आतंकी पन्नू की नापाक हरकत : अमेरिकी गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत से दुर्व्यवहार, खालिस्तानी समर्थकों ने की धक्का-मुक्की

नई दिल्ली 27 Nov, (एजेंसी) : भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने वाला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार अपने समर्थकों के जरिए नापाक हरकत की है। न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में अपने समर्थकों को भेजकर भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की की गई ।

कनाडा के बाद अब अमेरिका में खालिस्तानियों ने गुरुद्वारे में भारतीय राजदूत के साथ धक्का-मुक्की की है। न्यूयॉर्क स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू के साथ यहां खालिस्तानियों ने धक्का-मुक्की करने की भी कोशिश की। इस दौरान खालिस्तानी समर्थक कह रहे हैं कि आपने हरदीप सिंह निज्जर का कत्ल किया और अब पन्नू को मारने की योजना बना रहे हैं।

न्यूयॉर्क के हिक्सविले गुरुद्वारे में खालिस्तान समर्थकों का नेतृत्व करने वाले हिम्मत सिंह ने इस दौरान हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के लिए राजदूत संधू पर भी आरोप लगाया। निज्जर सरे गुरुद्वारे का अध्यक्ष होने के साथ-साथ खालिस्तान जनमत संग्रह का कनाडाई समूह का कॉर्डिनेटर था।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version