सिलक्यारा सुरंग हादसा : हैदराबाद से मंगाया गया प्लाज्मा कटर, मुख्यमंत्री धामी बोले- अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं

Silkyara Tunnel Accident Plasma cutter brought from Hyderabad, Chief Minister Dhami said - all the workers trapped inside are healthy.

उत्तरकाशी 26 Nov, (एजेंसी): सिलक्यारा सुरंग हादसे के 14वें दिन भी फंसे हुए 41 मजदूरों को निकालने में कोई सफलता नहीं मिली। अमेरिकी ऑगर मशीन एक पाइप में फंस गई है, जिसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। अब अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया है। पाइप में फंसी ऑगर मशीन को जल्द ही काट के निकाल लिया जाएगा।

सिलक्यारा स्थित अस्थायी मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में सरकार पूरी शिद्दत के साथ रेस्क्यू कार्य में जुटी है। उन्होंने स्वयं कम्युनिकेशन सिस्टम के जरिए अंदर फंसे लोगों से बात की है।

अंदर फंसे सभी श्रमिक स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समन्वय बनाते हुए सभी संभव विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

धामी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में दुनियाभर के विशेषज्ञों का तकनीकी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा ह‍ि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। रेस्क्यू कार्य में किसी भी तरह की अड़चन न आए, इसके लिए पहले से ही सेना के अलावा देश और विदेश की विशेषज्ञ तकनीकी एजेसियों की मदद ली गई है।

रेस्क्यू कार्य में तकनीकी और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। सरकार की प्राथमिकता सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों को सुरक्षित निकालना है। यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है, बावजूद सभी केंद्रीय और राज्य की एजेंसियां दिनरात काम कर रही हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मुख्य सचिव एस.एस. संधू और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ( भारत सरकार) के सचिव अनुराग जैन मौजूद रहे।

****************************

 

मेघालय के मुख्यमंत्री के काफिले की पायलट कार को ट्रक ने टक्कर मारी, संगमा सुरक्षित

Pilot car of Meghalaya Chief Minister's convoy hit by truck, Sangma safe

शिलांग 26 Nov, (एजेंसी): मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा के काफिले की पायलट कार को ऊपरी शिलांग में एक पिकअप ट्रक ने टक्कर मार दी। यह जानकारी पुलिस ने दी। हालांकि, मुख्यमंत्री और सुरक्षाकर्मी सुरक्षित हैं।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहनों को आंशिक क्षति पहुंची है। यह दुर्घटना तब हुई, जब संगमा एक आधिकारिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित डाउकी शहर जा रहे थे।

*******************************

 

लॉरेंस बिश्‍नाई गिरोह ने गायक गिप्पी ग्रेवाल के कनाडा स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): लॉरेंस बिश्‍नोई समूह ने कनाडा के वैंकूवर के व्हाइट रॉक इलाके में पंजाबी गायक गिप्पी ग्रेवाल के आवास के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। फेसबुक पर लॉरेंस बिश्‍नोई नाम के एक अकाउंट से सुनियोजित हमले में कुख्यात गिरोह की संलिप्तता की घोषणा की गई।

ग्रेवाल को संबोधित एक पोस्ट में लिखा है, “हालांकि आप सलमान खान को एक भाई के रूप में मान सकते हैं, लेकिन अब आपके ‘भाई’ के लिए यह जरूरी है कि वह आगे आए और आपको बचाए। यह संदेश सलमान खान के लिए भी है – यह भ्रम न पालें कि दाऊद या कोई भी आपको हमसे बचा सकता है। सिद्धू मूस वाला के निधन पर आपकी भावुक प्रतिक्रिया हमारी नजरों से बच नहीं पाई। हम अच्छी तरह से जानते हैं कि वह किस तरह के व्यक्ति थे और उन्होंने किस तरह के अवैध संबंध बनाए रखे थे।”

“विक्की के मिद्दुखेरा में रहने के दौरान आप उनके साथ काफी करीब से जुड़े रहे और इसके बाद आपने सिद्धू के लिए काफी दुख भी व्यक्त किया। आप अब हमारी जांच के दायरे में हैं। इसे एक टीज़र समझें… किसी भी देश में शरण लेने के लिए स्वतंत्र महसूस करें, लेकिन ध्यान रखें, मौत के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती…।”

मई 2022 में लोकप्रिय पंजाबी गायक से नेता बने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ घंटों बाद कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। हत्या में बिश्‍नोई का नाम भी सामने आया है। बरार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि “वह और लॉरेंस बिश्‍नोई समूह हत्या के पीछे थे।”

7 अगस्त, 2021 को युवा अकाली दल के नेता विक्रमजीत सिंह मिद्दुखेड़ा उर्फ विक्की मिद्दुखेड़ा (33) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कहा गया कि मूसेवाला ने अपने प्रबंधक शगुनप्रीत सिंह को हत्या को अंजाम देने का निर्देश दिया था, हालांकि दावे अभी तक साबित नहीं हुए हैं।

***************************

 

यूपी में कांग्रेस को ओबीसी पर फोकस वाली युवा टीम मिली

लखनऊ 26 Nov, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (यूपीसीसी) के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय को 130 पदाधिकारियों की एक गतिशील टीम मिली है, जो उनकी नियुक्ति के तीन महीने बाद ही पार्टी के भीतर एक महत्वपूर्ण बदलाव है। युवा सशक्तीकरण पर पार्टी का जोर स्पष्ट है, नई टीम में 67 प्रतिशत लोग 50 वर्ष से कम उम्र के हैं।

कांग्रेस पार्टी की उदयपुर नव संकल्प घोषणा में 50 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए 50 प्रतिशत संगठनात्मक पद आरक्षित करने का प्रावधान है। यह कदम अधिक युवा और ऊर्जावान नेतृत्व के लिए कांग्रेस के दृष्टिकोण के अनुरूप है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने 130 सदस्यीय यूपीसीसी कार्यकारी समिति की सूची काेे जारी किया है। समिति में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 76 सचिव शामिल हैं।

नई टीम समाज के विभिन्न वर्गों का संतुलित प्रतिनिधित्व दर्शाती है। गौरतलब है कि 60 फीसदी पदाधिकारी ओबीसी और दलित समुदाय से हैं। इसमें अनुसूचित जाति से 23, मुस्लिम समुदाय से 22, ओबीसी से 44 और सामान्य वर्ग से 41 पदाधिकारी शामिल हैं। हालांकि, लिंग प्रतिनिधित्व एक चिंता का विषय बना हुआ है, 130 पदाधिकारियों में से केवल चार महिलाएं हैं।

यूपीसीसी प्रमुख अजय राय ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर आशा व्यक्त की, “हम सभी मिलकर काम करेंगे और चुनाव से पहले पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे। नई समिति ने समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व प्रदान किया है।” नवनियुक्त यूपीसीसी महासचिव अनिल यादव ने कहा, “सभी क्षेत्रों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है, अब हर जिले में एक पदाधिकारी है। हमारा ध्यान अब हमारे फ्रंटल संगठनों में महिला प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर होगा।”

*************************

 

मुंबई के पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी और अब भाजपा सांसद ने कहा, 26/11 ने यूपीए सरकार की कमजोरी को किया उजागर

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): राजनीति में आने से पहले मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी और भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले को तत्कालीन यूपीए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों की विफलता करार दिया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने बताया कि 2008 का मुंबई हमला तत्कालीन केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियों की एक बड़ी विफलता थी, जिन्हें इसकी जानकारी भी नहीं थी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से, कांग्रेस और यूपीए आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में “पूरी तरह से विफल” रहे। सिंह ने कहा, “उस अवधि (यूपीए शासन) के दौरान, देश के विभिन्न शहरों में लगातार आतंकवादी हमले और बम विस्फोट होते थे, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद, पूरा परिदृश्य बदल गया।”

सुरक्षा एजेंसियों, राज्य पुलिस और खुफिया एजेंसियों के आधुनिकीकरण के लिए मोदी सरकार द्वारा “युद्ध स्तर” पर किए गए कार्यों का हवाला देते हुए सिंह ने कहा, “आज हमारी सुरक्षा एजेंसियां पहले से अधिक मजबूत और सक्षम हो गई हैं।” उन्होंने दावा किया कि 2014 में प्रधानमंत्री मोदी के सत्ता में आने के बाद देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पास आतंकवादियों के घरों या शिविरों में घुसने की राजनीतिक इच्छाशक्ति है, उन्होंने कहा कि कश्मीर को छोड़कर, जहां कुछ घटनाएं अभी भी हो रही हैं, लगभग पूरा देश आज आतंकवादी घटनाओं से पूरी तरह से मुक्त है।

सिंह ने आगे कहा कि आंकड़े बताते हैं कि देश में आतंकवाद की कमर टूट चुकी है. “देश के भीतर नक्सली हिंसा में भी लगभग 80 प्रतिशत की कमी आई है और आज कश्मीर को छोड़कर पूरा भारत आतंकी हमलों से लगभग सुरक्षित है।” हालांकि, उन्होंने कहा कि कश्मीर में भी पत्थरबाजी की घटनाएं कम हुई हैं. “कश्मीर में अभी भी कुछ आतंकी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन वहां का आम आदमी अब सुरक्षित महसूस कर रहा है।” सिंह ने दावा किया कि नागरिक हताहतों की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है. उन्होंने कहा, ”निश्चित रूप से सुरक्षा बलों पर कुछ हमले हुए हैं, लेकिन यह भी सच है कि कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है।”

26/11 आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को अब तक सजा नहीं दिए जाने के सवाल पर सिंह ने कहा, ‘जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ गया है। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के अंदर या पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविरों की संख्या में भी कमी आई है। आज पाकिस्तान बहुत दबाव में है।” उन्होंने आगे कहा,“जब तक नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधान मंत्री हैं, आतंकवादी भारत में 26/11 जैसा हमला करने के बारे में सोच भी नहीं सकते, लेकिन इसके बावजूद, भारत को सतर्क रहना होगा क्योंकि आतंकवाद आज एक वैश्विक समस्या बन गया है।”

***************************

 

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू : मजदूरों को बचाने के लिए भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा, करेगी मैनुअल ड्रिलिंग

देहरादून 26 Nov, (एजेंसी) : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बनाई जा रही सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। बीते 14 दिनों से इन्हें सही सलामत निकालने का प्रयास जारी है। इसी क्रम में अब भारतीय सेना के मद्रास सैपर्स के जवान भी शामिल हो गए हैं।

यह जवान कुछ सिविलियन्स के साथ मिलकर मैनुअल ड्रिलिंग का काम करेंगे। इसके लिए कुल 20 विशेष लोगों को बुलाया गया है। वहीं बचाव कार्य के लिए प्लाज्मा कटर भी पहुंच गया है और इससे कटाई शुरू कर दी गई है।

अमेरिकन ऑगर की प्लाज्मा कटर के साथ अव्वल लेजर कटर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर शाम तक इन कटर्स के द्वारा अमेरिकन ऑगर मशीन को निकाल लिया जाए, तो 12-14 घंटे में उसके बाद ये टनल का काम पूरा हो सकता है।

वर्टिकल ड्रिलिंग की संभावनाएं बिलकुल न के बराबर हैं, क्योंकि इस समय टनल के अंदर सभी 41 लोग आराम से हैं। उनको खाना और सब कुछ मिल रहा है।

अगर वर्टिकल ड्राइविंग करते हैं तो संभावनाएं हैं कि टनल के ऊपर प्रेशर बने और मलबे की वजह से उनकी पाइप टूट सकती है। इसलिए वर्टिकल ड्रिलिंग का सामान ऊपर पहुंचा दिया गया है।

वहीं मैनुअल ड्रिलिंग करने के लिए भारतीय सेना सिविलियन लोगों के साथ मिलकर टनल के अंदर ही चूहा बोरिंग करेगी। इस दौरान हाथों से और हथौड़ी छैनी जैसे हथियारों से खोदने के बाद मिट्टी निकाली जाएगी और फिर ऑगर के ही प्लेटफॉर्म से पाइप को आगे धकेला जाएगा।

वहीं नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के सदस्य ले. जनरल सैय्यद अता हसनैन ने राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राहत की बात ये है कि जो भी श्रमिक वहां फंसे हुए हैं उनसे बात हो रही है। वे लोग ठीक हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ अड़चने आ गई हैं। हम मलबे में 62 मीटर तक जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मशीन 47 मीटर के बाद रुक गई है।

अब वहां कटर का काम ज्यादा बचा है। जिससे कटा हुआ हिस्सा बाहर निकाला जा सके उसके बाद मैनुअल काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक मशीन भारतीय वायुसेना ने एयरलिफ्ट की है। उनका कहना है कि 6 इंच का पाइप काम कर रहा है।

*************************

 

WFI के पूर्व प्रमुख बृजभूषण को राहत मिलेगी या नहीं? इस तारीख को पॉक्‍सो केस बंद करने पर फैसला लेगी कोर्ट

नई दिल्ली 26 Nov, (एजेंसी): दिल्ली की एक अदालत ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक नाबालिग पहलवान द्वारा दर्ज कराए गए यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस की रद्दीकरण रिपोर्ट को स्वीकार किया जाए या नहीं, इस पर आदेश की घोषणा 11 जनवरी 2024 तक के लिए टाल दी है। पटियाला हाउस कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) छवि कपूर ने यह कहकर मामले को स्थगित कर दिया कि आदेश तैयार नहीं है।

पुलिस की रद्दीकरण रिपोर्ट 15 जून को दायर की गई थी, और पिछली सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा इसका विरोध नहीं किया गया था। 1 अगस्त को कथित पीड़िता और उसके पिता ने मामले में पुलिस की रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं जताते हुए पुलिस जांच से संतुष्टि व्यक्त की थी। उन्होंने एएसजे कपूर के समक्ष कक्ष में कार्यवाही में अपना बयान दर्ज कराया था। 4 जुलाई को कोर्ट ने पुलिस की कैंसिलेशन रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता से जवाब मांगा था।

पुलिस द्वारा पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की गई 550 पेज की रिपोर्ट में कहा गया था कि नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों में कोई पुष्टिकारक सबूत नहीं मिला। दिल्ली पुलिस ने कहा, पॉक्‍सो मामले में जांच पूरी होने के बाद हमने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें शिकायतकर्ता यानी पीड़िता के पिता और खुद पीड़िता के बयानों के आधार पर मामले को रद्द करने का अनुरोध किया गया है।

नाबालिग द्वारा लगाए गए आरोपों पर एफआईआर यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्‍सो) अधिनियम के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के साथ शील भंग करने के कृत्य के तहत दर्ज की गई थी। हालांकि, नाबालिग पहलवान के पिता ने बाद में आगे बढ़कर दावा किया कि उन्होंने बृज भूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की “झूठी” शिकायत दर्ज की थी।

पिता ने आरोप लगाया कि उनकी हरकतें उनकी बेटी के प्रति डब्ल्यूएफआई प्रमुख के कथित पक्षपातपूर्ण व्यवहार पर गुस्से और हताशा से प्रेरित थीं। सूत्रों के अनुसार, सीआरपीसी की धारा 164 के तहत नाबालिग का दूसरा बयान 5 जून को अदालत में दर्ज किया गया था, जिसमें उसने बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप वापस ले लिया था।

**************************

 

वैवाहिक क्रूरता की कोई परिभाषित सीमा नहीं है: हाईकोर्ट

कोलकाता 26 Nov, (एजेंसी): कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने कहा है कि मार्शल क्रूरता की कोई परिभाषित सीमा नहीं है और इसलिए अदालत हर मामले के लिए अलग-अलग यह निर्धारित कर सकती है कि क्रूरता हुई है या नहीं।

न्यायमूर्ति सौमेन सेन और न्यायमूर्ति सिद्धार्थ रॉय चौधरी की खंडपीठ की टिप्पणी कुछ दिन पहले पारित एक आदेश का हिस्सा थी, जिसकी एक प्रति शनिवार को अपलोड की गई।

तलाक की याचिका पर आदेश पारित करते हुए खंडपीठ ने कहा कि वैवाहिक क्रूरता आवश्यक रूप से शारीरिक क्रूरता तक ही सीमित नहीं है और कभी-कभी अपमानजनक व्यवहार या रिश्ते को नष्ट करने का पूर्व नियोजित प्रयास भी वैवाहिक क्रूरता के समान है। खंडपीठ के मुताबिक, मानसिक शोषण और पत्नी व बच्चों के प्रति जिम्मेदारी न निभाना भी वैवाहिक क्रूरता की श्रेणी में आता है।

यह भी देखा गया कि जो एक व्यक्ति के लिए वैवाहिक क्रूरता नहीं है, वह दूसरे व्यक्ति के लिए क्रूरता का कार्य हो सकता है और इसलिए वैवाहिक क्रूरता के मामले की कोई परिभाषित सीमा नहीं है।

यह टिप्पणी एक तलाक याचिका पर एक आदेश में आई। निचली अदालत ने पहले पति द्वारा वैवाहिक क्रूरता के आधार पर तलाक की मंजूरी दे दी थी। पति ने फैसले को चुनौती दी, लेकिन खंडपीठ ने भी निचली अदालत के आदेश को बरकरार रखा।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आज बुजुर्गों का धार्मिक कार्यों में मन लगेगा। दोस्तों के साथ आज रेस्टोरेंट जाएंगे, जहां ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। ऑफिस में किसी बात को लेकर मूड अपसेट हो सकता है, जहां तक हो सके नार्मल रहे। लॉ कर रहे छात्रों को नए टॉपिक में काफी इंटरेस्ट आएगा। सोशल मीडिया पर आपके फैन्स बढ़ेंगे, आपको काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा। आपके रिश्ते की बात फाइनल होगी, जल्द शादी की तैयारियां करेंगे। आज आप फिट रहेंगे, कुल मिलाकर दिन अच्छा जाएगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 6

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। दांपत्य रिश्ते में चल रही अनबन से छुटकारा मिलेगा। आज का दिन आपके रिश्ते में मिठास घोलेगा। कंस्ट्रक्शन के कारोबारियों का चल रहा काम आज पूरा हो जाएगा। आज फास्ट फूड को अवॉयड करें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। इस राशि के राजनीतिज्ञ कोईसमारोह करने की योजना बना सकते हैं, समाज हित में काम करेंगे। पुत्र पक्ष से आपको सुख मिलेगा। शिक्षक छात्रों के डाउट क्लियर करेंगे। लवमेट्स आज आपको कोई जरुरत का सामान गिफ्ट करेंगे। जिससे आज पूरे दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी।

* शुभ रंग- पिच

* शुभ अंक- 4

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज भाई बहनों के साथ खूब मनोरंजन करेंगे। आस-पड़ोस के लोगों से मधुरता बनाये रखें। प्रोफेसर्स के लिए दिन लाभदायक रहेगा। हाल ही में डांस एकेडमी ज्वाइन किया लोग मन लगा कर सीखें। आगे बढऩे का मौका आपको जल्द ही मिलेगा। बिजनेसमैन आज डील साइन करेंगे जो तरक्की के साथ लाभदायक साबित होगी। आज करीबी रिश्तेदार आपसे मदद मांग सकते हैं, उनकी संभव मदद जरुर करेंगे। माता-पिता बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए विचार कर सकते हैं। दाम्पत्य जीवन आज बेहतरीन रहने वाला है। घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करा सकते हैं।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 3

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन नार्मल रहने वाला है। ऑफिस आज आपके किसी काम की तारीफ़ होगी। कम्पटीशन की तैयारी में आपको सफलता मिलेगी। अपने अभ्यास को जारी रखें। इस राशि की जो महिलायें अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहती हैं उनके लिए आज अच्छे योग बन रहे हैं। कठिन कार्यों में भी आप हार नहीं मानेंगे, आप तरक्की के बहुत नजदीक है। मसाले युक्त खाना आप अवॉयड करें, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां खत्म होंगी। लव मेट आज रिश्ते की नयी शुरुआत करेंगे। व्यापार में आय के नये स्त्रोत मिलेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।

* शुभ रंग-मैजेंटा

* शुभ अंक- 9

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। कारोबार में थोड़ा सोच समझकर आगे बढऩा आज उचित रहेगा। ठाने हुए कार्यों में आपको सफलता जरूर मिलेगी। इस राशि के लोगो को जरुरत से ज्यादा किसी पर भरोसा नहीं करना चाहिए। आज आपका स्वास्थ फिट रहेगा। प्रतियोगी परिक्षा के आपको अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। आज आपका व्यापार आगे बढ़ता ही रहेगा। आपको नई योजनाओं का भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपके आय-व्यय में समानता बनी रहेगी। अगर अपने लोन के लिए अप्लाई किया है, तो उसकी स्वीकृति मिलेगी। घर के जरूरत का सामान खरीदने जीवनसाथी के साथ मार्किट जाएंगे।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 2

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा द्य आज कोई खुशखबरी मिलेगी जिससे आप पूरा दिन उत्साहित रहेंगे द्य ऑफिस में दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते हैं द्य दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा द्य आज आपके विचारों में उग्रता आयेगी द्य हार्डवेयर के करोबारियों का दिन लाभदायक साबित होगा। लवमेट से आपको सरप्राइज मिलेगा, आपके रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। स्टूडेंट अपने पहले के पेंडिंग काम को सहपाठी की सहायता से पूरा कर लेंगे द्य कार्यक्षेत्र में आगे बढऩे की योजना आज सफल होगी। अगर आप नौकरी बदलने सोच रहे है तो आज का दिन अच्छा है। इंटरव्यू में सफलता मिलाने के योग है।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफलता मिलेगी। आप सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हैं। आज आपको सम्मानित किया जाएगा। आंख की समस्या से परेशान लोग अच्छे डॉक्टर को दिखायेंगे। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। कपड़ा व्यापारियों के काम में अनुकूलता बनी रहेगी। आपको लाभ के अवसर मिलेंगे। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। लवमेट आज अपनी गलत फहमियां दूर करेंगे। व्यापार को बढ़ाने के लिए नई योजना बनायेंगे। कई दिनों से रुका हुआ पैसा आज अचानक आपको वापस मिलेगा।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 5

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। धार्मिक कार्यों की तरफ आपका झुकाव रहेगा। दूसरों की मदद आदि के कार्य में रूचि बढ़ेगी। अगर आपने किसी से रुपए उधार लिए हैं, तो आप जल्द उसे चुकता कर देंगे। वैवाहिक जीवन में सुख संतोष में वृद्धि होगी। अगर आपकी खुद की शॉप है, तो आपकी सेल्स में बढ़ोतरी होगी। आपके व्यक्तिगत जीवन की जिम्मेदारी बढ़ सकती है। आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। आज आपके स्वास्थ्य में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है, अपनी डेली रूटीन में मौसमी फलों का सेवन करें तो फायदा होगा।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 1

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज कोई भी निर्णय लेने से पहले परिवारजन की राय अवश्य लें। किसी काम को करने की उत्सुकता बढ़ेगी। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आपके अन्दर एनर्जी भरपूर रहेगी। सरकारी जॉब वाले लोगों के प्रमोशन से जुड़ी अच्छी खबर जल्द मिलेगी। हर कदम पर दोस्तों का सहयोग मिलेगा। उनसे अपने मन की बात आज शेयर कर सकते हैं। ऑफिस में आपके काम से काम रखें। दांपत्य जीवन में शांति बनी रहेगी। लवमेट्स आज किसी रेस्टोरेंट में डिनर करने जाएंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनेगी।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 3

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। बेरोजगारों को रोजगार का मौका मिलेगा। आपको सभी रुके कार्यों में सफलता मिलेगी। छात्र पढ़ाई में रूचि लेंगे। अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझेंगे। नए बिजनेस की शुरुआत आपके लिए फलदायी होगी। इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी। बाहर का ऑयली खान आपके स्वास्थ को कमजोर कर सकता है। कार्य क्षेत्र में दूसरों से अपना काम निकलवाने में सक्षम रहेंगे। दांपत्य रिश्ते को बहुत कोमलता से संवारें। परिवार में सदस्यों से मेल बना कर रखें। नया व्यापार शुरू करने के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा है।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 7

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। काम पर निकलते समय अचानक किसी फ्रेंड की कॉल आएगी, उनसे आपको महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अपने जीवन को बेहतर ढंग से जीने का प्रयास करेंगे। काफी समय पहले कोई देखी गई प्रॉपर्टी लेने के लिए फाइनल डिसिशन करेंगे, घर से विचार विमर्श कर लें। आपकी समस्त गतिविधियां आज पूरी होंगी। दांपत्य रिश्ता पहले से और गहरा बनेगा। आज आपका आत्मबल बढ़ेगा। आज आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या से राहत मिलेगी। आपकी किस्मत के दरवाजे खुलेंगे, परीक्षा के अच्छे अंक प्राप्त होंगे।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 8

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सामान्य रहने वाला है। अगर आप टेक्निकल कोर्स कर रहे हैं, तो आपको अच्छी जॉब मिल सकती है। ऑफिस के काम में आज व्यस्त रहेंगे, कोशिश करके घर को भी समय दें। किसी मित्र से उसका काम पूरा कराने का वादा किया है, तो आज आप उसे पूरा करायेंगे। दांपत्य जीवन में खुशियों की बौछार होगी, आपसी अनबन आज ख़त्म होगा। किसी यात्रा का विचार आपके मन को उत्साहित कर सकता है। अपनी सेहत को ठीक रखने के लिए आज आपको तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए, मौसमी सब्जियों का प्रयोग आपको स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेगा।

* शुभ रंग- मैहरुन

* शुभ अंक- 6

*************************

 

उत्तरकाशी टनल हादसा : हैवी ऑगर मशीन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, मैनुअल ड्रिलिंग पर किया जा रहा विचार

उत्तरकाशी ,25 नवंबर (एजेंसी)। उत्तरकाशी टनल हादसे का शनिवार को 14वां दिन रहा। शुक्रवार को 47 मीटर की ड्रिलिंग होने के बाद जब आगे की ड्रिलिंग की जा रही थी तो दिक्कतें आने लगी थी। ड्रिलिंग करते समय मलबे में लोहे की रॉड आने से परेशानियां हो रही थी। जिसके बाद शुक्रवार की देर रात से ही ड्रिलिंग बंद है।

वहीं, जिस अमेरिकी हैवी ऑगर मशीन से उम्मीदें थी, उसने भी अब दम तोड़ दिया है। करीब चार बार सुरंग का मलबा साफ करने के दौरान हैवी ऑगर मशीन से लोहे की रॉड और पाइप टकराई थी, जिसके कारण ऑगर मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

इन सबको देखते हुए अब मैनुअल ड्रिलिंग पर विचार किया जा रहा है। पहाड़ी के ऊपर से भी ड्रिलिंग के बारे में सोचा जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि अब ऑगर ड्रिलिंग मशीन की मदद नहीं मिल पाएगी। अब भी हमारे पास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के कई रास्ते हैं। लेकिन, अब आप रेस्क्यू ऑपरेशन में ऑगर मशीन को नहीं देख पाएंगे। ऑगर मशीन खत्म हो गयी है।

*************************

 

देव दीपावली 2023 : काशी में क्रैकर, लेजऱ शो के साथ संगीत के संगम की बहेगी अद्भुत धारा

वाराणसी ,25 नवंबर (एजेंसी)। देव दीपावली में काशी के अर्धचन्द्राकार गंगा घाटों पर दीपों का हार सजेगा, वहीं गंगा के दूसरी ओर पर्यटक आकाश में क्रैकर शो, लेजऱ शो और संगीत तीनों का एक साथ आनंद ले सकेंगे। रेत पर शिव के भजनों और धुनों पर ग्रीन आतिशबाजी होगी।
दरअसल, वाराणसी में 27 नवंबर को मनाए जाने वाले देव दीपावली की तैयारी जोरों पर चल रही है।

श्री काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार के सामने रेत पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो का आयोजन किया जाएगा। योगी सरकार देव दीपावली को दिव्य और भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन करने के साथ, लेजर शो, क्रैकर्स शो का भी आयोजन करा रही है।

पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो की तैयारी जारी है। क्रैकर्स शो लगभग 13 मिनट का होगा। डोम एंटरटेनमेंट के इंडिया हेड संजय प्रताप सिंह ने बताया कि रेत पर लगभग 1 किलोमीटर के स्ट्रेच पर ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स शो होगा।

भगवान शिव के ऊपर बने हर-हर शम्भू, शिव तांडव स्त्रोत आदि भजनों के 9 से 10 ट्रैक पर आतिशबाजी शो का आयोजन होगा। आकाश में कई तरह के आकर्षक आकार के चित्र भी दिखाई देंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि इस क्रैकर शो में पटाखे लगभग 60 से 70 मीटर ऊंचाई तक जाते हैं, जो काफी दूर से दिखाई देते हैं। ग्रीन एरियल फायर क्रैकर्स प्रदूषण रहित होते हैं। पटाखों की आवाज 70 डेसीबल से कम होती है।

****************************

 

ड्रोन के जरिए सर्वे प्रक्रिया को पूरी करने पर यूपी सरकार का फोकस

लखनऊ 25 Nov, (एजेंसी): यूपी के जेवर एयरपोर्ट समेत तमाम परियोजनाओं को पूर्ण करने के लिए तेज गति से कार्य चल रहा है। ग्रेटर नोएडा के तमाम क्षेत्रों में वृहद एरियल ड्रोन सर्वे की तैयारी कर ली गई है। सीएम योगी की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के विकास का रोडमैप तैयार किया गया था और इसी के एक प्रमुख चरण के तौर पर ड्रोन सर्वे की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी हो गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए कुल 7 जोन्स का चिन्हांकन किया है, जिनमें आने वाले विभिन्न गांवों का एरियल सर्वे करने की तैयारी है। कई चरणों में इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। पहले चरण में मुख्यतः 15 गांवों में ड्रोन सर्वे होंगे। वहीं, ड्रोन सर्वे की इस सारी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए 6 महीने की समयसीमा निर्धारित की गई है। इस क्रम में ई-बिडिंग प्रक्रिया के जरिए कॉन्ट्रैक्टर एजेंसी का निर्धारण किया जाएगा तथा कार्यों की पूर्ति के लिए बाकायदा जनशक्ति आबद्ध की जाएगी।

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ड्रोन सर्वे के जरिए यीडा के अंतर्गत आने वाले जोन 5 व 6, जोन 7, जोन 9, जोन 3 जोन 8 व जोन 4 के गांवों में ड्रोन सर्वे को अंजाम देने की तैयारी की जा रही है। यह ड्रोन सर्वे कई मामलों में विशिष्ट होगा और इसके जरिए गांवों की अवसंरचना व भौगोलिक परिस्थितियों की मैपिंग तथा चिह्नांकन की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य का निरीक्षण यीडा के सीइओ द्वारा स्वयं किया जाएगा।

सर्वे को पूर्ण करने के लिए जिन कॉन्ट्रैक्टर एजेंसियों को कार्य आवंटित किया जाएगा, उन्हें निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति के लिए जनशक्ति आबद्ध करने का भी अधिकार होगा। सर्वे को पूर्ण करने के लिए एजेंसी द्वारा कैंप्स का गठन किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार इंजीनियर्स व टेक्निकल स्टाफ को भी आबद्ध किया जाएगा। यीडा द्वारा सर्वे प्रक्रिया को अंजाम देने के साथ ही कई अन्य विकास परियोजनाओं पर भी कार्य चल रहा है। इनमें सेक्टर 18 में पॉकेट 6डी में रोड ड्रेन, सीवर व वॉटर सप्लाई प्रक्रिया को पूर्ण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वहीं, सेक्टर 29 में कई स्थानों पर अंडरग्राउंड वॉटर रिजरवॉयर बनाने की भी तैयारी है। इसके अतिरिक्त, धोरऊ में गौशाला में भूसा व खल-चोकर स्टोर करने के लिए अतिरिक्त शेड व कनेक्टिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया पर भी काम चल रहा है। यीडा रीजन में फिनटेक हब बनाने के लिए एक वृहद डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी कंपाइल की जाएगी जिसको पूर्ण करने के लिए कंसल्टेंट्स को आबद्ध किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

**************************

 

PM मोदी ने तेजस फाइटर जेट में भरी उड़ान, 45 मिनट तक हवा में रहे

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी और कहा कि यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध करने वाला था। उन्होंने कहा, इससे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरा विश्वास काफी बढ़ गया है। वह करीब 45 मिनट तक हवा में रहे।

प्रधानमंत्री ने शनिवार को तेजस लड़ाकू विमानों में अपनी उड़ान की तस्वीरें साझा की और कहा, तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान भरी। अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरा विश्वास काफी बढ़ गया है और मुझे एक नई ऊर्जा मिली है। मुझे राष्ट्रीय क्षमता के बारे में गर्व और आशावाद दिखता है।

मोदी ने कहा, भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और एचएएल के साथ-साथ सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई। तेजस एक सीट वाला लड़ाकू विमान है लेकिन प्रधानमंत्री ने वायु सेना और नौसेना द्वारा संचालित दो सीटों वाले ट्रेनर में उड़ान भरी।

हल्का लड़ाकू विमान तेजस 4.5 पीढ़ी का बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है और इसे आक्रामक हवाई सहायता लेने और जमीनी अभियानों के लिए युद्ध सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा किया गया है और इसे मुख्य रूप से भारतीय वायु सेना के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन ग्राउंड समुद्री संचालन के लिए तेजस के एक नौसैनिक संस्करण का परीक्षण किया जा रहा है।

************************

 

राहुल और प्रियंका के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची BJP, प्रचार बंद होने के बाद वोर्टस को प्रभावित करने का आरोप

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी): राजस्थान में विधान सभा चुनाव के तहत राज्य की 200 में से 199 विधान सभा सीटों पर मतदान जारी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया समेत राजस्थान के तमाम दिग्गज नेता अपने-अपने इलाकों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं।

इस बीच भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के शनिवार को एक्स पर किए गए पोस्ट को चुनावी कानून और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजकर आयोग से इन दोनों नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

भाजपा ने चुनाव आयोग को भेजे अपने शिकायती पत्र में यह आरोप लगाया है कि राजस्थान में मतदान वाले दिन पर सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट करके कांग्रेस नेताओं ने चुनावी कानून और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और इस तरह के मामलों में दो वर्ष तक की सजा या जुर्माना या फिर दोनों की सजा का प्रावधान है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स को इस पोस्ट को हटाने और अकाउंट को सस्पेंड करने का निर्देश दे और इसके साथ ही राजस्थान के चीफ इलेक्शन ऑफिसर को क्रिमिनल कंप्लेंट फ़ाइल करवा कर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दें।

****************************

 

उत्तर भारत में शुरू होने वाली है हाड़ कंपाऊ ठंड, इन राज्यों में बदलेगा माैसम

जालंधर 25 Nov, (एजेंसी)-उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है और विभिन्न राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में मौसम बदलने वाला है। इस कारण 27-28 नवंबर के बीच मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

5 दिनों में पहली बार गुरुवार को कश्मीर का पारा 0.9 डिग्री से ऊपर रहा। पहलगाम और अनंतनाग में माइनस 3.3 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंड रिकॉर्ड की गई। IMD ने अगले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने की संभावना जताई है। गुलमर्ग में तापमान माइनस 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बांदीपुरा, बारामुला, गांदरबल, कोकरनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा जैसे इलाकों में तापमान जीरो से 1.7 डिग्री के बीच रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) 25 और 26 नवंबर को उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ेगा। इसके साथ ही 26 से 28 नवंबर के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश (Rain) होने की संभावना है. 27 नवंबर को उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर आंधी और बिजली के साथ ओले (Hail) गिर सकते हैं। IMD साइंटिस्ट सोमा सेन रॉय ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से जम्मू-कश्मीर में जल्द ही हल्का स्नोफॉल हो सकता है।

***************************

 

केरल उच्च न्यायालय ने निराश्रित महिलाओं व बच्चों के लिए भरण-पोषण कानून की वकालत की

कोच्चि 25 Nov, (एजेंसी): केरल उच्च न्यायालय ने संसद से एक व्यापक भरण-पोषण कानून लाने पर विचार करने का आग्रह किया है ताकि निराश्रित महिलाओं और बच्चों को कानूनी कदम उठाए बिना मासिक भत्ता मिल सके। न्यायमूर्ति सी.एस. डायस ने बताया कि शीर्ष अदालत रखरखाव आवेदनों के निपटान और आदेशों को लागू करने में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए दिशानिर्देश लेकर आई है, लेकिन किसी कारण से इसमें भारी देरी हो रही है और इसलिए सुझाव दिया गया है कि संसद आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) में बदलाव लाए जो पत्नियों, बच्चों और माता-पिता के भरण-पोषण से संबंधित है।

अदालत ने कहा, ”निराश्रित महिलाओं और बच्चों को अपने मासिक भरण-पोषण के लिए अदालतों के गलियारों में भटकना पड़ता है, जिससे उनकी मुसीबतें और बढ़ जाती हैं। माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रजनेश बनाम नेहा मामले में दिए गए आधिकारिक फैसले के आलोक में और अदिति उर्फ मीठी बनाम जितेश शर्मा मामले में फिर से दोहराए गए फैसले के आलोक में, इस न्यायालय का दृढ़ मत है कि अब समय आ गया है कि संसद संहिता के अध्याय 9 में संबंधित बदलावों पर विचार करे।”

यह एक व्यक्ति द्वारा दायर पुनरीक्षण याचिका पर विचार कर रहा था, जिसमें एक पारिवारिक अदालत के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें उसे अपनी पत्नी और दो बच्चों को 28 महीने के भरण-पोषण भत्ते की बकाया राशि का भुगतान करने में विफल रहने पर दस महीने के कारावास की सजा सुनाई गई थी।

अदालत ने कहा, ”उक्त स्थिति में, जैसा कि उनके वकील ने आग्रह किया था, पुनरीक्षण याचिकाकर्ता को एक महीने के कारावास की मामूली सजा देना न्याय का मजाक होगा, जबकि माना जाता है कि पुनरीक्षण याचिकाकर्ता को 28 महीने के लिए भरण-पोषण का बकाया भुगतान करना होगा। यह केवल एक अति-तकनीकी तर्क है कि उत्तरदाताओं को प्रत्येक महीने के डिफ़ॉल्ट के लिए अलग-अलग निष्पादन आवेदन दाखिल करना होगा, और उसके बाद ही एक महीने तक के कारावास की अलग-अलग सजाएं दी जा सकती हैं।”

मामले में प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद, अदालत ने फैमिली कोर्ट के 10 महीने की कैद के आदेश की पुष्टि की, लेकिन स्पष्ट किया कि उसे अपनी पत्नी और बच्चों की पूरी भरण-पोषण राशि का भुगतान करने पर जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

*****************************

 

कांग्रेस नेता खड़गे, राहुल व प्रियंका ने राजस्थान में मतदाताओं से वोट करने का किया आग्रह

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी): कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राजस्थान के मतदाताओं से उनकी खुशी की ‘गारंटी’ के लिए पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”बचत, राहत, विकास और सपनों की ऊंची उड़ान, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रही जनता… राजस्थान को ही चुनेंगे! राजस्थान की जागरूक जनता जानती है कि उनका कीमती वोट ही उनकी खुशहाली की गारंटी है।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”महान वीरों की भूमि और सामाजिक एकता के प्रतीक राजस्थान की जनता से अनुरोध है कि मतदान अवश्य करें। सुनिश्चित करें कि आपके बेहतर जीवन में कोई बाधा न आये। युवा साथियों और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपील है कि वे वोट जरूर डालें। सामाजिक सुरक्षा चुनें, आर्थिक सशक्तिकरण चुनें, समृद्धि और विकास की गारंटी ही चुनें।”

पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी ने भी एक्स को संबोधित करते हुए कहा, “राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, ब्याज मुक्त कृषि ऋण, सस्ता गैस सिलेंडर, अंग्रेजी शिक्षा, ओपीएस और जाति आधारित जनगणना। बड़ी संख्या में बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जनता के लिए लाभकारी और गारंटी सुनिश्चित करने वाली कांग्रेस सरकार चुनें।”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने राज्य के लोगों से अपनी पार्टी की गारंटी के लिए वोट करने का आग्रह करते हुए कहा, ”राजस्थान के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपका एक-एक वोट आपके सुंदर भविष्य के लिए है, आपके अधिकारों के लिए है, कांग्रेस की गारंटी के लिए है।”

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान अभी चल रहा है।

जहां कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल की तलाश में है, वहीं भाजपा रेगिस्तानी राज्य में सबसे पुरानी पार्टी के शासन को खत्म करने की आकांक्षा रखती है। चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।

**************************

 

पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का किया आग्रह

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के लोगों से मौजूदा विधानसभा चुनावों में रिकॉर्ड मतदान करने का आग्रह किया।

एक्स पर एक पोस्ट में मोदी ने कहा, “राजस्थान विधानसभा के लिए आज वोट डाले जाएंगे। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और मतदान का एक नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार मतदाताओं को मेरी शुभकामनाएं।”

200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के लिए मतदान अभी चल रहा है।
कांग्रेस लगातार दूसरे कार्यकाल की तलाश में है, जबकि भाजपा रेगिस्तानी राज्य में सबसे पुरानी पार्टी के शासन को खत्म करने की आकांक्षा रखती है।वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होनी है।

**************************

 

शार्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग, 5 लोग झुलसे- 3 ने तोड़ा दम

मोतिहारी 25 Nov, (एजेंसी): बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में एक आवासीय घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग बुरी तरह झुलस गए। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अग्निशमन दस्ता और पुलिस की टीम पहुंची। किसी तरह घर में बंद लोगों को बाहर निकाला जा सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, पुरनहिया चौक निवासी सुबोध पंडित अपने परिवार के साथ बीती रात घर के मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर सोए थे। सुबह में मॉर्निंग वाक को निकले लोगों ने घर से धुआं उठता देखा शोर मचाया। इस दौरान घर में आग फैल चुकी थी।

इसी बीच स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन दस्ते को इसकी सूचना दी। अग्नि शमन की टीम पहुंची और घर के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

इसी दौरान घर के मालिक सुबोध पंडित ने छत से नीचे छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों की मदद से छत के रास्ते फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया। उन्हें स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई।

घोड़ासहन के थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। मृतकों की पहचान रौशन कुमार पंडित, कविता देवी और शालू कुमारी के रूप में की गई है। घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

************************

 

सेबी केवल समाचार रिपोर्टों के आधार पर संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता: सीजेआई

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी): भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में याचिकाकर्ताओं द्वारा अडाणी समूह और भारत की नियामक प्रणाली के खिलाफ आरोप लगाने के लिए कुछ मीडिया रिपोर्टों पर निर्भरता पर चिंता व्यक्त की है। अदालत ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से यह उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह अपने निष्कर्ष निकालने के लिए अखबारों की रिपोर्ट में कही गई बातों पर जायेगा।

मुख्य न्यायाधीश ने याचिकाकर्ताओं द्वाराऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (ओसीसीआरपी) और हिंडनबर्ग रिसर्च जैसे संगठनों की रिपोर्टों की जानकारी के उपयोग पर भी नाराजगी व्यक्त की। सुप्रीम कोर्ट द्वारा चल रहे मामले में लगभग तीन महीने के अंतराल के बाद सुनवाई फिर से शुरू करने के बाद ये टिप्पणियां आईं। भारत के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ओसीसीआरपी रिपोर्ट के संबंध में नए तथ्य सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान में लाए।

मेहता के अनुसार, जब सेबी ने ओसीसीआरपी को पत्र लिखकर 31 अगस्त की रिपोर्ट में अदानी समूह के खिलाफ आरोप लगाते समय संगठन द्वारा भरोसा किए गए विवरण और दस्तावेजों की मांग की, तो ओसीसीआरपी ने आरोपों का विवरण साझा नहीं किया, और कहा कि इसकी बजाय वे भारत में एक गैर-सरकारी संगठन से विवरण प्राप्त कर सकते हैं जिसने उसे जानकारी प्रदान की थी। सॉलिसिटर जनरल के मुताबिक, एनजीओ को प्रशांत भूषण चलाते हैं।

सुनवाई के दौरान मेहता ने कोर्ट को बताया कि अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों से जुड़े 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है। उसने कहा, “शेष दो के लिए, हमें कुछ अन्य सूचनाओं के साथ विदेशी नियामकों आदि से जानकारी की आवश्यकता है। हम उनके साथ परामर्श कर रहे हैं। कुछ जानकारी आई है लेकिन स्पष्ट कारणों से समय सीमा पर हमारा नियंत्रण नहीं है।”

याद दिला दें कि ओसीसीआरपी के आरोपों को खारिज करते हुए, अडाणी समूह ने रिपोर्ट को “योग्यताहीन हिंडनबर्ग रिपोर्ट” को पुनर्जीवित करने के लिए विदेशी मीडिया के एक वर्ग द्वारा समर्थित सोरोस-वित्त पोषित हितों द्वारा एक और ठोस प्रयास करार दिया था।

अडाणी समूह ने कहा था, “ये दावे एक दशक पहले के बंद मामलों पर आधारित हैं जब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने ओवर इनवॉयसिंग, विदेश में फंड ट्रांसफर, संबंधित पार्टी लेनदेन और एफपीआई के माध्यम से निवेश के आरोपों की जांच की थी।

“एक स्वतंत्र निर्णायक प्राधिकारी और एक अपीलीय न्यायाधिकरण दोनों ने पुष्टि की थी कि कोई ओवरवैल्यूएशन नहीं था और लेनदेन लागू कानून के अनुसार थे। मार्च 2023 में मामले को अंतिम रूप दिया गया जब सुप्रीम कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया। “स्पष्ट रूप से, चूंकि कोई ओवरवैल्यूएशन नहीं था, इसलिए धन के हस्तांतरण पर इन आरोपों की कोई प्रासंगिकता या आधार नहीं है।”

**************************

 

बर्थडे मनाने के लिए पति ने दुबई लेकर जाने से किया इंकार तो पत्नी ने कर दिया ये कांड

पुणे (महाराष्ट्र) 25 Nov, (एजेंसी): महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को जन्मदिन पर दुबई लेकर जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पत्नी ने पति के नाक पर मुक्का मार दिया, जिसे पति की मौत हो गई।

यह हैरान करने वाला मामला पुणे के वनावडी इलाके में एक पॉश आवासीय सोसायटी में स्थित दंपती के अपार्टमेंट में सामने आया है। मृतक की पहचान निर्माण उद्योग के व्यवसायी निखिल खन्ना के रूप में हुई है, जिसने छह साल पहले अपनी पत्नी रेणुका (38) के साथ प्रेम विवाह किया था। वनावडी पुलिस स्टेशन में तैनात एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार दोपहर की है।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि दंपती के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था कि निखिल, रेणुका को उसका जन्मदिन मनाने के लिए दुबई नहीं ले गया था और उसके जन्मदिन और सालगिरह पर उसे महंगे उपहार नहीं देता था। कुछ रिश्तेदारों का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जाने की उसकी इच्छा पर अनुकूल प्रतिक्रिया नहीं देने के कारण भी रेणुका निखिल से नाराज थी।

पुलिस ने आगे बताया कि “लड़ाई के दौरान, रेणुका ने निखिल के चेहरे पर मुक्का मारा। मुक्का इतना जोरदार था कि निखिल की नाक और कुछ दांत टूट गए। भारी रक्तस्राव के कारण निखिल बेहोश हो गया।” इस बीच, पुलिस ने रेणुका के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

**************************

 

पीएम मोदी ने सुरंग में फंसे श्रमिकों को बचाने के लिए चलाए जा रहे अभियान की सीएम धामी से ली जानकारी

नई दिल्ली 25 Nov, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर ले रहे हैं। धामी ने श्रमिकों को जल्द ही सकुशल बाहर निकालने में सफल होने का दावा किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत की जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड के मूख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलक्यारा, उत्तरकाशी टनल में फंसे श्रमिकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं। प्रधानमंत्री प्रतिदिन श्रमिकों का कुशलक्षेम एवं सुरंग में जारी राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी ले रहे हैं।”

धामी ने आगे बताया, “केंद्रीय एजेंसियां, प्रदेश प्रशासन एवं अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीमें सारे विकल्पों पर कार्य कर रही हैं, हम शीघ्र ही श्रमिक भाइयों को सकुशल बाहर निकालने में सफल होंगे।

***************************

 

कर्नाटक की महिला पर पोते की हत्या का आरोप

गडग (कर्नाटक) 25 Nov, (एजेंसी): कर्नाटक के गडग जिले में एक बुजुर्ग महिला पर अपने नौ महीने के पोते की हत्या करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मृतक आद्विक की मां नागरत्ना ने गजेंद्रगढ़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सास सरोजा ने बच्चे की हत्या कर दी है।

शिकायत में नागरत्ना ने कहा कि डिलीवरी के पांच महीने बाद वह अपने ससुराल लौट आई थी। लेकिन उनकी सास सरोजा ने इतनी कम उम्र में मातृत्व अपनाने पर नाराजगी व्यक्त की। शिकायतकर्ता के अनुसार, महिला यहीं नहीं रुकी और उसने शिशु को सुपारी और पत्ते निगलवा दिए जिससे उसकी मौत हो गई।

22 नवंबर को अंतिम संस्कार किया गया। उसकी शिकायत के आधार पर 24 नवंबर को शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस बीच, आरोपी दादी ने अपनी बहू के आरोपों का खंडन किया है और खुद को निर्दोष बताया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

*************************

 

मुंबई: इमारत में आग लगने से वरिष्ठ नागरिक और पत्नी की मौत, 3 घायल

ठाणे 25 Nov, (एजेंसी): मुंबई के ठाणे के घोड़बंदर रोड पर स्थित एक आवासीय इमारत में शनिवार को आग लगने से एक वरिष्ठ नागरिक और उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी है। कासारवडावली पुलिस स्टेशन के अनुसार, आग देर रात करीब 2.30 बजे लगी, जब परिवार पहली मंजिल पर सोया हुआ था। आग की लपटें तेजी से घर के अन्य कमरों में फैल गईं, जिससे परिवार के सदस्य अंदर ही फंस गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कूलिंग ऑपरेशन के बाद, फायर ब्रिगेड ने अंदर फंसे पीड़ितों के लिए बचाव अभियान शुरू किया।

फ्लैट मालिक अभिमन्यु माडवी (66) और उनकी पत्नी रमाबाई माडवी (51) की आग में जलकर मौत हो गई। कासारवडावली पुलिस अधिकारी ने कहा, परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए ठाणे के एक अस्पताल में ले जाया गया। आग लगने के कारण की जांच की जा रही है।

****************************

 

Exit mobile version