मगर हमने बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान किया। नदी की ड्रेजिंग कराई गई, परिणाम ये हुआ कि 2017 के बाद यहां के जिला मुख्यालय पर कभी बाढ़ का पानी नहीं आया। योगी ने कहा कि होली के पहले हम यहां अपके भविष्य के लिए उपहार लेकर आए हैं। इससे आने वाली कई पीढ़ियां बनेंगी। यहां बन रहे विश्वविद्यालय में परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ ही रोजगार परक पाठ्यक्रम भी चलेंगे।

बच्चों को तकनीकि दृष्टि से सक्षम बनाने के लिए कार्यक्रम चलाए जाएंगे। विकास अब केवल दिल्ली तक नहीं, गांव-गांव के लिए होगा। हमारे नगरीय निकाय आत्मनिर्भर बनेंगे। ये सब आपके एक वोट की ताकत से होगा। वोट की ही ताकत है जिससे बेटी और व्यापारी की सुरक्षा हो रही है, नये उद्योग लग रहे हैं, आस्था का सम्मान और अयोध्या में रामलला विराजमान हुए हैं। पहले गरीबों के हक पर डकैती पड़ती थी, बेटी और व्यापारी सुरक्षित नहीं थे, विकास की योजनाएं माफिया चट कर जाते थे।

आस्था के नाम पर खिलवाड़ होता था और राम का नाम लो तो लाठी और गोली चलाई जाती थी। सीएम योगी ने कहा कि आज विकसित भारत का स्वर पूरे देश में गूंज रहा है। विकसित भारत के लक्ष्य के लिए पहले हमें विकसित उत्तर प्रदेश बनाना होगा, जहां अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वस्थ्य सुविधाएं, रोजगार के अवसर, उद्योग धंधे, खुशहाल किसान, बेटी और व्यापारी की सुरक्षा आवश्यक है। यूपी को विकसित बनाना है तो बलरामपुर और श्रावस्ती को भी विकसित बनना होगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल, रहनी तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलरामपुर आरती तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र, विधायक पलटू राम, रामप्रताप वर्मा ‘शशिकांत’, कैलाश नाथ शुक्ल, राम फेरन पांडेय, एमएलसी अवधेश कुमार सिंह ‘मंजू’, पद्मसेन चौधरी, डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी और साकेत मिश्र सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

*****************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

राजनाथ सिंह ने इटखोरी में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया

चतरा 15 March, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) – शुक्रवार को  चतरा के इटखोरी में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए Defense Minister Rajnath Singh ने लोक सभा चुनाव के तारीखों की  घोषणा से पूर्व केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में झारखंड के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है उतना किसी सरकार ने नहीं किया है।

उन्होंने चतरा के विकास की चर्चा करते हुए कहा की

प्रधानमंत्री ने जिले में पिछले कुछ महीनों में विकास से जुड़े कई कार्यों का उद्घाटन किया है।

Rajnath Singh ने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की जो भी नए मतदाता बने है उनसे मिलना और उन्हें विकास के कार्यों से अवगत कराने की जिम्मेदारी आपकी ही है।

Rajnath Singh ने भाजपा को अन्य पार्टियों से अलग बताते हुए कहा की हम जो भी वादा करते है वह पूरा करते है।हमारा चुनावी घोषणा पत्र इस बात का गवाह है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व के सफल नेतृत्व के कारण देश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई गई है।

कार्यकर्ताओं से पार्टी नेतृत्व के फैसले को मानने और अनुशासित सिपाही बनकर कार्य करने का भी आह्वान किया।।

विपक्ष के लोग परिवार को जनार्दन मानते है और भारतीय जनता पार्टी जनता को जनार्दन मानती है l

विपक्ष यह कहता रहता था की हर चुनाव में बीजेपी राम मंदिर का मुद्दा उठाती है लेकिन मंदिर कब बनेगा यह नहीं बताती है। लेकिन आज राम लला  अपनी कुटिया से चल कर राजमहल पहुंच चुके है ।भारत में राम राज्य स्थापित हो कर रहेगा।।

उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा से आम लोगों को मिले लाभों की चर्चा करते हुए कहा की विकास का रथ घूम घूम कर आम आदमी को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रहा है। जिस भी व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाया था उसके पास तक लाभ पहुंचाने का कार्य विकास रथ के जरिए किया जा रहा है।

विपक्ष के आई एन डी आई ए गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का एक ही उद्देश्य है किसी भी प्रकार से मोदी सरकार को हटाया जाए । इसी लिए ये सभी लोग  एक साथ आ रहे है और फिर अलग भी हो जा रहे हैं।

उन्होंने  कहा की परमात्मा भी चाहता है की तीसरे ही टर्म में नहीं बल्कि चौथे टर्म में भी भाजपा की सरकार बने।।

कार्यकर्ता सम्मेलन को विपक्ष के नेता अमर कुमार बावरी , स्थानीय सांसद सुनील सिंह ने भी संबोधित किया।।

कार्यक्रम में सिमरिया के विधायक किशुन कुमार दास, चतरा जिला बीजेपी अध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता सहित हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

******************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा बिहार, पेपर लीक होने की आशंका..?

*झारखंड पुलिस ने 300 परीक्षार्थियों को बरही में  रोका 

रांची, 15 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Bihar Public Service Commission (बीपीएससी) की ओर से आयोजित की जा रही शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में एक साथ शामिल होने जो रहे करीब 300 परीक्षार्थियों को झारखंड के हजारीबाग की पुलिस ने शुक्रवार सुबह इन्हें रोक लिया.  संदेह है कि इन अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्र पहले से उपलब्ध करा दिए गए थे और उन्हें हजारीबाग के दो होटलों में रुकवा कर प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे.

ये सभी छात्र तीन-चार बसों में सवार होकर परीक्षा देने जा रहे थे, तब हजारीबाग के बरही में इन्हें रोक लिया गया. परीक्षा शुरू हो गई है, लेकिन ये छात्र सेंटर तक नहीं पहुंच पाए. पुलिस के कई अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं. जल्द ही बिहार के भी कुछ पुलिस अधिकारियों के पहुंचने की सूचना मिल रही है.

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 15 मार्च को 2 पाली में आयोजित की जा रही है. यह बताया जा रहा है कि प्रश्न पत्र छात्रों को उपलब्ध कराने के बाद पिछले दो दिनों से पढ़ाया जा रहा था. शुक्रवार को छात्र अलग-अलग बस से परीक्षा स्थल के लिए रवाना हुए थे.

इनमें से किसी परीक्षार्थी के पास उनका मोबाइल नहीं है. इससे पहली नजर में यह माना जा रहा है कि इन्हें परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक कराने वाले किसी गैंग के जरिए ऑपरेट किया जा रहा था.

इनके मोबाइल संभवत: गैंग ऑपरेटर्स द्वारा इसलिए जब्त किए गए हैं, ताकि वे प्रश्नपत्र दूसरों से शेयर न कर सकें. इनके पास से प्रश्नों के सेट भी बरामद किए गए हैं.

परीक्षार्थियों में 50 से अधिक महिलाएं और लड़कियां भी हैं. हजारीबाग जिला पुलिस के एक अफसर ने बताया कि छात्रों से पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है.

यह जांच का विषय है कि जो प्रश्न पत्र छात्रों से बरामद किया गया है, वह प्रश्न क्या परीक्षा में आया है या नहीं. इसे लेकर बिहार पुलिस से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है.

***************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

अमिताभ की तबीयत बिगड़ी सांस लेने में तकलीफ अस्पताल में भर्ती

मुंबई,15 मार्च । अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के शहंशाह से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद उनके प्रशंसक चिंतित हो जाएंगे।दरअसल, बिग बी की तबीयत खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। हालांकि, अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक वह पहले से ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

81 वर्षीय अमिताभ को शुक्रवार सुबह 6 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल ले जाया गया। इसी बीच उन्होंने एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा, आपका हमेशा आभार।उनके इस ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी के बाद अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है।अ

मिताभ की सेहत से जुड़ी यह खबर सुनकर प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से अमिताभ अपनी फिल्मों में कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहे हैं। काम के ज्यादा दबाव के चलते उनकी सेहत प्रभावित हुई है।इससे पहले भी अमिताभ को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

कभी शूटिंग के दौरान चोट लगने की वजह से तो कभी उनकी बिगड़ी सेहत की वजह से।हालांकि, पिछले दिनों खबरें आई थीं कि उनकी स्थिति बेहद गंभीर है, जो बाद में अफवाह निकली थी।

पिछले साल अमिताभ हैदराबाद में कल्कि 2898 एडी  के एक एक्शन सीन की दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया था, जिसके चलते वह बेहोश हो गए थे।उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए प्रशंसकों को बताया था कि यह बहुत दर्दनाक था।

वह हिल भी नहीं पा रहे थे और सांस तक लेने में उन्हें बहुत दर्द हो रहा था।इसके बाद डॉक्टरों ने अमिताभ को कुछ समय घर पर आराम करने की सलाह दी थी।

अमिताभ जल्द ही नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म कल्कि 2898 एडी  में नजर आएंगे। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में उन्हें दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास का साथ मिला है।

इसके अलावा अभिनेता की झोली में निर्देशक रिभु दासगुप्ता की फिल्म सेक्शन 84 भी है। बटरफ्लाय और द उमेश क्रॉनिकल्स भी उनके खाते से जुड़ी हैं।रणबीर कपूर की फिल्म रामायण में भी अमिताभ अहम भूमिका निभा सकते हैं।

*******************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

Manipur में भूकंप के झटके,रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता

इंफाल,15 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। North-eastern state Manipurमें शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 मापी गई.

National Center for Seismology के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 6.56 बजे मणिपुर के उखरुल इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई.

भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.

****************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

चुनाव से पहले देश भर में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

नईदिल्ली,15 मार्च  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।   चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है. नई कीमतें 15 मार्च 2024 सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगी.

Union Minister Hardeep Singh Puri ने ट्वीट कर कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपये की कमी करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है.

उन्होंने महाकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता की पंक्तियां भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, जब विश्व मुश्किल दौर से गुजर रहा था कि विकसित और विकासशील देशों में पेट्रोल के दामों में 50-72 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी हुई और हमारे आसपास के कई देशों में तो पेट्रोल मिलना ही बंद हो गया तब भी 1973 के बाद आए पचास साल के सबसे बड़े तेल संकट के बावजूद पीएम मोदी के दूरदर्शी और सहज नेतृत्व के कारण मोदी के परिवार पर आंच नहीं आई. भारत में पेट्रोल के दाम बढऩे के बजाय पिछले ढ़ाई सालों में 4.65 प्रतिशत कम हुए!

Hardeep Singh Puri ने आगे लिखा, भारत में ईंधन की सप्लाई निरंतर बनी रही, सस्ते दामों पर बनी रही और हमारे कदम निरंतर हरित ऊर्जा की ओर भी बढ़ते रहे. यानि भारत ने ऊर्जा उपलब्धता, सामर्थ्य और स्थिरता को बरकरार रखा. भारत इकलौता ऐसा देश था जहां पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े नहीं, बल्कि कम हुए. हमने जहां से हुआ अपने देशवासियों के लिए तेल खरीदा.

PM MODI के प्रधानमंत्री बनने के पहले हम 27 देशों से कच्चा तेल खरीदते थे, लेकिन उनके नेतृत्व में अपने देशवासियों को सस्ता पेट्रोल, डीजल और गैस पहुंचाने के लिए इस दायरे को बढ़ाया और अब हम 39 देशों से मोदी के परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए कच्चा तेल खरीदते हैं.

Hardeep Singh Puri ने लिखा, 14 मार्च 2024 को रुपये के आधार पर भारत में पेट्रोल औसतन 94 प्रति लीटर है लेकिन इटली में 168.01- यानी 79 प्रतिशत अधिक; फ्रांस में 166.87 यानी 78 प्रतिशत अधिक; जर्मनी में 159.57 यानी 70 प्रतिशत अधिक और स्पेन में 145.13 यानी 54 प्रतिशत अधिक और ऐसे ही डीजल के दामों की तुलना कीजिए तो यदि भारत की औसत 87 प्रति लीटर है तो इटली में 163.21 यानी 88 प्रतिशत अधिक; फ्रांस में 161.57 यानी 86 प्रतिशत अधिक; जर्मनी में 155.68 यानी 79 प्रतिशत अधिक और स्पेन में 138.07 यानी 59 प्रतिशत अधिक!

******************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं – MODI

कन्याकुमारी,15 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान देश में   कभी भी हो सकता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं.

कांग्रेस की तरह से जहां राहुल गांधी देशभर में भारत जोड़ों न्याय यात्रा निकाल रहे हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बीजेपी के प्रचार की कमान संभाल रखी है.

इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को तमिलनाडु पहुंचे हुए हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कन्याकुमारी में आयोजित एक सार्वजनिक सभा स्वागत किया गया.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कन्याकुमारी से देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है…मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इसबार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं. जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोडऩे का सपना देखने वालों को नकार  दिया है. अब तमिलनाडू के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं.

मैं तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं. तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार डीएमके और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5जी दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है. इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2जी का स्कैम है, और डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी. हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी अलायंस के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है.

हमारी खेलो इंडिया और टॉप्स स्कीम्स से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया, लेकिन उनके नाम पर राष्ट्रमंडल खेलों स्कैम का दाग है. इंडी अलायंस कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता. इन लोगों का इतिहास घोटालो का है. इन लोगों की राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, तो दूसरी ओर इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं. डीएमके तमिलनाडु के भविष्य की ही दुश्मन नहीं है, डीएमके तमिलनाडु के अतीत की, उसकी विरासत की भी दुश्मन है.

मैं अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले यहां आया था, मैंने यहां के प्राचीन तीर्थों के दर्शन किए थे.

लेकिन डीएमके ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने तक पर रोक लगाने का प्रयास किया था. सुप्रीम कोर्ट को तमिलनाडु सरकार को कड़ी फटकार लगानी पड़ी थी.

****************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

State Bank of India चुनावी बॉन्ड नंबर का खुलासा भी करे

Electoral Bond Case

नईदिल्ली,15 मार्च (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। Supreme Court ने चुनावी बॉन्ड मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को बॉन्ड नंबरों का खुलासा करने का आदेश दिया है.

एसबीआई से कहा गया है कि वे बॉन्ड के यूनिक नंबर भी सार्वजनिक करे. अदालत ने नोटिस जारी कर पूछा है कि बॉन्ड नंबरों का खुलासा क्यों नहीं किया.

Bank ने अल्फा न्यूमिरिक नंबर क्यों नहीं बताया. अदालत ने एसबीआई को बॉन्ड नंबर का खुलासा करने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि बॉन्ड नंबरों से पता चल सकेगा कि किस डोनर ने किस पार्टी को चंदा दिया. अब मामले में अगली सुनवाई सोमवार को यानी कि 18 मार्च को होगी.

एसबीआई ने केवल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनियों की जानकारी और भुनाने वाली पार्टियों के नाम जारी किए हैं. इससे पता नहीं चल रहा है कि किसी कंपनी द्वारा खरीदे गए बॉन्ड को किस राजनीतिक पार्टी ने भुनाया है.

Supreme Court ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारतीय स्टेट बैंक को बॉन्ड की खरीद और मोचन के संबंध में पहले ही बताए गए विवरणों के अलावा, चुनावी बांड संख्या का भी खुलासा करना होगा.

अदालत का आदेश है कि सील कवर में रखा गया डेटा चुनाव आयोग को दिया जाए, क्योंकि उनको इसे अपलोड करना है. कोर्ट ने कहा कि ईसी में अपलोड करने के लिए डेटा जरूरी है.

Election Commissionकी ओऱ से अपनी वेबसाइट पर जो डाटा शेयर किया गया है, उसमें 12 अप्रैल 2019 के बाद से 1,000 रुपये से 1 करोड़ रुपये कीमत के चुनावी बॉन्ड (ये बॉन्ड अब समाप्त हो चुके हैं) की खरीद संबंधी जानकारी दी गई है.

इसमें उन कंपनियों और व्यक्तियों का ब्योरा दिया गया है, जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे थे. साथ ही उन पार्टियों का भी विवरण है, जिन्हें ये चुनावी चंदा दिया गया था.

********************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

SIT Mamta Banerjee की चोट के पीछे धक्का थ्योरी की जांच करेगी

कोलकाता, 15 मार्च(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।अब बंगाल पुलिस की एसआईटी टीम Chief Minister Mamata Banerjee के माथे पर लगी चोटी की जांच  करेगी. मुख्यमंत्री अपने आवास पर गिर गई थी, जिसकी वजह से उनके माथे पर चोट आ गई. एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निदेशक मणिमोय बंदोपाध्याय ने कहा कि गुरुवार रात को उनके आवास पर किसी ने मुख्यमंत्री को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उनके माथे पर चोट आ गई.

एस.एस.के.एम. निदेशक ने कहा कि चोट शायद उनके घर पर पीछे से धक्का देने के कारण लगी होगी. विनीत कुमार गोयल ने कहा, शहर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एसआईटी में विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे जो मामले की जांच करेंगे. एसआईटी द्वारा जांच प्रक्रिया की निगरानी की जाएगी.

एसआईटी दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी. एसआईटी के सदस्य मुख्यमंत्री आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ करेंगे. शहर पुलिस के अंदरूनी सूत्रों ने कहा कि इस मामले को पुलिस अत्यधिक गंभीरता से देख रही है. इसमें वी.वी.आई.पी. के सुरक्षा पहलू शामिल हैं. धक्का देने की थ्योरी की जांच के अलावा मुख्यमंत्री आवास पर मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जाएगी.

Medical College and Hospital ने इस संदर्भ में बयान जारी कर कहा, गुरुवार शाम को अपने आवास परिसर में टहलने के दौरान फिसलने से मुख्यमंत्री के माथे पर चोट लग गई. उन्हें तुरंत पास के एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. रात में डॉक्टर द्वारा उनके माथे पर चार टांके लगाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अस्पताल से उनकी छुट्टी के लगभग एक घंटे बाद एस.एस.के.एम. निदेशक ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और इस दौरान धक्का देने की थ्योरी को सामने रखा गया है.

*******************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

रेत पर अपने हुस्न का जलवा दिखाया मानुषी और अलाया एफ ने

*बड़े मियां छोटे मियां का गाना वल्लाह हबीबी जारी

15.03.2024  –  एक्टर अक्षय कुमार यानी बॉलीवुड खिलाड़ी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ भी नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल अप्रैल में रिलीज होगी। इस फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर अक्षय और टाइगर की जोड़ी धमाल मचाती नजर आएगी।

इस फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। अब इसी बीच इस फिल्म से नया गाना सामने आया है।आपको बता दें कि अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी बड़े मियां छोटे मियां’ अगले महीने रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस इंतजार कर रहें हैं। अब इसी बीच इस फिल्म का नया गाना वल्लाह हबीबी’ रिलीज हो गया है, जिसमें अक्षय और टाइगर के साथ मानुषी छिल्लर और अलाया एफ रोमांस करती नजर आ रहीं हैं।

इस गाने से एक्टर अक्षय कुमार के मुंह पर कपड़ा बांधते हुए एंट्री लेने का स्टाइल फैंस को काफी पसंद आया है। वहीं, टाइगर ने हमेशा की तरह अपने डांस के चार्म से लोगों को एंटरटेन किया है। रेत पर अपने हुस्न का जलवा दिखाते हुए मानुषी और अलाया एफ ने भी लाइमलाइट लूटी है।

बता दें कि वल्लाह हबीबी’ गाने को विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा और दीपाक्षी कलिता ने गाया है। लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और म्यूजिक कंपोजर विशाल मिश्रा हैं। ये मूवी इस ईद 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

***************************

Read this also :-

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

आर्टिकल 370 फिल्म की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी

*शानदार कलेक्शन 20वें दिन भी किया 

15.03.2024  –  लेटेस्ट रिलीज फिल्म आर्टिकल 370′ यामी गौतम की  ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है. इस पॉलिटिकल थ्रिलर को क्रिटिक्स और ऑडियंस से काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला. इसी के साथ फिल्म ने खूब कमाई भी की.

ये फिल्म अपना बजट वसूल चुकी है और जमकर मुनाफा कमा रही है. हालांकि रिलीज के तीसरे हफ्ते में आर्टिकल 370′ की कमाई एक करोड़ से कम हो चुकी है और ये लाखों में कलेक्शन कर रही है.

चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को कितनी कमाई की हैआर्टिकल 370′ अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते मे है और ये अब भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है. 35.6 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म के पहले हफ्ते की कमाई काफी दमदार रही.

वहीं आर्टिकल 370′ ने अपने दूसरे सप्ताह में भी टिकट खिड़की पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस जारी रखी और 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की. इस फिल्म को अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में अजय देवगन की शैतान के साथ टक्कर भी लेनी पड़ी.

हालांकि आर्टिकल 370′ की तीसरे हफ्ते की शुरुआत भी पॉजिटिव रही, जहां थर्ड फ्राइडे फिल्म ने 1.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया तो तीसरे शनिवार को कलेक्शन में मामूली बढ़ोतरी देखी गई और यह 2.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.तीसरे रविवार को बॉक्स ऑफिस की कमाई में और बढ़ोतरी देखी गई, फिल्म ने 3.4 करोड़ रुपये की कमाई की.

हालांकि वीकडेज में आर्टिकल 370′ की कमाई को झटका लगा और ये लाखों में सिमट गई. जहां थर्ड मंडे फिल्म ने 85 लाख का कलेक्शन किया तो तीसरे मंगलवार को फिल्म की कमाई 90 लाख रही. वहीं अब आर्टिकल 370′ की रिलीज के 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक आर्टिकल 370’ने रिलीज के 20वें दिन भी 90 लाख की कमाई की है. इसके बाद आर्टिकल 370′ का 20 दिनों का कुल कलेक्शन अब 68.20 करोड़ रुपये हो गया है.

आर्टिकल 370′ को सिनेमाघरों में अजय देवगन की शैतान के साथ टक्कर मिल रही है. शैतान ने बॉक्स ऑफिस पर काला जादू कर दिया है लेकिन आर्टिकल 370′ इसके वश में नहीं आ पाई है.

यामी गौतम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अपनी पकड़ मजबूत की हुई है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है की वीकेंड पर एक बार फिर आर्टिकल 370′ की कमाई में उछाल आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच जाएगी.

**************************

Read this also :-

सरकार ने 57 सोशल मीडिया,10 एप्स,19 वेबसाइट पर लगाया बैन

SC ने अजित पवार को चुनाव चिह्न घड़ी का इस्तेमाल पर लगा दी रोक

आज का राशिफल

मेष:

गणेशजी कहते हैं कि अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता आपको अपने साथी से दूर ले जा सकती है। इसमें आपकी गलती नहीं है, लेकिन अपने प्यार को उचित तरीके से अपने साथी के समक्ष प्रकट करें जो कि आपके दिल में हैं। आपका साथी आपसे प्यार और ध्यान की अपेक्षा करता है। जो जुनून और दीवानगी आपके प्यार में से गायब हो गई थी, वह आपके रिश्ते में फिर से अंकुरित होगी। अपने साथी को अपने प्यार की गहराइयों से अवगत कराएं।

भाग्यशाली रंग : सफेद

भाग्यशाली अंक : 2

वृषभ:

गणेशजी कहते हैं कि आज आप थोड़े चिड़चिड़ी मुद्रा में रहेंगे और हो सकता है, आप अपनी भड़ास अपने साथी पर निकाले। आपको इस चीज़ का एहसास होगा की आप का व्यव्हार अनुचित था पर आपके लिए ये चुनौतीपूर्ण होगा कि आप उस दोष को न मढ़ें, जिसमे आपके साथी का कोई कसूर नहीं है। अपने व्यवहार को नियंत्रित करना आपके लिए महत्वपूर्ण है। अगर आप ऐसा कर पाने में असमर्थ है तो कुछ समय के लिए अपने साथी से दूर हो जाएं नहीं तो आपके रिश्ते का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

भाग्यशाली रंग : नीला

भाग्यशाली अंक : 7

मिथुन:

गणेशजी कहते हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ बेहतर समझ बनाने के बारे में खुद से सवाल कर सकते हैं। आप इसी समय किसी और से भी प्रभावित हैं लेकिन यह केवल यह एक क्षणिक आकर्षण है। आपका पार्टनर बहुत अच्छा है और आपको इन्हीं के साथ रहना है। अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताएं इससे आप शांत रह पायेंगे।

भाग्यशाली रंग : लाल

भाग्यशाली अंक : 1

कर्क:

गणेशजी कहते हैं कि आप काफी संबंधों में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं और अब छोटे छोटे संबंधों से बोर हो चुके हैं। अब आपको अपने निजी दायरे में वापस आ जाना चाहिए जहां कोई झांक भी न सके। अगर आप किसी सम्बन्ध से परेशान हो चुके हैं और इससे पूरी तरह बाहर नही निकल पा रहे तो अपने साथी को इस बारे में बताकर आप छोटा सा ब्रेक तो ले ही सकते हैं।

भाग्यशाली रंग : हरा

भाग्यशाली अंक : 17

सिंह:

गणेशजी कहते हैं कि आज आपको चारों तरफ से रोमांटिक सम्बन्ध के अवसर मिलेंगे। लेकिन आपको अपना पार्टनर चुनने से पहले अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सोच लेना चाहिए, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आये। अगर आपका पहले से कोई सम्बन्ध है तो आप इसे अगले स्तर पर ले जा सकते हैं। आपको पार्टनर फिलहाल आपको लेकर काफी पजेसिव और अन्तरंग अनुभव करेगा। अब आपकी प्रतिक्रिया से इस सम्बन्ध का आगे का रूख तय होगा।

भाग्यशाली रंग : काला

भाग्यशाली अंक : 8

कन्या:

गणेशजी कहते हैं कि आज का दिन अपने सम्बन्ध को अगले स्तर पर पहुचाने के लिए बिलकुल ठीक है। अगर आप सिंगल हैं तो किसी के साथ सम्बन्ध जोड़ सकते हैं और अगर पहले से किसी से जुड़े हैं तो उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं। हालंकि, मामला तब तक आगे नहीं बढने वाला जब तक आप खुद पहल न करें। आपको कमान खुद अपने हाथों में लेनी होगी।

भाग्यशाली रंग : ग्रे

भाग्यशाली अंक : 9

तुला:

गणेशजी कहते हैं कि अपने साथी के साथ सकारात्मक वार्तालाप करने का प्रयास करें। आपने वास्तव में उपयुक्त तरीके से अपने साथी के साथ वार्तालाप नहीं किया है और अभी तक आप आनंद और अपने रिश्ते को हल्के में ले रहे थे। ये समय है की आप दोनों किसी प्राकृतिक जगह पर जाये, ताकि ऐसी जगह जाने से आप दोनों में सकारात्मक ऊर्जा और भावना का संचार हो जिससे आप दोनों को खुलने में मदद मिलेगी। आपके रिश्तो में मजबूती आयेगी ।

भाग्यशाली रंग : सुनहरा

भाग्यशाली अंक : 14

वृश्चिक:

गणेशजी कहते हैं कि अपने अपनी सारी बातें अपने तक ही सीमित रखी हुई थी और समय है की आप अपने साथी के साथ इसे साझा करे। यदि आपके कुछ रहस्य और डर है, तो उनका भली भांति सामना करे। आपका साथी बातो को साझा रखने में विश्वास करता है और वह आपके स्वभाव की सराहना करेगा। कुंभ की राशि का चंद्रमा आपकी कुंडली में चमक भिखेर रहा है और एक दूसरे से अपनी बात साझा करने के साथ ये आपके रिश्ते को काफी दूर तक ले जाएगा।

भाग्यशाली रंग : गहरा नीला

भाग्यशाली अंक : 3

धनु:

गणेशजी कहते हैं कि आज अपने माता पिता के साथ समय बिताना बहुत अच्छा रहेगा। अगर आप हाल फिलहाल काफी व्यस्त रहें हैं तो उन्हें फोन करके या बिना बताये उनसे मिलने जाने के लिए बहुत अच्छा मौका है। इससे आपका तनाव काफी कम होगा। अपने भाई बहनों या माता पिता से मिलने जाते हुए पार्टनर को भी साथ लें लें, सबके साथ होने सबको अच्छा लगेगा। अगर अकेले हैं तो आपके माता पिता आपको किसी ख़ास से मिलवा सकते हैं ।

भाग्यशाली रंग : फिऱोज़ा

भाग्यशाली अंक : 4

मकर:

गणेशजी कहते हैं कि आज आप अपने साथी के बारे में कुछ नया जान सकते हैं और इस नई जानकारी की वजह से आपको एक बड़ा आश्चर्य हो सकता है , लेकिन यह एक सुखद आश्चर्य है। वास्तव में इस नई जानकारी के कारण रिश्ते में आ रही समस्याओं और भ्रामक मुद्दों को आप हल कर सकते हैं। इस स्थिति का लाभ ले और अपने साथी के साथ प्रेम से दिन बिताये ।

भाग्यशाली रंग : हरिनील

भाग्यशाली अंक : 11

कुंभ:

गणेशजी कहते हैं कि आपका कोई नजदीकी आपके और करीब आना चाहता है लेकिन आप इसे बस दोस्ती तक रखना चाहते हैं। अगर आप इस आदमी को खुलकर अपनी भावनाएं बता देंगे तो अच्छा रहेगा हालाँकि इस आदमी से आपको बहुत प्यार और देखभाल भी मिली है और इसने कई बार आपके कठिन समय में आपका ध्यान रखा है। मेरी सलाह यह है कि आप अपने फैसले के बारे में दुबारा सोच लें।

भाग्यशाली रंग : पीला

भाग्यशाली अंक : 13

मीन:

गणेशजी कहते हैं कि जहां तक संबंधों का सवाल है ,दिन अच्छा रहेगा।आप अपने पार्टनर के साथ एक शांत समय का आनंद ले पायेंगे। जो आपके पास है उसी के साथ खुशियाँ मनाएं। छोटे मोटे घरेलू कामों में अगर आप पार्टनर की सहायता करेंगे तो आपके सम्बन्ध में इससे एक तरह की संतुष्टि आएगी जिससे आपको ख़ुशी और आपके प्यार को एक नया आयाम मिलेगा।

भाग्यशाली रंग : जामुनी

भाग्यशाली अंक : 5

*********************************

 

Exit mobile version