दिल्ली के उपराज्यपाल से मिले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह, दविंदर पाल भुल्लर की रिहाई की उठाई मांग

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपनी बेटी आरुषि सिंह के साथ दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान जहां आरपी सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की बधाई दी वहीं दविंदर पाल सिंह भुल्लर की रिहाई की मांग की।

आर पी सिंह ने कहा कि दविंदर पाल सिंह भुल्लर, जोकि 28 साल से जेल में सजा काट रहा है और 12 साल से स्क्रिजोफ्रीनिया का इलाज करवा रहा है। उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं है। तरस के आधार पर समीक्षा करने के लिए सजा समीक्षा बोर्ड की बैठक बुलाई जानी चाहि और दविंदरपाल सिंह भुल्लर को रिहा किया जाए।

आरपी सिंह ने दिल्ली सरकार पर इस मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल से मांग की कि इस मामले को सरकार के समक्ष उठाया जाए। वहीं उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वह यह मामला दिल्ली सरकार के समक्ष उठाएंगे।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version