PM मोदी ने तिरुमाला मंदिर में की पूजा-अर्चना, 140 करोड़ भारतीयों की समृद्धि के लिए की प्रार्थना

PM Modi offered prayers at Tirumala temple, prayed for the prosperity of 140 crore Indians.

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रार्थना की और 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए भगवान वेंकटेश्वर स्वामी से आशीर्वाद मांगा। तिरुमाला में वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर की झलकियां साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में, 140 करोड़ भारतीयों के अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

मोदी ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर भी राष्ट्र को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मन की बात का एक वीडियो क्लिप भी साझा किया जिसमें उन्होंने सिख गुरु को श्रद्धांजलि दी थी।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। दूसरों की सेवा करने और भाईचारे को आगे बढ़ाने पर उनका जोर दुनिया भर के लाखों लोगों को ताकत देता है। कल मन की बात के दौरान भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

**************************

 

संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से, पेश होंगे तीन अहम विधेयक; केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Winter session of Parliament from December 4, three important bills will be introduced;Center called all-party meeting

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी) : संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होगा और 22 तारीख तक चलेगा। संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने इससे पहले 2 दिसंबर को सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में विंटर सेशन को लेकर चर्चा की जाएगी। आमतौर पर सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है। लेकिन इस बार 5 राज्यों के चुनाव नतीजे आने वाले हैं। ऐसे में सरकार ने 2 तारीख को ही बैठक बुला ली है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। ऐसे में इन नतीजों की गूंज भी संसद में दिख सकती है।

सरकार इस सत्र में कई अहम विधेयकों को भी पारित कराने की कोशिश में होगी। ऐसे में चुनाव नतीजे उसके पक्ष में आते हैं तो उसे अधिक ताकत मिलेगी। वहीं कांग्रेस को चुनाव में फायदा हुआ तो फिर संसद के समीकरण भी कुछ बदले दिख सकते हैं। यही नहीं इसी सेशल में एथिक्स कमेटी की महुआ मोइत्रा पर रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। कैश और गिफ्ट के बदले संसद में गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछने के आरोप महुआ मोइत्रा पर लगे थे। इन आरोपों की जांच एथिक्स कमेटी ने की थी और रिपोर्ट तैयार है। अब इसे संसद में पेश किया जाना है।

इस रिपोर्ट को संसद में स्वीकार करने के बाद महुआ मोइत्रा के संसद से निष्कासन पर मुहर लग जाएगी। इसी सेशन में भारतीय न्याय संहिता समेत तीन अहम विधेयक भी पेश जाएंगे। ये विधेयक आईपीसी, सीआरपीसी और एविडेंस ऐक्ट की जगह लेंगे। इन तीनों विधेयकों को गृह मामलों की संसदीय समिति ने पहले ही मंजूरी दे दी है। इसके अलावा चीफ इलेक्शन कमिश्नर और अन्य आयुक्तों की नियुक्ति वाला विधेयक भी संसद में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। इस विधेयक को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों को तीखा ऐतराज रहा है।

**************************

 

खड़गे व प्रियंका आज तेलंगाना में चार रैलियों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी): तेलंगाना में चुनाव प्रचार के दो दिन बचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज यहां चार सार्वजनिक सभाओं को संबोधित करेंगे।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, खड़गे दोपहर बाद 3.30 बजे मेडक जिले के नरसापुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगे।

पार्टी नेता ने कहा कि प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे भोंगिर में अपनी पहली सार्वजनिक सभी को संबोधित करेंगी, फिर वह दोपहर 1 बजे गडवाल में दूसरी सार्वजनिक सभा के लिए पहुंचेंगी। वह दोपहर 3 बजे दिन की अपनी आखिरी सार्वजनिक सभाा कोडंगल में करेंगी।

**************************

 

राजे ने मंदिर में की प्रार्थना, गहलोत ने लिया फीडबैक

जयपुर 27 Nov, (एजेंसी): राजस्थान में 25 नवंबर को व्यस्त चुनाव प्रचार और मतदान के बाद कई उम्मीदवार आराम के मूड में नजर आए।

मतदान के अगले दिन , कुछ उम्मीदवारों ने अपने परिवारों के साथ समय बिताना पसंद किया, कुछ ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे सहित कुछ लोग मंदिर गए।

कुछ उम्मीदवारों ने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाकर लोगों से फीडबैक भी लिया, जबकि कुछ ने अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं था और उन्होंने रविवार को जयपुर में आसपास के नेताओं से फीडबैक लिया।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वह अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे रविवार को बांसवाड़ा पहुंचीं. हेलीपैड से वसुंधरा कार से सीधे त्रिपुरा सुंदरी मंदिर गईं और वहां करीब 30 मिनट तक पूजा-अर्चना की।

कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल ने अपने आवास पर परिवार के साथ समय बिताया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।

सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताना पसंद किया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को अपने परिवार के साथ समय बिताया और उन्होंने अपने आवास पर कुछ लोगों से मुलाकात भी की।

***************************

 

कांग्रेस ने की केटीआर के तेलंगाना में प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक होने के दावे की आलोचना

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी): महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोमवार को तेलंगाना के मंत्री के.टी. रामा राव के इस दावे की आलोचना की कि राज्य की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक है।

एक्स पर एक पोस्ट में, रमेश, जो कांग्रेस महासचिव (संचार) भी हैं, ने कहा: “केटीआर लगातार कहते रहे हैं कि तेलंगाना में देश में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है। तथ्य क्या हैं? उन्होंने कहा कि इसके अनुसार आरबीआई के अनुसार, स्थिर कीमतों पर जो कि मायने रखता है, कर्नाटक और हरियाणा में तेलंगाना की तुलना में प्रति व्यक्ति आय अधिक है, जबकि तमिलनाडु बहुत बड़े जनसंख्या आधार के साथ समान स्तर पर है।

”उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना में उच्च प्रति व्यक्ति आय केवल तीन जिलों हैदराबाद, रंगारेड्डी और संगारेड्डी के कारण है। ”तेलंगाना की 75 प्रतिशत से अधिक आबादी अन्य 30 जिलों में रहती है, जहां प्रति व्यक्ति आय है राज्य के औसत से कम है।”

राज्यसभा सांसद ने आगे कहा कि “यह तेलंगाना के गठन के मुख्य कारणों में से एक, राज्य के संतुलित विकास के साथ विश्वासघात के अलावा और कुछ नहीं है।”

**************************

 

बिहार: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए लाखों की भीड़

पटना 27 Nov, (एजेंसी): कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को राजधानी पटना समेत विभिन्न क्षेत्रों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डूबकी लगाई। इस मौके पर मंदिरों में भी पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लगा हुआ है।

मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा नदी या अन्य जलाशयों में स्नान करने से जीवन के सारे पाप धूल जाते हैं तथा स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि होती है। पटना के गंगा नदी के कंगन घाट, एनआईटी घाट, दानापुर घाट सहित सभी घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई है। कई घाटों पर तो श्रद्धालु रात को ही पहुंच गए थे। पटना के अलावे राज्य के अन्य क्षेत्रों से आए लोग इन घाटों पर तो गंगा में डूबकी लगा रहे हैं और दान कर रहे हैं।

मान्यता है कि कार्तिक पूणिमा के दिन स्नान दान का विशेष महत्व है। इस दिन जो भी दान किया किया जाता है, उसका कई गुना पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन अन्न, धन और वस्त्र दान का विशेष महत्व है।’ कार्तिक पूर्णिमा को लेकर हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला क्षेत्र के समीप गंगा-गंडक संगम कोनहारा घाट पर भी लाखों लोग स्नान के लिए जुटे हुए हैं। लोग संगम में डूबकी लगाकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं। इस दौरान हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

गंगा के अलावा राज्य के अन्य क्षेत्रों में कोसी, गंडक सहित अन्य नदियों के घाटों पर भी लोग स्नान कर स्वास्थ्य एवं समृद्धि की कामना कर रहे हैं। कार्तिक पूर्णिमा केा लेकर पटना के गंगा तटों पर सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए है। गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पटना में 172 स्थानों पर दंडाधिकारियों की और पुलिस को तैनात किया गया है। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। इधर, मंदिरों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा पूजा-अर्चना करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी जा रही है। लोग प्रातः स्नान कर मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

*************************

 

चुनाव आयोग ने तेलंगाना सरकार को रायथु बंधन योजना के तहत भुगतान रोकने का दिया आदेश

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी): चुनाव आयोग ने सोमवार को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) और ‘अनापत्ति’ देते समय निर्धारित शर्तों का उल्लंघन करने के लिए तेलंगाना सरकार द्वारा रायथु बंधु योजना का वितरण रोक दिया।

पोल पैनल ने एक आधिकारिक आदेश में कहा कि 26 नवंबर को यह सूचित किया गया है कि तेलंगाना सरकार के वित्त और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टी. हरीश राव ने मतदान की तारीख से पहले एक विशेष समय तक रायथु बंधु योजना के वितरण के संबंध में बयान दिया है, जिसकी खबर रविवार को अखबारों और स्थानीय मीडिया में खूब छपी।

“आयोग ने पाया है कि राव ने योजना के तहत विज्ञप्ति को प्रचारित करके न केवल एमसीसी के प्रावधानों का उल्लंघन किया है, बल्कि उपरोक्त शर्तों का भी उल्लंघन किया है, और इस तरह चल रही चुनाव प्रक्रिया में समान अवसर को बाधित किया है।”

“आदर्श आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन और ‘अनापत्ति’ देते समय निर्धारित शर्तों के संदर्भ में, आयोग ने निर्देश दिया है कि 25 नवंबर, 2023 को अपने पत्र के माध्यम से रयथु के तहत रबी सीजन की किस्त के संवितरण की अनुमति दी जाए। एमसीसी के लागू रहने के दौरान बंधु योजना तुरंत वापस ले ली जाएगी और जब तक तेलंगाना राज्य में आदर्श आचार संहिता अपने सभी रूपों में लागू नहीं हो जाती, तब तक योजना के तहत कोई संवितरण नहीं किया जाएगा।”

इसमें कहा गया है, “आयोग के निर्णय से तुरंत सरकार को अवगत कराया जाएगा। तेलंगाना की अनुपालन रिपोर्ट ली गई और सोमवार को दोपहर 3 बजे ही आयोग को सौंप दी गई।”

पोल पैनल का निर्णय यह देखने के बाद आया कि पिछले पांच सालों में अक्टूबर-जनवरी के दौरान तेलंगाना सरकार द्वारा रयथु बंधु सहायता की रबी किस्तें वितरित की गई थीं और न ही योजना में संवितरण की कोई निश्चित तारीख निर्धारित है, न ही नवंबर माह में संवितरण का कोई विशेष महत्व योजना के डिजाइन या प्रदर्शन में निर्दिष्ट किया गया है।

इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने 18 नवंबर को अपने पत्र के माध्यम से आयोग को सूचित किया था कि आयोग के 5 अक्टूबर, 2018 के पत्र में उल्लिखित शर्तों के पूर्ण अनुपालन में चल रही चुनाव प्रक्रिया में एमसीसी अवधि के दौरान 24 नवंबर से रायथु बंधु सहायता का वितरण प्रस्तावित किया गया था।

आयोग ने 25 नवंबर के अपने पत्र में भी तेलंगाना राज्य में रायथु बंधु सहायता के वितरण के लिए कोई आपत्ति नहीं दी थी, इस शर्त के साथ कि तेलंगाना सरकार 5 अक्टूबर, 2018 के आयोग के पत्र में निहित निर्देशों का पालन करेगी और कोई डीबीटी सहायता नहीं दी जाएगी। राज्य में मौन अवधि और मतदान दिवस के दौरान प्रभावित होंगे।

“उपरोक्त ‘कोई आपत्ति’ नहीं दी गई, इस आधार पर कि उक्त योजना एक चालू योजना है और पिछले पांच वर्षों में रबी किश्तें अक्टूबर-जनवरी के दौरान वितरित की गई थीं।”

इसमें कहा गया है, “कहने की जरूरत नहीं है कि तेलंगाना राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू है और सभी संबंधितों को आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करना आवश्यक है।”

119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

***************************

 

आतंकी पन्नू की नापाक हरकत : अमेरिकी गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत से दुर्व्यवहार, खालिस्तानी समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी) : भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार अपने समर्थकों के जरिए नापाक हरकत की है। न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में अपने समर्थकों को भेजकर भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की की गई ।

कनाडा के बाद अब अमेरिका में खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत के साथ धक्का-मुक्की की है। न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ यहां खालिस्तानियों ने धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि आपने हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे हैं।

न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने इस दौरान हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के लिए राजदूत संधू पर भी आरोप लगाया। निज्जर सरे गुरुद्वारे का अध्यक्ष होने के साथ-साथ खालिस्तान जनमत संग्रह का कनाडाई समूह का कॉर्डिनेटर था।

************************

 

आसमान से आफत बनकर बरसी बिजली, चपेट में आने से 20 लोगों की मौत; भारी नुकसान

अहमदाबाद 27 Nov, (Rns): गुजरात में आसमानी बिजली का कहर देखने को मिला है। जगह-जगह बिजली गिरने की वजह से राज्य में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने राज्य में हुए नुकसान की जानकारी देते हुए यह बताया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खराब मौसम की वजह से गुजरात में हुई मौतों पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

स्टेट इमर्जेंसी ऑपरेशन सेंटर (SEOC) के एक अधिकारी के मुताबिक गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 20 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है। इन सभी लोगों की मौत बेमौसम बरसात में बिजली गिरने से हुई है। चार लोगों की मौत दाहोद जिले में हुई तो तीन को भरूच में अपनी जान गंवानी पड़ी। तापी में दो, अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘गुजरात के कई शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने की वजह से कई लोगों की मौत से दुखी हूं। इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश की गतिविधि कम होने की उम्मीद जताई है।

एसईओसी डेटा के मुताबिक गुजरात के 252 में से 234 तालुका में रविवार को बारिश हुई। सूरत, सुरेंद्रनगर, खेडा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटों के भीतर 50-117 एमएम बारिश हुई। इससे जनजीवन बुरी तरह अस्तव्यस्त हो गया और फसलों को भी काफी नुकसान हुआ। राजकोट के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि फसल को नुकसान पहुंचाने के अलावा बारिश की वजह से सौराष्ट्र क्षेत्र में कई कारखानों को भी बंद रखना पड़ा। आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि सोमवार को बारिश कम हो जाएगी। हालांकि, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र जिलों के कुछ हिस्सों में बादल बरस सकते हैं।

**************************

 

प्रसिद्ध शिक्षाविद् अमल कुमार मुखोपाध्याय ने दुनिया को कहा अलविदा, 88 साल की उम्र में निधन

कोलकाता 27 Nov, (एजेंसी): प्रसिद्ध शिक्षाविद् और लेखक अमल कुमार मुखोपाध्याय का एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। पता चला है कि वह रविवार को अपने आवास पर गिर गए, जिसके बाद उनके सिर में चोट लगी और उनके कान से खून भी बहने लगा।

उन्हें एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया और वेंटिलेशन के तहत रखा गया। हालांकि, डॉक्टरों के सभी प्रयास विफल रहे और अंततः रविवार शाम को उनकी मृत्यु हो गई। वह अपने खुशमिजाज और सौहार्दपूर्ण व्यवहार के कारण राज्य के मीडिया जगत में बेहद लोकप्रिय थे, क्योंकि वह शिक्षा, राजनीति और संविधान से संबंधित विभिन्न विषयों पर बोलने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

उनके करीबी लोग याद करते हैं कि 80 के दशक के अंत में भी मुखोपाध्याय की याददाश्त और विचारों की स्पष्टता काफी उल्लेखनीय थी। वह प्रेसीडेंसी कॉलेज में राजनीति विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए और धीरे-धीरे उसी विभाग के प्रमुख के पद पर पदोन्नत हुए और अंततः प्राचार्य के पद पर आसीन हुए।

******************************

 

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू : सुरंग में फंसी ऑगर मशीन को निकाला, मजदूरों के निकालने के लिए शुरू होगी मैन्युअल ड्रिलिंग

उत्तरकाशी 27 Nov, (एजेंसी) : उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुंरग में फंसे 41 मजदूरों के बचाव अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। सुरंग की खुदाई करके पाइप डालकर मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश में जिस अमेरिकी ऑगर मशीन का एक बड़ा हिस्सा टूटकर फंस गया था, उसे प्लाज्मा कटर की मदद से काटकर अब बाहर निकाल लिया गया है।

इस दौरान अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन की मरम्मत का काम भी जारी है। बचाव दल में शामिल अधिकारियों ने बताया कि अब आगे का बाकी काम दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगा, जिसके बाद सुरंग में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने की उम्मीद की जा सकती है।

भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स और मद्रास सैपर्स की यूनिट इस काम में जुटी थी। सुबह जैसे ही कामयाबी मिली, ये लोग खुशी झूम उठे। अब उम्मीद की जा रही है कि इस जगह से फिर मैन्युअली ड्रिलिंग शुरू हो सकती है।

अब मजदूरों से दूरी महज 10 से 12 मीटर की है। मगर शुक्रवार को ऑगर मशीन के आगे के हिस्से के लोहे और क्रंकीट से टकराकर टूटने से खुदाई का काम रुक गया था। वहीं सिलक्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के संबंध में रविवार को देर शाम अस्थाई मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग की गई थी।

जिसमें उत्तराखंड के सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया था कि पाइप में फंसे ऑगर मशीन की ब्लेड और सॉफ्ट को काटने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया था पाइप से अब ऑगर मशीन के 8.15 मीटर की ब्लेड और सॉफ्ट के हिस्से को निकाला जाना बाकी है, जिसे बाद में पूरा कर लिया गया।

वहीं भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अपर सचिव और एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया अब तक 19.2 मीटर वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है। आगे का काम भी पूरी तेजी और सावधानी से किया जा रहा है।

**************************

 

डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाडिय़ों को पलटाने की साजिश, 300 से ज्यादा फिटिंग क्लिप हुए चोरी

मेरठ ,26 नवंबर (एजेंसी)। डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर परियोजना को असफल करने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं। खुर्जा से सहारनपुर के बीच कई घटनाओं में बदमाश करीब 150 करोड़ के विदेशी उपकरण चोरी कर चुके हैं। स्थानीय पुलिस चोरी की वारदात रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इन अवरोधों के बीच बीच फ्रेट कॉरिडोर पर मालगाडिय़ों का संचालन शुरू किया चुका है। इसके बावजूद अब इन मालगाडिय़ों को पलटाने की खतरनाक साजिश रची जा रही है। कुछ दिन पहले ही जानी क्षेत्र में रेलवे लाइन के 300 फिटिंग क्लिप चोरी हो चुके हैं।

ऐसी स्थिति में मालगाड़ी के आवागमन के दौरान बड़े हादसे की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता। हालांकि अधिकारी इसे शराबियों और असामाजिक तत्वों हरकत बता रहे हैं। कंपनी के एडमिन मैनेजर की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रेलवे लाइन पर फिटिंग क्लिप को पटरी को स्थिर रखने के लिए किया जाता है। ट्रेनों की सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण होती हैं। जिससे तेज गति से जा रही ट्रेन ट्रैक से सुरक्षित ढंग से गुजर सके। फिटिंग क्लिप हटने से पटरी से ट्रेन के उतरने की आशंका बढ़ जाती है। इससे बड़ा हादसा हो सकता है।

रोजाना हो रही चोरी की रिपोर्ट

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में निर्माण कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर में तैनात कीमैन प्रतिदिन रेलवे लाइन का निरीक्षण करता है। कर्मचारी चरण सिंह की ओर से रोजाना चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट दी जा रही है। जिले में चोरी की घटनाएं रोज हो रही हैं। पुलिस काम कर रही है। कई लोग चोरी के मामलों में गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं।

 विदेशी सेंसर किट और लोकेशन बॉक्स हुए थे चोरी

डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पर खुर्जा से सहारनपुर के बीच डीपी सेंसर किट और लोकेशन बॉक्स लगाए गए थे। इन्हें विदेश से मंगाया गया था। डीपी सेंसर किट के जरिए पटरी से ट्रेन के गुजरने की जानकारी रेलवे स्टेशन तक पहुंचती है, जबकि लोकेशन बॉक्स से ट्रेन की लोकेशन और सिग्नल मैनेज किए जाते हैैं। पूर्व में 140 डीपी सेंसर किट और लोकेशन बॉक्स चोरी कर लिए गए थे। कई को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। एक उपकरण की कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये बताई गई है। इन घटनाओं को भी फ्रेट कॉरिडोर परियोजना को असफल करने की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा था।
डीएम-एसपी से मिले थे कंपनी के अधिकारी

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर विदेशी उपकरणों की चोरी और इनके क्षतिग्रस्त होने की घटनाओं में डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर के अधिकारियों ने इस मामले में निर्माण कंपनी एल एंड टी कंपनी से रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मामले में मेरठ, बुलंदशहर और हापुड़ के अधिकारियों से मुलाकात कर चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की जागी। बाद में अधिकारियों ने इन जिलों से मुलाकात भी की थी।

आरपीएफ के कांस्टेबल पर किया गया था हमला

चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए इस रेलवे मार्ग पर गश्त शुरू की गई थी। आरपीएफ के कांस्टेबल ट्रॉली चालक के साथ 14 अक्तूबर गश्त पर थे। तभी निर्माण कंपनी की सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की थी। रिपोर्ट में आशंका जताई गई थी कि कुछ असामाजिक तत्व प्रोजेक्ट को कामयाब नहीं होना देना चाह रहे हैं।

***************************

 

लॉ कॉलेज प्रोफेसर अपहरण मामला: पटना हाईकोर्ट ने जिला एसपी से दो हफ्ते में मांगा जवाब

*विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश*

*एक साल बाद भी प्रोफेसर का नहीं मिला है सुराग*

नई दिल्ली , 26 नवंबर (एजेंसी)। अररिया लॉ कॉलेज के प्रोफसर विपिन किशोर मिश्रा के अपहरण के एक साल बाद भी उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पिछले वर्ष सितंबर में उनके अपहरण की प्राथिमकी दर्ज कराई गई थी। अगवा प्रोफेसर मिश्रा की बरामदगी के लिए उनकी पुत्री अंजली प्रिया ने पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की है।

इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पटना हाईकोर्ट के जस्टिस पीबी बैजयंती और जस्टिस आरसी मालवीय की बेंच ने अररिया पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया और जिले के एसपी को 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। वकील  संजीव कुमार ने बताया कि दायर याचिका के तहत राज्य सरकार के वकील ने अररिया के एसपी से इस आपराधिक घटना के मामले में रिपोर्ट मांगी थी।

एसपी के मुताबिक घटना से संबंधित रिपोर्ट भेज दी गई थी। अब हाईकोर्ट में याचिका में सुनवाई के बाद बेंच ने एसपी को जवाब दाखिल करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। वकील संजीव कुमार ने बताया कि बेंच ने  केस में एक साल से भी अधिक समय बीतने के चलते गहरी चिंता व्यक्त की और पुलिस के इस ढ़ीले रवैये पर  फटकार भी लगाई। उन्होंने बताया कि बेंच ने गठित एसआईटी द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम का प्रत्येक मिनट के साथ विवरण विस्तृत हलफनामें में मांगा है। लाश को बरामद करने की पुलिस जांच के बारे में भी पूछा है।

बता दें कि लॉ कॉलेज के प्रोफेसर विपिन किशोर मिश्रा को अपराधियों ने 24 सितंबर 2022 को अगवा कर लिया था। मामले की चश्मदीद गवाह और विपिन मिश्रा की बहन निरुपमा ठाकुर के मुताबिक आरोपी प्रकाश मिश्रा 24 सितंबर को विपिन मिश्रा को शाम में निरुपमा के घर से ले गया जब विपिन मिश्रा ने कहा था कि- ‘मैं एक घंटे में आता हूं’ और उसके बाद से आज तक वो घर नहीं पहुँचे। बता दें की विपिन मिश्रा सुपौल ज़िला के बीरपुर निवासी हैं और वो 24 सितंबर को अपने भतीजे प्रकाश मिश्रा, उसके भाई राकेश मिश्रा और इन दोनों भाइयों के पिता भुवन मिश्रा के बार बार कॉल कर बुलाने पर बीरपुर से अररिया आए थे। इस मामले में उनकी पत्नी प्रेमलता मिश्रा ने अररिया थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी।

इस मामले में प्रोफेसर की पत्नी ने राकेश कुमार मिश्रा, प्रकाश कुमार मिश्रा, दीपक कुमार मिश्रा समेत अन्य पर पति के अपहरण का शक जताया था।मामले में प्रकाश मिश्रा, राकेश मिश्रा, दीपक मिश्रा, राजीव मिश्रा, भुवन मिश्रा, अर्जुन आचार्य, बबलू मिश्रा और नीतीश यादव की संलिप्तता होने की बात सामने आई।

जिसमें से मात्र एक आरोपी प्रकाश मिश्रा को पुलिस अरेस्ट करने में सफल रही थी लेकिन वो भी पुलिस की सही तरीके से जांच न किए जाने के कारण कानूनी दांव पेंच का सहारा लेकर दस महीने बाद बेल पर रिहा हो गया। जबकि  बाकी सारे आरोपी आठ महीनों तक फरार रहे। अपहृत प्रोफेसर की अबतक बरामदगी नहीं होने से घरवाले परेशान हैं। परिजनों ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने और अररिया पुलिस प्रशासन द्वारा जांच में ढुलमूल रवैया अपनाए जाने का आरोप भी लगाया है।

******************************

 

पत्नी ने दी ब्रेन डेड पति के अंगदान की स्वीकृति, तीन लोगों को मिलेगा नया जीवन

भोपाल , 26 नवंबर (एजेंसी)। दुर्घटना में घायल हुए पति राजेश अवस्थी के ठीक होने की आस शनिवार को पूरी तरह से ठूट गई। जब निजी अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने उनके ब्रेन को मृत घोषित कर दिया। पति की मेडिकल स्थिति को सुनकर वे बेसुध हो गईं। होश में जब आईं तो राजेश की धर्मपत्नी सुषमा अवस्थी और उनके स्वजनों को उनकी स्थिति के बारे में समझाया गया और ब्रेन स्टेम डेथ के विषय में अवगत कराया गया । इसके बाद परिवार को अंगदान के लिए प्रेरित किया गया। परिवार ने स्वेच्छा से अंगदान करने की सहमति दी। परिवार की सहमति के बाद आर्गन डोनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की। प्रक्रिया के दौरान मरीज की किडनी, लिवर डोनेट योग्य पाए गए।

इसकी जानकारी स्टेट आर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट आर्गनाइजेशन (एसओटीटीओ) को सूचित किया गया। एसओटीटीओ ने लिवर बंसल अस्पताल और दोनों किडनी भोपाल के ही दो निजी अस्पताल को दीं। जिसके बाद राजधानी के सुपर स्पेशलिटी बंसल अस्पताल में देहदान करने वाले 53 वर्षीय मरीज राजेश अवस्थी के अंगों से तीन जरुरतमंदो को मिला नया जीवन दिया गया।

53 वर्षीय मरीज राजेश अवस्थी भोपाल निवासी, 24 नवंबर को सड़क दुर्घटना उपरांत आपातकालीन स्थिति में निजी अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया था। ब्रेन में गंभीर चोट और हैमरेज पाया गया। न्यूरो-सर्जन और इंटेंसिविस्ट, अधिकृत विशेषज्ञ सहित 4 डाक्टरों वाली बंसल अस्पताल की ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कमेटी द्वारा क्लिनिकल जांच और एपनिया परीक्षण सहित मेडिकल जांच करके उन्हें ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया गया।

अंगदान के बाद प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजेश अवस्थी की पार्थिव देह अस्पताल से बाहर लाया गया। पूरे अस्पताल के कारिडोर को फूलों से सजाया गया। परिजनों को पार्थिव शरीर सौंपने से पहले अस्पताल प्रबंधन ने राजेश की पत्नी सुषमा और परिजनों का सम्मान किया। इस दौरान पुलिस बैंड ने धुन बजाकर सलामी दी।

24 नवंबर को दुर्घटना में घायल 53 साल के राजेश अवस्थी को गंभीर हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके सिर में गहरे घाव थे। सीटी स्कैन में पता चला कि हादसे में सिर में घाव होने के साथ ब्रेन हैमरेज भी हुआ है। न्यूरो सर्जन और इंटेंसिविस्ट, अधिकृत विशेषज्ञ सहित चार डाक्टरों की ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन कमेटी ने क्लिनिकल जांच और एपनिया परीक्षण सहित मेडिकल जांच करके उन्हें ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया। किडनी और लिवर डोनेट किए गए!

*********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज आप उल्लास और कुछ बेहतरीन कर गुजरने के मूड में रहेंगे। आपके सामने कुछ अच्छे अवसर आयेंगे आप उसका पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार रहें 7 आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। परिवार के साथ आनंद के पल बीताएंगे। इस राशि के जो लोग वकालत के क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए दिन अच्छा रहेगा। करीबी आज आपसे मदद की मांग कर सकते हैं। इस राशि के छात्रों को आज मेहनत करने से अच्छी सफलता मिल सकती है। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा।

शुभ रंग- हरा

अंक- 4

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है। आज आपके पहले किए गए प्रयासों का पॉजिटिव रिजल्ट मिलेगा। इस राशि के बिजनेसमैन को थोड़ी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। आज आपका दिन परिवार वालो के साथ बितेगा। जिससें परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। छात्रों के लिए आज का दिन ठीक है। आज आपको कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा। शारीरिक दृष्टि से आज आपका हेल्थ बेहतर रहेगा। लवमेट्स आज अपने मन की बात एक दूसरे से शेयर करेंगे। आज व्यापार की गति बढ़ाने के लिए कुछ नया प्लान करेंगे।

शुभ रंग – पीला

अंक- 1

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन सामान्य रहने वाला है। ऑफिस के किसी काम को करने में थोड़ी रूकावट आ सकती है, लेकिन सहकर्मियों के सहयोग से समय से पूरा करने में सफल होंगे। आज कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। आज आर्थिक पक्ष सामान्य रहेगा। साझेदारी में किया गया काम फायदेमंद रहेगा। आज अपने उदार स्वाभाव से लोगों को अपनी ओर अट्रैक्ट कर पाएंगे। आज आपके मन में भावनात्मक उथल-पुथल रहेगी। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर दिन को बेहतरीन बनाने में सफल रहेंगे। आज कोई प्रॉपर्टी लेने का मन बनाएंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

अंक-  9

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन फेवरेबल रहने वाला है। आज आपको जरुरी कामों में सफलता मिलने वाली है। अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक जायें। इस राशि के वकिल आज किसी पुराने केस की स्टडी करेंगें। दांपत्य जीवन में मधुरता आयेगी। साथी को समझनें का प्रयास करेंगेंजिससें रिश्तें मजबूत होंगे। घर के बुजुर्गों का आशिर्वाद मिलेगा। महिलाओं के लिए दिन राहतपूर्ण रहेगा। घर के कामो में बच्चो की मदद मिलेगी। जिससे आपका काम आसान हो जायेंगा। आज आपका स्वास्थ अच्छा रहेगा।

शुभ रंग – ग्रे

अंक  – 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। जो भी काम आपके लिए खास हैं, उसे आज समय से पहले पूरा करने की कोशिश करेंगे, इसमे आपको सफलता भी मिलेगी। इस राशि के छात्रों को कम मेहनत करने से भी सफलता हासिल हो सकती है। नवविवाहित आज जीवनसाथी की भावनाओं को समझेगें और उनकी मन की बात जानने की कोशिश करेंगे, इससे रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। व्यापार में आ रही रूकावट से निजात पाने के लिए कोई महत्वपूर्ण सलाह मिलेगी, जिससे आपकी मुश्किल आसान हो सकती है। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग – सफेद

अंक – 3

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। किसी जरूरी काम को पूरा करने में कोई दोस्त अचानक काम आ सकता है। आज परिवार संग किसी धार्मिक कार्य में मन लगायेंगें, जिससे मन शांत रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के नए तरीके सोचेंगे, जिससे भविष्य में आपको फायदा होगा। पैसों के क्षेत्र में कुछ नई पहल भी आप कर सकते हैं। आपको हर कोशिश में अपने जीवनसाथी का साथ मिलेगा, उनके विचार भी आपके काम आयेंगें। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा।

शुभ रंग – नारंगी

अंक –  7

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज समझदारी के साथ काम करेंगे तो आपको कारोबार में आगे बढऩे के अवसर प्राप्त होगा। आज आपको जो भी काम दिया जाए उसे स्वीकार कर लें, क्योंकि आपको काफी धन लाभ होगा। आज जो भी करेंगे, उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा जिम्मेदारी भी रहेगी।लोग अपनी परेशानियां आपके सामने रखेंगे। जिसे आप आसानी से सुलझा देंगे। इस राशि के छात्र आज करियर में आगे बढने के लिए अपने गुरू की मदद लेंगें। सभी के साथ हंसी-खुशी दिन बीतेगा। आज दांपत्य जीवन शानदार रहने वाला है।

शुभ रंग – काला

अंक  – 8

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। कोर्ट-कचहरी के मामले पेपर पूरा न होने की वजह से कुछ देर के लिए रुक सकता है। कुछ लोगों का व्यवहार आज आपकी समझ से बाहर रहेगा। जरूरत पडऩे पर साथ के कुछ लोग आपकी मदद करेंगे। साथ ऐसी स्थितियों में जीवनसाथी का भी सहयोग प्राप्त होगा। बच्चों का समय घर पर दादा दादी के साथ बितेगा और उनसे कुछ बातें करेंगे। घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। अचानक धनलाभ होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

शुभ रंग – गोल्डन

अंक – 5

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन बढिय़ा रहने वाला है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस राशि के विवाहित अपने जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, गलतफहमियों से रिश्ते में उलझन बढ़ सकता है। इस राशी के मेडिकल स्टूडेंटस को कुछ अच्छा सिखने को मिलेगा, जो भविष्य में आपके काम आयेंगा। छात्र आज कुछ नया सीखने का मन बनायेंगे। वेब-डिजाईनर्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है। व्यापार में आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होने के योग बने हुए है।

शुभ रंग –  हरा

अंक- 9

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन व्यस्तता में बीतेगा। आज पारीवारिक जिम्मेदारियां पूरा करने में सफल होंगे। आज आपके सपने साकार होते हुए नजर आएंगे। खुद को आर्थिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है। इस राशि के छात्रों के पढ़ाई में आ रहीरुकावटें आज किसी दोस्त की सहायता से सॉल्व हो जायेगी। दांपत्य जीवन में खुशियाँ आयेंगी। बच्चे आज का दिन खेल-कूद में व्यतीत करेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

शुभ रंग – लाइट पीला

अंक- 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस राशि के व्यापारी वर्ग के लोगों को फायदा होने के योग बन रहे है। साथ ही कार्य क्षेत्र में बढ़ोत्तरी भी होगी। आज आप कोई बड़ा फैसला ले सकते है। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके सेहत में सुधार आयेगा। छात्रों को उनके मेहनत के अनुरूप सफलता मिलेगी। आज आप ऑफिस का कार्य समय पर पूरा करने में सफल होंगे। बॉस आपकी तारीफ करेंगे।

शुभ रंग – नीला

अंक- 7

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज अपनी सोच सकारात्मक रखें। भविष्य को और बेहतर बनाने के लिए प्लान बनायेंगे। जिसमें घरकी मदद मिलेगी। इस राशि के छात्रों को आज अपने लिए नए अवसरों की तलाश करनी होगी। इस राशि के जो लोग मैकनिकल की तैयारी कर रहे हैं आज उन्हें जल्द ही किसी अच्छी कम्पनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। लवमेट्स एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे, जिससे रिश्तें में और मजबूती आएगी। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी।

शुभ रंग – सिल्वर

अंक- 1

**************************

 

दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, दविंदर पाल भुल्लर की रिहाई की उठाई मांग

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपनी बेटी आरुषि सिंह के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जहां आरपी सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी वहीं दविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग की।

आर पी सिंह ने कहा कि दविंदर पाल सिंह भुल्लर, जोकि 28 साल से जेल में सजा काट रहा है और 12 साल से स्क्रिजोफ्रीनिया का इलाज करवा रहा है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। तरस के आधार पर समीक्षा करने के लिए सजा समीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई जानी चाहि और दविंदरपाल सिंह भुल्लर को रिहा किया जाए।

आरपी सिंह ने दिल्ली सरकार पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल से मांग की कि इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाए। वहीं उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह यह मामला दिल्ली सरकार के समक्ष उठाएंगे।

*******************************

 

ओवेसी की एमआईएम के लिए राह आसान नहीं, दो खंडों में करना पड़ रहा उतार-चढ़ाव का सामना

हैदराबाद 26 Nov, (एजेंसी): मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) को हैदराबाद के पुराने शहर में शायद ही कभी अपने राजनीतिक वर्चस्व के लिए चुनौती का सामना करना पड़ा हो, जिसे उसका गढ़ माना जाता है।

पार्टी का गढ़ राज्य में अन्य जगहों पर हुए राजनीतिक बदलावों से काफी हद तक अछूता रहा। चाहे संयुक्त आंध्र प्रदेश हो या नव निर्मित तेलंगाना, सत्ता में चाहे कोई भी आए, एमआईएम ने अपना पारंपरिक गढ़ बरकरार रखा।

इस बार, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच कांटे की लड़ाई में एमआईएम बीआरएस का साथ दे रही है।

हालांकि पुनर्जीवित कांग्रेस और मुस्लिम वोटों के संभावित विभाजन से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में एमआईएम के लिए चीजें मुश्किल हो सकती हैं, लेकिन यह भविष्यवाणी करना मुश्किल है कि इस बार उसकी सात सीटों की संख्या में कमी आएगी या नहीं।

असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी को नामपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ता दिख रहा है। मोहम्मद फ़िरोज़ खान, जिन्होंने 2009 में निर्वाचन क्षेत्र बनने के बाद से हर चुनाव में असफलता हासिल की, 2018 में एमआईएम के आभासी एकाधिकार को समाप्त करने के करीब आ गए थे, जाफ़र हुसैन से 9,675 के अंतर से हार गए।

खान को इस बार जीत का भरोसा है और वह हार के बावजूद लोगों की मदद के लिए निर्वाचन क्षेत्र में किए गए अपने काम पर भरोसा कर रहे हैं। क्रमशः प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के टिकट पर 2009 और 2014 का चुनाव हारने के बाद, उन्होंने 2018 में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा।

इस बार एमआईएम ने अपने मौजूदा विधायक जाफर हुसैन की जगह ग्रेटर हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है।

एमआईएम के समर्थक खान को बीजेपी और आरएसएस का एजेंट बता रहे हैं। असदुद्दीन ओवैसी, जो आरएसएस के साथ कथित संबंधों को लेकर राज्य कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी पर हमला कर रहे हैं, ने दावा किया है कि दिल्ली के आरएसएस के लोग नामपल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार घर बैठे हैं।

माना जा रहा है कि एमआईएम को मलकपेट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जहां कांग्रेस ने मौजूदा विधायक अहमद बिन अब्दुल्ला बलाला के खिलाफ शेख अकबर को मैदान में उतारा है। तहरीक मुस्लिम शब्बान जैसे कुछ मुस्लिम समूहों ने कांग्रेस को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।

एमआईएम 2009 में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद से मलकपेट जीत रही है। बालाला ने तीन बार अच्छे अंतर से सीट जीती और वह इसे बरकरार रखने को लेकर आश्वस्त हैं।

2009 में एमआईएम ने मलकपेट और नामपल्ली में जीत हासिल कर अपनी सीटें सात तक पहुंचाईं और तब से उसने सभी सीटें बरकरार रखी हैं।

चारमीनार, चंद्रायनगुट्टा, कारवां, याकूतपुरा और बहादुरपुरा एमआईएम के कब्जे वाली अन्य सीटें हैं।

इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मुसलमानों की संख्या कुल मतदाताओं का 50 प्रतिशत या उससे अधिक है।

एमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवेसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवेसी 1999 के बाद से चंद्रायनगुट्टा से कभी चुनाव नहीं हारे हैं, जब उन्होंने वरिष्ठ नेता अमानुल्लाह खान को हराया था, जिन्होंने तत्कालीन एमआईएम सुप्रीमो सुल्तान सलाहुद्दीन ओवेसी को चुनौती दी थी और 1990 के दशक की शुरुआत में एक अलग पार्टी, मजलिस बचाओ तहरीक (एमबीटी)।बनाई थी।

अमानुल्लाह खान के बेटे अमजदुल्ला खान एक बार फिर याकूतपुरा से एमबीटी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जो चंद्रायनगुट्टा के साथ 1994 में एमबीटी द्वारा जीती गई दो सीटें थीं। एमआईएम की संख्या तब एक सीट पर गिर गई थी, लेकिन 1999 में उसने अपना वर्चस्व हासिल कर लिया।

इस बार एमआईएम ने अपने दो वरिष्ठ नेताओं अहमद पाशा कादरी और मुमताज अहमद खान को मैदान में नहीं उतारा है.

सात सीटों के अलावा, एमआईएम जुबली हिल्स और राजेंद्रनगर पर भी चुनाव लड़ रही है, जहां बड़ी संख्या में मुस्लिम मतदाता हैं। दोनों सीटें फिलहाल बीआरएस के पास हैं।

पार्टी ने अपने कॉरपोरेटर मोहम्मद रशीद फ़राज़ुद्दीन को जुबली हिल्स से मैदान में उतारा है, जहां पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। कांग्रेस नेताओं ने बीआरएस की मदद करने और अज़हरुद्दीन को हराने के लिए मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा करने के लिए एमआईएम नेतृत्व की आलोचना की है।

2014 में एमआईएम ने वी. नवीन यादव को जुबली हिल्स से मैदान में उतारा था और वह टीडीपी के मगंती गोपीनाथ से 9,242 वोटों से हार गए थे। 2018 में एमआईएम ने जाहिर तौर पर अपनी मित्र पार्टी बीआरएस की मदद के लिए यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।

एमआईएम ने राजेंद्रनगर में एम. स्वामी यादव को टिकट दिया है। पार्टी 2009 से इस सीट पर चुनाव लड़ रही है। 2014 में, इसके उम्मीदवार मिर्जा रहमत बेग क़ादरी 46,000 से अधिक वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

राज्य के बाकी हिस्सों में, एमआईएम बीआरएस का समर्थन कर रही है, जिसकी कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है, जिसने आरोप लगाया है कि बीआरएस और एमआईएम दोनों भाजपा के साथ मिले हुए हैं।

एमआईएम अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की सहयोगी रही थी। 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की मृत्यु और उसके बाद के घटनाक्रम के बाद, एमआईएम ने 2011 में कांग्रेस से नाता तोड़ लिया।

हालांकि एमआईएम आंध्र प्रदेश के विभाजन के पक्ष में नहीं थी, लेकिन उसने 2014 के बाद खुद को नई राजनीतिक वास्तविकताओं के अनुरूप ढाल लिया और टीआरएस (अब बीआरएस) के साथ हाथ मिला लिया।

मुख्यमंत्री केसीआर की धर्मनिरपेक्ष छवि, तेलंगाना की ‘गंगा जमुनी तहज़ीब’ (सांप्रदायिक सद्भाव) को संरक्षित करने पर उनका जोर और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए बीआरएस सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं ने उनके संबंधों को और मजबूत किया।

जहां एमआईएम के राजनीतिक विरोधियों ने पार्टी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया, वहीं केसीआर ने असदुद्दीन ओवैसी का बचाव करते हुए कहा कि वह लोकतांत्रिक तरीके से मुसलमानों के संवैधानिक अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।

एमआईएम की स्थापना 1927 में मुसलमानों के सामाजिक-आर्थिक और शैक्षणिक विकास को बढ़ावा देने के लिए की गई थी। 1948 में ‘ऑपरेशन पोलो’ के बाद हैदराबाद राज्य का भारतीय संघ में विलय तेज हो गया, एमआईएम पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

हालांकि, 1958 में असदुद्दीन ओवेसी के दादा मौलाना अब्दुल वाहिद ओवेसी द्वारा एक नए संविधान के साथ इसे पुनर्जीवित किया गया था। उन दिनों एक प्रसिद्ध वकील, अब्दुल वाहिद ओवेसी ने भारतीय संविधान में निहित अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए इसे एक राजनीतिक दल में बदल दिया।

हैदराबाद के पुराने शहर में नगरपालिका वार्डों से लेकर 2019 में दो लोकसभा सीटों तक, एमआईएम ने स्वतंत्र भारत में अपनी छह दशक लंबी यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है।

पहली बार हैदराबाद सीट जीतने के तीन दशक से अधिक समय बाद, पार्टी ने 2019 में महाराष्ट्र की औरंगाबाद सीट शिवसेना से छीनकर सही मायने में अपना विस्तार किया।

पार्टी के पास अब 10 विधायक हैं – सात तेलंगाना में, दो महाराष्ट्र में और एक बिहार में।

*****************************

 

दिल्ली में एक व्यक्ति को गोली मारने के बाद आरोपी फरार

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): दिल्ली में बीस साल के एक युवक को एक व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली मारने वाले शख्स को कुछ दिन पहले एक स्क्रैप गोदाम से बैटरी चोरी करने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया था। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि हमलावर बदला लेना चाहता था, जिसके चलते यह हिंसक घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे की पूर्वोत्तर दिल्ली के शक्ति विहार इलाके की है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, “शक्ति विहार निवासी इमरान की पीठ में गोली लगी है। वह और उसके रिश्तेदार मामले की रिपोर्ट करने के लिए दयालपुर पुलिस स्टेशन आए।” “उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और अपने बयान में उसने कहा कि शनिवार को रात लगभग 08:30 बजे, जब वह नमाज के बाद घर लौट रहा था, तो शोएब उर्फ बब्बर ने उसे गोली मार दी। उसका इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।”

इमरान के मुताबिक, कुछ दिन पहले शोएब ने अपने चाचा के स्क्रैप गोदाम से कुछ बैटरियां चुराने की कोशिश की थी। डीसीपी ने कहा, “उसने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। बदला लेने के लिए शोएब ने उसे गोली मार दी। शोएब फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’

***********************

 

5 करोड़ का सोना ले जा रहा था ज्वेलरी मालिक, खाना खाने के लिए ढाबे पर रुका; गाड़ी लेकर चोर फरार

ग्रेटर नोएडा 26 Nov , (एजेंसी): ग्रेटर नोएडा में एक ज्वेलरी मालिक का 5 करोड़ का सोना लेकर चोर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी मालिक दिल्ली से ज्वेलरी लेकर जा रहा था, इसी दौरान वह एक्सप्रेस वे पर रुक कर खाना खाने लगा। पीछा कर रहे चोरों ने उसकी गाड़ी चुरा ली और एक्सप्रेस वे पर निकल गए। करीब 45 किलोमीटर आगे उन्होंने गाड़ी छोड़ दी और सोने के जेवर से भरे बैग को उड़ा ले गए। व्यापारी के मुताबिक बैग में करीब 5 करोड़ के सोने के जेवर भरे हुए थे।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला यमुना एक्सप्रेस वे पर जेवर के पास हुआ है। शनिवार देर रात जौनपुर के एक ज्वेलरी शॉप के मालिक अपने ड्राइवर विवेक और मुनीष के साथ चांदनी चौक की एक ज्वेलरी शॉप से ज्वेलरी खरीद कर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके बैग में करीब 5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी थी। जब वह यमुना एक्सप्रेस वे पर आगे बढ़े तो शिवा ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गए। उन्होंने अपना बैग गाड़ी में ही छोड़ दिया। ज्वेलरी शॉप मालिक जब खाना खाकर वापस लौटे तो उनकी गाड़ी पार्किंग में नहीं मिली।

बैग के अंदर क्या-क्या सामान था इसकी जानकारी फिलहाल ज्वेलरी शॉप के मालिक ने नहीं दी है। हालांकि पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि शिवा ढाबे से करीब 44 किलोमीटर दूर उनकी इनोवा गाड़ी अलीगढ़ जिले की ओर लोकेशन मिली है। गाड़ी की जांच की गई तो उसमें बैग नहीं था। चोरों ने गाड़ी को वहीं पर छोड़कर बैग उड़ा लिया था। पुलिस ने बताया की यह पूरी घटना संदिग्ध मालूम हो रही है वहीं इसमें किसी परिचित के शामिल होने का शक है। घटना की शिकायत पीड़ित ने जेवर थाने में दी है। जेवर थाने की पुलिस ने कहा कहा है कि पूरी घटना के हर पहलू पर विचार किया जा रहा है और गहनता से जांच की जा रही है।

*****************************

 

चीन में फैल रही नई बीमारी से भारत में भी चिंता बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिए खास निर्देश

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): चीन में निमोनिया के बढ़ते मामलों ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है। चीन में बच्चों के बीच एच9एन2 (H9N2) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कई लोग सांस लेने संबंधी बीमारी से जूझ रहे हैं। इसे देखते हुए भारतीय डॉक्टरों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के निदेशक डॉ. अजय शुक्ला ने लोगों को सावधान रहने और साफ-सफाई का ध्‍यान रखने की सलाह दी है। उन्‍होंने कहा कि यदि किसी को श्वसन संबंधी बीमारी या संक्रमण है, तो वह सावधान रहें और दूसरे लोगों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि भारत में अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पताल की तैयारियों के उपायों की तुरंत समीक्षा करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय हालात पर करीबी नजर रख रहा है, जिससे संकेत मिलता है कि किसी भी तरह की चिंता बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को ‘कोविड-19 के संदर्भ में संशोधित निगरानी रणनीति के लिए परिचालन दिशानिर्देश’ लागू करने के लिए कहा गया है। ऐसे में जिला एवं राज्य अधिकारी ILI/SARI (इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी/गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) के मामलों पर नजर रखेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि सामान्य कारणों से सांस संबंधी बीमारी में खास तौर से इन्फ्लूएंजा, माइकोप्लाज्मा निमोनिया, SARS-CoV-2 जैसे कारणों से वृद्धि होती है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में उत्तरी चीन में बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आने की जानकारी दी गई है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार, चीन में पिछले कुछ सप्ताह से सांस लेने से संबंधी बीमारियों के मामले बढ़े हैं। उसने कहा, ‘बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारियों के सामान्य कारणों का पता लगाया गया है और किसी असामान्य रोगजनक या किसी अप्रत्याशित क्लीनिकल स्वरूप की कोई पहचान नहीं की गई है।’

*****************************

 

अदालतों में जाने से पहले डरे नहीं जनताः CJI चंद्रचूड़

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी)-आज संविधान दिवस है। संविधान दिवस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जनता की अदालत के रूप में काम किया है, इसलिए जनता को अदालतों में जाने से डरना नहीं चाहिए। न ही इसे आखिरी ऑप्शन के रूप में नहीं देखना चाहिए। देश की हर अदालत में आने वाला हर केस संवैधानिक शासन का ही विस्तार है।

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़़ ने कहा कि जिस तरह संविधान हमें लोकतांत्रिक संस्थानों और प्रक्रियाओं के माध्यम से राजनीतिक मतभेदों को हल करने की अनुमति देता है, उसी तरह अदालत प्रणाली स्थापित सिद्धांतों और प्रक्रियाओं के माध्यम से असहमतियों को हल करने में मदद करती है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि अदालतें अब अपनी कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग कर रही हैं और यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि लोगों को पता चले कि कोर्ट के बंद कमरों के अंदर क्या हो रहा है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़़ ने अपने संबोधन में कहा कि- देश की हर अदालत में हर मामला संवैधानिक शासन का विस्तार है।

*************************

 

जनता के आशीर्वाद से आप एक राष्ट्रीय पार्टी बनी : केजरीवाल

नयी दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी) : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी(आप) को जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है। केजरीवाल ने एक्स पर कहा “आज ही के दिन साल 2012 में देश के आम आदमी ने उठकर अपनी खुद की पार्टी ‘आम आदमी पार्टी’ की स्थापना की थी।

तब से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आई लेकिन हम सबके जज़्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है।

”उन्होंने कहा “एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है, जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे।

उन्होंने आख़िर में सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी की स्थापना 26 नवंबर 2012 को हुई थी।

***************************

 

पीएम मोदी ने 26/11 हमले के शहीदों को किया नमन, शादी को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली  26 Nov , (एजेंसी) : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि 26 नवंबर की तारीख हम भूल नहीं सकते। इस दिन मुम्बई पर जघन्य आतंकी हमला हुआ। मुंबई सहित पूरे देश को इस हमले ने थर्रा कर रख दिया। भारत का सामर्थ्य है कि हम इस हमले से उबरे और अब अपने इसी हौसले के साथ आतंकवाद को कुचल रहे हैं। पूरा देश उन सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दे रहा है, देश आज उन्हे याद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि एक और वजह से भी आज की दिन महत्वपूर्ण है। 1949 में आज ही के दिन संविधान को आंगिकार किया गया। साल 2015 में हमारे मन में विचार आया कि संविधान दिवस मनाया जाए। तब हमने प्रयास किया और तभी से हर साल संविदान दिवस के रूप में 26 नवंबर मनाया जा रहा है। सभी देशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं।

हमारे देश में वोकल फॉर लोकल पर काफी जोर दिया गया है। हमने देखा कि दिवाली, भैया दूज और छठ जैसे त्योहारों पर लोगों ने 4 लाख करोड़ का व्यापार किया। इसमें वोकल फॉर लोकल की अहम भूमिका रही। अब बच्चों में भी इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है। आज के समय में बच्चे भी कोई सामान लेने जाते हैं तो देखते हैं कि यह सामान मेड इन इंडिया है कि नहीं। ऑनलाइन सामान खरीदने समय भी लोग कंट्री ऑफ ओरिजिन देख रहे हैं। इससे हमारे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिल रहा। वोकल फॉर लोकल की सफलता विकसित भारत, समृद्ध भारत के द्वारा खोल रहा है। इससे रोजगार की गारंटी, विकास की गारंटी, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र को समान अवसर मिलता है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर यदि अर्थव्यवस्था खराब भी होती है तो वोकल फॉर लोकल इसे संरक्षित करता है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज कल एक नया ट्रेंड चला है कि लोग विदेशों में जाकर शादी कर रहे हैं। ऐसा करना जरुरी है क्या? उन्होंने कहा कि भारत में शादी यदि शादी करेंगे तो भारत का पैसा भारत में ही रहेगा। आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हो सके तो अपने देश में ही शादी के आयोजन करें। हो सकता है कि यहां पर विदेशों के जैसी व्यवस्थाएं ना मिल सकें लेकिन यदि हम यहीं पर प्रयास करेंगे तो हम यहीं पर व्यवस्था कर लेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि कल 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा है। इसी दिन देव दीपावली भी है। पीएम मोदी ने कहा कि मेरा तो मन रहता है कि काशी की देव दीपावली में शामिल रहूं, लेकिन इस बार तो काशी नहीं जा पा रहा हूं। लेकिन मन की बात से बनारस के लोगों को शुभकामनाएं जरूर दूंगा। इस बार भी बनारस में लाखों दीये जलाए जाएंगे। यहां के घाटों पर आरती होगी, लेजर शो होगा और देश-विदेश से आए लाखों लोग यहां आनंद लेंगे। कल 27 नवंबर को ही गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व भी है। उनके संदेश दुनिया भर के लिए प्रेरक हैं। उनके संदेश हमेशा दूसरे के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उनके संदेशों का पालन सिक्ख भाई पूरे विश्व में करते हैं। सभी देशवासियों को गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं।

************************

 

खाई में गिरी थी कार, फरिश्ता बनकर पहुंचे मोहम्मद शमी ने बचाई शख्स की जान

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी) : टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी क्रिकेट पिच पर अपनी गेंदों से आग उगलते हैं। वह विपक्षी बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं देते और उनके लिए काल साबित होते हैं। लेकिन वह क्रिकेट के इतर अपने व्यक्तिगत जीवन में बहुत इमोशनल और विनम्र इंसान हैं। क्रिकेट विश्व कप समाप्त होने के बाद शमी रिलैक्स मोड में हैं। वह इन दिनों नैनीताल में छुट्टियां बिता रहे हैं।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे व्यक्ति की मदद करते नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘यह बहुत भाग्यशाली हैं, भगवान ने इन्हें दूसरा जीवन दिया है। इनकी कार नैनीताल में पहाड़ी रास्ते से नीचे खाई की ओर जा गिरी।

यह मेरी गाड़ी के ठीक आगे चल रहे थे। हमने इन्हें सुरक्षित गाड़ी से बाहर निकाल लिया। वीडियो में भारतीय तेज गेंदबाज और उनके साथी दुर्घटनाग्रस्त कार के पास खड़े नजर आ रहे हैं।

मोहम्मद शमी भारत के वनडे विश्व कप अभियान में जलवा बिखरने वाले खिलाड़ियों में एक प्रमुख नाम थे। दुर्भाग्यवश फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा।

अनुभवी तेज गेंदबाज शमी ने विश्व कप के 7 मैचों में 10.71 की औसत से 24 विकेट झटके। वह लीग चरण के शुरुआती 4 मैचों में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

******************************

 

Exit mobile version