पीएम मोदी ने मनु भाकर को ओलंपिक मेडल जीतने पर दी बधाई

बोले- यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि

नईदिल्ली,28 जुलाई (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। पेरिस ओलंपिक में भारत के नाम ये पहला मेडल आया है। इस खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला खिलाड़ी मनु भाकर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये एक ऐतिहासिक पदक है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि बहुत बढिय़ा मनु भाकर, ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बहुत सारी बधाई। ये सफलता और भी खास है, क्योंकि भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी मनु भाकर को मेडल जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करने वाली मनु भाकर को हार्दिक बधाई। वह शूटिंग प्रतियोगिता में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। भारत को मनु भाकर पर गर्व है। उनकी यह उपलब्धि कई खिलाडिय़ों, खासकर महिलाओं को प्रेरित करेगी। वह कामना करती हैं मनु भाकर भविष्य में उपलब्धियों की नई ऊंचाइयों को छुएं।

महिला खिलाड़ी मनु भाकर ने भारत के निशानेबाजी पदक के 12 साल के इंतजार को खत्म कर दिया है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के साथ ही वह देश की पहली महिला निशानेबाज बन गईं हैं, जिन्होंने पोडियम पर जगह बनाई है।

भारत ने पिछली बार 2012 लंदन ओलंपिक में निशानेबाजी में ये पदक जीते थे, जब रैपिड-फायर पिस्टल निशानेबाज विजय कुमार और 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाज गगन नारंग ने कांस्य पदक जीता था।

पेरिस ओलंपिक में 22 वर्षीय मनु भाकर ने 221 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की और ये जीत अपने नाम की। कोरिया की किम येजी ने कुल 241.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता है। कोरिया की ही जिन ये ओह ने 243 स्कोर के के साथ स्वर्ण पदक जीता है।

**********************************

Read this also :-

धनुष की रायन ने पहले दिन की ताबड़तोड़ कमाई

त्रिशा कृष्णन की तेलुगु ओरिजिनल क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ बृंदा का ट्रेलर जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version