चंडीगढ़-शिमला हाईवे पर लैंडस्लाइड, बोलेरो पर गिरी पहाड़ी

Landslide on Chandigarh-Shimla Highway, hill fell on Bolero

1 की मौत-3 घायल

शिमला 29 Jully  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर बीती रात परवाणू में पहाड़ी से लैंडस्लाइड हो गया। इसकी चपेट में पंजाब नंबर की एक बोलेरो कैंपर आ गई। इसमें सवार देवराज नाम के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। घायलों का ईएसआई अस्पताल परवाणू में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, पीबी 08CP-9686 नंबर की बोलेरो कैंपर गाड़ी अखबार लेकर बीती रात चंडीगढ़ से शिमला जा रही थी। रात करीब ढाई बजे परवाणू के आई लव हिमाचल पार्क के समीप पहाड़ी से अचानक लैंडस्लाइड हो गया। इसकी चपेट में गाड़ी आ गई। गाड़ी में गंभीर रूप से घायल देवराज को परवाणू से पीजीआई रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। लैंडस्लाइड के बाद हाईवे सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो गया, जिसे सुबह 6 बजे बहाल कर दिया गया है।

प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी बीती रात को बारिश से तबाही हुई है। जगह जगह लैंडस्लाइड से 80 से ज्यादा सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई। शिमला की मैहली-शोघी सड़क पर भी लैंडस्लाइड से एक गाड़ी मलबे में दब गई। मौसम विभाग ने हिमाचल में 3 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आज से तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि एक अगस्त के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। ऑरेंज अलर्ट ऊना, बिलासपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिला को दिया गया है, जबकि आज बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, सोलन और ऊना के कुछेक स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

*****************************

Read this also :-

धनुष के जन्मदिन पर रिलीज हुआ कुबेर का नया पोस्टर

कल्कि के बाद राज साब से धमाल मचाएंगे प्रभास

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट

CBI filed chargesheet against Arvind Kejriwal

दिल्ली शराब नीति मामला

नई दिल्ली 29 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने कार्रवाई तेज कर दी है। कथित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई ने सोमवार को राउज ऐवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है।

सीबीआई ने केजरीवाल के खिलाफ चार्जशीट ऐसे समय में दायर की है जब जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।

केजरीवाल को पिछले महीने 26 जून को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। उन्हें इसी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। आम आदमी पार्टी के प्रमुख को ईडी केस में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है।

ईडी भी उनके खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है, जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है।

********************************

Read this also :-

धनुष के जन्मदिन पर रिलीज हुआ कुबेर का नया पोस्टर

कल्कि के बाद राज साब से धमाल मचाएंगे प्रभास

सावन का दूसरा सोमवार: बढ़ी कांवड़ियों की भीड़

नोएडा 29 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी जिलों में अब यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दे रही है। ताकि किसी तरीके की कोई दिक्कत कांवड़ियों और आम लोगों को न आए। गौतमबुद्ध नगर जिले में भी पुलिस ने यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त बल के साथ सुबह से ही मोर्चा संभाल लिया है।

एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र के द्वारा श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं/शिव भक्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत तथा कांवड़ शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए नोएडा जोन के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है। इनमें चिल्ला बॉर्डर, शनि मंदिर, कांवड़ शिविर, डीएनडी शिविर, ओखला पक्षी विहार रूट, कालिंदी कुंज पुल एवं बॉर्डर शामिल हैं।

एडीसीपी ने नोएडा के सेक्टर 126 क्षेत्र में कांवड़ियों से मुलाकात की और उनका हालचाल लिया। कांवड़ शिविरों एवं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए उन्होंने शिविर के अन्दर पानी, बिजली की उचित व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही साथ कांवड़ शिविरों में विश्राम कर रहे एवं आ रहे शिव भक्तों से बता भी की गई।

एडीसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सम्बन्धित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा को लेकर पीसीआर, पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पैट्रोलिंग की जाये व यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए।

सावन के दूसरे सोमवार को देखते हुए मंदिरों के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है और यातायात विभाग के पुलिस कर्मियों को जगह-जगह तैनात किया गया है। सावन के दूसरे सोमवार पर जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तजनों का तांता मंदिरों के बाहर लगा है।

*******************************

Read this also :-

धनुष के जन्मदिन पर रिलीज हुआ कुबेर का नया पोस्टर

कल्कि के बाद राज साब से धमाल मचाएंगे प्रभास

विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में पीडीए की हुई अपेक्षा

मायावती ने सपा को घेरा, बोलीं

लखनऊ 29 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी पर पीडीए को गुमराह कर वोट हासिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने नए नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद अपनी राय जाहिर की।

बसपा मुखिया मायावती ने सोमावार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया, लेकिन यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो इनकी उपेक्षा की गई, यह भी सोचने की बात है।

उन्होंने आगे कहा कि जबकि सपा में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं। ब्राह्मण समाज की तो कतई नहीं क्योंकि सपा व भाजपा सरकार में जो इनका उत्पीड़न व उपेक्षा हुई है वह किसी से छिपा नहीं है। वास्तव में इनका विकास एवं उत्थान केवल बसपा सरकार में ही हुआ। अतः ये लोग ज़रूर सावधान रहें।

दरअसल, मायावती ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। रविवार को समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा में माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की घोषणा की। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद अखिलेश यादव के सांसद चुने जाने के कारण रिक्त हुआ था।

राजनीतिक विश्लेषकों का आकलन था कि पीडीए (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) समाज का ही कोई नेता इस पद के लिए चुना जाएगा। लेकिन सपा ने अलग ही दांव चला और यूपी को संदेश देने की कोशिश की कि पीडीए की बात करने के बावजूद वो ब्राह्मण समाज को नजरअंदाज नहीं कर रही है।

****************************

Read this also :-

धनुष के जन्मदिन पर रिलीज हुआ कुबेर का नया पोस्टर

कल्कि के बाद राज साब से धमाल मचाएंगे प्रभास

बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म को प्रोड्यूस करेगा जियो स्टूडियो और बी 62 स्टूडियो

29.07.2024  –  जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे और लोकेश धर एवं बी62 स्टूडियो के आदित्य धर ने संयुक्तरूप से बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म के निर्माण की घोषणा कर दी है। सूत्रों से पता चला है कि इस फिल्म को ‘धुरंधर’ के टाइटल से बनाया जाएगा। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी कोई टाइटल अनाउंस नहीं किया है।

वैसे रणवीर सिंह ने भी ऑफिशियली इस फिल्म को अनाउंस कर दिया है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है। कोलाज में उनके और आदित्य धर के साथ संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल नज़र आ रहे हैं। अभिनेता रणवीर सिंह और निर्देशक आदित्य धर इस प्रोजेक्ट में शामिल हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य धर की रिकॉर्ड तोड़ ब्लॉकबस्टर ‘उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद यह उनकी दूसरी बड़े बजट की फिल्म होगी। इस फिल्म में संजय दत्त, आर. माधवन, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ जारी

29.07.2024  –  भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा और सिंगर अक्षरा सिंह का म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ सारेगामा हम भोजपुरी के साथ साथ सारे लीडिंग ओटीटी म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्स पर रिलीज़ हुआ है। यह गाना संगीतप्रेमियों द्वारा पसंद किया जा रहा है। अक्षरा सिंह, जो अपनी बेहतरीन अदाकारी और शानदार गायकी के लिए जानी जाती हैं, ने इस गाने से अपनी अदाओं और आवाज के द्वारा सभी का दिल जीत लिया है।

गाना रिलीज होते ही देखते ही देखते वायरल हो रहा है। म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ इस गाने में अक्षरा सिंह का नया अवतार दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस गाने के जरिए उन्होंने अपने फैंस को फिर इम्प्रेस कर दिया है। उनकी अदाकारी और गायकी बहुत ही शानदार है जिस वजह से वे इस गाने को बार-बार सुनना और देखना पसंद कर रहे हैं।

गाने की शानदार बीट्स, आकर्षक लिरिक्स और अक्षरा सिंह की मनमोहक प्रस्तुति इसे एक जबरदस्त हिट बना रहा है। बकौल अक्षरा सिंह ‘सारेगामा हम भोजपुरी’ के साथ मिलकर हमने इस गाने को रिलीज किया है और मैं इसके हिट होने पर बहुत खुश हूं।

मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस गाने को आगे भी खूब प्यार और आशीर्वाद देंगे। मैं सभी संगीतप्रेमियों का शुक्रिया अदा करती हूं। सभी संगीतप्रेमियों की पसंद और समर्थन ही मुझे नए प्रोजेक्ट्स पर काम करने के लिए प्रेरित करती है।

म्यूजिक वीडियो ‘पटना की परी’ के सॉन्ग को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है। गाने में अक्षरा सिंह के साथ संजय कादयान की जोड़ी मस्त नज़र आ रही है। इसके गीतकार और संगीतकार छोटू रावत हैं, डीओपी और डायरेक्टर सोएब सिद्धिकी और कोरिओग्राफर अमित हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

****************************

 

कल्कि के बाद राज साब से धमाल मचाएंगे प्रभास

नए पोस्टर संग मेकर्स ने बताई टीजर की रिलीज डेट

29.07.2024  –  पैन इंडिया सुपरस्टार प्रभास अपनी हालिया ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म राजा साब को लेकर भी काफी चर्चा है. इस ग्रैंड हॉरर एंटरटेनर ने हाल ही में अपने पोस्टर से फैंस को प्रभावित किया है, अब मेकर्स ने एक और नए पोस्टर के साथ मारुति द्वारा निर्देशित राजा साब के टीजर की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.

मेकर्स ने अनाउंस किया कि फिल्म की मोस्ट अवेटेड झलक 29 जुलाई को सामने आएगी.फैन इंडिया झलक टाइटल के साथ प्रभास की राजा साब का टीजर उनके फैंस के लिए एक गिफ्ट की तरह है. मेकर्स ने प्रभास को स्टाइलिश लुक में दिखाते हुए एक नया लुक पोस्टर भी रिलीज किया.

पोस्टर में, वह एक मैरून जैकेट और धूप का चश्मा पहने हुए हैं, जो फूलों से सजी एक पुरानी कार की ओर झुके हुए हैं. पोस्टर पर लिखा है कि राजा साब की पहली झलक 29 जुलाई को शाम 5:03 बजे रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद ने किया है, जिसमें थमन एस ने म्यूजिक दिया है. इसमें शामिल प्रोडक्शन कंपनियां पीपल मीडिया फैक्ट्री और जीएसके मीडिया हैं.

पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, वारे वारे वारे वारे वचेसादु राजा साब, जिस प्यारे लाडले को हम सभी प्यार करते हैं वह वापस आ रहे हैं, राजा साब कल शाम 5:03 बजे आएंगे.मारुति द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है जिसमें शानदार वीएफएक्स है. इस मजेदार फिल्म में प्रभास घनी दाढ़ी और लंबे बालों के साख अलग ही अंदाज में नजर आएंगे.

प्रभास के अलावा इसमें मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल के लीड रोल प्ले करने की उम्मीद है. कई भाषाओं में आने वाली यह फिल्म 2025 की शुरुआत में रिलीज होगी. वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास फिलहाल कल्कि 2898 एडी की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभास के पास निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की एक्शन फिल्म स्पिरिट भी पाइपलाइन में है. फिल्म में एक्टर एक पुलिस वाले का रोल प्ले कर सकते हैं.

**************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि :

आज आप अपने दिन की शुरुआत किसी गरीब की मदद करके करेंगे। आज आपके घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान होने से घर में भक्ति भावना का माहौल बना रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में हो रही गलतफहमियां आज दूर होंगी। स्किन प्रॉब्लम से परेशान लोग आज अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे। बिजनेस पार्टनर के साथ किसी विदेश की यात्रा का योग बन रहा है। किसी बहुत इम्पोर्टेन्ट पर्सन से मुलाकात होगी। आप पॉजिटिव थिंकिंग रखेंगे, तो अच्छे से अपने कामों को पूरा करने में सक्सेस रहेंगे। अपने कॉन्टैक्ट्स पर आज ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। परिवार में मांगलिक कामों की योजना बनेगी। नया काम शुरू होने से आपकी उत्सुकता बढ़ेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

वृष राशि :

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन रिलैक्स से भरा होगा। आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। अधिकारियों और निचले वर्ग के लोगों से भी समय-समय पर मदद मिलेगी। आज आपके बिजनेस मे तरक्की होगी। ऑफिस में वह काम आपको आज मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत उत्सुक थे। आपके पेंडिंग वर्क भी पूरे हो जाएंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर दर्शन के लिए जाएंगे, पारिवारिक प्रेम बढ़ेगा। आज शांत मन से किसी काम को करेंगें तो जल्द ही पूरा हो जाएगा। कोई पारिवारिक निर्णय लेने से पहले घर के बड़े बुजुर्ग की राय जरूर लें। मेडिकल की शिक्षा प्राप्त कर रहे लोंगो को नये अवसर मिलेंगे। धार्मिक कार्य में आपकी रूचि बढ़ेगी।धार्मिक गतिविधियों में बढ़-चढ कर हिस्सा लेंगे। माता – पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलेंगे, साथ ही आज आपका कोई बिगडा काम बनेगा।

शुभ रंग- केसरिया

शुभ अंक- 9

कर्क राशि:

आज आपका दिन लकी रहेगा। कुछ मामलों में मेहनत ज्यादा रहेगी और नतीजा कम लाभ वाला मिलेगा। ऑफिस में कोई नया काम भी सामने आ सकता है। उस नए काम को बहुत अच्छी तरह करने का प्रयास करेंगे। आज आपको धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। किसी खास मित्र से आज आपकी मुलाकात होगी, जिनसे मिलकर आप खुश होंगे। आर्किटेक्ट और इंजीनियरिंग वालों के लिए आज सफलता भरा दिन है। नई चीजें सीखेंगे। आज आपको लेन-देन में फायदा होगा। आपकी संतान की उन्नति से खुशी मिलेगी। परिवार का माहौल अच्छा होगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

सिंह राशि:

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपनी ट्रेनिग में पूरी मेहनत करेंगे। कोरियर का बिजऩेस कर रहे कारोबारियों का आज फायदा होगा। आज विद्यार्थी प्रैक्टिकल को पूरा करने में सीनियर्स की मदद लेंगे। परिवार में सुख संतोष बढ़ेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। नवविवाहित जीवनसाथी आज धार्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 2

कन्या राशि:

आज का दिन आपके लिए बदलाव से भरा हो सकता है। आज आपके जीवन में कुछ बदलाव आ सकते हैं जो आपके लिए बढिय़ा साबित होंगे। आज आपको किसी काम करने के लिये ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। आज माता-पिता के आशीर्वाद से किये गये कार्यों में आपको सफलता मिलेगी परिवार को जोड़कर चलने से आपकी भूमिका बड़ी हो जाएगी, परिवार में आपका सम्मान बढ़ेगा आपको गर्व होगा। विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि बढ़ेगी। समय का सदुपयोग करें, आपकी सफलता के जल्द ही अच्छे योग हैं।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 6

तुला राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। जो लोग होटल या रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिये दिन पहले से बेहतर रहेगा, आज आपका दिन ज्यादा लाभ कमानें का है। आज आपको जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर पिता का सहयोग मिलेगा। आज आपके पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आपके जीवनसाथी कोई जरूरत का सामान आपको गिफ्ट करेंगे। घर के कामों में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज किसी सभा को आयोजित कर सकते हैं।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 3

वृश्चिक राशि:

आज का दिन आपके लिए समान्य रहने वाला है। आज आपको व्यापार में उम्मीद से कुछ कम ही लाभ प्राप्त होगा। आज आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। आज आपके घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, आपको ख़ुशी होगी। आज ऑफिस में काम की अधिकता थोड़ी ज्यादा रहेगी, लेकिन शाम तक सारा काम अच्छे से निपट जायेगा। आज आपका जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बना रहेगा। बच्चे आज आपसे मन की बात बता सकते हैं।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 9

धनु राशि:

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आज आपको कोई अच्छी खबर मिलने के योग हैं यह ख़ुशी आपके घर में बेटे के करियर को लेकर हो सकती है। आज ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसे पूरा करके आपको भी ख़ुशी होगी। आज की शाम परिवार वालों के साथ बितायेंगे, जिससे पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा। आपको माता-पिता के साथ किसी समारोह में जा सकते हैं। आज आपको शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की के नये अवसर मिल सकते हैं। इस राशि की कामकाजी महिलाओं को ऑफिस में प्रोत्साहन मिलेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

मकर राशि:

आज का दिन आपके जीवन में नई खुशियाँ लेकर आया है। आज किसी काम के सिलसिले से की गई यात्रा फायदेमंद रहेगी। साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। परिवार में किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा, आपकी मुलाकात कुछ खास लोगों से होगी। आप अपने लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने के बारे में विचार करेंगे। ऑफिस में आपके अच्छे काम को देखकर जूनियर आपकी ज्यादा रेस्पेक्ट करेंगे। जो लोग मार्केटिंग के फील्ड से जुड़े हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिल सकते हैं।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि:

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। क्राकरी का बिजनेस कर रहे लोगों की बिक्री आज बढ़ेगी, अधिक आमदनी मिलेगी। सरकारी जॉब कर रहे लोगों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा, प्रमोशन होने के चांस है। बिजनेस के सारे रुके हुए कामों को आज आप पूरा कर लेंगे, आपकी टेंशन कम होगी। घर खरीदने का प्लान बना रहे लोगों का प्लान आज कामयाब होने का योग बन रहा है। आज किसी के झगड़े झंझट में न पड़े, आपका नुकसान हो सकता है।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 9

मीन राशि:

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। बिजनेसमैन आज अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाने के लिए किसी दूसरे बड़े व्यापारी से डील फाइनल करेंगे। राजनीति के कामों में आज आप ज्यादा रूचि लेंगे, आपके अच्छे कामों की आज तारीफ होगी। सोशल मीडिया से जुड़कर लोग अपनी अलग पहचान बनाएंगे। घर से निकलते समय माता जी से मिलकर ही निकले जिससे आपका दिन अच्छा और खुशहाली भरा रहेगा। आज कामकाज में आपकी रुचि और भी बढ़ सकती है। बिजनेस अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 2

*****************************

 

क्या राहुल गांधी के लिए बांग्लादेशी घुसपैठिए व बिहार के लोग एक समान हैं?

भाजपा ने पूछा

रांची,28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश की राजनीति में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस मामले पर कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने टिप्पणी की थी। इस पर भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा ने बिहार के लोगों का अपमान किया है।

प्रतुल शाहदेव ने कहा, कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने एक बेहद ओछा बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहार से आकर बसे लोगों से कर दी है। उन्हें समझना चाहिए कि देश के बाहर से जो मुस्लिम घुसपैठिए आए हैं हम उस पर सवाल उठा रहे हैं, जबकि वो बिहार के लोगों का अपमान करके इस मामले को अलग ही रंग देने का प्रयास कर रही हैं।

प्रतुल शाहदेव ने कहा, मैं तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से भी पूछना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए और बिहार के लोगों एक समान हैं ? यह कैसी तुलना की जा रही है ? कांग्रेस को एक बार फिर से स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो बिहार और उत्तर-प्रदेश से आए लोगों को घुसपैठिए की नजरिए से देखती है ? कांग्रेस की विधायक शिल्पी नेहा ने बेहद शर्मनाक टिप्पणी की है, भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

दरअसल, झारखंड से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि डेमोग्राफी चेंज पूरे झारखंड में हुआ है, रामगढ़ में बिहारी लोग मुखिया बन रहे हैं, लोग इस पर बात क्यों नहीं करते हैं।

इसके बाद संथाल के बारे में भी हम बात करेंगे। सबसे ज्यादा वक्त तक तो ये लोग सत्ता में थे। 1985 आधारित डोमिसाइल नीति लाकर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी इन्होंने रेसिडेंशियल सर्टिफिकेट दे दिया। यहां के आदिवासी-मूलवासियों को शहर और आलीशान भवनों से दूर किसी कोने-खोमचे में समेट कर रख दिया गया है।

*****************************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

 

ओडिशा में भारी बारिश के बाद भूस्खलन से तबाही

राज्य से कटे 18 गांव

मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट

भुवनेश्वर,28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश के कई हिस्से में भारी बारिश होने से स्थिति गंभीर हो गई है। महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का बुरा हाल है। इन राज्यों के कई शहर बारिश के पानी में डूब गए हैं। वहीं, ओडिशा में भी भारी बारिश ने तबाही मचाई है।

ओडिशा में मूसलाधार वर्षा के बाद हुए एक भीषण भूस्खलन के कारण राज्य के मलकानगिरी जिले के 18 गांवों का संपर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों से कट गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

भूस्खलन शनिवार दोपहर को मलकानगिरी जिले के कोरुकोंडा प्रखंड के अंतर्गत नाकामामुडी ग्राम पंचायत में बयापदर घाट मार्ग पर स्थित तुम्बा पदर गांव के पास हुआ। भारी बारिश के बीच मलकानगिरी और कोरापुट के लमातापुट और नंदपुर इलाकों में भूस्खलन की जानकारी मिली, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय ने मलकानगिरी में भूस्खलन की पुष्टि की है। आधिकारिक बयान में बताया गया कि एसआरसी सत्यब्रत साहू ने मलकानगिरी के जिलाधिकारी के साथ चर्चा की है और सड़क को खोले जाने का काम जारी है। इसमें कहा गया है कि यातायात की आवाजाही शीघ्र ही बहाल कर दी जाएगी।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र और इससे सटे उत्तरी ओडिशा के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से ओडिशा में 31 जुलाई तक भारी बारिश जारी रह सकती है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि रविवार सुबह तक मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर, बोलांगीर, नुआपाड़ा, सोनपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर, क्योंझर, अंगुल, देवगढ़ और कालाहांडी जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा (सात से 11 सेमी) हो सकती है।

आईएमडी ने रविवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के चलने की भी चेतावनी दी है। मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं, क्योंकि इसके अशांत रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने 28 जुलाई को बरगढ़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, नुआपाड़ा और नबरंगपुर में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

आईएमडी ने कहा कि अगले 24 घंटे (29 जुलाई) के दौरान क्योंझर, मयूरभंज और बालासोर में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 31 जुलाई को क्योंझर, मयूरभंज, बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है।

**************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

29 दिन में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ा

जम्मू ,28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है। अमरनाथ यात्रा ने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 29 दिनों में 4.51 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की है।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने बताया कि 29 जून को शुरू हुई इस यात्रा के बाद से पिछले 29 दिनों में 4.51 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं, जिससे पिछले साल की यात्रा का रिकॉर्ड टूट गया है। पिछले वर्ष पूरी यात्रा अवधि के दौरान 4.45 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के दर्शन किए थे।

शनिवार को लगभग 8 हजार तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा में दर्शन किए हैं, जबकि रविवार को 1,677 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों के अनुसार, 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से घाटी जाने वाले तीर्थयात्रियों की यह सबसे छोटी संख्या है। इनमें से 408 यात्री सुबह 3.35 बजे 24 वाहनों के काफिले में सवार होकर उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुए। 1,269 यात्रियों का दूसरा काफिला 43 वाहनों में सवार होकर दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।

सीएपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के असाधारण सुरक्षा इंतजामों की वजह से इस साल यात्रा शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से चल रही है।
गुफा मंदिर में बर्फ की एक संरचना है जो चंद्रमा के चरणों के साथ घटती-बढ़ती रहती है। भक्तों का मानना है कि यह बर्फ की संरचना भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है।

यह गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भक्त या तो पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग से या फिर उत्तर कश्मीर बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं।

पारंपरिक पहलगाम गुफा मंदिर मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है। जिससे बाबा बर्फानी तक पहुंचने में 4 से 5 दिन लग जाते हैं। दूसरा मार्ग बालटाल का है। ये 14 किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग का चयन करने वाले लोग दर्शन करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं।
इस वर्ष की यात्रा 52 दिनों के बाद 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन त्योहार के साथ संपन्न होगी।

******************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

दिल्ली कोचिंग हादसा पर कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख

कहा- राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था। लेकिन, आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है। इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है।

मल्लिकार्जुन खडग़े ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, राजधानी दिल्ली में सरकार व प्रशासन की आपराधिक लापरवाही के चलते आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से तीन युवाओं की जिंदगी जाना बेहद दु:खद है। उनके परिवारजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। इससे पहले पटेल नगर में जलभराव के कारण, करंट लग जाने से एक अन्य यूपीएससी अभ्यर्थी की जान चली गई। खबरों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में 8 लोग की जान करंट लगने से गई है।

उन्होंने आगे लिखा, दिल्ली को कांग्रेस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर का शहर बनाया था। आज भारत की राजधानी उदासीनता का दंश झेल रही है। आए दिन हादसे होते रहते हैं। देश की राजधानी में इस तरह का हादसा होना हम सभी के लिए अत्यंत चिंता की बात है। हमें हमारी राजधानी को बेहतर बनाना होगा ताकि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें और यहां रहने व आने वालों को ये भरोसा हो कि देश की राजधानी में उनकी उपेक्षा नहीं होगी।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी कोचिंग सेंटर हादसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की मौत पर दुख जाहिर किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई त्रासदी ने हमें अंदर तक झकझोर कर रख दिया है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं।

तीन मासूम छात्रों की जान घोर आपराधिक लापरवाही के कारण चली गई है। यह किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नहीं, बल्कि अधिकारियों की ओर से लालच और उदासीनता के कारण हुआ है। हम ऐसी आपदा को होने देने के लिए जिम्मेदार सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस हादसे पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, दिल्ली की एक कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मृत्यु की घटना हृदयविदारक है। दिवंगत आत्माओं एवं शोकाकुल परिजनों के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं। हाल ही में पटेल नगर में एक छात्र की करंट लगने से मौत हो गई थी।

यह लापरवाही और अव्यवस्था की पराकाष्ठा है कि जो बच्चे दूर-दूर से यहां अपने सपने पूरे करने के लिए आते हैं, उनकी जिंदगी भी उनसे छिन रही है। यह आपराधिक और गैर-जिम्मेदाराना है। इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए और सबसे जरूरी है कि जिन इलाकों में प्रतियोगी छात्र रहते हैं, वहां से हर वो निर्माण, हर गतिविधि, जो अवैध और जानलेवा है, उसे दुरुस्त करना चाहिए।

****************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

पीएम मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर दी बधाई

बोले- यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि

नईदिल्ली,28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम ये पहला मेडल आया है। इस खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला खिलाड़ी मनु भाकर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक पदक है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बहुत बढिय़ा मनु भाकर, ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत सारी बधाई। ये सफलता और भी खास है, क्योंकि भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मनु भाकर को मेडल जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को हार्दिक बधाई। वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत को मनु भाकर पर गर्व है। उनकी यह उपलब्धि कई खिलाडिय़ों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करेगी। वह कामना करती हैं मनु भाकर भविष्य में उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुएं।

महिला खिलाड़ी मनु भाकर ने भारत के निशानेबाजी पदक के 12 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ ही वह देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं हैं, जिन्होंने पोडियम पर जगह बनाई है।

भारत ने पिछली बार 2012 लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में ये पदक जीते थे, जब रैपिड-फायर पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार और 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था।

पेरिस ओलंपिक में 22 वर्षीय मनु भाकर ने 221 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की और ये जीत अपने नाम की। कोरिया की किम येजी ने कुल 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता है। कोरिया की ही जिन ये ओह ने 243 स्कोर के के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

**********************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

चिराग पासवान ने ममता बनर्जी के आरोपों को बताया बेतुका

कहा- उनका आचरण गलत

पटना, 28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शनिवार को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में उनका माइक बंद करने के आरोप को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने सफेद झूठ करार दिया है।

केंद्रीय मंत्री ने रविवार को कहा, नीति आयोग की बैठक में मैं भी मौजूद था। यह पूरी तरह से झूठा आरोप है कि बैठक के दौरान किसी का माइक बंद कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि माइक का नियंत्रण वहां बैठे किसी व्यक्ति के हाथ में नहीं है। यह नियंत्रण व्यक्ति के खुद की हाथ में है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुनना चाहते थे कि ममता बनर्जी बजट के बारे में क्या कहना चाहती हैं। लेकिन ममता बनर्जी का आचरण गलत था क्योंकि वह भड़क गईं और बैठक बीच में ही छोड़कर चली गईं।

कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों के बैठक में शामिल न होने को लेकर चिराग पासवान ने कहा कि अगर किसी राज्य को लगता है कि उसके साथ अन्याय हुआ है तो नीति आयोग की बैठक उनके लिए सही मंच है जहां वे प्रधानमंत्री के सामने अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने कहा, जो लोग कहते हैं कि भेदभाव हुआ है, उन्हें बता दें कि लंबे समय में पहली बार ऐसा बजट आया है जो 10 साल में देश को विकास की ओर बढ़ता दिखाता है।

महाराष्ट्र के भाजपा नेता प्रवीण दरकेकर ने बजट को लेकर कहा कि कुछ लोगों की ऐसी मंशा है कि अगर सरकार की ओर से कोई अच्छी और लाभकारी बात की जाती है तो उसमें भी वे नकारात्मक कोण खोज लेते हैं। मोदी सरकार का विरोध करना भी इसका एक हिस्सा है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि केंद्र ने इतना अच्छा बजट दिया है। इस बजट का स्वागत किया जाना चाहिए।

संजय राउत के सरकार जनता को टोपी पहना रही वाले बयान पर दरकेकर ने कहा कि सब ठीक चल रहा है। सरकार अच्छा काम कर रही है। अब यह चर्चा करना बेतुका है कि किसने टोपी पहनी, किसने मूंछ मुड़वाई। मुख्यमंत्री हमारी महायुति सरकार से ही होगा, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अपने घर में क्या चल रहा है, संजय राउत इसकी चिंता करें।

*******************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

छात्रों की मौत पर ऑर्डर-ऑर्डर खेल रहे हैं: कांग्रेस

शुगर बढऩे पर ट्वीट करने वाले लोग

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में शनिवार शाम एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। पार्टी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि शुगर बढऩे पर ट्वीट करने वाले लोग छात्रों की मौत पर ऑर्डर-ऑर्डर खेल रहे हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रविवार को कहा, शर्म की बात है कि दिल्ली सरकार और नगर निगम की लापरवाही ने अब तक तीन छात्रों की जान ले ली है। उन्होंने कहा कि इस हादसे से वह दुखी और दिल्ली सरकार के लापरवाह रवैये से भयभीत हैं।

विभिन्न छात्र संगठन और राजनीतिक दल हादसे के लिए सीधे-सीधे राज्य सरकार और दिल्ली नगर निगम को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। बीती रात से ही छात्र सड़कों पर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।

यादव ने कहा कि जलभराव के कारण किसी छात्र की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इनकी लापरवाही न जाने और कितने छात्रों की जान लेगी।

कांग्रेस नेता का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार का यह जानलेवा मॉडल है। दिल्ली सरकार को इस पर शर्म आनी चाहिए।
इस बीच, गुस्साए छात्र ओल्ड राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के प्रदर्शन और उनमें व्याप्त गुस्से को देखते हुए पुलिस ने कोचिंग सेंटर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है।

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि उन्होंने मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक शर्मनाक हादसा बताया है। पार्टी ने इस हादसे के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिशी के इस्तीफा की मांग की है।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तरी दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई थी। तब दिल्ली सरकार ने कहा था कि वह इस मामले की जांच करवाएगी। विपक्ष का कहना है कि दिल्ली फायर सर्विस और नगर निगम बिल्डिंग की जांच करवाने का दावा कर रहे थे।

अब विभिन्न राजनीतिक दल यह प्रश्न उठा रहे हैं कि कैसे राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में अवैध लाइब्रेरी चल रही थी।
आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा दिल्ली के नालों की सफाई नहीं हुई। इस कारण बरसात के पानी की उचित निकासी नहीं हो पाती है और यह पानी सड़कों, बेसमेंट, घरों आदि में भर जाता है।

******************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

बेसमेंट में मौत मामला, दिल्ली पुलिस ने की मृतकों की पहचान

यूपी-केरल और तेलंगाना के थे छात्र

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में जलभराव के कारण जान गंवाने वाले तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि मृतकों के नाम श्रेया यादव, तान्या सोनी और नेविन डालविन हैं।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, श्रेया यादव यूपी के अंबेडकरनगर की रहने वाली थी। जबकि तान्या सोनी तेलंगाना और नेविन डालविन केरल के एर्नाकुलम के रहने वाले थे।

सेंट्रल दिल्ली के डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, शनिवार शाम को इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भरे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

कई घंटों के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राजेंद्र नगर में स्थित इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया। उनकी पहचान कर ली गई है और मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया, जिन तीन छात्रों के शवों को बरामद किया गया है। उनमें अंबेडकरनगर की श्रेया यादव, तेलंगाना की तान्या सोनी, केरल के एर्नाकुलम निवासी नेविन डालविन शामिल है। दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है।

राजेंद्र नगर थाने में धारा 105, 106 (1), 115 (2), 290 और 35 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कोचिंग सेंटर, बिल्डिंग मैनेजमेंट और बिल्डिंग में काम करने वाले सभी लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया है, जिनमें बिल्डिंग के मालिक और को-ऑर्डिनेटर हैं। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

इस बीच राजेंद्र नगर के छात्रों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है। उन्होंने कोचिंग इंस्टीट्यूट और एमसीडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसमें लिखा है- पिछले दो दिनों में ओल्ड राजेंद्र नगर और पटेल नगर में बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है।

कोचिंग संस्थान और एमसीडी अधिकारियों की आपराधिक लापरवाही के कारण कुछ छात्रों की मृत्यु हुई है। छात्रों की मांग है कि घटना से संबंधित सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।

इसके अलावा उन्होंने पत्र के जरिए कोचिंग इंस्टीट्यूट में सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा उपायों की जांच कराए जाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न इमारतों में अवैध तरीके से चल रहे इंस्टीट्यूट को बंद कराया जाए।

************************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

28.07.2024 (एजेंसी) –  त्रिशा कृष्णन की बृंदा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ। दक्षिण भारतीय सिनेमा की सनसनी त्रिशा कृष्णन अपनी आगामी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ बृंदा के साथ देशभर के दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। 2 अगस्त को सोनी लिव पर प्रीमियर होने वाली यह दिलचस्प सीरीज़ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में उपलब्ध होगी, जिससे पूरे भारत में इसकी व्यापक पहुँच सुनिश्चित होगी।

हाल ही में रिलीज़ हुए ट्रेलर ने काफ़ी चर्चा बटोरी है, जिसमें त्रिशा को एक जटिल रहस्य को सुलझाने वाली दृढ़ पुलिस अधिकारी की दमदार भूमिका में दिखाया गया है। विकट बाधाओं का सामना करते हुए, वह सच्चाई को उजागर करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह सीरीज़ दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखने का वादा करती है क्योंकि त्रिशा का किरदार चुनौतियों का सामना करता है और रहस्य सामने आता है।

बृंदा त्रिशा कृष्णन का ओटीटी डेब्यू है और यह एक अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है। सूर्या मनोज वंगाला द्वारा लिखित और निर्देशित, यह सीरीज़ एडिंग एडवरटाइजिंग एलएलपी द्वारा निर्मित है। वंगाला और पद्मावती मल्लादी द्वारा लिखी गई पटकथा को शक्तिकांत कार्तिक के आकर्षक संगीत स्कोर द्वारा और भी बेहतर बनाया गया है।

इस दिलचस्प सीरीज़ में त्रिशा के साथ इंद्रजीत सुकुमारन, जया प्रकाश, आमानी, रवींद्र विजय, आनंद सामी, राकेन्दु मौली और अन्य सहित कई प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। अपने आकर्षक आधार और मजबूत कलाकारों के साथ, बृंदा निस्संदेह एक ऐसी सीरीज़ है जिसे देखना चाहिए।

************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। घर पर किसी दोस्त की पार्टी का इनविटेशन आ सकता है। ऑफिस में आपके काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ करेंगे। आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहने वाला है। आज आपकी बातों से लोग काफी इम्प्रेस होंगे। आपको कोई बड़ा फायदा होने के संकेत हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां आयेंगी। जीवनसाथी आज आपसे पहले किये वादे को पूरा करेंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 2

वृष राशि-

आज नये कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी, जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और भी अधिक मजबूत होगा। बच्चों के साथ आप कहीं घूमने की प्लानिंग करेंगे। आज आपको धन लाभ के बड़े अवसर मिलेंगे। किस्मत के सहयोग से आपका कोई खास काम पूरा होगा। आज का दिन व्यावसायिक प्रगति के लिए अनुकूल है। किसी दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा। बातचीत के दौरान कुछ पुरानी यादें ताजा होंगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

मिथुन राशि-

आज आपकी कम्पनी को किसी बड़ी कंपनी से डील करने का ऑफर मिलेगा। संगीत से जुड़े लोग किसी कॉन्सर्ट में हिस्सा लेंगे। घर पर अचानक किसी मेहमान के आने की संभावना है। आज आप अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की कोशिश करेंगे। मित्रों के साथ बैठकर अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बातचीत करेंगे। आज आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा। कार्यों में माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। छात्रों को बड़ी सफलता मिलने वाली है।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 1

कर्क राशि-

आज ऑफिस में एक्सट्रा वर्क करने से रुका हुआ काम पूरा हो जायेगा। आज किसी तरह के तर्क-वितर्क में पडऩे से आपको बचना चाहिए। आज आप किसी तरह के विचारों में खोये रहेंगे, बेहतर होगा बेवजह ना सोचे। आय के स्रोतों में स्थिरता बनी रहेगी। आज आप अपने घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। ऑनलाइन व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑर्डर मिलने का योग बना हुआ है।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 6

सिंह राशि-

आज कोई खास खबर मिलने के योग हैं। लॉ स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई-लिखाई में थोड़ा बदलाव करने की सोच सकते हैं, जो कि उनके भविष्य के लिए फायदेमंद साबित होगा। आज आपको अपने खान-पान में थोड़ी सावधानी रखने की जरूरत है। जंक-फूड खाने से आपको बचना चाहिए। आर्थिक लाभ पाने के लिए आपको मेहनत करनी पड़ेगी। छोटे बच्चों को पिता से कोई अच्छा-सा उपहार मिलने की संभावना है। ड्राईफ्रूट का व्यापार कर रहे लोगों को आज उम्मीद से अधिक मुनाफा होने वाला है।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 5

कन्या राशि-

आज आप धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे। आज सोशल साइट के जरिये नए लोगों से आप जुड़ेंगे। किसी काम के लिए योजना बनाने और फैसले लेने के लिए दिन शुभ है। आज बच्चे खेलकूद में व्यस्त रहेंगे। आर्थिक रूप से आप काफी सक्षम रहेंगे। दूसरों की समस्याएं सुलझाने में आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आज बिजनेस के किसी काम से की गई यात्रा सार्थक रहेगी। हर कोई आपकी बातों को ध्यान से सुनेगा। नौकरी में तरक्की के उचित अवसर मिलेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 3

तुला राशि-

आज आपका दिन परिवार वालों के साथ बीतेगा। आज आपको जरूरतमंद लोगों की मदद करने का मौका मिलेगा। कार्यों में आ रही रुकावटें आज समाप्त हो जाएगी। आज गुस्से में किसी से बात करने से आपको बचना चाहिए। आज आपकी आर्थिक स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। आज धैर्य और सही सोच आपको आगे बढऩे में आपकी मदद करेगी। लवमेट के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। कहीं घूमने का प्लान बनायेंगे। जीवनसाथी आज खुश होने की वजह देंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 1

वृश्चिक राशि-

आज आपकी सारी इच्छाओं की पूर्ति होगी। व्यापार के सिलसिले में आज आपको दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है। संतान पक्ष से सुख की अनुभूति होगी, जिससे आपकी खुशियाँ बढ़ेंगी। आज ऑफिस मेंआपको जिम्मेदारी वाला काम मिलेगा, जिसे पूरा करने पर आपको फायदा होगा। आपको बॉस से इंसेंटिव मिल सकता है। कॉमर्स के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी सवाल में आ रही समस्या आसानी से सॉल्व हो जायेगी। आर्थिक क्षेत्र में आपको तरक्की मिलेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

धनु राशि-

आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से आपकी मुलाकात होगी। अगर आप किसी को पसंद करते हैं और उससे अपने दिल की बात कहना चाहते हैं तो आज का दिन फेवरेबल है। आपको सफलता जरूर मिलेगी। व्यापार में आपको अचानक धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। ऑफिस के सहकर्मी आपके काम में सपोर्ट करेंगे। आज आपको उम्मीद से अधिक लाभ मिलेगा। पारिवारिक रिश्तों के बीच आप सामंजस्य बनाने में सफल रहेंगे। शाम को बच्चों के साथ अच्छा टाइम बीतेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 7

मकर राशि-

आज पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभायेंगे। हर किसी से निजी समस्याओं को शेयर करने से आपको बचना चाहिए। इस राशि की महिलाओं को शाम को बाहर निकलते समय अपने पर्स का खास ध्यान रखना चाहिए। आपके द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों के लिए आज आपको सम्मानित किया जायेगा। आज आप किसी नये बिजनेस में पैसा लगाने के बारे में विचार करेंगे। आज आप घर के जरूरतों का सामान खरीदेंगे। आज आप ज्यादा ऑयली खाने से बचें।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 6

कुंभ राशि-

आज आपको परिवार वालों का पूर्ण स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। आपके मित्र बहुत ही मददगार साबित होंगे। आज ऑफिस में आपके ड्रेस की तारीफ होगी, जिससे आप काफी प्रसन्न होंगे। ऑफिस में काम कर रहे किसी सहयोगी से आपकी अच्छी जान पहचान होगी। आज बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। आज आपकी कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। अकाउंट स्टूडेंट्स के लिए दिन फायदेमंद रहने वाला है, आज आपकी मेहनत रंग लाएगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

मीन राशि-

आज व्यापार के मामले में आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। किसी काम में बड़े भाई की सलाह फायदेमंद साबित होगी। आज परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा। आज कुछ खास लोगों से मिलना और बातें करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आज आप अपनी समझदारी से किसी भी समस्या का समाधान आसानी से निकाल लेंगे। जीवनसाथी आपकी बातों को महत्व देंगे, जिससे आपको अच्छा महसूस होगा। बड़े-बुजुर्ग आपके फैसलों में साथ रहेंगे। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 4

*******************************

 

कॉलेज के हॉस्टल में घुसकर पुलिस ने बरसाईं लाठियां

छात्रों की जमकर की पिटाई;10 से ज्यादा घायल

पाकुड़ 27 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी): झारखंड के पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार रात पुलिसकर्मियों ने करीब एक दर्जन छात्रों की बुरी तरह पिटाई की। 10 से ज्यादा ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पाकुड़ सदर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

छात्रों ने झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ शनिवार को आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया था। आरोप है कि पुलिस अफसरों ने देर रात हॉस्टल पहुंचकर रैली रोकने का दबाव डाला। इनकार करने पर लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की गई।

दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना पर मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए पुलिस टीम हॉस्टल पहुंची थी, तब उनपर छात्रों ने हमला कर दिया। छात्र नेता कमल मुर्मू ने मीडिया को बताया कि पहले से निर्धारित आक्रोश रैली को रोकने के लिए बीती रात करीब साढ़े दस बजे एक पुलिस पदाधिकारी हॉस्टल में आए और उनसे कहा कि रैली नहीं निकलनी चाहिए। छात्रों ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद रात करीब एक बजे 100 से भी ज्यादा पुलिस अफसर और जवान लाठी-डंडे लेकर हॉस्टल पहुंचे और छात्रों के कमरे खुलवाकर पिटाई की।

पाकुड़ नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनूप रोशन भेंगरा का कहना है कि अपहरण के मामले में जांच के लिए सब इंस्पेक्टर नागेंद्र कुमार के साथ पुलिस टीम ह़ॉस्टल पहुंची थी, तब वहां मौजूद कुछ युवकों ने उनपर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिस अफसर और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

दूसरी बार पुलिस हमलावरों को पकड़ने गई तो हल्का बल प्रयोग किया गया। इधर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने से हेमंत सरकार इस तरह बौखला गई है कि छात्रों पर हमले कराया जा रहा है।

बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया ‘एक्सट पर लिखा, “बांग्लादेशी मुसलमानों के अवैध घुसपैठ के विरुद्ध प्रदर्शन करने वाले युवा छात्रों की कल देर रात हेमंत सरकार की पुलिस ने छात्रावास में घुसकर बर्बरतापूर्ण पिटाई की है। छात्रों के ऊपर हुए इस कायराना हमले की वीभत्स तस्वीरें विचलित करने वाली हैं।”

मरांडी ने हेमंत सोरेन को संबोधित करते हुए लिखा, “अपनी मां-बहनों की रक्षा के लिए घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठाने वाले युवा छात्रों पर अत्याचार और बाहरियों पर इतना प्रेम बरसाने की वजह क्या है? बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड की अस्मिता और अस्तित्व के लिए खतरा बने हुए हैं। इन्हें संरक्षण देकर आप प्रदेश की साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस घटना में संलिप्त जितने भी पुलिसवाले शामिल हैं, उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कारवाई करें।‘

*****************************

Read this also :-

औरों में कहां दम था का नया गाना किसी रोज जारी

अश्विन बाबू की फिल्म शिवम भजे का ट्रेलर रिलीज

हेमंत सोरेन की जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 को सुनवाई

रांची 27 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । मनी लॉन्ड्रिंग केस में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत को चुनौती देने वाली ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई को सुनवाई होगी। ईडी ने 8 जुलाई को ही यह याचिका दायर की थी, जो जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हुई है। झारखंड हाईकोर्ट के सिंगल बेंच ने 28 जून को हेमंत सोरेन को कुछ शर्तों के साथ रेगुलर बेल दी थी।

हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि यह पूरा मामला संभावनाओं पर आधारित है। इस केस में ईडी ने अब तक इस बात का कोई पक्का सबूत पेश नहीं किया है कि 8.86 एकड़ जमीन के कब्जे में हेमंत सोरेन की कोई सीधी भूमिका है। यह भी साबित नहीं होता कि इसकी आड़ में सोरेन ने कोई ‘अपराध’ किया है।

एजेंसी ने हाईकोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए हेमंत सोरेन की जमानत रद्द करने की मांग की है।

हाईकोर्ट से जमानत के बाद हेमंत सोरेन 28 जून की शाम रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से बाहर आए थे और इसके बाद सातवें दिन उन्होंने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ली थी।

इसके पहले ईडी ने उन्हें 31 जनवरी को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था। वे पांच महीने जेल में रहे। गिरफ्तारी के साथ ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था।

*******************************

Read this also :-

औरों में कहां दम था का नया गाना किसी रोज जारी

अश्विन बाबू की फिल्म शिवम भजे का ट्रेलर रिलीज

वक्फ बोर्ड के सदस्य सलीम की नियुक्ति पर हाईकोर्ट की रोक

बिलासपुर 27 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने राज्य वक्फ बोर्ड में मनोनीत सदस्य की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। न्यायमूर्ति पीपी साहू की एकल पीठ ने कहा है कि वक्फ बोर्ड में मुतवल्लियों का चुनाव नहीं हुआ है। ऐसे में नियुक्ति पर रोक लगाई जाती है।

याचिका में वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. सलीम राज के मनोनयन को चुनौती दी गई है। बिलासपुर निवासी मुतवल्ली मोहम्मद इजराइल ने अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने वक्फ बोर्ड के सदस्य के पद पर डॉ. सलीम राज की नियुक्ति पर आपत्ति की है।

साथ ही कहा है कि राज्य सरकार वक्फ बोर्ड के सदस्य के रूप में सांसद, विधायक और बार के सदस्य का मनोनयन कर सकती है। लेकिन, डॉ. सलीम राज न तो सांसद हैं और न ही विधायक हैं। वह वकील भी नहीं है। फिर भी उनकी नियुक्ति की गई है।

याचिका में नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि वक्फ बोर्ड में मुतवल्लियों का प्रतिनिधित्व जरुरी है। डॉ. राज की नियुक्ति के बाद सदस्य के लिए कोई पद रिक्त नहीं है। मुतवल्लियों के प्रतिनिधित्व के बिना बोर्ड की मान्यता नहीं रह जाएगा।

याचिकाकर्ता ने वक्फ बोर्ड की धारा 14 का हवाला देते हुए कहा कि इसमें दिए गए प्रविधान और शर्तों के अनुसार बोर्ड में मुतवल्लियां की ओर से एक सदस्य होना अनिवार्य है। मुतवल्लियों का प्रतिनिधित्व आवश्यक है। मौजूदा बोर्ड में मुतवल्लियों का प्रतिनिधित्व नहीं है क्योंकि, मुतवल्लियों का चुनाव नहीं कराया गया है।

******************************

Read this also :-

औरों में कहां दम था का नया गाना किसी रोज जारी

अश्विन बाबू की फिल्म शिवम भजे का ट्रेलर रिलीज

जानबूझकर अमित शाह को फंसाया गया था : मुरलीधर मोहोल

मुंबई 27 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने जानबूझकर हमारे नेता अमित शाह को फंसाया था। मुरलीधर मोहोल ने कहा कि उस समय कई ऐसे कांग्रेस नेता थे जो सरकार में थे।

उन सभी कांग्रेस नेताओं ने कहा था कि हम गलत करने जा रहे हैं। ये सभी को मालूम है कि उस समय गलत हुआ था। शरद पवार ने जिस सुप्रीम कोर्ट का हवाला दिया है, उसी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें (अमित शाह) निर्दोष भी किया है। उन्होंने कहा कि शरद पवार को इतनी दूर देखने की जरूरत नहीं है, अपने नजदीक देखें। उनके खुद के मंत्री 13 महीने जेल में रह कर आ चुके हैं। अभी भी वो निर्दोष साबित नहीं हुए हैं, बल्कि जमानत पर बाहर हैं।

दरअसल केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 21 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन में शरद पवार को ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ बताया था। उन्होंने कहा था कि वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं। लेकिन भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना तो शरद पवार हैं और इसमें मुझे कोई भ्रम नहीं है। अब वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे? अगर किसी ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का काम किया है, तो शरद पवार हैं।

बाद में अमित शाह के इस बयान पर शरद पवार ने भी पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने मुझे ‘भ्रष्टाचार का सरगना’ कहा। अजीब बात है कि गृह मंत्री एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से निष्कासित कर दिया था।

उन्होंने आगे कहा कि ‘जिसे निष्कासित गया था, वह आज गृह मंत्री हैं, इसलिए हमें यह सोचना चाहिए कि हम कहां जा रहे हैं। जिनके हाथों में यह देश है, वे लोग किस प्रकार गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमें इस पर विचार करना चाहिए। मुझे 100 प्रतिशत विश्वास है कि वो देश को गलत रास्ते पर ले जाएंगे। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए।

****************************

Read this also :-

औरों में कहां दम था का नया गाना किसी रोज जारी

अश्विन बाबू की फिल्म शिवम भजे का ट्रेलर रिलीज

लद्दाख में बनेगी दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग

नई दिल्ली 27 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश और केंद्र-शासित प्रदेश लद्दाख के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी सुविधा प्रदान करने वाली सुरंग के निर्माण के लिए ‘पहला विस्फोट’ किया। निर्माण पूरा होने के बाद यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी।

शिंकुन ला सुरंग न केवल हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज एवं कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगी, बल्कि लद्दाख में आर्थिक और सामाजिक विकास को भी बढ़ावा देगी। शिंकुन ला सुरंग परियोजना में 4.1 किलोमीटर लंबी दोहरी-ट्यूब सुरंग शामिल है।

इसका निर्माण निमू-पदुम-दारचा रोड पर लगभग 15,800 फुट की ऊंचाई पर किया जाएगा। शिंकुन ला सुरंग प्रोजेक्ट के 4 साल में पूरा होने का अनुमान है। सुरंग पश्चिमी लद्दाख और जस्कर घाटी के बीच हर मौसम में कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।

वर्तमान में चीन की मीला टनल 15590 फीट की ऊंचाई पर है। नई सुरंग लंबी दूरी से की जाने वाली बमबारी या मिसाइल हमलों को झेलने में सक्षम होगी। इस तरह युद्ध की स्थिति में इसका इस्तेमाल बंकर के रूप में भी किया जा सकेगा।

सुरंग के निर्माण के बाद मनाली और लेह के बीच दूरी 60 किलोमीटर कम हो जाएगी। इस सुरंग के निर्माण पर 1681 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। चीन और पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह के हमले की स्थिति में सीमा तक सेना के लिए रसद और हथियार पहुंचाने में आसानी होगी।

******************************

Read this also :-

औरों में कहां दम था का नया गाना किसी रोज जारी

अश्विन बाबू की फिल्म शिवम भजे का ट्रेलर रिलीज

28 दिन में 4.4 लाख भक्तों ने किये बाबा बर्फानी के दर्शन

जम्मू  27 Jully (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी):  29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ रही है। पिछले 28 दिनों में 4.4 लाख से अधिक यात्रियों ने अमरनाथ यात्रा की है। शनिवार को 1,771 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था जम्मू से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अधिकारियों ने कहा कि 29 जून को यात्रा शुरू होने के बाद से पिछले 28 दिनों में 4.40 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर के अंदर दर्शन किए। शुक्रवार को 8 हजार से ज्यादा यात्रियों ने मंदिर के अंदर दर्शन किये।

शनिवार को 1,771 यात्रियों का एक और जत्था जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से तड़के 3:25 बजे दो सुरक्षा काफिलों में घाटी के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया, “पहला काफिला 772 यात्रियों को लेकर 30 वाहनों के सुरक्षा काफिले में उत्तरी कश्मीर के बालटाल आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। जबकि 999 यात्रियों को लेकर 33 वाहनों का दूसरा सुरक्षा काफिला दक्षिण कश्मीर के नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुआ।”

गुफा मंदिर में बर्फ की एक संरचना है जो चंद्रमा के चरणों के साथ घटती-बढ़ती रहती है। भक्तों का मानना ​​है कि यह बर्फ की संरचना भगवान शिव की पौराणिक शक्तियों का प्रतीक है।

यह गुफा कश्मीर हिमालय में समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। भक्त या तो पारंपरिक दक्षिण कश्मीर पहलगाम मार्ग से या फिर उत्तर कश्मीर बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर तक पहुंचते हैं।

पारंपरिक पहलगाम गुफा मंदिर मार्ग 48 किलोमीटर लंबा है। जिससे बाबा बर्फानी तक पहुंचने में 4 से 5 दिन लग जाते हैं। दूसरा मार्ग बालटाल का है। ये 14 किलोमीटर लंबा है। इस मार्ग का चयन करने वाले लोग ‘दर्शन’ करने के बाद उसी दिन आधार शिविर लौट आते हैं।

इस वर्ष की यात्रा 52 दिनों के बाद 19 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा और रक्षाबंधन त्योहार के साथ संपन्न होगी।

****************************

Read this also :-

औरों में कहां दम था का नया गाना किसी रोज जारी

अश्विन बाबू की फिल्म शिवम भजे का ट्रेलर रिलीज

Exit mobile version