बिहार में चलती ट्रेन में छेड़खानी और छीनाझपटी, आरोपी को यात्रियों ने पकड़ा

Teasing and snatching in a moving train in Bihar, accused caught by passengers

मुजफ्फरपुर 01 Nov, (एजेंसी): त्योहारों के मौके पर ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ी है तो चोर, उच्चके भी हाथ साफ करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, 02563 क्लोन एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में एक महिला से छेड़खानी और छीनाझपटी की घटना प्रकाश में आई है। हालांकि यात्रियों ने आरोपी को धर दबोचा।

पुलिस के मुताबिक, 02563 क्लोन एक्सप्रेस से अपने पति के साथ यात्रा कर रही एक महिला का आरोप है कि बरौनी से ट्रेन खुलने वाली थी, वह शौचालय गई थी। वहां से निकलने के दौरान एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की। जब उसने शोर मचाना शुरू किया तो उसने कान की बाली भी छीनने का प्रयास किया। महिला का शोर सुनकर यात्री पहुंचे और आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

रेल पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने इसको लेकर मुजफ्फरपुर रेल थाने मे प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। आरोपी युवक की पहचान छपरा के नयागांव निवासी गजेंद्र साह के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि रेल थाना मुजफ्फरपुर ने मामले में जीरो एफआइआर दर्ज कर आरोपी युवक और एफआईआर की कॉपी बरौनी रेल थाना को भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

***************************

 

 

चौथे दिन तेजस की कमाई में भारी गिरावट

Huge decline in Tejas's earnings on the fourth day

01.11.2023 (एजेंसी)  –  सर्वेश मेवाड़ा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को रिलीज हुई थी।इसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का किरदार निभाया है। हालांकि, वह अपनी अदाकारी के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम साबित होती नजर आ रही हैं।आलम यह है कि तेजस की कमाई रिलीज के चौथ दिन ही लाखों में सिमट गई है।

टिकट न बिकने के कारण इसके कई शो रद्द भी हुए हैं।रिपोर्ट के अनुसार, तेजस ने रिलीज के चौथ दिन महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.25 करोड़ रुपये हो गया है। तेजस ने 1.25 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी तो वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.30 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।

फिल्म को रविवार की छुट्टी का भी फायदा नहीं मिला और इसने तीसरे दिन 1.20 करोड़ रुपये कमाए थे। तेजस में अंशुल चौहान, वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी और विशाख नायर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। टिकट खिड़की पर तेजस का सामना 12वीं फेल से हो रहा है।

*****************************

 

विक्रांत की 12वीं फेल की कमाई की रफ्तार धीमी

01.11.2023 (एजेंसी)  –  कंगना रनौत की तेजस के साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।बेशक फिल्म की टिकट खिड़की पर शुरुआत ठंडी रही थी, लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया और फिल्म ने नोट छापे।

अब 12वीं फेल की कमाई के चौथे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।रिपोर्ट के अनुसार, 12वीं फेल ने अपनी रिलीज के चौथ दिन 1.20 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.84 करोड़ रुपये हो गया है।फिल्म ने 1.11 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।वीकेंड पर 12वीं फेल की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और इसने शनिवार को 2.51 करोड़ रुपये कमाए तो वहीं रविवार को यह फिल्म 3.12 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।

12वीं फेल अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा के संघर्षों की कहानी बयां करती है।इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने विक्रांत की प्रमिका (श्रद्धा जोशी) के किरदार को बखूबी से पर्दे पर उतारा है।फिल्म में हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी है।आने वाले समय में 12वीं फेल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।

********************************

 

टाइगर 3 में सलमान को पूरी टक्कर देंगी कैटरीना

01.11.2023 (एजेंसी)  –  कैटरीना कैफ इन दिनों फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान की तरह कैटरीना भी खूब मार-धाड़ करती दिखी हैं।अब हाल ही में उन्होंने फिल्म में अपने किरदार पर बात की और बताया कि यह उनके लिए कितनी चुनौतीपूर्ण रहा। इसी के साथ कैटरीना ने फिल्म में अपनी जोया की भूमिका को अपने करियर की सबसे शानदार भूमिका बताया।आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।कैटरीन बोलीं, टाइगर 3 दिखाएगी कि जब अपने परिवार या देश या मानवता को बचाने की बात आती है तो ऐसा कुछ नहीं है, जो एक महिला नहीं कर सकती।

जोया बताती है कि लड़कियां पालन-पोषण करने के साथ-साथ खतरनाक रक्षक भी हो सकती हैं।उन्होंने कहा, जोया अपने धैर्य और साहस से किसी की भी बराबरी कर सकती है। वह लड़ाई से पीछे नहीं हटती और एक्शन के मामले में भी पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चलती है।कैटरीना ने कहा, जोया मेरे करियर की सबसे पसंदीदा भूमिकाओं में से एक है। अपने किरदार की एक और चीज जो मुझे लुभाती है, वो ये है कि उसका एक्शन करने का तरीका या कहें स्टाइल भी बड़ा अनोखा है। वह बेहद जटिल से जटिल एक्शन दृश्यों को भी बड़ी आसानी से कर सकती है, जैसा कि आप ट्रेलर में देख सकते हैं।

कैटरीना के मुताबिक, जोया का मुकाबला दुश्मनों की फौज से है, जिससे वह अकेले ही निपटती है।कैटरीना बोलीं, हम चाहते थे कि जोया में अधिक ताकत हो। मुझे सचमुच कड़ी मेहनत से गुजरना पड़ा। यह यकीनन मेरे करियर का सबसे कठिन प्रशिक्षण था। जोया का एक्शन देख आपको अहसास होगा कि ऐसे दृश्यों को पहले कभी किसी महिला ने नहीं किया।उन्होंने कहा, दुनिया की कुछ बेहतरीन एक्शन टीमों द्वारा बनाए गए इन दृश्यों को मैं दर्शकों को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैंने इनके लिए 2 महीने तक तैयारी की है।टाइगर फ्रेंचाइजी में जोया एक ऐसा किरदार है, जो किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं है।

वह एक खतरनाक और बुद्धिमान जासूस है, जो एक्शन के मामले में किसी से पीछे नहीं है।इस बार निर्माताओं ने इस किरदार का कद और बढ़ो दिया है।टाइगर 3 इस दिवाली यानी 12 नवंबर को रविवार के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा इसके निर्माता हैं।

*************************

 

डीपनेक आउटफिट पहन रकुल प्रीत सिंह ने इंटरनेट पर लगाई आग

01.11.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपना लेटेस्ट लुक फैंस के बीच शेयर कर इंटरनेट पर तबाही मचा दी है। इन तस्वीरों में उनका किलर लुक देख लोगों की नजरें हटना मुश्किल हो गया है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान पिंक कलर का गाउन पहना हुआ था। इन तस्वीरों में उनकी ग्लैमरस अदाएं फैंस के दिलों पर खंजर चलाने काम कर रही थीं।

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपनी एक्टिंग और लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर अक्सर लाइमलाइट लूट लेती हैं। वो जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनके हर एक अंदाज पर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों से फैंस का दिल मचल दिया है। इन तस्वीरों में उनका स्टनिंग अवतार देखकर फैंस अपने होश खो बैठे हैं। साथ ही उनके ग्लैमरस लुक को देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

रकुल प्रीत सिंह ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान पिंक कलर का बेहद ही खूबसूरत गाउन पहना हुआ है, जिसमें वो बॉर्बी डॉल जैसी नजर आ रही हैं। बालों का हाई बन बनाकर और साथ ही न्यूड मेकअप कर के एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है। अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं।

उनकी तस्वीरें जब भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट होती हैं तो फैंस लगातार लाइक्स और कॉमेंट्स करने लग जाते हैं। बताते चलें कि एक्ट्रेस इन दिनों अजय देवगन के साथ फिल्म दे दे प्यार दे 2′ की शूटिंग में बीजी हैं।

**************************

 

एप्पल का स्पष्टीकरण केवल राहुल गांधी के दावों की पुष्टि करता है : कांग्रेस

नई दिल्ली  ,31 अक्टूबर (एजेंसी)। कांग्रेस ने मंगलवार को अमेरिकी मोबाइल फोन निर्माता एप्पल पर उस समय पलटवार किया जब उसने यह स्पष्ट किया कि यह संभव है कि एप्पल की कुछ धमकी संबंधी सूचनाएं झूठी चेतावनी हो सकती हैं। कांग्रेस ने आईफोन निर्माता के स्पष्टीकरण को लंबे समय से प्रसारित गैर-इनकार करार दिया, जो केवल पार्टी नेता राहुल गांधी के दावों की पुष्टि करता है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, एप्पल का स्पष्टीकरण लंबे समय से नकारा गया हैज् यह केवल उस बात की पुष्टि करता है जो राहुल गांधी ने आज अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था।

जयराम रमेश की टिप्पणी तब आई जब एप्पल ने एक बयान में कहा, राज्य प्रायोजित हमलावर बहुत अच्छी तरह से वित्त पोषित और जटिल हैं, और उनके हमले समय के साथ विकसित होते हैं।

ऐसे हमलों का पता लगाना खतरे के खुफिया संकेतों पर निर्भर करता है जो अक्सर अधूरे होते हैं। यह संभव है कि एप्पल की कुछ खतरे की सूचनाएं गलत अलार्म हो सकती हैं, या कुछ हमलों का पता नहीं चल पाता है।

आगे कहा गया, हम इस बारे में जानकारी देने में असमर्थ हैं कि किस कारण से हमें खतरे की सूचनाएं जारी करनी पड़ रही हैं, क्योंकि इससे राज्य-प्रायोजित हमलावरों को भविष्य में पता लगाने से बचने के लिए अपने व्यवहार को अनुकूलित करने में मदद मिल सकती है।

इसमें आगे कहा गया है कि एप्पल ने उन व्यक्तियों को ‘खतरे की सूचनाएंÓ भेजी हैं जिनके खाते लगभग 150 देशों में हैं। अमेरिका स्थित एप्पल की प्रतिक्रिया कई विपक्षी सांसदों और नेताओं द्वारा दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद आई कि उन्हें एप्पल से एक अधिसूचना मिली है जिसमें कहा गया है कि उनके उपकरणों को ‘राज्य-प्रायोजित हमलावरोंÓ द्वारा निशाना बनाया जा सकता है।

इससे पहले दिन में पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने केंद्र की आलोचना करते हुए कहा था कि उनके दफ्तर के कई सदस्यों, पार्टी नेताओं, विपक्षी नेताओं को उनके एप्पल उपकरणों को हैक करने के कथित प्रयासों पर अलर्ट मिला है।

राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि राजनीतिक नेताओं के फोन हैक करने की यह कोशिश किसी ईमानदार व्यक्ति की नहीं बल्कि अपराधियों और चोरों की हरकत थी, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।

केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने सरकार की आलोचना की और कहा कि ध्यान भटकाने की राजनीति की जा रही है। पूरे विपक्ष को एप्पल नोटिस मिलता है। मेरे ऑफिस के सभी लोगों को ये मैसेज मिल गया है। वेणुगोपाल को मिल गया है। सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा, टीएस सिंह देव, इन सभी को अलर्ट मेल मिला है।

**************************

 

नेताजी मुलायम सिंह यादव का 8.3 एकड़ जमीन में बनेगा स्मारक

लखनऊ  ,31 अक्टूबर (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की याद में उनके पैतृक स्थान पर भव्य स्मारक बनेगा। इसकी घोषणा सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को सपा मुख्यालय में की।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बताया कि नेताजी की सादगी और राजनीतिक जीवन को दर्शाया जाएगा। यह स्मारक 8.3 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। इसमें मुलायम सिंह यादव (नेताजी) की कांस्य प्रतिमा भी लगाई जाएगी। 22 नवंबर को नेताजी की जयंती पर स्मारक का शिलान्यास होगा। नेताजी को सबसे ज्यादा सैफई से लगाव था। नेताजी जीवन भर मिट्टी से जुड़े रहे और गांव से शुरू कर देश की राजनीति में अपना स्थान बनाया।

उन्होंने कहा कि कोशिश होगी कि बहुत जल्द 2027 से पहले यह स्मारक बन जाए। स्मारक निर्माण की घोषणा करने से पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव, वरिष्ठ नेता उदय प्रताप सिंह समेत कई नेताओं ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल और समाजवादी नेता आचार्य नरेंद्र देव की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उदय प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सैफई में नेताजी मुलायम सिंह यादव की स्मृति में एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा। यह स्मारक 8.3 एकड़ जमीन में बनोगा। इसमें 4.5 एकड़ जमीन पर भव्य पार्क और जन सुविधाओं के प्रबंधन की योजना है। इस स्मारक में लोक कलाओं की झलक और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। बीच में एक सभागार होगा, जिसमें नेताजी की एक भव्य कांस्य प्रतिमा लगायी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नेताजी सबसे ज्यादा लोक भाषा, लोक सभ्यता, लोक कला और लोक आचरण पर ध्यान देते थे। उनके इसी विचार को साकार रूप देने के लिए स्मारक को उसी तरह से बनाया जाएगा। स्मारक में आर्ट गैलरी बनाई जाएगी। समाधि स्थल भी दृश्यावलियों की श्रृंखला से दोनों तरफ सुसज्जित होगा।

****************************

 

सचिन पायलट और सारा का हो चुका है तलाक, चुनावी एफिडेविट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली  ,31 अक्टूबर (एजेंसी)। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे चौंकाने देने वाली खबर सामने आई है। वो यह है कि पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट तलाकशुदा हैं। पत्नी सारा पायलट से तलाक ले लिया है। यह खुलासा सचिन पायलट के चुनाव शपथ पत्र से हुआ है। दोनों ने 19 साल पहले लव मैरिज की थी। सचिन पायलट व सारा पायलट के तलाक की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

दरअसल, सचिन पायलट ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन मंगलवार को टोंक विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया है। सचिन पायलट की नामांकन रैली में भारी उमड़ी। लोगों ने ‘आई लव यू पायलट’ के नारे भी लगाए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करते समय दिए शपथ पत्र में पत्नी के नाम के आगे तलाकशुदा लिखा है। साथ ही इस बात का भी जिक्र किया है कि बेटे आरन पायलट व विहान पायलट दोनों ही सचिन पायलट के पास हैं। सचिन पायलट ने राजस्थान विधानस चुनाव शपथ में डिपेंडेंट के तौर पर दोनों बच्चों के नाम लिखे हैं।

गौरतलब है कि सचिन पायलट व सारा पायलट ने साल 2004 में लव मैरिज की थी। सारा पायलट जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला की बेटी व उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। सचिन पायलट व सारा की मुलाकात विदेश में पढ़ाई के दौरान हुई थी। फिर सारा ने परिवार की मर्जी के खिलाफ सचिन पायलट से शादी की थी।

बता दें कि टोंक विधानसभा सीट पर राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के शपथ पत्र में सचिन पायलट ने पत्नी के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था। फिर बतौर डिप्टी सीएम शपथ ली तब भी सारा पायलट व उनके दोनों बच्चे वहां मौजूद थे। सचिन व सारा के बीच तलाक कब हुआ? यह साल 2023 के चुनावी शपथ पत्र से पहले किसी को पता नहीं था।

**************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। बिजनेस के लेन-देन में ख्याल रखें, पहले सब कुछ अच्छे से जांच परख लें। इस राशि की जो महिलाएं ग्रह उद्योग शुरू करना चाहती हैं उनको परिवार से पूरा सपोर्ट मिलेगा। आपकी बातों से किसी की भावनाओं को ठेस न पहुचे इस बात का ख़ास ख्याल रखेंगे। अगर मन में कोई बात आपको परेशान कर रही है तो अपने दोस्तों से इस बारे में बात करें आपको इसका अच्छा सलूशन मिलेगा। जरूरतमंद की सहायता करें, काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी।

* शुभ रंग- भूरा

* शुभ अंक- 2

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का पेंडिंग वर्क आज कम्पलीट हो जाएगा, आप काम के नए टारगेट बनायेंगे। होलसेल का व्यापार करने लोगों को अधिक मुनाफा होगा। जो लोग फिल्म जगत से जुड़े हैं उनको काम का अच्छा ऑफर मिल सकता है। आज हेल्थ से रिलेटेड प्रॉब्लम्स खत्म होने से एनर्जेटिक रहेंगे और काम करने में आपका मन लगा रहेगा। मंदिर में इत्र की शीशी दान करें, आपके सभी काम बनेंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 5

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपके दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी। प्रॉपर्टी खरीदने का विचार बना रहे लोग आज किसी प्रॉपर्टी डीलर से बातचीत करेंगे। आज अपने जीवनसाथी को किसी मामूली बात पर डांटने की बजाए विनम्रता से समझाएंगे तो रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। माताएं अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कुछठोस कदम भी उठा सकती हैं। आज आप फालतू के खर्चों को कम करके बचत करने के बारे में विचार करेंगे। आपके व्यवसाय की स्थिति सामान्य बनी रहेगी। मंदिर में माथा टेककर किसी काम की शुरुआत करें, काम में सफलता अवश्य मिलेगी।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 5

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। दूरदराज के लोगों से संपर्क बनाकर बिजनेस करना लाभकारी रहेगा, आपके जीवन साथी का समर्थन और प्यार आपके दांपत्य जीवन को मजबूत करेगा। इस राशि की जो वकील हैं आज किसी पुराने केस में जीत मिलेगी और साथ ही कोई नया केस भी मिल सकता है।पिछले दिनों के पेंडिंग वर्क को कंप्लीट करने के लिए आज सही समय है। किसी जरूरतमंद को कपड़े दान करें सब शुभ ही शुभ होगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 1

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। इस राशि कि जो लोग संगीत के क्षेत्र में रुझान रखते हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा है, फिल्म इंडस्ट्री से कोई ऑफर भी आ सकता है। किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। छात्र आज अपने करियर को लेकर चिंतित हो सकते हैं आपगुरु से परामर्श लेंगे तो समस्या का समाधान हो जाएगा। चंदन का तिलक लगाएं मानसिक शांति बनी रहेगी।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 8

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। पारिवारिक मामलों में आज थोड़ी बहुत नोक-जोक हो सकती है। लेकिन जल्दी ही सब सही भी हो जाएगा। आप जिस भी काम को करेंगे वह काम निश्चित रूप से पूरा हो जाएगा आप अपनी ताकत और प्रतिष्ठा से पहचाने जाएंगे। इस राशि के छात्रों के लिए आजका दिन अन्य दिनों की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आपका पढ़ाई लिखाई पर ध्यान केंद्रित रहेगा, जल्द ही आपकी सफलता के योग बन रहे हैं।

* शुभ रंग- केसरिया

* शुभ अंक- 6

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज ऑफिस के काम से आपकी यात्रा हो सकती है, यह यात्रा आपके लिए लाभदायक साबित होगी, इस यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जिसकी बातों से आपको नई सीख मिलेगी। इस राशि के जो स्टूडेंट हैं उनको एग्जाम से रिलेटेडकोई अच्छा समाचार मिल सकता है। लवमेट के लिए आज का दिन बढिय़ा है कहीं घूमने का भी प्लान बन सकता है। परिवार में माहौल अच्छा बना रहेगा। गाय को रोटी खिलाएं, सभी बाधाएं दूर होंगी।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 7

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपका कोई काम जो बहुत दिन से रुका हुआ था वो आज पूरा हो जाएगा। इस काम में आपको जीवनसाथी का भी सहयोग मिल सकता है। इस राशि के जो लोग लोहे के व्यापार से जुड़े हैं उनको ज्यादा लाभ के योग हैं। आज अचानक किसी अतिथि के आने से घर में उल्लास का माहौल बन जायेगा। माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलने से आपकी सकारात्मकता बनी रहेगी।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 6

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन एक नई उमंग लेकर आया है। इस राशि के जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनको ज्यादा प्रसिद्धि मिलेगी। आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में जायेंगे, जहां पर लोगों पर आपकी बातो से अच्छा इंप्रेशन पड़ेगा। आज आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने में कामयाबहोंगे। आपका सम्मान बढ़ जाएगा। लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको आने वाली परेशानियों से दूर करेगी। घर में तुलसी का पौधा लगाएं, तनाव से मुक्ति मिलेगी।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 3

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आज रुका पैसा आपको मिल जाएगा। इससे आपको अपने खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इस राशि के जो लोग आर्किटेक के क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन कुछ सीखने का है। आज आपके पास आराम के लिए कम समय रहेगा क्योंकि पहलें के टाले काम को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। आज आपको चुनाव करना है की परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार करना है या उनमें फसकर परेशान होना है।

* शुभ रंग- काला

* शुभ अंक- 2

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा। आज आप किसी धार्मिक समारोह मे शामिल होंगे, आपके द्वारा समाज में किए गए कामों से आपका सम्मान बढ़ेगा इससे आपको गर्व होगा। इस राशि की जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम करना चाहती हैं उनके लिए आज का दिन शुभ है, आपको जल्द ही अच्छा लाभमिलेगा। आज परिवार के सदस्यों के साथ कुछ आराम के पल बिताने से अनुभव होगा की आपके प्रियजनों का आपके प्रति प्यार कितना गहरा है।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 4

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन बेहद ख़ास पल लेकर आया है। आप कोई आप अपनी योजनाओं के बारे में किसी उच्चाधिकारी से बात करेंगे ,आपकी जो भी समस्या है उसका सॉल्यूशन मिल जाएगा। आज दोस्तों के साथ अपने रवैए पर कंट्रोल करने की जरूरत है नहीं तो अच्छी खासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है। घर से निकलते समय दही खाकर निकलें, आपके सारे काम बन जाएंगे।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 7

********************************

 

Exit mobile version