देवों के सेनापति का यहां है देश का इकलौता मंदिर, जानें साल में एक बार ही क्यों होते हैं दर्शन ?

The country's only temple of the Commander of the Gods is here, know why it is visited only once a year

ग्वालियर 28, नवंबर (एजेंसी)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देवों के सेनापति भगवान कार्तिकेय का अनोखा मंदिर है, जहां साल में एक ही बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन ही इस मंदिर के पट खुलते हैं। आज कार्तिक पूर्णिंमा है और सुबह चार बजे से कार्तिकेय मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खुले हुए हैं। यहां सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरु हो गया। करीब 400 साल पुराना यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां भगवान कार्तिकेय के साथ गंगा-यमुना-सरस्वती की त्रिवेणी मूर्ति भी स्थापित की गई है।

यह है देश का इकलौता मंदिर

ग्वालियर के जीवाजीगंज में स्थित यह देश का इकलौता मंदिर है, जहां कार्तिकेय स्वामी की 6 मुखी प्रतिमा स्थापित है। भगवान कार्तिकेय का मंदिर साल में एक बार कार्तिक पूर्णिमा को ही खुलता है। बतादें कि, भगवान कार्तिकेय के साथ इस मंदिर में हनुमान जी, गंगा, जमुना, सरस्वती और लक्ष्मीनारायण आदि मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों में तो प्रतिदिन दर्शन होते हैं।

मंदिर के पुजारी ने बताया कि भगवान कार्तिकेय के साल में एक बार ही दर्शन होते है। देर रात मंदिर के अंदर पुताई, सफाई और भगवान कार्तिकेय का अभिषेक किया गया। फिर उनका श्रंगार हुआ, जिसके बाद भक्तों के लिए दर्शन शुरू किए गए।

जानें साल में एक बार ही क्यों होते हैं दर्शन

धार्मिक मान्यता है कि भगवान कार्तिकेय एक बार नाराज होकर अज्ञात स्थान पर तपस्या करने चले गए थे। जब शिव, पार्वती उन्हें मनाने पहुंचे तो उन्होंने श्राप दिया कि जो स्त्री उनके दर्शन करेगी वह सात जन्म तक विधवा हो जाएगी, जो पुरूष दर्शन करेगा वह सात जन्म तक नर्क में जाएगा। बाद में जब माता पार्वती ने उनसे कहा कि ऐसा कोई दिन बताएं जब आपके दर्शनों का भक्तों को लाभ मिल सके। तब भगवान कार्तिकेय ने कहा कि मेरे जन्मदिन कार्तिक पूर्णिमा पर जो भक्त मेरे दर्शन करने आएगा उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। तभी से मान्यता अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान कार्तिकेय भक्तों को दर्शन देते हैं।

मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालु ने बताया कि, भगवान कार्तिकेय के श्रंगार और अभिषेक के बाद सुबह 4 बजे से मंदिर के बाहर जुटे श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति दे दी गई है, इस मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। भक्तों के लिए 24 घंटे तक खुले इस मंदिर को सोमवार की रात्रि और मंगलवार सुबह के बीच 4 बजे पूजा अर्चना कर कार्तिकेय भगवान की प्रतिमा को कपड़े से ढंककर दरवाजे पर ताला लगा देंगे। इसके बाद उनका पट अगले साल कार्तिक पूर्णिमा पर ही खुलेगा।

***************************

 

लॉकअप मौत मामला : कर्नाटक में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर

Lockup death case: FIR against three policemen in Karnataka

कोलार 28 Nov, (एजेंसी): कर्नाटक के कोलार जिले में लॉकअप में मौत के मामले में एक पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई) सहित तीन पुलिस अधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मामले में डिप्टी एसपी नंदकुमार की एक रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई।

एफआईआर पीएसआई प्रदीप सिंह और पुलिस कांस्टेबल मंजूनाथ और महंतेश पूजार के खिलाफ दर्ज की गई है, जो मुलबागल के नंगली पुलिस स्टेशन से जुड़े हैं।

आरोपी अधिकारियों ने आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले निवासी मुनिराजू और बालाजी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

पुलिस ने बताया कि मुनिराजू और बालाजी को 17 सितंबर को पुलिस स्टेशन लाया गया था। 1 अक्टूबर को मुनिराजू की एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। जांच से पता चला कि पीड़ित मुनिराजू को उसकी मौत से पहले पूछताछ के लिए 15 दिनों तक विभिन्न स्थानों पर रखा गया।

उनकी मौत की जांच से पता चला कि अधिकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताए बिना जांच कर रहे थे।

कोलार एसपी नारायण ने आरोपी पीएसआई और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

**************************

 

कांग्रेस ने पीएम मोदी की तुलना महात्मा गांधी से करने पर की उपराष्‍ट्रपति धनखड़ की आलोचना

नई दिल्ली 28 Nov, (एजेंसी): कांग्रेस ने मंगलवार को महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच समानताएं दिखाने के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में, कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने उपराष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा, “उपराष्ट्रपति आश्चर्यचकित करना कभी नहीं छोड़ते। हालांकि, उन्होंने …. का केक ले लिया है” “हमारे व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से बेपरवाह होना चाहिए जिस पद पर कोई रहता है, वह विश्वास से परे है। दुख की बात है कि उप राष्ट्रपति पद भी आ गया है…”

उन्होंने एक समाचार रिपोर्ट भी संलग्न की, जिसमें सोमवार को जैन रहस्यवादी और दार्शनिक श्रीमद राजचंद्रजी को समर्पित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान धनखड़ द्वारा की गई टिप्पणियों का जिक्र था।

कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा, “मैं एक बात कहना चाहूंगा, पिछली सदी के ‘महापुरुष’ महात्मा गांधी थे और नरेंद्र मोदी इस सदी के युगपुरुष हैं।”

उन्होंने कहा, “महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा से हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को उस प्रगति के रास्ते पर ला दिया है, जिसे हम हमेशा देखना चाहते थे।”

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने भी उपराष्ट्रपति पर निशाना साधा और उनकी टिप्पणियों को “शर्मनाक” करार दिया।

एक्स पर एक पोस्ट में, टैगोर ने कहा, “अगर आप महात्मा से तुलना करते हैं, तो यह शर्मनाक है सर, हम सभी जानते हैं कि चाटुकारिता की एक सीमा होती है, अब आप उस सीमा को पार कर चुके हैं, और अपनी कुर्सी और पद पर बने रहने के लिए और चापलूस होने से कोई मूल्य नहीं जुड़ता सर। आदरपूर्वक उपराष्ट्रपति जी।”

**************************

 

शिक्षा विभाग के एकेडमिक कैलेंडर पर मचा बवाल : स्कूलों में मुस्लिम त्यौहारों पर अवकाश में बढ़ौतरी, रामनवमी-रक्षाबंधन पर छुट्टी रद्द

पटना 28 Nov, (एजेंसी) : बिहार के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। एक तरफ बिहार सरकार ने हिन्दू तीज त्यौहारों पर होने वाली छुट्टियों को या तो रद्द कर दिया या फिर छुट्टी के दिनों की संख्या कम कर दिया है। वहीं मुस्लिमों के त्यौहारों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में बिहार के शिक्षा विभाग की ओर से एकेडमिक कैलेंडर भी जारी किया गया है। इस कैलेंडर को देखते ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इसे तुष्टिकरण की राजनीति बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले शुरू कर दिए हैं।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि एक बार फिर बिहार सरकार तुष्टिकरण का खेल खेलने लगी है। हिन्दू पर्व-त्यौहारों की छुट्टियों जैसे जन्माष्टमी, रामनवमी, रक्षा बंधन और शिवरात्रि की छुट्टी को रद्द कर दिया है। हिन्दुओं को जातियों में बांटने के बाद सीएम अब अल्पसंख्यकों के लिए तुष्टिकरण करने में जुटे हैं। उधर, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसे इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार बताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिन्दू त्योहारों में छुट्टी खत्म। कहा कि ईद मुहर्रम की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। यह भी गजवा-ए-हिन्द का एक हिस्सा है। इसी क्रम में अश्वनि कुमार चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तुष्टिकरण के सरदार-बिहार के कुर्सी कुमार कहा है। उन्होंने अपने माइक्रो ब्लागिंग साइट एक्स पर लिखा है कि एक बार फिर चाचा-भतीजे की सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया है।

इस सरकार में एक तरफ जहां स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई गई हैं, वहीं हिन्दू त्योहारों में छुट्टियां खत्म की जा रही हैं। इसी के साथ उन्होंने लिखा है कि लानत है वोटबैंक के लिए सनातन से घृणा करने वाली सरकार को बता दें कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने साल 2024 का एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसी कैलेंडर के मुताबिक सरकारी विद्यालयों का संचालन किया जाएगा। इस कैलेंडर में विभाग ने जो छुट्टियों की जानकारी दी है, इसमें हिन्दुओं के पर्व त्योहारों में छुट्टियों में कटौती की गई है।

***************************

 

नीतीश सरकार पर स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टी खत्म करने का आरोप लगाते हुए बरसे गिरिराज सिंह

नई दिल्ली 28 Nov, (एजेंसी): केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार की नीतीश सरकार पर स्कूलों में शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे महापर्व सहित हिंदू त्योहारों पर छुट्टी खत्म करने का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि एक बार फिर से नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलकी फरमान जारी कर हिंदू त्योहारों पर स्कूलों में छुट्टियां खत्म कर दी है। शिवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे महापर्वों की छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद-बकरीद की छुट्टी बढ़ा दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि इससे साफ जाहिर होता है कि नीतीश सरकार बिहार में इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही है और इसी कारण से अररिया, पूर्णिया और कटिहार जैसी जगहों पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी हो रही है और अब तो लगता है कि नीतीश सरकार पूरे बिहार में शुक्रवार को ही स्कूलों की छुट्टी करने की योजना बना रही है।

गिरिराज सिंह ने कहा कि हिंदुओं के त्योहारों की जिन छुट्टियों को काटा गया है अगर बिहार सरकार ने उन्हें फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियाजा नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा और भविष्य में नीतीश कुमार को मोहम्मद नीतीश और लालू यादव को मोहम्मद लालू के नाम से जाना जाएगा।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, “इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ़ बिहार। नीतीश और लालू सरकार ने स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई, हिंदु त्योहारों में छुट्टी की ख़त्म।”

**************************

 

दिल्ली पुलिस ने गायक, भाजपा नेता की हत्या के मामले में अर्श दल्ला की अगुवाई वाले के-गैंग के 5 शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली 28 Nov, (एजेंसी): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कहा कि उन्होंने कनाडा स्थित खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट (केटीएफ) या अर्श दल्ला की अगुवाई वाले के-गैंग के पांच शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने कहा कि दो आरोपी शार्पशूटरों के साथ मुठभेड़ भी हुई, जिसके दौरान उनमें से एक के दाहिने पैर में गोली लगी।

आरोपियों की पहचान पंजाब निवासी राजप्रीत सिंह उर्फ राजा उर्फ बम्ब और वीरेंद्र सिंह उर्फ विम्मी, सचिन भाटी, अर्पित धनखड़ और सुशील प्रधान के रूप में हुई है।

राजप्रीत और वीरेंद्र को पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में गोलीबारी के बाद पकड़ लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि परमजीत को खत्म करने के लिए अर्श ने राजप्रीत को टास्क दिया था। अर्श के भाई की आत्महत्या का बदला लेने के लिए उसने दो अन्य व्यक्तियों की मदद से सफलतापूर्वक टास्क पूरा किया।

अधिकारी ने कहा, “जुलाई 2023 में उन्हें एक व्यक्ति, हरिद्वार, उत्तराखंड के निवासी कविंद्र कुमार और एक स्थानीय भाजपा नेता पर गोली चलाने का काम सौंपा गया था, क्योंकि वह जबरन वसूली के पैसे देने को तैयार नहीं था।”

दूसरा काम एक गायक एली मंगत की हत्या करना था, जिसे राजप्रीत और वीरेंद्र ने अक्टूबर में भटिंडा में करने का प्रयास किया था, लेकिन लक्ष्य घर पर नहीं मिलने के कारण असफल रहे।

खालिस्तान टेररिस्ट फ्रंट (केटीएफ) या के-गैंग के नेता अर्श दल्ला द्वारा उन्हें एक और काम सौंपा गया था, वह पंजाब के एक कुख्यात अपराधी नवदीप चट्टा को खत्म करना था, जिसे मुक्तसर साहिब की अदालत में पेश होना था, लेकिन वह भाग गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोमवार तड़के गोलीबारी के बाद दोनों को मयूर विहार में समाचार अपार्टमेंट के सामने अक्षरधाम मंदिर की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा, “मुठभेड़ के दौरान आरोपी व्यक्तियों द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से दो राउंड पुलिस की बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने आरोपी व्यक्तियों पर छह राउंड फायरिंग की।”

उन्होंने कहा कि आरोपियों में से एक वीरेंद्र के दाहिने पैर में गोली लगी है। घटना के बाद दोनों आरोपियों को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल भेजा गया और बाद में मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्तों के कब्जे से एक रिवॉल्वर .45 मिमी मय 06 जिंदा कारतूस और दूसरी .30 मिमी पिस्तौल 07 जिंदा कारतूस के साथ एक हैंड ग्रेनेड और एक चोरी की बाइक बरामद की गई है।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एचजीएस धालीवाल ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला है कि राजा और विम्मी दोनों कुख्यात अधिसूचित आतंकवादी/गैंगस्टर, दल्ला से जुड़े शार्पशूटर हैं।

धालीवाल ने कहा, “आरोपी व्यक्ति उसके साथ नियमित संपर्क बनाए रखते थे और उसके कहने पर दिल्ली/एनसीआर में महत्वपूर्ण आतंकी हमलों और लक्षित हत्याओं की योजना बना रहे थे।”

स्पेशल सीपी ने कहा कि बाद में आरोपी व्यक्तियों के खुलासे के आधार पर अर्पित, सचिन भाटी और सुशील प्रधान, जिन्होंने अर्श दल्ला के फरार गिरोह के सदस्यों को आश्रय और रसद प्रदान की थी, को भी गिरफ्तार किया गया है।

राजप्रीत इस समय परमजीत सिंह की हत्या के मामले में वांछित था, जो जनवरी 2023 में हुई थी। परमजीत सिंह की हत्या डाला के इशारे पर आरोपी और उसके साथियों ने की थी।

वीरेंद्र वर्तमान में मोड़ मंडी पंजाब के प्रेम ज्वेलरी के सामने फायरिंग के एक आपराधिक मामले में वांछित था। अधिकारी ने कहा, “अर्शदीप के इशारे पर गोलीबारी की गई, क्योंकि उसने प्रेम ज्‍वेलर्स के मालिक से रंगदारी मांगी थी।”

*************************

 

चार सदस्यीय गिरोह ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया, दक्षिण केरल हाईअलर्ट पर

तिरुवनंतपुरम 28 Nov, (एजेंसी): केरल पुलिस ने कोल्लम के पास छह वर्षीय एक लड़की के अपहरण के बाद दक्षिण केरल में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। लड़की को उस समय अगवा किया गया, जब वह अपने भाई के साथ घर लौट रही थी। उसके भाई ने कहा, घर लौटते समय शाम करीब 4.45 बजे एक सफेद कार (होंडा अमेज) उनके पास रुकी।

आठ साल के लड़के ने कहा, “उन्होंने मुझे कागज का एक टुकड़ा दिया और कहा कि इसे अपनी दादी को दे देना। मुझे एक तरफ धकेल दिया गया और वे मेरी बहन को जबरदस्ती ले अपने साथ ले गए। एक आदमी कार चला रहा था और कार के अंदर दो पुरुष और एक महिला थी।” छह साल की बच्ची की पहचान एबिगेल सारा रेगी के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे बच्ची की मां के पास फोन आया। “एक आदमी ने सबसे पहले बात करते हुए कहा कि लड़की सुरक्षित है। उन्होंने लड़की की रिहाई के लिए 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी।”

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण केरल के जिलों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है और वाहनों की भी जांच की जा रही है।
राज्य के वित्तमंत्री के.एन बालगोपाल ने कहा कि पुलिस अपना काम पूरी गंभीरता से कर रही है।

**************************

 

तेलंगाना चुनाव: चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन, राहुल-प्रियंका संयुक्त रूप से करेंगे प्रचार

हैदराबाद 28 Nov, (एजेंसी): तेलंगाना के मतदाताओं को लुभाने के अपने आखिरी प्रयास में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंगलवार को शाम को प्रचार अभियान समाप्त होने से पहले संयुक्त रूप से एक रोड शो करेंगे और सार्वजनिक बैठकों को संबोधित करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी सबसे पहले हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र में महमूद पैराडाइज फंक्शन हॉल में ऑटो चालकों, गिग श्रमिकों और स्वच्छता कर्मचारियों के साथ बातचीत करेंगे। क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी ने गिग वर्कर्स से बातचीत की थी, उनकी समस्याओं पर चर्चा की थी और बेंगलुरु में उनके साथ स्कूटर पर यात्रा की थी। अपने कार्यक्रम के बाद, राहुल गांधी सुबह 11 बजे हैदराबाद के नामपल्ली इलाके के गोकुल नगर चौरास्ता में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे, जबकि उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे जहीराबाद इलाके में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगी।

इसके बाद दोनों नेता दोपहर 2 बजे संयुक्त रोड शो करेंगे। आनंद बाग चौरास्ता, मल्काजगिरि से, उसके बाद एक सार्वजनिक बैठक हुई। इससे पहले, सूत्रों के अनुसार, सीपीपी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी तेलंगाना में रोड शो में शामिल होना था, हालांकि, उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उनका कार्यक्रम बदल दिया गया। कांग्रेस ने कई गारंटियों के वादे के साथ दक्षिणी राज्य में पूरी ताकत झोंक दी है।

************************

 

आप विधायक सोमनाथ भारती का सेलफोन चोरी, स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ा

नई दिल्ली 28 Nov,  (एजेंसी): आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती का सेलफोन यहां एक कार्यक्रम के दौरान एक आवारा युवक ने चोरी कर लिया। आरोपी ने जब भागने की कोशिश की तो स्थानीय लोगों ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मालवीय नगर से विधायक भारती का फोन आया था।उन्‍होंने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन में भाग लेने के लिए मालवीय नगर स्थित झूलेलाल मंदिर गए।

भारती जब प्रसाद ले रहे थे, उसी समय एक युवक ने उनकी जेब से मोबाइल फोन चुरा लिया और भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। खुद को पकड़े जाने से बचाने के प्रयास में उसने ब्लेड चला दिया, जिससे एक स्थानीय व्यक्ति को मामूली खरोंच लगी। उसे उपचार के लिए अस्‍पताल भेजा गया।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, “जिस व्यक्ति की पहचान करण नाम के एक आवारा व्यक्ति के रूप में हुई है, उसके खिलाफ तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में चोरी और डकैती के तीन मामले दर्ज हैं।” डीसीपी ने कहा, “हमें भारती की शिकायत मिली है। उनके बयान के अनुसार, मामले में आईपीसी की धारा 394 और 411 के तहत अपराध स्पष्ट है। अगर मंजूरी मिलती है, तो हम मामला दर्ज करने और जांच शुरू करने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।”

*****************************

 

दिल्ली में बारिश से प्रदूषण के स्तर में आई गिरावट, हवा की गुणवत्ता फिर भी बेहद खराब श्रेणी में

नई दिल्ली 28 Nov, (एजेंसी): राष्ट्रीय राजधानी में बारिश से अस्थायी राहत मिली है क्योंकि प्रदूषण के स्तर में कमी आई है, लेकिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता मंगलवार सुबह भी “बहुत खराब” श्रेणी में बनी रही। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है।

इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने मंगलवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है, जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। इसके अलावा, मंगलवार सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ लेकिन कई एक्यूआई निगरानी स्टेशनों पर यह अभी भी “बहुत खराब” श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में पीएम 2.5 को 346 पर और पीएम 10 को 228 पर “खराब” श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि सीओ 57 पर “संतोषजनक” श्रेणी में पहुंच गया और एनओ2 41 यानी “अच्छा” था।

बवाना स्टेशन पर पीएम 2.5 379 पर बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जबकि पीएम 10 “खराब” श्रेणी में 245 पर पहुंच गया, जबकि सीओ 75 या “संतोषजनक” पर पहुंच गया।

आया नगर में, पीएम 2.5 “बहुत खराब” श्रेणी में 328 पर पहुंच गया और पीएम 10 “मध्यम” श्रेणी में 183 पर था। सीओ को “संतोषजनक” श्रेणी के तहत 67 पर दर्ज किया गया था।हालांकि, द्वारका सेक्टर 8 में एक्यूआई मॉनिटरिंग स्टेशन ने पीएम 2.5 को 401 पर “गंभीर श्रेणी” में दर्ज किया, जबकि पीएम 10 को 268 या “खराब” स्तर पर और सीओ को 75 पर “संतोषजनक” स्तर पर दर्ज किया गया।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट स्टेशन पर पीएम 2.5 326 और पीएम 10 169 के साथ “बहुत खराब” श्रेणी में था, जो “मध्यम” श्रेणी में था, जबकि सीओ 88 पर था, जो “संतोषजनक” स्तर पर था। ओखला फेज-2 में पीएम 2.5 335 दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” श्रेणी में है, जबकि पीएम 10 “मध्यम” श्रेणी के तहत 188 तक पहुंच गया। एनओ2 “संतोषजनक” स्तर पर 78 और सीओ 54 पर था।

*************************

 

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू : मशीन से भी तेज चल रही मैन्यूअल ड्रिलिंग, नई जिंदगी से अब 5-6 कदम दूर हैं मजदूर

उत्तरकाशी 28 Nov, (एजेंसी) : उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूर 16 दिन से फंसे हैं और आज यानी 17वें दिन राहत की खबर मिलती दिख रही है। सुरंग में फंसे 41 मजदूरों और रेस्क्यू टीम के बीच दूरी कम होती दिख रही है और यह फासला अब केवल 5-6 मीटर का बच गया है । एक्सपर्ट की मानें तो सुरंग की खुदाई (मैनुअल ड्रिलिंग) में आगे भी किसी तरह की बाधा की संभावना नहीं दिख रही है। खुद माइक्रो टनल एक्सपर्ट क्रिस कूपर ने कहा है कि अभी तक 50 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है औ यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इतना ही नहीं, वह बाकी बचे 5-6 मीटर को लेकर भी काफी पॉजिटिव हैं।

माइक्रो टनलिंग एक्सपर्ट क्रिस कूपर ने कहा, कल रात यह (मैनुअल ड्रिलिंग का काम) बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर (ड्रिलिंग) बाकी है। कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं आई थी। यह काफी पॉजिटिव लग रहा है।’ उन्होंने माना कि 50 मीटर ड्रिलिंग का काम पूरा होना अपने आप में बड़ा अचीवमेंट है। बता दें कि ऑगर मशीन के खराब होने के बाद रेस्क्यू टीम ने मैनुअल ड्रिलिंग का सहारा लिया और इसी के जरिए मजदूरों तक पहुंचने की कोशिश जारी है। इसके अलावा वैकल्पिक रास्ते के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग भी जारी है।

उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान के 16वें दिन सोमवार को मलबे को ‘रैट होल माइनिंग’ तकनीक से साफ करने के लिए विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया। इस बीच, वैकल्पिक रास्ता तैयार करने हेतु सुरंग के ऊपर से की जा रही लंबवत ‘ड्रिलिंग’यानी वर्टिकल ड्रिलिंग भी 36 मीटर तक पहुंच गई है। अधिकारियों ने यहां बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही इस सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में शेष बचे 10-12 मीटर के मलबे को साफ करने के काम में ‘रैट होल माइनिंग’ के इन विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है।

************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है। व्यापार में आपको अपने सहयोगियों का सहयोग मिलेगा, जिससे अच्छा धन लाभ मिलेगा। इस राशि के जिन लोगों का आज बर्थडे है, वे अपने दोस्तों को पार्टी देंगे। आज किसी काम में बड़ों की सलाह मिलेगी, जो आपके काम आयेगी। किसी शांत जगह पर थोड़ा समय बिताएंगे। बिल्डर्स को आज कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा, कॉन्टैक्ट साइन करने से पहले इसे एकबार ध्यान से पढ़ लें। परिवार में मांगलिक कार्यों की योजना बन सकती है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 1

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। सिविल इंजीनिरिंग कर रहे छात्रों को आज कुछ नया सीखने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत से बेहतर परफॉर्म करेंगे। आपको बहुत अच्छी सफलता मिलेगी। आज जॉब की तालाश ख़त्म होगी, अच्छी जॉब का ऑफर आयेगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नया व्यापार शुरू करने प्लान करेंगे। इससे आपको काफी लाभ हो सकता है। आज आप फिजूल के खर्च पर नियंत्रण लगाएंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 9

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज कोई नया काम मिल सकता है, जिससे आर्थिक लाभ होगा। प्राइवेट शिक्षकों के वेतन में बढ़ोत्तरी होगी। आज आप ऑनलाइन योग ट्रेनिंग की शुरुआत कर सकते हैं। आज आपकी सलाह से किसी को फायदा होगा। आज आपके फालतू के खर्च कम होंगे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। आज आप ख़ुद में पॉजिटिव महसूस करेंगे, आपके स्वभाव में लचीलापन होगा और दूसरों की बात को भी अहमियत देंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 2

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आपके घर में कोई शुभ कार्य आयोजित हो सकता है। जिसमें आप अपने सभी सगे संबंधियों से मिलेंगे। आज के दिन आप दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। आज आप अपने काम व जीवन के बीच बैलेंस बनाकर रखेंगे। आपके विचार सकारात्मक रहेंगे और नए काम को करने के लिए आपको साहस मिलेगा। अगर आप किसी बात से काफी दिनों से परेशान है तो आप प्रिय मित्र से अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं आपकी बात को अहमियत मिलेगी।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 6

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन मिला-जुला रहने वाला है। जीवनसाथी कोई जरूरत का सामान गिफ्ट करेंगे। घर के कामों में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोग आज कोई सभा आयोजित करेंगे। माता-पिता के आशीर्वाद से किए गए काम में आपको सफलता मिलेगी। आज आपका धार्मिक कामों में मन लगेगा किसी मंदिर भी जा सकते हैं। कई दिनों से चल रही कोई उलझन आज समाप्त हो जाएगी। वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों को सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशहाल रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। आज कोई बिजनेस डील फाइनल होने से आप रिलैक्स फील करेंगे। आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का विचार बनायेंगे। लाइब्रेरियन की सैलेरी मे इंक्रीमेंट होने के योग हैं। लवमेट्स के रिश्ते में चल रही गलतफहमियां आज दूर होंगी। स्किन प्रॉब्लम से परेशान लोग आज अच्छे डॉक्टर से सलाह लेंगे। आपका पॉजिटिव व्यवहार आज किसी काम को पूरा कराने में मददगार साबित होगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन आपके जीवन में नया बदलाव लाने वाला है। आप दिन की शुरुआत योगा अभ्यास से करेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम हासिल होंगे, अपनी मेहनत जारी रखें। बिजनेस कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा। अपनी योग्यता को बढ़ाने के लिए आप कोई नई स्किल सीखने का मन बनाएंगे। किसी काम को करने से पहले आप उस विषय के बारे में रिसर्च करें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 1

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपनी ट्रेनिंग में पूरी मेहनत लगाएंगे, ये मेहनत आपको भविष्य में नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी। कूरियर का बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा होगा। विद्यार्थी आज प्रैक्टिकल को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे, कुछ नया भी सीखेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। घर के सदस्यों में आपसी सौहार्द बना रहेगा। जीवनसाथी को अच्छी सफलता मिलेगी।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को पदोन्नति मिलेगी। आज आप कोई व्यापारिक निर्णय ले रहे है तो पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह जरूर ले लें। आज आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिलेगा। इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे लोगों की इनकम में इजाफा होगा। आज परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिसे आप बखूबी पूरा करेंगे। शाम के समय परिवार के साथ सुहावने मौसम का लुत्फ उठाएंगे।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 5

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। काम के प्रति आत्मविश्वास आपको तरक्की की ओर ले जायेगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें, जो भी करें सोच समझ कर करें। अपनी रूटीन में योग अभ्यास की आदत डालें। इस राशि के लेखकों की कोई किताब आज पब्लिश होगी, जो लोगों को काफी पसंद आयेगी। बाहर का ऑयली खाना ऑवाइड करना अच्छा रहेगा। आज अपने जीवन की नए सिरे से शुरुआत करेंगे। आज आपके व्यापार की गति में बढ़ोतरी होगी।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 8

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन रोज की अपेक्षा बेहतरीन रहने वाला है। अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो अपने बजट के अनुसार हीपैसे इन्वेस्ट करना अच्छा रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट पिछले दिनों के छूटे सिलेबस को आज पूरा करेंगे। सिंगर्स को उनके अच्छे परफोर्म के लिए अवॉर्ड मिल सकता है। महिलाएं आज काम काज में व्यस्त रहेंगी। आज खुद पर कॉन्फिडेंस रहेगा। लवमेट्स आज एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक समस्याएं दूर होगी।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आज आपके विचारों में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा। आप सभी चुनौतियों को दरकिनार कर तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। आज आपको अचानक से कहीं बुलाया जायेगा, यह बुलावा आपके बिजनेस से सम्बंधित हो सकता हैं। आज किसी फैसले में आपकी राय कारगर साबित होगी। आज जीवनसाथी की सहायता से आपको किसी काम में अच्छा रिजल्ट मिलेगा। व्यापार में उत्तम लाभ के योग बने हुए हैं। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 3

*****************************

 

प्रकाश पर्व सदैव हम सभी के जीवन में गुरु कृपा का प्रकाश पहुंचाता रहेगा: मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए*

लखनऊ ,27 नवंबर (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां गुरुद्वारा साहिब आशियाना में गुरु नानक देव  महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदेशवासियों को  प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व सदैव हम सभी के जीवन में गुरु कृपा का प्रकाश पहुंचाता रहेगा। सौभाग्य की बात है कि प्रथम सिख गुरु गुरु नानक देव महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के सामने शीश नवाने का अवसर प्राप्त हुआ। सिख गुरुओं का त्याग और बलिदान देश और धर्म के लिए सदैव अनुकरणीय रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव जी का जन्म ननकाना साहिब में हुआ था, लेकिन पूरा भारत उनसे अनुप्रेरित रहा। भारत के बाहर भी उनका प्रकाश जिस रूप में फैला, यह प्रत्येक व्यक्ति जानता है। वह बचपन से ही दिव्य गुणों से ओत-प्रोत थे। उन्होंने सामान्य गृहस्थ के स्थान पर साधना, लोक कल्याण तथा साधु सेवा में अपना जीवन समर्पित किया। उन्होंने भक्ति संचार का जो कार्यक्रम प्रारम्भ किया, वह सिख पंथ की स्थापना का माध्यम बना। उनका एक पक्ष भक्ति के माध्यम से साधना का है, दूसरा पक्ष लोक कल्याण के माध्यम से राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है। भक्ति के माध्यम से व्यापक जन जागरण द्वारा राष्ट्रीय चेतना को जागृत किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु नानक देव महाराज ने बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने जाति-धर्म के बंधनों से मुक्त होकर और किसी भी प्रकार की संकीर्णता के बिना कार्य करने की प्रेरणा दी। गुरु नानक देव महाराज का मानना था कि ईश्वर सर्वत्र व्याप्त है। उन्होंने एक ओंकार की बात की। गुरु नानक देव जी महाराज ने सिख परम्परा को जिस मजबूती के साथ आगे बढ़ाया, वह साधना से भक्ति की पराकाष्ठा को पार करते हुए तथा व्यापक जन जागरण के कार्यक्रम से जुड़ते हुए, आने वाले समय में देश को प्रेरणा प्रदान करेगी। गुरु तेग बहादुर जी और गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज तथा उनके चार साहिबजादों के बलिदान के साथ-साथ हजारों सिखों का देश और धर्म के लिए बलिदान नई शक्ति प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि खालसा केवल एक पंथ नहीं है।

यह देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु कृपा से निकला ऐसा तेज है, जिसने विपरीत परिस्थितियों में विदेशी ताकतों को झुकने के लिए मजबूर कर दिया था। उस कालखण्ड में जब बड़े-बड़े राजा-महाराजा मुगल सत्ता के सामने घुटने टेक रहे थे, खालसा पंथ की स्थापना मुगल सल्तनत के पतन का कारण बनी। गुरु गोबिंद सिंह महाराज व उनके चार साहिबजादों ने अल्पायु में सरहिंद और देश तथा धर्म की रक्षा के लिए  बलिदान दिया और औरंगजेब को झुकने के लिए मजबूर कर दिया। साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जुझार सिंह ने युद्ध लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की। यह बलिदान भारत को बचाने के लिए था। जिस देश और परंपरा में इस प्रकार का जुझारूपन हो, उसको दुनिया की कोई ताकत नहीं झुका सकती।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्र भारत में आज हम पूरी मजबूती के साथ देश के लिए कार्य कर रहे हैं। यह सिख गुरुओं के प्रति हम सब की विनम्र श्रद्धांजलि है, क्योंकि इनके त्याग और बलिदान से जो नींव पड़ी, वह चुनौतियों से जूझने के लिए निरंतर उत्साहित करती रही है। इस नींव को और अधिक मजबूती प्रदान करना प्रत्येक भारतीय का दायित्व है। स्वयं एवं राष्ट्र की समृद्धि के लिए गुरुओं की शिक्षाओं का अंत:करण से पालन करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर के निर्माण के माध्यम से हम सबके सामने नई प्रेरणा प्रस्तुत की है। साहिबजादा दिवस मनाने की मांग वर्षों से की जा रही थी।

प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर की तिथि को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। वर्ष 2022 में यह राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बन गया। जब हम सच्चे संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं, तो वह अवश्य पूर्ण होते हैं। लखनऊ से निकली आवाज राष्ट्र व्यापी बन गई। हम सभी इस दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाकर नई प्रेरणा प्राप्त करते हैं।

यह प्रेरणा युगों-युगों तक आने वाली पीढ़ी के लिए पूजा का स्रोत बनी रहेगी। गुरु नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व के कार्यक्रम पर महान कीर्तन दरबार तथा वर्ष 2020 और 2021 के साहिबजादा दिवस के कार्यक्रम का सौभाग्य मुख्यमंत्री आवास को प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री  ने कहा कि उन्हें 19 नवंबर 2023 को लखनऊ में खालसा चैक की स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

**********************************

 

पीएम मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा एवं गृह सचिव अजय भल्ला ने उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

उत्तरकाशी ,27 नवंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्रा एवं गृह सचिव अजय भल्ला ने सोमवार को उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण एवं मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को भी समझा।

उन्होंने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्य की बारीकियों को समझा, अधिकारियों के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे श्रमिको, इंजीनियरों से भी जानकारी ली और साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी श्रमिकों का हौसला भी बढ़ाया।

मिल रही जानकारी के अनुसार टनल में फंसी ऑगर मशीन के पार्ट्स को काट कर निकाल लिया गया है। डॉ. पीके मिश्रा ने ऑगर मशीन की ब्लेड एवं साफ्ट को काटने की प्रक्रिया में जुटे श्रमिकों टिंकू दुबे, अमित, शशिकांत, झारू राम, राधे रमण दुबे, ओम प्रकाश, एन.डी अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनके काम की सराहना की।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। मिश्रा ने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के लिए भेजी जा रही भोजन सामग्री के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को भेजे जा रहे भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। डॉ. पीके मिश्रा ने टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो

कम्युनिकेशन सेटअप एवं बीएसएनएल द्वारा स्थापित टेलिफोनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह एवं अन्य लोगों से वार्ता कर उनका हाल चाल जाना।

उन्होंने वार्ता के दौरान श्रमिकों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने श्रमिकों से खाने पीने, बिजली पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिया कि रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु सभी लोग मेहनत कर रहे हैं। कई मोर्चों पर कार्य चल रहा है। सभी को जल्द से जल्द निकाले जाने की कोशिश जारी है। डॉ. पीके मिश्रा ने टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि श्रमिकों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा। परिजनों के साथ ही पूरा देश उनके शीघ्र और सुरक्षित निकाले जाने की दुआ कर रहा है। उन्होंने कहा पूरे देश की दुआएं अंदर फंसे श्रमिकों के साथ है। परिजनों को हौसला बनाए रखना होगा। सरकार हर स्थिति पर श्रमिकों के परिजनों के साथ खड़ी है।

इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय( भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन, एमडी एनएचआईडीसीएल महमूद अहमद, सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, पीएमओ उप सचिव मंगेश घिल्डियाल, सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

*****************************

 

गुरु नानक देव जी ने किसी एक समाज विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज की भलाई का दिया संदेश : मनोहर लाल

चंडीगढ़ ,27 नवंबर (एजेंसी)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को सौगात देते हुए श्री नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला में बहुमंजिला पार्किंग का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने ऐतिहासिक श्री नाडा साहिब गुरुद्वारे में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया और देश व प्रदेशवासियों के कुशलक्षेम की कामना की। उनके साथ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रमनीक सिंह मान भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि देशभर में तीर्थ और धार्मिक स्थलों के समग्र विकास के उद्देश्य से प्रसाद योजना चलाई जा रही है। इसी योजना के तहत गुरुद्वारा नाडा साहिब में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया, जिसका उद्घाटन आज श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर किया गया है।

इस पार्किंग का शिलान्यास स्वयं उन्होंने 27 अक्तूबर 2020 को किया था। लगभग 9500 वर्ग मीटर में बने इस पार्किंग के निर्माण पर 13 करोड़ 55 लाख 26 हजार रुपये की लागत आई है और इसमें 300 वाहन पार्क किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग के निर्माण से दूर दूर से आने वाले आगंतुकों और श्रद्धालुओं को वाहन पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।

एक प्रश्न के उत्तर में मनोहर लाल ने कहा कि कपालमोचन तीर्थ में गुरु परंपरा के सभी लोग जुड़े हैं और लाखों लोग वहां स्नान करने आते हैं। कल सायं भी लगभग 5 लाख लोगों ने स्नान किया। इसी तरह गुरूद्वारा नाडा साहिब में भी बहुत बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्हें भी आज गुरु पर्व के अवसर पर नाडा साहिब गुरुद्वारा आने का अवसर प्राप्त हुआ है।

मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने गुरु घर में माथा टेक कर देश व प्रदेश की जनता की कुशलक्षेम की कामना की है और इस अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

गुरु नानक देव जी के जीवन के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने गुरु भक्ति पर अधिक बल दिया। श्री गुरु नानक देव जी के एक दोहे ”नानक नाम चढदी कला, तेरे भाणे सरबत दा भला” का उल्लेख करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी ने किसी एक समाज विशेष के लिए नहीं बल्कि सर्व समाज की भलाई का संदेश दिया।

उन्होंने लोगों को बुराइयों से दूर रहने का संदेश दिया और कहा कि भगवान में लग्न लगाने से बुराइयां अपने आप छूट जाती है। उन्होंने नशे के विरूद्ध भी कार्य किया। मनोहर लाल ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक है और हरियाणा सरकार द्वारा उनकी शिक्षाओं को उतनी ही तर्कसंगत पूर्ण प्रचारित प्रसारित करने का काम किया जा रहा है।

गरीब परिवारों की बेटियों के लिए कॉलेजों में निशुल्क शिक्षा की घोषणा के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के डिग्री कॉलेजों में 1 लाख 80 हजार रुपये सालाना आय वाली गरीब परिवारों की बेटियों को प्राइवेट कॉलेजों में भी निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। ऐसी बेटियों की फीस की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार करेगी। इसके अलावा 1 लाख 80 हजार रुपये से 3 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों की बेटियों की 50 प्रतिशत फीस की प्रतिपूर्ति सरकार द्वारा की जाएगी।

इस अवसर पर नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल, उपायुक्त सुशील सारवान, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ़. नीरज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त वर्षा खांगवाल, नगराधीश राजेश पूनिया, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

****************************

 

औपनिवेशिक कानून कमजोर वर्गों के लिए अत्यधिक बोझिल : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली ,27 नवंबर (एजेंसी)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुताबिक औपनिवेशिक कानूनों की विरासत ग्लोबल साउथ के देशों में कमजोर वर्गों के लिए अत्यधिक बोझिल रही है। उन्होंने इन कानूनों को स्थानीय आबादी के लिए बहुत कठोर, दमनकारी और शोषणकारी बताया।

उन्होंने जोर देकर कहा कि समय आ गया है, जब ग्लोबल साउथ देशों को भारत के उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए और पुराने औपनिवेशिक कानूनों की समीक्षा करने पर विचार करना चाहिए, जो स्थानीय आबादी के खिलाफ पूर्वाग्रह को कायम रखते हैं।

धनखड़ ने ये टिप्पणियां कमजोर लोगों के लिए गुणवत्तापूर्ण कानूनी सहायता तक पहुंच सुनिश्चित करना: ग्लोबल साउथ में चुनौतियां और अवसर विषय पर पहले क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। अपने संबोधन में, उपराष्ट्रपति ने कहा, जैसा कि ग्लोबल साउथ एक उज्जवल भविष्य की ओर अपनी यात्रा शुरू कर रहा है, अपने औपनिवेशिक अतीत की बेडिय़ों को छोडऩा और अन्याय और असमानता को कायम रखने वाली ऐतिहासिक गलतियों को उलटने के लिए मिलकर प्रयास करना अनिवार्य है। यह एक सामान्य ख़तरा है।

यह देखते हुए कि भारत पुराने कानूनों की समीक्षा करने की प्रक्रिया में है, धनखड़ ने इस बात पर जोर दिया कि यह हमारे दृष्टिकोण में व्यापक बदलाव लाएगा और उन शोषणकारी प्रावधानों को पूरी तरह से रोकेगा, काबू करेगा और नष्ट कर देगा।

उन्होंने सुझाव दिया, ग्लोबल साउथ के देशों के लिए अच्छा होगा कि वे इन क्षेत्रों में भारत द्वारा की गई कार्रवाई का बारीकी से अध्ययन करें और उन्हें उपयुक्त रूप से अनुकूलित करने के बाद अपने देशों में लागू करें। औपनिवेशिक उत्पीडऩ और पीड़ा के साझा इतिहास का उल्लेख करते हुए, उपराष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि एक राष्ट्र के रूप में हमारा ग्लोबल साउथ के देशों के साथ सांस्कृतिक और विभिन्न प्रकार का गहरा भावनात्मक जुड़ाव है।

उन्होंने कहा, औपनिवेशिक शासन के नकारात्मक पहलू हमें एक साथ बांधते हैं। हमने सदियों से पीड़ा झेली है और हमें एक-दूसरे से सीखकर इस पीड़ा को कम करना होगा। यह देखते हुए कि न्याय प्रणाली तक पहुंच से वंचित करना और कानूनी सहायता से इनकार करना, कमजोर वर्गों के लिए अस्तित्व संबंधी चुनौती पेश करता है, उपराष्ट्रपति ने सभी के लिए न्याय सुरक्षित करने के लिए सकारात्मक नीतियों और पहलों द्वारा इन चुनौतियों को बेअसर करने की आवश्यकता पर बल दिया।

****************************

 

दुनिया के हर देश में प्रवासी भारतीयों ने अपनी काबीलियत का डंका बजाया : दीपेन्द्र हुड्डा

चंडीगढ़ ,27 नवंबर (एजेंसी)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा आज अमेरिका में कैलिफोर्निया प्रांत के सबसे बड़े और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर लॉस एंजेल्स पहुंचे और वहाँ रह रहे भारतीय नौजवानों के साथ संवाद किया। कार्यक्रम में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा भी मौजूद रहे। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा का जोरदार नारों के साथ स्वागत किया गया और वहाँ मौजूद युवाओं ने दीपेन्द्र हुड्डा को कंधों पर उठा लिया।

अपने स्वागत से अभिभूत दीपेंद्र हुड्डा बोले – ये रु्र है या लाखन माजरा! दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि दुनिया के हर देश में प्रवासी भारतीयों ने अपनी काबीलियत का डंका बजाया है और चिकित्सा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग समेत अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में भी कामयाबी हासिल की। अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा में भी हिंदुस्तानियों ने अपनी काबीलियत का लोहा मनवाया और बड़े महत्वपूर्ण पदों पर रहकर काम किया।

उन्होंने हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी के चलते हो रहे पलायन पर चिंता जाहिर करते हुए नौजवानों से कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर एनआरआई अफेयर मंत्रालय बनाया जाएगा जो आपसे जुड़ी हुई समस्याओं का समाधान करने का काम करेगा। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा का अमेरिका दौरे का आज दूसरा दिन था। दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रवासी नौजवानों से कहा कि आज वे जब अपने परिवार से अपने माता-पिता से फोन पर बात करें तो उन्हें जरूर बताएं कि उनका एक बेटा अमेरिका में है, लेकिन एक बेटा दीपेंद्र हुड्डा के रूप में हरियाणा में मौजूद है। आपके परिवार को हरियाणा में कभी अकेला महसूस नहीं होने देंगे और जब कभी, जहां भी जरुरत होगी खड़े रहेंगे।

दीपेंद्र हुड्डा ने प्रवासी भारतीयों की मेहनत, संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि आप अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर अपने घर से पहला कदम बाहर रखतें हैं उसके साथ ही आपका संघर्ष शुरु हो जाता है जो खत्म नहीं होता बल्कि एक के बाद एक चुनौती आती रहती है। आपका शरीर जरुर यहां है लेकिन दिल की धड़कन अपनी मातृभूमि, अपने माता-पिता के पास ही धड़कती है।

उन्होंने आगे कहा कि जो हरियाणा विकास में, प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश में नंबर 1 पर था वो आज पूरे हिंदुस्तान में बेरोजगारी दर में नंबर 1 पर पहुंच गया है। इसके चलते बहुत से नौजवानों को अपना घर-बार बेचकर दूसरे देशों की ओर मजबूरी में जाना पड़ रहा है। इस परिस्थिति को लेकर हमें चिंता है।

हमारा संकल्प है कि अपना देश-प्रदेश आगे जाए ताकि किसी भी नौजवान के आगे ऐसी मजबूरी न हो कि उन्हें अपने माता-पिता, अपना घर-बार, देश-प्रदेश छोड़कर दूसरे देश में न जाना पड़े। नौजवानों को अपने घर के पास ही उनके मन मुताबिक अवसर मिलें। हरियाणा में विश्वस्तरीय विकास हो और हमारे नौजवानों को तकलीफ में अपना देश न छोडऩा पड़े।

उन्होंने सैम पित्रोदा के योगदान की चर्चा करते हुए उनके काम से प्रेरणा लेने की बात भी कही। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हिन्दुस्तान में कम्यूनिकेशन और आईटी सेक्टर कैसे आगे बढ़े इसके लिये पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने सैम पित्रोदा के माध्यम से काम किया और मजबूत नींव तैयार की। इसका परिणाम ये हुआ कि पूरी दुनिया में आईटी और कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय काम कर रहे हैं। अमेरिका की सिलिकॉन वैली में भी सबसे ज्यादा हिंदुस्तानी काम कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा, महेंद्र सिंह अध्यक्ष ढ्ढह्रष्ट अमेरिका, फरीदाबाद हृढ्ढञ्ज विधायक नीरज शर्मा, गुरप्रीत सिंह अध्यक्ष ढ्ढह्रष्ट हरियाणा, आयोजन समिति के पदाधिकारी साब भुल्लर, तेजिंदर मान, उपेन्द्र सोलंकी, ओंकार सिंह, तेजबीर सिंह, बँटी मान, नरेंदर नरवाल, जस्सी सरपंच समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*******************************

 

गोगुंदा में मौसम खराब होने पर खेत में हुई हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

उदयपुर ,27 नवंबर (एजेंसी)। मौसम खराब होने के कारण सोमवार को गोगुंदा क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की सूचना मिलते ही भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे गए तथा सेल्फी लेने लगे।

बताया गया कि हेलीकॉप्टर गुजरात से उदयपुर की ओर आ रहा था। गोगुंदा क्षेत्र में अचानक मौसम खराब होने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई। पायलट समेती हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग सुरक्षित है। मौसम साफ होने पर करीब दो घंटे बाद हेलीकॉप्टर गंतव्य के लिए रवाना हो गया।

**************************

किसानों के लिए नुकसान का कारण बन रही रिमझिम बारिश

बीकानेर ,27 नवंबर (एजेंसी)। किसानों के लिए यह रिमझिम बारिश नुकसान का कारण बन रही है। बीकानेर अनाज मंडी में पड़ी किसानों की मूंगफली भीग गई, जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। इसके अलावा जिन खेतों में मूंगफली निकालकर रख रखी है उनमें सीलन आ जाने से अब कुछ बेचा जा नहीं सकता।

मंडी में बारिश से भीगी मूंगफली के दाम भी घट गए है, करीब दो सौ से छ: सौ रुपए प्रति क्विंटल कम दाम में किसान बेचने को मजबूर हो रहे है। किसानों का कहना है कि जब बारिश होनी थी उस समय बारिश हुई नहीं, जिसके कारण वैसे भी मूंगफली अच्छी नहीं, अब बेचने के लिए लेकर आए वो भी बारिश में भीग गई, जिससे उन्हें नुकसान हुआ है।

***************************

 

मेघालय मानवाधिकार आयोग ने वर्षों से वेतन का भुगतान न होने, कर्मचारी की मौत पर सरकार से रिपोर्ट मांगी

शिलांग ,27 नवंबर (एजेंसी)। मेघालय मानवाधिकार आयोग (एमएचआरसी) ने परिवहन विभाग के संविदा कर्मचारियों को दो से तीन साल तक वेतन का भुगतान न करने और एक कर्मचारी की मौत की रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है। एमएचआरसी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एमएचआरसी के सचिव फेडरिक एम डोप्थ ने कहा कि इसके अध्यक्ष न्यायमूर्ति टी वैफ़ेल (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता वाले आयोग ने मेघालय के मुख्य सचिव डी.पी. वाहलांग को पूरे मामले की जांच करने और 15 दिन.के भीतर आयोग को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए नोटिस जारी किया है।

एमएचआरसी सचिव ने कहा कि आयोग ने स्थानीय मीडिया में रिपोर्ट आने के बाद स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला उठाया कि दक्षिण गारो हिल्स जिले में परिवहन विभाग के छह संविदा कर्मचारियों को दो से तीन साल से अधिक समय से वेतन नहीं मिला है और एक कर्मचारी की हाल ही में मृत्यु हो गई है। उन्हें अभी भी 20 महीने से अधिक का बकाया भुगतान किया जाना बाकी है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि परिवहन विभाग के एक सूत्र के अनुसार, कुछ कर्मचारियों का बकाया 36 महीने से अधिक समय से लंबित है।

************************

 

पंजाब में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ

धूरी 27 Nov, (एजेंसी)-सोमवार को पंजाब में  गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का शुभारंभ हो गया। योजना का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया।

इस दौरान सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली और पंजाब में गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं दी हैं।

दिल्ली के बाद अब पंजाब में भी फ्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत हो रही है, हमने दिल्ली की तरह ही पंजाब के लोगों को बेहतर सरकार दी है। अनेक ट्रेनों एवं बसों के माध्यम से श्रद्धालुओं को श्री अमृतसर साहिब, श्री हजूर साहिब, श्री पटना साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, माता नैना देवी जी, श्री वृंदावन धाम, माता वैष्णो देवी, माता चिंतपूर्णी जी, माता ज्वाला जी, श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर धाम और दरगाह अजमेर शरीफ की मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी।

**************************

 

उत्तराखंड टनल हादसा: 30 मीटर तक पूरी हुई वर्टिकल ड्रिलिंग, ऑगर मशीन के टूटे हिस्से को बाहर निकालने में भी मिली सफलता

उत्तरकाशी 27 Nov, (एजेंसी): उत्तराखंड के सिलक्यारा टनल हादसे को हुए आज पूरे 16 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है। 200 कर्मचारियों के साथ कई एजेंसियां यहां दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है, पर टनल के अंदर 16 दिनों से जूझ रही 41 जिंदगियों को अभी तक बाहर नहीं निकाला जा सका है। ऑगर मशीन में बार-बार आ रही बाधाओं के बाद रविवार से पहाड़ी के ऊपर से वर्टिकल ड्रीलिंग का काम भी शुरू हो चुका है। अभी तक 30 मीटर तक की ड्रिलिंग हो गई है।

इस बीच एक अच्छी खबर आई है कि ऑगर मशीन के टूटे हिस्से को बाहर निकाल लिया गया है। अब यहां मैन्युअल ड्रिलिंग का काम शुरू किया जाएगा, जो कि भारतीय सेना की इंजीनियरिंग बटालियन मद्रास सेपर्स की निगरानी में आगे बढ़ेगा। मैन्युअल ड्रिलिंग के लिए रैट माइनिंग विधि अपनाई जाएगी, जिसमें छोटी-छोटी सुरंगे खोदी जाती हैं। कोयले की खदान में इस तरह की सुरंगें बनाई जाती हैं। वहीं मजदूरों तक पहुंच बनाने के लिए हर कोशिश जारी है।

पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और पीएमओ के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल सिल्कयारा टनल बचाव स्थल पर मौजूद हैं। इसके अलावा जनरल वी के सिंह (रिटायर्ड) भी पहुंचे, और टनल के बाहर बने बौखनाग देवता के मंदिर में पूजा अर्चना की। दो दिन पहले मौसम विभाग ने 3 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद कल से ही उसका असर भी देखने को मिला। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की भी आशंका जताई गई है।

चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और अल्मोड़ा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। दो जिलों को छोड़कर प्रदेश भर में बारिश के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है। खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ सकती है।

आपको बता दें कि बीते दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर के श्रमिक पुष्कर सिंह ऐरी के परिवार से भेंट की। इस दौरान श्रमिक के परिजन भावुक हो गए और सीएम धामी ने मौके पर परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही जल्द रेस्क्यू कार्य पूरा होने और सभी मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की बात कही। पुष्कर सिंह ऐरी सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों में से एक हैं। पुजारी दिनेश प्रसाद ने कहा है कि सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों के सुरक्षित बचाव के लिए पूजा-अर्चना की जा रही है। मजदूरों की सकुशल रेस्क्यू के लिए ईष्ट देवता की पूजा और हवन का आयोजन किया जाएगा।

***********************

 

बंगाल कैश-फॉर-जॉब मामला: ED ने सुजय भद्रा की आवाज के नमूने के परीक्षण की प्रक्रिया की शुरू

कोलकाता 27 Nov, (एजेंसी): पिछले हफ्ते कोलकाता की एक विशेष अदालत के हालिया आदेश के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल में स्कूल में नौकरी के लिए नकद मामलेे के मुख्य आरोपी सुजय कृष्ण भद्र की आवाज के नमूने की जांच के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने इस उद्देश्य के लिए तीन विज्ञप्तियां भेजी हैं। पहली विज्ञप्ति कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके जोका में केंद्र द्वारा संचालित ईएसआई अस्पताल के लिए है, जिसे 25 नवंबर को एक विशेष अदालत के आदेश के अनुसार भद्रा की चिकित्सा स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए एक मेडिकल बोर्ड का गठन करना है।

दूसरी विज्ञप्तिके दक्षिण कोलकाता में राज्य संचालित एस.एस.के.एम. मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लिए है, जहां अब भद्रा भर्ती हैं। विशेष अदालत ने ईडी की इस दलील के बाद ईएसआई अस्पताल द्वारा एक मेडिकल बोर्ड के गठन का आदेश दिया कि चूंकि भद्र अपनी बाईपास सर्जरी पूरी होने के महीनों बाद भी अपनी पसंद के अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए उनकी चिकित्सीय स्थितियों का मूल्यांकन करने के लिए केंद्रीय अस्पताल में एक अलग मेडिकल बोर्ड बनाया जाएगा।

तीसरी विज्ञप्ति कोलकाता में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएसएफएल) के लिए है, ताकि एक बार केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी भद्रा की आवाज का नमूना हासिल करने में सक्षम हो जाएं, तो सीएसएफएल अधिकारी जल्द से जल्द इसकी परीक्षण प्रक्रिया पूरी कर सकें।

सूत्रों ने कहा कि ईडी के अधिकारी पूरी प्रक्रिया को इस सप्ताह के अंत तक पूरा करना चाहते हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा स्कूल नौकरियों के मामले की जांच 31 दिसंबर तक समाप्त करने के निर्देश के बाद अब आवाज का नमूना परीक्षण अनिवार्य हो गया है।

********************************

 

दोस्त को विदा करने के लिए फर्जी टिकट का इस्तेमाल, बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु 27 Nov, (एजेंसी): दोस्त को विदा करने के लिए फर्जी हवाई टिकट पेश करने के बाद बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रवेश करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि महिला की पहचान हरपित कौर सैनी के रूप में हुई है। आरोपी फर्जी एयर टिकट के जरिए अपने दोस्त आयुष शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर दाखिल हुई थी।

वह अपने साथ जा रहे व्यक्ति को विदाई देने के लिए सुरक्षा जांच (पीईएससी) के लिए आगे बढ़ी। बाद में वह वापस लौटी और दावा किया कि उसका लैपटॉप खो गया है। सुरक्षाकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने उसका टिकट चेक किया। उन्हें पता चला कि यह एक नकली टिकट था। उन्होंने बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी महिला को निर्देश दिया था कि वह एयरलाइन के माध्यम से टिकट रद्द कर दे, अन्यथा उसे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके बाद वह निजी एयरलाइन कंपनी के कियोस्क पर गईं, जहां पुष्टि हुई कि टिकट वास्तव में नकली था। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश पाने के लिए फर्जी ई-टिकट बनाया था।

Exit mobile version